Thursday , October 24 2024

Editor

प्राइवेट नर्सिंग होम व प्राइवेट डॉक्टरों से अनुरोध है कि मरीज को देखने की फीस को 1 माह के लिए पर्चा को वैधता दें

  1. इटावा दिव्य जीवन जागृति मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामनरेश यादव ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कोविड-19 के हालात को देखते हुए प्राइवेट नर्सिंग होम वाले डॉक्टरों से अनुरोध किया है कि इस दैवीय आपदा कोविड-19 में राष्ट्र की बहुत छती हुई है राष्ट्र जनता के समूह से बना है ऐसी स्थिति में मैं जानता हूं कि हमारे सरकारी व प्राइवेट डॉक्टरों का बहुत ही योगदान रहा है तथा तमाम डॉक्टर परिवारों ने स्वयं या परिजनों को खो दिया है और आर्थिक नुकसान भी बहुत हुआ है इसके बावजूद मैं गरीब जनता के हित को देखते हुए प्राइवेट नर्सिंग होम वालों से या प्राइवेट डॉक्टर जो अपने घर पर देखते हैं और जो उनको देखने की फीस का परिचय 1 सप्ताह के लिए मानय होता है उन सभी डॉक्टरों से अनुरोध है कि इस कोविड-19 के हालातों को देखते हुए उस देखने की फीस के एक माह वैधता दें अतः मरीज से देखने की फीस को एक माह बाद ही लें मैं जानता हूं कि प्राइवेट डॉक्टर अपने नर्सिंग होम में खुद का ही मेडिकल स्टोर खोल रखे हैं तथा जो दवा डॉक्टर को कंपनियां सैंपल के लिए देती हैं उन दवाइयों को ज्यादातर डॉक्टर बोरियों में भरकर एक्सपायर होने पर तालाब में फेंक वा देते हैं गरीब मरीजों को फ्री में नहीं देते हैं जिससे उनके मेडिकल स्टोर की बिक्री कम ना हो जाए आपसे अनुरोध है कि जो दवाइयां सैंपल के तौर पर मिलती हैं उसे गरीब मरीज को फ्री में दे दिया करें जगत प्रकृति नियमों के अनुसार चलता है इसमें कर्म का भी सिद्धांत है अच्छा करोगे तो अच्छा पाओगे

इटावा भरथना कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को लेकर मॉक ड्रिल की गई।

अरुण दुबे

शुक्रवार को सीएचसी में कोरोना की संभावित तीसरी लहर से बच्चो को प्रभावित होने की आशंका के चलते अधीक्षक डॉ अमित दीक्षित की निगरानी ने मॉक ड्रिल की गई। इस दौरान डॉ रवि कुमार,ललित कुमार व उनकी टीम द्वारा स्ट्रेचर पर लाए बच्चे की स्क्रीनिंग व उंसके हाथों को सेनेटाइज कर पल्स की माप की गई बाद में वार्ड में पहुचाकर ब्लड प्रेशर आदि मशीन से जांच की गई।

अधीक्षक डॉ अमित दीक्षित ने बताया कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर के दौरान बच्चो के प्रभावित होने की आशंका को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है,कोरोना मरीजों के लिए 30 बेड की व्यवस्था की गई है

इटावा उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति-जनजाति आयोग के अध्यक्ष का किया स्वागत*

 

इटावा। राष्ट्रीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार के प्रदेश महासचिव एवं कानपुर मण्डल प्रभारी आकाशदीप जैन बेटू ने नगर आगमन पर पूर्व राज्य स्वास्थ्य मंत्री एवं अध्यक्ष उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति-जनजाति आयोग डॉ.रामबाबू हरित का पी. डब्लू.डी.गेस्ट हाउस में पगड़ी, माला, पटका पहना कर स्वागत किया। इस दौरान प्रदेश एससी एसटी आयोग के सदस्य पूर्व विधायक के.के.राज, भाजपा नेता श्रीराम बप्पा, रंजीत वर्मा आदि नेता मौजूद रहे।

कन्नौज: रक्षासूत्र बांधकर विरासत वृक्षों की सुरक्षा का संकल्प

 

