Friday , October 25 2024

Editor

लोकमंच पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कल्याण सिंह को दी श्रद्धांजलि

ए के सिह

भारतीय लोकमंच पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शाधु शरण पांडेय ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण के निधन पर गहरा दुःख वक्त किये है। उन्होंने कहा कि इस दुःख की घरी में निशब्द हूँ मेरे पास कोई शब्द नहीं हैं कल्याण सिंह जमीन से जुड़े बड़े राजनेता और कुशल प्रशासक होने के साथ-साथ एक महान व्यक्तित्व के स्वामी थे। उत्तर प्रदेश के विकास में उनका योगदान अमिट है। शोक की इस घड़ी में उनके परिजनों और समर्थकों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। लोकमंच के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव सह अभिनेता कुणाल सिकंद ने कहा उप्र के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राजस्थान के निवर्तमान राज्यपाल  कल्याण सिंह  के निधन पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। उनका निधन भारतीय राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति है। ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दे व परिजनों को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे। इस दुःख की घड़ी में लोकमंच उनके परिवार के साथ खड़ी है।

 

आर्ट की दुनियां में मैनपुरी की पूजा यादव की अलग पहचान

पंकज शाक्य

*मैनपुरी-* वैसे तो आज के युग को कंप्यूटर का जगत कहा जाता है। लेकिन कई लोग अपने अलग अलग कारनामों के चलते अपने व अपने माता पिता का नाम रोशन करते है।
ऐसे ही जनपद मैनपुरी विकासखंड कुरावली के ग्राम कमलपुर मनौना निवासी राजेन्द्र सिंह यादव के घर जन्मी उनकी बिटिया पूजा यादव ने अपनी आर्ट की कला से जिला ही क्या पूरे उत्तर प्रदेश में एक अलग ही पहचान बना रखी है। अभी हाल ही में पूजा यादव ने मैनपुरी जनपद के सदर तहसील से समाजवादी पार्टी से विधायक राजकुमार यादव उर्फ राजू यादव की अपनी आर्ट की कला से उनकी तस्वीर बनाई। जिसे पूजा यादव ने सदर विधायक को भेंट भी की। सदर विधायक ने जब पूजा यादव की पेंटिंग को देखा तो वह हक्के बक्के रह गए। बोले आज भी हमारे समाज में ऐसी बिटिया हैं। जिनके पास कोई अलग पहचान बनाने की अलग ही कला है। लेकिन ये कलाकार किन्ही कारणों से आज भी समाज में दबी की दबी रह जाती है। इस बिटिया ने मेरी ऐसी तस्वीर बना डाली जो मैने कभी सोचा भी नही था। जब माधव संदेश के संवाददाता पंकज शाक्य ने पूजा यादव से बात की तो वह बताती है कि मेरा परिवार एक संपन्न परिवार है। मेरे पिता मुझे इस कार्य को करने से हमेशा ही मना करते रहते है। लेकिन में अपने इस कार्य को करने में लगी रहती हूं। में नही चाहती कि में अपने माता पिता के नाम से समाज में पहिचानी जाऊं वल्कि में कुछ ऐसा करूं कि मेरे नाम से समाज में मेरे माता पिता को पहिचाना जाए।

जसवंत नगर क्षेत्र में मिट्टी का टीला गिरने से आधा दर्जन घायल दो जानवरों की मौत

सुबोध पाठक

जसवंतनगरः क्षेत्र के ग्राम सिरसा की मडैया मे वर्षो पुराना टीला अचानक भरभराकर मकान के उपर गिर गया जिससे उसमे मौजूद आधा दर्जन लोग घायल हो गये तथा मौके पर ही भैस और बकरी की मृत्यु हो गई जबकि दो बाइके तथा गृहस्थी का सामान पूरी तरह नष्ट हो गया सभी घायलो को सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र भेजा गया जहां से उन्हे जिलाअस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया है।

