Thursday , October 24 2024

Editor

रश्मिका के फैंस के लिए खुशखबरी, जारी होने वाला है ‘कुबेर’ से अभिनेत्री का पहला पोस्टर

अभिनेत्री रश्मिका मंदाना भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के लिए जाना पहचाना नाम हैं। बीते कुछ समय में वह कई बड़ी फिल्मों का हिस्सा रही हैं। वह पिछले साल रणबीर कपूर की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘एनिमल’ में नजर आई थीं। इसके अलावा वह सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की आगामी फिल्म ‘पुष्पा 2’ का भी हिस्सा हैं। इस वक्त वह अपनी एक और आगामी फिल्म कुबेर को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्म एक पैन-इंडिया ड्रामा फिल्म में वह मुख्य भूमिका में नजर आने वाली हैं। शेखर कम्मुला द्वारा निर्देशित इस फिल्म में उनके साथ दो अन्य बड़े सितारे भी नजर आने वाले हैं।

‘कुबेर’ की टीम ने साझा की जानकारी
रश्मिका मंदाना सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं। इस वक्त उनकी अगली फिल्म की सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है। इस फिल्म में उनके साथ साउथ सिनेमा के दो बड़े दिग्गज कलाकार धनुष और नागार्जुन भी नजर आएंगे। हाल में ही फिल्म की प्रोडक्शन टीम ने अभिनेत्री के किरदार का प्री-लुक जारी किया है, जिससे फिल्म को लेकर उत्साह और भी ज्यादा बढ़ गया है। टीम ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर अभिनेत्री की फिल्म से पहला झलक जारी किए जाने को लेकर जानकारी दी है।

5 जुलाई की सुबह जारी होगी रश्मिका की पहली झलक
टीम की पोस्ट के मुताबिक रश्मिका मंदाना का पहला लुक 5 जुलाई की सुबह 11:34 बजे जारी किया जाएगा। गौरतलब है कि धनुष और नागार्जुन के किरदारों की प्रभावशाली पहली झलक ने पहले ही दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। ऐसे में अब रश्मिका के किरदार के पोस्टर का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म कुबेर का निर्माण श्री वेंकटेश्वर सिनेमा एलएलपी और एमिगोस क्रिएशंस प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले सुनील नारंग और पुष्कर राम मोहन राव कर रहे हैं।

रश्मिका की आगामी फिल्में
बात करें रश्मिका के वर्क फ्रंट की तो वह कुबेर के अलावा सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की बहुप्रतीक्षित फिल्म पुष्पा 2 में भी नजर आने वाली हैं। यह फिल्म साल 2021 में रिलीज हुई फिल्म पुष्पा का सीक्वेल है। इसके अलावा वह बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की आगामी फिल्म सिंकदर में भी काम कर रही हैं। यह फिल्म अगले साल ईद के मौके पर रिलीज होने वाली है। फिल्म का निर्देशन एआर मुरूगॉदास कर रहे हैं। इसके अलावा अभिनेत्री विक्की कौशल के साथ फिल्म छावा में भी काम कर रही हैं।

ताहिरा ने आयुष्मान खुराना को लेकर किया नया खुलासा, कहा- उन्हें पसंद नहीं मेरी…

आयुष्मान खुराना हिंदी फिल्मों के मशहूर अभिनेता हैं। उनकी हर फिल्मों को दर्शकों से काफी सराहना मिलती है। एक के बाद एक सफल फिल्में दे कर उन्होंने अपने लिए एक खास मुकाम हासिल कर लिया है। उनकी फिल्मों की एक विशेष शैली होती है। इसके साथ ही उनकी हर फिल्मों में समाज के लिए कोई ना कोई संदेश भी छिपा होता है। अभिनेता के इस कार्य को उनकी पत्नी ताहिरा कश्यप ने बढ़ावा दिया है। ताहिरा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘शर्माजी की बेटी’ हाल में ही प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई है। इस फिल्म में भी उन्होंने महिला सशक्तिकरण की बात की है। अब ताहिरा ने आयुष्मान को लेकर एक नया खुलासा किया है।

