Thursday , October 24 2024

Editor

सैफई बाईपास पर दम्पति के साथ हुई लूट की घटना का करहल पुलिस ने किया सफल अनावरण

पंकज साक्य

करहल : करहल पुलिस ने सर्विलांस व स्वाट टीम की मदद से सैफई बाईपास मार्ग पर हुई दंपति के साथ लूट का सफल अनावरण करते हुए सैफई बाईपास पर ग्राम रानीपुर के पास से दिनाँक 23 अगस्त को 17 बजे अंतर्जनपदीय लुटेरे गिरफ्तार किए हैं , लुटे हुए सोने के गहने बरामद किए व खरीदने वाला सर्राफ भी गिरफ्तार किया गया है।
करहल पुलिस ,सर्विलांश और स्वाट टीम के द्वारा लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुए पतारसी सुरागरसी के दौरान मुखबिर की सूचना मिली के दो लड़के अपाचे मोटरसाइकिल लाल रंग की यूपी 75 AJ 1684 से सैफई बाईपास की तरफ आ रहे हैं दोनों के पास अवैध असलाह व लुटे हुए सोने के जेवरात हैं जिसको बेचने के लिए कहीं जाने वाले हैं पुलिस पार्टी द्वारा घेर लिया गया पुलिस मुठभेड़ में अभियुक्त गण रामू उर्फ रामकुमार पुत्र प्रमोद कुमार निवासी ग्राम कुरसन्डा थाना किशनी जनपद मैनपुरी ,सोनू शर्मा पुत्र हरबिलास निवासी ग्राम कठखेड़ा थाना जसवंतनगर जनपद इटावा को गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त गण के कब्जे से दो देशी तमंचा 315 बोर तीन जिंदा एक खोखा कारतूस 315 बोर, एक मोबाइल रेडमी ,चार अंगूठी सोने, एक मंगलसूत्र सोने का ,एक चेन सोने की, दो सुई धागा कानों के सोने के ,दो कुंडल सोने के, दो मटर माला सोने की, ₹5000 नगद एक मोटरसाइकिल अपाचे लाल रन की यूपी 75 Aj 1684 एवं लुटे हुए गहनों को खरीदने आए सर्राफ रामकिशन पुत्र शिवनारायण निवासी बिखरा थाना बिधूना जनपद औरैया गिरफ्तार किया गया एवं उसका पुत्र अनूप सोनी फरार हो गया अभियुक्त सर्राफ रामकिशन के कब्जे से लूटे हुए गहने में से खरीदे हुए दो अंगूठी एक मटर माला एक सुई धागा कान का एवं ₹315 बरामद हुए ।
गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक शिव कुमार चौहान ,एसएसआई संजीव कुमार, उपनिरीक्षक जोगेंद्र सिंह सर्विलांस टीम प्रभारी, उप निरीक्षक विकास भारती ,का0 गौरव सिंह , का0 अजीत सिंह ,का0 विश्वेन्द्र सिंह , का0 रणधीर सिंह ,चालक सुखबीर सिंह, हेड का0 राजवीर सर्विलांस टीम ,चालक का0 ललित कुमार सर्विलांस टीम, हेड का0 रविंद्र सिंह स्वाट टीम , का0 चंचल स्वाट टीम ,का0 प्रथम स्वाट टीम का0 रवि स्वाट टीम शामिल रहे

मथुरा नैनुपट्टी के नगला भूचन में लगा वैक्सीनेशन कैंप*

मथुरा से अजय ठाकुर

सौख ,काेराेना टीकाकरण बढ़ाने की मुहिम में सामाजिक संगठनों व ग्राम पंचायत प्रधानों के सहयोग से विशेष वैक्सीनेशन शिविर के सार्थक परिणाम आने शुरू हाे गए है.कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए चल रहे वैक्सीनेशन अभियान के तहत प्रधान डॉ. देवेंद्र सिंह ने गांवों में जाकर ग्रामीणों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित किया.
मंगलवार को विकास खण्ड गोवर्धन के ग्राम पंचायत नैनुपट्टी के नगला भूचन में प्रधान डॉ. देवेंद्र सिंह के सहयोग से गाँव के प्राथमिक विद्यालय में कोरोना टीकाकरण कैंप लगाया गया.इस दौरान 18 + व 45 + लोगों को कोरोना की प्रथम व द्वितीय डोज लगाई गई. वही टीकाकरण के दौरान युवाओं ने बड़े ही उत्साह के साथ वैक्सीनेशन कराया साथ ही प्रधान डॉ देवेंद्र सिंह ने लोगों को वैक्सीन के प्रति जागरूक किया और ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों को वैक्सीन लगाने को लेकर प्रेरित किया.इस मौके पर जिलाध्यक्ष प्रधान संगठन डॉक्टर देवेंद्र सिंह, रामवीर,महेश, नरेंद्र,चौहान, तेजपाल मास्टर, लोकेश मोहरा, हरपाल,राजवीर आदि लोग मौजूद रहे।

