Thursday , October 24 2024

Editor

इटावा लवेदी छेड़छाड़ के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

तरुण तिवारी

बकेवर इटावा।
थाना पुलिस ने ग्राम विधीपुरा में घर में घुसकर महिला से छेड़छाड़ के मुकदमें में बांछित चल रहे युबक को गिरफ्तार करके जेल भेजा।
इस सम्बंध में थानाध्यक्ष लवेदी सुरेश चन्द्र ने बताया कि ग्राम बिधीपुरा में महिला से छेड़छाड़ के मामले में न्यायालय से बांछित चल रहे जयकुमार पुत्र रामेश्वर दयाल निवासी विधीपुरा को मुखबिर की सूचना पर विधीपुरा तिराहे से उपनिरीक्षक जगपाल सिंह ने गिरफ्तार करके न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।फोटो

इटावा बकेवर छात्र नेता ने कानपुर विश्वविद्यालय के कुलपति को दी बधाई

तरुण तिवारी बकेवर

बकेवर इटावा।
छत्रपति शाहू जी महाराज विश्विद्यालय कानपुर उ0प्र0 के नवनियुक्त यशस्वी कुलपति डॉ विनय कुमार पाठक से, आज विधि छात्र एसोशिएशन के अध्यक्ष एवँ समस्त छात्रसंघ परिवार csjmu यूनिवर्सिटी कानपुर / सम्बद्ध महाविद्यालय परिवार/ जनता कॉलेज बकेवर के वरिष्ठ छात्रसंघ नेता एवँ भाजपा नेता इटावा आदित्य मोहन शर्मा ने विश्विद्यालय परिसर में कुलपति कार्यालय पहुँचकर नवनियुक्त कुलपति डॉ विनय कुमार पाठक से शिष्टाचार मुलाकात की एवँ छात्र हित मे बहुत ही ऐतिहासिक कार्य करने हेतु बधाई दी ।
वरिष्ठ छात्र नेता पँ0 आदित्य मोहन शर्मा ने अपने प्रबल नेतृत्व में बीएनडी कॉलेज कानपुर के सभी प्रमुख विधि छात्र एसोशिएशन सदस्यों/साथिगणों समेत नवनियुक्त लोकप्रिय कुलपति महोदय को बुके भेँट कर व माल्यार्पण कर उनका स्वागत- अभिनन्दन किया, वहीँ इस मौके पर मौजूद क्षेत्रीय उच्च शिक्षा निदेशक डॉ रिपुदमन सिंह, कुलसचिव डॉ अनिल यादव व उपस्थित यूनिवर्सिटी के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों का भी माला पहनाकर स्वागत किया।*
वहीँ प्रमुख और प्रभावशाली वरिष्ठ छात्र नेता आदित्य मोहन शर्मा ने कुलपति डॉ विनय पाठक जी एवँ रजिस्टार महोदय, क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी महोदय से सँयुक्त वार्ता के दौरान कुलपति महोदय व यूनिवर्सिटी प्रशासन द्वारा छात्र हितों में किये जा रहे कार्यों की सराहना की व विवि0 प्रशासन का भी छात्रसंघ परिवार की ओर से ह्र्दयपूर्ण आभार प्रकट किया। वहीँ अन्य कॉलेजों के छात्रो के रुके हुए परीक्षा परिणामों को जल्द घोषित करने व नये शिक्षा सत्र में और सुधार हेतु भी वार्ता की । वहीँ कुलपति महोदय ने वरिष्ठ छात्र नेता श्री शर्मा को विद्यार्थी हित मे हर सम्भव मदद का आश्वासन भी दिया।
इस दौरान प्रमुख रूप से – विधि छात्रसंघ परिवार से- वरिष्ठ छात्रसँघ नेता आदित्य मोहन शर्मा , शिवम पाठक, विवेक शुक्ला, विशाल शुक्ला, शहनवाज खान, विशाल वर्मा, इत्यादि छात्र एसोशिएशन के लोग मौजूद रहे।

 

औरैया,अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के व्यक्तियों का शोषण करने वाले पर होगी कार्यवाही

