Friday , October 25 2024

Editor

बकेवर नहर में शव मिलने से मचा हड़कंप

मनोज पाण्डेय बकेबर इटावा।
लवेदी थाना क्षेत्र के अन्तर्गत जैतपुरा गाँव के सामने भोगनीपुर नहर में एक अधेड युबक का शव उतराता हुआ मिला। जिसे ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना देकर शव को बाहर निकला। वहीं मृतक के माथे पर चोट का निशान लगा होने से ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जताई।
इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष लवेदी सुरेश चन्द्र ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर नहर में उतराते शव को बाहर निकाल लिया गया है। जिसकी उम्र करीब 42 वर्ष बताई जा रही है। और उसके सीधे हाथ फर नीरज नाम पडा हुआ है। जिसकी शिनाख्त कराई जा रही है। लेकिन इस शव को अभी हाल में ही फैंका गया है। क्योंकि शव के हाथ में रक्षाबंधन त्यौहार के मद्देनज़र राखियां भी बंधी हुई है। अब जब शव की शिनाख्त हो तब स्थित स्पष्ट हो सकेगी। कि आखिर शव को किस स्थित में फैंका गया है। या फिर स्वयं फिसल कर नहर में गिरा है। यह जांच का विषय है। शव का पंचनामा भरकर भेजा जा रहा है।

ऊसराहार सीएचसी से डॉक्टर नदारत मरीज परेशान

अनिल गुप्ता

ऊसराहर अस्पताल मे कोई डाक्टर नही है अस्पताल बंद है और मरीज अस्पताल के चक्कर काट रहे हैं

ताखा तहशील के सबसे बड़े कस्बे मे मरीज इलाज के लिए भटक रहे हैं और अस्पताल मे डाक्टर तो छोडिए कोई एक भी कर्मचारी नही है मंगलवार को इलाज के ऊसराहार की पीएचसी पहुचें अहमद अली तिलक सिंह संदीप विवेक को निराशा हाथ लगी उक्त लोग जब इलाज के अस्पताल में पहुचे तो पीएचसी मे ताला पढा हुआ कोई भी कर्मचारी मौजूद नही था कई मरीज तो पैदल चलकर अस्पताल पहुचे थे अस्पताल बंद होने पर उन्हे विना दबाई के ही वापस लौटना पड़ा जब इस संबंध में सीएचसी प्रभारी डाक्टर उदय प्रताप सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया ऊसराहर मे तैनात डाक्टर तीन माह की छुट्टी पर चली गई है फार्मासिस्ट की ड्यूटी मंगलवार को सीएचसी सुतियानी मे वैक्सीनेशन मे लगा दी गई थी इसलिए अस्पताल बंद रहा है वही दूसरी ओर कुछ यही हाल खरगपुर सरैया की पीएचसी का भी है यहां तैनात डाक्टर कभी अस्पताल आती ही नही हैं कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष संदीप यादव ने उपजिलाधिकारी ताखा को खरगपुर सरैया मे डाक्टर के होने से मरीजो को इलाज मे होने बाली परेशानी को लेकर शिकायत की

2022 की तैयारी में अभी से जुटे-सपा जिलाध्यक्ष

अनिल गुप्ता ऊसराहार

कार्यकर्ता 2022 के चुनाव की तैयारी में अभी से जुट जाए, रोजगार, कानून व्यवस्था से लेकर आम आदमी के सपनों पर कुठाराघात करने वाली सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए जनता के बीच रहकर जनहित के कार्य करने होंगे यह बात सपा जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने ऊसराहार में कही।
कस्बा ऊसराहार में सपा कार्यालय पर आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने कहा कि जनपद के पारपट्टी क्षेत्र में आईं बाढ में सपा कार्यकर्ताओं ने जनता को हरसंभव मदद की है, योगी सरकार में आम आदमी की सुनवाई करने वाला कोई नहीं है अधिकारी मनमानी कर रहे हैं और जनप्रतिनिधि उनका साथ दे रहे हैं रोजगार के नाम पर युवाओं को छला गया है, कानून व्यवस्था का आलम यह है कि हत्या लूट बलात्कार से आम जनता का जीना मुश्किल है जनता सिर्फ चुनाव का इंतजार कर रही है 2022 में अखिलेश यादव प्रदेश के मुख्यमंत्री बनेंगे इसके लिए कार्यकर्ताओं को विशेष प्रयास की आवश्यकता है गांव गांव जाकर सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ जनता को जागरूक करना होगा और हर बूथ स्तर पर पार्टी की नीतियों को पहुंचाना होगा इससे पहले जिलाध्यक्ष का स्वागत पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रतीक चिह्न और माल्यार्पण करके किया इस मौके पर अनुज यादव ब्लाक अध्यक्ष विद्याराम यादव विधान सभा अध्यक्ष संग्राम सिंह जिला सचिव बंटी यादव ऋषि यादव रामजीवन यादव जसवीर यादव आदि लोग उपस्थित रहे ।

