Thursday , October 24 2024

Editor

इटावा भरथना निवासी नरेंद्र कुमार दिवाकर को प्रसपा अनुसूचित जाति मोर्चा का राष्ट्रीय सचिव मनोनीत किया गया।

राजेश यादव

क्षेत्र के हाजीपुर गांव के नरेंद्र कुमार दिवाकर एड0 को प्रसपा राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह व राष्ट्रीय महासचिव आदित्य यादव अंकुर की संस्तुति पर अनुसूचित मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शंभू दयाल दोहरे के द्वारा अनुसूचित मोर्चा के राष्ट्रीय सचिव मनोनीत कर पार्टी की नीतियों व विचारधारा को जन जन तक पहुचाने की अपेक्षा की गई।

उनके मनोनयन पर पूर्व सांसद रघुराज सिंह शाक्य, प्रदेश महासचिव देवेश पचौरी,जिलाध्यक्ष सुनील यादव,महामंत्री क्रष्ण मुरारी गुप्ता, ब्लॉक प्रमुख बसरेहर बल्लू यादव, विद्यायक प्रतिनिधि ध्रुव कुमार यादव चीनी, सुशांत वर्मा,राकेश शुक्ला,राजवीर यादव,श्रीप्रकाश पोरवाल एड0,श्रीकृष्ण निराला एड0,पंकज यादव,महावीर सिंह यादव, राजेंश दोहरे,मलखान सिंह यादव,सुशील दोहरे,सूर्य प्रताप दिवाकर,सुरेंद्र शुक्ला, पप्पन तिवारी व घनश्याम यादव आदि ने बधाई दी।

 

फिरोजाबाद हॉकी जादूगर का जन्म दिवस नन्हे नन्हे बच्चों ने खेल दिवस के रुप में मनाया

नरेन्द्र वर्मा
फिरोजाबाद आईवी इंटरनेशनल स्कूल फिरोजाबाद में स्वर्गीय मेजर ध्यान चंद जन्म दिवस के उपलक्ष में खेल दिवस का उत्सव बहुत ही धूमधाम से मनाया गया । जिसमें मुख्य अतिथि बुशरा बानो उप जिलाधिकारी टूंडला रही। खेल दिवस के मौके पर विद्यालय प्रांगण में 60 मीटर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि ने फीता काटकर किया ।दौड़ प्रतियोगिता में लगभग 150 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि श्रीमती बुशरा बानो एवं विशिष्ट अतिथि सुभाष यादव के द्वारा बच्चों को संयुक्त रूप से पुरस्कृत किया। जिसमें कक्षा एल.के.जी में गोल्ड मेडल जानवी बघेल, सिल्वर मेडल सानवी, ब्रोंज मेडल अंश कक्षा यू.के.जी में गोल्ड मेडल रक्षा उपाध्याय, सिल्वर मेडल रुद्रांश शर्मा , ब्रोंज मेडल उज्जवल कक्षा एक में गोल्ड मेडल आदित्य गुर्जर, सिल्वर मेडल सार्थक चौधरी, ब्रोंज मेडल अदिति सिंह कक्षा दो में गोल्ड मेडल गणेश दक्ष,सिल्वर मेडल रियांश रियाना ,ब्रोंज मेडल अंश राठौर कक्षा तीन में गोल्ड मेडल कृष्णकांत, सिल्वर मेडल मानवी गुर्जर ,ब्रोंज मेडल यश कुमार कक्षा चार में गोल्ड मेडल मनु यादव,सिल्वर मेडल वैभव शर्मा,ब्रोंज मेडल अरिवंश उपाध्याय कक्षा पांच में गोल्ड मेडल अंकित गुर्जर,सिल्वर मेडल अनुष कुमार ,ब्रोंज मेडल देवाशीष सूद ने प्राप्त किया। स्कूल की प्रधानाचार्या नंदिनी यादव ने मुख्य अतिथि को शॉल पहनाकर स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया । साथ ही सुभाष यादव का भी स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया गया । मुख्य अतिथि बुशरा बानो के द्वारा खेल दिवस के अवसर पर सभी बच्चों एवं अभिभावकों को मेजर ध्यानचंद के जीवन परिचय देते हुए तथा जिस तरह से ओलंपिक खेल में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया उसके लिए सभी भारतीय खिलाड़ियों को बधाई दी । साथ ही स्कूल के बच्चों को खेल के प्रति प्रोत्साहित किया एवं अभिभावकों से अपील की कि पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों को खेल स्पर्धा में भी प्रतिभा कराएं।विशिष्ट अतिथि सुभाष यादव ने कहां कि खेल हमारे जीवन में अत्यंत महत्वपूर्ण है जिससे शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है इसलिए स्कूल स्तर पर प्रतियोगिता कराना सराहनीय है स्कूल की प्रधानाचार्या नंदिनी यादव ने सभी छात्र छात्राओं जिन्होंने प्रतियोगिता में भाग लिया उनका उत्साहवर्धन किया । साथ ही मेजर ध्यानचंद जी के जीवन की कुछ बारीकियां बच्चों को बताएं मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को एवम् सभी बच्चों और अभिभावकों को धन्यवाद ज्ञापित किया साथ ही सभी को मेजर ध्यानचंद के जन्म उत्सव (खेल दिवस) की शुभकामनाएं दी । कार्यक्रम में नूपुर केदारिया,सोनिया जैन,सपना भटनागर,श्वेता गुप्ता,दर्शना जैन,नारायण यादव,अजय राठौर, आफरीन खान मौजूद रहे।

