Thursday , October 24 2024

Editor

मैनपुरी पुरानी रंजिश के चलते युवक को गोली मारकर किया गंभीर घायल, रैफर

 

पंकज शाक्य

दन्नाहार/मैनपुरी

थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक दूसरे गांव में लेवर करने गया था। जहां उस गांव के युवक ने उसके ऊपर गोली से फायर कर दिया। गोली जाकर युवक के दाईं आंख के पास लगी। सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी ने घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। जहां पर उपस्थिति चिकित्सकों द्वारा घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए सैफई रैफर कर दिया। वहीं आरोपी को पुलिस ने मय तमंचा कारतूस के गिरफ्तार कर लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम गरगई बढ़ी निवासी यशवीर पुत्र सिलेटी सिंह शुक्रवार की रात्रि करीब नौ बजे करीबी गांव गोपालपुर में लेवर करने गया था। जहां गांव गोपालपुर निवासी युवक जोगिंदर पुत्र रामबाबू ने पुरानी रंजिश के चलते उसपर तमंचे से फायर कर दिया। जिसपर यशवीर के गोली सीधी दाहिनी आंख के पास लगी और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी सुरेश चंद्र शर्मा ने घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल मैनपुरी भिजवाया। जहां पर मौजूद चिकित्सकों ने घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए सैफई रैफर कर दिया। वहीं थाना पुलिस ने आरोपी को एक तमंचा 315 बार और 4 जिंदा कारतूस 315 बार के साथ गिरफ्तार कर लिया। वहीं घायल युवक के परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया हैं।

*क्या कहते है थाना प्रभारी*

जब इस मामले में थाना प्रभारी सुरेश चंद्र शर्मा से बात की गई तो बताया कि पुरानी रंजिश की वजह से इस घटना को अंजाम दिया गया है। युवक दबंग टाइप का व्यक्ति है। गांव में रंगदारी दिखाने के लिए तमंचा लगाकर चलता था। किसी का जानवर इसके खेत में चला जाए। तो यह फायर कर देता है। घटना को अंजाम देने वाला व्यक्ति को मय असलाह और कारतूस के गिरफ्तार कर लिया गया है। घायल व्यक्ति के परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया हैं।

मथुरा दो पक्षों के विवाद में वांछित आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

मथुरा से अजय ठाकुर

गोवर्धन। छोटी परिक्रमा मार्ग स्थित हरीपुरा में 28 जुलाई को दो पक्षों के बीच विवाद के मुकदमा में वांछित एक पक्ष के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर चालान कर दिया । वहीं दूसरे पक्ष के आरोपियों को पुलिस पूर्व में जेल भेज चुकी है।।

थाना क्षेत्र स्थित छोटी परिक्रमा मार्ग के हरीपुरा में पुरानी रंजिस को लेकर प्रदीप योगी व भोला पक्ष के बीच 28 जुलाई को विवाद हो गया था। इस घटना में भोला पक्ष की दो महिलाओं सहित पांच लोगों को गंभीर चोटें आईं थी। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसके उपरांत दोनों पक्षों की ओर से एक दूसरे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। शनिवार को पुलिस ने भोला पुत्र पूरन, आकाश पुत्र महेन्द्र निवासीगण हरीपुरा को गिरफ्तार कर चालान कर दिया है।
थानाध्यक्ष संजीब कुमार दुबे ने बताया कि दो पक्षों के विवाद में दोनों ओर से मुकदमा दर्ज किया था। एक पक्ष को लोग पहले जेल भेजे जा चुके हैं। दूसरे पक्ष के दो लोगों का चालान किया गया है।

इटावा बाल कल्याण कानून का एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन

बाल कल्याण कानून का एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोज

जिसमे सभी बाल कल्याण कानून
का उल्लघन करने बाले बालकों के बारे में
बताया गया और कार्यवाही के बारे में भी जानकारी दी गई ।
किशोर न्याय अधिनियम की धारा 77 र् 78 के सम्बन्ध मे बताया गया दजसमे 18 वर्ष से कम आयु
के बच्चो को नशीला पदार्थ बेचना अपराध की श्रेणी मेआता है
किशोर न्याय अधिनियम 2015 की धारा 77 र् 78 के अन्तगत दर्ज कराए
स्कूल या कॉलेज में कोई
बच्चा नशीला पदार्थ खरीदता या बेचता पाया जाता है तो प्रधानाचार्य सम्बंधित थाना मे प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराए

मथुरा व्यापारियों ने नगर अध्यक्ष के फार्महाउस पर भारतीय उधोग व्यापार मण्डल गोवर्धन कार्यकारिणी की बैठक आहूत की

अजय ठाकुर

गोवर्धन – शुक्रवार शाम गोवर्धन में डीग रोड स्थित नगर अध्यक्ष गौतम खण्डेलवाल (हिंदुस्तानी) के फार्महाउस पर भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों ने कार्यकारिणी की बैठक का आयोजिन किया। जिसकी अध्यक्षता भारतीय उधोग व्यापार मंडल के संरक्षक श्री ओम प्रकाश जतीपुरा वालों ने की। बैठक में व्यापारियों के हितों को ध्यान में रखने हुए रासविहारी आचार्य जी ने अपने विचार रखे और कुछ तर्क भी दिये जो विचार करने योग्य थे।
जिला महामंत्री संजू लाला जी ने अपने विचार रखे और उन्होंने कहा कि कुछ तथाकथित लोग रविकान्त गर्ग जी के बारे में अनर्गल बातें कर व्यापारी कल्याण बोर्ड के भंग करने की सिफारिश करने की बात कर रहे हैं। वह मथुरा एवं प्रदेश के व्यापारियों मैं भ्रम फैलाकर निजी स्वार्थ हासिल करना चाहते हैं। भारतीय उद्योग व्यापार मंडल इसकी घोर निंदा करता है। श्री रविकांत गर्ग जी व्यापारियों के सर्वमान्य नेता है एवं लाखों व्यापारियों के सम्मान के प्रतीक हैं, उनका अपमान व्यापारियों का अपमान है। भारतीय उद्योग व्यापार मंडल उसका पुरजोर विरोध करता है।
नगर अध्यक्ष गौतम खण्डेलवाल (हिंदुस्तानी) ने कहा कि व्यापारी के हित में जो सर्वश्रेष्ठ होगा वही किया जायेगा और जिस कार्य को कोई नही कर सकता हम और हमारी टीम उसे कराने का भरसक प्रयास करेगी। गोवर्धन की जनता भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल पर अपना भरोसा जता रही है और उस भरोसे को तोड़ा नहीं जायेगा। महामन्त्री सुनील पाठक ने कहा कि हम और हमारी पूरी टीम आदर्णीय रविकान्त गर्ग जी के नेतृत्व में और गोवर्धन के व्यापारियों को साथ लेकर व्यापारी हित को सर्वोपरि रखने का पूरा प्रयास करेगी। वरिष्ठ उपाध्यक्ष लक्ष्मीकांत खण्डेलवाल और जिला मंत्री लक्ष्मण ठाकुर ने व्यापारियों को हर संम्भव सहयोग देने की बात की। वरिष्ठ उपाध्यक्ष भोला शर्मा ने कहा कि सदा सर्वदा से सच्चे व्यापारियों के नेता रहे हैं और हैं लेकिन जो लोग रविकान्त जी का बिरोध कर रहे हैं वो कभी व्यापारियों के हितैषी नही हो सकते।
आज की मीटिंग की अध्यक्षता कर रहे आदर्णीय ओम प्रकाश जी ने कहा कि आज की मीटिंग पूर्णतया सफल रही, इसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद, व्यापारी हित में इसी तरह से कार्य करते रहिए। सभी ने भारतीय उद्योग व्यापार मंडल जिंदाबाद, रविकान्त गर्ग जिंदाबाद के नारे लगाए।
बैठक में महामन्त्री ठाकुर होशियार सिंह, उपाध्यक्ष रामबाबू ठाकुर, उपाध्यक्ष डॉक्टर मुकेश सैनी, वरिष्ठ उपाधयक्ष केशव मुखिया, ईश्वर दयाल, उपाध्यक्ष देवेंद्र शर्मा, जिला मंत्री राजकुमार मामा, सोशल मीडिया प्रभारी शुभम सिंघल, युवा नगर अध्यक्ष कपिल अग्रवाल, मंत्री अजय लवानियां, पदम् सिंह, नगर मंत्री गोपेश सोनी, महेश, अजय सिंह
पप्पू पटेल, पुष्पेंद्र कौशिक हेमन्त, राजन, दीपक आदि लोग उपस्थित रहे।