विवरण के अनुसार सोमवार की सुबह तडके 5 बजे उक्त गांव निवासी घायल होरी लाल पुत्र रामेश्वर दयालऔर उनकी पत्नी सुखरानी बहिन चुन्नी देवी तथा नाती अरून कुमार,भांजा अतराज तथा मोनू जो घर पर ही मौजूद थे तभी मकान से सटा हुआ मिट्टी का टीला अचानक भरभराकर मकान पर गिर पडा जैसे ही घटना की सूचना आसपास के लोगो को मिली वह दोडे दौडे घटनास्थल पर पहुॅचे और घायलो को कडी मशक्कत के बाद बाहर निकाला और 108 नम्वर पर इसकी सूचना दी कुछ ही समय पश्चात सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र की एम्बूलेंस घटनास्थल पर पहुॅचे गई तथा प्रभारी निरीक्षक अमर पाल सिंह को इसकी सूचना मिली वह भी घटनास्थल पर पहुॅच गये और सभी घायलो को इलाज के लिए भेजा। इस घटना मे गृहस्वामी होरी लाल की दो भैस, 12 बकरी दो बाइके तथा घर गृहस्थी का पूरा सामान नष्ट हो गया इस घटना की खवर उपजिलाधिकारी जसवंतनगर नंद प्रकाश मोर्या के मिली उन्होने तुरंत तहसीलदार जसवंतनगर अशोक कुमार तथा क्षेत्रीय लेखपाल पंकज कुमार घटनास्थल पर भेजा और नुकसान का जायजा लिया। वही मौके पर भाजपा नेता अनिल राजपूत अपने सहयोगियो को लेकर पहुॅचे और पीडित परिजनो को खाने पीने की सामग्री प्रदान की।

 

बकेवर क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टरों से जनता परेशान बनी जान पर आफत

तरुण तिवारी बकेवर
नीम हकीम खतरा ए जान ,उक्त कहावत इस समय बकेवर थाना क्षेत्र में कस्बा बकेवर अहेरीपुर निवाड़ी कला महेवा लखना कस्बा से लेकर सभी गांव में पूरी तरह लागू हो रही है कुछ डॉक्टर तो अपने घरों पर ही प्राइवेट क्लीनिक चला रहे हैं ।जिन बीमारियों का इलाज बड़े-बड़े इन रिसर्च सेंटर पर नहीं हो पाती है। उनका इलाज यह सड़क छाप गारंटी से करते हैं। इस समय जब मौसम बदल रहा है ।नई-नई बीमारियों का इजाफा हो रहा है ।उसी अनुपात में छोटे कस्बे के झोलाछाप डॉक्टरों की कमाई में भी इजाफा हो रहा है आपको बताते चलें कि इस समय ज्यादा तर डॉक्टर तो आठवीं पास भी नहीं है ना इसके पास कोई डिग्री है किसी भी बड़े डॉक्टर के पास कुछ महीने कम्पाउंड्री करके नया डॉक्टर तैयार हो जाता है पूंजी के नाम पर बस थर्मामीटर ब्लड प्रेशर मशीन कुछ दवाइयां खरीद कर अपना अस्पताल शुरू कर देते हैं। जिन बीमारियों का इलाज दुनिया के बड़े से बड़े डॉक्टर करने की हिम्मत ना कर पाए। वही यह डॉक्टर बुखार खांसी से लेकर लाइलाज बीमारी का इलाज गारंटी से करते हैं ।यह न सिर्फ मानव जीवन से खिलवाड़ करते हैं बल्कि प्रशासन के आंखों में धूल झोंक रहे हैं। झोलाछाप डॉक्टरों की सीरीज में हर राजपुरा महेवा निवाड़ी कला अहेरीपुर लुधियानी लखना नवादा खुर्द गली में भी इसी तरह का एक नीम हकीम बड़े दावों से गंभीर बीमारियों के इलाज के बहाने लोगों को लूट रहे हैं। उनकी दुकान पर सभी तरह की दवाइयां धड़ल्ले से विक रहि हैं ।चाहै वह दवाइयों के सैंपल ही क्यों ना हो जबकि सर्वविदित है कि सैंपल वाली दवाइयां बेचने के लिए नहीं होती ।हमारे संवाददाता को लोगों ने बताया कि वे लोग इन झोलाछाप डॉक्टरों की शिकायत प्रशासन से कई बार कर चुके हैं ।लेकिन प्रशासन आंख बंद करके शायद किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है। यह झोलाछाप हर छोटी से छोटी बीमारी पर तरह तरह के टेस्ट लिख देते हैं जिसका उन्हें वहां चल रही पैथोलॉजी के अच्छा खासा कमीशन भी मिलता है ।ईश्वर का दूसरा रूप कहलाने वाले डॉक्टर इस समय द्वितीय दानव की भूमिका बहुत अच्छे से निभा रहे हैं ।इस समय बार-बार शिकायत करने के बावजूद भी लगातार निराशा से पीड़ित जनता अब मुख्यमंत्री और जिलाधिकारी से इन डॉक्टर रूपी दानव से छुटकारे की गुहार लगा रही है।

