Thursday , October 24 2024

Editor

फिरोजाबाद एक ही परिवार के 1 दर्जन से अधिक लोग तेज बुखार होने पर भर्ती

नरेंद्र वर्मा

फिरोजाबाद। रामगढ़ क्षेत्र मैं तेज बुखार से काफी लोग बीमार हैं। आपातकाल विभाग में एक ही परिवार के 1 दर्जन से अधिक लोग मंगलवार को भर्ती हुए।
महलई गांव में तेज बुखार के प्रकोप से काफी लोग पीड़ित हैं। पिछले 3 दिन से लोग बुखार से परेशान हैं।
गांव के 1 दर्जन से अधिक एक ही परिवार के लोग मंगलवार को जिला के आपातकाल विभाग में भर्ती हुए।
इमरजेंसी में महलई गांव के रुचि 16 वर्ष रेखा देवी 42 वर्ष शिवानी 18 वर्ष अंजलि पिंकी राजकुमारी अवधेश शालू सत्यम शिवम नितेश शैलेंद्र रविंद्र को भर्ती कराया गया है। सभी को काफी तेज बुखार था।
इमरजेंसी वार्ड में मरीजों के आने पर हालात यह हो गए कि एक एक बेड पर दोनों मरीजों को लिटाना पड़ा।
सभी मरीजों का ब्लड टेस्ट कराया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा के डेंगू है या वायरल का बुखार

फिरोजाबाद पूर्व ब्लॉक प्रमुख रामपाल की गाड़ी जब्त

  1. नरेंद्र वर्मा
    एका,फिरोजाबाद। जसराना के पूर्व ब्लाक प्रमुख रामपाल यादव के खिलाफ चल रही संपत्ति जब्त की कार्रवाई के तहत पुलिस ने एक फोर व्हीलर को जब्त किया है।
    गौरतलब है कि थाना जसराना के ग्राम भेंडी निवासी पूर्व ब्लाक प्रमुख रामपाल यादव पर जनपद के विभिन्न थानों में 2 दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। जसराना के टॉप 10 अपराधियों में भी रामपाल सिंह का नाम शामिल हो चुका है। शासन के आदेश पर पुलिस उनकी संपत्ति को जप्त कर रही है। गुरुवार को थाना एका पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में निरुद्ध सपा नेता की स्कॉर्पियो गाड़ी को जप्त कर थाना परिसर में खड़ा कर दिया है।

फिरोजाबाद डेंगू की संदिग्ध बीमारी से बच्चों की हो रही मौतों का सिलसिला जारी

नरेंद्र वर्मा
फिरोजाबाद नगर में डेंगू की संदिग्ध बीमारी से बच्चों की मौते होने का सिलसिला थमने में नहीं आ रहा है मंगलवार की प्रातः डेंगू की संदिग्ध बीमारी से ग्रसित 3 बच्चों की और मौत हो गई इसके बावजूद भी नगर निगम सफाई व्यवस्था की तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा है सभी गांधारी की तरह आंखों पर पट्टी बांधकर बैठे हैं नगर में इतना अवश्य हुआ है डेंगू को लेकर स्थानीय स्तर पर सियासत जरूर गरमा गई है
नगर में डेंगू जैसी संदिग्ध बीमारी दिन पर दिन पैर पसार ती जा रही है जिसको लेकर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग मैं हड़कंप मचा हुआ है मुख्यमंत्री के दौरे के बावजूद भी इस खतरनाक बीमारी पर अंकुश लगाने के लिए तीव्रता के साथ जो प्रयास शुरू होने चाहिए वह नहीं हो रहे जिसमें

