Thursday , October 24 2024

Editor

मैनपुरी कुसमरा प्राइवेट बस महाबोधि कालेज के सामने नियंत्रण खो जाने से पलटी

 

नवीन पांडेय कुसमरा
कुसमरा। नगर के मैनपुरी कुसमरा मार्ग पर चलने वाली प्राइवेट बस महाबोधि कालेज के सामने नियंत्रण खो जाने से पल गई। जिससे कई साबरिया घायल हो गई।


  1. सोमबार की दोपहर बस संख्या पी बी 23 जी 4589 मैनपुरी से कुसमरा आ रही थी, जैसे ही महाबोधि कॉलेज के सामने आते ही बस अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खेत में जाकर पलट गई। पलटते ही साबरियो की चीख पुकार सुन कर लोगो ने पुलिस को फोन किया। घटना की सूचना पर पहुंचे चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र कुमार ने घायलों को सरकारी जीप तथा प्राइवेट बहनों से तत्काल अस्पताल भिजवाया।घायल रूपा पत्नी अजय निवासी जैसमैडी, राम गोपाल पुत्र जोधा लाल निवासी सकरा, रीना पत्नी अतुल सिंह निवासी इलाबास, कैलाशी पत्नी राम रतन निवासी नगला भज्ज, अजय कुमार निवासी सौरीख, अंजनी पत्नी हरिशंकर समेत लगभग 50 सवारिया बस में मौजूद थी।

इटावा बकेवर विकासखंड क्षेत्र के कस्बा एवं ग्रामीण अंचलों में जन्माष्टमी को लेकर बाजार गुलजार

तरुण तिवारी बकेवर इटावा।
विकासखंड क्षेत्र के कस्बा एवं ग्रामीण अंचलों में जन्माष्टमी को लेकर बाजार गुलजा हैं पूजन सामग्री के साथ हिंडोले लड्डू गोपाल और पोसाक की जमकर बिक्री हो रही है भक्त घरों और मंदिरों में कान्हा का जन्मोत्सव मनाने की तैयारियों में लगे हुए है दिनभर जन्माष्टमी की तैयारी चलती रही । श्रीकृष्ण जन्माष्टमी क्षेत्र के हर मंदिरों में धूमधाम से मनाई जाती है कस्बा स्थित राम जानकी मंदिर महेवा ,जनमानस मंदिर टिलीटिला, प्राचीन शिव मंदिर बहेड़ा ,श्री बिहारी जी मंदिर अहेरीपुर ,शिव मंदिर निवाड़ी कला राम जानकी मंदिर उझियानी, फतेहपुरा, बराउख ,पुरावली, ढकाताल मेहंदीपुर ,लालपुर, मुकुटपुर झाड़ी वाले मंदिर आनेपुर सहित अन्य मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना के साथ ही झांकी सजाई जाती है बीते वर्ष कोरोना संक्रमण के चलते भव्य आयोजन नहीं हो सके इस बार भी आयोजन कराना गाइडलाइन के तहत ही होंगे मंदिरों में साफ सफाई का काम दिन भर चला वही झाड़ी वाले मंदिर आनेपुर व प्राचीन शिव मंदिर बहेड़ा के पुजारी एवं भक्त कीर्ति पाठक एवं ग्राम प्रधान व समाजसेवी कुंवर विजय प्रताप सिंह सेंगर ने बताया कि शासन की ओर से निर्धारित कोराना गाइडलाइन के तहत ही कार्यक्रम होंगे मंदिर की साफ-सफाई व सजावट का कार्य चल रहा है ।बाजार में भीड़ -भाड़ रही त्यौहार को लेकर खाद्य पदार्थों और पूजन सामग्री की खरीददारी के साथ ही भक्तों ने हिंडोले ,लड्डू गोपाल और पोशाक की खरीददारी की। बाजार में हिंडोला ₹50 से लेकर ₹200 तक का है। इसके साथ ही चांदी के हिंडोले की भी मांग बढ़ी है। यह हिडोला वजन के हिसाब से बिक रहा है डिजाइनर पोशाक भक्तों द्वारा पसंद की जा रही है जन्माष्टमी को लेकर श्रृंगार के सामान की मांग बढ़ी है। कान्हा के श्रंगार के लिए भक्त माला पगड़ी बांसुरी आदि सामान खरीद रहे हैं। बाजार में सामान्य साइज की माला ₹10 से लेकर ₹200 की मिल रही है ।वही बड़ी साइज की माला ₹300 से लेकर ₹500 तक उपलब्ध है। इसी तरह मुकुट भी ₹10 से लेकर ₹500 के बाजार में मौजूद हैं बांसुरी भी ₹10 से लेकर ₹100 तक की बाजार में उपलब्ध है।फोटो