फिरोजाबाद महिलाओं को ड्राइविंग लाइसेंस के बारे में कराया अवगत

नरेन्द्र वर्मा
फिरोजाबाद प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय ज्योति भवन,कैला देवी मंदिर स्थित सेवाकेन्द्र पर मिशन शक्ति के अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसमे महिलाओं को ड्राइविंग लायसन्स के बारे में अवगत कराया गया।
ब्रह्माकुमारी खुशी बहन ने कहा जीवन मे कोई भी कार्य छोटा व बड़ा नही होता बस उस कार्य की जानकारी होना जरूरी हैं कि उसे सही ढंग से कैसे किया जाये ।हमें अपनी पूरी शक्ति के साथ अपने आत्म निर्भर बनना है।
आर0 टी0 ओ0 ऑफिस से हरिओम शर्मा ने ड्राइविंग लायसन्स बनाने की पूरी जानकारी दी । गाड़ी चलाते समय हमें किन किन बातें का ध्यान करना है इस बात की भी जानकारी ।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से आचार्य ध्रुव कुमार, डॉक्टर राजेन्द्र कुमार, सी0 ऐ0 राकेश गोयल , पूनम बंसल, प्रीति गोलस, सपना बहन, राधिका अग्रवाल और सेंटर की बहने भी शामिल हुए।

फिरोजाबाद जरूरतमंद परिवारों को बांटी राशन सामग्री !

नरेन्द्र वर्मा
कोमल फाउंडेशन द्वारा एवं एमसीकेएस फूड फॉर द हंगर फाउंडेशन दिल्ली व सेन्टर फ़ॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च के सहयोग से राशन वितरण कार्यक्रम के अंतर्गत 20 जरूरतमंद परिवारों को राशन सामग्री (आटा,दाल,चावल,मसाले,सरसों का तेल,चीनी,बिस्किट,साबुन,मास्क) का वितरण कबीर नगर,फिरोजाबाद पर किया गया !
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बाल कल्याण समिति फ़िरोज़ाबाद की पूर्व सदस्या श्रीमती कुमुद शर्मा रही !
बाल कल्याण समिति फ़िरोज़ाबाद की पूर्व सदस्या श्रीमती कुमुद शर्मा ने कहा कि जरूरतमंद लोगों की मदद करना बहुत ही सराहनीय एवं पुण्य का कार्य है इस कार्य हेतु संस्था के सभी पदाधिकारी प्रशंसा के पात्र हैं तथा जरूरतमंद परिवारों को राशन सामग्री वितरण कर बहुत ही अच्छा कार्य किया गया है !
कोमल फाउंडेशन के अध्यक्ष अश्वनी कुमार राजौरिया ने कहा कि हमारा प्रयास है कि कोई भी जरूरतमंद परिवार इस कोरोना काल में भूखे पेट ना रहे इसी सोच के साथ कोमल फाउंडेशन ने एमसीकेएस फूड फॉर द हंगर फाउंडेशन दिल्ली एवं सेन्टर फ़ॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च के सहयोग से फ़िरोज़ाबाद के कबीर नगर में 25 जरूरतमंद परिवारों को राशन सामग्री का वितरण किया है तथा कोमल फाउंडेशन इस कोरोना काल मे निरंतर जरूरतमंद परिवारों की मदद कर रहा है !
इस दौरान इंडियन गाँधी,सुमित्रा, गुरुगोविन्द,सन्नी,तारावती आदि उपस्थित रहे !