मथुरा ई-रिक्शा एवम सर्विस रोड निर्माण को लेकर एसडीएम से मिले भारतीय उद्योग व्यापार मण्ड़ल के पदाधिकारी

मथुरा से अजय ठाकुर

गोवर्धन – मंगलवार को भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारी एसडीएम राहुल यादव से सर्विस रोड, ई रिक्शा के लिए प्लान एवं गोवर्धन मैं अनैतिक रूप से लग रही बैरिकेडिंग एवं चैन से गोवर्धन को निजात दिलाने के लिए मिले और गहन बातचीत की। एनजीटी द्वारा उत्तर प्रदेश को गोवर्धन में विकास के ढुलमुल रवैये की वजह से पहले भी फटकार लगाई जा चुकी है, और सर्विस रोड बनाने के आदेश जारी कर रखे हैं। याचिकाकर्ता आनन्द गोपाल दास ने फोन पर कहा कि सरकार अपनी नाकामी को छुपा रही है और गोवर्धन वासियों को जंजीरों में जकड़ रखा है। सरकार को जल्दी ही सर्विस रोड का निर्माण कराना चाहिए जिससे गोवर्धन के ब्रजबासी खुले में साँस ले सकें और आए दिन हो रहे जाम से मुक्ति मिल सके। लगभग एक वर्ष पूर्व उत्तर प्रदेश सरकार ने एनजीटी में हलफनामा दिया है कि हम एक हफ्ते में प्रपोजल देकर एक महीने में कार्य शुरू करवा देंगे, परन्तु अभी तक उसका A भी शुरू नहीं हुआ है। उत्तर प्रदेश सरकार माननीय एनजीटी को गुमराह कर रही है। उन्होंने माननीय न्यायालय को जल्द से जल्द इसको संज्ञान में लेने का आग्रह किया।
व्यापार मण्डल पदाधिकारियों ने एसडीएम राहुल यादव को वैरिकेटिंग एवं चैन के संबंध में आईटीआर से मिली जानकारी के कागज दिखाएं उन्होंने कहा जल्द ही हम उच्च अधिकारियों से वार्ता कर समस्याओं का समाधान कराएंगे। ई रिक्शा के विषय में भी उन्होंने जल्दी गोवर्धन में प्लान लागू करने की बात कही। एसडीएम राहुल यादव ने व्यापार मण्डल के सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी। भारतीय उद्योग व्यापार मंडल जिला महामंत्री संजीव लालाजी, नगर अध्यक्ष गौतम खंडेलवाल, नगर महामंत्री सुनील पाठक, जिला पदाधिकारी संजय शर्मा, शुभम सिंघल, विनोद शर्मा, चीकू, सविता, नंदू आदि लोग उपस्थित रहे।