नगर निगम का स्वास्थ्य विभाग तो बिल्कुल निष्क्रिय सा नजर आ रहा है सफाई और मच्छरों के प्रकोप से लोगों को बचाने के लिए जो प्रयास होने चाहिए थे वह नहीं दिखाई दे रहे निगम के अधिकारियों ने अभी तक नगर के विभिन्न मोहल्लों जिनम जलभराव के साथ नालियां गंदगी से अटी पड़ी हैं जिसके फलस्वरूप मच्छरों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है ऐसे मोहल्लों को चिन्हित करने का कोई प्रयास नहीं किया गया है नगर के अधिकांश मोहल्ले ऐसे हैं जहां जहां सफाई व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है इसके अलावा कई ऐसे मोहल्ले हैं जहां सफाई कर्मियों की नियुक्तिया भी नहीं यदि है अभी तो सफाई कर्मचारी नियमित ढंग से अपने कार्य को अंजाम नहीं दे रहे जिसके फलस्वरूप मच्छरों का प्रकोप होना स्वाभाविक ही है मच्छरों से छुटकारा पाने के लिए निगम के पास एंटी लारवा की दवा का छिड़काव भी किया जा रहा है वह भी नगर की मुख्य सड़कों तथा महलों को जोड़ने वाली सड़कों तक ही सीमित रह गया है मशीन धुआं उड़ाते हुए इधर से उधर दौड़ती नजर आती हैं परंतु इस धूआ का मच्छरों पर कोई असर नहीं पड़ रहा है मच्छरों ने लोगों की रात की नींद और दिन का चैन भी छीन लिया है
डेंगू नगर में पूरी तरह से गली मोहल्ला में पैर पसार चुका है मंगलवार को भी डेंगू की संक्षिप्त बीमारी से ग्रसित तीन बच्चों की और मौत होने से लोगों में हड़कंप सा मच हुआ है मंगलवार की प्रातः जिला अस्पताल के डेंगू वार्ड में 14 वर्षीय नंदिनी निवासी सत्य नगर थाना उत्तर ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया वहीं इसी थाना क्षेत्र के अंतर्गत इंद्रपुरी निवासी 8 वर्षीय लकी शर्मा पुत्र संजय शर्मा और झलकारी नगर निवासी 10 वर्षीय राज पुत्र किशन प्रजापति ने भी दम तोड़ दिया जबकि जिला अस्पताल में मंगलवार को 70 रोगी और भर्ती हुए हैं इसके अलावा नगर के निजी अस्पतालों में भी बच्चों का उपचार चल रहा है यही नहीं कुछ लोग तो अपने बच्चों को आगरा ले जाकर इलाज करवा रहे हैं
नगर में इतना अवश्य हुआ है डेंगू जैसी संक्षिप्त बीमारी से बच्चों की मोते होने की सूचना पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे के बाद सियासत जरूर गरमा गई है मंगलवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार और लल्लू सिंह के नेतृत्व में एक दल ने जिला अस्पताल के डेंगू वार्ड का निरीक्षण किया तथा वार्ड में भर्ती बच्चों के परिजनों से मुलाकात कर उनके चल रहे उपचार के बारे में जानकारी हासिल की वही सपा के फ्रंटल संगठन मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड के जिला अध्यक्ष कमलेश यादव के नेतृत्व में एक रैली निकालकर कार्य की इतिश्री पूर्ण की

फिरोजाबाद ब्रह्माकुमारी आश्रम मे श्रीकृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम के साथ मनाई