ए, के, सिंह संवाददाता जनपद औरैया

औरैया 28 अगस्त 2021 _आज उ0प्र0 अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति आयोग लखनऊ के मा0 अध्यक्ष डा0 राम बाबू हरित अपने जनपद औरैया के भ्रमण कार्यक्रम के तहत देवकली मन्दिर के समीप स्थित पीडब्लूडी गेस्ट हाउस पहुंचे । यहां पर उन्होने जिला समाज कल्याण अधिकारी आशुतोष कुमार , सीओ सिटी सुरेंद्र व अन्य अधिकारियो के साथ अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के व्यक्तियों की समस्याओं को लेकर बैठक की। इस दौरान उन्होने जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिये कि यदि किसी दबंग व्यक्ति द्वारा अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति के किसी भी व्यक्ति का शोषण किया जा रहा है तो तत्काल पुलिस के संज्ञान में लाकर ऐसे दोषी व्यक्ति के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए जिससे कि इस तरह की घटनाओं पर रोक लग सके। साथ ही कहा कि वह मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लोगों को विशेष रूप से शामिल करें। इस दौरान उन्होने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मेरे और उपाध्यक्ष व सदस्य आदि द्वारा प्रदेश में भ्रमण कर लोगों की समस्याओं को सुनकर कार्यवाही की जा रही है। आयोग का उददेश्य है कि यदि किसी अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के व्यक्ति के साथ अन्याय अथवा शोषण हो रहा है तो उस व्यक्ति को पूरा न्याय दिलाया जाये और शोषण5 करने वाले के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाये। जिससे कि पूरे प्रदेश में यह सन्देश जाये कि अत इस तरह की धटनाये बिल्कुल बर्दाश्त नही की जायेगी। उन्होने कहा कि यदि किसी अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति के व्यक्ति के साथ कोई आपराधिक धटना, अन्याय, शोषण आदि होता है तो तत्काल मेरे संज्ञान में लाया जाये जांचकर दोषी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी। इस दौरान आयोग के सदस्य केके राज भी मौजूद रहें।

इटावा माँ संग थाने फरियाद लेकर थाने पहुंचा दूल्हा

बैंड बाजा बारात के बीच बजा दूल्हे के बाजा

इटावा:-विजयपुरा निवासी शत्रुघ्न सिंह का शादी करने का सपना उस वक्त धरा ही रह गया जब उसके साथ सरे आम ठगी हो गई । शहर के नीलकंठ मन्दिर पर ठगों ने एक 20 वर्ष की लड़की दिखा कर शत्रुघ्न की शादी पक्की कर दी ।

अब आज दूल्हे से जबरदस्ती 45 साल की महिला से धमका कर शादी करने का दवाव बना रहे है जिसकी सिविल लाइन थाने में लड़की पक्ष द्वारा उसके साथ धोखाधड़ी करने व उसे ठगने का आरोप लगाते हुये रो रो कर पुलिस से मदद की गुहार लगाई है उसने कहा कि योगी सरकार में मेरे ऐसा साथ अन्याय कभी नही हो सकता है। मुझे योगी सरकार पर पूरा विश्वास है। लड़की वालों ने मुझसे जो 35000 रुपये ठगे है बस मुझे मेरे पैसे मुझे दिलवा दो मुझे अब किसी से शादी नही करनी है। मुझे जो लड़की दिखाई गई थी वह लड़की अपने ननिहाल चली गई अब जब में गॉंव के कुछ लोगो को साथ लेकर आज शादी करने आ गया तो मुझे कालीवाहन मन्दिर पर मुझे बुलाकर एक अधेड़ उम्र की महिला से मेरा जबरदस्ती व्याह करने की बात कह कर लड़की वाले अब उससे शादी न करने पर मुझे जान से मारने की बात कर रहे है। और मेरे पैसे भी देने से मना कर दिया है कहा है जो करना हो कर लो।

 

मथुरा विकास कार्यों पर ध्यान नहीं दे रही नगर पंचायत

मथुरा से अजय ठाकुर

गोवर्धन। नगर पंचायत क्षेत्र में कई गलियों के रास्ते व नाली टूटी पड़ी हैं। गंदा पानी कॉलोनी में बह रहा है। नगर पंचायत प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। वहां निवास कर रहे लोग गंदगी से परेशान हैं।

नगर पंचायत सीमा क्षेत्र के डीग मार्ग स्थित कैनरा बैंक के पीछे गली व नाली टूटी पड़ी हैं। नालियों का गंदा पानी कॉलोनी में बह रहा है। वहां रहने वाले लोग गंदगी से परेशान है। मोहन खंडेलवाल ने इसकी शिकायत कई बार नगर पंचायत प्रशासन से की। लेकिन वहां कोई सुनवाई नहीं हुई। मोहन खंडेलवाल ने बताया कि गली में जगह जगह गंदगी व्याप्त है, नाली टूटी पड़ी है। रास्ता पूरा कच्चा है। नगर पंचायत में कई बार शिकायत की गई लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है।
,,,,

