Thursday , October 24 2024

Editor

मैनपुरी उपखंड अधिकारी विधुत पर रुपये न देने पर चोरी का लगाया आरोप

पंकज शाक्य

मैनपुरी- जनपद के सिविल कोर्ट की स्थाई लोक अदालत में खरगजीत नगर निवासी सीता देवी पत्नी योगेंद्र दुबे ने यह कह कर विधुत विभाग के अधिकारियों के खिलाफ केस दायर किया। जिसमें बताया कि मेरा विधिवत कनेक्शन हैं। उसका वह बिल जमा करती आ रही हैं। 16 जून 2019 को एस डी ओ ब्रजेश कुमार आये और मेरा मीटर जो सही था, उसे बदलकर नया मीटर लगा दिया। उस पुराने मीटर को सील किया और कहा कि 25000 रु दो नही तो बिजली की चोरी का मुकदमा लिखा दूंगा। मेरे सामने सील मीटर नही खोला गया। जबकि मेरा मीटर सही था। 13 फ़रवरी 2020 को 84879 रु का राजस्व व शमन 12000 का नोटिस आया। जिसे लेकर वह अधिशासी अभियंता से मिली। तो उन्होंने कहा जमा करना होगा, नही तो कनेक्शन काट देगे। जिस पर उसने 40000 रु 7 मार्च को जमा किये व 40216 रु 26 जून को जमा किये। जब कि उसने कोई चोरी नही की एस डी ओ ब्रजेश को 25000 रु न देने पर यह कार्यवाही की गई है। इसलिए विधुत अधिकारियों को तलब किया जाये व उसके द्वारा 80219 जमा रु वापस दिलाये जाये। जिस पर विधुत विभाग के अधिवक्ता देवेंद्र सिंह कटारिया ने कोर्ट में विभाग का पक्ष रखते हुए बताया कि सीता देवी के यहां मीटर जो उतारा गया। उसे परीक्षण शाखा में सहायक अभियंता व अन्य अधिकारियों के सामने व सीता देवी के प्रतिनिधि के सामने मीटर खोला गया। उसमे सी टी व अतिरिक्त रंजिशटेन्स लगा पाया गया है। जिस पर रिपोर्ट के आधार पर राजस्व निर्धारण की आख्या के आधार पर राजस्व निर्धारण 84879 रु धारा 126 विधुत अधिनियम के अनुसार बनाया गया हैं। जिसे सुनने का क्षेत्राधिकार 145 विधुत अधिनियम मर सिविल न्यायालय को नही है और एस डी ओर ब्रजेश कुमार को 25000 रु मांगने का आरोप गलत और निराधार हैं। जो रुपये जमा किये है वह स्वेच्छा से अंडर प्रोटेक्शन जमा किये थे। विधुत अधिवक्ता के तथ्यों से सहमत होते हुए स्थाई लोक अदालत के चेयरमेन जयपालसिंह व सदस्य सूरज सिंह यादव ने विशेष विरोध करते हुए केस को खारिज किया।

इटावा चार राष्ट्रीय पक्षी मरने से मचा हड़कंप

अनिल गुप्ता

बाग मे चार मोर म्रत पडे मिलने से हडकंप मच गया सूचना पर पहुचे वन विभाग के अधिकारियों ने सभी मोरो का पोस्टमार्टम कराया है

ताखा क्षेत्र के मामन हिम्मतपुर गांव के समीप एक बाग में शुक्रवार को ग्रामीणों ने अलग अलग कोनो पर चार राष्ट्रीय पक्षी मोर मरे हुए पडे देखे तो दंग रह गए ग्रामीणों ने तुरंत ही इसकी सूचना वन विभाग व ऊसराहार पुलिस को दी घटना की सूचना पाकर ऊसराहार थाना पुलिस व रेंजर भरथना प्रवल प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे रेंजर ने सभी मोरो को अपने कब्जे में लेकर ताखा पशु अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया रेंजर प्रवल प्रताप ने बताया मोरो की मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा लेकिन जिस तरह बाग मे अलग अलग कोनो मोर पडे मिले हैं इससे अनुमान है कि किसी किसान ने अपने खेत में कीटनाशक दवाई डाली होगी जिसके बाद मोरो की खेत मे मौत हो गई और उन्हे उठाकर बाग मे डाल दिया गया उन्होंने बताया जांच की जा रही है उसके बाद कारवाई की जाएगी

