Friday , October 25 2024

Editor

इटावा जसवंतनगर राइस से 500 बोरी चावल चोरी करने वाले तीनों आरोपी गिरफ्तार

सुबोध पाठक

जसवंतनगर। राइस मिल द्वारा भेजा गया 500 बोरी अमानती चावल का गबन करने वाले तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गबन में प्रयुक्त किए गए ट्रक को भी 10 बोरी चावल समेत जब्त कर लिया गया है।
विवरण के अनुसार राईस मिल दीपक एग्रो इण्डस्ट्रीज कैस्त में स्थित है। जिसमें धान से चावल का उत्पादन किया जाता है। मिल मालिक ने 11 जुलाई को भगवती लेक्टो वेजीटेरियन एक्सपोर्ट प्रा.लि. फिरोजपुर पंजाब के लिये 500 बोरी यानी 250 क्विंटल चावल श्री ओम फ्रन्ट कैरियर कानपुर रोड इटावा नामक ट्रांसपोर्ट जिसके मालिक राजेश कुमार पुत्र बृजनन्दन लाल पाण्डेय के ट्रक संख्या यूपी 94 टी- 7776 के माध्यम से भेजा था जिसकी बिल्टी न. 326 एवं ड्राईवर इरफान पुत्र शाहिद खान निवासी मुहल्ला 7/106 बदनपुर आशिंक थाना व शहर कोतवाली जिला औरैया जो माल को लेकर गया था किन्तु जब उक्त माल अभी तक गन्तव्य स्थान पर नहीं पहुंचा तब मिल मालिक ने खोजबीन की और कई बार इरफान के मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क किया तो वह बराबर बंद आ रहा है। यह भी ज्ञात हुआ कि उक्त ट्रक का मालिक स्वयं ड्राईवर इरफान ही है। यह उपरोक्त विवरण से स्पष्ट है कि मिल के द्वारा ट्रान्पोर्टर को सौंपा गया चावल कीमत 1165463 रू एवं एडवांस भाडा 22500 कुल मिलाकर 1187963 रुपए उक्त इरफान एवं ट्रान्सपोर्टर राजेश पाण्डेय व प्रेमशंकर शर्मा पुत्र रामशंकर शर्मा निवासी औरैया द्वारा ठगकर अमानत में खयानत कर माल को किसी अन्य स्थान पर ले जा कर हडप लिया गया है। जिसमे अन्य लोग शामिल रहे होंगे। गन्तव्य स्थान तक सुरक्षित माल पहुँचाने की समस्त जिम्मेदारी ट्रान्सपोर्टर की होती है और उसकी भरपाई ट्रान्सपोर्टर करता है। मिल मालिक दीपक गुप्ता ने थाना कोतवाली जसवंतनगर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी थी।
इंस्पेक्टर अमरपाल सिंह के मुताबिक बीती रात मुखबिर की सूचना पर कचौरा बाईपास सिरहौल गांव की मोड़ के निकट से चावल गबन में प्रयुक्त किया गया ट्रक संख्या यूपी 94 टी- 7776 समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। ट्रक में 10 बोरी चावल भी बरामद हुए हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपने नाम व पते इरफान पुत्र शाहिद खान निवासी मुहल्ला 7/106 बदनपुर आशिंक थाना व शहर कोतवाली जिला औरैया व प्रेम शंकर शर्मा पुत्र राम शंकर शर्मा कांशीराम आवास कॉलोनी जिला औरैया एवं मेहंदी हसन पुत्र जैनुद्दीन निवासी देवीपुरा टांडा जिला रामपुर बताए हैं।
पुलिस टीम में उप निरीक्षक श्री कृष्ण, आशीष कुमार व कांस्टेबल अतुल कुमार, श्याम सिंह, धीरेंद्र सिंह, सचिन, राजेश शामिल रहे।

मैनपुरी नन्ही परी ने भाई की कलाई पर राखी बांध मनाया रक्षाबंधन का पर्व

 