फिरोजाबाद पुलिस ने 3 वाहन चोर पकड़े, दो भागने में कामयाब

पुलिस ने 3 वाहन चोर पकड़े, दो भागने में कामयाब

फिरोजाबाद। थाना टूंडला पुलिस ने 3 शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। उनकी 2 साथी भागने में कामयाब हो गए। पुलिस ने पकड़े गए अमृतपुर के पास है चोरी की मोटरसाइकिल का था मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
चौकी प्रभारी राजा का ताल मुकेश कुमार हेड कांस्टेबल साहब सिंह शिव भाई अजीत लक्ष्मण रिक्रूटी कांस्टेबल आनंद बघेल ने चेकिंग के दौरान 3 बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है।
*इनसैट*
*पुलिस ने इनको पकड़ा*
फिरोजाबाद। पुलिस ने पकड़े गए वाहन चोरों के नाम सुशील पत्र भारत सिंह निवासी सराय लुकमान सिरसागंज सौरभ गौतम पुत्र संजीव निवासी सुशील नगर यमुना ब्रिज थाना एत्माद्दौला आगरा तथा पार्षद पुत्र नजमुल हुसैन निवासी गली नंबर 5 मक्का कॉलोनी थाना रामगढ़ बताया है।
*इनसेट*
*पुलिस की पकड़ से यह भागे*
फिरोजाबाद। पुलिस की पकड़ से दीपू यादव पुत्र कालीचरण निवासी खांडा थाना बरहन जिला आगरा तथा अंकित पुत्र शिव प्रताप निवासी पेगू भागने में कामयाब हो गए।
*इनसेट*
*चोर से यह सामान बरामद हुआ*
पुलिस ने वाहन चोरों के पास से एक मोटरसाइकिल तथा तीन मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
*इनसेट*
*चोरों से रेसर मोटरसाइकिल बरामद हुई*
फिरोजाबाद। एसएसपी अशोक कुमार ने बताया चोरों के पास से रेसर मोटरसाइकिल बरामद हुई है। उसकी कीमत ₹160000 है। पुलिस भागे हुए अभियुक्तों की तलाश में जुटी है।

फिरोजाबाद जरूरतमंद परिवारों को बांटी राशन सामग्री !

नरेन्द्र वर्मा
कोमल फाउंडेशन द्वारा एवं एमसीकेएस फूड फॉर द हंगर फाउंडेशन दिल्ली व सेन्टर फ़ॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च के सहयोग से राशन वितरण कार्यक्रम के अंतर्गत 20 जरूरतमंद परिवारों को राशन सामग्री (आटा,दाल,चावल,मसाले,सरसों का तेल,चीनी,बिस्किट,साबुन,मास्क) का वितरण कबीर नगर,फिरोजाबाद पर किया गया !
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बाल कल्याण समिति फ़िरोज़ाबाद की पूर्व सदस्या श्रीमती कुमुद शर्मा रही !
बाल कल्याण समिति फ़िरोज़ाबाद की पूर्व सदस्या श्रीमती कुमुद शर्मा ने कहा कि जरूरतमंद लोगों की मदद करना बहुत ही सराहनीय एवं पुण्य का कार्य है इस कार्य हेतु संस्था के सभी पदाधिकारी प्रशंसा के पात्र हैं तथा जरूरतमंद परिवारों को राशन सामग्री वितरण कर बहुत ही अच्छा कार्य किया गया है !
कोमल फाउंडेशन के अध्यक्ष अश्वनी कुमार राजौरिया ने कहा कि हमारा प्रयास है कि कोई भी जरूरतमंद परिवार इस कोरोना काल में भूखे पेट ना रहे इसी सोच के साथ कोमल फाउंडेशन ने एमसीकेएस फूड फॉर द हंगर फाउंडेशन दिल्ली एवं सेन्टर फ़ॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च के सहयोग से फ़िरोज़ाबाद के कबीर नगर में 25 जरूरतमंद परिवारों को राशन सामग्री का वितरण किया है तथा कोमल फाउंडेशन इस कोरोना काल मे निरंतर जरूरतमंद परिवारों की मदद कर रहा है !
इस दौरान इंडियन गाँधी,सुमित्रा, गुरुगोविन्द,सन्नी,तारावती आदि उपस्थित रहे !