बकेवर क्षेत्र में छात्राएं छेडखानी से परेशान पुलिस बेखबर

तरुण तिवारी बकेवर
थाना क्षेत्र के बकेवर लखना महेवा अहेरीपुर निवाड़ी कला स्कूलों व मंदिरों बैंकों में और गांव से लड़कियों व महिलाओं का आना-जाना दुर्लभ है ।क्योंकि कुछ मन बढ़ युवकों का आतंक इतना बढ़ गया है। कि मनचले झुंड बनाकर खड़े रहते हैं। और महिलाओं लड़कियों का निकलना मुश्किल किए हैं। यह लड़कियों से छीटा कशी करते हैं। गलियों में सड़कों पर खड़े होकर अश्लील हरकतें करते हैं ।यद्यपि यह आम बात हो गई है मना करने पर हम सरकारी जगह में खड़े हैं। मारपीट पर उतर जाना उनकी नियत बन गई है। इन मनचलों की हरकतें छेड़खानी से जहां लड़कियां व महिलाएं घर से निकलने में डर रही है। कस्बा गांव के लोग मन ही मन कोडते हैं ।मगर आवाज उठाने व बिरोध करने की हिम्मत नहीं जुटा पाते ।इसलिए अपनी आंख कान बंद कर जुबान पर ताला लगा लेने में ही अपनी व अपने परिवार की भलाई समझते हैं ।थाना क्षेत्र की महिलाएं व लड़कियों का मनचलों के आतंक से घर से बाहर निकलना भी दुर्लभ है क्योंकि स्कूलों मंदिरों व बैंकों के आसपास एक झुंड बनाकर खड़े रहते हैं इसलिए जाने में डर लगा रहता है जबकि महिला की सुरक्षा का दावा राज सरकार अपनी पहली प्राथमिकता में रखकर महिला सुरक्षा के लिए 10 90 ,हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है मगर थाना पुलिस इस पर कोई तवज्जो नहीं देती ।इसलिए मनचलों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं क्षेत्र की जनता ने नाम पर वार करते हुए प्रशासन से मांग की है कि मन बढ़ दबंगों पर कार्रवाई कर गांव से लेकर कस्बों तक अमन चैन बनाए अन्यथा हम लोग महिलाएं व लड़कियों वाले आना-जाना स्कूलों में पढ़ना बंद करा देंगे। और थाना क्षेत्र छोड़कर कहीं जाने पर मजबूर हो जाएंगे।

जसवंतनगर बारिश के कारण ब्रह्माणी देवी मंदिर की दीवार गिरी

 

सुबोध पाठक

जसवंतनगर। ब्रह्माणी देवी मंदिर की एक दीवार बारिश के दौरान अचानक ढह गई। हालांकि किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है।
बलरई क्षेत्र में स्थित प्राचीन सिद्धपीठ मां ब्रह्माणी देवी मंदिर यमुना नदी के नजदीक एक टीले पर बना हुआ है जिसके आसपास चारों तरफ बड़ी बड़ी खाई है। मंदिर में पहले से चटकी हुई एक दीवार तेज बारिश नहीं झेल पाई और अचानक से ढह गई।मुख्य देवी मन्दिर के पिछले हिस्से की दीवार जहाँ पर श्रद्धालु सिक्का चिपकाकर मन्नतें माँगते थे उसके पीछे परिक्रमा लगाने वाली बाउन्ड्री दीवार ढही है। बगल में स्थित एक कमरे की दीवार कुछ साल पहले ही गिर चुकी थी जिसका निर्माण कार्य अभी तक नहीं हो सका है।
स्थानीय ग्रामीणों के मुताबिक मंदिर के कर्ता-धर्ता पुजारियों में आपसी सहमति नहीं है और मन्दिर उपेक्षाओं का शिकार बना हुआ है। यदि एकजुटता होती तो आपसी सहमति से भी चटकी हुई दीवार की मरम्मत कराई जा सकती थी। मंदिर पर अपना आधिपत्य जमाने वाले दो पुजारी परिवार बारी बारी से मेले का चढ़ावा इत्यादि ग्रहण करते हैं उन्होंने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।
पुजारियों का कहना है कि प्रशासन नुकसान का आंकलन कराकर दीवार का निर्माण व मरम्मत करा दे जिससे साल भर में लगने वाले तीन मेलों में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को दर्शन करने में किसी तरह का कोई खतरा न हो।

