Thursday , October 24 2024

Editor

इटावा आगरा एक्सप्रेसवे और बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर नहीं मिला कट कांग्रेस ने किया धरना प्रदर्शन

अनिल गुप्ता

ताखा तहसील क्षेत्र के किसानों की हजारों बीघा भूमि एक्सप्रेस वे में चली जाने के बाद भी आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे और बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर वाहनों को उतारने और चढाने के लिए कट नहीं मिल सका है इस अन्याय को लेकर कांग्रेस हर स्तर की लड़ाई लड़ेगी यह बात कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कट को लेकर ताखा में दिए धरना प्रदर्शन में कही।
ताखा के के लोगों द्वारा आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे और निर्माणाधीन बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर कट को लेकर की जा रही मांग को लेकर कांग्रेस ने किसानों के साथ आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर कुदरैल के पास सर्विस रोड पर धरना प्रदर्शन किया और योगी सरकार पर किसानों की मांगों की उपेक्षा का आरोप लगाया धरना प्रदर्शन में जिलाधिकारी को मौका पर बुलाने की मांग पर अड़े कांग्रेसियों का राज्यपाल को संबोधित मांगपत्र तहसीलदार ताखा जगदीश सिंह ने मौके पर पहुंचकर लिया धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष मलखान सिंह ने कहा कि ताखा क्षेत्र की जनसंख्या डेढ़ लाख से अधिक है और ताखा के किसानों की बड़ी संख्या में जमीन एक्सप्रेस वे के निर्माणों में गयी है इसके बावजूद भी कट नहीं दिया जा रहा है जबकि बर्षों से किसान इसको लेकर मांग कर रहे हैं धरना प्रदर्शन में धरना प्रदर्शन में जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव अरुण यादव अमित कश्यप पूर्व जिला पंचायत प्रत्याशी संजीव कठेरिया जिला अध्यक्ष एसीएसटी कांग्रेस मोहम्मद रफी क खान संजीव यादव कुलदीप तिवारी जान मोहम्मद सोनू शर्मा आदि सैकड़ों लोग सम्मिलित रहे।

मैनपुरी भदेई के लोगों ने क्षत्रिय सम्राट पृथ्वीराज चौहान का लगाया बोर्ड

 

नवीन पांडेय
कुसमरा क्षत्रिय सम्राट पृथ्वीराज चौहान को याद करते हुए ग्राम भदेई के लोगों ने पृथ्वीराज चौहान जी का बोर्ड लगाया ग्रामीणों ने बताया आज की युवापीढ़ी अपने पूर्वजों व वीर पुरुषों समय के भूलती जा रही है बोर्ड लगाने का उद्देश्य युवा पीढ़ी को जागरूक करना है ग्रामीणों ने बताया कि चौघरा क्षेत्र के लोग क्षेत्र में सम्राट पृथ्वीराज चौहान जी की मूर्ति लगवाने के लिए प्रयासरत है इस अवसर पर श्री लालबहादुर चौहान,श्री राजेंद्र सिंह चौहान, श्री नागेंद्र चौहान ,कुलदीप चौहान ,प्रभात चौहान, विमल चौहान , राहुल चौहान , प्रिन्स चौहान , सौरभ चौहान , आशू चौहान, प्रशांत चौहान, अनुज चौहान, आशीष चौहान, राजाबाबू ,शिब्बू चौहान आदि लोग उपस्थित रहे

मैनपुरी लापता युवक लौटा पत्नी व साले पर बंधक बनाकर उत्पीड़न का लगाया आरोप

 

नवीन पांडेय
कुसमरा। चौकी क्षेत्र के ग्राम बुढ़ौली से दो माह पूर्व दिल्ली नौकरी करने गया युवक अचानक लापता हो गया था। परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट नोएडा में दर्ज कराई थी। गुमशुदगी दर्ज होने के एक माह बाद अचानक युवक अपने गांव पहुंचा और परिजनों को आपबीती सुनाई।
बुढ़ौली निवासी योगेश पुत्र बेंचेलाल दो माह पूर्व अपनी पत्नी पिंकी व साले सोनू पुत्र रामप्रसाद निवासी हिंगा, कुदरकोट जनपद औरैया के साथ दिल्ली नौकरी करने गया था। पंद्रह दिनों तक वह अपने परिजनों से फोन पर बात करता रहा, एक दिन उसने बताया कि पत्नी व साला उसे परेशान कर रहा है। इसके बाद उसका फोन बंद हो गया। काफी दिनों तक बातचीत ना होने पर पिता ने दिल्ली जाकर जानकारी जुटाई तो उसका पता नहीं चला। पिता ने नोयडा के थाना भंगेल में 22 जुलाई को गुमशुदगी दर्ज कराई। गुमशुदगी दर्ज होने के बाद लापता युवक की पत्नी ने अपने ससुरालीजनों पर अतिरिक्त दहेज की मांग का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की। पुलिस को लापता युवक के पिता ने अपने बच्चे की घटना सुनाई। इसके बाद योगेश 30 अगस्त को अचानक गांव पहुंचा और परिजनों को बताया कि उसके साले व पत्नी से उसे प्रताड़ित कर बंधक बनाकर रखा। एक सप्ताह पूर्व उक्त दोनों ने दो अज्ञात साथियों की मदद से फतेहपुर सीकरी के अनाथालय में घायलाबस्था में छोड़ आये। पीड़ित के पिता ने चौकी पर साले, पत्नी व अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है।