प्रज्ञेश प्रकाश भट्ट

कन्नौज। वन विभाग द्वारा जिले में चयनित किये गए विरासत वृक्षों में रक्षासूत्र बांधकर वृक्षों की सुरक्षा का संकल्प लिया गया। यह कार्यक्रम आज नगर के प्राचीन स्थलों पर स्थित सैकड़ों वर्ष पुराने वृक्षों पर किया गया ताकि यह विरासत सुरक्षित रह सके। इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह राजपूत, प्रभागीय वन अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका, व्यापार मंडल के पदाधिकारी मौजूद रहे और सभी ने वृक्षों को रक्षा सूत्र बांधा। कार्यक्रम के अंतर्गत प्राचीन नगरकोट मंदिर, क्षेमकली मंदिर, बाँके बिहारी मंदिर, सिंह वाहिनी मंदिर में कार्यक्रम आयोजित किये गए। गुरसहायगंज व छिबरामऊ रेंज के अंतर्गत भी क्षेत्रीय वन अधिकारियों द्वारा कार्यक्रम आयोजित किये गए।

कन्नौज: बीए प्रथम वर्ष की बढ़ी फीस को लेकर छात्र नाराज

 

प्रज्ञेश प्रकाश भट्ट

कन्नौज। कानपुर विश्वविद्यालय द्वारा बीए प्रथम वर्ष की फीस बधाई गयी है जिससे बीए प्रथम वर्ष के छात्र नाराज हैं। आज छात्रों के एक प्रतिनिधि मंडल में पीएसएमपीजी की प्राचार्या डॉ शशिप्रभा अग्निहोत्री से मुलाकात की और उन्हें बड़ी हुई फीस वापस लेने के लिए एक ज्ञापन सौंपा। छात्रों का कहना है कि बीते दो साल से कोरोना के कारण लोग बहुत परेशान हैं और गरीबों को दो वक्त की रोटी का जुगाड़ करना मुश्किल हो रहा है। पढ़ाई कर रहे छात्रों को फीस देना मुश्किल हो गया है। इस वर्ष विश्व विद्यालय ने बीए प्रथम वर्ष की फीस बढ़ा दी है। छात्रों ने बढ़ी हुई फीस को वापस लेने की मांग की है। दीपक यादव, कुलदीप यादव, आकाश यादव, चंदन यादव, मुन्ना यादव आदि छात्र मौजूद रहे।

मैनपुरी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने किया नुक्कड़ नाटक

नवीन पांडेय
कुसमरा शुक्रवार सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय ओम प्रकाश राजभर के पूर्व केबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के दिशा निर्देश पर व मा.रमाकांत कश्यप प्रदेश अध्यक्ष युवा मंच के दिशा निर्देश पर किशनी विधानसभा क्षेत्र गांव के केथपुर मै नुक्कड़ सभा की गई मा.कमलेश कश्यप जिला अध्यक्ष युवा मंच के कहा दिनो दिन महंगाई बढ़ती जा रही है गैस पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ रहे हैं उस पर अंकुश नहीं लगाया जा रहा है 2022 में भारतीय समाज पार्टी की सरकार बनी बिजली शिक्षा स्वास्थ्य शराबबंदी की जाएगी उत्तर प्रदेश में इस मौके पर उपस्थित लोग थे शिव कुमार कश्यप विधानसभा अध्यक्ष युवा मंच संतोष कश्यप कोषाध्यक्ष युवा मंच . रमन कश्यप युवा मंच के नगर अध्यक्ष कुसमरा अंकित कश्यप आदि लोग उपस्थित थे

फिरोजाबादसदर विधायक, जिलाधिकारी, नगर आयुक्त व मुख्य चिकित्साधिकारी ने किया बस्तियों का निरीक्षण,

नरेंद्र वर्मा

मोहल्ला, बस्तियों में खाली प्लाटों मैं भूखण्ड स्वामी डलवाऐं मिट्टी, न पनपने दें गंदगी, कूडा, पानी एवं कूडे के ढेर, अन्यथा जुर्माना सहित सुसंगत धाराओं में होगी कड़ी कार्यवाही-जिलाधिकारी*