जय भारत जनसंपर्क अभियान में किसानों की समस्याएं सुनी

अनिल गुप्ता ऊसराहार

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ताखा के अध्यक्ष संदीप कुमार लालू ने तीन दिवसीय जय भारत मा जनसंपर्क अभियान के तहत किसान मजदूर गरीबों की समस्याओं को सुना और उप जिलाधिकारी महोदय ताखा की ऑफिस पहुंचकर तहसीलदार ताखा से मुलाकात कर समस्याओं को बताया और ज्ञापन सौंपा

प्राथमिक विद्यालय खुले सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कराया गया योग

अनिल गुप्ता ऊसराहार

स्कूलो मे पहुचे बच्चो को सोशल डिस्टेंस के साथ कक्षाओं मे बैठाया गया बच्चो को मन बहलाने के लिए योगा भी कराया गया

मंगलवार को शासन के निर्देश पर छह से आठ तक के स्कूल खोल दिए गए ताखा क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालयों मे बीस से चालीस फीसदी उपस्थित के बीच बच्चे स्कूल तो पहुचे लेकिन उनके मन में कोरोना की तीसरी बेब को लेकर खौफ भी साफ दिखा ज्यादातर बच्चो ने काफी दिनो के बाद अपने सहपाठियों से मिलने के बाद भी उचित दूरी बनाई उच्च प्राथमिक विद्यालय भरतपुर खुर्द मे पहुचे 18 छात्र छात्राओं को कक्षाओं मे देवेश त्रिवेदी ने सोशल डिस्टेंस के साथ बैठाया  प्रार्थना सभा मे भी दूरी का पालन किया गया कंपोजिट विद्यालय पटियायत मे तीन सौ से अधिक बच्चे पंजीकृत है पहले दिन बच्चो की संख्या कम रही लेकिन स्कूल आने बाले बच्चो को प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार व शिक्षक उपेंद्र कुमार ने एसएमसी के सदस्यों के साथ मिलकर बच्चो को सोशल डिस्टेंस मे योगा कराया साथ ही कक्षाओं मे सभी बच्चो को मास्क लगाकर बैठाया शिक्षको ने बताया अभी पहला दिन है इसलिए बच्चे कम आए हैं धीरे धीरे आना शुरू हो जाएगा सभी अभिभावकों से भी बच्चो को स्कूल भेजने की अनुमति ली जा रही है उच्च प्राथमिक विद्यालय ताखा मे प्रधानाध्यापक वीरेन्द्र सिंह ने कठौतिया मे राधाकृष्ण ने मोहरी मे सरोज गुप्ता ने समथर मे अनिल दुवे ने अघीनी मे राजकुमार व वेलाहार मे उत्तर कुमार अमथरी मे विकास यादव बकौली मे अवधेश राठौर ने अपने-अपने विद्यालयो मे आने बाले बच्चो को सोशल डिस्टेंस का पालन कराते हुए कक्षाओं में पठन कार्य कराया

प्रसिद्ध संत अनिल गुरु जी इटावा में करेंगे 100 वरिष्ठ पत्रकारों को सम्मानित

सुवोध पाठक

इटावा के बैठक हॉल में इलेक्ट्रॉनिक एंड प्रिंट मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन (भारत) के तत्वाधान में पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन 29 अगस्त को जिला पंचायत कार्यालय के सभागार में आयोजित किया जाएगा।