इटावा महेवा हर्बल पार्क के व्यवस्थापक ने जीवन धारा पौधारोपण अभियान के तहत पौधारोपण किया

तरुण तिवारी बकेवर इटावा
हर्बल पार्क के व्यवस्थापकविजय प्रताप सिंह सेंगर एवं समाजसेवी ग्राम प्रधान बहेड़ा ने जीवन धारा पौधारोपण अभियानके तहत जन्माष्टमी के पाबन पर्व पर सुगंधित फूलों के पौधे रोपित किए गए ।यहां के निवासी भक्तों ने कान्हा के नाम से लगाए गए पौधों को सहेजने के लिए आसपास के भक्तों में उत्साह दिखा। कई भक्तजनों ने गड्ढा खोद पौधों को रोपा गया ।श्री सेंगर ने 1100 पौधे रोपित करने का संकल्प लिया है। इसी के तहत निरंतर अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत सोमवार को हर्बल पार्क के ग्राउंड में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पर्व पर कान्हा के नाम से हरसिंगार ,चांदनी, गुड़हल आदि सुगंधित फूलों के पौधे लगाए गए इसके अलावा अशोक, चितवन, पाकर आदि छायादार पौधे भी रोपित किए गए इनकी सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड भी लगाए जाएंगे। कार्यक्रम के संयोजक लालमणि द्विवेदी ने इनकी संरक्षण की जिम्मेदारी संभाली इस मौके पर समाजसेवी श्री सेगर ने कहा कि धार्मिक पर्वों जन्मोत्सव पूर्वजों की याद में हमें जरूर एक-एक पौधा रोपित कर उसको सहेजने का संकल्प लेना चाहिए पर्यावरण संरक्षण के लिए हर किसी का योगदान जरूरी है।फोटो

इटावा बलरई थाना पुलिस ने मिशन शक्ति के अंतर्गत महिलाओं की चौपाल लगाकर किया जागरूक

सुवोध पाक

जसवंतनगर। बलरई थाना पुलिस द्वारा मिशन शक्ति के अंतर्गत निजामपुर गांव में महिलाओं की चौपाल लगाकर जागरूक किया गया
निरीक्षक मुकेश चौहान ने कहा कि महिलाएं किसी भी तरह से डरें नहीं बेझिझक अपनी बात कहें। आवश्यकता पड़ने पर पुलिस की मदद लें इसके लिए हेल्पलाइन नम्बर 181 व 112,1090, पर कॉल कर सकते हैं।

न नंबरों के बारे में भी विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि दिन रात 24 घंटे लाइने खुली रहती हैं। उपनिरीक्षक सनत कुमार व अरुण कुमार महिला कांस्टेबल करुणा चौधरी, अंकिता यादव, कान्ति यादव प्रधान शिव कुमारी ने भी संबोधित किया। इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद रहीं।

साहित्यकार शैलेंद्र सागर सिंह की मुझे कहने दो साहित्य कृति प्रकाशित

साक्षात्कार- साहित्यकार शैलेंद्र सागर सिंह

*मुझे कहने दो* यह साहित्य कृति पहले भाग के रूप में सुप्रसिद्ध ब्लू रोज पब्लिकेश दिल्ली द्वारा प्रकाशि शैलेंद्र सागर सिंह की पहली प्रकाशित पुस्तक है। मूल रूप से गाजीपुर में जन्मे श्री सिंह इलाहाबाद विश्वविद्यालय से स्नातक करने के बाद उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग से लोअर पीसीएस में चयनित होकर पूर्ति निरीक्षक के पद पर कार्यरत हैं उनके द्वारा इस कृति में अपने विद्यार्थी जीवन से लेकर अब तक के कार्यकाल में अर्जित अनुभवों एवं साहित्य चिंतन को समाहित किया गया है। हमारे संवाददाता द्वारा उनसे की गई बातचीत के अंश अग्रलिखित हैं-

प्रश्न 1- अपनी पुस्तक के बारे में कुछ बतायें? यह किस विषय को लेकर लिखी गयी है??

