Friday , October 25 2024

Editor

जसवंतनगर एटीएम में पैसे नहीं मायूस लौटे ग्रामीण

सुबोध पाठक
जसवंतनगर। कैश की कमी के कारण एटीएम शोपीस बने रह गए। लोग रुपये निकालने के लिए दिन भर एक एटीएम से दूसरे एटीएम भटकते रहे। रकम न निकलने से मायूस लोग बाजार में खरीदारी भी न कर सके।
संवाददाता ने जब रियलिटी चेक किया तो देर शाम को छिमारा रोड पर लगे टाटा इंडिकैश एटीएम में कैश नहीं था। सिद्धार्थपुरी में हाईवे किनारे लगे आईसीआईसीआई और एसबीआई के दोनों एटीएम में कैश नहीं था। जीजीआईसी रोड पर आईसीआईसीआई की बैंक शाखा में लगा हुआ एटीएम भी रुपयों से खाली था। हाईवे पर आगरा रोड स्थित भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा के बाहर एटीएम का शटर ही गिरा हुआ था। यही हालत सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की बैंक शाखा के बाहर लगे एटीएम की थी वहां भी शटर गिरा हुआ था। नदी पुल से आगे लगे हिताची कंपनी के एटीएम में भी कैश नहीं पाया गया तो फिर संवाददाता ने रेलमंडी की एसबीआई शाखा में जाकर देखा तो वहां एटीएम का शटर गिरा हुआ था और सांड लड़ रहे थे। लुधुपुरा तिराहे पर स्टेट बैंक के एटीएम में भी कैश नहीं था सिर्फ यहां का ही आईसीआईसीआई का एक एटीएम जो कैश दे रहा था काफी संख्या में लोग वहां पहुंच रहे थे। किसी भी एटीएम में नो कैश का पोस्टर चस्पा नहीं किया गया था जिसके चलते लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। सुबह रक्षाबन्धन का त्यौहार है ऐेसे में लोग बाजार में खरीदारी करने के लिए एक दिन पहले ही निकले थे। शहर में विभिन्न बैंकों के दर्जन भर एटीएम शोपीस रहे इससे लोगों को भारी परेशानी हुई। लोग इधर-उधर एटीएम पर चक्कर ही लगाते रहे लेकिन किसी से भी रुपये नहीं निकले। हालांकि एक एटीएम सहित कुछ व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर पीओएस मशीन लगी होने से वहां ग्राहकों को थोड़ी बहुत राहत मिली।
हर बार त्यौहारों पर बैंक एटीएम में रकम पूरी होने का दावा भी करता है लेकिन एन वक्त पर यह दावे खोखले साबित हो जाते हैं। मैं खरीदारी करने आया था अब एटीएम से रुपये न मिलने के बाद परेशान हो रहा हूं। कोई सुनने वाला नहीं। एटीएम ने धोखा दे दिया रुपए कट गए लेकिन निकले नहीं है। अब फिर से घर जाकर रुपये लाने के बाद ही खरीदारी कर सकूंगा। मैं एटीएम से रुपये निकालने आई थी लेकिन रुपये तो निकले ही नहीं हैं। ये शब्द उन एटीएम कार्ड धारकों के थे जो बिना रूपए लिए घर से एटीएम पर भरोसा कर निकले थे। नगर में सभी एटीएम ने धोखा दिया सिर्फ लुधपुरा तिराहे के एक एटीएम में ही कैश निकल रहा था। बैंकों के इस खराब रवैए को लेकर परेशान लोग बैंक अधिकारियों कर्मचारियों को कोसते नजर आए।

मैनपुरी गिट्टी भरे डंपर ने स्कूटी सवार को रौंदा, मौत

पंकज शाक्य

बिछवां/मैनपुरी- थाना क्षेत्र के जीटी रोड पर सुल्तानगंज गांव के समीप इफको कंपनी के प्लांट के ठीक सामने एक कंपनी के डंपर ने एक स्कूटी सवार युवक को रौंद दिया। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भिजवा दिया। साथ ही डंपर को कंपनी से ले जाकर थाने में खड़ा करा दिया।
रक्षाबंधन के दिन दोपहर 1:00 बजे एक स्कूटी सवार युवक नवरत्न उम्र 50 वर्ष पुत्र धनीराम लोधी निवासी बिल्कुल खास बेवर थाना बेवर को एक कंपनी के डंपर चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए रौंद दिया। जिसमें स्कूटी छतिगृस्त हो गई और स्कूटी सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। चालक ने गाड़ी को कंपनी के अंदर ले जाकर खड़ा करा दिया। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक को मोर्चरी हाउस भिजवा दिया। जिसके बाद कंपनी के अंदर से डम्फर को ले जाकर थाने में खड़ा करा दिया।

