Thursday , October 24 2024

Editor

इटावा सफाई कर्मियों का सम्मान कर यमुना नदी के घाट पर ब्रांड एम्बेसडर आकाशदीप जैन ने चलाया सफाई अभियान

 

इटावा। बाढ़ के पानी के बाद जमुना नदी के घाटों की साफ सफाई होना बहुत ही आवश्यक थी इसी के चलते नगर पालिका परिषद द्रारा नामित स्वच्छ भारत मिशन, यमुना सफाई एवं वैक्सीनेशन के ब्राण्ड एम्बेसडर आकाशदीप जैन बेटू के द्रारा रविवार को नगर पालिका के एक सैकड़ा से अधिक सफाई कर्मचारियों का अंगवस्त्र पहना कर सम्मान करते हुये हनुमान घाट पर सफाई अभियान चलाया गया।

सुबह यमुना घाट पर नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी विनय कुमार मणि त्रिपाठी, खाद्य एवं सफाई निरीक्षक आनन्द कुमार, एन.एल.कुशवाह की देखरेख में ब्रांड एम्बेसडर आकाशदीप जैन के साथ सफाई कर्मी फाबड़ा, झाड़ू आदि लेकर हनुमान घाट पर एकत्र हुये जहाँ बाढ़ और बरसात की बजह से हनुमान घाट पर पसरी गंदगी को साफ किया, क्योकि गंदगी पानी के साथ बहकर नदी में जाती तो पानी को प्रदूषित करती इससे यमुना नदी में रहने वाले जीव जंतुओं को भी खतरा होता साथ ही मंदिरों में पूजा करने आने वाले श्रद्धालुओं को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था। इसी के चलते सफाई अभियान की शुरुआत की गई है जिसमे ईओ नगर पालिका और सफाई कर्मियों की टीम का स्वागत सम्मान शॉल, पगड़ी, माला पहना कर एवं प्रतीक चिन्ह देकर किया गया। श्री जैन बताया कि सफाई का ये सिलसिला यमुना नदी के साथ शहर में भी चलता रहेगा उन्होंने लोगो से आव्हान किया की घरों के साथ शहर को भी रखे स्वच्छ रखे साथ ही सभी लोग वैक्सीनेशन अवश्य करवाये। इस दौरान नगर पालिका के सफाई नायक मुक्ते हशन, विजय कुमार, व्यापार मण्डल के सदर अध्यक्ष आलोक दीक्षित, कामिल कुरैशी, विश्व जैन संगठन के मनोज जैन, रजत जैन स्वतंत्रता सेनानी परिवार के योगेन्द्र दीक्षित, वीर सिंह, विश्वनाथ दुबे पुत्तन सहित सफाई कर्मचारी मौजूद रहे।

इटावा मैनपुरी अंडरपास में पानी भरने से एंबुलेंस में बैठी दो गर्भवती महिलाएं फसी

इटावा

दो घण्टे हुई बारिश के चलते इटावा मैनपुरी रोड पर  अंडर पास बना तरणताल बन गया इस कारण अंडर 5 के नीचे कई बार वाहन फंस गए पानी में फंसी एंबुलेंस में बैठी दो गर्भवती महिलाएं भी फस गई

जिस कारण दोनों एंबुलेंस को प्रशासन ने जेसीबी  मंगा कर निकाला इसके बाद दोनों गर्भवती महिलाओं को जिला अस्पताल भेजा गया शहर में थोड़ी सी बरसात होते ही मैनपुरी अंडरपास में पानी भर जाता है जिस कारण वहां पर कई हादसे हो चुके हैं

 

औरैया, देश में जाति सम्प्रदाय के नाम हो रही राजनीति जिससे प्रत्येक जाति धर्म के लोग कुठित है-: सतेन्द्र सेंगर “राष्ट्रीय अध्यक्ष मीडिया अधिकार मंच भारत रजि.