मेरी पुस्तक मूलतः हिन्दी साहित्य से संबंधित है…. इस पुस्तक में दो खंड हैं…
प्रथम खंड में साहित्य दर्शन के माध्यम से आठ बिन्दुओं में इस बात पर प्रकाश डाला गया है कि कोई आम आदमी एक साहित्यकार में कैसे तब्दील होता है। दूसरे शब्दों में इस खंड में यह बताया गया है कि साहित्य व साहित्यकार के सृजन की प्रक्रिया क्या है ??
द्वितीय खंड में मेरी स्वरचित 20 कविताएं हैं। इन कविताओं में समाज, राजनीति, रहस्यवाद तथा प्रेम-सौन्दर्य इन सबको समाहित किया गया है। कविताओं को समझने में पाठक को आसानी रहे इसके लिए प्रत्येक कविता के पूर्व उसका संक्षिप्त परिचय दे दिया गया है।

प्रश्न 2- लेखन की प्रेरणा आपको कहाँ से मिली?

सुख कहने से बढ़ जाता है तथा दुःख कहने से कम हो जाता है…. यही भाव कुछ कहने को बाध्य करता है। अनुभव का तनाव कहे बिना कम नही होता है इसी भावना के तहत साहित्य सृजन की तरफ कोई भी लेखक उन्मुख होता है। मेरे जीवन में इस भावना के अतिरिक्त एक अन्य कारण भी रहा है जिसने मुझे साहित्य सृजन की तरफ उन्मुख किया- वो है समय का दस्तावेजीकरण और समय की समीक्षा। साहित्य समय के प्रवाह में बहते जाने का नाम नही है… बल्कि साहित्य है… “समय की समीक्षा के साथ समय को लिपिबद्ध करना”. इन्हीं भावनाओ के तहत मैं साहित्य सृजन की तरफ उन्मुख हुआ।

प्रश्न 3- आपके पाठकों को आपकी पुस्तक के अध्ययन से क्या लाभ होंगे?

मेरी पुस्तक के अध्ययन से पाठक को तीन लाभ होंगे-
(i)पाठक इस पुस्तक को पढ़कर साहित्य सृजन की प्रक्रिया से अवगत होगा जो कि अभी तक आलोचनात्मक दर्शन में एक यूनिक उपलब्धि है। वर्तमान साहित्य सृजन में इस तथ्य की बहुत उपेक्षा हुई है। इस संदर्भ में यह पुस्तक उन छात्रों के लिए ज्यादा उपयोगी होगी जो हिन्दी साहित्य में शोधरत हैं… या होने वाले हैं।
(ii) मेरी पुस्तक से पाठक को दूसरा लाभ यह होगा कि वह उन अनुभवों से गुजरेगा जिनका लेखक या कवि अपने जीवन में साक्षी रहा है। यह बात पाठक को अनुभव संपन्न बनाएगी।
(iii) इस पुस्तक में दर्ज कविताएँ समय का दस्तावेज हैं जिनमें समय की आलोचनात्मक समीक्षा की गयी है इसलिए पाठक इससे लाभान्वित होगा।

प्रश्न 4- क्या लेखन आपका फुल टाइम कैरिअर है? क्या आप भविष्य में एक साहित्यकार बनना चाहते हैं?

लेखन मेरा शौक, मेरा पैशन है… मेरी जीविका या फुल टाइम कैरिअर नही है… इसीलिए मैं इतना निडर और निर्भीक लिख पाता हूँ। यदि भविष्य में परमात्मा की कृपा हुई तो इस दिशा में गति होगी।

प्रश्न 5- बाल्यकाल से आपका जीवन में क्या लक्ष्य रहा है?