शहर में बड़ते डेंगू वायरल व उससे पीडित लोगों को त्वरित राहत पहुचाने के उददेश्य से सदर विधायक मनीष असीजा, जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह, नगर आयुक्त प्रेरणा शर्मा व मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 नीता कुलश्रेष्ट सहित स्वास्थ्य विभाग व नगर निगम की टीम ने रैहना नई आवादी व पुरानी आवादी एवं चैक मोहल्ला, पीपल नगर व गंगा नगर आदि क्षेत्र का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान उन्होने डेंगू, वायरल बुखार से हुई मृत्यु रिया पचैरी के घर जाकर लोगों को सांत्वना दी और क्षेत्र का भ्रमण कर वहां प्लाॅटों में पनप रही गंदगी व जल भराव को मौके पर रही नगर निगम की टीम को बुलवाकर साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि वह डेंगू, वायरल बुखार के प्रकोप से पीड़ित प्रत्येक मोहल्ले बस्तियों में अपनी स्वास्थ्य टीमें और बढाये, कैम्प ज्यादा से ज्यादा लगाऐं। उन्होने निर्देश दिए कि नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग संयुक्त रूप से अभियान चलाकर डेंगू, वायरल बुखार पर प्रभावी नियंत्रण करें।
जिलाधिकारी ने चैक मोहल्ले में जाकर बंटू लाल के पुत्र जिगर कुमार की मृत्यु के बाद उनके डेंगू से पीडित दूसरे पुत्र कृष्णा का हाल जाना और उसके मेडिकल रिपोर्ट को देखा तथा मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि वह तत्काल भर्ती कराकर बेहतर ईलाज कराऐं। इसी प्रकार वह पीपल नगर में डेंगू पीडित आकाश व महक के घर पहुंचे और उनका हाल जाना, मेडिकल रिपोर्ट को देखा और मौके पर ही एम्बुलेंस बुलाकर दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिए। उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी को यह भी निर्देश दिए कि पूरे क्षेत्र में डेंगू, वायरल बुखार से गम्भीर जो मरीज है उनको चिन्हित कर तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराकर बेहतर इलाज कराऐं। उन्होने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह क्षेत्र में निरंतर फोगिंग, एण्टी लार्वासाइडल का छिडकाव कराते रहें, मोहल्लों की नालियों को साफ कराते रहें। क्षेत्र में जल भराव, कूडा, गंदगी आदि एकत्रित न होने दें और जहां क्षेत्र मंे खाली पडे प्लाॅटों में गंदगी है तो एण्टी लार्वा का छिडकाव कराकर साफ-सफाई कराऐ।

फिरोजाबाद पुलिस कप्तान ने की व्यापारियों के साथ बैठक

 

नरेंद्र वर्मा

फिरोजाबाद एसएसपी द्वारा बुलाई गयी व्यापारी सुरक्षा फॉर्म की पुलिस लाइन सभागार में आयोजित की वैठक में उत्तर प्रदेश व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष वी.एस. गुप्ता के नेतृत्व में जनपद से व्यापारियों ने भाग लिया।
वैठक में प्रदेश अध्यक्ष ने जनपद में व्यापारियों के साथ हो रही,छिनैती,जेबकटी, जैसी घटनाओं पर अंकुश किस तरीके से लगाया जा सकता है उस पर चर्चा की गई! कहा कि शहर में चलने वाले E, रिक्शे में बाहर से आने वाले व्यापारियो की जेब काटने की घटनाओं पर ध्यान देने की जरूरत हैं। हाल ही में वाराणसी के व्यापारी की 2 लाख रुपये की जेब काट कर अपराधी भाग गए उसको पुलिस कप्तान ने गंभीरता से लिया है
व्यापारियों ने मांग की कि हर ऐसे वाहन पर मालिक का नाम और मोबाइल नंबर ,गाड़ी/वाहन संख्या , और चालक का नाम की अनिवार्यता सुनिशित की जानी चाहिए।
पुलिश के सिपाहियों की जहां तैनाती है वहा वह मोबाइल पर गेम खेलते है।
जिसको पर किसी अधिकारी का ध्यान नही है
*उन्होंने 2 लाख की जेबकटी को गम्भीरता से लेने की मांग की।*
वैठक में महामंत्री रितेश अग्रवाल,सोमदत्त गुप्ता,विजय टाइगर,सामर्थ गौलस, मनोज हैदराबादी,प्रशान्त माहेश्वरी,राहुल कुमार,जसराना से दीपक गुप्ता,NV शिवहरे, उमा शंकर गुप्ता,आदि व्यापारी नेताओ ने भाग लिया।

