Thursday , October 24 2024

Editor

इटावा बकेवर बिजली विभाग के कैशियर के बेटे का नहीं लगा सुराग

तरूण तीवारी

बकेवर इटावा।
थाना क्षेत्र के अंतर्गतकस्बालखना के मुहाल कहारान से बिजली विभाग के कैशियर के लापता बेटे का पुलिस अभी तक सुराग नहीं लगा सकी है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। वहीं पिता ने गुरुवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिलकर पुत्र के अपहरण होने का आरोप लगाते हुए इस मामले में पुलिस के लचर रवैया के चलते सुराग न लगा पाने की शिकायत की।
लखना बिजलीघर में कैशियर पद पर तैनात गिरजेश सिंह का बेटा सोम (12) 29 जून से घर से गायब हो गया है। परिजनों के द्वारा इसकी काफी खोजबीन की लेकिन आज दो माह होने को हैं। कोई सुराग नहीं लग सका। जब कि एक सिरफिरे युवक ने अपना कर्ज चुकाने के चक्कर में फर्जी फिरौती की चिट्ठी घर पर डाली थी जिसकी वीडियो क्लिपिंग बनने पर क्राइम ब्रान्च व थाना पुलिस ने उसे उठाकर कडी पूंछतांछ की थी लेकिन उससे कोई सुराग नहीं लगा था तो उसने अपना कर्ज चुकाने के लिए यह फर्जी कहानी रचने की बात कही थी। तो उसे पुलिस ने छोड दिया था। इसके बाद से पुलिस सुस्त होती चली गयी और लापता सोम का कोई सुराग नहीं लग सका। जिसके चलते परिजनों ने गुरुबार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा डा बृजेश सिंह से पिता गिरजेश सिंह ने लिखित शिकायती पत्र देकर पुत्र के अपहरण हुए दो माह बीत चुके हैं फिरौती लेने या हत्या किये जाने के उद्देश्य से किया गया है। लेकिन थाना पुलिस से मिलने जाने पर खोजने की बात कहकर टहला दिया जाता है। इस मामले में पुत्र के अपहरण होने का आरोप लगाते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किये जाने की मांग की है। वहीं बकेवर थाना पुलिस की कार्यशैली पर नाराजगी जताई है।

इटावा राजेंद्र सोनी बने उद्योग व्यापार मंडल की युवा इकाई के अध्यक्ष

 

तरूण तिवारी

बकेवर इटावा ।
कस्बा में लखना अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की आयोजित बैठक में राजेन्द्र सोनी उर्फ राजू को युवा इकाई का अध्यक्ष चुना गया । इस मौके पर उपस्थित व्यापारियों ने नव मनोनीत युवा इकाई के अध्यक्ष का फूलमालाओं से स्वागत किया।
अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की आयोजित बैठक मे जिलाध्यक्ष की सहमति पर नगर अध्यक्ष संजीव त्रिपाठी ने इलैक्ट्रोनिक सामान के व्यापारी राजेंद्र उर्फ राजू सोनी को युवा इकाई का अध्यक्ष मनोनीत किया। इस मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष संजीव त्रिपाठी ने कहा कि हमें सारी टीम को मिलजुल कर आगे बढ़ना है। ज्यादा से ज्यादा युवा साथियों को अपने साथ जोड़ना है। उन्होंने कहा कि कुछ मुद्दे जैसे कि सुरक्षा का मुद्दा जो आज के समय में बहुत जरूरी है। व्यापारी साथियों से लूटपाट, चोरी आदि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए प्रशासन के साथ संगठन मिलकर बातचीत कर इन्हें रोकने के लिए उचित कदम उठाने का प्रयास किया जाएगा। इसके अतिरिक्त अनावश्यक अतिक्रमण समस्या जो कि हम साथियों के लिए बहुत बडी समस्या है अनावश्यक अतिक्रमण होने के कारण बाजार में दुकानदारों का काम प्रभावित होता है इस समस्या को भी पुलिस व नगर पंचायत के साथ मिलकर दूर करेंगे। उन्होंने कहा कि हम सभी साथियों को आपस में मिलकर आगे बढ़ना है जिससे हम सबकी समस्या का समाधान कर सके।इस मौके पर उपस्थित व्यापारियों ने युवा इकाई के अध्यक्ष का फूलमालाओं से स्वागत किया गया। इस मौके पर योगेश कांत पोरवाल नीरज राठौर, पंकज यादव, संदीप पाल,राजीव गुप्ता निशांत सोनी,विनोद बाथम, पीके पोरवाल आदि व्यापारी मौजूद रहे।फोटो

