Thursday , October 24 2024

Editor

इटावा अधिवर्षता आयु पूर्ण करने वाले अधिकारी कर्मचारी को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सम्मान देकर दी विदाई

पुलिस विभाग में सेवा देकर अपनी अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त हुए अधिकारी एवं कर्मचारियों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा बृजेश कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर इटावा व क्षेत्राधिकारी यातायात इटावा द्वारा स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र व शाल भेंट कर भावभीनी विदाई देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई एवं भविष्य में किसी भी प्रकार की कोई सहायता होने पर निसंकोच संपर्क करने के लिए आश्वस्त किया गया।
सेवानिवृत्त हुए अधिकारीगण एवं कर्मचारियों का विवरण निम्नवत है

1- उपनिरीक्षक श्री उदय सिंह
2- उपनिरीक्षक श्री शिशुपाल सिंह
3- उपनिरीक्षक श्री शिवपाल
4- मुख्य आरक्षी श्री वीरेंद्र सिंह
5 – उर्दू अनुवादक निजामुद्दीन

इटावा चकरनगर गौहानी: कुएं में गिरी गाय को निकालने के लिए फायर ब्रिगेड और स्वास्थ्य टीम भी पहुंची

 

चकरनगर/इटावा, वीरेंद्र सिंह के बिहड़ में स्थापित कुआं में अचानक गोवंश चले जाने के बाद रेस्क्यू द्वारा गोवंश को निकाला गया। सूचना पर फायर ब्रिगेड व स्वास्थ्य टीम के कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे।

उपलब्ध जानकारी के अनुसार बीते दिवस थाना क्षेत्र चकरनगर के गांव गौहानी निवासी स्वर्गीय वीरेंद्र सिंह टिकैत के बीहड़ में स्थापित खेतों पर बने कुआं में गाय अचानक चली गई जिसकी खबर गांव में मिलते ही दर्जनों युवा मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू में जुट गए। मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान पंकज ने संबंधित लोगों को जानकारी दी और गौ सेवक रज्जन सिंह व डॉक्टर शैलेंद्र सिंह चौहान की सूचना पर तहसीलदार चकरनगर ने संज्ञान लेते हुए मौके पर फायर ब्रिगेड और उनके कर्मचारियों को भेजा इसके साथ साथ पशुधन विकास की स्वास्थ्य टीम भी मौके पर पहुंच गई। ग्रामीणों के चलते प्रयास गोवंश को करीब 30 फुट गहरे कुए से निकाल लिया गया। इस कार्य के लिए रेस्क्यू में जुटे नव युवकों, फायर ब्रिगेड और स्वास्थ्य टीम के अधिकारी और कर्मचारियों के आने का धन्यवाद करते हुए ग्राम प्रधान ने सभी का आभार जताया।

इटावा जसवंत नगर सात साइकिल यात्रियों का जत्था करौली मईया की यात्रा पर रवाना

सुवोध पाठक

जसवंतनगर: मंगलवार को सात साइकिल यात्रियों का जत्था करौली मईया की यात्रा पर रवानाहो गया। साइकिल यात्रियों को श्रद्धालुओं ने जय माता दी के पट्टिका पहनाकर और मिठाई खिलाकर रवाना किया।
ग्राम कैस्त में 7 साइकिल यात्रियों ने गांव में स्थित मंदिर पर पूजा अर्चना की। बाद में स्टेशन मार्ग पर स्थित गौर इंस्टीट्यूट संचालक अजेंद्र सिंह गौर के नेतृत्व में सभी यात्रियों का स्वागत किया। जय माता दी पट्टिका पहनाकर व मिठाई खिलाकर भेंट प्रदान कर यात्रियों को रवाना किया। इस दौरान यात्रियों का जगह जगह स्वागत किया गया। साइकिल यात्रा का नेतृत्व कर रहे 75 वर्षीय कैस्त निवासी लाखन सिंह ने बताया कि उनकी यह साइकिल से 10 वीं यात्रा है। वह सभी लोग माता करौली देवी के दर्शन करने के बाद वापस आएंगे। उनके साथ यात्रा पर जाने वाले साइकिल यात्रियों में वीर सिंह, रामकुमार, बृजेश, शरण सिंह, देवी दीन, श्रीनाथ जसवंतनगर से करौली जाने के लिए साइकिल यात्रा में शामिल हैं। इस अवसर पर सौरभ कुमार, अविनाश, सुमित कुमार, पंकज कुमार, गुलशन कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