ताहिरा कश्यप की फिल्म ‘शर्माजी की बेटी’ को दर्शकों से काफी प्यार मिल रहा है। उनकी इस फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर काफी सराहना भी की जा रही है। इस बीच एक इंटरव्यू के दौरान ताहिरा ने एक दिलचस्प खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि वह अपने पति के साथ सिनेमा पर चर्चा करती हैं, लेकिन आयुष्मान को उनके द्वारा लिखी किताबें पसंद नहीं आती हैं। इस दौरान ताहिरा ने साफ किया कि फिर भी दोनों हमेशा एक दूसरे के काम का सम्मान करते हैं। उन्होंने कहा कि दोनों के बीच व्यक्तिगत विचारों को लेकर परस्पर समझ है, जो वास्तव में उनके रिश्ते में काफी मदद करता है।

बेहद धीमी रफ्तार से आगे बढ़ रही चंदू चैंपियन, जानें कुल कमाई
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए ताहिरा ने कहा कि उन्होंने दो किताबें लिखी हैं, द सिन्स ऑफ बीइंग ए मदर और द 12 कमांडमेंट्स ऑफ बीइंग ए वूमन। अपने लेखन पर आयुष्मान की प्रतिक्रिया साझा करते हुए, उन्होंने कहा, “कभी-कभी वह मेरे द्वारा लिखे गए लेख को ईश्वर की निंदा मानते हैं। वह मेरी लिखी किताबों से बहुत खुश नहीं थे, लेकिन वे सबसे अच्छी थीं और काफी चली भी थीं। हालांकि,मैंने हमेशा वही लिखा जो मुझे लिखना था।” इस दौरान उन्होंने बताया कि वह आयुष्मान की सभी फिल्मों की स्क्रिप्ट पढ़ती हैं, क्योंकि उन्हें पढ़ना काफी पसंद है।

दोनों कपल के बीच एक दूसरे को लेकर काफी समझ रखते हैं। अभिनेता ने हाल में ही अपनी पत्नी के लिए एक भावुक संदेश लिखा था। उन्होंने अपनी पत्नी की कड़ी मेहनत, और दृढ़ संकल्प की सराहना करते एक पोस्ट साझा किया था। इस पोस्ट में कई तस्वीरें साझा करते हुए अभिनेता ने लिखा था कि उनके पास अपनी पत्नी पर गर्व कर करने के कई कारण हैं। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था,” हर दिन आपकी तरफ आकर्षित होने के कई कारण होते हैं, हर परिस्थिति में ढल जाने का स्वभाव, जीवन के प्रति आपका जुनून, काम के लिए और परिवार के प्रति आपकी लगन उनमें से एक हैं। आपकी आत्मा आपके द्वारा छुई गई हर चीज में झलकती है, यही वजह है कि शर्माजी की बेटी इतनी खास फिल्म लगती है।”

कई कलाओं में उस्ताद हैं ये अभिनेता, अभिनय के साथ-साथ गायकी में भी हैं माहिर

भारतीय सिनेमा में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। हर साल भारतीय सिनेमा में हजार से भी ज्यादा फिल्में बनती हैं। इन फिल्मों में लाखों लोग काम करते हैं। इन में से कुछ कलाकार ऐसे भी होते हैं, जिनमें कई सारी प्रतिभाएं होती है। कई ऐसे कलाकार हैं, जिन्होंने अपनी बहुमुखी प्रतिभा का परिचय दिया है। कभी अभिनय कर, तो कभी निर्देशन, तो कभी गायकी। आज इस लेख में हम उन अभिनेताओं की बात करने वाले हैं, जो बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं। ये अभिनय में तो शानदार हैं ही, साथ में गायकी पर भी इन अभिनेताओं की अच्छी पकड़ है।
दिलजीत दोसांझ
दिलजीत दोसांझ भारतीय मनोरंजन जगत के जाने माने चेहरा हैं। वह पंजाबी फिल्मों के सुपरस्टार अभिनेता हैं। उन्होंने कई हिंदी फिल्में भी की हैं। हाल में ही वह जट्ट एंड जूलियट में नीरू बाजवा के साथ नजर आए हैं। इससे पहले वह निर्देशक इम्तियाज अली की फिल्म ‘चमकीला’ में नजर आए थे। इसके अलावा वह हाल में ही जिमी फॉलन के ‘द टुनाइट शो’ पर भी शिरकत करते नजर आए थे। उनकी लोकप्रियता लगातार बढ़ती जा रही है। शानदार अभिनेता होने के साथ-साथ वह एक बेहतरीन गायक भी हैं। उन्होंने देश-विदेश में कई म्यूजिक कॉन्सर्ट किया है। इसके अलावा नियमित रूप से भी वह अपना गाना रिलीज करते रहते हैं।

अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के महानायक कहे जाते हैं, ऐसे में फिर वह इस लिस्ट में भी कहां पीछे रहने वाले थे। अमिताभ अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ में अश्वत्थामा के किरदार में नजर आए हैं। उन्होंने 81 साल की उम्र में भी काफी शानदार एक्शन किया है। अदाकारी में तो उन्होने अपना लोहा मनवाया है ही, उन्होंने गायकी में भी काफी प्रसिद्धि पाई है। अमिताभ ने कई मौके पर गाने गाए हैं और उनके सारे गाने लोगों द्वारा काफी पंसद किए गए हैं। इनमें ‘रंग बरसे’, ‘मैं यहां तू वहां’ आदि शामिल हैं। उनकी हालिया रिलीज फिल्म में भी उन्होंने एक गाने को आवाज दी है।
अक्षय कुमार की ये साउथ रीमेक रहीं बॉक्स ऑफिस पर हिट

आयुष्मान खुराना
आयुष्मान खुराना हिंदी फिल्मों के जाने माने अभिनेता हैं। उनकी हर फिल्मों को दर्शकों का भरपूर प्यार मिलता है। एक के बाद एक सफल फिल्में दे कर उन्होंने अपने लिए एक खास मुकाम हासिल कर लिया है। उनकी फिल्मों की एक खास शैली है। इसके साथ ही उनकी हर फिल्मों में समाज के लिए कोई ना कोई संदेश छिपा होता है। साल 2012 में रिलीज हुई फिल्म ‘विक्की डोनर’ से डेब्यू करने के बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा है। इस फिल्म में आयुष्मान ने एक गाना भी गया था, जो काफी पसंद किया गया था। ये गाना था पानी दा रंग। इसके अलावा भी कई मौके पर वह अपनी गायिकी का जलवा दिखाते रहते हैं। आयुष्मान एक बेहतरीन अभिनेता के साथ-साथ बेहतरीन गायक भी हैं।

एमी विर्क
एमी विर्क पंजाबी फिल्मों के बड़े स्टार हैं। उन्होंने पंजाबी के अलावा कुछ हिंदी फिल्में भी की हैं। उनकी एक और आगामी हिंदी फिल्म ‘बैड न्यूज’ जल्द ही रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में वह विक्की कौशल और तृप्ति दिमरी के साथ नजर आने वाले हैं। उनकी फिल्म किस्मत पंजाबी फिल्मों में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक है। अभिनय के साथ-साथ वह काफी अच्छे गायक हैं। उन्होंने कई सारे गाने गाए हैं। उनके हिट गानों में ‘किस्मत’, ‘स्किड’, ‘डबल क्रॉस’ आदि शामिल हैं।

फरहान अख्तर
फरहान अख्तर बहुमुखी प्रतिभा के धनी माने जाते हैं। वह बॉलीवुड की एक ऐसी हस्ती हैं, जिन्होंने मनोरंजन की दुनिया के कई क्षेत्रों में महारथ हासिल है। उन्होंने अभिनय, गायिकी, निर्देशन, स्क्रिप्ट राइटिंग हर एक चीज में अपना कमाल दिखाया है। उन्होंने बतौर निर्देशक फिल्म ‘दिल चाहता है’ से करियर की शुरूआत की थी। इसके बाद उन्होंने ‘डॉन’, ‘रॉक ऑन’ जैसी कई और सफल फिल्में बनाईं। इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में बतौर अभिनेता भी काम किया है। अभिनय के अलावा फरहान ने गायकी में भी कमाल दिखाया है।