औरैया फफूंद थाने में एसपी ने समाधान दिवस में सुनी जन समस्याएं

ए के सिह ओरैया

समाधान दिवस थाना फफूँद-

पुलिस अधीक्षक औरैया  अपर्णा गौतम द्वारा समाधान दिवस के अवसर पर थाना फफूँद पर उपस्थित होकर फरियादियों की शिकायतों को स्वयं संज्ञान में लिया गया तथा शिकायतों का शीघ्र निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। इस दौरान क्षेत्राधिकारी अजीतमल श्री प्रदीप कुमार व थानाध्यक्ष फफूँद श्री श्रवण कुमार तिवारी सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

समाधान दिवस थाना बेला- अपर पुलिस अधीक्षक औरैया   द्वारा समाधान दिवस के अवसर पर थाना बेला पर उपस्थित होकर फरियादियों की शिकायतों को स्वयं संज्ञान में लिया गया तथा शिकायतों का शीघ्र निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। प्रभारी थाना बेला  पप्पू सिंह सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

इटावा बकेवर समाधान दिवस पर थाने में 6 समस्याएं 3 का हुआ निस्तारण

तरुण तिवारी

बकेवर इटावा।
सरकार द्वारा जनता के लिए शनिवार को समाधान हेतु हर थाने में समस्या सुनने के लिए रखा गया है ।उसी में बकेवर थाना परिषरमें आज थाना प्रभारी राजेश कुमार सिंह व राजस्व विभाग द्वारा 6 समस्याएं आई और तुरंत तीन समस्याओं का निस्तारण किया गया ।और तीन समस्या पेंडिंग में पड़ी हुई है। इसी को देखते हुए वही थाना प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने बताया जल्द से जल्द उन तीनों का भी निस्तारण कर दिया जाएगा और किसी भी समस्या पेंडिंग में नहीं रहेगी। जिससे पीड़ित बार बार चक्कर थाने के लगा सकें पीड़ित तुरंत आकर थाने में मुझसे संपर्क करें उसका निस्तारण तुरंत किया जाएगा पीड़ित को बार बार चक्कर लगाना और समस्या को नहीं बताना यह सरकार की मंशा के अनुरूप नहीं है जिससे कोई भी पीड़ित तुरंत आए अपनी समस्या को बताएं उसका निस्तारण तुरंत किया जाएगा ।सरकार के इच्छाअनुसार कायर्वाही लगातार की जा रही है।वही राजस्व विभाग के लेखपाल भी मौजूद रहे।फोटो

भाजपा प्रदेश संगठन ने विधानसभा चुनाव रणनीति को धरातल पर मजबूती से उतारना शुरू किया

भाजपा प्रदेश संगठन ने आगामी विधानसभा चुना 2022 के चुनाव के मद्देनजर अपनी रणनीति को धरातल पर मजबूती से उतारना शुर कर दिया है ।

भारतीय जनता पार्टी प्रदेश संगठन ने अपने बूथों को मजबूत करने हेतु ‘बूथ सत्यापन’ का एक विशेष अभियान “मेरा बूथ सबसे मजबूत” चलाया है इसके अंतर्गत पूरे प्रदेश में भाजपा संगठन एवं सरकार के सभी मंत्री, सांसद, विधायक समेत सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता अपने अपने बूथों को मजबूत करने जुट गए है ।

भाजपा इटावा संगठन के मुखिया जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत जी के नेतृत्व में 25 अगस्त से लगातार जनपद में बूथ सत्यापन का कार्य तेजी से जारी है । जिलाध्यक्ष स्वयं बूथ सत्यापन कार्यक्रम संयोजक श्री शिवाकांत चौधरी जी के साथ मिलकर प्रत्येक मण्डल में जाकर बूथ सत्यापन के कार्य की मोनिटरिंग कर रहे है एवं संगठन को मजबूत करने हेतु निर्देशित कर रहे है।

