Thursday , October 24 2024

Editor

इटावा जसवंतनगर: मिशन शक्ति अभियान के तहत पुलिस ने चौपाल लगाकर जागरूकता अभियान चलाया।

सुबोध पाठक

जसवंतनगर: मिशन शक्ति फेज थ्री अभियान के तहत पुलिस ने चौपाल लगाकर जागरूकता अभियान चलाया इस दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक अमरपाल सिंह ने महिलाओं को राखी व मास्क वितरण कर जागरूक किया।
अमरपाल ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए पुलिस मौजूद है। इसके लिए कई हेल्पलाइन बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार भी महिलाओं की सुरक्षा के लिए मिशन शक्ति अभियान चला रही है। महिलाओं को जागरूक होना होगा। निरीक्षक ने कहा कि यदि आपको कहीं आते-जाते समय या घर के आस-पास किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो वुमेन पावर हेल्प लाइन 1090, 181, पुलिस कंट्रोल नंबर 112, चाइल्ड हेल्प लाइन-1098 पर सूचना देनी होगी। शिकायत करने वाले लोगों का नाम गोपनीय रखा जाएगा। उन्होंने मिशन शक्ति अभियान व सुरक्षा व आत्मनिर्भरता के बनाए गए कानून के बारे में जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने कोविड -19 के नियमों के पालन करने के संबंध में भी जागरूक किया और मास्क व राखी वितरित किया। इस अवसर पर वरिष्ठ उपनिरीक्षक दिनेश कुमार,दर्शन सोलंकी,श्रीकृष्ण,महिला आरक्षी रोशनी पांडये,उषावर्मा,मोनी चौहान,जगन समेत अन्य कांस्टेबल मौजूद रहे।

इटावा मिशन शक्ति मैराथन में महिला आरक्षियों ने लगाई 10 किमी दौड़

 

अजय कुशवाह
इटावा। मिशन शक्ति फेज -3 के शुभारंभ के अवसर पर महिलाओं एवं बालिकाओं को उनकी सुरक्षा के प्रति जागरुक करने हेतु रिजर्व पुलिस लाइन इटावा से 10 किमी शक्ति मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया ।
आज माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ जी द्वारा मिशन शक्ति के तृतीय चरण नारी सुरक्षा, नारी सशस्तीकरण व नारी स्वालम्बन का शुभारंभ लखनऊ से किया गया । जिसके क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा0 बृजेश कुमार सिहं के निर्देशानुसार रिजर्व पुलिस लाइन्स में मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत 10 किमी की शक्ति मैराथन का आयोजन किया गया । जिसमें महिला आरक्षियों ने भाग लिया । इस मैराथन दौड़ को माननीय विधायका सदर सरिता भदौरिया एवं जिलाधिकारी महोदया श्रीमति श्रुति सिहं द्वारा हरी झंडी दिखाकर दौड़ प्रतियोगता का शुभारंभ किया गया । इस शक्ति मैराथन का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को नारी सशक्तिकरण, नारी स्वालम्बन एवं पुलिस द्वारा मिशन शक्ति अभियान के तहत चलायी जा रही योजनाओं महिला हेल्प लाइन 1090,यूपी-112, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 181, हेल्पलाइन 1076 आदि के बारे में जागरुक किया गया ।
इस अवसर अपर पुलिस अधीक्षक अपराध , क्षेत्राधिकारी यातायात/लाइन एवं अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित रहे ।
*अजय कुमार सिंह*

मैनपुरी करहल रक्षाबंधन साधु और श्रावक का पर्व : मेडिटेशन गुरु

 

पंकज शाक्य
करहल/मैनपुरी- कस्बा करहल के श्री दिगंबर जैन पार्श्वनाथ जिनालय में चल रहे 45 दिवसीय महाअर्चना विधान में मेडिटेशन गुरु विहसन्त सागर जी ने प्रवचन में कहा कि इस दिन विष्णु कुमार मुनिराज ने ७०० मुनियों पर हो रहे उपसर्ग को दूर किया था। श्रावण मास की पूर्णिमा के दिन श्रुतसागर और उनके सभी शिष्यों को विष्णुकुमार ने राजा पद्मराज के मंत्री के अत्याचारों से मुक्त कराया था और उन्हें वापस चैतन्य अवस्था में लाए थे। जैन धर्म में रक्षाबंधन इसी कारण से मनाया जाता है। जैन धर्म मे रक्षाबंधन पर्व साधु और श्रावक का है। शनिवार के सौधर्म इन्द्र अश्वनी जैन, प्रलभ जैन व कुबेर इन्द्र अजय प्रताप, गार्गी जैन व शांतिधारा गौरव जैन, चांदनी जैन, प्रिया जैन, अंजलि जैन, सारिका जैन ने दी। कार्यक्रम का आयोजन अतिशयमय पावन वर्षायोग समिति करहल ने किया। इस अवसर पर समाज के लोग मौजूद रहे।