बचपन से मेरा लक्ष्य प्रशासन में जाना था. मैं अभी सरकारी सेवा में कार्यरत भी हूँ… लेकिन इन व्यस्तताओ के बाद भी साहित्य का अध्ययन और सृजन मेरे जीवन की प्रबल आंतरिक प्रवृत्ति रही है.. मैंने हमेशा अपनी इस आंतरिक प्रवृत्ति के साथ न्याय करने की और उसके माध्यम से पूर्णता प्राप्त करने की कोशिश की है और यह कोशिश लगातार जारी रहेगी।

साहित्यकार शैलेंद्र सागर सिंह का कहना है कि जो व्यक्ति साहित्य को तथा साहित्य सृजन की प्रक्रिया को समझना चाहता है उसके लिए यह कृति अत्यंत उपयोगी होगी।

व्यापारी नेता के कबाड़ के गोदाम पर चोरी, मामला सीमा विवाद में उलझा

इटावा। उ.प्र.उधोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिला महासचिव लालपुरा निवासी शैलेश जैन के कटेखेड़ा स्थित कबाड़ के गोदाम से चोर दो आक्सीजन सिलेंडर,बैटरा,कमानी आदि बहुत ही कीमती सामान चुरा ले गये। बताते चलें शैलेश जैन कबाड़ के व्यवसायी हैं, तथा पुलिस विभाग का नीलामी का सामान खरीदते हैं, उनका कटेखेड़ा में पंचशील चौकी से पचास मीटर आगे गोदाम है, रविवार को सुबह जब वो गोदाम गये तो उक्त सामान गायब मिला, उन्होंने इसकी जानकारी पंचशील चौकी में दी तथा व्यपार मंडल के शहर अध्यक्ष आलोक दीक्षित के साथ एस ओ सिविल लाइन जीवाराम यादव से मिले, थाने से जब फोर्स मौके पर पंहुची तो उसने बताया कि हमारी सीमा पंचशील इन्टर कालेज तक ही है, यह स्थान जसवंत नगर थाने में आता है, इस बाबत जब शहर अध्यक्ष आलोक दीक्षित ने सीओ जसवंत नगर श्री राजीव सिंह से बात की तो उन्होंने जसवंत नगर थाने की पुलिस को घटनास्थल पर भेजा, जंसवत नगर पुलिस ने भी उक्त घटनास्थल को अपने थाना क्षेत्र में मानने से मना कर दिया है।देर रात तक व्यपारी नेता दोनों थानों का चक्कर लगाते रहे पर मामला दर्ज नहीं हो सका,इस सम्बंध में व्यापार मंडल के सदर अध्यक्ष आलोक दीक्षित ने बताया कि इस संबंध में आज बरिष्ठ अधिकारियों से वार्ता की जायेगी

इटावा संगीतकार शिवाय को पटका पहना कर किया सम्मानित

इटावा की बोली को संगीत में ढाल कर देश मे अपनी पहचान बना चुके इटावा के उभरते हुये संगीतका, एक्टर, रैपर ‘कलमकार शिवा’ को अपने राजागंज आवास पर पटका पहनाकर राष्ट्रीय स्वतंत्रता सेनानी परिवार के प्रदेश महासचिव आकाशदीप जैन बेटू एवं अतिशय जैन ने सम्मानि किया।

बेसिक शिक्षा से राज्यस्तरीय उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान के लिए इटावा के दो शिक्षक चयनित

अनिल गुप्ता

बेसिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश के विद्यालयों में उत्कृष्ट कार्य कर रहे सभी 75 जनपदों से राज्यस्तरीय एडूलीडर्स अवार्ड 2021 हेतु चयनित शिक्षकों की सूची जारी कर दी गयी है। उत्तर प्रदेश के स्वप्रेरित, ऊर्जावान, टेक्नोसेवी, शिक्षको के स्वतः स्फूर्त समूह एडूलीडर्स उ०प्र० द्वारा प्रति वर्ष शिक्षकों को प्रदान किए जाने वाले इस सम्मान हेतु शिक्षकों से अगस्त माह के तीसरे सप्ताह में ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे,