बजरंग दल जिला सह संयोजक के साथ मारपीट और लूट पुलिस ने नहीं लिखी एफ आई आर

अनिल गुप्ता  ऊसराहार

बजरंग दल के जिला सह संयोजक के साथ मारपीट और लूट के मामले को लेकर थाना ऐरवा कटरा पुलिस पर पीड़ित ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज नहीं करने का गंभीर आरोप लगाया है आरोपियों को बचाने के लिए तहरीर में मोटर साइकिल लूट ले जाने का जिक्र मुकदमा दर्ज करते समय नहीं लिखने का लगाया आरोप वहीं पुलिस का कहना है कि वह मानवीय भूल है जिसे विवेचना में सम्मिलित किया जाएगा।
जनपद इटावा के मोहरी थाना ऊसराहार निवासी बजरंग दल के जिला सह संयोजक रजनीश मिश्र के साथ औरैया के उमरैन कस्बा में हुईं मारपीट और लूट के मामले में पीड़ित ने आइजी कानपुर को शिकायती पत्र भेजकर ऐरवा कटरा पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया है आइ जी रेंज को भेजीं गयी शिकायत में उन्होंने आरोप लगाया कि उनके द्वारा दी गयी तहरीर पर नियमानुसार हूबहू शब्दों को मुकदमा में दर्ज कराना होता है लेकिन ऐरवा कटरा पुलिस ने आरोपी पक्ष से मिलीभगत करके उनकी तहरीर में अंकित मोटर साइकिल को भी आरोपियों द्वारा साथ ले जाने की लाइन को नहीं लिखा जिससे स्पष्ट है कि पुलिस आरोपियों को जानबूझकर लाभ पहुंचा रही हैं जबकि आरोपियों द्वारा लूटी गयी मोटरसाइकिल को ऐरवा कटरा पुलिस ने ही बरामद किया है जिसका वीडियो भी उनके पास साक्ष्य के तौर पर मौजूद है उन्होंने अंदेशा जताया है कि ऐरवा कटरा पुलिस लूट की धारा को आरोपी पक्ष को लाभ पहुंचाने के लिए हटाना चाह रहीं हैं वहीं इस सम्बंध में ऐरवा कटरा पुलिस का कहना है कि तहरीर की एक लाइन मानवीय भूल से अंकित नहीं हो सकी है इसको विवेचना में शामिल कर लिया जाएगा।

कन्नौज। सौरिख में कई अल्पसंख्यक भाजपा में शामिल

प्रज्ञेश प्रकाश भट्ट

कन्नौज। मंडल सौरिख विधानसभा तिर्वा के कई अल्पसंख्यक आज भाजपा में शामिल हुए। भाजपा जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह राजपूत ने उन्हें भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराई और उनका स्वागत किया। भाजपा में शामिल होने वालों में महबूब कुरैशी, इकबाल कुरैशी, आमीर कुरैशी, रियाज कुरैशी, असलम कुरैशी, दिलशाद, सीबू, नवी मोहम्मद शामिल है। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह राजपूत, मंडल अध्यक्ष सौरिख मंजेश पाल, आदेश दुबे, जितेंद्र शर्मा, इन्तजार अली मौजूद रहे। यह जानकारी मीडिया प्रभारी शरद मिश्रा ने दी

 