इटावा जसवंत नगर नगर पालिका के लिपिक को दी गई विदाई

सुवोध पाठक

जसवंतनगर: नगर पालिका में कार्यरत वरिष्ठ लिपिक विशेष गुप्ता के सेवानिवृत्त होने पर उन्हें विदाई दी गई।
मंगलवार को नगर पालिका के सभा कक्ष में चेयरमैन सुनील कुमार जौली की अध्यक्षता में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद जसवंतनगर में कार्यरत वरिष्ठ लिपिक विशेष गुप्ता पालिका सेवाओं से सेवानिवृत्त हो जाने पर पालिका अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उनका माल्यार्पण कर विदाई दी। सेवानिवृत्ति से पहले पथ प्रकाश और निर्माण अनुभाग की जिम्मेदारी संभाले विशेष गुप्ता की ईओ से लेकर जेई और साथी कर्मियों ने तारीफ की। कुछेक कर्मचारी तो इस कदर भावुक दिखे कि उनकी आंखें भी नम हो गईं। उनके कार्यकाल को लेकर हरेक जुबां पर तारीफ थी।
चेयरमैन व पालिका सदस्यों सहित साथी कर्मियो ने उन्हें अंग वस्त्र भेंट किए। विदाई के वक्त विशेष भी अफसरों और सहयोगियों से मिले सहयोग पर खुश दिखे।
कार्यक्रम का कुशल संचालन लिपिक नवनीत ने द्वारा किया गया। इस अवसर पर  अधिशासी अधिकारी रामेंद्र सिंह यादव सहित सभासद सत्यवीर यादव, मुंनेश यादव सहित पालिका कर्मचारी आदि मौजूद रहे।

इटावा बकेवर युवक हुआ नौकरी के लालच में ठगी का शिकार

बकेवर इटावा।
थाना बकेवर क्षेत्र के ग्राम पुरावली का युवक हुआ नौकरी के लालच में ठगी का शिकार ,पीड़ित ने इस बारे में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की माँग की है ।
प्राप्त विवरण के अनुसार ग्राम पुरावली निवासी पवन कुमार पुत्र गिरवर दयाल ने दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसके दूर के रिश्तेदार अशोक बाबू पुत्र किशोरी लाल निवासी बरदोली अपने दो साथी सहित इंद्रनारायण निवासी केसमपुर थाना इकदिल व विशाल निवासी उपरोक्त ने नोकरी लगवाने हेतु झूठा वादा करते हुते 60 हजार रुपये लिए जो कि उसने भेस बेचकर दिए थे उक्त घटना 15 अप्रैल को हुई थी लेकिन दो महीने का समय व्यतीत हो जाने के बाद भी उसे न तो पैसे वापस दिए व नहीँ नोकरी मिली उपरोक्त लोगों ने अब पीड़ित का फोन उठाना भी बन्द कर दिया ।
पीड़ित पवन ने एस एस पी को पत्र देते हुए कार्यवाही की माँग की है ।