मथुरा रालोद ने तहसीलों पर किया प्रदर्शन, अधिकारियों को सौंपा ज्ञापन

मथुरा से अजय ठाकुर

मथुरा। राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय आव्हान पर रालोद के स्थानीय पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने जनपद की प्रत्येक तहसील पर प्रदर्शन करते हुए केंद्र एवं प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इसके बाद समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा।
मथुरा तहसील पर राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ताओं-पदाधिकारियों द्वारा किसानों की समस्याओं को लेकर जमकर प्रदर्शन किया। रालोद कार्यकर्ताओं का कहना था कि केंद्र की मोदी सरकार द्वारा लगातार महंगाई बढ़ाई जा रही है। पेट्रोल, डीजल, गैस सिलेंडर पर लगातार रेट बढ़ रहे हैं। खाद्य पदार्थ काफी महंगे हो चुके हैं। किसान कृषि बिल कानूनों के विरोध में महीनों से अपना घर छोड़कर सिंघु बॉर्डर पर डटे हुए हैं लेकिन मोदी के कानों पर जूं नहीं रेंग रही है। मथुरा में छाता शुगर मिल को चालू कराया जाए जिससे स्थानीय किसानों की आमदनी में इजाफा हो सके। उक्त समस्याओं के साथ खेतों को उजाड़ते हुए आवारा पशु और बिजली बिल की यूनिट कीमत कम करने संबंधित समस्याओं को लेकर रालोद पदाधिकारियों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान डॉ. अशोक अग्रवाल, रविंद्र नरवार, ताराचंद गोस्वामी सहित अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
तहसील गोवर्धन पर ज्ञापन सौंपते हुए रालोद पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता।
तहसील गोवर्धन पर रालोद पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने किसानों के हितों को लेकर घेराव किया। यहां मौजूद रहे कुंवर नरेंद्र सिंह, अनूप चौधरी, हेमराज सिंह कुंतल, चेतन, गुड्डू उर्फ़ मानपाल प्रधान, बल्ला प्रधान, सज्जन मगोर्रा, सत्यप्रकाश मास्टर, सुरेश भगत, रवि कुंतल, प्रशांत कुंतल सहित क्षेत्र के किसानों ने एसडीएम गोवर्धन को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से किसानों की समस्याओं के समाधान की मांग की गई। साथ ही समाधान न होने की स्थिति में आंदोलन की भी चेतावनी भी दी।

मथुरा श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पर्व की तैयारियों को लेकर जन्मभूमि पर सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर एडीजी आईजी और एसएसपी ने किया निरीक्षण

 

मथुरा से अजय ठाकुर

मथुराआपको बता दें मथुरा में दिनांक 30 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पर्व की तैयारियों एवं सुरक्षा व्यवस्था के दौरान राजीव कृष्णा एडीजी जोन आगरा व नवीन अरोरा आईजी ओर एसएसपी गोरव ग्रोवर द्वारा श्री कृष्ण जन्मभूमि पर सम्बन्धित विभागीय अधिकारीगण के साथ बैठक की गयी है और श्री कृष्ण जन्मभूमि परिसर का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लिया गया है ओर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये हैं इसी दौरान अधिकारी गणों ने सुरक्षा व्यवस्थाओं की जांच भी बारीकी से की है


30 अगस्त सोमवार को जन्मभूमि में मनाया जाएगा रात्रि 12 बजे कृष्ण जन्मोत्सव तथा समय 12:40 से 12:50 के समय होगि श्री कृष्ण भगवान की शृंगार आरती भगवान श्री कृष्ण के रजत कमल पुष्प में विराजित चल विग्रह का दूध, दही, घी, बूरा, शहद, दिव्य औषधि एवं वनस्पतियों से किया जाएगा महाअभिषेक भगवान को लड्डू, मेवाओ का लगाया जाएगा भोग
रात्रि 1:30 बजे तक खुले रहेंगे मंदिर के कपाट अपने आराध्य की झलक पाने के लिए लाखों की संख्या में पहुंचेंगे श्रद्धालु श्रद्धालुओं को कोरोना गाइडलाइंस का भी पालन होगा श्री कृष्ण जन्मभूमि में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम रहेंगे

इटावा बकेवर शुभ ट्रेडर्स पर हाइब्रिड सरसों जोरदार बीज की लांचिंग डिजिटल माध्यम से आधुनिक खेती व कीट प्रबंधन की जानकारी दी गई ।