जसवंतनगर तेज हवा चलने से बिजली का खंबा टूटा आपूर्ति ठप

 

सुबोध पाठक

जसवंतनगर। बारिश व तेज हवाओं के बीच एक नीम का पेड़ टूटकर विद्युत पोलों पर गिर जाने से बीहड़ी क्षेत्र के घुरहा गांव की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई।
बलरई क्षेत्र में शाम को तेज बारिश होने लगी और हवा भी तेज चल रही थी तभी घुरहा गांव में खड़े एक नीम के पेड़ का आधा हिस्सा फटकर गिरा जिससे दो विद्युत पोल और तार टूट गए तथा गांव की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। आवागमन का रास्ता भी जाम हो गया। ग्रामीणों ने विद्युत पोल टूटने की सूचना बलरई फीडर के कर्मचारियों को तुरंत दी। किंतु देर रात तक विद्युत आपूर्ति सुचारू नहीं हो सकी थी और रात के अंधेरे में गांव डूबा हुआ था।

ओरैया दरोगा की सुनी कलाई पर महिला गार्ड ने बांधी राखी

 

ए, के, सिंह संवाददाता जनपद औरैया

*अछल्दा* ।औरैया हर बर्ष अगस्त महीने में पड़ने बाली पूर्णमा के दिन रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाता है यह सावन महीने का सबसे बड़ा पवित्र मानाजाता है इस पर्व पर हर बहन अपने ससुराल से अपने मायके में आकर अपने भाइयो की सूनी कलाई को राखी से बांध कर आरती तिलक व मिठाई खिलाकर अपने भाई बहन के रिश्ते को हमेशा कायम रखने की दुआये करती है ।
इस पवित्र पर्व पर पूरा जिला प्रसासन व पुलिस प्रसासन कड़ी मेहनत से ड्यूटी कर रहा है और अपने परिवार की परिवाह न करते हुये अपने देश व महिलाओं की सुरक्षा में लगे हुये रहते है घर की माँ बहन पत्नी को छोड़ कर अपनी ड्यूटी कर रहे है ।ऐसा ही वाक्या औरैया जिले के अछल्दा थाना का है जहाँ पांच सौ किलोमीटर की दूरी पर औरैया जिले के अछल्दा में तैनात दरोगा शैलेष कुमार पांडेय ने रक्षाबंधन के पवित्र पर्व पर एक नई मिसाइल कायम की है जो पुलिस बिभाग क्या हर बिभाग के सरकारी कर्मचारियों को इस दरोगा से सीख लेना चाहिये।।आज सुबह दरोगा कस्बे में अपनी ड्यूटी करने जा रहे थे उसी समय अपनी सूनी कलाई देखा तो बहन की कमी महसूस हो रही थी उसी समय अछल्दा थाना मे तैनात महिला गार्ड नीरज देवी को देखा औऱ कहा क्या तुम मेरी बहन बन सकती हो अगर बहन बन सकती हो तो मेरी कलाई सूनी है मेरी कलाई में पवित्र राखी बांध सकती हो दरोगा की बात सुनकर महिला गार्ड ने दरोगा शैलेष कुमार पांडेय की कलाई में राखी बांध कर अपने दरोगा भाई की लम्भी आयु की कामना करते हुये कहा हर किसी को मुहू बोला भाई नही मिलता भाई बहन का रिस्ता हमेशा पवित्र होता हर सुख दुःख में साथ निभाबे का भरोसा दिया ।दरोगा शैलेष कुमार पांडेय एक अच्छी छबी के व्यक्ति है जिस थाने में रहते उनका व्योहार हमेशा सदैव रहता है सही दिशा सही न्याय दिलाने बाले दरोगा जी की पहली प्राथमिकता हैं
वही इस भाई बहन के पवित्र रिस्तो को देखते हुये पूरे जिले व थाना क्षेत्र कस्वा में दरोगा शैलेष कुमार पांडेय की जगह जगह चर्चा हो रही और अच्छे चरित्र और कार्यशैली को देखते हुये पुलिस बिभाग में एक नई किरण नई मिसाइल कायम की है इस मौके पर अछल्दा थाना में तैनात बरिष्ट उपनिरीक्षक भगीरथ सिंह ,उपनिरीक्षक, संदीप कुमार जादौन ,हेड कांस्टेबल रामनरेश दुवेदी ,कॉन्स्टेबल विपेंन्द गुजर्र, कॉन्स्टेबल ,देव शर्मा कॉन्स्टेबल, वीरपाल ,सहित पूरे स्टाप ने सहरानीय कार्य की बधाई दी