आज का राशिफल: 05 जुलाई 2024

मेष राशि: 
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। यदि आपको अपने बिजनेस में कुछ समस्याएं आ रही थी, तो वह भी दूर होती दिख रही हैं। आप परिवार के सदस्यों से मिल बैठकर कुछ पुरानी यादों को ताजा करेंगे। आप किसी मित्र की यदि लंबे समय से प्रतीक्षा कर रहे थे, तो वह आपसे मिलने आ सकता है। आपको आज जीवनसाथी की बातों को आपको नजरअंदाज नहीं करना है, नहीं तो वह नाराज हो सकती हैं। आप कोई लेनदेन बहुत ही लिखापढ़ी करके करें, नहीं तो उसमें कोई समस्या आ सकती है।
वृष राशिः 
आज का दिन आपके लिए वृद्धि और विवेक दिलाने वाला रहेगा। आपको अपने किसी दूर रहे परिजन से फोन कॉल के जरिए कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है। आपकी यश और कीर्ति बढ़ेगी। किसी सामाजिक कार्यक्रम में आपको सम्मिलित होने का मौका मिलेगा। सरकारी नौकरी से जुड़े लोगों को सावधान रहने की आवश्यकता है। जनकल्याण के कार्यों पर भी आप पूरा ध्यान देंगे। आपको अपने किसी परिवार के सदस्य की ओर से कोई सूचना सुनने को मिल सकती है। आपने अगर माताजी से कोई वादा करें, तो आप उसे समय रहते पूरा करें। आपको अपनी आय को बढ़ने पर भी आपका पूरा ध्यान रहेगा।
मिथुन राशि : 
आज का दिन आपके लिए साहस और पराक्रम में वृद्धि लेकर आने वाला है। जीवनसाथी को आप कहीं शॉपिंग पर लेकर जा सकते हैं। आपको कार्यक्षेत्र में कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा, लेकिन आपको उनसे घबराने की आवश्यकता नहीं है। जीवनसाथी को आज कोई उपहार लेकर आ सकते हैं, जिसमें आपको अपनी जेब का ख्याल अवश्य रखना होगा। आप कुछ धन से भी सेविंग करने के लिए भी सोचे ताकि आपका भविष्य अच्छा हो सके। संतान के करियर में आ रही समस्याओं को लेकर आपको चिंता रहेगी, जिसके लिए आप उनके अध्यापकों से बातचीत कर सकते हैं।
कर्क राशि: 
आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। आप यदि किसी नए काम की शुरुआत करने के लिए सोच रहे थे, तो वह आपके लिए अच्छी रहेगी, लेकिन आपको कुछ काम रुके हुए थे, तो वह आपको परेशान करने की कोशिश करेंगे। संतान का मन पूजा पाठ में खूब लगेगा। आपको अपने कार्यक्षेत्र में अपने जूनियर्स की कुछ गलतियों को नजरअंदाज करना होगा, लेकिन आप अपने घर की सुख सुविधाओं का पर ध्यान देंगे, जिसके लिए आपको अपने आय के स्रोतों पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है। परिवार में किसी सदस्य के विवाह में आ रही बाधा दूर होगी।
सिंह राशि: 
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आप किसी काम को लेकर विदेश जा सकते हैं। आपके कुछ कांटेक्ट बाहर के लोगों से बनेंगे और प्रेम जीवन जी रहे लोग एक दूसरे से बातों को गुप्त ना रखें, नहीं तो वह उनके बीच लड़ाई झगड़े की वजह बन सकते हैं। बिजनेस में आपको कुछ कामों को लेकर कोई लोन आदि लेना पड़ सकता है। जो आपको आसानी से मिल जाएगा। दान पुण्य के कार्यों में आपकी खूब रुचि रहेगी और आप उसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे। आपको अपने किसी सहयोगी से मन की बातों को कहना होगा।
कन्या राशि: 
आज का दिन आपके लिए खुशियों से भरा रहने वाला है। माता-पिता को आप किसी धार्मिक यात्रा पर लेकर जा सकते हैं। कार्यक्षेत्र में आपकी दी गई सलाह को आपके बॉस मानेंगे, जिसे देखकर आपको खुशी होगी। आप अपने जीवनसाथी के साथ क्वालिटी टाइम व्यस्त करेंगे। परिवार में किसी सदस्य को रिटायरमेंट मिलने से माहौल खुशनामा रहेगा। आपकी किसी पुरानी गलती से आपको पछतावा हो सकता है। गृहस्थ जीवन में यदि कुछ तनाव चल रहा था, तो उसके भी दूर होने की पूरे संभावना है।
तुला राशिः 
