Thursday , October 24 2024

Editor

शिवपाल यादव भी सामाजिक परिवर्तन रथ से राज्य में जलायेंगे प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की मशाल

इटावा मुलायम सिंह यादव के क्रांति रथ की तर्ज पर शिवपाल यादव भी सामाजिक परिवर्तन रथ से राज्य में जलायेंगे प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की ,,मशाल

इटावा- प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पूरे राज्य में सामाजिक परिवर्तन रथ से भ्रमण करेगे जिसके लिए सैफ़ई में शिवपाल यादव का रथ बनकर तैयार होगया है जिसके फ़ोटो सोशल मीडिया में वायरल हो गया।

सामाजिक परिवर्तन रथ तैयार किये जाने की पुष्टि करते हुए प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया की इटावा अध्यक्ष सुनील यादव ने बताया कि पार्टी प्रमुख से चल रही बातचीत के मुताबिक यह रथ 15 सितंबर के आसपास उत्तर प्रदेश मे भ्रमण के लिए शुरू किया जायेगा ।

काफी समय से समाजवादियों को एकजुट करने की वकालत ओर समाजवादी पार्टी से गठबंधन की बात कर रहे शिवपाल सिंह यादव के इस रथ की तस्वीरें सामने आने के बाद कई तरह की राजनैतिक चर्चाएं आम हो गयी है लेकिन इन चर्चाओं का कोई आधार नही दिखाई दे रहा है इसलिए इन चर्चाओ का कोई जिक्र मुनासिब नही समझा जा रहा है।
सामाजिक परिवर्तन रथ पूरी तरह से तैयार हो चुका है । फिलहाल सैफई मैं एसएस मेमोरियल स्कूल परिसर के अंदर कड़ी सुरक्षा के बीच खड़ा हुआ है।
इस रथ की कई फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। रथ के बाहरी ओर सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के अलावा शिवपाल, उनके बेटे आदित्य , जनेश्वर मिश्र, डा० राम मनोहर लोहिया ओर चौधरी चरण सिंह समेत समाजवादियों की तस्वीरें लगाई गई है।
अभी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया की तरफ से आधिकारिक तौर पर सामाजिक परिवर्तन रथ का कोई कार्यक्रम घोषित नहीं किया गया है लेकिन इस रथ को देख कर ऐसा लग रहा है कि शिवपाल सिंह यादव और उनके बेटे आदित्य यादव इस रथ के जरिए राज्य में लोगों की ना केवल नब्ज को समझेंगे बल्कि अपने पक्ष में लोगों को लाने की कोशिश करेंगे। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और उनके चाचा प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल के बीच साल 2017 से सत्ता संघर्ष चल रहा है।

कन्नौज: हर्षोल्लास से मनाई गयी कृष्ण जन्माष्टमी

 

प्रज्ञेश प्रकाश भट्ट

कन्नौज। पूरे जिले में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। मंदिरों सहित घरों में भव्य झांकिया सजाई गई और रात में 12 बजे जन्मे कृष्ण कन्हाई, घर घर बाजी बधाई के स्वर गूंजे। जन्मोत्सव के बाद भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया। मोहल्लों मोहल्लों में भक्त जन कन्हैया लाल की जय का उद्घोष करते रहे। राधा बाँके बिहारी मंदिर में क्षेमकली मंदिर के समीप भगवान राधा कृष्ण की भव्य झांकी सजाई गई और पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव ने भगवान की आरती की।
बाँके बिहारी मंदिर अम्बिका पथवारी देवी मंदिर में भी पूरा मंदिर झालरों से जगमगाया। भव्य झांकी देखने के लिए सात बजे से रात 12 बजे तक श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी।
ठाकुर द्वारा कचहरी टोला, बाबा गौरीशंकर महादेव मंदिर में राधा कृष्ण मंदिर, मोहल्ला अजयपाल में विवेक नरायन मिश्रा के शिवाला में भव्य झांकी सजाई गई और भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया। नगर के अन्य छोटे बड़े तमाम मंदिरों में झाँकी व सजावट की गई व जन्मोत्सव मनाया गया।