ओरैया भारतीय संविधान सुरक्षा संगठन के संस्थापक माननीय पीपी सिंह राव व राष्ट्रीय प्रवक्ता वीर सिंह निराला व मंडल उपाध्यक्ष चंद्रशेखर राव जी पहुंचे पीड़ित परिवार के घर पर

ए के सिह ओरैया

उत्तर प्रदेश के कानपुर मंडल के जनपद औरैया के ब्लॉक सहार के ग्राम उमेदपुर में एक बुजुर्ग महिला की मृत्यु की खबर लगने पर भारतीय संविधान सुरक्षा संगठन के संस्थापक माननीय पीपी सिंह राव व राष्ट्रीय प्रवक्ता वीर सिंह निराला व मंडल उपाध्यक्ष चंद्रशेखर राव जी पहुंचे पीड़ित परिवार को धैर बधाया और कहा यही सत्य है जो आया है वह जाएगा बात जाने कि नहीं बात तो सिर्फ यह है आया है पर छोड़कर क्या जाएगा भारतीय संविधान सुरक्षा संगठन के संस्थापक माननीय पीपी सिंह राव ने सभी लोगों को बोला समानता का अधिकार जन्म आए वह अपने बुजुर्गों का सम्मान करें और समाज के लिए हो रहे शोषण पर हम हक और अधिकार दिलाने कि मांग के लिए 24 धन्टे आप सभी लोगों कि सेवा खड़े होकर अपके हो रहे अत्याचार पर दोशियो को सजा भी दिलाये गे समाज जो गति विधियाँ हो रही उसके लिए कोई हल निकाल रहे है हम गरीब व बेसरों टूटने नहीं देगे

जसवंतनगर शराब पीकर चाचा भतीजे में झगड़ा सिर में चोट लगने से भतीजे की मौत

 

सुबोध पाठक

जसवंतनगर। शराब पीकर चाचा भतीजे में गाली गलौज के बाद हुई मारपीट में 35 वर्षीय भतीजे की मौत हो गई।
विवरण के मुताबिक बलैयापुर ग्राम पंचायत के नगलाझीला गांव निवासी राधेश्याम के पुत्र शशि कपूर की अपने चाचा होशियार सिंह से किसी बात को लेकर देर शाम तू तू मैं मैं होने लगी दोनों ही नशे में बताए गए थे। हाथापाई के दौरान चाचा ने भतीजे शशि के ऊपर किसी कठोर चीज का प्रहार कर दिया तो भतीजा घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा। घटना की सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने मरणासन्न अवस्था में शशि को जिला अस्पताल में पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना पर इंस्पेक्टर अमरपाल सिंह पुलिसबल के साथ पहुंचे तब तक आरोपी परिवार के लोग अपने घर में ताला लगाकर फरार हो चुके थे। इंस्पेक्टर ने जिला अस्पताल पहुंच कर शव को मोर्चरी में रखवा दिया था। निरीक्षक अमर पाल सिंह ने बताया कि आधी रात तक किसी प्रकार की कोई तहरीर पुलिस को नहीं मिली थी।चाचा भतीजे की आपसी विवाद में हुई हाथा पाई में चाचा द्वारा किसी भारी चीज के प्रहार से लगी चोट से मौत हुई है बाकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही पूर्ण जानकारी मिल पाएगी।