इटावा अराजक तत्वों द्वारा तोड़ी गई बाबा साहब की प्रतिमा

 

ए के सिह

जनपद इटावा के बकेवर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम उरेंग अड्डा में लगी बाबा साहब की प्रतिमा को कुछ अराजक तत्वों द्वारा छतिग्रस्त कर दिया गया है बताया जा रहा है बीती रात मैं कुछ अराजक तत्वों ने लगी बाबा साहब की प्रतिमा का दाहिना हाथ तोड़ कर प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया

वही शाम 4:00 बजे के करीब गांव के डॉक्टर विनोद कुमार ने प्रतिमा को देखा तो प्रतिमा क्षतिग्रस्त पड़ी हुई दिखाई दी जिसकी सूचना तत्काल लेखपाल विकास को दी लेखपाल ने मौके पर आकर घटना की जानकारी ली तथा 112 नंबर एवं थाना बकेवर को सूचना दी सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी ने मोका मुआना कर जल्द ही ग्राम प्रधान से मूर्ति को लगवाने का आदेश दिया वहीं ग्राम प्रधान जयवीर सिंह यादव उर्फ पलू का कहना है कि छतिग्रस्त की हुई प्रतिमा को जल्द ही हम सही करा देंगे लेकिन वही ग्रामीणों का कहना है कि हम इस मूर्ति को बदलवाकर नई प्रतिमा स्थापित करवाना चाहते हैं लेकिन प्रधान अपनी बातों में फंसना चाहता है तथा टूटी हुई प्रतिमा के टुकड़े इकठ्ठे कर प्रतिमा को सही कराने का काम करवाना चाहता है हम लोग इस क्षतिग्रस्त की हुई प्रतिमा को ना लगवाकर बल्कि नई प्रतिमा को लगवाने का कार्य करवाया जाए इस मौके पर उपस्थित गांव के विनोद कुमार अरविंद कुमार देव सिंह सतीश चंद सोने लाल बलराम धरम सिंह प्रवल प्रताप सिंह दीपू कमलेश विनोद प्रमोद मौजूद रहे

ब्यूरो रिपोर्ट
प्रवीन गौतम
जिलाध्यक्ष इलेक्ट्रॉनिक प्रिंट मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन भारत

औरैया,पांच दिन व्यतीत होने के बाबजूद हमलावरों की नही हुई गिरफ्तारी

 

ए, के, सिंह संवाददाता जनपद औरैया

कंचौसी औरैय
नगर में पत्रकार ब्रजेश बाथम के बेटे पर हुए कातिलाना हमले के बाद आक्रोश व्याप्त है, कस्बेवासियों का कहना है,कि पत्रकार के बेटे मनीष बाथम के ऊपर हुए प्राणघातक हमले में अभी तक औरैया दिवियापुर पुलिस अभियुक्तों को गिरफ्तार नही कर पाई,रक्षाबंधन के त्यौहार के दिन इतनी बड़ी घटना को अंजाम दिया गया कि कस्बे की जनता और परिवारीजन भुला नही पा रहे है,पत्रकार के पुत्र को जो भी देखता है,तो पूरा शरीर चोटिल कर दिया गया,शरीर के प्रत्येक अंगों को घायल किया गया अभी भी दर्द से कराह रहा है,शायद अगर दलदल से निकाला न जाता तो मौत भी हो सकती है,हमलावरों के इतने हौसले बुलंद है,कि चारो तरफ कस्बे में खुलेआम घूम रहे हैं, जिससे कस्बे के व्यापारियों में भी भय व्याप्त हो चुका है,कस्बे के लोग पुलिस पर सवालिया निशान लगा रहे है,कि आखिर हमलावरों को गिरफ्तार करने में पुलिस इतनी देर क्यों कर रही है,पत्रकार परिवार ने बताया कि मेरा परिवार बुरी तरह भयवीत है,हमलावरों द्वारा एस सी एक्ट,संगीन मुकदमो में फंसाये जाने की धमकियां भी मिल रही है,और पूरे परिवार को जान से मारने की धमकियां भी दी जा रही है,कस्बे में इस भीवत्स घटना की चारो तरफ चर्चाएं हो रही है,जनता सवाल कर रही है,कि योगीराज में सभी सुरक्षित रहेंगे,लेकिन पत्रकार के बेटे के साथ जो हादसा हुआ उसमे बेख़ौब हमलावर घूम रहे है,पुलिस हमलावरों को गिरफ्तार करने में विफल सावित हो रही है,पत्रकार परिवार जहाँ पर रह रहा था वह स्थान भयग्रस्त होने की बजह से छोड़ दिया है,घर की प्रत्यक्षदर्शी महिलाओं ने बताया कि अभी तक आंखों के सामने से वह भीवत्स दृश्य हट नही पा रहा है,भगवान का लाख लाख शुक्र कि मेरा बेटा जिंदा बच गया,जान से मारने में कोई कोर कसर नही छोड़ी गई है,पत्रकार के परिवार पर हुए हमले में तमाम पत्रकार संगठनों ने घोर निंदा की है,और शीघ्र ही हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग भी की है,इस संबध में जांच अधिकारी ने बताया कि पत्रकार परिवार से लगातार संपर्क में हूँ,उनकी सुरक्षा हेतु रात्रि और दिन में गश्त बढ़ा दिया गया है,हमलावरों की तलाश जारी है,शीघ्र ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

