Friday , October 25 2024

Editor

फिरोजाबाद जीजा के घर आए किशोर की तालाब में डूबने से मौत

नरेंद्र वर्मा

फिरोजाबाद थाना नारखी के गांव कपाबली मैं शनिवार की शाम एक किशोर की तालाब में डूबने से मौत हो गई पुलिस ने लोगों की सहायता से किशोर का शव तालाब से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए लाई पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया
जनपद आगरा के प्रकाश नगर निवासी 15 वर्षीय मुन्ना पुत्र शकील अपने बहनोई थाना नारखी के कपा बली निवासी शब्बीर के यहां आया था वह शनिवार की शाम खेलते समय तालाब के समीप चला गया जिससे उसका पैर फिसल गया और वह तालाब में डूब गया उसको डूबता देख लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई और उसे निकालने का प्रयास किया सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों की सहायता से सबको तालाब से निकाला भाई के सब को देख बहन का रो रो कर बुरा हाल था पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया पुलिस किशोर के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर आई है

फिरोजाबाद परचून दुकानदार हत्या कांड में दो भाई गिरफ्तार*

नरेंद्र वर्मा

फिरोजाबाद। थाना दक्षिण क्षेत्र में परचून दुकानदार की हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से आला कत्ल बरामद किए गए। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।
नई बस्ती में 19 अगस्त को चूड़ी का ठेला हटाने की कहने पर दबंगों ने परचून दुकानदार वाहिद की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी।
हत्या के मामले में मृतक के बेटे ने चार लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने हत्या के मामले में मोहसिन पुत्र अफजाल कथा उसके भाई को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने रेलवे स्टेशन के समीप से दोनों को पकड़ा। पुलिस को देख उन लोगों ने भागने का प्रयास किया था। पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को पकड़ लिया। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।

 

फिरोजाबाद भाजपा नेताओं ने बस रुकवा कर महिलाओं को बिठाया

नरेंद्र वर्मा
फिरोजाबाद उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ परिवहन मंत्री अशोक कटारिया द्वारा रक्षाबंधन के पावन अवसर पर माताओं, बहिनों को निःशुल्क रोडवेज बस सेवा उपलब्ध कराने के बाद भी आज प्रातः लगातार शिकायतें प्राप्त हुईं कि बसें, बस स्टैंड पर नहीं आ रहीं हैं, बाईपास से ही जा रहीं हैं। बस स्टैंड व जैन मंदिर, सुभाष चौराहे पर हजारों यात्री बसों के इंतज़ार में खड़े हैं। मौके पर भाजपा पदाधिकारियों को सूचना देकर बुलाया। ए.आर.एम. राघवेंद्र सिंह से वार्ता कर समस्या का समाधान कराया व भाजपा पदाधिकारियों के साथ सुभाष तिराहे पर बसों को रुकवाकर बस स्टैंड भेजा व हज़ारों यात्रियों को मदद कर गंतव्य को रवाना किया व फ़िरोज़ाबाद से ए.आर.एम. की मदद से मैनपुरी, इटावाह के लिए स्पेशल बसें रवाना कराई। बस स्टैंड के व्यवस्थापक नीरज भी मौके पर बुलाये। पूर्व महानगर जिला अध्यक्ष एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कन्हैया लाल गुप्ता विवेक अग्रवाल, उदय गुप्ता, मनीष चौदहराना, अतुल यादव, दीपक कालू, विनोद टिल्लू, अमन यादव, अर्चित गुप्ता, अमित गुप्ता, आकाश गुप्ता, रंजीत सिंह, महेश पूरन, गौरव यादव, जीतेश दिवाकर आदि उपस्थित रहे।

भरथना मां से नाराज किशोर ने लगाई फांसी

अरुण दुबे भरथना

डांट से झुब्ध होकर 13 वर्षीय बालक ने जामुन के पेड़ की टहनी से रस्सी के फंदे से फांसी लगाकर जान दी।

कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत नगला भूरे (मुडेना मल्होसी) में रविवार की सुबह गाँव के बाहर लगे जामुन के पेड़ की टहनी पर 13 वर्षीय नीतेश उर्फ कन्हैया पुत्र बृजेन्द्र सिंह ने रस्सी के फंदे से फांसी लगाकर जान दे दी। मौके पर पहुचे परिजनों द्वारा फाँसी से फंदे पर झूल रहे नीतेश के शव को आनन फानन में उतारा गया,इसी बीच घटना की सूचना पर जनपद औरैया के थाना अछल्दा के भाईपुर (गढ़वाना) से बुजुर्ग मां के साथ मौके पर पहुचे मृतक के मामा अवनेश कुमार ने जल्दी अंत्येष्ठि किए जाने पर आपत्ति जताई तो उनके साथ गाली गलौज व मारपीट कर दी।

ग्रामीणों के अनुसार घर मे मां द्वारा बनाई गई खीर से नाराज नीतेश अपनी मां से सिमई बनाने की ज़िद कर रहा था जिस पर मां ने डांट लगाते हुए उसकी मारपीट कर दी,मारपीट व झुब्ध नीतेश उर्फ कन्हैया ने नाराज होकर घर से निकल आया और गाँव के बहार स्थित जामुन के पेड़ से फांसी लगाकर जान दे दी।

कोतवाल बीएस सिरोही ने बताया कि घटना की सूचना पर मौके पर हूँ,जांच पडताल के बाद आवश्यक कार्यवाई की जाएगी।

फ़ोटो

रक्षाबंधन पर बकेवर क्षेत्र के लोग बिजली कटौती से रहे परेशान

तरुण तिवारी

बकेवर इटावा।
रक्षाबंधन के त्यौहार के चलते उमस भरी गर्मी में विजली कटौती बकेवर लखना, लवेदी व आसपास ग्रामीणांचल क्षेत्र के लिए परेशानी का सबब बनी। लोगों को इस गर्मी में परेशानी का सामना करना पडा।
प्रदेश सरकार के सख्त निर्देश के बावजूद बकेवर लखना,लवेदी सहित ग्राम शेरपुर हर्राजपुर लुधियानी ब्यासपुर ईकरी,बिधीपुर,असदपुर,नगला मर्दान,बिलहटी,नन्दगवां,नीलदेवता,लखनपुरा,कछपुरा,मडैया, रामगढ,मुचाई सहित अन्य गांवों में विजली कटौती जबरदस्त किये जाने पर ग्रामीणों ने नाराजगी जाहिर की है। इस कटौती के किये जाने से भाई वहिन के त्यौहार पर राखी बांधने अपने भाईयों के यहां आई बहनों को गर्मी का सामना करना पडा। वहीं ईकरी निवासी ग्रामीण अंकुर तिवारी बताते हैं कि सरकार के निर्देश पर मुहर्रम के त्यौहार को बिना कटौती के विजली आपूर्ति की गयी लेकिन रक्षाबंधन को दिन भर कटौती का विभाग करता रहा जिसके चलते उमस भरी गर्मी में दिन भर पसीना लोगों के निकलता रहा।

बकेवर थानाध्यक्ष ने क्षेत्र की बहनों से बनवाई राखी

तरुण तिवारी

बकेवर इटावा ।
रक्षाबंधन का त्यौहार होने पर सभी बहनें अपने भाइयों को राखी बांधी हैं वही बकेवर क्षेत्र में देखने को मिला एक मानवता चेहरा बकेवर थाना प्रभारी राजेश कुमार ने सभी क्षेत्र में छोटी बहनों से राखी बदबाई और सभी को सुरक्षा कवच के रूप में आश्वासन दिया कि किसी प्रकार की कोई भी समस्या होती है तो मुझे अवगत कराएं क्योंकि मेरा काम सुरक्षा करना है वही एसएसआई कामिल मोहम्मद सभी छोटी बहनों से राखी बनवाई और सभी क्षेत्र वासियों ने थाना प्रभारी राजेश कुमार सिंह की भूरी भूरी प्रशंसा की ।