कन्नौज: कार्यप्रणाली में व्यापक सुधार लायें बैंक- डीएम

प्रज्ञेश प्रकाश भट्ट

कन्नौज। जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्रा ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला सलाहकार समिति की बैठक में बैंक वार समीक्षा की।उन्होंने समस्त बैंकों को अपनी कार्यप्रणाली में व्यापक सुधार लाये जाने के निर्देश दिये। बैंक वार समीक्षा के दौरान कोटक महिंद्रा, इंडियन ओवरसीज, एक्सिस बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ इंडिया की प्रगति औसत से कम होने की दशा में एलडीएम को संबंधित बैंकों को स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को शीघ्र लक्ष्य प्राप्त किये जाने के निर्देश दिये। समाज कल्याण अधिकारी ने बैंकों की शिकायत करते हुए कहा कि बैंकों द्वारा योजनाओं में रुचि नहीं ली जा रही है। वह स्वयं लगभग 45 बैंकों में आवेदन के साथ गये और बैंकों की ओर से संतोषजनक उत्तर नही दिया गया जिसपर जिलाधिकारी ने गहरी नाराजगी जताई।
रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया के मैनेजर अजय मनीकटा द्वारा बताया गया की अब दस घंटे से ज्यादा किसी एटीएम में कैश आउट होने की स्थिति में दस हजार जुर्माना लगाया जायेगा।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आर एन सिंह, सहायक महाप्रबंधक आर बी आई राकेश चंद्रा, अग्रणी जिला प्रबंधक अभिषेक सिन्हा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

इटावा भरथना ट्रैन के सामने कूदकर जान देने आई महिला को परिजन समझा बुझाकर सकुशल घर वापस ले गए।

 

कस्बा क्षेत्र अंतर्गत स्थित रेलवे फाटक के नजदीक बृहस्पतिवार को एक महिला रेल पटरी किनारे खड़ी रही,देर तक कोई ट्रैन नही आने के कारण वह पटरियों के इर्द-गिर्द घूमती रही,इस बीच उसके कुछ परिजन मौके पर पहुच गए और समझा बुझाकर अपने साथ वापस घर ले गए।आसपास मौजूद लोगों के अनुसार महिला परिजनों से किसी बात को लेकर नाराज होकर जान देने की मंशा से रेल पटरियों के किनारे आई थी।

इटावा उसराहार कालका मंदिर में हुआ सुंदरकांड पाठ

अनिल गुप्ता ऊसराहार

सत्य का वोध जिसको हो गया वह किसी का विरोध नहीं करता। गोस्वामी तुलसीदास ने रामचरित मानस में मनुष्य और देवताओं के साथ असुरों की भी वंदना की है। रामचरित मानस भी ठाकुर जी का वांग्मयी अवतार है। इसमें आठ जगहों पर निर्बाण (निर्वाण) की चर्चा है। निर्वाण केवल अवतार का होता है, जबकि मोक्ष मनुष्यों को मिलता है। भगवान परशुराम, राम, कृष्ण और बुद्घ ने निर्वाण प्राप्त किया था इसलिए वे पुन: धरती पर आ सकते हैं।
कस्बा के कालिका माता मंदिर पर सुंदर कांड पाठ और भंडारा का आयोजन किया गया जिसमें सुंदर कांड का गायन करते हुए आचार्य सुरेश तिवारी ने कहा कि रामकथा प्रयोग की कथा है धर्म क्या है इसका सबसे सरल अर्थ यह समझ लेना चाहिए कि राम जी ने लीला चरित्र में जो भी लीला की है वह सब धर्म है सुंदर कांड वह कथा है जहां भक्त हनुमान ने भगवान राम को भी अपना ऋणी बना लिया था पं जितेन्द्र तिवारी ने कहा कि सुंदर कांड में सुरसा रुपी सत्य, सिंहिका रुपी रज और लंकिनी रुपी तम के साथ उचित व्यवहार करके भक्ति रुपी जानकी हनुमान जी रुपी भक्त ने प्राप्त कर लिया इससे पूर्व बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भंडारा का प्रसाद ग्रहण किया कार्यक्रम के आयोजक पिंकल गुप्ता ने सभी का आभार प्रकट किया इस मौके पर संजीव गुप्ता, सुनील यादव अनुपम गुप्ता आदि लोग शामिल रहे ।