औरैया,ऋण हेतु उद्यमी 20 सितंबर तक करें आवेदन

ए, के, सिंह संवाददाता जनपद औरैयाऔ

रैया 27 अगस्त 2021* – _जिला ग्रामोद्योग अधिकारी बालगोविन्द तिवारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा संचालित मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजनान्तर्गत ग्रामीण क्षेत्र के प्रशिक्षित बेरोजगारों एवं परंपरागत कारीगरों, महिलाओं, विकलांगों, अल्पसंख्यकों, भूतपूर्व सैनिकों एवं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के व्यक्तियों को पूंजीगत ॠण पर बिना ब्याज के एवं सामान्य वर्ग के व्यक्तियों को 4% वार्षिक ब्याज की दर से बैंकों के माध्यम से ऋण दिलाया जाता है। ॠण लेने वाले उद्यमियों की आयु 18 वर्ष से 50 वर्ष तक होनी चाहिए। वित्तीय वर्ष 2021-22 में 9 उघमियो को इकाइयों की स्थापना बैंक वित्त पोषण के माध्यम से कराया जाना प्रस्तावित है। इस योजना में ऋण आवेदन ऑनलाइन के लिए उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड की वेबसाइट पर आवश्यक पत्रों के साथ आवेदन की प्रक्रिया निर्धारित की गई है। आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ है ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 20 सितंबर 2021 निर्धारित की गई है।

औरैया,अनुसूचित जाति व जनजाति के अध्यक्ष आयेंगे औरैया

 

ए, के, सिंह संवाददाता जनपद औरैय

औरैया  उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति आयोग के माननीय अध्यक्ष डॉ रामबाबू हरित अपने तय भ्रमण कार्यक्रम के तहत औरैया आयेंगे। वह दोपहर 12 बजे देवकली मंदिर स्थित पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में पहुंचेंगे। इसके बाद वह दोपहर 1 बजे निरीक्षण भवन मैं अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के व्यक्तियों की समस्याओं के संबंध में जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारियों साथ बैठक करेंगे। *उनके द्वारा 1:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस की जायेगी।* इसके बाद वह 2 बजे कानपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

