Thursday , October 24 2024

Editor

इटावा अफगानिस्तान और भारत के संबंध बेहतर रहे है- पूर्व सांसद सुभाषिनी अली

इटावा- ज़िला सम्मेलन में भाग लेने पहुँची मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की वरिष्ठ नेता एवं माकपा के पोलिट ब्यूरो की सदस्य पूर्व सांसद सुभाषनी अली ने कहा

अफगानिस्तान और भारत के संबंध बेहतर रहे ह इसलिए भारत सरकार को हस्तक्षेप करना पड़ेगा हमलोग अगर साम्प्रदायिक राजनीति की वजह से तालिबान को गाली देते रहेंगे तो वह उसपर रिएक्ट करेगे इसलिए हमलोगों को बहुत सुलझे हुए तरीके से काम करना चाहिए

तालिबान नया नया आया है हमे उन्हें मौका देना चाहिए कि वह जो कह रहे है वह करेंगे या नही,लेकिन यहां यू पी असेम्बली में बेठे लोग अपनी ओछी राजनीति के लिए तालिबान और उनकी मानसिकता को गाली देगे तो वो भी रिएक्ट करेगे इसलिए अपनी ओछी राजनीति को छोड़ विदेश नीति को बेहतर बनाने के लिए सरकार को कदम उठाने चाहिए

जो भी शरणार्थी अफगानिस्तान से आना चाहे उनका बगैर धर्म देखे उनको शरण देनी चाहिये, सरकार को तालिबान से बात किस तरह करनी चाहिए यह उन्हें सोचना पड़ेगा

लेकिन हमारे यहां कुछ लोग तालिबान के खिलाफ गाली देने का माहौल बना रहे है उससे कुछ फायदा नही होगा ऐसा करके ही हमने बांग्लादेशियों को गाली दे देकर उन्हें अपने खिलाफ कर लिया

तालिबान के जन्मदाता अमेरिका है रूस का प्रभाव कम करने के लिए तालिबान और मुजाहिदीन ग्रुप बनवाये उनको पाकिस्तान की मदद से फंडिंग करवाई हम उन कट्टर आतंकवादी संगठन के लिए तो बहुत बोलते है लेकिन यह आये कहाँ से इसकी कोई बात नही करना चाहता आज अमेरिका को अफगानिस्तान में पहली बार हार के मुंह देखना पड़ा है उसकी हार हुई है अफगानिस्तान में

कल हरियाणा में किसानों पर हुए लाठीचार्ज को बर्बर कदम बताया कहाँ किसान आंदोलन कर रहा है भाजपा नेताओं को काले झंडे दिखा रहा है यह कोई नई बात नही है, लेकिन जिस तरह वहां के अधिकारी किसानों के सर फोड़ने की बात कर रहे है उनका निलंबन होना चाहिए

प्रदेश से भाजपा की सरकार हटाने एवं किसान आंदोलन को लेकर लोगो मे और जागरूकता पैदा करना, आने वाले 5 सितंबर को मुजफ्फरनगर में किसान महापंचायत को सफल बनाने के लिए रणनीति बन रही है

इस मौके पर माकपा के वरिष्ठ नेता मुकुट सिंह मौजूद रहे

इटावा कानपुर मंडल प्रभारी तथा स्टेट काँर्डिनेटर अखलाक अहमद डेविड ने ली कांग्रेस की बैठक