इटावा बकेवर युवती के साथ छेड़छाड़ का आरोपी गिरफ्तार

देवेश शर्मा

बकेवर। थाना क्षेत्र के एक गाँव में तीन दिन पूर्व पीलिया झडवाने गयी किशोरी के साथ छेड़छाड़ करने का आरोपी बुधवार को महेवा चौराहा से गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया।
अहेरीपुर पुलिस चौकी इंचार्ज संजय कुमार सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के एक गाँव से 24अगस्त को अपने बाबा के साथ 15बर्षीय किशोरी थाना क्षेत्र के गाँव सलेमपुर में पीलिया झडवाने के लिये गयी थी कि तभी पीलिया झाड़ने वाले ने मौके का फायदा उठाते हुए घर के अंदर ले जाकर छेडछाड करने लगा था जिसकी रिपोर्ट किशोरी द्वारा थाने मे उसके विरुद्ध दर्ज करायी गयी थी। कि तभी बुधवार को पुलिस को सूचना मिली कि किशोरी के साथ छेडछाड करने वाला आरोपित व्यक्ति कही जाने के लिये वाहन के इन्तजार में महेवा चौराहा पर खडा हुआ है। सूचना पर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे और छेडछाड करने वाले सुभाष चंद्र पुत्र बड़े लाल निवासी गाँव सलेमपुर थाना बकेवर इटावा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।

औरैया,ओमनी से टकरा कर बाइक सवार नवयुवक की हुई दर्दनाक मौत|

ए, के, सिंह संवाददाता जनपद औरैया

औरैया,झींझक कंचौसी दिबियापुर नहर मार्ग पर परजनी के पास जिष्टामऊ रोड पर ओमनी से टकरा कर बाइक सवार नवयुवक की गर्दन कटने से तुरंत मृत्यु हो गई| नवयुवक उमेश उम्र लगभग 18 वर्ष निवासी पिपरी प्रधानपुर झींझक की तरफ से आ रहा था| एक ओमनी दिबियापुर की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही थी| जिसमें टकरा कर बाइक सवार नवयुवक की गर्दन फसकर कट गई जिससे मौके पर ही मौत हो गई| घटना पर जमकर भीड़ लग गई| लोगों ने पुलिस 112 नंबर, एम्बुलेंस 108 नंबर ने उनके परिवार को सूचना दी| परिजनों में अफरा-तफरी मच गई| उमेश का परिवार रोता बिलखता घटना स्थल पर पहुँचे | नवयुवक का शव सड़क पडा़ था कुछ देर बाद पहुँची एम्बुलेंस तब जाकर ले जाया गया शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल लेकर पहुची, और मौके पर घटना स्थल पहुँची पुलिस व प्रशासन अधिकारी |

ओरैया ये कैसा प्यार लव स्टोरी का पाईलट एपिसोड पूरा

ए के सिह

ए आर फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले ये कैसा प्यार नामक लव स्टोरी सीरीज़ का पाईलट एपिसोड की शूटिंग पूरी हुई ।
जिसमें लीड किरदार शिवम शुक्ला , नैना अली और हिमांशी शर्मा ने निभाया। जिसके प्रोड्यूसर अभिराज राजपूत , डायरेक्टर रोमी खान , असीस्टेंट डायरेक्टर आर उदय भाटी और शशीकान्त शर्मा , डी. ओ. पी. रोहित चौहान है।
प्रोड्यूसर अभिराज राजपूत ने बताया कि सभी कलाकारों ने बहुत मेहनत की और बहुत अच्छा काम भी किया और बताया कि जल्द ही अगले प्रोजेक्ट पर कार्य शुरु करेंगे । उन्होने आगामी प्रोजेक्ट के बारे में भी चर्चा की ।