पंकज शाक्य
कुरावली/मैनपुरी- आज के दिन को पूरे देश में खास दिन के रूप में माना जाता है। आज के दिन बहन अपनी भाई की कलाई पर रेशम के धागे को बांध कर अपनी रक्षा के बंधन में बांध लेती। यही वो दिन होता है जब बहन अपने भाई पर अपनी रक्षा का कर्ज चढ़ा देती है। जब भविष्य में बहन पर कोई विपत्ति आपत्ति आती है और भाई बहन की मदद करता है। तो भाई अपनी बहन पर अहसान ना करते हुए इस रेशम के धागे का कर्ज अदा करता है। आज पूरे देश में रक्षाबंधन के पर्व को बड़ी ही धूम धाम के साथ मनाया गया है।
जनपद मैनपुरी के विकासखंड कुरावली क्षेत्र k ग्राम मिढ़ावली कलां निवासी पंकज शाक्य की नन्ही परी प्रगती शाक्य ने अपने भाई सम्यक शाक्य उर्फ लक्ष्य शाक्य की कलाई पर रेशम के धागे को बांध कर रक्षाबंधन के पर्व को मनाया। आज इस नन्ही परी ने अपने हाथों से पहली बार राखी को अपने भाई की कलाई पर बांधी।

इटावा बकेवर 10000 का इनामी गैंगस्टर अजय कुमार सरोहा गिरफ्तार

देवेश शर्मा बकेवर

बकेवर। लवेदी थाना पुलिस ने 10 हजार रुपए के इनामी गैगस्टर एक्ट में बांछित इनामिया को अबैध छुरा के साथ अम्बेडकर चौराहा इटावा से गिरफ्तार कर जेल भेजा।
इस सम्बंध में थानाध्यक्ष लवेदी सुरेश चन्द्र ने बताया कि मुखबिर जरिये सूचना मिली कि इटावा शहर स्थित अम्बेडकर चौराहा के पास थाना ऊसराहार से गैंगस्टर में बांछित 10 हजार रुपए के इनामी खडा हुआ है। जिस पर पुलिस टीम बनाकर इस गैंगस्टर में बांछित 10 हजार रुपए के इनामी अजय कुमार सरोहा पुत्र ऋषिराम निवासी ग्राम निर्जन थाना सिविल लाइन जनपद जीन्द हरियाणा को गिरफ्तार किया। जिसकी जामा तलाशी लेने पर उसके पास से एक छुरा पुलिस ने बरामद किया। जिसके विरुद्ध थाना लवेदी में मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया।

इटावा बकेवर ससुराल से लौटे युवक ने लगाई फांसी

देवेश शर्मा बकेवर

बकेवर। औरैया जनपद के गाँव मधूपुरा अपनी ससुराल से वापस आये 24वर्षीय युवक ने खेतो पर जाकर आम के पेड पर फाँसी लगाकर आत्म हत्या की ।परिजनो की सूचना पर पहुँची पुलिस ने मृतक युवक का शव फांसी के फंदे पर उतारकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिऐ इटावा भिजवाया।
ग्राम भरईपुर के उग्रसेन ने बताया कि उनके 24वर्षीय पुत्र मुकेश की शादी एक माह पूर्व औरैया जनपद के गाँव मधूपुरा से हुई थी अपनी पत्नी पूनम को 15दिन पूर्व अपनी ससुराल छोड़ने गया हुआ था और 21अगस्त अपनी ससुराल से आकर किसी बात को लेकर गाँव भरईपुर स्थित खेतो पर खड़े आम के पेड पर रस्सी से फाँसी लगा ली जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी जब गाँव के लोग सुबह शौच किया गये तो उन्होने गाँव के बाहर एक युवक का शव फाँसी के फंदे पर झूलता देख गांव के लोग देखने पहुंचने लगे कि तभी गाँव के लोगो ने उग्रसेन को सूचना दी कि तुम्हारै लड़के ने फाँसी लगा लीहै मृतक के परिजन रोते बिलखते हुए मौके पर पहुँचे और उनके द्वारा थाना पुलिस को दी मौके पर पहुँची पुलिस ने मृतक मुकेश का शव फाँसी के फंदे से उतरवाकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये इटावा भिजवाया।
जब इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह से जानकारी की तो उन्होने बताया कि 15दिन पूर्व मुकेश अपनी ससुराल गया हुआ था और शनिवार को लौटकर उसने भरईपुर के बाहर खेतो पर खडे आम के पेड पर फाँसी लगाकर आत्म हत्या कर ली । यदि प्रार्थनापत्र मिलता है तो जाचँ कर कार्रवाई की जायेगी ।