औरैया,पैत्रिक जमीन के विवाद में परेशान बेटे ने की आत्महत्या

ए,के, सिंह, संवाददाता

औरैया जनपद के अयाना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत बबायन के मजरा अनुरूद नगर मे बीती रात सोमवार को देररात्रि के समय पिता की पैत्रिक जमीन न देने को लेकर बर्षो से चली आ रही पति पत्नी के आपसी कलेश से परेशान युवक ने अपनी मोटर साईकिल ,कपडे ,पैसो पासबुक जालआदि मे घर के बाहर खुले मे आग लगाने के बाद,खुद पेड से फासी लगाकर आत्म हत्या कर जीवनलीला समाप्त कर ली।सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पीएम के लिए भेजा।म्रतक अपने पीछे पत्नी की गोद मे अबोध बेटी के साथ पाँच मासूम बेटियो को बिलखता छोड गया।वही पत्नी व बेटिया पिता द्रारा खेती न देने का कारण आशंका जताई।मृतक के पिता ने पति पत्नी का आपसी झगडा जताया
वी -ओ :-:अनुरूद नगर निवासी रामबिहारी 33 पुत्र रामप्रकाश गाँव मे रहकर मजदूरु करके परिवार का भरण पोषण करता था।म्रतक के सगे तीन भाई है जिसके बडे भाई के लडके को पिता ने.नाती के नाम जमीन.का पूर्व मे बैनामा कर दिया था।व छोटे भाई की शादी नही हुयी।जिसको लेकर अक्सर घर मे आये दिन परिवारिक वादविवाद से परेशान होकर सोमवार को घर के बाहर खाली पडी जगह मे मोटर साईकिल समेत कपडे पैसो मे आग लगाके बीहड मे पेड से लटकर आत्म हत्या कर ली।युवक की मौत की खबर मिलते ही परिजन घटना स्थलपर दौड पडे।और मौके पर पहुँचकर पुलिस को सूचना दी।म्रतक की पत्नी गुडडी के गोद मे अबोध.बेटी के साथ प्रियंका,16मन्जू,13दीपिका,10सलोनी6 के साथ पाच बेटियो को रोने के लिए छोड गया।वही पत्नी व पिता एक दूसरे पर आरोप लगाके रोये जा रहे थे।पत्नी का कहना है कि जमीन दे देते तो शायद ऐसा न होता,वही पिता पति पत्नी का झगडा होने की बात कहके रोये जा रही था।

इटावा पान कुमार इंटरनेशनल स्कूल में रोली चंदन का टीका लगाकर छात्रों ने शुरू की पढ़ाई

इटावा:पान कुंवर इंटरनेशनल स्कूल में रोली चंदन कर और पुष्प भेंट कर किया गया बच्चो का स्वागत। कोरोना वायरस के कारण विगत 17 माह से विद्यालय बंद है। शासनादेश के बाद विद्यालयों को खोलने का निर्णय लिया गया। इसी क्रम में बच्चे विभिन्न विद्यालयों में अपना अध्ययन करने हेतु पहुँच रहे है। पान कुँवर इंटरनेशनल स्कूल ने अपने बच्चों का स्वागत किया। इस अवसर पर प्रबंधक कैलाश यादव ने कहा कि हम ईश्वर से कामना करते हैं की कोरोना जैसी महामारी शीघ्र समाप्त हो तथा कभी कोई महामारी ना आए और बच्चों का शिक्षण कार्य अनवरत बिना किसी रूकावट के चलता रहे। उन्होंने अध्यापकों को कहा कि 17 महीने के उपरांत बच्चे विद्यालय आए हैं तो उन पर विशेष ध्यान देकर उनकी देखरेख करने की आवश्यकता है।

इटावा बकेवर पीड़ित परिवारों से मिली भरथना विधायक सावित्री कठेरिया

देवेश शर्मा

बकेवर। क्षेत्रीय विधायक सावित्री कठेरिया ने कस्बा बकेवर में उनके पटेल नगर में कठेरिया समाज के लोगों के घरों पर पुलिस द्वारा की गई मारपीट के पीड़ित लोगों आकर जानकारी ली। विधायक ने बताया की वे एसएसपी से निर्दोष लोगों के विरुद्ध कोई कार्यवाई नही हो इस सम्बंध में मिली थी।
कस्बा बकेवर में सिपाहियों के साथ अभद्रता मारपीट की घटना के बाद आरोपियों की तलाश में दविश देने गयी पुलिस पर पटेल नगर के मुहल्ले में कठेरिया समाज के कुछ लोगों ने निर्दोष लोगों के घर मे रात में घुसकर मारपीट करने तोड़फोड़ करने का आरोप लगाया था।
मंगलावर को क्षेत्रीय विधायक सावित्री कठेरिया बकेवर पटेल नगर पहुँची। लोगों से मुलाकात की।
फ़ोटो सहित।

जसवंतनगर ट्रक से बैटरी चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश चार आरोपी गिरफ्तार

अनुराग गुप्ता/ सुबोध पाठक

जसवंतनगर/इटावा। बीवामऊ में घर के बाहर खड़े ट्रक से बैटरी चोरी के मामले में चार गिरफ्तार किए गए।
आदिराम कुशवाह पुत्र भोले सिंह कुशवाह निवासी बीवामऊ ने बलरई थाने में रिपोर्ट लिखाई थी कि उनका ट्रक नंबर आरजे 18 जीबी 2476 घर पर खड़ा था रात में उसकी बैटरी चोरी हो गई। ट्रक मालिक ने एक नामजद करते हुए तीन अन्य अज्ञात को आरोपी बनाया था। पुलिस घटना का खुलासा करने के प्रयास में लगी थी। बीती रात तिजौरा तिराहे पर इन चोरों के होने की सूचना मिली तो बलरई पुलिस ने घेराबंदी कर चारों को गिरफ्तार कर लिया। इन लोगों से 2 कैन में डीजल, बैटरी, एक नाजायज तमंचा व कारतूस और दो छुरे बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपने नाम पते राजू पुत्र किशन सिंह निवासी ग्राम व्यास नगर नगला विशुन थाना क्षेत्र बलरई, शमशाद पुत्र कमरुद्दीन, रामबरन पुत्र हरविलास व प्रदीप पुत्र राजू निवासीगण बीवामऊ बताए हैं।