मैनपुरी सूखदारों ने ग्राम पंचायत की जमीन पर 40 वर्षों से रह रहे बंजारों के आशियानों को उजाडा

पंकज शाक्य

बिछवां/मैनपुरी- थाना क्षेत्र के एक गाँव में वीते चालीस साल से झोपड़ियां बनाकर रह रहे वंजारों की झोपड़ियों को पडोंसी गाँव निवासी रसूखदारों ने तोड़ डाला और जमींन पर हैरो चला समतल करवा दी। जब परिवारीजनों ने बिरोध किया तो गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता ने उच्चाधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है।
बताते चलें कि थाना क्षेत्र के गाँव हन्नूखेड़ा में अडडा पर कुछ ग्राम पंचायत की जमींन पड़ी है। जिस पर लगभग 40 बर्ष से वंजारा जाति के आलम खाँ पुत्र शानू खाँ, इकरार पुत्र आलम खाँ, कमला पत्नी मदार आदि झोपड़ियां बना अपना जीवन यापन कर रहे है। ये लोग मेहनत मजदूरी कर अपना व अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। शनिवार की सुवह नगला कुआ निवासी आधा सैकड़ा पुरुष महिला छह बजे के लगभग पहुंचे। साथ लाए टैक्टर हैरो से जमींन समतल करने लगे। उक्त जगह पर रखी झोपड़ियों को तोड़ डाला और सामान उठाकर फेंक दिया। वहाँ रह रहे बंजारा जाती के लोगों को घर से बेघर कर दिया। थोड़ी देर में बरसात होंने लगी जिससे सारा सामान भींग गया। रसूखदारों का कहना है कि उक्त जगह का पट्टा उनके नाम है। जव वंजारों ने बिरोध किया तो रसूखदारों ने गाली गलौज कर मारपीट की और जगह खाली न करने पर जान से मारने की धमकी दी। घटना की सूचना थाना पुलिस को दी गई। सूचना पर थाने के एस आई कपिल बशिष्ठ मय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। तब तक रसूखदार वहां से भाग चुके थे। पीड़िता नगीना पुत्री आलम खाँ ने बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी को दिये शिकायती पत्र में नगला कुआ निवासी सूरजपाल, महेश, रिशीपाल व प्रकाश पुत्रगण सियाराम, नरेंन्द्र, हरिगोविंन्द व गौतम पुत्रगण कन्हीलाल, सरवेश पुत्र सत्यपाल, ब्रजेश पुत्र खुशीराम, मोहन, जय सिंह, नीरज आदि ने उसकी झोपड़ियों को तोड़कर उक्त जगह को हैरो से समतल कर दिया। जव बिरोध किया तो गाली गलौज व मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी

मैनपुरी पुलिस ने चलाया सघन वाहन चैकिंग अभियान

 

पंकज शाक्य
बिछवां/मैनपुरी- त्योहार को देखते हुये थाना पुलिस सक्रिय दिखाई दे रही है। पुलिस द्बारा जगह जगह वाहन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। अचानक चैकिंग होंने से वाहन चालकों में हड़कम्प मच गया।
बिछवां क्षेत्र में थाना पुलिस द्बारा सघन वाहन चैकिंग शनिवार को चलाया गया। जिसमें फर्राटा भरने बाली बाइकों पर बिशेष नजर रखी जा रही है। काली नदी भनऊ पुल, बड़ेश्वर घाट पुल, फर्दपुर, करीमगंज आदि जगहों पर वाहनों की चैकिंग की गयी। वहीं दोपहर में हन्नूखेड़ा काली नदी पुल पर पहुंच कर थानाध्यक्ष विदेश कुमार त्यागी ने वाहनों की चैकिंग की। उन्होंने बताया कि इसी तरह प्रतिदिन वाहनों की चैकिंग की जायेगी।