 

ए, के, सिंह संवाददाता जनपद औरैया

औरैया,आज 29 अगस्त है, यानी कि आज के दिन ही बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर जी देश के संविधान लिखने की प्रक्रिया शुरू की थी, 29 अगस्त 1947 को ही भारत की आजादी के लिये संविधान लिखे जाने की शुरुआत की गई थी, आज राजनैतिक दलों नें बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर जी संविधान का दुरूपयोग करते हुये जाति विशेष के नाम पर संगठन बनाकर लोग अपनी अपनी राजनीति चमकाने में लगे है *जोकि कटु सत्य है* एक सत्यता यह भी हैंकि अपने आप में तीस मरखा हर कोई बनता आ रहा है परन्तु *आज का समाज अपने ही जातिय समुदाय के नाम पर संगठन चलाकर अपने समुदाय के लोगों की “राजनैतिक पार्टियों से सौदेबाजी करते आ रहे है जिसका परिणाम यह हैकि देश प्रत्येक समाज के लोग मौजूदा समय में” उपेक्षाओं का शिकार बनाया जा रहा हैं*
मौजूदा समय चुनावी आरक्षण से लेकर पढ़ाई, नौकरी यहाँ तक गरीबों के नाम पर मिलने वाली प्रत्येक राहत योजनाओं में जातिय आरक्षण लाकर समाज को आपसी बंटवारा कर समाजिक शक्तियों का हनन कर अपना अपना वोट बैंक बढ़ाने का कार्य करते आ रहे है जिससे आज *सम्पूर्ण समाज को कुपोषण का शिकार बनाता जा रहा है,*
आज तक किसी भी जातिधर्म के संगठनों में इस देश के युवाओं के भविष्य के चिंतन करते हुये नहीं देखा *देश का प्रत्येक समुदाय अपने जातिय समाज के संगठन बनाकर राजनैतिक दलों में सौदेबाजी में लगा है* वहीं पर दूसरी ओर देश में दिनप्रतिदिन पनप रहे भ्रष्टाचार, एवं अपराधों का सबसे बड़ा कारण हैंकि *लोक तन्त्र के चौथे स्तम्भ के संविधानिक अधिकारों का हनन करना* आज सभी लोग भलीभांति जानते है कि देश में मीडिया की ही लेखनी एवं प्रकाशन से लोक तन्त्र के तीनों स्तम्भ कार्यपालिका, न्यायापालिक एवं जनप्रतिनिधि अंकुश में रहकर कार्य कर रहे है *लोक तन्त्र के इन तीनों स्तम्भों पर यदि लोक तन्त्र के इस चौथे स्तम्भ पत्रकार/मीडिया का यदि अंकुश ना हो तो निश्चित ही देश के युवाओं का खून तक निकाल कर बिदेशों में बेच दिया जाये* लोक तन्त्र के तीनों स्तम्भों नें मिलकर बहुत ही चतुराई पूर्वक देश की जनता को जाति धर्मों में बंटवारा करने, गरीबी व अमीरों के बीच बड़ी खाई बनाकर अपनी अपनी पीढ़ी दर पीढ़ी को चमकाने के लिये तथा देश की जनता को भर्मित कर लोक तन्त्र के चौथे स्तम्भ पत्रकार/मीडिया को उनके अधिकारों का हनन करते हुये उसे कुपोषण का शिकार बनानें का सिर्फ यही मकसद हैंकि *यदि मीडिया को भी लोक तन्त्र के तीनों स्तम्भों के समान अधिकार मिला तो वह मजबूत एवं शशक्त होगा जिससे लोक तन्त्र के तीनों स्तम्भ “जो कि आज अपनी अपनी मनमानी करते आ रहे है” वह नहीं कर पाते*
आज देश की जनता को उन बीर सपूतों की आवश्यकता है (जोकि देश में जाति सम्प्रदाय के नाम हो रही राजनीति जिससे प्रत्येक जाति धर्म के लोग कुठित/पीड़ित है) ऐसी राजनीति से मुक्त करा देश में उस ब्यवस्था को लागू कराये जिसे देश की प्रत्येक जातियों में मानव धर्म को निभाते हुये आपसी भाईचारे से सकुशल जीवन यापन करे
ऐसी ही ब्यवस्था को बनाये जाने के उद्देश्य से *मीडिया अधिकार मंच भारत* का गठन किया गया है *अतः आप अपने क्षेत्र में चौपाल लगवाकर मेरे संगठन के उदेश्यों को जाने और अपनी आने वाली पीढ़ी का भविष्य बचाने के लिये जागरूक होकर “मीडिया अधिकार मंच भारत” संगठन को मजबूत करते हुये संघर्ष करें*

फाँसी पर झूलती मिली किशोरी के परिजनों ने नामजद व अज्ञात साथी के खिलाफ कराया हत्या का मुक़्क़द्दमा दर्ज

