Friday , October 25 2024

Editor

फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल में बच्चों के उपचार को उचित व्यवस्था नहीं

नरेंद्र वर्मा
फिरोजाबाद। मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल में वायरल तथा डेंगू से पीड़ित बच्चों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। उनके उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में उचित इंतजाम नहीं दिखाई दिए। एक एक बेड पर दो से तीन बच्चों को लिटाकर इलाज किया जा रहा है। कई बच्चे जो जमीन पर लेट कर उपचार ले रहे हैं। नगर विधायक के हस्तक्षेप के बाद पलंगों की संख्या बढ़ाई गई।
मेडिकल कॉलेज में वायरल डेंगू के मरीजों की संख्या दिनोंदिन बढ़ रही है। इनमें बच्चों की संख्या अधिक है। प्रतिदिन बच्चों की संख्या बढ़ रही है।
अस्पताल में बच्चों के उपचार के लिए उचित व्यवस्था नहीं दिखाई दे रही। बच्चों के भर्ती करने के लिए भी पलगो की संख्या काफी कम है।
हालात यह हैं एक एक पलंग पर दो तथा उससे अधिक बच्चे लेटे दिखाई दे रहे हैं। कई बच्चों का जमीन पर भी लिटा कर उपचार किया जा रहा है। मेडिकल कॉलेज की व्यवस्था को देख सभी लोग हैरत में हैं।
*इनसेट*
*कोरोना की तीसरी लहर में कैसे होगी व्यवस्था*
फिरोजाबाद। कोरोना की तीसरी लहर की आशंका बनी हुई है। अगर ऐसा ही चलता रहा तो कोरोना की तीसरी लहर आने पर क्या हालात होंगे यह सुबह ही सोचा जा सकता है। तीसरी लहर को लेकर मेडिकल कॉलेज प्रशासन जिला अस्पताल प्रशासन बड़े-बड़े दावे कर रहा है। पर जमीनी हकीकत बिल्कुल उलट है।
*इनसेट*
*विधायक ने संबंधित को फटकार लगाई*
फिरोजाबाद। विधायक मनीष असीजा ने निरीक्षण के दौरान वहां के हालात देखे तो हैरत में पड़ गए। उन्होंने संबंधित को जमकर लताड़ लगाई। सीएमएस हंसराज सिंह को भी बुला कर वहां के हालातों से अवगत कराया। व्यवस्था को शीघ्र दुरुस्त करने को कहा।
*इनसेट*

*पुरानी इमरजेंसी में 26 बेड की व्यवस्था की गई*
फिरोजाबाद। नगर विधायक के हस्तक्षेप के बाद अस्पताल प्रशासन हरकत में आया। आनन-फानन में बच्चों के लिए पुराने इमरजेंसी में 26 बेड की व्यवस्था की गई। और भी बेड बढ़ाने की कवायद की जा रही है। वार्ड नंबर 5 में भी बच्चों के लिए व्यवस्था की जा रही है।
*इनसेट*
*सीएमएस बोले व्यवस्थाएं की जा रही हैं*
फिरोजाबाद। सीएमएस हंसराज सिंह ने बताया वायरल से अचानक मरीजों की संख्या बढ़ गई है। 26 बेड की व्यवस्था तुरंत की गई है। और भी व्यवस्था की जा रही है।

*क्रोसर*
*जिला अस्पताल में बेड की संख्या बढ़ाई गई*
*अन्य व्यवस्थाओं को सुचारु करने में जुटा अस्पताल प्रशासन*

फिरोजाबाद घर से बिना कुछ बताए गई महिला को पुलिस ने बरामद कर परि  सौंपा

नरेंद्र वर्मा

फिरोजाबाद। थाना नारखी पुलिस ने घर से बिना कुछ गए गई महिला को बरामद कर उसके परिजनों को सौंप दिया।
गढ़ निवासी एक महिला विवाद के चलते घर से बिना कुछ कहे चली गई थी। काफी तलाश के बाद सुराग न मिलने पर परिवारी जनों ने उसके बारे में पुलिस को बताया।
उसने टीम बनाकर महिला की तलाश शुरू कर दी। काफी प्रयासों के बाद पुलिस ने महिला को 65 घंटे के अंदर ही बरामद कर लिया। पुलिस ने महिला को उसके पति तथा परिवारी जनों को सौंप दिया।
महिला को सकुशल पाकर परिवार जन काफी खुश हुए। उन्होंने पुलिस की कार्रवाई की सराहना की।