मैनपुरी शिवम यादव बने प्रधान संघ के अध्यक्ष तो रनवीर शाक्य महासचिव बने

पंकज  शाक्य

किशनी/मैनपुरी- नगर के जेएस गार्डन में विकास खण्ड किशनी के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों की बैठक आहूत की गई। जिसमें सर्वसम्मति से नगथरा के युवा प्रधान शिवम यादव को प्रधान संघ का अध्यक्ष चुना गया। जिसके बाद प्रधानों ने नवनियुक्त अध्यक्ष का माला पहनाकर स्वागत किया।
शनिवार को आयोजित अखिल भारतीय प्रधान संघ के किशनी विकास खण्ड अध्यक्ष के चुनाव में क्षेत्र के लगभग आधा सैकड़ा ग्राम प्रधान सम्मिलित हुए। जिसमें बघौनी प्रधान सतीश चन्द्र यादव व तरिहा प्रधान नौरतन सिंह यादव ने नगथरा के सबसे कम उम्र के प्रधान शिवम यादव का अध्यक्ष पद के प्रस्ताव रखा। जिसका सभी प्रधानों ने एक स्वर में समर्थन किया। फरेंजी के प्रधान रनवीर शाक्य को प्रधान संघ का महासचिव बनाया गया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष शिवम यादव ने कहाकि विकास खण्ड के साथियों ने उन्हें जो जिम्मेदारी दी है उसका निर्वहन वह ईमानदारी व निष्ठा के साथ करेंगे। किसी भी प्रधान के साथ अन्याय होने पर पूरी ताकत से न्याय दिलाएंगे। पूर्व सांसद तेजप्रताप यादव, विधायक ब्रजेश कठेरिया, इंजी.रामपाल सिंह यादव, पूर्व ब्लॉक प्रमुख मीरा देवी यादव, सतीश यादव, जिला पंचायत सदस्य शुभम सिंह, सपा नगर अध्यक्ष डैनी यादव, मुकुल यादव, संजीव यादव, राम मूर्ति देवी, रोशम लाल, मुन्नी देवी, प्रवीन कुमार, अमीर सिंह, जयपाल सिंह, राजेश बाबू, श्रीकांत शाक्य, बलराज सिंह, रेनू यादव, कृष्णपाल सिंह, अनीता देवी, जगमोहन सिंह सहित कई प्रधानों ने नवनियुक्त अध्यक्ष को माला पहनाकर स्वागत किया।

मैनपुरी मृत्यु के पैंतीस साल बाद भी लेखपाल ने नहीं की फौती दर्ज

पंकज शाक्य

किशनी/मैनपुरी- ग्रामसभा चौराईपुर के गांव कृपालपुर निवासी सरोजकुमारी पत्नी स्व0 हरिश्याम सिंह हाल निवासी फतेहगढ फर्रूखाबाद ने समाधान दिवस के मौके पर एसडीएम को दिये प्रार्थनापत्र में बताया कि उनके ससुर रामभरोसे पुत्र पुत्तूसिंह की मृत्यु 18 अप्रेल 1986 को हुई थी। उन्होंने बताया कि उनके ससुर के तीन वारिस शिवश्याम सिंह, घनश्याम सिंह तथा हरिश्याम सिंह थे। जिनमें घनश्याम व हरिश्याम की मृत्यु हो चुकी है। घनश्यामक के एक पुत्र संजय तथा हरिश्याम के वारिस के तौर पर सिर्फ उनकी पत्नी है। उन्होंने बताया कि उन्होंने कई बार हल्का लेखपाल को फौती दर्ज कराने के लिये सारे कागजात उपलब्ध कराये। पर उनकी फौती दर्ज नहीं की गई।