तुला राशि के जातकों के लिए आज का दिन मान सम्मान में वृद्धि लेकर आने वाला है। नौकरी में आपकी जमेगी, क्योंकि आप अपने कामों से अपने साथियों को प्रसन्न रखेंगे, लेकिन आप किसी काम को लेकर अहंकार ना दिखाएं। आपको किसी काम धैर्य रखकर करना होगा। आप लापरवाही के कारण आप समस्याओं में आ सकते हैं। आपको अपने मन में किसी के प्रति ईर्ष्या की भावना नहीं रखनी है और आपकी संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी। आपको अपने पिताजी से कुछ पारिवारिक समस्याओं को लेकर बातचीत करनी होगी।
वृश्चिक राशिः 
आज का दिन आपके लिए ऊर्जावान रहने वाला है। आप अपनों के साथ कुछ मौज मस्ती भरे पल में बिताएंगे और आपकी कुछ नए लोगों से मुलाकात होगी, जो आपका कोई सपना पूरा हो सकता है। जीवनसाथी के लिए आप कोई उपहार लेकर आ सकते हैं। विद्यार्थी किसी नए कोर्स में दाखिला लेंगे, जिससे उनको पढ़ाई में मदद मिल सकेगी। आपको किसी काम में कुछ समस्या आ रही थी, तो उसके लिए आप अपने सीनियर से बातचीत कर सकते हैं। किसी कोर्ट कचहरी से संबंधित मामले में आप लापरवाही बिल्कुल न बरतें। आपको अपने घर कोई पूजा-पाठ आदि को कर सकते हैं।
धनु राशिः 
आज का दिन आपके लिए जल्दबाजी में किसी काम को करने से बचने के लिए रहेगा। आपने यदि कोई जोखिम उठाया तो, उससे आपको नुकसान हो सकता है और आपकी सेहत थोड़ा कमजोर रहेगी, ऐसे में आप कोई भी लापरवाही ना बरतें। आपको अचानक किसी यात्रा पर जाना पड़ सकता है। आप अपने खानपान में बदलाव लाएं ताकि आपको पेट संबंधित समस्याओं से बचाव मिल सके। परिवार में किसी सदस्य को आपकी कोई बात बुरी लग सकती है। माताजी यदि आपको कोई जिम्मेदारी दें, तो आप उसमें भी बिल्कुल ढील न दें, नहीं तो वह आपसे नाराज हो सकती हैं।
मकर राशिः 
आज का दिन आपके लिए दांपत्य जीवन में मधुरता लेकर आने वाला है। बिजनेस में चल रही कोई डील यदि लंबे समय से अटक रही थी, तो वह भी फाइनल हो सकती है। आपको किसी वाद विवाद को मिल बैठकर सुलझाना होगा, नहीं तो समस्याएं बढ़ेंगी। दांपत्य जीवन में कोई निर्णय आप शीघ्रता और भावुकता में ना ले, नहीं तो बाद में आपको उसके लिए पछतावा होगा। माताजी का कोई पुराना रोग फिर से उभर सकता है। आपको अपने आसपास रह रहे लोगों को पहचानने की आवश्यकता है। कहीं घूमने फिरने की आप योजना बना सकते हैं।
कुंभ राशिः 
आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। आपको किसी अजनबी पर बहुत ही सोच विचारकर भरोसा करना होगा और आपको बिजनेस में भी अच्छा लाभ मिलने की संभावना है। यदि आपने पार्टनरशिप में किसी काम को किया हुआ था, तो वह आपका अच्छा चलेगा। आप किसी बिजनेस के काम को लेकर छोटी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं। किसी नए घर, मकान, दुकान आदि को खरीदने का सपना आपका पूरा होगा, लेकिन फिर भी आपको किसी को धन उधार देने से पहले सावधान व सतर्क रहना होगा, क्योंकि आपके डूबे हुए धन के भी वापस आने की संभावना बहुत कम है।
मीन राशिः 
आज का दिन आपके लिए खुशनुमा रहने वाला है। विद्यार्थियों का यदि शिक्षा में समस्या आ रही है, तो उनका पढ़ाई करने में खूब मन लगेगा। नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आपका कोई काम यदि काफी समय से धीमा चल रहा था, तो उसके पूरे होने की संभावना है। आप अपने मित्रों के साथ किसी मनोरंजन के कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं। वैवाहिक जीवन खुशनुमा रहेगा, क्योंकि जीवनसाथी के साथ आपकी अच्छी बॉन्डिंग रहेंगी और दोनों एक दूसरे की समझ कर रिश्ते में आगे बढ़ेंगे। आप किसी धार्मिक कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं।