उसराहार पुलिस ने युवक को शराब के साथ पकड़ा

अनिल गुप्ता ऊसराहार

वाहन चैकिंग के दौरान अवैध शराब लेकर जा रहे एक व्यक्ति को पुलिस ने पकड लिया

ऊसराहार थाना क्षेत्र के सरसईनाावर मार्ग पर वाहन चैकिंग के दौरान उपनिरीक्षक सुरेश पाल ने ब्रजेश कुमार निवासी रूद्पुर को शराब के अबैध 16 क्वार्टर ले जाते हुए पकड लिया पुलिस ने ब्रजेश के विरूद्ध अवैध शराब  का मुकदमा दर्ज किया है वही थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के पूरनपुरा निवासी महेश चंद्र व शैलेंद्र कुमार पर शातिं भंग की कार्रवाई की है

इटावा बकेवर थाने के सिपाहियों के साथ मारपीट पांच आरोपी गिरफ्तार

देवेश शर्मा

बकेवर । रक्षाबंधन पर्व की रात कस्बे के मुख्य चौराहे पर शराब के नशे में हुल्लड़ मचा रहे युवकों को सिपाहियों द्वारा घर जाने की नसीहत देने पर युवकों ने अपने स्वजनों सहित सिपाहियों पर हमला बोलकर मारपीट कर घायल किया । इस मामले मे पुलिस ने पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा वही घायल सिपाहियों को उपचार के लिए महेवा सीएचसी मे उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। वही दूसरी ओर  पुलिस की गिरफ्त मे आये आरोपितों के स्वजनों ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने उनके घरों में घुसकर घर मे मौजूद लोगों के साथ मारपीट करने के साथ घर मे रखे सामान की तोड़फोड़ भी की है।

रक्षाबंधन पर्व की रात दस बजे के करीब बकेवर थाने में तैनात सिपाही सूरज कुमार व पुष्पेन्द्र कुमार फेंटल बाइक से कस्बे के मुख्य चौराहे पर गस्त करते हुए निकले तो उन्होंने पटेलनगर निवासी बादल व उसके साथियों को शराब के नशे मे हुल्लड़ मचाते देखा जिसपर दोनों सिपाहियों ने मौके पर बाइक रोककर बादल सहित उसके साथियों को हुल्लड़ न मचाने की बात कह घर जाने की नसीहत दी । जिसपर बादल और उसके साथी उस समय तो मौके से चले गये । बाद में उसने अपने स्वजनो के अलावा मोहल्ले के तकरीबन एक दर्जन लोगों के साथ रात 11 बजे के करीब दोनों सिपाहियों पर उस समय हमला बोल दिया जब वह कस्बे के नेशनल हाइवे ओवर ब्रिज से गस्त करते हुए भरथना मार्ग से वापस लौट रहे थे। सिपाहियों के मुताबिक जैसे ही भरथना मार्ग स्थित मारपीट की घटना के आरोपित बादल की गली के सामने से गुजरे तो आरोपित बादल सहित उसके स्वजनो और मोहल्ले के तकरीबन आधा दर्जन लोगों ने उन पर हमला बोल दिया और उनके साथ मारपीट करते हुए उनकी रिवाल्वर छीनने की कोशिश की । हमलावर दोनों सिपाहियों को घसीटकर अपनी गली मे ले जाने की कोशिश करने लगे जिसपर दोनों सिपाही जैसे तैसे हमलावरों के चंगुल से मुक्त होकर भागकर अपनी जान बचाने मे कामयाब रहे । दोनों सिपाही भागकर बकेवर चौराहे पर आए और उन्होंने अपने मोबाइल से अपने साथ घटी मारपीट की सूचना प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह के अलावा सीओ भरथना को भी दी।