सुवोध पाठक

जसवंतनगर। बैदपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव में 17 वर्षीया किशोरी का शव घर में फांसी के फंदे पर लटकता हुआ पाया गया। इस मामले में पड़ोसी युवक व उसके अज्ञात साथियों पर मार पीट कर हत्या का आरोप लगाया गया है।
उमराई गांव निवासी अनिल कुमार पुत्र दीनानाथ राजपूत ने बैदपुरा थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि वह इटगांव काम पर गया था पत्नी व छोटी बेटी काजल इटावा दवा लेनी गयी थी बड़ी बेटी प्रियंका घर पर अकेली थी। शाम के समय पत्नी व बेटी दवा लेकर बापस आईं जिन्हें इटगाँव से घर छोडने आया जैसे ही दरवाजे पर पहुचा तो पड़ोसी राजकुमार पुत्र राधेश्याम घर से निकल कर भाग रहा था। घर के अंदर बेटी प्रियंका छत में लगे कुण्डे से साडी में फांसी के फंदे पर झूलती हुई मिली। लडकी को बचाने के लिये साडी को काटकर उतारा तो देखा प्रियंका के ठोड़ी के नीचे दो जगह चोट के निशान थे तथा बायें हाथ की कुहनी के नीचे चोट के लाल निशान मिले।मृतका प्रियंका की शादी नहीं हुई थी लेकिन मौत होने के बाद देखा गया तो माँग में सिन्दूर लगा हुआ था।परिजनों का आरोप है कि राजकुमार पहले भी उनकी बच्ची के साथ मारपीट कर चुका है। उसने अपने साथियों के साथ मिलकर बच्ची को मार दिया है।मौके पर क्षेत्राधिकारी सैफई साधुराम थाना प्रभारी सैफई फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुँचे और जाँच पड़ताल की,बैदपुरा पुलिस ने आईपीसी की धारा302के तहत मामला दर्ज कर नामजद सहित अज्ञात आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
फोटो:-मृतका का फाइल फोटो

कन्नौज: डेंगू की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग हुआ सक्रिय

 

प्रज्ञेश प्रकाश भट्ट

कन्नौज। डेंगू व अन्य रोगों के बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग सक्रिय हो गया है। इस संबंध में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ विनोद कुमार ने जिला चिकित्सालय में दस बेड का डेंगू आइसोलेशन वार्ड बनाने के निर्देश दिये हैं। सीएमएस को भेजे गये पत्र में कहा गया है कि डेंगू वार्ड को मच्छर दानी से सुसज्जित किया जाये और दवाइयों की पर्याप्त उपलब्धता रखी जाये। सीएमओ ने अपने पत्र में यह भी कहा है कि जिला चिकित्सालय में स्थापित फीवर हेल्प डेस्क को भी सक्रिय किया जाए।
जिला पंचायत राज अधिकारी को भेजे गए एक अन्य पत्र में भी उन्होंने ने डेंगू और मानसूनी रोगों से बचाव के लिए तत्काल ग्रामीण क्षेत्रों में साफ सफाई अभियान चलाने को कहा है ताकि कहीं कूड़ा कचरा व गंदगी न होने पाए। गाँवों में जलभराव स्थलों को समाप्त कराया जाए व नालियों व नालों में जलभराव को अवरोधित न होने दिया जाए। ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम स्वास्थ्य व स्वच्छता समिति को सक्रिय किया जाए और समिति के माध्यम से फॉगिंग व लार्वा साइड का छिड़काव कराया जाये।

कन्नौज: नियमों की अनदेखी कर कस्बे में चल रहे मेडिकल स्टोर

 

प्रज्ञेश प्रकाश भट्ट

कन्नौज। कस्बे में अवैध मेडिकल संचालन का खेल काफी पुराना है। नगर में बिना लाइसेंस मेडिकल स्टोर की भरमार है। सरकारी व निजी अस्पताल के सामने अधिकांश मेडिकल स्टोर संचालित हैं। जो नियमों को ताक पर रखकर मरीजों की जिदगी से खिलवाड़ करते हैं। बिना लाइसेंस के चलने वाली इन दुकानों पर अप्रशिक्षित व्यक्ति मरीजों का दवा देते हैं। इन दुकानों पर कालातीत दवाएं बेचने का खेल भी खूब चलता है। अस्पताल प्रशासन व विभागीय अधिकारियों से साठगांठ होने के कारण मेडिकल संचालक बेखौफ होकर अपनी दुकानें चला रहे हैं। वही सीएच सी में सेटिग कर यह मेडिकल संचालक गाव देहात से आने वाले मरीज के तीमरदारो को जमकर दवाओ के नाम पर लूटते है जबकि सीएचसी में कोई भी अधिकारी अस्पताल का निरीक्षण करने नही आता। आज तक किसी ने इन मेडिकल स्टोर के लाइसेंस तक चेक नहीं किए। दवाओं का निरीक्षण नहीं किया।