इटावा राज्यपाल के आगमन को लेकर तैयारियां तेज

तरुण तिवारी बकेवर
ब्लॉक क्षेत्र महेवा की ग्राम पंचायत उझियानी में राज्यपाल के आगमन को लेकर ब्लॉक से लेकर जिला प्रशासन के अधिकारी व कर्मचारी मंगलवार की सुबह से ही चोकन्ने नजर आये वहीँ साफ -सफाई से लेकर रंगाई -पुताई का कार्य युद्व स्तर पर देखा गया ।
मंगलवार की सुबह से ही जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उमानाथ ,खण्ड शिक्षा अधिकारी दीपक अवस्थी ,खण्ड विकास अधिकारी महेवा राजेश कुमार मिश्रा , सहायक विकास अधिकारी पँचायत श्याम वरन राजपूत , चोकी प्रभारी महेवा प्रशांत कुमार ,प्रधान देवेंद्र कुमार ,सचिब प्रवीण कुमार आदि ने निरीक्षण मजदूरों द्वारा साफ सफाई करवाने का कार्य कराया ।फोटो

इटावा चकरनगर मे खंड शिक्षा अधिकारी को प्रधानाध्यापक ने पुस्तक की भेंट

तरुण तिवारी बकेवर इटावा।

जनपद की चकरनगर तहसील में तैनात खण्ड शिक्षा अधिकारी ने क्षेत्र के कई स्कूलों निरीक्षण किया वहीँ इसी क्रम में प्राथमिक स्कूल भदौरियनपुरा में प्रभारी प्रधानाध्यापक के द्वारा उनके प्रथम आगमन पर स्वागत करते हुये अपनी स्वलिखित पुस्तक भी भेंट की ।
प्राप्त विवरण के अनुसार खण्ड शिक्षा अधिकारी चकरनगर अलकेश कुमार सकलेचा ने चकरनगर क्षेत्र के कई स्कूलों का निरीक्षण किया वहीँ प्राथमिक विद्यालय भदौरियन पुरवा के प्रभारी प्रधानाध्यापक अनूप कुमार ने अपनी स्वलिखित पुस्तक खण्ड शिक्षा अधिकारी को भेंट की व उनके प्रथम आगमन पर स्वागत भी किया ।
वहीँ इस अवसर पर श्री सकलेचा ने स्कूल की साफ सफाई व्यवस्था देखते हुये तारीफ भी की ।इस अवसर पर सहायक अध्यापक दीपक पाठक ,शिक्षामित्र लालजी आदि मौजूद रहे

ईटावा अंतरराज्यीय मोटर साइकिल चोर गैंग के चार सदस्य गिरफ्तार

अंतरराज्यीय मोटर साइकिल चोर गैंग के दो सदस्य गिरफ्ता
थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा आईटीआई चौराहा पर संदिग्ध व्यक्ति/ वाहन चैकिंग की जा रही थी । इसी दौरान चैकिंग कर रही पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा सूचना दी गई 04 अभियुक्त चोरी की 02 मोटरसाइकिल लेकर उन्हे बेचने की फिराक मे सैफई की तरफ से इटावा की आ रहे है । उनके पास अवैध असलहा भी है । सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल आईटीआई चौराहा पर पहुंचकर बैरीकेटिंग कर सघनता से मोटरसाइकिलों की चैकिंग की जाने लगी तभी दो मोटर साइकिल सैफई की तरफ से आती हुई दिखाई दीं जिन्हे पुलिस टीम द्वारा रोकने का इशारा किया गया । पुलिस टीम को चैकिंग करते देखकर मोटर साइकिल सवारों द्वारा मोटरसाइकिल मोडकर भागने का प्रयास किया गया । मोटरसाइकिल सवारों पर पुलिस को शक होने पर पुलिस टीम द्वारा आवश्यक बल प्रयोग कर पीछा करते हुए घेरकर 02 मोटर साइकिलों पर सवार चार व्यक्तियों को पकड लिया गया इटावा पुलिस द्वारा अन्तर्राज्जीय मोटर साइकिल चोर गिरोह के 04 चोरों को विभिन्न राज्यों से चोरी की हुई, फर्जी नम्बर प्लेट लगी 02 मोटरसाइकिल, 04 अवैध असलहा सहित किया गया गिरफ्तार

