Thursday , October 24 2024

Editor

कन्नोज रेलवे स्टेशन पर 100 मीटर ऊंचे पोल पर 30 को फहराया जायेगा तिरंगा

प्रज्ञेश प्रकाश भट्ट

कन्नौज। रेलवे स्टेशन परिसर में हाल ही में तैयार हुए 100 मीटर ऊंचे पोल पर 30 अगस्त को कन्नौज सांसद सुब्रत पाठक राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहरायेंगे
रेलवे स्टेशन परिसर में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए अभी हाल ही में 100 मीटर ऊंचा पोल रेलवे विभाग द्वारा लगवाया गया है। लोगो को उम्मीद थी कि 15 अगस्त को 100 मीटर ऊँचे पोल पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा लेकिन रेलवे विभाग की लापरवाही से ऐसा नहीं हो सका।


अब रेलवे विभाग ने इसकी स्वीकृति प्रदान की है और पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल के रेल प्रबंधक आशुतोष पंत 30 अगस्त को स्पेशल ट्रेन द्वारा कन्नौज रेलवे स्टेशन पहुचेंगे और दोपहर 3 बजे कन्नौज सांसद मुख्य अतिथि द्वारा 100 मीटर ऊंचे पोल पर तिरंगा फहराया जायेगा।
उसी दिन फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन परिसर में भी 100 मीटर ऊंचे पोल पर झंडा फहराया जायेगा।

इटावा से जसवंत नगर ऑटो में आ रही महिला की झुमकी अंगूठी चोरी

सुवोथ पाठक

जसवंतनगर।इटावा से जसवन्तनगर के लिये ऑटो में आ रही महिला के पर्स से झुमकी और अंगूठी चोरी कर लिए गए।
कस्वे के सिद्धार्थपुरी मोहल्ले में किराए पर रहने वाले वीरेश कुमार की शादीशुदा बेटी सोनी अपनी ननद के घर इटावा से शाम 7 बजे करीब ऑटो में बैठकर वापस लौट रही थी। उसके साथ एक बच्चा समेत बैठी दो महिलाएं जो अपने को मां बेटी के रूप में पेश आ रहीं थीं उनमें एक ने रास्ते में पर्स से छेड़छाड़ करने की कोशिश की तो सोनी सतर्क हो गई। ऑटो कुछ देर के लिए पेट्रोल पंप पर रुका तो सवारियां भी उतर कर बाहर आईं और फिर से बैठ गईं। कुछ देर बाद हाईवे ओवरब्रिज शुरू होते ही वह दोनों महिलाएं अपने उस बच्चे के साथ उतर गईं। ऑटो के चौराहे पर पहुंचने के बाद सोनी भी उतर कर अपने घर चली आई। जब उसने पर्स में देखा तो उसकी एक जोड़ी सोने की झुमकी और अंगूठी गायब थी तो उसके होश उड़ गए। उसने समझ लिया कि वह दोनों महिलाएं उसके जेवरात चोरी कर ले गईं। सोनी ने थाना कोतवाली जसवंतनगर पहुंचकर शीघ्र ही पुलिस को सूचना दी तो पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई।

औरैया,बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के परपोते राजरतन अंबेडकर का आगमन,

 

ए, के, सिंह संवाददाता जनपद औरैया

आज़ादी के 75 साल बाद भी मीडिया दलित  मुस्लिम  ओबीसी समाज को आज भी 365 दिन में 10 सेकंड भी खबर नही चलाता – राजरतन अम्बेडकर