भारत की इस महिला एथलीट को नाडा ने निलंबित किया, डोप जांच में रही थीं विफल

राष्ट्रीय डोपिंग एजेंसी (नाडा) ने राष्ट्रीय अतंर राज्यीय चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाली भारत की शीर्ष महिला 400 मीटर धाविका दीपांशी को डोप जांच में विफल होने के कारण निलंबित किया। 21 साल की दीपांशी ने शुक्रवार को पंचकुला में महिलाओं के 400 मीटर फाइनल में किरण पहल (50.92 सेकेंड) के बाद 52.01 सेकेंड के समय से दूसरा स्थान हासिल किया था।

टूर्नामेंट के दौरान लिए गए डोप नमूने में ‘एनाबोलिक स्टेरायड’ मिला है। ये नमूने 27 जून को (हीट रेस के बाद या सेमीफाइनल में) लिए गए थे। 27 से 30 जून तक हुए राष्ट्रीय अंतरराज्यीय चैंपियनशिप में यह पहला डोप पॉजिटिव मामला सामने आया है जो पेरिस ओलंपिक के लिए अंतिम क्वालीफाइंग टूर्नामेंट भी था। दीपांशी राष्ट्रीय शिविर में ट्रेनिंग नहीं करतीं।

ओलंपियंस से मिले पीएम मोदी, बोले- देश का गौरव बढ़ाएंगे भारतीय खिलाड़ी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को विश्वास जताया कि ओलंपिक में भाग लेने वाले भारतीय खिलाड़ी देश को गौरवान्वित करेंगे और 140 करोड़ लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे।

भारत पेरिस ओलंपिक के लिए लगभग 120 खिलाड़ियों का दल भेज रहा है और उसे उम्मीद है कि इस बार वे तोक्यो ओलंपिक से बेहतर प्रदर्शन करेंगे। भारत ने तोक्यो ओलंपिक में सात पदक जीते थे जिनमें नीरज चोपड़ा का भाला फेंक में जीता गया स्वर्ण पदक भी शामिल है।

प्रधानमंत्री ने ओलंपिक में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के एक बड़े दल से मिलने के बाद ‘एक्स’ पर पोस्ट किया,‘‘ओलंपिक के लिए पेरिस जा रहे हमारे दल से बातचीत की। मुझे विश्वास है कि हमारे खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे और भारत को गौरवान्वित करेंगे। उनकी जीवन यात्रा और सफलता 140 करोड़ भारतीयों की उम्मीद बंधाती है।’’

भारतीय खिलाड़ियों के दल के साथ खेल मंत्री मनसुख मांडविया, खेल राज्य मंत्री रक्षा खडसे और भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा भी थीं। पीएम मोदी ने नीरज चोपड़ा, मुक्केबाज निकहत जरीन और ओलंपिक में दो बार की पदक विजेता बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु से वर्चुअल बातचीत भी की।

अलीगढ़ आए साकार हरि के अधिवक्ता एपी सिंह, बोले- बाबा भागे नहीं है, जब पुलिस बुलाएगी, तब आएंगे

साकार हरि बाबा के अधिवक्ता एपी सिंह अलीगढ़ के दीनदयाल अस्पताल पहुंचे। वहां पर उन्होंने कहा कि बाबा भागे नहीं हैं। उत्तर प्रदेश में हैं। पुलिस जब बुलाएगी, तब उनके सामने प्रस्तुत होंगे।

2 जुलाई को हुए हाथरस हादसे के बाद साकार हरि ने एपी सिंह को अपना अधिवक्ता नियुक्त किया था। 4 जुलाई को अधिवक्ता एपी सिंह अलीगढ़ के दीनदयाल अस्पताल पहुंचे। वहां उन्होंने घायलों से जानकारी ली। एपी सिंह ने मीडिया से भी बात की। उन्होंने कहा कि जो हादसे के बारे में बताना चाहते हैं, वो हमें या एसआईटी को दें, उनकी पहचान को खोला नहीं जाएगा। मामले में दोषी को बख्शा नहीं जाना चाहिए और निर्दोष को सजा नहीं होनी चाहिए।