फोटो परिचय-। कंपनी के अंदर से ट्रक को निकलवाती थाना पुलिस ।

मैनपुरी आखिर सीसीटीवी की मदद से पकड़ा गया, आठ वर्षीय नावालिंग किशोरी का दुष्कर्मी

 

पंकज शाक्य
बेवर/मैनपुरी- दरअसल पूरा मामला यूपी के मैनपुरी जनपद में थाना बेवर के कस्बा बेवर में सड़क किनारे डेरा डालकर घुमंतू जाति के लोग निवास करते है। वहीं चार दिन पूर्व दो सगी बहने रोजाना की भांति खुले मैदान में शौच के लिए जाती थी। जब यह शौच कर के वापस लौट रही थी। तो रास्ते में एक अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें रोका और बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। वही बड़ी बहन के साथ दुष्कर्म किया और फरार हो गया।
सूचना पुलिस को मिली पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज किया और अभियुक्त की तलाश में जुट गई।
हालांकि अज्ञात व्यक्ति था तो काफी पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस ने कस्बा में लगी जगह-जगह सीसीटीवी फुटेज खंगाले और उनको कामयाबी हाथ लगी। जिसमें एक अभियुक्त दोनों बहनों को ले जाते हुए दिख रहा है। फोटो के आधार पर पुलिस ने उसको खोज निकाला और यह व्यक्ति मोनू जोकि दौलतपुर बेवर थाने का निवासी है और हाल निवासी कुंवरपुर बनवारी थाना छिबरामऊ कन्नौज में रह रहा था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि मैं ट्रक पर हेल्पर हूं और पंजाब से बेवर घटना वाले दिन आया था। जब मैं सड़क से पैदल गुजर रहा था। तो यह दो बच्चियां हमें दिखी। जिन्हें हमने इशारा किया तो यह पास आ गई। फिर हमने खाने की बात कही और हम इनको लेकर कस्बा से बाहर एकांत जगह में ले गए। जहां बड़ी बच्ची के साथ दुष्कर्म किया और फरार हो गए। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज पीड़ित की पहचान के बाद अभियुक्त को सलाखों के पीछे भेज दिया।

मैनपुरी ट्रकों की आपसी भिडंत से राहगीर हुए तीन घंटे परेशान, रोड पर लगा लंबा जाम

पंकज शाक्य

किशनी/मैनपुरी- थाना क्षेत्र के कुसमरा मार्ग पर ग्राम दूबर के निकट दो ट्रकों की आमने सामने भिड़ंत होने से ग्वालियर-बरेली हाइवे पर तीन घण्टे तक लगा रहा। जिस कारण राखी के त्योहार को लेकर यात्रियों को भारी मुसीवत का सामना करना पड़ा। सूचना पर पहुँची पुलिस ने क्रेन के माध्यम से ट्रकों को हाइवे से हटवाया तब जाकर जाम खुल सका।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह 10 बजे कुसमरा वेवर मार्ग पर ग्राम दूवर और अरसारा के बीच मे आमने सामने से निकल रहे दो ट्रकों में टक्कर हो गयी। टक्कर के बाद दोनों ट्रक बीच हाइवे पर ही खराब हो गए। जिससे यातायात रुक गया और मार्ग पर दोनों तरफ जाम लग गया। जिससे सैकड़ों वाहन जाम में फंस गए। परेशान दुपहिया व चार पहिया वाहनों के चालकों ने लंबी दूरी तय कर अपने वाहनों को निकाला। अन्य वाहन चालक जल्दी पहुचने को लेकर व्याकुल दिखे। जाम में फंसे वाहनों में बैठे यात्री गर्मी के चलते व्याकुल हो उठे। सूचना पर थाना प्रभारी बेगराम कश्यप, चौकी इंचार्ज कुसमरा धर्मेन्द्र कुमार, एसएसआई जेकब फर्नाडीज मय पुलिसबल के साथ मौके पर पहुँचे और क्रेन को बुलाकर खड़े ट्रकों को हाइवे से हटवाने का प्रयास शुरू किया। जिसके बाद कड़ी मसक्कत करने पर लगभग 12 बजे जाम खुल सका। जाम खुलते ही परेशान यात्रियों को राहत मिली और अपने अपने गंतव्य को रवाना हुए।

 