कन्नौज: लगातार बढ़ रहा जिले में ड़ेंगू का प्रकोप

 

प्रज्ञेश प्रकाश भट्ट

कन्नौज। वायरल फीवर और ड़ेंगू बुखार थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। तिर्वा क्षेत्र के रतापुरवा गाँव मे माँ बेटी की मौत के बाद अब सिरसा के तुलापुरवा गाँव मे चार मरीज ड़ेंगू के निकले हैं जिसमे 25 वर्ष के संजय व 18 वर्ष के अभिषेक का इलाज कानपुर के निजी अस्पताल में चल रहा है। एक अन्य मरीज गणेश व कन्नौज के मोहल्ला बालापीर के दाऊद की भी जांच में डेंगू की पुष्टि हुई है जिसका इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।
कन्नौज के जिला अस्पताल में ड़ेंगू के मरीजों के लिए मच्छरदानी तक कि व्यवस्था नहीं की गई है। ड़ेंगू के पुराने मरीज अभी भी भर्ती हैं जबकि पांच मरीज बुझार के कल भर्ती हुए जिनमे अनुज पुत्र राकेश 17 वर्ष निवासी दायीपुर बुखार से चार दिन से पीड़ित हैं और पूजा पत्नी संदीप निवासी मियागंज दो दिन से बुखार से पीड़ित हैं। शानू पत्नी रवि 24 वर्ष निवासी सफदरजंग, हर्षित पुत्र शशिकांत 18 वर्ष निवासी सिपाही ठाकुर, बलवीर पुत्र जयसुख उम्र 50 वर्ष निवासी नारायनपुरवा, बाबा सूरदास निवासी बकसपुरवा को 15 दिन से जाड़ा देकर बुखार आ रहा है। जिला अस्पताल में प्रतिदिन वायरल फीवर के कई मरीज आ रहे हैं वहीं तीन चार मरीज उल्टी व पेट दर्द के आते हैं।

इटावा इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी ने 50 क्षय रोगियों को लिया गोद

इटावा- जनपद के 95 बच्चे क्षय रोग से ग्रसित पाए गए | इन बच्चों के उचित पोषण के लिए रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा 50 बच्चों और स्वास्थ्य विभाग(सीएमओ,डिप्टी सीएमओ, डॉक्टर्स) द्वारा 45 बच्चों को गोद लिया गया है
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भगवान दास का कहना है कि कोरोना महामारी के समय भी रेडक्रॉस वॉलिंटियर्स ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, चाहे वह नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन व दवाएं, मास्क बांटना हो या कोरोना टीकाकरण आदि क्षेत्रों में सहायक भूमिका के रूप में रेडक्रॉस ने बहुत अच्छा काम किया है।
रेड क्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन डॉ केके सक्सेना एवं सचिव-हरीशंकर पटेल ने सयुक्त रूप से बताया – विगत दो वर्षों से लगभग 123 बच्चों को रेडक्रॉस द्वारा गोद लिया जा चुका है, जिन्हें समय-समय पर पुष्टाहार वितरण करने के साथ अन्य सुविधाएं भी प्रदान की गई है। यह सभी कार्य जिलाधिकारी श्रुति सिंह के कुशल निर्देशन व सहयोग से संभव हो पा रहा है।*कार्यक्रम में प्रतिभाग डिप्टी सीएमओ डॉ अवधेश, जिला समन्वयक कंचन तिवारी, रेड क्रॉस सोसाइटी,के कोषाध्यक्ष विजय शंकर ,राजेश वर्मा ,प्रशाान्त दीक्षित,संजय सक्सेना, आशीष दीक्षित सुभाष चंद्र जैन, धर्मेंद्र जैन, चित्रा परिहार, मनोज तिवारी, जितेंद्र कुमार, और रेड क्रॉस वॉलिंटियर्स ने अपना सहयोग प्रदान किया ।

 

 