नरेंद्र वर्मा

ब्रह्माकुमारी आश्रमजन्माष्टमी पर्व धूमधाम से संपन्न फिरोजाबाद केला देवी मन्दिर के निकट स्थित
ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय परिसर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पूरे धूमधाम के साथ मनाईगई। सेंटर से जुड़े भाई बहनों ने धार्मिक समारोह में शामिल होकर आयोजन को सफल बनाया। इस मौके पर श्रीकृष्ण जन्मकथा तथा नंदोत्सव पर संगीतात्मक झांकी निकाली गयी। इस झांकी का उदघाटन (युवा)व्यापार मण्डल के जिला अध्यक्ष सुनील अग्रवाल , सरिता दीदी एवं हेमोपेथिक डॉ आकांक्षा अग्रवाल के ने किया साथ ही प्रमात्म प्रदर्शनी भी लगायी गयी।
सी0 ओ0 सिटी हरि मोहन सिंह और एस0एच0ओ0 उत्तर आंनद कुमार ने झांकी के दर्शन किये।
इस मौके पर सरिता दीदी ने श्रीकृष्ण के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि वे परमपिता परमात्मा शिव से सहज राजयोग की शिक्षा प्राप्त की एवं ईश्वरीय शक्ति से सम्पन्न हुए। तभी से सभी लोग उनका पूरी आस्था व श्रद्धा के साथ गुणगान करने लगे। उन्होंने कहा कि वास्तव में मनुष्य ही दैवी गुण धारण करने के बाद देवता कहलाते है उन्होंने कहा कि श्रीकृष्ण का व्यक्तित्व निर्विवाद रूप से एक अत्यंत अध्यात्मिक था। वे जन्म से ही महान थे। महान दिव्य पुरूष श्री कृष्ण का आगमन बहुत जल्द ही होगा। साथ ही सुख-शांति की बांसुरी बजेगी। जब धरती पर धर्मग्लानी होती है ,पापाचार अत्याचार व अनाचार पराकाष्ठा पर होती है यानि दुनिया घोर अंधियारे में चला जाता है तब परमपिता परमात्मा शिवबाबा का अवतरण भारत की भूमि पर होता है ,वे आकर ब्रह्मा तन का आधार लेकर गीता ज्ञान देते हैं व सहज राजयोग का अभ्यास कराकर और पवित्रता का रक्षा सूत्र बांधकर दुनिया को पवित्र बनाते हैं । फिर पवित्र दुनिया में श्रीकृष्ण का जन्म होता है। श्रीकृष्ण के जन्म के साथ नई सतयुगी दुनिया का शुभारंभ होता है,इसलिए श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है।
सभी अथितियों ने झांकी और ब्रह्माकुमारीज़ संस्था की सराहना की।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से पीताम्बरा मोटर्स के ओनर मनोज शर्मा , वण्डर वर्ल्ड की सी0 ई0 ओ0 अनुपम शर्मा, डॉ हरिओम शर्मा, अमर सिंह भाई, सेन्टर की बहने भी उपस्थित थे।

फिरोजाबाद नहीं उठ सका भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का डोला, भक्त हुए निराश

नरेंद्र वर्मा

जसराना कस्बा पाढ़म में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दूसरे दिन प्रतिवर्ष निकलने वाला डोला पुलिस की सख्ती से नहीं निकल सका। डोला नहीं निकलने से भक्त निराश हो गए। भक्तों द्वारा आरती उतारकर एवं प्रसाद वितरण कर शोभायात्रा का संपन्न कर दियाज्ञ।
कस्बा पाढ़म में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दूसरे दिन राजराजेश्वरी मंदिर से ठाकुर देवालाय मंदिर तक जाने वाला भगवान श्री कृष्ण का डोला निकलने की सूचना पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया। पुलिस ने सरकारी आदेश का हवाला देते हुए डोला नहीं निकालने को कहा। पुलिस ने कहा सरकारी आदेश का पालन न करने पर कार्रवाई होगी। इस दौरान राज राजेश्वरी मंदिर के साथ ठाकुर देवालय मंदिर को आकर्षक रुप से सजाया गया। आकर्षक रुप से सजाए गए फूल बंगला को निहारने के लिए लोगों की भीड़ लगी रही। डोला न निकलने से निराश हुए भक्तों द्वारा भगवान श्रीकृष्ण की आरती उतारकर प्रसाद का वितरण किया गया। प्रसाद वितरण के साथ जन्माष्टमी पर्व का समापन हो गया। इस दौरान अनिल कुमार वर्मा, सतीश चंद्र वर्मा, राधेश्याम वर्मा, सुमित वर्मा, आलोक शर्मा, अरुण भट्ट, नीतीश, दीपक कुमार, आकाश वर्मा, अंकित गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे

फिरोजाबाद पुलिस ने जहर खुरानी का लूटेरे कंटेनर के मामले में 4 लोग पकड़े माल बरामद

नरेंद्र वर्मा

फिरोजाबाद। थाना रामगढ़ पुलिस ने जहरखुरानी कर फर्नीचर से भरा ट्रक लूटने के मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को 2 लोगों की और तलाश है। पुलिस ने लूट का सारा माल बरामद कर लिया।
थाना रामगढ़ क्षेत्र में 30 अगस्त को चालक को जहर बढ़ाने का शिकार बना कुछ लोगों ने फर्नीचर से लगा कंटेनर लूट लिया था।
बालाजी गुड्स कैरियर के विभु सिंह शेखावत ने थाने में घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई। कंटेनर लूट का पता चलते ही पुलिस प्रशासन सक्रिय हो गया। पुलिस की कई टीमें तलाश में जुट गई।
कंटेनर में लगी जीपीएस की अंतिम लोकेशन थाना रामगढ़ के क्षेत्र रैपुरा आ रही थी।
तलाशी के दौरान रेपुरा रोड पर एक कंटेनर अजय विजय फैक्ट्री के समीप खड़ा मिला। उसमें से कुछ लोग सामान निकाल कैंटर में लोड करा रहे थे।
पुलिस ने दबिश देकर चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। कंटेनर से लूटा हुआ सारा सामान भी पुलिस ने बरामद किया। पुलिस को मामले में बसीर अंसारी सहित दो लोगों की और तलाश है।
*इनसेट*
*पुलिस ने इन लोगों को गिरफ्तार किया*

फ़िरोज़ाबाद। पुलिस ने कैंटर से माल उतारते रईस का पुत्र शाकिर हुसैन निवासी 60 फुटा रोड समीर अंसारी पुत्र शकील अंसारी निवासी बगिया मोहर सिंह पुत्र यादराम निवासी सत्य नगर टापा तथा नेम सिंह पुत्र लज्जाराम निवासी कबीर नगर थाना उत्तर को गिरफ्तार किया है।
*इनसेट*
*पुलिस ने लूट का सारा सामान बरामद किया*

फिरोज़बाद। पुलिस ने चालक को जहर बनाने का शिकार बना लूटा गया सारा सामान बरामद कर लिया। लूटे गए सामान में डायनिंग टेबल हजारों किलो फैब्रिक्स तथा फर्नीचर का कई सामान बरामद किया है।
*इनसेट*
*इन्होंने पकड़े लुटेरे*

फ़िरोज़ाबाद। जहर खुरानी कर कैंटर लूट के अभियुक्तों को पकड़ने में थाना अध्यक्ष हरविंदर मिश्रा ओपन वीक्षक उमेश कुमार उप निरीक्षक सचिन कुमार कांस्टेबल नदीम संतोष अमित तथा लवजीत ने अहम भूमिका निभाई।
*इनसेट*
*मुख्य अभियुक्त की है तलाश*
फ़िरोज़ाबाद। एसएसपी अशोक कुमार ने बताया लूट कांड के मुख्य अभियुक्त मुशीर सहित दो लोगों की तलाश है। पकड़े गए लोगों माल उठा रहे थे। पुलिस ने लूट का सारा सामान तथा माल ढोने वाली 2 कंटेनर बरामद की है।

*क्रोसर*
*कंटेनर से माल उतारते समय पकड़े गए अभियुक्त*
*पुलिस मुख्य अभियुक्त सहित चार लोगों की तलाश कर रही है*