प्रदेश अध्यक्ष सुमित कुमार जोशी ने भड्डरी डाकोट जाति को पिछड़ा वर्ग की सूची में शामिल करने के लिए प्रतिवेदन देते हुए अपनी मांग रखी।

अनुराग गुप्ता/सुबोध पाठक

जसवंतनगर। जोशी भड्डरी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष सुमित कुमार जोशी के नेतृत्व में समाज का एक प्रतिनिधि मंडल पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य अरुण पाल से मिला और उन्हें जोशी भड्डरी डाकोट जाति को पिछड़ा वर्ग की सूची में शामिल करने के लिए प्रतिवेदन देते हुए अपनी मांग रखी।
यह जानकारी देते हुए जोशी ने बताया कि 2016 में हमारे समाज को ओबीसी में शामिल करने के लिए प्रारंभिक सुनवाई की जा चुकी है लेकिन अभी हाल ही में 39 जातियों में से 24 जातियों को ओबीसी में शामिल करने तथा 15 जातियों के सर्वे कराने का आयोग की तरफ से निर्णय लिया गया है लेकिन 15 जातियों के सर्वे की सूची में हमारी जोशी भड्डरी डाकोत जाति का नाम शामिल नहीं किया गया है। आयोग के सदस्य अरुण पाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने हमेशा पिछड़े वर्गों के उत्थान के लिए कदम उठाए हैं आयोग की तरफ से मुझे इसलिए ही जिम्मेदारी सौंपी गई है ताकि पिछड़े समाजों को उनके हक का अधिकार दिलाया जा सके। उन्होंने आश्वस्त किया कि पिछड़ा वर्ग आयोग आप की जोशी, भड्डरी ,डाकोत जाति को पिछड़े वर्ग की श्रेणी में शामिल करने के लिए आगामी बैठक में आवश्यक कार्रवाई शुरू कराएगा । इस दौरान समाज के ज्ञानेंद्र जोशी रायबरेली, सर्वेश जोशी कानपुर नगर आदि भी उपस्थित रहे।

फ़ोटो- पिछड़ा वर्ग आयोग की सदस्य अरुण पाल को ज्ञापन सौंपते जोशी , भड्डरी, डाकोत जाति के लोग।

फ्रंट कोरिडोर रेल ट्रैक की मरम्मत कार्य का जायजा लेने पहुंचे डीएफसीसी के अधिकारी

अनुराग गुप्ता/ सुबोध पाठक

जसवंत नगर। क्षेत्र के ग्राम राजपुर के निकट सोमवार की शाम माल गाड़ियों के लिए बनाए गए फ्रेट कॉरिडोर की रेल ट्रैक पर हुई दुर्घटना के बाद घटनास्थल से माल गाड़ी के डिब्बों तथा वहां पर बिखरे मलबे को हटाने का काम बड़ी-बड़ी क्रेनों के द्वारा किया जा रहा है । इस दौरान निरीक्षण के लिए डीएफसीसी के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं। आसपास के ग्रामीण इस दुर्घटना की वजह मालगाड़ी पर लदी मेटल स्क्रैप की आड़ी तिरछी हो जाने के बाद उसके खंभों से टकराने से बता रहे हैं। अभी रेलवे यातायात बहाल नहीं हो सका है

विवरण के अनुसार सोमवार देर रात से ही घटनास्थल पर रेलवैगनों को हटाने के लिए बड़ी बड़ी क्रेनें व अन्य मशीनी उपकरण पहुंचना शुरू हो गए थे लेकिन रात में चारों तरफ घना अंधेरा होने के कारण रेल ट्रैक को साफ करना मुश्किल हो रहा था। सुबह होते ही मलवा हटाने के काम में तेजी आ गई सबसे पहले मालगाड़ी के पलटे हुए वैगनो को हटाए जाने का काम तीव्र गति से किया जा रहा है दूसरी तरफ मालगाड़ी पर लदे सामान को जो इधर-उधर लाइनों पर फैला पड़ा है उसे मजदूरों के समूह लाइनों से हटाकर ले जाकर खेतों में रख रहे हैं ।सैकड़ों की संख्या में मजदूर घटनास्थल पर रेलवे ट्रैक को साफ करने में जुटे दिखाई दे रहे थे।