इटावा भाजपाइयों ने स्वर्गीय कल्याण सिंह को दी श्रद्धांजलि

इटावा भाजपा के प्रदेश नेतृत्व द्वारा प्रदेश भर में आज श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर स्व. कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि दी गयी। इसी के तहत आज इटावा में पार्टी के सभी 16 मंडलो में स्व. कल्याण सिंह जी को श्रद्धांजलि देने के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।श्रद्धांजलि सभा मे उपस्थित पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने उनके संस्मरणों को याद करते हुए उन्हें शब्दो के माध्यम से अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत जी ने कहा है कि स्व. कल्याण सिंह गांव, गरीब व किसानों के नेता थे। राम जन्मभूमि आंदोलन में उनकी भूमिका सर्वविदित है।

इटावा जसवंत नगर मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत बलरई पुलिस ने महिला जागरूकता अभियान चलाया

सुवोध पाठक

जसवंतनगर। मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत बाउथ और पीहरपुर गांव में बलरई पुलिस द्वारा महिला जागरूकता अभियान चलाया गया
महिला सशक्तिकरण अभियान के अंतर्गत आयोजित इस कार्यक्रम में पहुंचे थानानिरीक्षक मुकेश बाबू चौहान ने अपने संबोधन में कहा कि महिला सुरक्षा के लिए महिला हेल्पलाइन 1090, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 181, हेल्पलाइन 1076, डायल 112 इत्यादि संचालित हो रही हैं जिन पर वे अपनी शिकायतें दर्ज करा सकती हैं। उन्होंने मौजूद बालिकाओं छात्राओं को भी विषम परिस्थिति में तत्काल पुलिस को सूचित करने की अपील की।
इस दौरान उप निरीक्षक सनत कुमार, महिला आरक्षी कांति यादव, अंकिता यादव, करुणा चौधरी ने भी महिला सुरक्षा संबंधित जानकारी दी। काफी संख्या में महिलाएं मौजूद रहीं।

मैनपुरी करहल नगला मूंज में 200 से अधिक लोग बीमार कई को डेंगू की पुष्टि से गांव में मचा हड़कंप

पंकज शाक्य

नौरमई क्षेत्र के ग्राम नगला मूंज में वायरल फीवर से 200 से अधिक लोग बीमार हो गए कई लोगों को गंभीर हालत में आगरा फिरोजाबाद इटावा के निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है कई लोगों की डेंगू की पुष्टि होने से पूरे गांव के लोग दहशत में हैं।


करहल तहसील क्षेत्र के ग्राम नगला मूंज में 1 हफ्ते से संक्रमण फैला हुआ है। गांव में कोई ऐसा घर नहीं है जिस घर में लोग बीमार ना हो घर-घर बीमार लोगों की चारपाई या बिछी हुई है। दिनों दिन पूरे गांव की हालत बिगड़ती चली जा रही है रोगियों की संख्या घटने की बजाए दिनों दिन बढ़ती जा रही है कई लोगों की डेगू की पुष्टि होने से पूरे गांव में हड़कंप मचा हुआ है। पूजा 20 पुत्री उधम सिंह को आगरा में निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है वहीं इसी गांव के मनीष कुमार पुत्र तोताराम को निजी हॉस्पिटल सिरसागंज में भर्ती कराया गया है जांच में डॉक्टरों ने डेंगू बताया है , आनंद पुत्र सुरेंद्र कुमार फिरोजाबाद में हॉस्पिटल में भर्ती है इसे भी डॉक्टरों ने डेंगू बताया है अंकित पुत्र शैलेंद्र को भी डेंगू की पुष्टि हुई है जिससे पूरे गांव में लोगों में हड़कंप मचा हुआ है द्रोपदी देवी पत्नी रघुवर दयाल, सुखरानी पत्नी मुंशीलाल को भी गंभीर हालत में निजी हॉस्पिटल इटावा में भर्ती कराया गया है।