तरुण तिवारी केबवर इटावा।

कस्बा बकेवर में इटावा रोड पर शुभ ट्रेडर्स पर हाइब्रिड सरसों जोरदार बीज की लांचिंग डिजिटल माध्यम से आधुनिक खेती व कीट प्रबंधन की जानकारी दी गई ।
जो कि हाइब्रिड सरसों जोरदार के बारे में तकरीबन 4 से,50 किसानों को 8से 10 विक्रेता बंधुओं को हाइब्रिड सरसों जोरदार के जरिए किसान मध्यम अवधि में बेहतर उत्पादन का लाभ उठा सकेंगे कम खर्च के साथ अच्छा उत्पादन के बल पर न सिर्फ इससे किसानों का फायदा होगा बल्कि इस नई हाइब्रिड किस्म जोरदार सरसों में रोगों के प्रति सहनशीलता जैसे अल्टरनेरिया व स्केलेरोटीनिया जैसे रोगों से लड़ने के प्रति सहनशील है ।
वही शनिवार को बकेवर स्थित शुभ ट्रेडर्स में न्युजिविड्डू सीड्स लिमिटेड कंपनी की ओर से प्रोडक्ट लांचिंग की गई। जिसमें कंपनी के चेयरमैन व मैनेजिंग डायरेक्टर एम एस प्रभाकर राव व सीनियर रीजनल मैनेजर अजीत राणा व राहुल वर्मा रिजिनल मार्केटिंग मैनेजर एवं सीनियर सेल्स एंड मार्केटिंग मैनेजर धर्मेंद्र सिंह व प्रशांत श्रीवास्तव शिव शंकर पांडे वितरक व अन्य मौजूद रहे।फोटो सहित।

इटावा भरथना मजदूर की पत्नी ने फांसी लगाकर जान दी।

अरुण दुबे भरथना

कस्बा क्षेत्र के मोहल्ला बाजपेई नगर में शुक्रवार की रात को कविता 36 पत्नी राजबहादुर भूरे ने कमरे में दुपट्टे का फंदा बनाकर फांसी लगाकर जान दे दी।

शनिवार को सुबह पति ने पत्नी को फांसी पर लटका देखने अवाक रह गया,बाद में परिजनों द्वारा मृतिका का विधि विधान से अंतिम संस्कार किया गया। परिजनों द्वारा घटना की स्पष्ट वजह नही बताई जा सकी हालांकि आसपास लोगो ने दबी जुबान ग्रह क्लेश के कारण घटना होने की जानकारी दी ।

मृतिका अपने पीछे दो पुत्री तान्या,अनन्या व एक पुत्र को रोता बिलखता छोड़ गई।

उक्त संबंध में कोतवाल बीएस सिरोही ने बताया कि घटना संज्ञान में नही है,प्रार्थना पत्र मिलने पर जांच कर आवश्यक कार्यवाई की जाएगी।

इटावा भरथना प्राथमिक विद्यालय परिसर से सोलर लाइट की बैटरी चोरी हुई

अरूण दुबे

 

क्षेत्र अंतर्गत लालपुर समसपुर में स्थित प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज कुमार शर्मा के अनुसार शुक्रवार की रात को अज्ञात बदमाशों द्वारा विद्यालय परिसर में लगी सोलर लाइट की बैटरी चोरी कर ली गई,शनिवार की सुबह जानकारी होने पर घटना के संबंध में पुलिस को सूचना दी गई है।

इटावा भरथना नवांगतुक एडीओ पंचायत प्रशांत पोरवाल ने कार्यभार संभाला।

अरुण दुबे

नवांगतुक एडीओ पंचायत प्रशांत पोरवाल ने कार्यभार संभाला

ब्लॉक कार्यालय भरथना पर शनिवार को नवांगतुक एडीओ पंचायत प्रशांत पोरवाल ने चार्ज ग्रहण कर ब्लॉक अंतर्गत सचिवों के साथ बैठक कर विकास कार्यो व योजनाओं को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इससे पहले नवांगतुक एडीओ पंचायत प्रशांत पोरवाल का सचिव हरि प्रकाश यादव,संजीव श्रीवास्तव, रवि यादव,अतुल कुमार,धर्मेंद्र कुमार,शरद कुमार,ब्लॉक कर्मी कुँअर सिंह आदि ने माल्यार्पण कर स्वागत सत्कार किया गया।

बताते चले भरथना एडीओ पंचायत इम्तियाज अतहर का स्थानांतरण होने के बाद बढ़पुरा से आए प्रशांत पोरवाल ने भरथना एडीओ पंचायत का चार्ज ग्रहण किया है।

फ़ोटो