जिसमें से अन्तिम चयन प्रदेश के 04 राष्ट्रपति पदक प्राप्त शिक्षकों की ज्यूरी ने किया। एडूलीडर्स अवार्ड हेतु चयनित शिक्षकों के साथ राष्ट्रीय/राज्य पुरस्कृत व उत्कृष्ट शिक्षकों को यह सम्मान दिनांक 2 सितम्बर 2021 को बेसिक शिक्षा विभाग गोरखपुर द्वारा एनेक्सी सभागार, प्रेक्षागृह, गोरखपुर में आयोजित शैक्षिक गुणवत्ता सेमिनार व एडुलीडर्स सम्मान समारोह में माननीय बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ सतीश द्विवेदी जी एवं जिलाधिकारी/पूर्व महानिदेशक, स्कूल शिक्षा श्री विजय किरन आनन्द जी द्वारा प्रदान किया जाएगा।
बेसिक शिक्षा विभाग, इटावा के लिए अत्यन्त हर्ष एवं गौरव का विषय है कि जनपद से विकास कुमार शुक्ल एवं राम जी शर्मा को राज्यस्तरीय उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान के लिए अन्तिम रूप से चयनित करते हुए गोरखपुर में होने वाले गुणवत्ता संवर्धन सेमिनार में उपस्थित होने के लिए निर्देशित किया गया है। बताते चलें कि दोनों ही शिक्षक ब्लॉक ताखा से हैं, जो कि अत्यन्त गौरवपूर्ण है, इस चयन पर खण्ड शिक्षा अधिकारी ताखा श्री उपेन्द्र कुमार भारती ने भी गर्व के साथ अपने ब्लॉक से चयनित शिक्षकों की सराहना की। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, उत्तर प्रदेश के प्रदेशीय मंत्री/जिलाध्यक्ष श्री जितेन्द्र कुमार त्रिपाठी एवं जिला संयुक्त कार्यसमिति, इटावा ने इस गौरवान्वित पल पर दोनों शिक्षकों को शुभकामनाएं प्रेषित की एवं अन्य शिक्षकों को भी शिक्षा संवर्धन हेतु प्रेरणा लेने के लिए आग्रह किया, साथ ही ब्लॉक ताखा की सराहना करते हुए अवगत कराया कि गोरखपुर में आयोजित हो रहे सम्मान समारोह से लौटने के पश्चात जिलास्तर पर भी दोनों शिक्षकों को अन्य साथियों को प्रेरणा देने हेतु शिक्षक संगोष्ठी आयोजित करते हुए जिले के शीर्ष अधिकारियों द्वारा सम्मानित कराया जाएगा। संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष, ताखा गौरव गुप्ता ने भी अपने ब्लॉक से चयनित होने वाले शिक्षकों को बधाई प्रेषित की एवं भविष्य में ताखा से इस प्रकार के उत्कृष्ट शिक्षकों को तैयार करने हेतु प्रतिबद्धता प्रकट की।

इटावा जसवंत नगर बिजली करंट लग जाने से 21 वर्षीय शादीशुदा युवक की मौत

सुबोध पाठक जसवंतनगर
बलरई क्षेत्र के गांव फकीरे की मड़ैयां निवासी राधेश्याम का 21 वर्षीय पुत्र भगवान सिंह देर शाम टूट कर गिरे एक विद्युत तार की चपेट में आ गया जिसमें करंट पर प्रवाहित था। काफी झुलस जाने के कारण परिजन उसे जैतपुर कस्बे में किसी निजी चिकित्सक के यहां ले गए जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। मृतक तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था जो खेती-बाड़ी कर अपने परिवार का पालन पोषण करता था। मृतक की पत्नी मोहिनी ने अभी 10 दिन पहले ही एक बच्ची को जन्म दिया है वह अपने कमरे में बच्ची के साथ थी। युवक किसी काम से बाहर जा रहा था इसी दौरान यह घटना घट गई। युवक की मौत से पूरा गांव गमगीन हो गया है।

मथुरा मोबाइल पर्स चोरी के आरोप में दो युवक गिरफ्तार

 

मथुरा से अजय ठाकुर

गोवर्धन। थाना पुलिस ने दानघाटी मंदिर के समीप भीड़ में मोबाइल व पर्स चोरी के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार कर चालान किया है। आरोपियों के कब्जे से एक मोबाइल दो सौ रुपये बरामद किए हैं।
थानाध्यक्ष संजीव कुमार दुबे ने बताया कि 27 अगस्त को बबलू पुत्र रुपम निवासी देविया नगला, विजय पुत्र अमर चंद्र निवासी देवपुरा बरसाना ने अंकित पाठक पुत्र हरिओम नूरपूर फिरोजाबाद के जेब से मोबाइल व पांच सौ पिचहत्तर रुपये चोरी कर लिए हैं। अंकित की तहरीर पर मुकदमा कर आरोपियों को जमुनावता बंबे से गिरफ्तार कर चालान कर दिया है। उनके कब्जे से मोबाइल व 2 दो सौ रुपये बरामद किए हैं