इटावा जसवंत नगर बेसिक स्कूल खुलने को तैयार, सजाये -सँवारे गए

सुबोध पाठक

जसवंतनगर(इटावा)। कोरोना महामारी के कारण बंद चले आ रहे प्राइमरी स्कूल आज से खोले जाएंगे, इसके लिए शिक्षक और शिक्षणेत्तर कर्मचारी दिन भर तैयारियों में जुटे देखे गए।
क्षेत्र भर के स्कूलों में साफ सफाई की व्यवस्था चली। धूल मिट्टी से ढके टेबल बेंच किचन बर्तन और शौचालय भी साफ हुए। हालांकि कई जगह शिक्षक सफाई कर्मियों के न पहुंचने पर नाराज दिखे।
सभी स्कूलों में मिड डे मील के बर्तन रसोई के सामान व्यवस्थित किए गए। स्कूलों को सैनिटाइज भी करवाया गया । स्कूलों में रसोइयों को अप्रेन हेड कवर और ग्लब्स पहनने के बाद ही खाना बनाने और परोसने के निर्देश दिए गए।
कंपोजिट विद्यालय नगला तौर में साफ-सफाई मिड डे मील जैसी सभी तैयारियां पूरी कर प्रधानाध्यापक के निर्देशन में, शिक्षको, शिक्षा मित्रों ने स्कूल मर कलई, चूना बनवाया, रंगोली बनाई।
प्राइमरी स्कूल मलाजनी में प्रधानाध्यापक की अगुआई में स्कूल में साफ सफाई करवाई गयी।चूना डलवाया एवं परिसर में लगे फल फूल के पौधों की कटाई छटाई कराकर बच्चों के स्वागत के लिए फूल गुब्बारे इत्यादि लगाये गए।
कंपोजिट विद्यालय नगला छत्ते की प्रधानाचार्य अभिलाषा तिवारी ने बताया कि उन्होंने चोरी गये मिड डे मील के सामान की दोबारा व्यवस्था की है। आवश्यकतानुसार बर्तन रसोइयों के एप्रेन कैप ग्लव्स भी खरीद लिए हैं। उन्होंने सभी स्टाफ को समय पर उपस्थित होने का अनुरोध किया है।

यूपी में मंत्री ,सांसद ,विधायक,और पुलिस नही लगाते मास्क जनता को होता है रोज चालान

अर्जुन तिवारी उन्नाव
कोराेना वायरस महामारी के चलते सभी को मास्क सामाजिक दूरी का पालन करना अनिवार्य है लेकिन ये सारे नियम माननीयो पर लागू नहीं होता उनको रोके कौन ?
उन्नाव में आए यूपी सरकार में मंत्री मोहसिन रजा अपने भ्रमण के दौरान कही भी मास्क नही पहना ।मीडिया से बात करते हुए भी भारी भीड़ से घिरे मंत्री जी कोरोना गाइडलाइन भूल गए ।


बूथ सत्यापन कार्यक्रम के दौरान सफीपुर विधायक बंबा लाल दिवाकर भी बिना मास्क के लोगो से मिलते रहे जब की वह कोविड के समय संक्रमित भी हुए थे ।
उन्नाव सांसद साक्षी महाराज और सदर विधायक उनके साथ जिला पंचायत सदस्य भी बिना मास्क के नजर आए ।
उन्नाव पुलिस के जवान आपको रोड पर बिना हेलमेट के बाइक चलाते अक्सर मिल जायेगे मास्क तभी पहनेगे जब उनको किसी का चालान करना होगा ।
रोज खानापूर्ति के लिए पुलिस कर्मी करते हैं जनता का चालान
हर दिन पुलिस अधिकारी जनता का बिना मास्क गाडी चलाते हुए लोगो का चालान करते हैं ।
सारे नियम सिर्फ जनता पर लागू होते हैं अधिकारियों पर क्यों नही
जब यूपी सरकार के मंत्री सांसद विधायक ही नियमो का पालन नही करते तो जनता के लिए क्या संदेश देंगे । अभी कोरोना वायरस की तीसरी लहर का खतरा बना हुआ है 44658 केस अभी भी रोज भारत में आ रहे हैं ।