*किसी की डिग्री कोई चलाता मेडिकल स्टोर*

अधिकांश मेडिकल स्टोर पर किराए की डिग्रियां लगा कर मेडिकल स्टोर का संचालन कर रहे हैं 50 से ₹60000 साल के हिसाब से लोग अपनी डिग्रियां किराए पर मेडिकल स्टोर संचालकों को देते हैं

 

*ग्राहकों को नहीं मिलते हैं पक्के बिल*
नगर में संचालित अधिकांश मेडिकल स्टोर संचालक ग्राहकों को पक्का बिल नहीं देते हैं। किसी के पास कंप्यूटर नहीं है तो किसी के पास बिल बुक नहीं रहता है। ग्राहक मांगने पर पहले तो टहलाया जाता है। जब नहीं मानता है तो दवा के कागज के लिफाफे पर ही कीमत लिख दी जाती है।

*प्रतिबंधित दवाओं की होती बिक्री*

नगर में अवैध रूप से संचालित इन दुकानों पर प्रतिबंधित (नशीली) दवाओं की बिक्री का खेल भी खूब चलता है। मेडिकल संचालक चिकित्सक के परामर्श पर मिलने वाली दवाएं भी लोगों को बेरोक टोक बेचते हैं। मेडिकल स्टोर संचालक खुद ही चिकित्सक बनकर लोगों को महंगी दवा देकर उन्हें बेवकूफ बनाने से भी नहीं चकूते।

कन्नौज। गाँव मे प्रदूषित पानी भरा होने से बीमारी फैलने खतरा बढा

 

 

प्रज्ञेश प्रकाश भट्ट

कन्नौज। ग्राम नसरापुर के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर गाँव की नालियों में गंदा पानी भरा होने की शिकायत की है जिससे गाँव मे संक्रामग बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है। ग्रामीणों ने कहा है कि ग्राम नसरापुर में नाले की सफाई न होने के कारण विगत कई महीनों से नाले नालियों का गंदा पानी तथा नमस्ते इंडिया दूध देरी का प्रदूषित पानी गाँव मे महावीर बटेश्वर के मकान से लेकर श्याम सिंह के मकान तक भरा हुआ है। गाव में जहरीली प्रवत्ति के मच्छर और कीड़े फैल रहे हैं। संक्रमण भी ग्रामीणों को हो रहा है। ग्रामीणों ने यह भी कहा है कि इससे पूर्व भी समस्या से निजात पाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया गया था लेकिन प्रशासन ने कोई ध्यान नही दिया। कई महीनों से मुख्य नालों की सफाई न होने से यह समस्या दिन पर दिन विकराल रूप धारण कर रही है। प्रार्थना पत्र पर रामपाल, अश्विनी कुमार, महावीर प्रसाद, अनिल कुमार, ब्रह्म प्रकाश, पुष्पेंद्र कुमार ने हस्ताक्षर किए।