एपी सिंह
बाबा के सामने न आने पर उन्होंने कहा कि वह कभी भागेंगे नहीं, वेष नहीं बदलेंगे, बॉर्डर पर नहीं मिलेंगे। इसी उत्तर प्रदेश में हैं, हमें एसआईटी की जांच पर भरोसा है। चरन धूलि पर उन्होंने कहा कि चरन छूने की पद्वति बाबा के यहां नहीं है, दान नहीं लेते, रसीद नहीं है, सोने-चांदी नहीं चढ़ाया जाता, वह अपने बीआरएस के पैसों, पेंशन से गुजारा चलाते हैं।

उन्होंने दावा किया कि नारायण साकार हरि का देश में कहीं, कोई आश्रम नहीं है। हादसे में मृतकों के लिए शोक सभा का आयोजन किया जाएगा। सेवादारों ने अनुयायियों को धक्के नहीं मारे, वो कोई असमाजिक तत्व हैं, जिन्होंने ऐसा किया, इसकी जांच होनी चाहिए। साकार हरि अपने वाहन से अलग रास्ते से मंच के पास आते हैं और प्रवचन देकर चले जाते हैं।

भीड़ अधिक होने पर वह बोले कि चुनाव आचार संहिता की अवधि हुई। हिंदू को हिंसक कहा गया। हिंदू को एचआईवी, डेंगू, मलेरिया कहा। इस पर सनातनी अपने धर्मगुरू के पास जाएगी, इसलिए अधिक भीड़ हुई। हमें यूपी सरकार, योगी जी, गृहमंत्री और मीडिया पर पूरा भरोसा है। जब, जहां, जैसी जरूरत होगी, वो सामने आएंगे।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का योगी सरकार पर हमला, बोले- ये सरकार की विफलता, बाबा को बचाने का हो रहा प्रयास

लखनऊ:  कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय रॉय ने कहा कि हाथरस की घटना यूपी के जंगलराज का परिणाम है। घटना के दो घंटे बाद अफसरों को जानकारी मिली। एंबुलेंस सेवा तक घायलों को नहीं मिली। मैं खुद मौके पर पहुंचा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बाद में पहुंचे। कुछ देर बाद उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक भी पहुंचे। यह साबित करता है कि सरकार में खटपट है। यह सरकार की आंतरिक स्थिति का प्रमाण है।

उन्होंने कहा कि मृतकों के परिजनों को एक करोड़ की मदद की जाए। मृतकों की सूची में भी गड़बड़ी है। उसे जांच कर ठीक किया जाए। कई लोगों के शव दूसरे जिले में भेज दिया गया। यह भी प्रशासन की नाकामी है। मुख्य आरोपी को बचाया जा रहा है। उच्चस्तरीय जांच कराई जाए। अनुमति देने वालों के खिलाफ भी जांच होनी चाहिए। प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हो। उन्हें गिरफ्तार किया जाए।

परीक्षा में भ्रष्टाचार करने वाली कंपनी के डायरेक्टर से मोदी के संबंध
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि नीट को फिर से कराया जाय। यहां भी भ्रष्टाचार की वजह से बच्चों का भविष्य दांव पर लगा। उन्होंने कहा कि पुलिस भर्ती की परीक्षा गुजरात की कंपनी ने कराया है। परीक्षा करने वाली कंपनी ब्लैक लिस्ट हो चुकी है फिर नाम बदल लिया। कंपनी के डायरेक्टर को विदेश भागा दिया गया। कंपनी के डायरेक्टर विनीत आर्य का संबंध प्रधानमंत्री मोदी से है। यही वजह है कि उसे विदेश जाने दिया गया।
मथुरा में टंकी बनाने वाली कंपनी भी गुजरात की है। अयोध्या का काम भी गुजराती कंपनी ने कराया है। भगवान राम के मंदिर में भी भ्रष्टाचार हुआ है। यह बात खुद वहां के मुख्य पुजारी ने कही है।

राहुल के भाषण को कट कर चलाया गया
प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि राहुल गांधी ने सदन में कहा कि हिंदू हिंसक नहीं होता है। यह सही बात है। हम सभी जियो और जीने दो पर भरोसा करते हैं। राहुल गांधी के मुख्य भाषण को काट करके चलाया गया लेकिन भाजपा राहुल गांधी और कांग्रेस की आवाज दबा नहीं पाएगी। उन्होंने कहा कि वाराणसी में प्रधानमंत्री मोदी ने चुनाव जीतने के लिए रुपए बांटने से लेकर हर हथकंडा अपनाया लेकिन वाराणसी के लोगों ने कांग्रेस का साथ दिया। झूठ की राजनीति को नकार दिया।। नरेंद्र मोदी सबसे बड़ा झूठ बोलने वाले हिन्दू हैं।