भरथना दहेज ना देने पर पुत्री की हत्या का ससुराली जनों पर लगाया आरोप

अरुण दुबे

भरथना
अतिरिक्त दहेज की माँग पूरी न होने पर ससुरालीजनो द्वारा पुत्री की मृत्यु कर देने का मामला पिता ने पति ज्येठ व चचिया सास के खिलाफ स्थानीय थाने में दर्ज कराया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद औरैया के थाना दिबियापुर के गाँव अमोहार के विजय पाल सिंह पुत्र राजपाल सिंह ने थाना क्षेत्र के गाँव नगरिया यादवान के अजय उर्फ नीरज पति, पिंटू ज्येठ ,सुषमा देवी चचिया सास पर आरोप लगाया है कि आरोपी ससुरालीजन अतिरिक्त दहेज की रूप में 5लाख रुपये की किश्त जमा करने के लिए माँग कर रहे थे ,माँग पूरी न होने पर आरोपियों ने मेरी पुत्री सोनल उर्फ रजनी की फाँसी लगाकर मौत कर दी ।
पिता की तहरीर पर थाना पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है

भरथना गांव के दबंगों ने महिला को पीटा थाने में की शिकायत

अरुण दुबे

भरथना

थाना क्षेत्र के गाँव बहारपुरा में मजदूरी कर रहे युवक को गाँव के ही तीन नामजदों ने गाली गलौज कर मारा पीटा ,बचाने आई पत्नी को भी धुना ,पीड़ित में आरोपियों के खिलाफ थाने में प्रार्थना पत्र देकर कानूनी कार्यवाही की गुहार लगाई।
बहारपुरा गाँव के जैकी पुत्र सुभाष चंद्र ने अपने ही गाँव के तीन नामजदों पर आरोप लगाया है कि मै आज रविवार को गाँव के ही एक व्यक्ति के यहाँ काम कर रहा था ,उसी दौरान आरोपी आकर गाली गलौज करने लगे मेरे मना करने पर मेरे साथ मारपीट की ,मुझे बचाने आई मेरी पत्नी के साथ भी मारपीट कर दी जिससे उसका मंगल सूत्र कही गिर गया ।

भरथना युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

अरुण दुवे

भरथना
थाना क्षेत्र के एक गाँव मे 25वर्षीय युवक ने गले मे फंदा डालकर आत्महत्या की ,पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
उपनिरीक्षक मुनीश्वर सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के गाँव ऊमरसेंडा गाँव के जयराम के 25 वर्षीय पुत्र हीरा लाल ने बीती शनिवार की रात अपने कमरे में लगे कुंडे में धोती का फंदा बनाकर फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली , पत्नी अपने मायके गयी हुई थी ,जिसके शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

रक्षा बंधन पर ब्रन्दा हर्बल पार्क के मलिक ने वृद्धों को एक हजार रुपये पेंशन दी

तरुण तिवारी बकेवर
इटावा। महेवा ब्लाक के ग्राम पंचायत बहेडा के प्रधान विजय प्रताप सिंह सेंगर जिला अध्यक्ष प्रधान संगठन इटावा ने रक्षा बंधन पर ग्राम पंचायत के 80 बर्ष की आयु पूरी कर चुके वृद्धों को हर बर्ष की भांति एक -एक हजार रुपये नगद पेंशन स्वरूप प्रदान कर सराहनीय कार्य किया। कार्यक्रम मे उपस्थित सभी लोगो ने आपस मे गले मिलकर एक दूसरे को रक्षा बंधन की शुभकामनायें दी और प्रधान विजय
प्रताप सिंह सेगर की प्रशंसा की कि आज हमे प्रधान के रुप मे एक मसीहा मिल गया है जो गाव के चौमुखी विकास मे तत्पर्ता से लगे हुये है। चुनाव के दौरान प्रधान विजय प्रताप सिंह सेंगर की स्व पत्नी ने जनता से वादा किया था कि 80 वर्ष के सभी महिला पुरुषो को निजी तौर पर 500 रुपये प्रतिमाह पेंशन प्रदान करेगे प्रधान ने आज वही वादा 2 माह की 1000 रुपये देकर पूरा किया। इस अबसर पर द्रोपति देवी, सीता राम, सरस्वती, फुलमति, रामबती, प्रेमा देवी, शोभा, लौंग श्री, गोरेलाल, लोटन लाल, निक्सूलाल, छोटेलाल, गेदा लाल, छकी लाल, राज बहादुर सहित बहेड़ा के गणमान्य लोग मौजूद रहे।