योगी सरकार में अधिकारी कर रहे आत्महत्या, प्रशासन का पुलिस पर नियंत्रण नही

अर्जुन तिवारी उन्नाव
यूपी सरकार में अपर मुख्य सचिव के पर्सनल सेक्रेटरी ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली । अपर मुख्य सचिव रजनीश दुबे के निजी सचिव विश्वम्भर दयाल की बहन का ससुरालीजनों के साथ विवाद चल रहा था। मामले में बहन ने औरास थाने में छेड़छाड़ समेत आधा दर्जन धाराओं में ससुरालीजनों पर केस दर्ज करवाया दिया था।
कई बार फोन करके औरास थाना प्रभारी को इस संबंध में जानकारी दी हुई थी कि फिर भी औरास पुलिस अधिकारी द्वारा कोई एक्शन नहीं लिया गया जिसके कारण काफी परेशान थे विशंभर दयाल।
सुसाइड नोट मिलने पर सोमवार रात आईजी रेंज लखनऊ व एसपी ने औरास थाने पहुंच कर तीन घंटे तक मामले की छानबीन की है। मामले में पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी हुई है।

*यह था मामला जिसको लेकर थे विशंभर दयाल थे काफी परेशान*
औरास थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने पुलिस में शिकायती पत्र देकर 9 अगस्त को केस दर्ज करवाया और बताया कि 7 अगस्त की शाम वह खेत से वापस घर आ रही थी। रास्ते में घात लगाए बैठे पड़ोसी बाबूलाल उसे पकड़ लिया और बदसलूकी करने लगा। पीड़िता ने विरोध करते हुए धक्का देकर चिल्लाते हुए घर में घुस गई। गांव के दो युवकों ने बाबूलाल को ललकारा तो कुछ देर बाद बाबूलाल, ज्ञान प्रकाश, वीरू, बृजेश, पप्पू व हरिप्रसाद ने पीड़िता के घर पर चढ़ाई कर दी। पीड़िता को मारापीटा और बचाने आई बेटी को गालिया दी और बाबूलाल के बेटे ने उससे भी बदसलूकी की। सभी गाली देते हुए जान से मारने की धमकी देकर चले गए। पीड़िता ने पुलिस में शिकायती पत्र देकर जान माल का खतरा बताते हुए छेड़छाड़ समेत आधा दर्जन धाराओं में बाबूलाल, ज्ञान प्रकाश, वीरू, बृजेश, पप्पू व हरिप्रसाद पर केस दर्ज करवाया था।
उन्नाव पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडेय ने तत्काल प्रभाव से निरीक्षक हर प्रभाव अहिरवार थाना औरास व उपनिरीक्षक तमिजुद्दीन को निलंबित कर दिया है ।
निरीक्षक अतुल तिवारी को प्रभारी IGRS से प्रभारी निरीक्षक औरास बनाया गया है
*अर्जून तिवारी उन्नाव न्यूज*

मथुरा राधाकुंड में डूब कर युवक की मौत

 

मथुरा से अजय ठाकुर

राधाकुंड। राधारानी कुंड में सोमवार शाम करीब 4 बजे अपने दो मित्रों के साथ राधा रानी कुंड में स्नान करते समय युवक का पैर फिसल गया। गोताखोरों ने बड़ी मशक्कत के बाद पानी से करीब 20 मिनट बाद युवक को बाहर निकाला। तब तक युवक की मृत्यु हो चुकी थी।
अजीत यादव उम्र 20 वर्ष पुत्र भूपेंद्र यादव निवासी नगला खंगार फिरोजाबाद का रहने वाला था। गिरिराज परिक्रमा करते समय राधारानी कुंड के गोपाल घाट पर स्नान करते समय युवक का पैर फिसल गया।
थाना प्रभारी संजीव कुमार दुबे ने बताया मृतक युवक के परिजन ने पोस्टमार्टम के लिए मना कर दिया मृतक युवक का शव पंचनामा भर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।

बालकृष्ण के अवतरण पर झूम उठा नंदगांव, द्वापरयुगीन परंम्पराएं हुई जीवंत

 