इटावा रोडवेज बस ट्रक से टकराई 30 घायल 3 की मौत

तरुण तिवारी

बकेवर।
55 यात्रियों से भरी बस खड़े ट्रक से टकराई तीन की मौत, 30 लोग घायल; कानपुर से आगरा जा रही थी रोडवेज बस। बकेवर मैं शुक्रवार की रात 2:00 बजे बड़ा हादसा हो गया यात्रियों से भरी रोडवेज बस नेशनल हाईवे-2(N H-2) पर थाना बकेवर के बिरारी गांव के पास एक खड़े ट्रक से टकरा गई। इसमें तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, 30 लोग घायल बताए जा रहे हैं। पांच घायलों की हालत अभी तक गंभीर बताई जा रहे हैं। इन्हें सैफई पीजीआई में रेफर किया गया है। अन्य घायलों का इलाज इटावा जिला अस्पताल में हो रहा है।
नींद आने के चलते हुआ हादसा
पुलिस के मुताबिक, अभी तक के प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि बस चालक को झपकी आ गई थी । इससे बस अनियंत्रित होकर खड़े ट्रक में जा भिड़ी। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस फोर्स पहुंच गई। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया। मृतक के शव पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।A S P ओमवीर सिंह ने बताया कि सभी घायलों का इलाज चल रहा है।

इटावा चोरी की 5 बाइके सहित पांच चोर गिरफ्तार

 