मैनपुरी समाधान दिवस में एसडीएम तथा तहसीलदार ने सुनी लोगों की समस्यायें

पंकज  शाक्य

किशनी/मैनपुरी- समाधान दिवस के दिन एसडीएम अनूपकुमार तथा तहसीलदार आनन्द कुमार ने क्षेत्र से आये लोगों की समस्याओं को सुना।
शनिवार को तहसील सभागार में सम्पन्न हुये समाधान दिवस के मौके पर एसडीएम अनूप कुमार ने लोगों की समस्याओं को सुना। उनमें कई समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया। जबकि बाकी प्रार्थनापत्रों को सम्बन्धित कर्मचारियों को दे दिया गया। ग्रामपंचायत घुटारा मासूमपुर की प्रधान अन्जूसिंह ने शिकायत की कि उनपकी ग्रामसभा में चकरोड संख्या 220 पर कुछ लोग अबैध कब्जा किये है। जिससे लोग परेशान हो रहे है। कमलनेर निवासी रामनाथ पुत्र मिट्ठूलाल ने शिकायत की कि गाटा संख्या 86/0.243है0 की पैमाइश के लिये राजस्व निरीक्षक कुसमरा के पास धारा 24(1) के अर्न्तगत मामला लम्बित है। बाबजूद इसके पैमाइश के पूर्व ही विपक्षी श्यामसिंह के परिजन उनकी पत्नी सुशीला देवी व जयवीर पुत्र नत्थू, राजेश पुत्र रामप्रकाश आदि ने उक्त जमीन पर कब्जा करने के उद्देश्य से घूरा डालना शुरू कर दिया है। गांव अलीपुर कैशोपुर निवासी प्रभूदयाल पुत्र रामसेवक ने बताया कि उनके गांव में चकरोड है। जिसका गाटा संख्या 1082है0 है। उक्त चकरोड पर पुत्तू पुत्र श्रीकृष्ण निवासी अलीपुर अलीपुर ने चकरोड पर अबैध कब्जा कर लिया है। अलीपुर कैशोपुर के ही गांव नगला दुली निवासी अजय यादव पुत्र शहजाद सिंह ने बताया कि अलीपुर में गाटा संख्या 0928/0.028है0 चकरोड मार्ग है। जिसे गांव के लोगों ने अपने अपने घरों के सामने बन्द कर दिया है। एसडीएम ने सभी प्रार्थनापत्रों पर कार्यवाही के लिये आदेश दिये है। तहसील दिवस के मौके पर प्रभारी निरीक्षक इन्स्पेक्टर बेगराम कश्यप, लेखपाल, राजस्व निरीक्षक, ईओ किशनी व कुसमरा, एबीएसए सर्वेस कुमार, नहर बिभाग से जेई ए मिश्रा, सप्लाई इन्सपेक्टर, बिजली बिभाग आदि के अधिकारी तथा कर्मचारीगण मौजूद रहे।

मैनपुरी ग्रामसभा की जमीन पर कब्जा करने की शिकायत मुख्यमंत्री तथा डीएम से

 

 

पंकज शाक्य
किशनी/मैनपुरी- ग्रामप्रधान हुसैनपुर मुख्यमंत्री तथा डीएम को पत्र लिख कर ग्रामसभा की जमीन पर अबैध कब्जा करने बालों के खिलाफ कार्यवाही करने की अपील की है।
अजब सिंह ग्रामप्रधान ग्रामपंचायत हुसैनपुर ने मुख्यमंत्री तथा डीएम को प्रार्थनापत्र लिखे है कि उनकी ग्रामसभा की जमीन जिसका गाटा संख्या 04 है पर दूसरी ग्रामसभा हीरापुर विकासखण्ड बेवर के करनसिंह, मुख्त्यिर सिंह तथा नरसी व अन्य लोगों ने ग्रामसभा की जमीन पर अबैध कब्जा कर रखा है। उन्होंने आरोप लगाया कि उक्त तीनों ने ग्रामसभा की जमीन को खाली करने से इनकार कर दिया है तथा उन्हैं जान से मारने की धमकी दी है।

मैनपुरी पुराने विवाद को लेकर हुई गाली गलौज फिर चले लाठी डंडे, थाना पर दी तहरीर

 

पंकज शाक्य

बिछवां/मैनपुरी- थाना क्षेत्र के गांव हनु खेड़ा में पुराने विवाद को लेकर हुई कहासुनी में एक युवक ने गांव के ही एक युवक को लाठी-डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने एनसीआर दर्ज कर मामले में छानबीन शुरू कर दी है।
थाना क्षेत्र के गांव हनु खेड़ा निवासी जगदीश चंद्र पुत्र मनाई ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि बीते शुक्रवार की रात 9:00 बजे के करीब मैं अपने घर के बाहर खड़ा हुआ था। अचानक गांव निवासी रघुराज पुत्र दयाराम उसके दरवाजे पर आए और पुरानी विवाद के चलते गाली गलौज करने लगे। जब पीड़ित ने गाली गलौज देने का विरोध किया। तो युवक ने पीड़ित को लाठी-डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित की तहरीर पर थाना पुलिस ने एनसीआर दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।