इस संबंध में सोमवार को इलेक्ट्रॉनिक एंड प्रिंट मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन भारत के उत्तर प्रदेश राज्य प्रभारी सुघर सिंह ने इलेक्ट्रॉनिक एंड प्रिंट मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन इटावा, आगरा कानपुर जिले के पदाधिकारियों के साथ जिला पंचायत इटावा कार्यालय में बैठक की।
उन्होंने कहा कि कार्यक्रम को भव्यता पूर्वक किया जाएगा ताकि सम्मान समारोह के जरिए पत्रकार एकता कायम रखने का संदेश दिया जाएगा। इससे पूर्व प्रदेश प्रभारी सुघर सिंह ने कार्यक्रम स्थल जिला पंचायत इटावा के सभागार का जायजा लेकर वहां की सभी व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की।
पत्रकार सम्मान समारोह कार्यक्रम 29 अगस्त दिन रविवार सुबह 12 बजे होगा। इस अवसर पर पत्रकार सम्मान समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय जय महाकाली सेना ट्रस्ट एवं राष्ट्रीय संत सुरक्षा परिषद के उत्तर प्रदेश महामंत्री संत शिरोमणि अनिल गुरु जी, विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहकर पत्रकारों को सम्मानित करेंगे। इस सम्मान समारोह में भारतीय प्रेस परिषद नई दिल्ली के निवर्तमान सदस्य श्याम सिंह पवार व इलेक्ट्रॉनिक एंड प्रिंट मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन (भारत) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुशील कुमार मौजूद रहेंगे।

यह जानकारी देते हुए जिला मीडिया प्रभारी प्रशिकान्त उर्फ सन्दीप गौतम ने बताया कि संगठन ने निर्णय लिया है कि निर्भीक, निष्पक्ष, पत्रकारिता करने वाले सामाजिक समस्याओं को शासन प्रशासन तक पहुंचाने वाले 100 पत्रकारों को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम का आयोजन जिला पंचायत सभागार इटावा में 29 अगस्त को समय 12 बजे दिन रविवार को आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में कई जिलों इटावा, मैनपुरी, आगरा, औरैया, फिरोजाबाद भिंड, ग्वालियर, लखनऊ के पत्रकारों को सम्मानित किया जाएगा।

बैठक में राजीव कुमार यादव मंडल अध्यक्ष आगरा, विनीत कुमार मंडल सचिव कानपुर, सायमुल हसन जिलाध्यक्ष मैनपुरी, प्रशिकांत (संदीप गौतम) जिला मीडिया प्रभारी इटावा, पुष्पराज जिला उपाध्यक्ष इटावा, विमल कुमार जिला उपाध्यक्ष इटावा, अनुज गौंड जिला सचिव इटावा, संदीप भदौरिया जिला सचिव इटावा, पवन सिंह तहसील अध्यक्ष भरथना, अनुराग राजपूत तहसील सचिव चकरनगर, चंद्र प्रताप सिंह तहसील सचिव चकरनगर, विशाल सिंह जिला कार्यसमिति सदस्य, अजय कुमार, संतोष तिवारी आदि लोग बैठक में मौजूद रहे।

कक्षा 6 से 8 तक तैयारिया पूरी मंगलवार से खुलेंगे विद्यालय

तरुण तिवारी

केबवर इटावा।

कक्षा छह से आठ तक के परिषदीय व मान्यता प्राप्त स्कूल पठन पाठन के लिए आज से खुलेंगे। स्कूलों में छह फुट की दूरी पर विधार्थियों को बैठाया जाएगा। स्कूल भेजने के लिए विधार्थियों के माता पिताओं से सहमति लेना अनिवार्य होगा। जिसमें परिवार की सहमति से घर पर ही अध्ययन करने का विकल्प दिया जा सकता है।
कोरोना संक्रमण के चलते विधालय काफी समय से बन्द हैं। अब शासन द्वारा 23 अगस्त से 6 से 8 तक विधालय खोले जाने के निर्देश दिये हैं। जब कि प्राइमरी विधालय 1 सितम्बर से खोले जाने के निर्देश हैं। वहीं 23 अगस्त को पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के निधन पर राजकीय अवकाश घोषित होने केचलते नहीं खुल सके। अब मंगलबार को विधालय खोले जाने के चलते जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा गाइडलाइन जारी कर दी गयी है। जिसके तहत विधालयों को निर्देशित किया जा चुका है। कि विधालय आने बाले विधार्थियों को सोशल डिस्टेंस के साथ 6 फुट की दूरी पर बैठाया जाना है। वहीं मास्क व सेनेटाईजर होना आवश्यक है। इसके साथ शिक्षण कार्य के लिए ज्यादा छात्र आने पर दो पालियों में सुबह आठ बजे से 11 बजे व 11.30 से अपरान्ह 2.30 तक कक्षायें संचालित की जा सकेंगी। लेकिन इसकी अनुमति अनुमति संचालक बीएस ए से लेंगे। शेष विधालय में कक्षायें एक पाली में ही चलेंगी।
कक्षा में नये नामांकन के समय केवल अभिभावक को ही बुलाने के निर्देश दिये गये हैं। बच्चों को अभिभावकों के साथ आने से मुक्त रखा जाएगा इसके अलाबा स्वास्थ्य चिकित्सा की जांच भी विधालय द्वारा कराने के निर्देश हैं। वहीं वाहन चालकों व हैल्परों की भी चिकित्सा जांच कराने के निर्देश गाइडलाइन में स्पष्ट हैं। इसके अलाबा गाडी को नियमित सेनेटाइज करना होगा। वाहनों में भी छह फीट की दूरी पर बच्चों को बैठाया जाएगा।