मैने अभी देखा नहीं है। जानकारी कराने के बाद  बताऊंगा।
आलोक वर्मा ईओ गोवर्धन।

इटावा जसवंतनगर समाधान दिवस में क्षेत्राधिकारी ने सुनी समस्याएं

सुबोध पाठक

जसवंतनगर: थाना समाधान दिवस के दौरान क्षेत्राधिकार राजीव प्रताप सिंह तथा नायब तहसीलदार अविनाश चौधरी ने फरियादियों की समस्याएं सुनी तथा सम्बंधित विभागीय कर्मचारियों को तत्काल निस्तारण के निर्देश दिये।

शनिवार को थाना परिसर में आयोजित समाधान दिवस के दौरान क्षेत्राधिकारी राजीव प्रताप सिंह तथा नायब तहसीलदार अविनाश चौधरी मौजूद रहे। फरियादियों की समस्याएं तथा मौके पर मौजूद सम्बंधित राजस्वकर्मियों को शिकायतें सौंप कर तत्काल निस्तारण करने के निर्देश दिये। फरियादियों द्वारा भूमि विवाद संबंधी पांच शिेकायतें दर्ज कराई गई। वहीं उन्होंने उपस्थित अन्य अधिकारियों तथा कर्मचारियों को समाधान दिवस के दौरान प्राप्त शिकायतों को त्वरित निस्तारण करने की हिदायत दी। वहीं उन्होंने शिथिलता बरतने की स्थिति में सम्बंधित कर्मी के विरूद्ध विभागीय स्तर पर कार्यवाही किये जाने की बात कही। इस अवसर पर थाना प्रभारी निरीक्षक व बरिष्ठ उपनिरीक्षक दिनेश कुमार सहित अन्य सम्बंधित पुलिस कर्मी व राजस्व विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।

इटावा जसवन्तनगर10 वर्ष से आवास लिस्ट में नाम ,मगर नही मिला आवास

सुबोध पाठक

जसवंतनगर। कच्चे मिट्टी के बने मकान में रह रहे एक सवर्ण गरीब की कोई सुनवाई नही हो रहीऔर उसका परिवार कच्चे मकान में रहने को मजबूर है। प्रायः बरसात के समय मे मिट्टी के घर धाराशाही हो जाते है ऐसे में ये परिवार किस तरह से अपना गुजारा करे?
उसका 10 वर्षों से नाम सरकारी आवास की लिस्ट में है। मगर उसको आवास के लिए दफ्तरो, प्रधान , सचिव व बीडीओ के ड्योढ़ी पर दस्तकें देना नियत बन गयी है।
उसके पूरे घर की पूरी चहार दिवारी कच्ची मिट्टी की दीवालों से बनी हुई है और छत में लकड़ी की धन्न लगी हुई है, जिसके सहारे वर्षों से इसी जर्जर मकान में रहने को उसका परिवार मजबूर है ।


ग्राम पंचायत बाउथ के रहने वाले विजय सिंह भदौरिया पुत्र सोवरन सिंह भदौरिया ने कहना है कि उसके नसीब में वर्षो से गरीबी का दंश है।
आवास के लिए दर दर भटक रहा है लेकिन उसे आवास नही मिल पा रहा है। दस वर्ष से वह बराबर आवास के लिए प्रयासरत है।
उसका कहना है कि जब अधिकारियों से आवास के बारे में पूछता है ,तो जबाब मिलता है कि तुम्हारा नाम आवास लिस्ट में तो है और आवास जल्द मिल जाएगा।मगर यह सुनते सुनते एक दशक बीत गया लेकिन आवास नही मिल पाया। विजय सिंह ने बताया कि उसके परिवार में उसकी बूढ़ी मां समेत 7 लोग है। और वह अपने परिवारका गुजारा गांवों में चूड़ी बेच कर करता है। खेती भी उस पर इतनी भी नही है कि उससे अनाज पैदा करके अपने परिवार का पेट भर सके। अब भला चूड़ियां बेच कर कितना कमा सकता है। चार बच्चे है जिनमे एक लड़की और तीन छोटे छोटे लड़के है
आर्थिक तंगी की बजह से बच्चे भी पढ लिख नही पाए।
उसका आरोप है कि अधिकारियों एवं कर्मचारियों की जेब न भर पाने के चक्कर मे उसे आवास नही मिल पाया ।किसी कर्मचारी ने कहा था कि अगर 20 हजार रुपये दे सको, तो आवास मिल जाएगा ,लेकिन मेरे पास इतना रुपया नही था जो दे देता। इस लिए हमें आवास नही मिल सका और कच्चे मकान में गुजारा कर रहा।
——