मैनपुरी बृद्धाश्रम में बहिनो ने बांधे भाइयों की कलाई में रक्षा सूत्र

पंकज शाक्य

मैनपुरी- बहिन और भाई के पवित्र रिश्ते को हमेशा मजबूती प्रदान करने बाला रक्षाबंधन का त्योहार जनपद में बड़ी धूमधाम से मनाया गया।
रक्षाबंधन के दिन जनपद की कोई सड़क और गली ऐसी नहीं रही जहाँ खासी चहल पहल न रही हो। सड़कों पर बसों, कारों तथा बाइको पर बहिनें अपने अपने भाईयों के घर गई और भाइयों की सूनी कलाई पर राखी बांधी। जनपद के बृद्धाश्रम में भी बहिनो ने राखी बांधने की रश्म पूरी की। यहाँ मानवाधिकार सहायता संस्थान की टीम द्वारा बृद्ध भाइयों की कलाई में रक्षा सूत्र बांधे गए और सभी को मिष्ठान वितरित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन मानवाधिकार महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय अध्यक्ष मीना शर्मा की अगुआई में संम्पन्न किया गया। इस कार्य में प्रदेशमहामंत्री गोपाल मिश्रा, जिलाध्यक्ष आरती वर्मा, जिला सचिव सीमा शर्मा, जिला प्रभारी सिद्धार्थ रंजन सक्सेना तथा जिलाध्यक्ष दिनेश त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।

मैनपुरी राष्ट्रीय ओबीसी महासभा भारत के पदाधिकारियों ने बांटे सैकड़ों कंबल

 

पंकज शाक्य

कुसमरा/मैनपुरी- जनपद मैनपुरी के कस्बा कुसमरा में राष्ट्रीय ओबीसी महासभा भारत के पदाधिकारियों ने कार्यक्रम आयोजन कर सैकड़ों कम्बल बांटे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष श्रवण कुमार शाक्य एवं प्रदेश महामंत्री मोहम्मद सिराज मंसूरी ने मैनपुरी जिले के जिला अध्यक्ष डॉ मनोज कुमार शाक्य के यहां कुसमरा नगर में पहुंचे। जहां नगर वासियों ने जोरदार स्वागत किया। कार्यक्रम का आयोजन नूर आलम मंसूरी ने अपने प्रतिष्ठान कुसमरा पर किया। जिसमें ओबीसी महासभा के प्रदेश नेतृत्व ने नूर आलम को आगरा मंडल महामंत्री की जिम्मेदारी सौपी।
इसी श्रंखला में तहसील अध्यक्ष सुलेमान भूरे अल्वी पत्रकार जिला प्रतिनिधि लाइव टीवी एक्सप्रेस मैनपुरी को किसनी तहसील का अध्यक्ष पद के लिए घोषित किया गया। जिसके बाद कार्यक्रम में अतिथियो द्वारा जरूरत मंद लोगों को कम्बल आदि वितरित किए गए। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष एवं गायक श्रवण कुमार शाक्य ने कहा कि पिछड़े समाज को एकत्रित करना है। प्रदेश महामंत्री मोहम्मद सिराज मंसूरी ने कहा कि अगर कोई शिक्षा प्राप्त करता है तो वह ज्यादा बेहतर है। शिक्षा के लिए हर तरह से मदद करने को तैयार है। जिला अध्यक्ष डॉ मनोज शाक्य ने कहा कि हम ओबीसी समाज के किसी भी व्यक्ति की परेशानी को दूर करने हेतु तत्पर तैयार है। नवनिर्वाचित आगरा मंडल महामंत्री नूर आलम मंसूरी ने कहा संगठन ने जो जिम्मेदारी सौंपी है। उसको हम पूरी ईमानदारी लगन और निष्ठा से अमल करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नफासत हुसैन ने की। वहीं इस कार्यक्रम के दौरान नफासत हुसैन, नूर आलम, प्रमोद शाक्य, रजनीश शाक्य, भूरे अल्वी, फैसल खान, इंद्रेश कुमार शाक्य, डॉक्टर सलमान वेद, राम रईस, इश्तियाक, पवन, डॉक्टर अवधेश, लालजी, लालू, नेत्रपाल, आकाश, दलवीर आदि लोग मौजूद रहे।

बकेवर पुलिस क्षेत्राधिकारी भरथना ने बहिनों से बंधवाया रक्षासूत्र

तरुण तिवारी बकेवर

इस साल रक्षा बंधन के पर्व पर पुलिस अधिकारी भी पीछे नहीं घर से दूर लोगों की सेवा त्यौहार को शांति पूर्ण तरीके से सम्पन्न करवाने वाले पुलिस विभाग के अधिकारी इस साल रक्षा बंधन का त्यौहार हर्षोल्लस से मनाया,,,, क्षेत्राधिकारी भरथना विजय सिंह ने जगह जगह बहनों से राखी बंधवायी साथ ही साथ ही उनसे सुरक्षा का वादा किया,,,,  क्षेत्राधिकारी ने नेशनल हाईवे के समीप मुस्लिम वर्ग की दो गरीब बेटियों से राखी बंधवाकर उन्हे मिठाई भेंट की,,,, इसी के साथ कस्बा के मुख्य चौराह पर एक नन्ही मासूम से मुख्य चौराहे पर गाड़ी को रुकवाकर नन्ही मासून बच्ची से राखी बंधवायी,,,, इसी के साथ थाना प्रभारी बकेवर राजेश कुमार सिंह व एस‌एस‌आई मोहम्मद कामिल, कस्बा इंचार्ज नितिन चौधरी व समस्त थान स्टाफ ने भी राखी बंधवाकर भाई बहिन के त्यौहार को हर्षोल्लस के साथ मनाया।