आज अल्पसंख्यक विभाग की एक अति आवश्यक बैठक कांग्रेस कार्यालय पर आहूत की गई तथा शहर काँग्रेस अल्पसंख्यक विभाग की एक बैठक पुरबिया टोला पजाबा वाँर्ड में सम्पन्न् हुई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कानपुर मंडल प्रभारी तथा स्टेट काँर्डिनेटर अखलाक अहमद डेवि मौजूद रहे।
इस बैठक को संबोधित करते हुए अखलाक अहमद डेविड ने कहा कि आज अल्पसंख्यक पूरी तरह से काँँग्रेस पार्टी की ओर देख रहा है और जो पार्टियां केवल वोट लेने का कार्य कर रही थीं उन्होंने अल्पसंख्यकों को धोखा देने का काम किया है। इसी को लेकर आगामी 6 सितम्बर को काँँग्रेस अल्पसंख्यक विभाग द्वारा लखनऊ में परिवर्तन संकल्प महासम्मेलन आयोजित किया गया है जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी जी मौजूद रहेंगे वहां अध्यक्ष बनने के बाद प्रथम आगमन पर इमरान प्रतापगढ़ी जी का भव्य स्वागत भी किया जाएगा। उन्होंने जिले तथा शहर के सभी पदाधिकारीगणों से आह्वाहन किया कि ज्यादा संख्या में लखनऊ पहुँचकर कार्यक्रम को सफल बनाऐं। इसके बाद पूर्व शहर अध्यक्ष जुग्गन कुरैशी तथा पूर्व सभासद सलमा बेगम के पति की मृत्यु होने पर उनके घर जाकर शोक संवेदना व्यक्त की गई।
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शहर अध्यक्ष पल्लव दुबे, अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष सईद कुरैशी, अल्पसंख्यक शहर अध्यक्ष साजिद अली, रफत अली खान, सरवर अली, आमिर खान,कमला वर्मा,सरवरी बेगम,फरहान खान, आनंद वर्मा,राशिद अली, साहिद अली, अब्दुल जब्बार, मो. अनीश, हसन कमाल, साहिबे आलम, मेहरउद्दीन, मो. अकील, अजमल कुरैशी, बब्लू राईन, अशरफ रंगरेज, शाहिद अहमद, आदि लोग उपस्थित रहे।

इटावा जसवंत नगर खेलकूद हमारे शारीरिक व मानसिक विकास के लिए अत्यंत आवश्यक -सनी यादव

सुवोध पाठक

जसवंतनगर। खेलकूद हमारे शारीरिक व मानसिक विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं
यह बात युवा सपा नेता मोहित सनी यादव ने कही। वे जगसौरा ग्राम पंचायत के नगला नया गांव में मिशन शक्ति के अंतर्गत आयोजित 400 मीटर बालिका दौड़ प्रतियोगिता का फीता काटकर शुभारंभ कर उपस्थित लोगों को संबोधित रहे थे। प्रतियोगिता में प्रीति देवी ने प्रथम स्थान लाडली ने द्वितीय स्थान मोहिनी व काजल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सनी यादव ने इन तीनों मेधावियों सहित प्रतिभागी बालिकाओं को पुरस्कृत किया।
इस मौके पर क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी धीरेंद्र कुमार, युवक मंगल दल अध्यक्ष सत्य प्रकाश, महिला मंगल दल की अध्यक्ष संजू कुमारी इत्यादि लोग प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

मधुरा जन्माष्टमी के चलते गोवर्धन के प्रमुख मंदिरों में ए एस चैंक टीम द्वारा मंदिरों में की गई चैकिंग

 

मथुरा से अजय ठाकुर

गोवर्धन – श्री कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर प्रशासन एकदम सतर्क नजर आ रहा है क्योंकि लाला के जन्म और ब्रज के महापर्व पर श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ सकता है। गोवर्धन के प्रमुख मंदिरों में सतर्कता बरतते हुए रविवार को ए एस चैक टीम द्वारा मंदिरों में चैकिंग की गई। गोवर्धन के प्रमुख मंदिरों और परिसरों को टीम ने बारीकी से चैक किया गया। साथ ही मन्दिरो में दर्शन करने पहुँच रहे श्रद्धालुओं को भी उनके द्वारा चैंक किया गया। क्योंकि जन्माष्टमी को लेकर प्रमुख मंदिरों की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए यह चैकिग की गई।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर देश विदेश से श्रद्धालु मंदिरों में अपने आराध्य ब्रज के लाला के दर्शन करने के लिये पहुँचते है। इसलिये उनकी सुरक्षा को देखते हुए यह चैकिग की गई है। वही मन्दिरो में जो भी श्रद्धालु बैंग लेकर पहुँचे टीम द्वारा उनसे पूछताछ कर उनके बेंगो को भी चैंक किया गया।

मथुरा सकरवा में एडीओ पंचायत ने चलाया सफाई अभियान

*सकरवा में एडीओ पंचायत ने चलाया सफाई अ

मथुरा से अजय ठाकुर

गोवर्धन। सकरवा में एक व्यक्ति के डेंगू के लक्षण पाए जाने के बाद एडीओ पंचायत ने गांव में सफाई चलाया। मच्छरों के प्रकोप को लेकर गलियों में कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव कराया।