औरेया जिले थाना साहिल ग्राम महाराजपुर बेल्हुपुर में विश्व अंतरर्राष्ट्रीय अधिवक्ता माननी राजरत्न आंबेडकर जी हुआ सुमित रतन बौद्ध थैरों जी का औरैया जिले मै आगमन हुआ, संविधान निर्माता भारत रत्न डा. भीमराव अंबेडकर का नाम आज राजनीतिक दलों के लिए भीड़ और वोट प्राप्त करने का जिस तरह से माध्यम बनकर रह गया है उससे उनके प्रपौत्र और इंडियन बुद्धिसिस्ट सोसायटी के अध्यक्ष डा. राजरत्न अंबेडकर आहत हैं उनका कहना है कि देश के सामने उपस्थित चुनौतियों का निराकरण डा. भीमराव अंबेडकर के दिखाए रास्ते पर चलकर ही किया जा सकता है। जाति और धर्म के नाम पर लोगों को बांटे जाने की निंदा करते हुए उन्होंने कहा कि देश को कैशलेस नहीं कास्टलेस बनाए जाने की जरूरत है।
आज समाज को कई आईएएस और पीसीएस अधिकारी मिल जाते।उन्होंने कहा कि यदि समाज नहीं जागा तो आने वाले दिनों में दलित नेतृत्व विहीन हो जाएंगे। यह स्थिति पूरे समाज के लिए बेहद खतरनाक होगी। हमें अपना नेता वो चाहे किसी भी राजनीतिक दल से आता हो या निर्दलीय हो बस मुख्यतः अपने ही बीच से चुनना होगा ताकि वह भाजपा के मंसूबो को कामयाब ना होने दे
राजरत्न लगातार भाजपा और आरएसएस के खिलाफ खुलकर बोलते रहे हैं। औरेया के महाराजपुर बेलुपुर में आयोजित जनसभा केप्रयोजक* डॉक्टर नवल किशोर शाक्य व पत्नी प्रियंका शाक्य
*संहयोजक* राजवीर यादव जिला अध्यक्ष अहियल पाल राम सनेही पाल सुनील शर्मा दशरथ शाक्य पिंटू यादव अश्वनी शाक्य पूर्व जिला पंचायत सदस्य रवि त्यागी *मंचसंचालन* इस्नेह यादव पूर्व ब्लाक प्रमुख एरवाकटरा प्रबल प्रताप सिंह भीम आर्मी महासचिव चंदन बाबू और भारतीय संविधान सुरक्षा संगठन के संस्थापक बीपी राव सिंह राहुल कुमार रंजीत कुमार आँल इंडिया पत्रकार एकता सहयता ट्रस्ट के कानपुर मंडल अध्यक्ष सोमपाल गौतम*कार्यकर्ता* कमल सिंह रंजीत दोहरे सागर द्वारे सोनू दोहरे महेंद्र सिंह दिलीप सिंह राहुल चौधरी आशीष कुमार सुधीर नितेश धर्मपाल विकास राणा राम कृष्ण हरि गुलाब सिंह कुलदीप सिंह अजीत सिंह राजवीर सिंह राजकुमार डॉ राजेंद्र कुमार डॉ दिग्विजय सिंह एमबीबीएस कन्हैया लाल, आदि लोग मौजूद रहे ।राजरतन ने कहा कि भाजपा भारतीय संविधान को बदलना चाहती है पर वह बाबा साहब के वंशज है मरते दम तक वह भाजपा को उनके मंसूबो में कामयाब नही होने देंगे।

इटावा वैदपुरा थाना क्षेत्र में युवती ने लगाई फांसी

सुबोध पाठक

जसवन्तनगर। शनिवार देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में प्रियंका उम्र 17 वर्ष पुत्री अनिल कुमार लोधी राजपूत निवासी ग्राम उमरी थाना वैदपुरा जनपद इटावा ने अज्ञात कारणों से घर पर कमरे में लगे पंखे में दुपट्टा से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली पुलिस को सूचना मिलने पर शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा की कार्रवाई कर शव को मोर्चरी हाउस इटावा भेजा जा रहा है।

किसानों पर लाठीचार्ज हरियाणा की कई सड़कें जाम

चंडीगढ़। करनाल में किसानों पर हुए लाठीचार्ज के बाद हरियाणा की कई सड़कें जाम हैं। किसान सड़कों पर हैं और सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी कर रहे हैं। इस बीच किसान नेता गुरनाम चढूनी ने कहा कि जब तक हमारे गिरफ़्तार किसान साथियों को रिहा नहीं किया जाता तब तक सभी रोड और टोल प्लाज़ा जाम रहेंगे। वहीं बीकेयू नेता राकेश टिकैत ने कहा, ”हरियाणा के करनाल में लाठीचार्ज के विरोध में शाम पांच बजे तक राज्य में सभी रास्ते बंद रहेंगे।”