इसी क्रम में आज सदर विधानसभा के इकदिल सेक्टर के बूथ नम्बर 70, 71, 72, 73, 74 एवं 318 पर जाकर बूथ सत्यापन के कार्य को सम्पन्न कराया।

जिलाध्यक्ष ने सत्यापन बैठक को संबोधित करते हुए कहा भाजपा सबसे पहले देश, फिर संगठन और अंत मे व्यक्ति को लेकर काम करती है कार्यकर्ता को काम, कार्यकर्ता का निर्माण और जब एक कार्यकर्ता एक मजबूत आधार लेकर बनता है तो वो संगठन के पदों पर आता है, जनप्रतिनिधि बनता है और पार्टी उसकी योग्यता के अनुसार दायित्व देती है ।

उन्होंने कहा आने वाले समय मे पार्टी और मजबूत हो इसके लिए बूथ स्तर पर काम किया जा रहा है ।
जिले में तीन विधानसभा आती है जिनमें शक्ति केंद्र बनाए गए है जो बूथ कमेटियों के काम की समीक्षा करेंगे । बूथ समिति भाजपा की ताकत रही है और यही उसकी जीत का आधार है ।

बूथ सत्यापन कार्यक्रम संयोजक एवं जिला महामंत्री शिवाकांत चौधरी जी ने कहा पार्टी ने आगमी विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है इसके लिए बूथ स्तर पर सत्यापन कार्य जारी है तथा नए वोटरों को जोड़ने का काम भी तेजी से किया जा रहा है वही हर बूथ पर सत्यापन कार्य चलाकर वोटरों की स्थिति का आंकलन भी किया जा रहा है ।

उन्होंने बताया अभी जिले में 1361 बूथ है हर बूथ पर प्रभारी बनाकर बूथ समितियां बनाई जा चुकी है जो आगामी चुनाव में जीत में अहम भूमिका निभाएंगी । उन्होंने कहा हर बूथ पर लगभग 1 हजार मतदाता है बूथ कमेटियों को अधिक से अधिक मतदान भाजपा के पक्ष में कराने के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है ।

जिले में 31 अगस्त तक बूथ सत्यापन अभियान चलाया जाना है प्रत्येक बूथ से 50 प्रतिशत से अधिक वोट हासिल करने का पार्टी का लक्ष्य है ।उन्होंने बताया कि बूथ समितियां प्रत्येक वोटर का सत्यापन करेगी साथ ही जिनके वोट नही बने है उनके वोट बनवाने के किए भी काम किया जाएगा।

सत्यापन बैठक में मुख्य रूप से जिला महामंत्री अन्नू गुप्ता जी, जिला मंत्री राहुल राजपूत, जितेंद्र गौड़, मण्डल अध्यक्ष राजेंद्र राजपूत, सागर दुबे,बासु चौधरी सहित बूथ समितियों के सदस्य , शक्ति केंद्र प्रभारी, शक्ति केंद्र संयोजक सहित भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहें ।

इटावा सायबर जागरूकता कार्यशाला का हुआ आयोजन 

अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन, आगरा के तत्वाधान में आयोजित की गई साइबर क्राइम जागरूकता कार्यशाल में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा डॉक्टर बृजेश कुमार सिंह के निर्देशन में इटावा पुलिस के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा समस्त पुलिस कार्यालय एवं थानों पर कार्यशाला में प्रतिभाग क साइबर अपराध के कारण एवं उनसे बचाव करने की जानकारी ली गई साथ ही इटावा पुलिस द्वारा इटावा की जनता के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से यह लिंक उपलब्ध कराकर जनता को भी साइबर अपराध से बचने के बारे में कार्यशाला में प्रतिभाग करने का अवसर प्रदान किया गया जिससे कि साइबर अपराधियों द्वारा किए जाने वाले अपराध से लोगों को अधिक से अधिक संख्या में जागरूक कर साइबर फ्रॉड से बचाया जा सके। उक्त साइबर फ्रॉड जागरूकता संबंधित कार्यशाला में इटावा पुलिस एवं आम जनमानस द्वारा प्रतिभाग किया गया।