जिसपर सीओ भरथना विजय सिंह तुरंत ही थाने पंहुचे और प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह के अलावा भारी पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पंहुचे पुलिस के पंहुचते ही घटना का मुख्य आरोपी बादल सहित अन्य आरोपी मौके से भाग निकले। पुलिस ने मौके से सिपाहियों की मारपीट मे शामिल अवधेश, रामकुमार पुत्र गण नबाब सिंह जीतू उर्फ जयवीर पुत्र अतबल सिंह निवासी गण पटेलनगर बकेबर के अलावा पिंकू पुत्र सियाराम निवास अमोथा मैनपुरी रामौतार पुत्र अज्ञात रोशनपुर अजीतमल औरैया को गिरफ्तार किया । पुलिस ने अन्य आरोपियों की तलाश मे घरों मे छापामारी भी की लेकिन अन्य आरोपी पुलिस के हाथ नही लगे। घायल दोनों सिपाहियों को पुलिस ने उपचार के लिए महेवा सीएचसी मे भर्ती कराया है वही गिरफ्तार किये आरोपितों को पुलिस ने जेल भेज दिया। इस मामले मे पुलिस ने बादल व बादल की मां और बहिन सहित सात नामजद और 9 अज्ञात लोगों के खिलाफ सिपाहियों के साथ मारपीट का मामला दर्ज कराया है।

वही दूसरी ओर मारपीट की घटना मे आरोपित बादल की बहिन काजल कठेरिया व मां मीरा ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने उनके घर के अलावा मोहल्ला के अन्य घरों मे घुसकर घरों मे मौजूद महिलाओं और बुजुर्गों के साथ बच्चों के साथ मारपीट कर घर मे रखे सामन की भी तोड़फोड़ की है । वही प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने मारपीट और तोड़फोड़ की घटना से इंकार किया।

इटावा के बकेवर में सिपाहियों के साथ मारपीट रिवाल्वर छीनने की कोशिश

देवेश शर्मा

बकेवर । रक्षाबंधन पर्व की रात कस्बे के मुख्य चौराहे पर शराब के नशे में हुल्लड़ मचा रहे युवकों को सिपाहियों द्वारा घर जाने की नसीहत देने पर युवकों ने अपने स्वजनों सहित सिपाहियों पर हमला बोलकर मारपीट कर घायल किया । इस मामले मे पुलिस ने पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा वही घायल सिपाहियों को उपचार के लिए महेवा सीएचसी मे उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। वही दूसरी ओर  पुलिस की गिरफ्त मे आये आरोपितों के स्वजनों ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने उनके घरों में घुसकर घर मे मौजूद लोगों के साथ मारपीट करने के साथ घर मे रखे सामान की तोड़फोड़ भी की है।

रक्षाबंधन पर्व की रात दस बजे के करीब बकेवर थाने में तैनात सिपाही सूरज कुमार व पुष्पेन्द्र कुमार फेंटल बाइक से कस्बे के मुख्य चौराहे पर गस्त करते हुए निकले तो उन्होंने पटेलनगर निवासी बादल व उसके साथियों को शराब के नशे मे हुल्लड़ मचाते देखा जिसपर दोनों सिपाहियों ने मौके पर बाइक रोककर बादल सहित उसके साथियों को हुल्लड़ न मचाने की बात कह घर जाने की नसीहत दी । जिसपर बादल और उसके साथी उस समय तो मौके से चले गये । बाद में उसने अपने स्वजनो के अलावा मोहल्ले के तकरीबन एक दर्जन लोगों के साथ रात 11 बजे के करीब दोनों सिपाहियों पर उस समय हमला बोल दिया जब वह कस्बे के नेशनल हाइवे ओवर ब्रिज से गस्त करते हुए भरथना मार्ग से वापस लौट रहे थे। सिपाहियों के मुताबिक जैसे ही भरथना मार्ग स्थित मारपीट की घटना के आरोपित बादल की गली के सामने से गुजरे तो आरोपित बादल सहित उसके स्वजनो और मोहल्ले के तकरीबन आधा दर्जन लोगों ने उन पर हमला बोल दिया और उनके साथ मारपीट करते हुए उनकी रिवाल्वर छीनने की कोशिश की । हमलावर दोनों सिपाहियों को घसीटकर अपनी गली मे ले जाने की कोशिश करने लगे जिसपर दोनों सिपाही जैसे तैसे हमलावरों के चंगुल से मुक्त होकर भागकर अपनी जान बचाने मे कामयाब रहे । दोनों सिपाही भागकर बकेवर चौराहे पर आए और उन्होंने अपने मोबाइल से अपने साथ घटी मारपीट की सूचना प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह के अलावा सीओ भरथना को भी दी।