मैनपुरी नहीं हटाई गाड़ी तो मौसेरे भाई को पीट – पीट कर मार डाला

 

पंकज शाक्य

भोंगाव/मैनपुरी – गाड़ी हटाने को लेकर मौसेरे भाई ने लाठी लाठी डंडों से पीट-पीटकर रिटायर्ड फौजी की हत्या कर दी।सूचना मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
नगर के रजवाना रोड स्थित महामाया एकेडमी स्कूल के सामने मोहल्ला चौधरी निवासी श्यामलाल फौजी तथा शुघर सिंह जोकि आपस में मौसेरे भाई हैं। जिनमें दरवाजे पर खड़ी पिकअप को लेकर तू तू मैं मैं होने लगी।गाली-गलौज के बाद शुघर सिंह ने अपने पुत्रों शैलेंद्र,जीतू,अंकित तथा पुत्री साधना के साथ मिलकर मृतक श्यामलाल पर धावा बोल दिया। आरोपियों ने श्यामलाल को लाठी-डंडों से पीट पीटकर घटनास्थल पर ही मार डाला। सूचना मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर सड़क पर पड़े शब को कब्जे में लेकर पंचनामा भरे जाने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। इस संबंध में मृतक की पुत्री रिंकी ने बताया कि उनका उनके मौसेरे चाचा शुघर सिंह का मकान को लेकर लगभग 20 वर्षों से विवाद चला आ रहा है। दोनों के मकान आसपास होने के चलते आए दिन झगड़ा होने की भी बात रिंकी ने बताई। रिंकी ने बताया कि सोमवार को उसके घर में जन्माष्टमी की तैयारियां चल रही थी। उसी समय आरोपी शुघर सिंह अपनी पिक अप लेकर आ गए और पिक अप को दरवाजे पर खड़ा कर दिया। उसके पिता ने दरवाजे से गाड़ी हटा लेने की बात कही। इसी बात पर आरोपी लाठी-डंडे लेकर उन पर टूट पड़े और पीटते पीटते उनकी हत्या कर दी।इस सम्वन्ध में क्षेत्राधिकारी अमर बहादुर सिंह ने बताया कि मकान को लेकर काफी समय से झगड़ा चला आ रहा था।इसी बात को लेकर रिटायर्ड फौजी की हत्या की गई है।हत्या के उपरांत हत्यारोपी घर मे ताला लगाकर फरार हो गए है। आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

ओरैया जनपद भर में धूमधाम से मनाई गई कृष्ण जन्माष्टमी

 

ए, के, सिंह संवाददाता जनपद औरैया

औरैया। कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी के चलते इस बार श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का रंग फीका रहा। तमाम पाबंदियों के बीच जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। जनपद के सभी मंदिरों में सोमवार को कृष्ण जन्मोत्सव परंपरागत तरीके से मनाया गया। बच्चों ने कृष्ण-कन्हैया का अभिषेक तथा पूजन हुआ और भोग लगाया लेकिन मंदिरों में भक्तों की कमी ने उत्सव के उत्साह को फीका कर दिया परंतु घरों में लोगों ने बहुत ही उत्साह के साथ कृष्ण भगवान का जन्म किया।

जन्माष्टमी के चलते सोमवार को बाजार में भगवान के श्रृंगार और झांकी की सामग्री खरीदने को भारी संख्या में भक्तों की भीड़ जुटी रही। इस दौरान श्रीकृष्ण की वेशभूषा वाले बच्चों के कपड़ो की विशेष मांग रही।इस दौरान बच्चे श्रीकृष्ण और राधा की वेशभूषा में नजर आए। राधा-कृष्ण के वेष में बच्चों ने सबका मन मोह लिया। इस दौरान घरों एवं मंदिरों में भगवान के जन्म को सोहर और गीत गाये गए।

ओरैया बीजेपी के जिला महामंत्री का हुआ स्वागत

*स्लग : भाजपा महामंत्री का मिश्रा मार्केट औरैया में स्वागत*

ए, के, सिंह संवाददाता जनपद औरैया

आज दिनांक 30 अगस्त 2021 को मां केला देवी ज्वेलर्स श्री सुशील कुमार वर्मा जी मिश्रा मार्केट औरैया मैं स्वागत एवं सम्मान के लिए भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्र माननीय श्री शिव सिंह भारती जी का फूल मालाओं व प्रतीक चिन्ह देकर स्वाग किया गया।