रविवार को खंड विकास कार्यलय से एडीओ पंचायत लतेश कुमार शर्मा के निर्देशन में सकरवा में सफाई अभियान चलाया गया। गलियों में फॉगिंग मशीन से कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव किया गया।
एडीओ पंचायत लतेश कुमार शर्मा ने बताया कि डेंगू मच्छरों के बढ़ते प्रकोप से बीमारी फैल रही है। इसके बचाव के लिए खंड विकास क्षेत्र के प्रत्येक गांव में टीम बनाकर सफाई अभियान चलाया जा रहा है। शनिवार को गांव सकरवा में एक व्यक्ति में डेंगू लक्षणों की पुष्टि चिकित्सकों ने की है। इस परिपेक्ष में सकरवा में विशेष सफाई अभियान चलाकर कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव कराया गया है।
,,,,,,,

स्वास्थ विभाग की टीम ने लिए सैंपल

गोवर्धन के गांव सकरवा में एक व्यक्ति के डेंगू मिलने के बाद स्वास्थ्य अधिकारियों में हडक़ंप मच गया।
रविवार को डॉ. वीएस सिसौदिया के निर्देशन में चिकित्सकों की टीम गांव सकरवा पहुंची। वहां स्वास्थ टीम ने घर-घर जाकर जांच के सैंपल एकत्रित किये।
ड़ॉ. वीएस सिसौदिया ने बताया कि सकरवा में एक व्यक्ति में डेंगू के लक्षण पाए गए हैं। गांव में कोरोना के सैंपल तथा बुखार आदि के मरीजों की जांच कराई जा रही है। स्थिति सामान्य है।

इटावा पूर्व एसपी सिटी को थप्पड़ मारने वाले संजू चौधरी को बनाया भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयूमो) का जिलाध्यक्ष

 

उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में ब्लाक प्रमुख चुनाव के दौरान एसपी सिटी प्रशांत कुमार को थप्पड़ मारने वाले संजू चौधरी को भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयूमो) का जिलाध्यक् बना देने से सियासी पारा चढ़ गया है। भाजयूमो के प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त दिवेदी की ओर से जारी सूची में इटावा से विवेक चौधरी उर्फ संजू को अध्यक्ष घोषित किया गया है। 27 अगस्त को घोषित सूची के बाद इटावा मे संजू चौधरी को बधाई देने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। बधाई देने वालो मे भाजपा की एमएलए सरिता भदौरिया के अलावा जिला अध्यक्ष संजीव राजपूत,उपाध्यक्ष प्रशांत चौबे प्रमुख रूप से शामिल है।

पुलिस ने अपनी तफ्तीश मे पाया कि 10 जुलाई को ब्लाक प्रमुख के मतदान के दौरान बढ़पुरा ब्लाक कायार्लय के बाहर सैकड़ों की भीड़ को पुलिस ने हटाने की कोशिश की थी, इस पर भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर फायरिंग की थी और एक युवक ने एसपी सिटी प्रशांत कुमार को थप्पड़ मार दिया था। थप्पड़ मारने वाले की पहचान विवेक चौधरी उर्फ संजू चौधरी के रूप में हुई थी। 12 जुलाई को सिविल लाइन थाना पुलिस ने संजू चौधरी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, जो 16 जुलाई को जमानत पर रिहा होकर आया है। जबकि दूसरे आरोपी विमल भदौरिया समेत अन्य आरोपी अभी भी फरार हैं।

तत्कालीन भाजपा जिलाध्यक्ष अजय धाकरे और विधायक सरिता भदौरिया समेत कई नेता मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ से इस प्रकरण को लेकर मिले थे। इस पर 15 अगस्त को अजय धाकरे को हटाकर संजीव राजपूत को भाजपा जिलाध्यक्ष बना दिया गया था। एसपी सिटी को इटावा से हटाकर मुजफ्फरनगर मे एसपी क्राइम के पद पर तैनात कर दिया गया है। राजनैतिक तौर पर इस दफा की खासी चर्चा हो रही है कि लोग शासन स्तर पर की गई इस कार्यवाही को लेकर सवाल उठा रहे है।

समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष गोपाल यादव का कहना है कि भाजपा अपराध मुक्त प्रदेश का दावा करती है लेकिन एसपी को थप्पड मारने वाले एक अपराधी को युवा मोर्चा का अध्यक्ष बना कर सम्मान देती है, भाजपा का यह दोहरा चरित्र किसी से छिपा नही है इससे साफ है कि भाजपा का अपराध मुक्त नारा केवल विरोधियो के खिलाफ अभियान का ही हिस्सा है। काग्रेंस के पूर्व जिलाध्यक्ष उदयभान सिंह यादव भी भाजयुमो अध्यक्ष की ताजपोशी पर सवाल उठाते हुए कहते है कि भाजपा स्वच्छ राजनीति की बात करती है लेकिन जिस तरह से एसपी को थप्पड मारने वाले को अध्यक्ष बनाया गया है उससे साफ है कि भाजपा कहती कुछ है और करती हुछ है।

मथुरा गायत्री परिवार के सदस्यों ने रालोद उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष कुँवर नरेंद्र सिंह का किया स्वागत

 

मथुरा से अजय ठाकुर

गोवर्धन – गायत्री परिवार के सदस्यों ने राष्ट्रीय लोक दल उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष एवं ब्रज मंडल क्षत्रिय राजपूत महासभा के अध्यक्ष कुँवर नरेंद्र सिंह से शिष्टाचार भेंट कर स्वागत किया। सभी लोगों ने फूल माला पहनाकर कुँवर नरेंद्र सिंह का गर्मजोशी से स्वागत किया। गोवर्धन के विशाल सोनी ने गायत्री माता व गायत्री परिवार के संस्थापक पूज्य गुरुदेव पंडित श्री राम शर्मा आचार्य जी की प्रतिमा भेंट की। कुँवर नरेंद्र सिंह ने देशवासियों को श्री कृष्ण जन्माष्टमी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं और कहा कि 30 अगस्त को मुरलीधर श्री कृष्ण का 5248 वां जन्मदिवस मनाया जा रहा है। हम लोग बहुत भाग्यशाली हैं कि ब्रजभूमि मथुरा में हमारा जन्म हुआ है। कृष्ण भक्तों के घरों में और मंदिरों में भगवान कृष्ण की लीलाओं की झांकियां सजाई जा रही हैं। पूरा ब्रज मण्डल कान्हा के रंग में सराबोर है। चारों ओर कृष्ण नाम की गूंज सुनाई दे रही है। मथुरा में जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर कृष्णोत्सव में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ भी शामिल होंगे। जन्माष्टमी के मौके पर मथुरा, वृंदावन के सभी मंदिरों में काफी भीड़ है। प्रशासन ने सुरक्षा के दृष्टिगत पूरी चाक चौबंद व्यवस्थाएं की हैं लेकिन आस्था के सैलाब में कोई कमी नहीं है। कुंवर नरेंद्र सिंह ने देशवासियों को पार्टी की ओर से बधाई दी। देश से कोरोना मुक्ति की कामना करते हुए कहा कि सभी लोग सुखी रहें, स्वस्थ रहें, दीर्घायु हों। इस अवसर पर सेवा भारती के नगर अध्यक्ष गोवर्धन कौशल गुप्ता, विशाल सोनी, लक्ष्मण ठाकुर, प्रेम ठाकुर, भान सिंह सहित अन्य सभी लोग मौजूद रहे।

सीएम योगी कान्हा का जन्मोत्सव मनाने कल मथुरा आएंगे, जानिए सीएम का पूरा कार्यक्रम

 

मथुरा से अजय ठाकुर

मथुरा। प्रदेश के मुख्ममंत्री योगी आदित्यनाथ भगवान कृष्ण की जन्मभूमि मथुरा में जन्माष्टमी महोत्सव मनाने के लिए कल यानि 30 अगस्त सोमवार को आएंगे। सीएम योगी दोपहर को लखनऊ से मथुरा में आयेगे और करीब ढाई घंटे जन्माष्टमी महोत्सव का आनन्द लेंगे। यह जानकारी सीएम योगी के निजी सचिव रामसूरत सविता द्वारा जारी कार्यक्रम से मिली है।

शासन द्वारा सीएम योगी के मथुरा आगमन कार्यक्रम के अनुसार श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर सीएम योगी लखनऊ से मथुरा के ओम पैराडाइज हैलीपैड़ पर सोमवार दोपहर 3.20 बजे हैलीकॉप्टर से आएंगे। यहां से कार द्वारा 3बजे हैलीकॉप्टर से आएंगे। यहां से कार द्वारा 3.30 बजे रामलीला मैदान पहुंचेंगे। यहां एक घंटे तक ब्रज तीर्थ विकास परिषद द्वारा आयोजित श्रीकृष्ण मन्माष्टमी कार्यक्रम में रहेंगे। इसके बाद 4.30 बजे रामलीला मैदान से श्रीकृष्ण जन्मस्थान पहुंचेंगे। यहां सीएम योगी 30 मिनट भगवान कृष्ण के दर्शन और पूजन करेंगे। इकसे पश्चात श्रीकृष्ण जन्मस्थान से वह 5.00 बजे पुन: ओम पैराइाडइज स्थित हैलीपैड से लखनऊ के लिए रवाना होंगे।