रेलवे के डीजीएम कार्यालय इलाहाबाद से ई डी अजय कुमार सुबह ही घटनास्थल पर पहुंच गए थे तथा उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करना शुरू कर दिया था उन्होंने रेलवे वैगनो को सबसे पहले हटाने का निर्देश दिया। वे अधिकारियों को बार-बार यही निर्देश दे रहे थे कि जितनी जल्दी हो सके रेल ट्रैक को साफ कर उस पर रेल यातायात बहाल किया जाए। घटनास्थल पर पहुंचे पत्रकारों ने जब उनसे बात करने की कोशिश की तो उन्होंने यह कहकर बात करने से इंकार कर दिया कि घटना की जांच चल रही है जांच पूरी हुए बिना कुछ भी कहना संभव नहीं है।

घटनास्थल पर देखने पर पता चलता है कि इस दुर्घटना में काफी लंबी दूरी तक रेलवे लाइन क्षतिग्रस्त होकर इधर-उधर पड़ी हुई है उन को दुरुस्त कर रेल यातायात चालू करने में अभी समय लग सकता है ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है हालांकि आसपास की कई रेलवे स्टेशनों से बुलाए गए मजदूर तेजी से मलवा हटाने के काम में जुटे हुए हैं लेकिन रेल पटरी व खंभों को ज्यादा नुकसान हुआ है जिससे उन्हें जल्द दुरुस्त करना संभव प्रतीत नहीं हो रहा है।

आसपास क्षेत्र के ग्रामीणों के अनुसार यह दुर्घटना मालगाड़ी पर नदी मेटल स्क्रैप के आड़े तिरछे हो जाने के बाद खंभों से टकराने के पश्चात घटित हुई बताई जा रही है हालांकि रेलवे फ्रेट कॉरिडोर से जुड़े अधिकारी घटना की जांच में व्यस्त हैं और वह क्या निष

इटावा जसवंत नगर नगला झीला हत्याकांड के चारों आरोपी गिरफ्तार

अनुराग गुप्ता/ सुबोध पाठक

जसवंतनगर। कोतवाली जसवंत नगर पुलिस ने क्षेत्र के ग्राम नगला झीलां मैं हुई युवक की हत्या के आरोप में नामजद सभी चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है तथा उनसे हत्या में प्रयुक्त की गई वस्तुएं भी बरामद कर ली है।

विवरण के अनुसार पुलिस ने सराय भूपत रेलवे फाटक के समीप मंगलवार सुबह लगभग 9 बजे हत्या में नामजद चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है । गिरफ्तार लोगों में तीन पुरुष व एक महिला बताई जा रही है। बताते हैं कि गत 22 अगस्त की रात क्षेत्र की ग्राम पंचायत बलैयापुर के नगला झीलां में नशे में हुई मुंहचावर के बाद 32 वर्षीय शशि कुमार जाटव की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में मृतक शशि कुमार के पिता राधेश्याम पुत्र छोटेलाल नगला झीलां मौजा बलैया पुर थाना जसवन्त नगर ने अपने भाई होशियार सिंह पुत्र छोटेलाल , उसकी पत्नी रूप श्री , उसके दो पुत्रों पवन एवं अजय के खिलाफ हमला कर नृशंस हत्या कर देने के आरोप में नामजद दर्ज कराई थी। यह घटना कोतवाली जसवंतनगर में धारा 323/ 304 /504 आईपीसी के तहत दर्ज कराई गई थी।

इस प्रकरण के बारे में जानकारी देते हुए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली जसवंतनगर अमरपाल सिंह ने बताया ग्राम नगला झीलां हत्याकांड में नामजद सभी चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा उनसे हत्या में प्रयुक्त दो कुल्हाड़ी एवं एक फावड़ा भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने रिपोर्ट लिखी जाने के 24 घंटे के अंदर हत्या में नामजद चारों आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है इस मामले में नामजद आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए दो टीमें गठित की गई थी जिनमें वरिष्ठ उपनिरीक्षक दिनेश कुमार की टीम ने जाल बिछाकर हत्या आरोपियों को सुबह गिरफ्तार कर लिया।