इटावा दंत चिकित्सक डॉ धर्मेंद्र सिंह के आवास पर हुआ सुंदरकांड पाठ

अनिल गुप्ता ऊसराहार

राम कथा का तेज सुंदर कांड में समाहित है, अष्ट सिद्धि और नव निधियों को सहजता में ही भक्त को प्रदान कर श्रीराम के चरणों की भक्ति प्रदान करने वाले हनुमान जी साक्षात सद्गुरु का अवतार हैं।


जनपद के सुप्रसिद्ध दंत चिकित्सक डॉ धर्मेंद्र सिंह के आवास पर आयोजित सुंदर कांड पाठ में भक्ति की महिमा का वर्णन करते हुए आचार्य रामजी तिवारी ने कहा कि श्रीरामचरितमानस के सुंदरकांड अध्याय में राम भक्त हनुमान की महिमा और शक्ति का विस्तार से वर्णन किया गया है. उनका सागर पार करना, सीताजी से मुलाकात करना और लंका को जला कर रावण के दर्प का दलन करना, इन सभी कृत्यों के जरिए हनुमान जी की शक्ति दर्शाई गई है. यह अध्याय पाठ करने वालों में आत्मविश्वास का संचार करता है. कलिकाल में हनुमान जी सबसे जाग्रत देवता हैं. जो कि ‘सुंदरकांड’ का पाठ करने से अति प्रसन्न होते हैं। इसलिए रामचरित मानस के सात सोपान में पांचवें सोपान की महिमा इतनी ज्यादा है पं जितेन्द्र तिवारी ने कहा कि रामकथा सकाम और निष्काम दोनों फलों को प्रदान करने वाली है भवसागर पार करने की चाह रखने वालों के लिए साक्षात नौका के समान है और जगत की वस्तुओं की चाह रखने वालों के लिए कामधेनु है कार्यक्रम में डा आशीष दीक्षित रवि तिवारी गौरव गुप्ता शशांक मिश्रा अक्षत सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

औरैया,आधार कार्ड से से ठगी करने वाले गिरोह के 4 साइबर ठग गिरफ्तार

 

ए, के, सिंह संवाददाता जनपद औरैया
औरैया,कलेक्ट्री रोड आजाद नगर कस्बा व थाना दिबियापुर जनपद औरैया निवासी मुकेश कुमार भारती ने थाना दिबियापुर में 20.08.2021 को एक लिखित तहरीर दी थी कि वह जनसेवा केन्द्र में अपना आधार कार्ड अपडेट कराने गया था तभी से उसके खाते से लगातार पैसे निकल रहे है और उसके लगभग Rs.4,75000 उसके खाते से निकल गये है। उक्त सूचना के आधार पर थाना दिबियापुर में मु.अ.स. 432/321 धारा 420 भादवि व 66सी आई.टी.एक्ट के अंतर्गत अज्ञात के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु थाना दिबियापुर पुलिस टीम व सर्विलांस एवं साइबर सेल की टीमें गठित कर विवेचना प्रारंभ की गयी।