सीएम योगी के जन्माष्टमी पर मथुरा आगमन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा पूरी तैयार कर ली गइ है। सीएम के के आगमन और रवाना के समय हैलीपैड स्थल से रामलीला मैदान और श्रीकृष्ण जन्म स्थान तक सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था सख्त रहेगी। इसके लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। वहीं जिले के अफसरों ने रुट प्लान बनाने के बाद सीएम के काफिले के आगमन का रिहर्सल किया जा रहा है और स्थितियों को सुधारा जा रहा है।

कन्नौज: राधा कृष्ण बन बच्चों ने सबका मन मोहा

 

प्रज्ञेश प्रकाश भट्ट

कन्नौज। जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर कानपुर पब्लिक स्कूल में इनर व्हील क्लब द्वारा जन्मोत्सव कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में एक ओर जहां नन्हे मुन्ने बच्चो ने राधा कृष्ण का रोओ रखकर सभी का मन मोहा वहीं इनर व्हील क्लब की बहनों ने गोपी रूप में सुंदर भजन प्रस्तुत किये। जिससे माहौल पूरी तरह भक्ति पूर्ण बना रहा।
हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की के स्वर कार्यक्रम में गूंजते रहे। इस मौके पर अध्यक्ष ऊषा गुप्ता, सचिव कोमल मिश्रा, सूचि गुप्ता, रोमी दुबे, दीपाली टंडन, रचना मेहरोत्रा, ज्योत्सना शुक्ला, अंजू जैन, नीतू जैन, वाणी, रीतू रंजना भट्टाचार्य, रीता मेहरोत्रा, रीता सक्सेना, अंजना मेहरोत्रा, बीनू दुबे, ज्योति गुप्ता, विजय गुप्ता आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

मैनपुरी दबंग युवक ने दूसरे युवक पर गोली से किया फायर, गंभीर घायल

पंकज शाक्य

*दन्नाहार/मैनपुरी* थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक दूसरे गांव में लेवर करने गया था। जहां उस गांव के युवक ने उसके ऊपर गोली से फायर कर दिया। गोली जाकर युवक के दाईं आंख के पास लगी। सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी ने घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। जहां पर उपस्थिति चिकित्सकों द्वारा घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए सैफई रैफर कर दिया। वहीं आरोपी को पुलिस ने मय तमंचा कारतूस के गिरफ्तार कर लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम गरगई बढ़ी निवासी यशवीर पुत्र सिलेटी सिंह शुक्रवार की रात्रि करीब नौ बजे करीबी गांव गोपालपुर में लेवर करने गया था। जहां गांव गोपालपुर निवासी युवक जोगिंदर पुत्र रामबाबू ने पुरानी रंजिश के चलते उसपर तमंचे से फायर कर दिया। जिसपर यशवीर के गोली सीधी दाहिनी आंख के पास लगी और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी सुरेश चंद्र शर्मा ने घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल मैनपुरी भिजवाया। जहां पर मौजूद चिकित्सकों ने घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए सैफई रैफर कर दिया। वहीं थाना पुलिस ने आरोपी को एक तमंचा 315 बार और 4 जिंदा कारतूस 315 बार के साथ गिरफ्तार कर लिया। वहीं घायल युवक के परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया हैं।

*क्या कहते है थाना प्रभारी*

जब इस मामले में थाना प्रभारी सुरेश चंद्र शर्मा से बात की गई तो बताया कि पुरानी रंजिश की वजह से इस घटना को अंजाम दिया गया है। युवक दबंग टाइप का व्यक्ति है। गांव में रंगदारी दिखाने के लिए तमंचा लगाकर चलता था। किसी का जानवर इसके खेत में चला जाए। तो यह फायर कर देता है। घटना को अंजाम देने वाला व्यक्ति को मय असलाह और कारतूस के गिरफ्तार कर लिया गया है। घायल व्यक्ति के परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया हैं।