कन्नोज आवारा सांड ने बनाया एक किसान को निशाना

प्ज्ञेश प्रकाश भट्ट

कन्नौज। जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने अभी दो दिन पूर्व ही यह दावा किया था कि प्रशासन द्वारा करीब 500 अन्ना जानवरों को पकड़ा जा चुका है लेकिन आज कन्नौज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम ककलापुर में एक आवारा सड़क पर घूम रहे सांड ने एक किसान की जान ले ली। ककलापुर गाँव के रहने वाले रघुवीर पुत्र गेंदालाल 55 वर्ष सुबह अपने खेतों पर काम करने गये हुये थे तभी वहां घूम रहे एक आवारा सांड ने उन पर हमला बोल दिया। उनको कई पटकनी मारी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये और बेहोश हो गए। जानकारी मिलने पर परिवार के लोग खेत पर पहुचे और उन्हें डॉक्टर के पास ले गए। डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मृतक किसान रघुवीर अपने घर मे अकेला कमाने वाला था उसके परिवार में पत्नी रामप्यारी व दो पुत्री ईशा 12 वर्ष व छाया 14 वर्ष है। अब परिवार के सामने परिवार को चलाने का धर्मसंकट पैदा हो गया है।
आवारा सांड से हुई मौत से ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। लोगो का कहना है कि सड़क पर घूम रहे आवारा जानवर आम नागरिकों के लिए सरदर्द बन गये है। कई बार प्रशासन को अवगत कराया गया है लेकिन प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं करता है।
अब तक प्रशासन 500 अन्ना जानवरो को पकड़ चुका है लेकिन हकीकत यह है कि कन्नौज क्षेत्र में ही अकेले करीब एक हजार अन्ना जानवर सड़कों पर घूम रहे हैं। कन्नौज जिले में अन्ना जानवर के हमले से करीब आधा दर्जन लोगों की मौत हो चुकी है और करीब दर्जन लोग घायल हो चुके हैं। कन्नौज नगर की गलियों में आवारा जानवर घूमते नजर आयेंगे।

कन्नौज: 21 जिला पंचायत सदस्यों ने किया नामांकन

 

। जिला योजना समिति के गठन के जिला पंचायत के 21 सदस्यों ने कलेक्ट्रेट परिसर में नामांकन पत्र दाखिल किये। जिला योजना समिति का गठन करने के लिए 25 सदस्यों की जरूरत होती है। 17 जिला पंचायत सदस्य चुने जाएंगे। 03 सदस्य निकाय से और पांच शासन स्तर से नामित किये जायेंगे। 17 जिला पंचायत सदस्यों का चयन करने के लिए 03 सितंबर को चुनाव होगा।

पिछड़ा वर्ग के लिए शीनू पाल, भूपेंद्र सिंह, प्रमोद कुमार, मिथलेश, नीरज देवी ने नामांकन किया है जबकि अन्य पिछड़ा वर्ग महिला के लिए अनुपम यादव, आरती, कुसुमा देवी ने नामांकन किया है। अनारक्षित महिला के लिए प्रेमा देवी, सीता देवी, सरोजनी, नीलम यादव ने नामांकन किया है। अनारक्षित में श्याम सिंह यादव, राजीव प्रताप, अजय कुमार, इंद्रेश यादव, दिनेश सिंह, दिगम्बर सिंह यादव, नीलेश, नेहा त्रिपाठी और जुबेरिया शाह ने नामांकन किया।

कन्नौज: 100 शैया अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट की मशीनें आयीं

 

द्घाटन की तारीख से बारह दिन बाद सौ शैया अस्पताल ऑक्सीजन प्लांट पहुँच पाया। जबकि ऑक्सीजन प्लांट 15 अगस्त को तैयार कर उद्घाटन कराया जाना था लेकिन किन्हीं कारणवश प्लांट समय पर नहीं लाया जा सका।एक बड़े ट्राले से लाए गए ऑक्सीजन प्लांट को दोपहर में क्रेन से उतारा गया।

कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए पीएम केयर्स फंड से सौ शैया संयुक्त राजकीय चिकित्सालय में बनाया जा रहा ऑक्सीजन प्लांट की सारी मशीनें एक लंबे ट्राले से सुबह 4 बजे अस्पताल पहुंच गई। ट्राले की लंबाई ज्यादा होने के कारण अस्पताल के अंदर नहीं पहुंच सका। इसलिए उसे अस्पताल के बाहर ही खड़ा कर जीआर इंफ्रा कंपनी की क्रेन से दोपहर बाद ऑक्सीजन प्लांट की मशीनों को उतार कर उनके ठिकाने तक पहुंचाया गया। प्लांट के साथ लखनऊ से आए इंजीनियर रोहन सिंह ने बताया यह ऑक्सीजन प्लांट 570 लीटर प्रति घंटा से ऑक्सीजन तैयार करेगा। उन्होंने बताया ऑक्सीजन प्लांट को एक सप्ताह में तैयार कर अस्पताल तक ऑक्सीजन पहुंचने लगेगी। जबकि जीआर इंफ्रा के इंजीनियर राहुल पांडेय ने बताया डीआरडीओ द्वारा लाये गए ऑक्सीजन प्लांट की मशीनों के कुछ दिनों में सेट हो जाने के बाद सिविल वर्क में बचा पेंट का आखरी कोट लगाकर फाइनल कर दिया जाएगा।