जिसपर सीओ भरथना विजय सिंह तुरंत ही थाने पंहुचे और प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह के अलावा भारी पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पंहुचे पुलिस के पंहुचते ही घटना का मुख्य आरोपी बादल सहित अन्य आरोपी मौके से भाग निकले। पुलिस ने मौके से सिपाहियों की मारपीट मे शामिल अवधेश, रामकुमार पुत्र गण नबाब सिंह जीतू उर्फ जयवीर पुत्र अतबल सिंह निवासी गण पटेलनगर बकेबर के अलावा पिंकू पुत्र सियाराम निवास अमोथा मैनपुरी रामौतार पुत्र अज्ञात रोशनपुर अजीतमल औरैया को गिरफ्तार किया । पुलिस ने अन्य आरोपियों की तलाश मे घरों मे छापामारी भी की लेकिन अन्य आरोपी पुलिस के हाथ नही लगे। घायल दोनों सिपाहियों को पुलिस ने उपचार के लिए महेवा सीएचसी मे भर्ती कराया है वही गिरफ्तार किये आरोपितों को पुलिस ने जेल भेज दिया। इस मामले मे पुलिस ने बादल व बादल की मां और बहिन सहित सात नामजद और 9 अज्ञात लोगों के खिलाफ सिपाहियों के साथ मारपीट का मामला दर्ज कराया है।

वही दूसरी ओर मारपीट की घटना मे आरोपित बादल की बहिन काजल कठेरिया व मां मीरा ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने उनके घर के अलावा मोहल्ला के अन्य घरों मे घुसकर घरों मे मौजूद महिलाओं और बुजुर्गों के साथ बच्चों के साथ मारपीट कर घर मे रखे सामन की भी तोड़फोड़ की है । वही प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने मारपीट और तोड़फोड़ की घटना से इंकार किया।

औरैया बबूल के पेड़ में लटकी मिली अधेड़ की लाश

बिग बेकिंग न्यूज़:-:जनपद औरैया

फफूद

ए, के, सिंह संवाददाता जनपद औरैया

औरैया जिले के फफूँद थाना क्षेत्र के मिरगावा में एक व्यक्ति का शव सड़क के किनारे बबूल के पेड़ से लटकने की सूचना सुबह गांव में आग की तरह फैल गई ।गांव बालों ने जाकर देखा तो वह शव सुरेश दिवाकर उम्र 47 बर्ष के रूप में पहचान हुई सुरेश काफी समय से अपने घर मे नही रहा करता था ।वह गांव के ही राम सुदर्शन के पास रहा करता था।आज उसका शव पेड़ से लटकते हुए मिला सुरेश के पिता ने बेटे को मारकर लटकाने का आरोप लगाया है।वही पुलिस ने घटना स्थल पर पहुँच कर शव को कब्जे में लेकर पोरस्मार्टम के लिए भेज दिया और पोरस्मार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही की जाएगी।

ओरैया,दो दिन से गायब युवक का शव तालाब मे मिलामें मिला

के, सिंह संवाददाता जनपद औरैया

,औरैया,,,2 दिन से गायब युवक का शव तालाब में मिला परिजनों ने जताई हत्या की आशंका 2 दिन पहले घर आते समय हुआ था गायब ।पत्नी ने बताया कुछ लोगों से दो दिन पहले हुआ था मृतक का विवाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच में जुट गई अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के अनंतराम सोनाक्षी की घटना।मजदूरी करके करता था परिवार का भरण पोषण।आखिर में उसकी किसके साथ किस बात को लेकर लोग उसे तलास रहे थे। क्यों उसके घर तक उसे खोजते हुए आए और परिवार के अनुसार जान से मारने की बात कह कर चले गए ।जबकि परिवार के लोग पत्नी बच्चे कोई नही जानता था ।आए हुए लोगों को

वही चार मासूम बच्चों से पिता का छिना सहारा
जी हां पूरा मामला है अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के अनन्तराम सोनासी का जहाँ महेंद्र कठेरिया दो दिन पहले घर आते समय हो गए थे गायब परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन नही मिला गांव के कुछ लोग तालाब की तरफ गए तो एक शव देखा जिसकी जानकारी गांव में आग की तरह फैल गई ।देखा तो वह महेंद्र का शव था ।महेंद्र की पत्नी ने बताया दो दिन पहले तीन लोग आए हुए थे।पूछते हुए मेने मना किया घर पर नही है।तो यह लोग जान से मारने धमकी देते हुए चले गए ।कौन लोग थे उन्हें हम नही जानते ।महेन्द्र मजदूरी करके अपना अपने चार वच्चो का पेट पालता था ।पता नही किस की दुश्मनी थी ।परिवार में मासूम बच्चों का रो रो का बुरा हाल है।