मथुरा से अजय ठाकुर

नंदगांव। मंगलवार को नंदबाबा का गांव बाल कृष्ण के अवतरण की खुशी से झूम उठा। चारों ओर एक ही बोल गूंज रहे हैं नंद घर आनंद भयो जै कन्हैंया लाल की। जिसे देखो हर कोई नंदभवन की ओर ंिखंचा चला जा रहा था। बिना एक पल गंवाए नंदभवन पहुंचना चाहता था। हर कोई धोती, बगलबंदी, पीताम्बर पहन माथे पर चंदन लगा नंदोत्सव की मस्ती में मस्त होना चाहता था। 56 भोग की महक से नंद का आंगन महक रहा था। यह नजारा था बालकृष्ण के जन्मोत्सव पर नन्दभवन का। जहां बस उनके अवतरण की खुशी में लोग झूम रहे थे।

मंगलवार करीब 10 बजे बरसाना के गोप नंदभवन पहुंचे। बृषभान बाबा के गांव से आए गोपों का नंदगांव के गोपों ने भव्य स्वागत किया। नंदभवन के जगमोहन में नंदगांव बरसाना के गोपों द्वारा संयुक्त समाज गायन कर पहले तो नंद यशोदा को फिर एक दूसरे को कृष्ण जन्म की बधाई दीं।

समाज गायन का दौर करीब दो घंटे तक चला। इस दौरान रंगीली आज बाजै अरी हेरी मां, बाजे बधाइयां बे सेइयां नंद दे दरबार, सुख बरसै री हेली जसुमति महल में… का गायन किया गया। हम तौ यारो लेते नहीं हीरा मोती लाल हम फरजंद इश्क घूमें हैं… बडे़ मस्त हाल सुनते ही लोगों के मुख से वाह वाह की गूंज निकल पडी। हर कोई समाजियों के गायन से प्रभावित दिखा। जो जहां था थिरकने लगा। कान्हा के उत्सव के इन दुर्लभ क्षणों को मोबाइल में कैद करने लगा। इसके बाद नंदमहल में ही प्रतीकात्मक मल्ल युद्ध का शुभारम्भ हुआ
नंदभवन के सेवायत एक गोस्वामी ने कमर से फेंटा निकाल हवा में लहराते हुए युद्ध की चुनौंती दी। चुनौंती स्वीकारते हुए दूसरे गोस्वामी ने कृष्ण बलराम को प्रणाम कर कुश्ती प्रारम्भ की। बराबरी पर छोडते हुए दोनों ने एक दूसरे से क्षमा याचना मांगी। अन्य बालकों और बुजुर्गां ने भी मल्ल युद्ध किया।
इसके बाद नंदगांव बरसाना के लोगों का हास परिहास शुरू हुआ। दूर दराज से श्रद्धालुओं ने इसका जमकर आनंद लिया। बरसाना के गोप नंद के जमाई की जय बोल रहे थे तो नंदगांव के लोग बृषभानु के जमाई की जय। नंदभवन जन्म के उल्लास में डूबा था।
एक गोस्वामी युवक (भांड स्वरूप) करीब 15 फुट ऊंचे बांस पर चढकर कृष्ण बलराम की ओर मुख कर तुम उदार सरिस देत न द्रव्य समार, ढांढी हूं कुल चंद कौ आयौ नंद दरबार का गायन कर बधाई देता है। कार्यक्रम के अंत में शंकर लीला का आयोजन किया जाता है। शंकर जी बालकृष्ण को जी भरकर निहारते हैं। मोर पंखों से कृष्ण की नजर उतारते हैं।
नंदोत्सव के दौरान कान्हा की छीछी (दही और हल्दी का मिश्रण) लेने के लिए भक्तों की होड़ लग जाती है। जन्मोत्सव के दौरान सेवायतों द्वारा खिलौंने, टॉफी, वस्त्र आदि उपहार लुटाए गए। फरुआ और पंजीरी प्रसाद वितरण किया गया।

गोवर्धन में कृष्ण जन्म की बधाई के बीच सजा बालक कार्तिक गोस्वामी

 