भरथना सर्पदंश से किसान की मौत,पुलिस ने शव का कराया पोस्टमार्टम।

भरथना

अरूण दुवे

कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सरायचोरी गांव में शनिवार की शाम खेत की तरफ जाने के दौरान गांव के राजकुमार शर्मा 45 पुत्र श्रीराम शर्मा के पैर में जहरीले सर्प ने काट लिया,सूचना पर परिजन आनन-फानन में उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने राजकुमार को मृत घोषित कर दिया।

जानकारी के अनुसार मृतक खेती बाड़ी कर परिवार का पालन पोषण करता था,वह अपने पीछे पत्नी रश्मि देवी,तीन पुत्र वेदप्रकाश 19,हिमांशु 17,दीपांशु 15 व एक पुत्री सोनी 13 वर्ष को रोता बिलखता छोड़ गया।

घटना की सूचना पर उपनिरीक्षक रहीस पाल सिंह द्वारा मृतक का पंचनामा भरकर शव को जिला पोस्टमार्टम ग्रह भेजा गया।

फ़ोटो

मृतक किसान राजकुमार शर्मा की फ़ाइल फ़ोटो

आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर ताखा मे पुलिस चौकी होगी शुरु- ओमवीर सिह ए एस पी ग्रामीण

ऊसराहार

अनिल गुप्ता

अपराधियों पर अकुंस लगाने लगाने के लिए जल्द शुरू होगी आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर ताखा मे पुलिस चौक रक्षाबंधन पर वहनो की सकुशल यात्रा को लेकर सडको पर निकले अपर पुलिस अधीक्षक ने ऊसराहर क्षेत्र में जगह जगह किया निरीक्षण

भाई वहन के पवित्र बंधन के त्योहार रक्षाबंधन पर वहनो की सडको पर सकुशल यात्रा हो इसके लिए पूरे दिन पुलिस सडको पर दौडती रही अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ओमवीर सिंह ने खुद ऊसराहार थाना क्षेत्र में पहुंचकर जगह जगह निरीक्षण किया उन्होंने सरसईनावर ऊसराहार आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे की सर्विस रोड एंव भरतिया सहित कई जगह प्रमुख मार्गो पर गश्त किया थानाध्यक्ष तेजसिंह को उन्होंने वहनो की सकुशल यात्रा के लिए पूरे क्षेत्र मे पुलिस गश्त लगातार करने के निर्देश भी दिए उन्होंने ऊसराहार थाने मे महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण करते हुए कहा थाने मे शिकायत करने आने वाली महिलाओं को महिला पुलिस सम्मान के साथ महिला हैल्प डेस्क मे बैठाकर ही शिकायत पूछे शिकायतो को तत्काल रजिस्टर मे दर्ज करे थानाध्यक्ष से कहा समाधान होने पर पीडित महिला को स्वम फोन कर पता करे कि दर्ज शिकायत के समाधान पर वह संतुष्ट है अथवा नही उन्होंने कहा अपराधियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे की सर्विस रोड पर अपराधी सूनसान क्षेत्र पाकर बारदात की कोशिश करते हैं इसलिए सर्विस रोड पर भी पुलिस का गश्त बडा दिया गया है साथ ही आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के चैनल नंवर 132 पर बनी पुलिस चौकी जल्द ही विभाग को हस्तांतरित होने वाली है हस्तांतरण की कार्रवाई होते ही चौकी पर पुलिस वल तैनात कर दिया जाएगा जिसके बाद सर्विस रोड के साथ एक्सप्रेस-वे पर भी पुलिस का लगातर मूवमेंट बना रहेगा

इटावा भरथना जेवरात सहित 55 हजार की नगदी चोरी

भरथना

अरूण दुबे

मजदूर के घर से अज्ञात बदमाश जेवरात सहित 55 हजार की नगदी चोरी कर फरार हुए। पीड़ित ने नामजद एक व्यक्ति के खिलाफ पुलिस से शिकायत की

कस्बा क्षेत्र अंतर्गत मोहल्ला गोविंद नगर में शनिवार की रात को अज्ञात बदमाशों ने सुधीर कुमार के मकान के पिछवाड़े से छत पर चढ़कर जीने के रास्ते नीचे उतर कर कमरे में प्रवेश कर संदूक खोलकर उसमें रखे टिफिन बॉक्स से सोने का बृजबाला, मंगलसूत्र,अंगूठी,चांदी की दो जोड़ी पायल सहित 55 हजार रुपये चोरी कर लिए।सुबह जागने पर गृहस्वामी व उसकी पत्नी प्रेमलता को कमरे में  खुले संदूक व उसका सामान बिखरा देखने पर घटना की जानकारी हुई।