इटावा सफाई कर्मियों की समस्याओं को लेकर अनुसूचित जाति आयोग अध्यक्ष को दिये 3 ज्ञापन

अजय कुमार सिंह)

इटावा।

उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति /जनजाति आयोग के अध्यक्ष डॉ. रामबाबू हरित को आज यहां सफाई कर्मियों की अलग अलग समस्याओं को लेकर उप्र सफाई मजदूर संयुक्त मोर्चा ने 3 अलग अलग ज्ञापन देकर समस्याओं का समाधान कराने की मांग की गई है।
सफाई मजदूर संयुक्त मोर्चा ने दिये पहले ज्ञापन में मांग की है कि 1952 के शासनादेश में साफ निर्देश दिया है कि कामगार की सेवानिवृत्ति के बाद उसके भविष्य की चिन्ता व असामयिक निधन पर उसके आश्रितों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना और सेवानिवृत्ति सम्बन्धी लाभ प्रदान किया जाये परन्तु यहां के बाल्मीकि समाज के सफाई कर्मियों को उपरोक्त सुविधाएं नहीं दी जा रही। ज्ञापन में मांग की गई है कि सफाई कर्मियों के कल्याण हेतु जारी शासनादेश को यहा लागू कराया जाये।
दिये गये दूसरे ज्ञापन मे मांग की गई है कि 5 दिसम्बर 2019 को जारी शासनादेश में नगर विकास अनुभाग-1 के द्वारा श्रमिकों से न्यूनतम मजदूरी अधिनियम 1948 सहपठित नियमावली – 1952 के अन्तर्गत धारा- 13 (1) बी नियम – 13 में उल्लखित व्यवस्थान्तर्गत सफाई कर्मियों को साप्ताहिक अवकाश दिया जाये। जबकि यहां के सफाई कर्मियों से अवकाश के दिन भी नाजायज दबाब डालकर काम लिया जा रहा है।
तीसरे ज्ञापन में मांग की गई है कि स्थानीय निकाय लखनऊ से 16 जनवरी 2019 को जारी पत्र संख्या – 2/7462/39 विविध टैक्स कलेक्शन / 11 के तहत नगर निकायों में कार्यरत सफाई कर्मचारियों से उनके मूल पद से उच्च पद का कार्य न लिया जाये, परन्तु यहां दूसरे वर्गों के कुछ कर्मचारी बाल्मीकि समाज के सफाई कर्मियों से अवैध बसूली करते हैं और इनका शारीरिक तथा मानसिक उत्पीड़न करते आ रहे हैं, यही नहीं यहां पालिका परिषद में तैनात सफाई खाद्य निरीक्षक आनन्द कुमार व मुस्ते हसन जो बाल्मीकि समाज की एक बालिका के साथ शारीरिक दुर्व्यवहार मामले में पॉक्सो एक्ट 376, 3 / 4 जैसे अन्य गम्भीर आरोपों में मामला न्यायालय में विचाराधीन होने के बावजूद अब तक अधिकारियों की कृपा से ड्यूटी पर कार्यरत हैं जिनको अब तक पद निलम्बित नहीं किया गया और यही दोनों कर्मी बाल्मीकि समाज की महिला व पुरुष सफाई कर्मियों का वर्षों से सर्वाधिक उत्पीड़न करते आ रहे हैं। इस समूच मामले की उच्चस्तरीय जांच कराई जाये इससे पहले दोनों को तत्काल पद से हटाया जाये। आदि मांगें आयोग के अध्यक्ष के समक्ष रखीं हैं जिन पर उन्होंने जांच व कार्यवाही का भरोसा दिया है। ज्ञापन देने वालों में मोर्चा के जिलाध्यक्ष लाखन सिंह व मुख्य संरक्षक राजा भईया के साथ अन्य कई कर्मचारी भी साथ रहे।

इटावा एसएसपी पहुंचे वैदपुरा व सिविल लाइन थाना दिवस में

अजय कुमार सिंह

एसएसपी पहुंचे वैदपुरा व सिविल लाइन थाना दिवस में*इटावा। थाना समाधान दिवस के अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर बृजेश कुमार सिंह द्वारा थाना वैदपुरा एवं थाना सिविल लाइन पर पहुंचकर जनसुनवाई कर समस्याओं का किया गया तुरंत निस्तारण