फिरोजाबाद पूर्व मुख्यमंत्री को दी श्रद्घांजली

नरेंद्र वर्मा

जसराना। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राजस्थान के राज्यपाल रहे कल्याण सिंह बाबूजी के निधन पर जसराना में शोकसभा का आयोजन किया गया। शोकसभा में पूर्व मुख्यमंत्री को श्रद्घांजली अर्पित की गई।

इस दौरान डा. उम्मेद सिंह एवं जिला पंचायत सदस्य इंजीनियर राजीव कुमार राजपूत ने कहा मुख्यमंत्री रहते हुए बाबूजी ने सर्व समाज के भले के लिए कार्य किया। रामलाल के अनन्य भक्त कल्याण सिंह ने रामकाज के लिए सत्ता का भी त्याग कर दिया था। कहा कि बाबूजी हमेशा स्मृतियों में रहेंगे।

कन्नौज: मानसिक रोगी बच्चों के साथ भाजपा नेता ने मनाया रक्षाबंधन

 

प्रज्ञेश प्रकाश भट्ट

कन्नौज। कन्नौज विधान सभा से भाजपा टिकट के प्रवल दावेदार, भाजपा नेता व अधिवक्ता तरुण चन्द्रा ने रविवार को गुरसहायगंज पहुंच कर अनाथ और मानसिक रोगी बच्चों के साथ रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया। गुरसहायगंज के आजाद नगर मोहल्ला स्थित लकी हेल्थ डेवलपमेंट एन्ड सोशल वेलफेयर सोसाइटी में पहुंच उन्होंने महिलाओं से राखी बंधवाई और फिर गिफ्ट पैक देकर उनके साथ खुशियां मनाईं। सभी बच्चों को मिष्ठान और मास्क वितरित किए। रक्षाबंधन के मौके पर मानसिक रोगी बच्चों के स्कूल पहुंचे भाजपा नेता तरुण चन्द्रा ने कहा कि जो बच्चे अनाथ और मानसिक रोगी हैं, उनके साथ त्यौहार मानने में अलग ही खुशी और संतुष्टि मिलती है। उन्होंने स्कूल की साफ-सफाई देख कर प्रबंधन की तारीफ की। इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता दिनेश अग्निहोत्री, नीतेश चौहान, कुलदीप ठाकुर आकाश दोहरे, ज्ञानेश चतुर्वेदी, वैभव चतुर्वेदी, विनय शुक्ला, दीपू ठाकुर, सचिन शर्मा, अल्केश त्रिवेदी, अशोक यादव, रजनीश राजपूत और वैभव मिश्रा मौजूद रहे।

कन्नौज: जिला जेल अनौगी में बहनो ने भाई को बांधी राखी

 

प्रज्ञेश प्रकाश भट्ट

कन्नौज। कोविड गाईड लाईन का पालन कर बहनों को मिली बिशेष छूट
जलालाबाद(कन्नौज) अनौगी स्थित जिला कारागार में रक्षा बंधन पर्व बडे ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। हिन्दू रीति रिवाज के चलते यह पर्व भाई और बहन के बीच अनन्य प्रेम और रक्षा का प्रतीक होता है। अनौगी स्थित जिला कारागार में सजा काट रहे भाईयों के हांथों में रक्षा सूत्र बांधने के लिये सैंकडो बहनों की भीड़ जुटी रही। बहनों को मुलाकात के दौरान बिशेष छूट दी गयी। तो बही जेल अधीक्षक बीके मिश्रा व जेलर विजय कुमार शुक्ला ने स्वंय सामने बैठकर भाई और बहन के बीच मुलाकात करवाई। अधीक्षक के इस सहानभूति रवैये को देखकर भाई और बहनों के बीच खुशी का माहौल रहा। इसी दौरान जिला कारागार में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रिया शाक्य वा उनके पति ने संयुक्त रूप से समस्त महिला बंदियों व उनके बच्चों को साड़ी व कपडो के साथ मिठाई वितरण की।जिससे महिला बंदियों में उत्साह दिखाई दिया। जेलअधीक्षक कारा पाल ने धन्यबाद ज्ञापित किया । कार्यक्रम में उपस्थित जेल अधीक्षक वीके मिश्रा एवं जेलर विजय कुमार शुक्ला डिप्टी जेलर रवि कुमार सिंह बा प्रदीप कुमार एवं कनिष्ठ सहायक लिपिक पंकज कुमार सहित प्रशासनिक कर्मचारी मौजूद रहे।