दानिश अली

अन्तर्राज्जीय मोटर साइकिल चोर गिरोह के 05 चोरों को विभिन्न राज्यों से चोरी की हुई, फर्जी नम्बर प्लेट लगी 10 मोटरसाइकिल, 05 अवैध असलहा व 01 मोबाइल फोन सहित किया गया गिरफ्तार ।*
*जनपद में मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं मोटरसाइकिल चोरों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा डॉ0 बृजेश कुमार सिंह द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर इटावा के कुशल मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा 05 अन्तर्राज्जीय मोटरसाइकिल चोरों को चोरी की हुई, फर्जी नम्बर प्लेट लगी 10 मोटरसाइकिल व 05 अवैध असलहा एवं 01 मोबाइल फोन सहित गिरफ्तार किया गया ।*
*गिरफ्तारी का संक्षिप्त विवरण-*
दिनांक 25/26.08.2021 की रात्रि को थाना कोतवाली पुलिस द्वारा नुमाइश चौराहे पर संदिग्ध व्यक्ति/ वाहन चैकिंग की जा रही थी । इसी दौरान चैकिंग कर रही पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि कुछ लोग चोरी की मोटरसाइकिलो को लेकर उदी की तरफ से टी0टी0 तिराहा की ओर आ रहे हैं । सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल टी0टी0 तिराहे पर पहुंचकर बैरीकेटिंग कर सघनता से मोटरसाइकिलों की चैकिंग की जाने लगी तभी कुछ मोटरसाइकिल उदी की तरफ से आती हुई दिखाई दीं जिन्हे पुलिस टीम द्वारा रोकने का इशारा किया गया । मोटरसाइकिल सवारों द्वारा पुलिस को देखकर मोटरसाइकिलों को पीछे की तरफ मोडकर भागने का प्रयास किया गया मोटरसाइकिलों को पीछे की ओर मोडते समय मोटरसाइकिल आपस में टकरा जाने के कारण वहीं पर गिर गईं । पुलिस टीम को मोटरसाइकिल सवारों पर सदेंह होने पर पीछाकरते हुए घेरकर 03 मोटरसाइकिलों पर सवार 06 व्यक्तियों में से 05 व्यक्तियों को पकड लिया गया तथा 01 व्यक्ति रात्रि के अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा ।
*पुलिस पूछताछ-* पुलिस टीम द्वारा पकडे गये व्यक्तियों की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से असलहा बरामद किये गये । पुलिस टीम द्वारा बरामद असलहों एवं मोटरसाइकिलों के लाइसेंस एवं कागजात मांगने पर वह व्यक्ति लाइसेंस एवं कागजात दिखाने में असमर्थ रहे । पुलिस टीम द्वारा बरामद मोटर साइकिलों के संबंध में ई- चालान एप के माध्यम से जानकारी करने पर मोटरसाइकिलों पर लगी नम्बर प्लेट व मोटरसाइकिलों के नम्बर अलग- अलग पाये गये ।
बरामद मोटरसाइकिल के संबंध में पकडे गये व्यक्तियों से पूछताछ करने पर उन्होने बताया कि हम लोग जनपद इटावा एवं अन्य राज्यों से मोटरसाइकिल चोरी कर बिक्री का काम करते है हमारे पास जो बुलट मोटरसाइकिल है यह हमारी है इससे हम लोग सुनसान स्थानों पर खडी मोटरसाइकिलों की रेकी करते हैं तथा मौका मिलने पर उसे चोरी कर लेते हैं तथा चोरी करने के बाद उसे हम लोग सुरक्षित स्थान पर छिपाकर रख देते हैं एवं उचित दाम व ग्राहक मिलने पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर धोखाधडी कर ग्राहक को बेच देते हैं तथा रूपयों को आपस में बांट लेते हैं । पुलिस द्वारा अभियुक्तों से कडाई से पूछने पर उन्होने बताया कि चोरी की हुई अन्य मोटरसाइकिलों को हमने वाइस ख्वाजा रोड पर कब्रिस्तान के पास झाडियों में छिपाकर रखा हुआ है । पुलिस टीम द्वारा पकडे गये व्यक्तियों की निशानदेही पर वाइस ख्वाजा रोड से झाडियों से 07 अन्य मोटर साइकिलों को बरामद किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तों से बरामद मोटरसाइकिल होंडा ड्रीम योगा के संबंध में थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 364/21धारा 379 भादवि अभियोग पंजीकृत है जिसे अभियुक्तों द्वारा दिनांक 24 अगस्त को थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत शाहगंज से चोरी करना स्वीकार किया गया ।
पुलिस द्वारा की गई मोटरसाइकिल एवं अवैध असलहों की बरामदगी के संबंध में थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 365/21 धारा 411,413,420,468,471,482 भादवि एवं मु0अ0सं0 366/21, 367/21, 368/21,369/21, 370/21 धारा 3/25 आर्म्सएक्ट अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही प्रचलित है ।
*गिरफ्तार अभियुक्त-*
1. कपिल उर्फ सीपू पुत्र लालबहादुर निवासी मढैया करीलगढ थाना पछायगांव जनपद इटावा ।
2. अंकुश उर्फ सनी पुत्र अशोक कुमार निवासी मढैया करीलगढ थाना पछायगांव जनपद इटावा ।
3. गौतम यादव पुत्र सुरेन्द्र सिंह निवासी नखाशा थाना कोतवाली जनपद इटावा ।
4. आशिफ पुत्र यूसुफ निवासी शाहगंज थाना कोतवाली जनपद इटावा ।
5. सोहिल उर्फ ईदू पुत्र मो0 अंसार निवासी नखाशा थाना कोतवाली जनपद इटावा ।
*बरादमगी-*
1. 01 मोबाइल फोन मल्टीमीडिया
2. 05 अवैध तमंचा 315 बोर व 07 जिन्दा कारतूस
3. 01 मोटरसाइकिल बुलट नम्बर आरजे 27 बीएक्स 3752
4. 01 मोटरसाइकिल होंडा ड्रीम योगा
5. 01 मोटरसाइकिल बजाज पल्सर रंग काला
6. 01 मोटरसाइकिल होंडा शाइन रंग ग्रे
7. 01 मोटरसाइकिल यामाहा FZS रंग सफेद
8. 01 मोटरसाइकिल टी0वी0एस0 स्टार सिटी रंग काला
9. 01 मोटरसाइकिल होंडा ट्विस्टर
10. 02 मोटरसाइकिल हीरो सुपर स्प्लैंडर
11. 01 मोटरसाइकिल यामाहा फेजर
*पुलिस टीम-* श्री जितेन्द्र प्रताप सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली, उप निरीक्षक मोहनवीर सिंह, उप निरीक्षक चिंतन कौशिक, उ0नि0 कासिफ हनीफ, उ0नि0 उमेश कुमार, का0 विकेश कुमार, का0 विवेक, का0 शुभम सैनी, का0 शुभम सारन, का0 शिवकुमार ।