गृहस्वामी सुधीर कुमार ने बताया कि वह मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता है,चोरी की घटना लगभग डेढ़ लाख का नुकसान हो गया है।

शनिवार की रात को जब मैं बच्चो सहित बरामदे में सो रहा था और पत्नी प्रेमलता दूसरे कमरे में सो रही थी,इसी दौरान छत पर आए बदमाश खुले जीने से उतर कर चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए।पीड़ित ने पड़ोसी मोहल्ले के नामजद युवक पर चोरी का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी। घटना की सूचना पर पुलिस ने मौका मुआयना कर जाँच पडताल शुरू कर दी है।

फ़ोटो

यूपी वर्किंग जर्नलिस्ट कमेटी के जिला अध्यक्ष बने विपिन मित्तल

औरैया/

ए के सिह

यूपी वर्किंग जर्नलिस्ट बैठक में सर्वसम्मति से विपिन मित्तल जी को जिला अध्यक् एवं जिला महामंत्री कमल वर्मा जी तथा जिला मंत्री मनीष गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष सोनू परमार, जिला कोषाध्यक्ष विकास सक्सेना, जिला मीडिया प्रभारी बृजेश बंधु जी को चुना गया, शीघ्र ही अगली बैठक में संगठन में नए पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी
बैठक में लगभग एक दर्जन पदाधिकारी मौजूद रहे जिसमें संरक्षक श्रीमान अनिल शुक्ला जी एवं श्रीमान विवेक बिश्नोई को जिम्मेदारी सौंपी गई है
शिवम विश्नोई जी को जिला संगठन मंत्री,साज सज्जा एवं सोशल मीडिया से संबंधित जिम्मेदारी सौंपी गई है बैठक में संदीप शुक्ला, शिवम जादौन, ओंकार तिवारी, शिवम पाल, मंजुल पांडे, रेनू गुप्ता, प्रशांत चतुर्वेदी,सुनील कुमार आदि मौजूद रहे

इटावा 25000 का इनामी बृजेश चौहान पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से घायल

इटावा

शनिवार देर रात इकदिल थाना क्षेत्र के कुशगवा रोड पर पुलिस मुठभेड़ में 25000 का इनामी बृजेश चौहान गोली लगने से घायल हो गया वही उसके अन्य साथी अंधेरे का लाभ उठाकर भाग गए पुलिस सर्च ऑपरेशन के जरिए भागे हुए बदमाशों को खोजने के लिए सर्च ऑपरेशन चला रही है रही है

एसएसपी समेत कई पुलिस अफसर मुठभेड़ स्थल के लिए मुख्यालय से हुए रवाना

गोली लगने से घायल हुआ 25000 का इनामी बदमाश शराब ठेके के मुनीम से सात लाख की लूट मे फरार।

इटावा जसवंतनगर भाजपा की बूथ सत्यापन बैठक में 75 शक्ति केंद्र प्रभारियों को कार्यभार सौंपा गया।

सुबोध पाठक

जसवंतनगर भाजपा की बूथ सत्यापन बैठक में 75 शक्ति केंद्र प्रभारियों को कार्यभार सौंपा गया

भाजपा के कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि छिमारा रोड स्थित एक महाविद्यालय में आयोजित बैठक के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वे अभी से विधानसभा तैयारियों में जुट जाएं और पार्टी की जनकल्याणकारी नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का कार्य करें। इस दौरान विधानसभा क्षेत्र के सभी 75 शक्ति केंद्रों का कार्यभार भी प्रभारियों को सौंपा गया। बैठक को प्रदेश संयोजक राघवेंद्र सिंह, जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत, पूर्व जिलाध्यक्ष अजय धाकरे, पर्वत सिंह यादव, राजेंद्र गुप्ता, प्रशांत राव चौबे, विकास भदौरिया ने भी संबोधित किया।
इस दौरान चक्रेश जैन, जितेंद्र जैन, राजबहादुर यादव, भगवान पोरवाल, मनीष यादव, सुबोध तिवारी, हृदेश दीक्षित, शिव किशोर धनगर, मंडल अध्यक्ष महेश गुप्ता, राहुल राज, सुग्रीव धाकरे, मनु यादव, राहुल यादव सहित तमाम भाजपाई मौजूद रहे।