श्री सिंह अपने सही समय पर आकर उपस्थित हुए व समय का महत्व बताते हुए युवा साथियों का हृदय से सभी का आभार प्रकट किया । इस मौके पर सुशील कुमार सोनी, विशाल सोनी (छोटू ), सतीश वर्मा, कन्हैया वर्मा, प्रेम बाजपेई, पंकज गुप्ता, कुलदीप सोनी (एडवोकेट), राजेश वर्मा, आमीन भारती, ऋषि गुप्ता व शिवम गुप्ता आदि मौजूद रहे l

औरैया,प्रतिनिधि उद्योग व्यापार मंडल की बैठक मे कोरोना के प्रति जागरूक रहने का आह्वान किया

औरैया,प्रतिनिधि उद्योग व्यापार मंडल की बैठ

ए, के, सिंह संवाददाता जनपद औरैया

दिबियापुर औरैया। सोमवार को औद्योगिक नगरी दिबियापुर में कोरोना की थर्ड वेव के मद्देनजर सभी व्यापारियों से कोरोना के प्रति जागरूक रहने का आह्वान कियागया। वही नगर अध्यक्ष अजय गुप्ता ने कहा कि व्यापारी सतर्कता बनाए रखें और मस्त सैनिटाइजर तथा ग्राहकों से दूरी बनाकर रखें उन्होंने कहा कि करो ना के अलावा कई अन्य वैश्विक महामारी प्रारंभ हो गई है जिसकी अभी तक दवाई नहीं बनी पूरे विश्व में तीसरी लहर की हलचल दिखाई देने लगी है।
जानकारी के अनुसार भगवती गंज स्टेशन रोड में व्यापार मण्डल की मासिक बैठक का आयोजन अजय गुप्ता पैराडाइज की अध्यक्षता में हुई।मंत्री संजीव गुप्ता ने व्यापारियों से कोरोना की तीसरी वेव से बहुत ही सावधान से रहने और लापरवाही न बरतने की सलाह दी। महामंत्री राजाभैया ने संगठन के सदस्यता अभियान में गति लाने की बात कही। पदाधिकारियों ने यह भी कहा कि समस्त नगर एवं जनपद के व्यापारियों को एक सम्मेलन करके जागरूक किया जाएगा और शासन प्रशासन के गाइड लाइन के अनुसार काम करने की सलाह दी जाएगी। उपाध्यक्ष अमित पोरवाल ने व्यापारियों की एकजुटता पर चर्चा की। उपाध्यक्ष राम औतार बाथम को पित्र शोक होने पर सभी व्यापारियों ने दो मिनट का मौन रहकर शोक संवेदना प्रकट की ।बैठक में गजेंद्र सिंह पाल, नवीन गणेश पोरवाल,अजय पोरवाल,ब्रजेश यादव आदि उपस्थित रहे।

ओरैया फफूंद से बाबरपुर मार्ग पर सड़क के बीचो बीच बड़े बड़े गड्ढे से राहगीरों को आने-जाने में हो रही परेशानी

ए, के, सिंह संवाददाता जनपद औरैया

औरैया,फफूंद से बाबरपुर मार्ग प स्थित ग्राम पंचायत पसईपुर केशमपुर में सड़क के बीचो बीच बहुत बड़े बड़े गड्ढे से राहगीरों को आने-जाने में हो रही परेशान बरसात की वजह से इसमें पानी भरा हुआ है कई दफा इस गड्ढे से गुजरते वक्त बाइक सवार चोटिल हो जाते हैं वही साइकिल सवारों का इस गड्ढे से होकर निकलना मुश्किल बना हुआ है जबकि प्रदेश सरकार सड़कों को गड्ढा मुक्त करना चाहती है परंतु पी डब्ल्यू डी विभाग के अधिकारी उप कर्मचारी इन गड्ढों को भरने से परहेज करते नजर आ रहे हैं जिसकी वजह से औरैया जिले में कई सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं ग्रामीणों ने मांग की है के पी डब्ल्यू डी विभाग इस गधे को जल्द से जल्द भर भरवाए ताकि आने जाने वाले परेशान न हो तो वहीं आवागमन सुचारू रूप से होता रहे वहीं वहीं दूसरी ओर ग्रामीणों ने बताया इस सड़क के किनारे बना हुआ नाला यदि प्रधान द्वारा साफ करवा दिया जाए तो वह बरसात में उफान नहीं मारेगा इस नाले की वजह से ही इस गडडे ने बड़ा आकार ले लिया है जो लोगों की परेशानी का सबब बन गया है

 

 

अखिल भारतीय यादव निर्देशिका के प्रधान संपादक की असली का निधन क्षेत्रीय लोगों ने शोक संवेदना व्यक्त की

अखिल भारतीय यादव निर्देशिका के प्रधान संपादक प्रकाशक सत्येंद्र सिंह यादव आगरा की धर्मपत्नी का आगरा में ऑक्सीजन की कमी के कारण निधन हो गया था जिले के कई गणमान्य नागरिकों ने उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की