आज थाना दिवस के अवसर पर जनपद के समस्त थानों पर जन सुनवाई की गई इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा थाना वैदपुरा एवं थाना सिविल लाइन पर स्वयं पहुंचकर उपस्थित जनता की समस्याओं को सुना गया एवं उसके निस्तारण हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा पुराने मामलों में स्वयं प्रार्थी के मोबाइल से संपर्क कर उसकी समस्या के निस्तारण की स्थिति के बारे में जानकारी की गई।
*अजय कुमार सिं*

इटावा अनुसूचित आयोग में सर्वाधिक शिकायतें पुलिस विभाग की आ रहीं – रामबाबू हरित

 

अजय कुमार सिंह
इटावा। अनुसूचित जाति जनजति आयोग के अध्यक्ष रामबाबू हरित ने कहा है कि आयोग में आने वाली शिकायतों का वरीयता से निस्तारण किया जा रहा है। आयोग से अनुसूचित जाति जनजति के लोगों को काफी लाभ भी पहुंच रहा है।
अनुसूचित जाति जनजति आयोग के अध्यक्ष रामबाबू हरित ने सिंचाई विभाग गेस्ट हाउस में पत्रकारों से वार्ता के दौरान कहा कि हमसे पहले आयोग में 342 शिकायते लंबित थीं जिसमे सर्वाधिक 280 शिकायतें पुलिस विभाग और 40 राजस्व व 22 अन्य विभागों की शिकायतें थीं। 80 प्रतिशत शिकायतें पुलिस विभाग की होती हैं। इस मौके पर आयोग के सदस्य व पूर्व विधायक के के राज भी मौजूद रहे।

इटावा ऊसराहार थाने में दो शिकायते आई जिसमे एक शिकायत का समाधान मौके पर कर दिया गया

अनिल गुप्ता

समाधान दिवस पर ऊसराहार थाने में दो शिकायते आई जिसमे एक शिकायत का समाधान मौके पर कर दिया गय

शनिवार को ऊसराहर थाने मे उपजिलाधिकारी ताखा सत्यप्रकाश मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित समाधान दिवस मे दो शिकायते दर्ज की गई सरसईनावर के सुभाष चंद्र शाक्य उमेश राजीब

सहित कई ग्रामीणों ने पट्टो को लेकर शिकायत दर्ज कराई उन्होंने बताया उनको जो पट्टे मिले है वह खतौनी मे दर्ज है फिर भी शिकायत की जाती है समथर गांव मे किसान ने मकान बनाने पर दंबगो द्वारा अवरूद्ध उत्पन करने की शिकायत की समाधान दिवस मे एसडीएम सत्यप्रकाश मिश्रा थानाध्यक्ष तेजसिंह कानूनगो अवनीश कुमार लेखपाल रोहित सहित अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे थानाध्यक्ष ने बताया कुल दो शिकायते आई है जिसमे एक का निस्तारण मौके पर  निस्तारण हुआ

मैनपुरी जीजा ने की साली के साथ छेड़छाड़

नवीन पांडे

कुसमरा। नगर के एक मोहल्ला में जीजा ने अपनी साली के साथ छेड़छाड़ कर दी। छेड़छाड़ का विरोध करने पर जीजा धमकी देकर फरार हो गया। पीड़िता के भाई ने नामजद जीजा के खिलाफ छेड़छाड़ का अभियोग दर्ज कराया है।
पीड़िता के भाई ने तहरीर देते हुए बताया कि उसके घर उसके बहनोई नसीम पुत्र निसार खां निवासी सौरिख जनपद कन्नौज का आना-जाना था। शुक्रवार की सुबह वह घर आया और अकेली घर मे मेरी बहन को देखकर उसने छेड़छाड़ शुरू कर दी। बहन द्वारा विरोध करने पर वह धमकी देकर फरार हो गया। घटना की सूचना बहन ने परिजनों को बताई। पीड़िता के भाई ने नामजद बहनोई के खिलाफ छेड़छाड़ की तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अभियोग दर्ज किया है।