फिरोजाबाद कागजों पर ही बन गया स्मार्ट सिटी होर्डिंग पर ही चला स्वच्छता अभियान

नरेंद्र वर्मा
फिरोजाबाद स्वच्छता में नंबर वन है ऐसे कई हार्डिंग लाइटिंग बोर्ड आपको जनपद में जगह-जगह देखने को मिल जाएंगे इन बोर्ड्स और होर्डिंग्स को फिरोजाबाद की मेयर ने जगह-जगह लगवाया है
लेकिन जमीनी हकीकत क्या है यह सब आप जानते हैं शहर का कोई भी भाग ऐसा नहीं यहां गंदगी और मच्छर ना हो
कोरोनावायरस के बाद वायरल बुखार डेंगू ने फिरोजाबाद के कई वार्डो के लोगों को अपना शिकार बना लिया है फिरोजाबाद के वार्ड नंबर 12 के एलान नगर की बात की जाए तो अब तक डेंगू वायरल की वजह से तीन बच्चों की मौत हो चुकी है
जब कि स्वास्थ्य विभाग की टीम ऐलान नगर में पहुंची और वहां के स्थानीय निवासियों से बात की तो पता चला कि वह वायरस और डेंगू फैलने का मुख्य कारण मोहल्ले में फैली गंदगी और खाली प्लॉट में भरा गंदा पानी बरसात की वजह से जमा गंदा पानी है
साथ ही साथ ऐलान नगर की कुछ गलियों और नालियां नहीं होने के कारण कुछ लोगों के घर तो ऐसे हो गए हैं जैसे बीच समुद्र में किसी का घर बना दिया गया हो और वह जब भी घर से बाहर निकलते हे तो पानी मे होकर ही निकलना पड़ता हे कीड़े मकोड़ो की तरह जीना पड़ रहा हे
ऐसी स्थिति में वहां के लोगों का रहना बेहाल हो गया है ऐलान नगर में ऐसा कोई घर नहीं है जो वायरस से पीड़ित ना हो
ऐसे में सवाल उठता है नगर निगम के अधिकारियों और फिरोजाबाद की मेयर के द्वारा किए गए कार्य पर
मेयर स्वयं जगह-जगह स्वच्छता का ढिंढोरा पीटते दिख जाएंगी लेकिन असल में जमीनी हकीकत की बात की जाए तो सफाई और विकास किस स्तर पर है यह तो आपको एलान नगर की गलियों को देखकर पता ही चल रहा होगा
जब ऐलान नगर की साफ-सफाई को लेकर वहां के स्थानीय पार्षद से बात की तो वह भी अपना पल्ला झाड़ते हुए नजर आए बच्चों की मौत की जानकारी मिलते ही जनप्रतिनिधि आंसू बहाने के लिए पहुंच जाते हैं और अपने कर्तव्य की इतिश्री कर लेते हैं

फिरोजाबाद भारतीय सवर्ण महासभा ने अपर नगर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

 

नरेंद्र वर्मा

फिरोजाबाद भारतीय सवर्ण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष पंडित संजीव उपाध्याय के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने अपर नगर आयुक्त फिरोजाबाद को ज्ञापन सौंपा जिसमें शहर में डेंगू महामारी द्वारा दर्जनों लोगों की मृत्यु पर आक्रोश प्रकट किया
प्रदेश अध्यक्ष संजीव उपाध्याय ने कहा फिरोजाबाद में आज डेंगू ने हर घर में दस्तक दे दी है जिससे दर्जनों लोगों की मृत्यु वह हजारों लोगों अस्पतालों में भर्ती हैं लेकिन फिरोजाबाद नगर निगम कुंभकरण की नींद में सो रही है उसे जनता की कतई परवाह नहीं है जिसके कारण आज डेंगू हर घर घर में पहुंच चुका है नगर निगम द्वारा बहुत बड़ी लापरवाही बरती जा रही है उसका खमयाना शहर की जनता भुगत रही है हर मोहल्ले में गंदगी के अंबार लगे हुए हैं नाली नालो की कोई सफाई नहीं की गई है गली मोहल्लों में दवा का कोई छिड़काव नहीं किया गया है यह फिरोजाबाद की नगर निगम है जव की प्रधानमंत्री मोदी जी के स्वस्थ भारत अभियान को पलीता लगाने का काम कर रही है
संगठन द्वारा मांगे हर गली हर मोहल्ले में दवा का छिड़काव किया जाए दिन में तीन चार बार सफाई अभियान चलाया जाए नाली नालों की सफाई की जाए खाली प्लॉटों में पड़े कूड़े को हटवाया जाए काफी दिनों से लगे कूड़े के ढेरों को तुरंत उठाया जाए इस कार्य में जो कर्मचारी अधिकारी लापरवाही करें उस पर तुरंत कार्यवाही की जाए अन्यथा नगर निगम ने लापरवाही की तो डेंगू जैसी महामारी का बहुत बड़ा गंभीर परिणाम शहर की जनता को भुगतना पड़ेगा
ज्ञापन देने वालों में सौरव लहरी सूर्य प्रकाश रावत शैलेंद्र शुक्ला गुरुदत्त गोस्वामी रितिक उपाध्याय शांतनु शर्मा विष्णु कांत पचौरी तुषार अग्रवाल ठाकुर मनोज सिंह गिरीश गुप्ता