अनिल कुमार वर्मा बने औरैया जिला जज

ए के सिह

सोमवार को जनपद औरैया के जिला न्यायाधीश डॉ दीपक स्वरूप सक्सेना का स्थानांतरण बरेली अथॉरिटी के लिए हो गया वही जनपद औरैया में जिला जज के रूप में अनिल कुमार वर्मा मैनपुरी से स्थानांतरित होकर जनपद औरैया का कार्यभार संभालेंगे इस मौके पर जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष इंद्रपाल सिंह भदोरिया एडवोकेट महामंत्री राजू शुक्ला उर्फ दारा सहित अन्य लोगों ने जानकारी दी वहीं जिला मीडिया प्रभारी कमलेश कुमार पोरवाल ने बताया कि शीघ्र ही जिला न्यायालय में जिला जज का कार्यभार ग्रहण करेंगे लोगों एवं अधिवक्ताओं में पूर्व जिला जज डॉक्टर दीपक स्वरूप सक्सेना के रवैए से खफा थे और उनके निर्णय एवं कार्यों से संतुष्ट नहीं थे ।

लोक मंच पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कल्याण सिंह को दी श्रद्धांजलि

ए के सिह

भारतीय लोकमंच पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष  साधु शरण पांडेय ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण के निधन पर गहरा दुःख वक्त किये है। उन्होंने कहा कि इस दुःख की घरी में निशब्द हूँ मेरे पास कोई शब्द नहीं हैं कल्याण सिंह जमीन से जुड़े बड़े राजनेता और कुशल प्रशासक होने के साथ-साथ एक महान व्यक्तित्व के स्वामी थे। उत्तर प्रदेश के विकास में उनका योगदान अमिट है। शोक की इस घड़ी में उनके परिजनों और समर्थकों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। लोकमंच के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव सह अभिनेता कुणाल सिकंद ने कहा उप्र के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राजस्थान के निवर्तमान राज्यपाल  कल्याण सिंह जी के निधन पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। उनका निधन भारतीय राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति है। ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दे व परिजनों को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे। इस दुःख की घड़ी में लोकमंच उनके परिवार के साथ खड़ी है।

ओन

इटावा जसवंतनगर ज्वेलर्स एसोसिएशन ने सरकारी कानूनों के विरोध में की हड़ताल

सुबोध पाठक

जसवंतनगर/इटावा। देशव्यापी ज्वेलर्स हड़ताल के चलते नगर में सोने चांदी की सभी दुकानें बंद रहीं। सभी ज्वेलर्स ने मिलकर सरकार से जबरदस्ती थोपा जाने वाला कानून वापस लेने की मांग की है। हालांकि उन्होंने हॉलमार्क व्यवस्था को बेहतर बताया है।
स्थानीय ज्वेलर्स ने एकत्रित होकर नगर की पड़ाव मंडी में विरोध प्रदर्शन किया और नगर भर में प्रत्येक ज्वेलर्स की दुकान को देखा सभी दुकाने बंद थीं। ज्वेलर्स राष्ट्रव्यापी हड़ताल के पूर्ण समर्थन में थे। ज्वेलर्स हॉल मार्क व्यवस्था के पक्ष में हैं किंतु सरकार द्वारा जबरिया थोपे जाने वाला कानून वापस लेने की मांग कर रहे हैं। वे इंस्पेक्टर राज को कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे।
नगर की सर्राफा कमेटी के अध्यक्ष सुशील कुमार वर्मा ने कहा कि ज्वेलर्स पर एचयूआईडी यानी यूनीक आईडेंटिफिकेशन नंबर को मनमाने ढंग से सरकार कार्यान्वित कर रही है जिसे वापस लिया जाए। यह कानून अब व्यवहारिक और असंभव है।
इस दौरान सर्राफा कमेटी से जुड़े ज्वेलर्स राकेश पाल, जीतू वर्मा, श्रवण कुमार वर्मा, मनोज कुमार जैन, विमलेश शाक्य, उमेश दुबे, राजकमल जैन, आशीष जैन, अशोक वर्मा, जितेंद्र कुमार इत्यादि लगभग सभी ज्वेलर्स मौजूद रहे।