कि दिनांक 26.27/08.2021 की रात्रि में मुखबिर की सूचना पर प्लास्टिक सिटी चौकी के आगे बाउन्ड्रीवाल के अन्दर कुछ आधार कार्ड से पैसा निकालने वाले गैंग के खड़े होने की सूचना पर पुलिस टीमों द्वारा एक बुलेरो नं. यू.पी.78जी.पी.5752 को घेर कर उसमें बैठे गिरोह के 04 व्यक्तियों को पकड़ लिया तथा गैंग का सरगना अनुपम अधेंरे का फायदा उठाकर मौके से भागने में सफल रहा। पकड़े गये व्यक्तियों ने पूछताछ में शुभम सिंह पुत्र भूपेन्द्र सिंह निवासी म.नं. के-219 विश्व बैंक बर्रा थाना बर्रा जनपद कानपुर नगर, सौरभ सिंह पुत्र भूपेन्द्र सिंह निवासीउपरोक्त, सीबू कुमार पुत्र ओमप्रकाश निवासी ग्राम सीतापुर थाना सजेती जनपद कानपुर नगर, सुमित कुमार पुत्र राजेन्द्र निवासी ग्राम मछैला रिवना थाना घाटमपुर जनपद कानपुर नगर हाल पता एफएफएल ब्लाक 37ए सहभागिता आवास कालौनी श्यामपुर बुहरिया कल्ला वाला जयपुर राजस्थान बताये, साथ ही अभियुक्त सीबू ने यह भी बताया कि व सरकार की वेबसाइट(IGRSUP.GOV.IN) से लोगों की जमीन व मकान की रजिस्ट्री से आधार कार्ड, बैंक अकाउंट डिटेल, अंगुष्ठ छाप व अन्य KYC डाउनलोड करके उनसे उनके फिंगर प्रिंट प्राप्त व कॉपी करके पॉलीमर प्लास्टिक सीट पर उसकी प्रिंट आउट करके कास्टिक मशीन से प्लास्टिक में फिंगर प्रिंट ढाल कर कूट रचित बायोमेट्रिक आई.डी. तैयार कर। आधार पेमेंट इनेबल सिस्टम के माध्यम से आईडी लॉगिन कर रजिस्टर कराकर कूट रचित तैयार किये गये आधार कार्ड के फिंगर प्रिंट के माध्यम से लोगों के खातों से पे वर्ड व अन्य एप्लीकेशन के माध्यम से रुपया निकालना व आधार कार्ड में उपभोगक्ताओं का संरक्षित रेटिना की कूट रचना तैयार करते है। पुलिस ने इन्हें धारा 419,420,467,468,471 भादवि व 66सी आई.टी.एक्ट के अन्तर्गत गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जी रही है।गिरफ्तार अभियुक्तों में अभियुक्त सौरभ सिंह व शुभम सिंह को वर्ष 2017 में एस.टी.एफ. यूपी द्वारा थाना सरोजनी नगर लखनऊ से पूर्व में साइबर फ्रॉड में जेल भेजा जा चुका है। जबकि अभियुक्त अनुपम पुत्र प्रमोद कुमार निवासी ग्राम मकान नं.148 ग्राम निमिधा पोस्ट कोटरा मकरंदपुर थाना घाटमपुर जनपद कानपुर नगर फरार होने में कामयाब रहा, पुलिस ने इनके पास से दो अदद लैपटॉप मय चार्जर, दो अदद बायोमेट्रिक थंब स्कैनर मशीन, 136 कूटरचित पालीमार प्लास्टिक शीट पेपर पर अंगुष्ठ छाप व 25 अदद प्लास्टिक में ढाले गये कूट रचित अंगुष्ठ छाप, 05 अदद मोबाइल फोन, एक अदद पेन डाईव ग्राफिक डिजाइनर, दो अदद केन द्रव्य पदार्थ इंक व थिनर, एक अदद पिठठू बैग, पेन कार्ड, वोटर आई0डी कार्ड कूट रचित व पर्स, 05 अदद रजिस्ट्री की छाया प्रति बरामद किये हैं,

 

औरैया,चोरों के गिरोह ने कई ग्रामीणों के घरो में चोरी की वारदातों को दिया अंजाम

 

ए, के, सिंह संवाददाता जनपद औरैया

अजीतमल कोतवाली पुलिस को लगी बड़ी सफलता हाथ घरों के अंदर चोरी करने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़ चोरी के माल समेत तीन शातिर चोर किया गया गिरफ्तार जो कि एक सरदर्द बने हुए थे पुलिस ने उस गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए तीन शातिर अपराधियों गिरफ्तार किया जिनके कब्जे से पुलिस ने सोने वर्धा चांदी की धातु की आभूषणों समेत तमंचा व कारतूस भी बरामद किया पकड़े गए

अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके माल मुकदमा दी उपकरणों समेत गिरफ्तार कर जेल भेजा है। मुखबिर की सटीक सूचना पर चोरी की घटना को अंजाम देते हुए योजना बनाते हुए गिरफ्तार किया पकड़े हुए शातिर चोरों के पास से पुलिस ने ₹2 लाख रुपये का माल बरामद किया इसके अलावा पुलिस ने पकड़े गए तीनों शातिर अपराधियों के पास से एक तमंचा व एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया इन सभी पकड़े हुए अपराधियों को बरामद माल कर पुलिस ने जेल भेजे जाने की कार्रवाई शुरू कर दी है औरैया पुलिस प्रशासन द्वारा शातिर चोरों के गिरोह के ऊपर सख्त से सक्त कारवाही करने से क्षेत्र की जनता में हर्ष का माहौल है।