यशोदा ने जायौ लल्ला, ब्रज में हल्ला सौ मच गयौ री तिरछी नजर ते नांय देखो, मेरे लाला कूं नजर लग जायेगी

मथुरा से अजय ठाकुर

मथुरा। भगवान श्रीकृष्ण के जन्म की खुशी कम नहीं हुई कि मंगलवार को पूरा ब्रज नंदोत्सव में उमंग, उल्लास और उत्साह में झूमता नजर आया। जिधर नजर गई उधर कान्हा के जन्म की खुशी दिखाई दी। नृत्य, गीत और थिरकन के बीच ललना को पलना में झुलाने के साथ-साथ मंदिरों में लुटाये गये पकवान, खिलौने और मेवा लूटने के लिए लाखों हाथ यूं ही मचलते रहे। भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव प्राकट्य स्थल मथुरा ही नहीं बल्कि समूचे ब्रजमंडल में धूमधाम से बनाया गया।

भोर होते ही नंद के घर आनंद भयौ जय कन्हैया लाल की गूंज सुनाई दी। रात्रि में जहां श्रद्धालु श्रीकृष्ण जन्म के अलौकिक एवं अद्भुत दर्शन कृतार्थ हुए वहीं सुबह नंद के लाला के घर जन्म की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। बधाई गायन तिरछी नजर ते न देखो, लाल मेरौ बड़ौ सलोनौ के भाव ने दर्शाया कि कहीं बाल रूप में आये नंद के लाला को कहीं नजर न लग जाये। गोकुल में तो मानो साक्षात द्वापर युग का उद्गार हो गया। मंगलवार को गोकुल में नंदोत्सव नन्द-चैक पर मनाने की परम्परा रही है। इसी के चलते आज नन्द चैक पर कृष्ण लला के जन्म की खुशी मनाई गई। यहां कृष्ण-लला को झूले में बैठाया गया और नन्द भवन के मुख्य मंदिर के सेवायत-पुजारियों द्वारा बधाई गायन कर सभी को कृष्ण-लला के जन्म की बधाई दी। इस मौके पर सेवायत पुजारी नन्द चैक पर मौजूद भक्तों की भीड़ पर प्रसाद-स्वरूप दधिकान्दा, कृष्ण-लला के खिलौने, मोती और अन्य आभूषण लुटाते रहे। गोकुल में विधिवत रूप से नंदोत्सव शुरू होने से पहले नन्द भवन के मुख्य मंदिर से नन्द चैक तक एक शोभा यात्रा निकाली गई और जिसमें कृष्ण-लला को पालकी में बैठाकर नन्द चैक तक लाया गया और इस दौरान भक्तगण बधाई स्वरूप बांटे जाने वाले उपहार लेकर नाचते-गाते हुए चल रहे थे। नंदोत्सव के बीच ब्रज में घनघोर बारिश ने आनंद के उत्साह को बढ़ा दिया। गिरिराज महाराज की तलहटी के दानघाटी मंदिर में सेवाधिकारी मथुरा दास कौशिक के सानिध्य में नंदोत्सव धूमधाम से मनाया गया। बालक कार्तिक गोस्वामी की कृष्ण रूपी छवि को भक्त निहारते रहे। नंदगांव में सेवायत लौकेश गोस्वामी के निर्देशन में समाज गायन के बीच बधाई का आयोजन किया गया। मथुरा के द्वारिकाधीश मंदिर में लाला को पालना में झुलाकर बधाई लुटाई गई। वृंदावन के इस्काॅन मंदिर, बांकेबिहारी जी मंदिर, राधारमण मंदिर, चन्द्रोदय मंदिर आदि में नंदोत्सव मनाया गया। ब्रज के कलाकार राजेश प्रसाद शर्मा के निर्देशन में नंदोत्सव के उपलक्ष्य में मयूर नृत्य, बधाई गायन व नृत्य का आयोजन किया गया।
——————————–