फिरोजाबाद जिलाधिकारी ने डेंगू, मलेरिया, वायरल बुखार ग्रसित क्षेत्र का किया निरीक्षण

नरेंद्र वर्मा

फिरोजाबाद शहर में बढते डेंगू मलेरिया वायरल बुखार की रोकथाम हेतु निरंतर दिए जा रहे हैं निर्देशों का भौतिक स्तर पर निरीक्षण करने के उददेश्य से जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह ने नगर आयुक्त के साथ मंगलवार को झलकारी बाई नगर, आनंद नगर, रैहना आदि क्षेत्रों में साफ-सफाई एवं चिकित्सा व्यवस्था का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान खाली पडे प्लॉटों में गंदगी, जल भराव, नालियां क्षतिग्रस्त मिली, क्षेत्र के कुबेर विद्यापीट इं0 कॉलेज के बराबर वाली सम्पूर्ण गली में गंदगी व जलभराव मिला, जिसको जिलाधिकारी ने मौके पर ही नगर आयुक्त की टीम से पम्पसेट लगवाकर खडे होकर पानी निकासी करवाईं। जिलाधिकारी ने जिन घरों में बच्चें बीमार है उन घरों का निरीक्षण किया निरीक्षण किए जाने पर घरों में पॉटस, कूलर व पुराने बर्तनोें में जमा पानी मिला। इसकी वजह से क्षेत्र में मच्छरों का प्रकोप बढ रहा है और बीमारियां फैल रही है। उन्होने उपस्थित नगर आयुक्त को निर्देश दिए कि वह जगह जगह टूटी हुई नालियों की मरम्मत करवाऐं और चौक पडी नालियों की सफाई इस प्रकार से करवाऐं की नाली का पानी अंतिम स्थान नाले तक पहुचता रहें। उन्होने कहा कि प्लॉटों में जलभराव की निकासी कराते रहे उसमें इंसेक्टिसायडल एवं लार्वासाइडल जैसी कीटनाशक दवाओं तथा मिटटी के तेल का छिडकाव निरंतर कराते रहें।*
*निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने खाली पडें़ प्लॉट स्वामियों को तत्काल नोटिस निर्गत कर जुर्माना लगाने एवं उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने के निर्देश नगर आयुक्त को दिए। उन्होने नगर आयुक्त को यह भी निर्देश दिए कि वह नगर क्षेत्र में जन सामान्य को डेंगू, मलेरिया व वायरल बुखार के प्रति जागरूक करने हेतु एनाउंसमेंण्ट, होर्डिंग व बैनर लगवाकर व्यापक जन जागरूकता अभियान चलवाऐं। उन्होने स्पष्ट कहा कि लोगों से यह शिकायत न प्राप्त होने पाए कि उनके क्षेत्र में फोगिंग, एण्टीलार्वा छिडकाव नही किया गया है। इसके साथ उन्होने यह भी निर्देश दिए कि वह दवा छिडकाव करने वाली सभी टीमों को निर्देशित करें कि वह यह सुनिश्चित करंे कि उनके द्वारा दवा छिडकाव के समय सभी घरों में पॉटस, कूलर व पुराने बर्तनांे में जमा गंदा पानी पूर्ण रूप से हटवा दिया गया है।*
*निरीक्षण के दौरान जिन गलियों में बच्चांे में बुखार के लक्षण देखे जा रहें है उस क्षेत्र में चिकित्सा शिविर लगाने के लिए मौके पर मुख्य चिकित्साधिकारी को दूरभाष पर वार्ता कर तत्काल चिकित्सा शिविर लगवाने के निर्देश दिए। उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी को पूर्व में दिए गए निर्देश के क्रम में पुनः निर्देशित किया कि वह स्वास्थ्य विभाग की टीमें गठित कर आशा व एएनएम के माध्यम से घर-घर जाकर फीडबैक प्राप्त कर सीरीयस मरीजों को तत्काल एम्बुलेंस से चिकित्सालय में भर्ती कराए जाने की कार्यवाही कराऐं।*