इटावा बकेवर बिजली विभाग के कैशियर के बेटे का नहीं लगा सुराग

तरूण तीवारी

बकेवर इटावा।
थाना क्षेत्र के अंतर्गतकस्बालखना के मुहाल कहारान से बिजली विभाग के कैशियर के लापता बेटे का पुलिस अभी तक सुराग नहीं लगा सकी है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। वहीं पिता ने गुरुवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिलकर पुत्र के अपहरण होने का आरोप लगाते हुए इस मामले में पुलिस के लचर रवैया के चलते सुराग न लगा पाने की शिकायत की।
लखना बिजलीघर में कैशियर पद पर तैनात गिरजेश सिंह का बेटा सोम (12) 29 जून से घर से गायब हो गया है। परिजनों के द्वारा इसकी काफी खोजबीन की लेकिन आज दो माह होने को हैं। कोई सुराग नहीं लग सका। जब कि एक सिरफिरे युवक ने अपना कर्ज चुकाने के चक्कर में फर्जी फिरौती की चिट्ठी घर पर डाली थी जिसकी वीडियो क्लिपिंग बनने पर क्राइम ब्रान्च व थाना पुलिस ने उसे उठाकर कडी पूंछतांछ की थी लेकिन उससे कोई सुराग नहीं लगा था तो उसने अपना कर्ज चुकाने के लिए यह फर्जी कहानी रचने की बात कही थी। तो उसे पुलिस ने छोड दिया था। इसके बाद से पुलिस सुस्त होती चली गयी और लापता सोम का कोई सुराग नहीं लग सका। जिसके चलते परिजनों ने गुरुबार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा डा बृजेश सिंह से पिता गिरजेश सिंह ने लिखित शिकायती पत्र देकर पुत्र के अपहरण हुए दो माह बीत चुके हैं फिरौती लेने या हत्या किये जाने के उद्देश्य से किया गया है। लेकिन थाना पुलिस से मिलने जाने पर खोजने की बात कहकर टहला दिया जाता है। इस मामले में पुत्र के अपहरण होने का आरोप लगाते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किये जाने की मांग की है। वहीं बकेवर थाना पुलिस की कार्यशैली पर नाराजगी जताई है।

इटावा राजेंद्र सोनी बने उद्योग व्यापार मंडल की युवा इकाई के अध्यक्ष

 

तरूण तिवारी

बकेवर इटावा ।
कस्बा में लखना अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की आयोजित बैठक में राजेन्द्र सोनी उर्फ राजू को युवा इकाई का अध्यक्ष चुना गया । इस मौके पर उपस्थित व्यापारियों ने नव मनोनीत युवा इकाई के अध्यक्ष का फूलमालाओं से स्वागत किया।
अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की आयोजित बैठक मे जिलाध्यक्ष की सहमति पर नगर अध्यक्ष संजीव त्रिपाठी ने इलैक्ट्रोनिक सामान के व्यापारी राजेंद्र उर्फ राजू सोनी को युवा इकाई का अध्यक्ष मनोनीत किया। इस मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष संजीव त्रिपाठी ने कहा कि हमें सारी टीम को मिलजुल कर आगे बढ़ना है। ज्यादा से ज्यादा युवा साथियों को अपने साथ जोड़ना है। उन्होंने कहा कि कुछ मुद्दे जैसे कि सुरक्षा का मुद्दा जो आज के समय में बहुत जरूरी है। व्यापारी साथियों से लूटपाट, चोरी आदि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए प्रशासन के साथ संगठन मिलकर बातचीत कर इन्हें रोकने के लिए उचित कदम उठाने का प्रयास किया जाएगा। इसके अतिरिक्त अनावश्यक अतिक्रमण समस्या जो कि हम साथियों के लिए बहुत बडी समस्या है अनावश्यक अतिक्रमण होने के कारण बाजार में दुकानदारों का काम प्रभावित होता है इस समस्या को भी पुलिस व नगर पंचायत के साथ मिलकर दूर करेंगे। उन्होंने कहा कि हम सभी साथियों को आपस में मिलकर आगे बढ़ना है जिससे हम सबकी समस्या का समाधान कर सके।इस मौके पर उपस्थित व्यापारियों ने युवा इकाई के अध्यक्ष का फूलमालाओं से स्वागत किया गया। इस मौके पर योगेश कांत पोरवाल नीरज राठौर, पंकज यादव, संदीप पाल,राजीव गुप्ता निशांत सोनी,विनोद बाथम, पीके पोरवाल आदि व्यापारी मौजूद रहे।फोटो