हाथरस जा सकते हैं राहुल गांधी, भगदड़ में घायल पीड़ितों से मिलेंगे; बांटेंगे दुख-दर्द

हाथरस: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी सत्संग भगदड़ हादसे को लेकर हाथरस आ सकते हैं। वह हादसे के पीड़ितों से मुलाकात करेंगे। हादसे के बाद से राजनीतिक हस्तियों का हाथरस आना-जाना लगा हुआ है।

हाथरस कांग्रेस के जिलाध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने बताया कि कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बयान जारी किया है कि राहुल गांधी जल्द ही हाथरस पहुंचेंगे। वह सत्संग भगदड़ हादसे के पीड़ितों से मिलेंगे और उनसे हाल जानेंगे। वह मृतकों के परिवार से मिलकर उनका दुख बांटेंगे। हालांकि जिलाध्यक्ष का कहना है कि उन्हें अभी तक इस बारे में आधिकारिक सूचना नहीं मिली है।

शीर्ष अदालत पहुंचे सफलता हासिल करने वाले 50 से ज्यादा अभ्यर्थी, दोबारा परीक्षा न कराने की मांग

गुजरात में नीट-यूजी में सफलता हासिल करने वाले 50 से ज्यादा अभ्यर्थियों ने सर्वोच्च न्यायालय का रुख किया है। इनमें कई पहले स्थान पर रहे हैं। अभ्यर्थियों ने याचिका दाखिल कर शीर्ष अदालत से आग्रह किया है कि वह केंद्र और राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) को विवादित परीक्षा रद्द करने से रोकने के लिए निर्देश जारी करे।

याचिका में शीर्ष अदालत से केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय को यह निर्देश जारी करने का अनुरोध किया गया है कि वह उन छात्रों व अन्य लोगों की जांच व पहचान करे, जो इस साल पांच मई हुई नीट-यूजी की परीक्षा के पेपर लीक जैसे अनुचित कार्यों में लिप्त थे और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करे। शीर्ष अदालत में 56 छात्रों की ओर से नई याचिका ऐसे समय में दायर की गई है, जब मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ उन 26 याचिकाओं पर सुनवाई करने वाली है, जिनमें कथित अनियमितता के कारण परीक्षा की जांच कराने और उसे फिर आयोजित करने की मांग की गई है।

24 लाख अभ्यर्थियों ने दी थी परीक्षा
राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा- स्नातक (नीट-यूजी) एनटीए द्वारा देशभर में सरकारी और निजी संस्थानों में एमबीबीएस, बीडीएस, आयुष और अन्य संबंधित पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है। इस साल नीट-यूजी को पांच मई को 4,750 केंद्रों पर आयोजित किया गया था। जिसमें करीब 24 लाख अभ्यर्थी परीक्षा में उपस्थित हुए थे।

आठ जुलाई को सुनवाई करेगी शीर्ष अदालत
कई शहरों में पेपर लीक सहित कथित अनियमितताओं के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुए हैं। सियासी दलों के बीच इस मुद्दे पर जमकर बहस हुई है। परीक्षा रद्द करने और उसे फिर से आयोजित करने व उच्च स्तरीय जांच की मांग करने वाली याचिकाओं पर सर्वोच्च अदालत आठ जुलाई को सुनवाई करेगी। सिद्धार्थ कोमल सिंगला और 55 अन्य छात्रों की नई याचिका वकील देवेंद्र सिंह के जरिए दायर की गई है।

याचिका में छात्रों ने शीर्ष अदालत से क्या कहा
याचिका में कहा गया है, “माननीय अदालत प्रतिवादियों (केंद्र सरकार और एनटीए) को नीट-यूजी दोबारा न कराने का निर्देश जारी कर सकती है, क्योंकि यह न केवल ईमानदार और मेहनती छात्रों के लिए अनुचित होगा, बल्कि शिक्षा के अधिकार और संविधान के अनुच्छेद 14 (समानता का अधिकार) का भी उल्लंघन होगा।”