इटावा पछायगांव पुलिस ने पकड़ा 25000 का इनामी गैंगस्टर

इटावा गांव पुलिस ने पकड़ा 25000 का इनामी गैंगस्ट
पछाय गांव पुलिस ने 25000 के इनामी गैंगस्टर को पकड़ा
आरोपी राशिद मेरठ जनपद के फलावदा कस्बे का रहने वाला है
पशु क्रूरता सहित कई अपराधों में है वांछित 2018 में जसवंत नगर थाने से की गई थी गैंगस्टर की कार्रवाई

भरथना पूर्व मुख्यमंत्री के निधन पर भाजपाइयों ने जताया शोक

अरूण दुवे भरथना

पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के निधन पर भाजपाईयों व समाजसेवियों ने शोकसभा कर भावभीनी श्रदांजलि दी।

कस्बा के मोहल्ला ब्रजराज नगर में सोमवार को पूर्व प्रधानाचार्य शिवपाल सिंह चौहान के आवास पर आयोजित शोकसभा में रामशंकर वर्मा,रामपाल सिंह राठौर एड,रघुराज सिंह कुशवाह,हाकिम सिंह एड, प्रभाकर गुप्ता,डॉ अनीता सिंह व राजेश गुप्ता आदि ने पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के जीवन पर प्रकाश डाला और उनकी कार्यशैली की प्रसन्नशा की।शोकसभा के आखिर में दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति की कामना की गई।

इस दौरान धर्मेंद्र कुशवाह,अनिल श्रीवास्तव, सुरेंद्र गुप्ता, राजेंश वर्मा पूर्व सभासद, हंस कुमार चौहान एड,विष्णु सिंह भदौरिया,सुभाष श्रीवास्तव,अरविंद पोरवाल सर्राफ,धर्मेंद्र फौजी,रुद्रपाल सिंह भदौरिया आदि उपस्थित रहे।

फ़ोटो

महान दल ने ठाना है सपा की सरकार बनाना है

जसवंतनगर/इटावा। महान दल ने ठाना है सपा की सरकार बनाना ह। इस नारे को लेकर महान दल कार्यकर्ताओं द्वारा पीलीभीत जिले से निकाली जा रही जन आक्रोश यात्रा का 26 अगस्त को सैफई में समापन होगा। जिसे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करेंगे।
यह बात समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने कही वे यहां नगर के एक प्रतिष्ठान में आयोजित सपा कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव व महान दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव देव मौर्य भी पहुंच रहे हैं। श्री यादव ने कहा कि 2022 में सपा पूर्ण बहुमत में सरकार बनाएगी। इसके लिए महान दल सहयोगी भूमिका में काम कर रहा है। उन्होंने क्षेत्र के सभी समाजवादियों से 26 अगस्त को सैफई पहुंचने का आह्वान किया है।
इस दौरान सपा नेता कुलदीप गुप्ता संटू, विद्याराम यादव, सुनील यादव, प्रमोद यादव, मोहित सनी यादव, अमन यदुवंशी, सुनीत कुमार, अंकित यादव, शिवम पाल, नसीम सिद्दीकी, हेमू शाक्य, ब्रह्मानंद इत्यादि पार्टीजन भारी संख्या में मौजूद रहे।