इटावाअंधेरे में डूबा रहता है कोतवाली चौराहा स्थित मेडिकल केयर यूनिट

इटावा अंधेरे में डूबा रहता है कोतवाली चौराहा स्थित मेडिकल केयर यूनिटकोविड वैक्सीनेशन सेंटर
कोविड वैक्सीनेशन सेंटर का मुआयना करने पहुंचे नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि फुरकान अहमद से केयर यूनिट के कर्मचारियों और वैक्सीन लगवाने आये लोगो ने की शिकायत
कर्मचारियों ने बताया कि कई बार सेंटर की बिजली व्यवस्था को लेकर शिकायत की गई पर कोई सुनवाई नही हुई
जब कि राज्य सरकार के स्पष्ट निर्देश है कि कोविड वैक्सीनेशन सेंटर में सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त होनी चाहिए।

औरैया,प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी एवं पीएम स्वनिधि योजना के मुख्यमंत्री के संवाद कार्यक्रम का किया गया सजीव प्रसारण

 

ए, के, सिंह संवाददाता जनपद औरैय

औरैया  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा ‘‘हाउसिंग फॉर ऑल लक्ष्य की ओर एक मजबूत कदम’’ के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत 02 लाख 853 लाभार्थियों को 1341.17 करोड़ रूपये का ऑनलाइन हस्तांतरण तथा प्रधानमंत्री आवास योजना(शहरी) एवं पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों से संवाद वर्चुअल किया। जनपद में इस कार्यक्रम का सजीव प्रसारण नगर पालिका परिषद औरैया में हुआ, जिसमें उपस्थित जनो द्वारा देखा व सुना गया। साथ ही इस अवसर पर जिलाधिकारी एवं जिला अध्यक्ष भाजपा द्वारा लाभार्थियों को प्रतीक चेक व स्वीकृति पत्र भी इस अवसर पर वितरित किया इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष श्री राम मिश्रा ने कहा कि जरुरतमंदों के लिए संचालित योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए सरकार प्रयासरत है और उद्देश्य है कि 2022 तक सबके पास अपना मकान, अपनी छत हो। उन्होने कहा कि इस योजना के तहत प्राप्त धनराशि का सदुपयोग करें और अपना आवास बनावायें।
जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना अति महत्वाकांक्षी एवं महत्वपूर्ण योजना है। इससे गरीबों, आवास विहीन जरुरतमंद लोगो को अपना छत मिलता है, जिससे वे सुरक्षित रहने के साथ ही जीवन यापन कर सकेगें। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना भी संचालित है, यह रोजगार को आगे बढाने में काफी उपयोगी है। इन योजनाओं का लाभ उठाने की जरुरत है। उन्होने योजनाओं का लाभ लिए जाने के साथ ही जनपद को अग्रणी बनाने में अपना योगदान देने की अपेक्षा सभी से की।
अपर जिलाधिकारी रेखा एस चौहान ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा जनपद के प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत 501 लाभार्थियों को एक क्लिक के माध्यम से आवास की किस्त हस्तांतरित की गई। जनपद में 606 पात्र लाभार्थियों को धनराशि हस्तांतरण हेतु सूडा को प्रेषित कर दिया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत अब तक जनपद में 5834 लाभार्थियों को प्रथम किस्त व 5558 लाभार्थियों को द्वितीय किस्त एवं तृतीय किस्त के रूप में 1051 लाभार्थियों को धनराशि का भुगतान किया जा चुका है। पात्र लाभार्थियों में प्रथम किस्त 1431 व द्वितीय किस्त 276 व तृतीय किस्त 4507 लाभार्थियों को भुगतान की कार्यवाही अतिशीघ्र की जा रही है। योजना के अंतर्गत 1718 लाभार्थियों की जांच तहसील स्तर पर प्रचलित है। जांच पूर्ण हो जाने के उपरांत पात्र लाभार्थियों की डीपीआर तैयार कर शासन को प्रेषित की जाएगी। इस दौरान परियोजना अधिकारी डूडा और अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद औरैया मौजूद रहे।