Thursday , October 24 2024

Editor

फिरोजाबाद दीवार गिरने से मासूम समेत तीन महिलाएं घायल

नरेंद्र वर्मा

शिकोहाबाद। बारिश और हल्की बूंदाबांदी के बाद धातरी गांव में कच्ची दीवार गिर पड़ी, जिससे परिवार की एक मासूम सहित तीन महिलाएं घायल हो गईं। परिजन तीनों को एंबुलेंस से लेकर अस्पताल आए।

धातरी निवासी नफीशा बेगम (27) पत्नी इसरार अली उर्फ औसाद का कच्चा मकान बना है। शनिवार को बारिस हुई थी, जिससे बारिश का पानी दीवार में मरता रहा। शनिवार सुबह अचानक मकान की दीवार गिर पड़ी। दीवार तेज आवाज के साथ गिरी, जिससे मोहल्ले के लोगों में भी सनसनी फैल गई। मलवे में तीन महिलाओं के दबने की जानकारी होते ही मोहल्ले के लोग एकत्रित हुए और आनन-फानन में तीनों को मिट्टी से निकाला। दीवार की चपेट में आने से नफीशा बेगम , साहिरा बेगम (35) पत्नी हुसियार अली और काजल पुत्री इसरार अली घायल हो गईं। परिजन घायलों को लेकर अस्पताल आए। इमरजेंसी में तैनात डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद तीनों को भर्ती कर लिया।

फिरोजाबाद दीवार गिरने से मासूम समेत तीन महिलाएं घायल

नरेंद्र वर्मा

शिकोहाबाद। बारिश और हल्की बूंदाबांदी के बाद धातरी गांव में कच्ची दीवार गिर पड़ी, जिससे परिवार की एक मासूम सहित तीन महिलाएं घायल हो गईं। परिजन तीनों को एंबुलेंस से लेकर अस्पताल आए।

धातरी निवासी नफीशा बेगम (27) पत्नी इसरार अली उर्फ औसाद का कच्चा मकान बना है। शनिवार को बारिस हुई थी, जिससे बारिश का पानी दीवार में मरता रहा। शनिवार सुबह अचानक मकान की दीवार गिर पड़ी। दीवार तेज आवाज के साथ गिरी, जिससे मोहल्ले के लोगों में भी सनसनी फैल गई। मलवे में तीन महिलाओं के दबने की जानकारी होते ही मोहल्ले के लोग एकत्रित हुए और आनन-फानन में तीनों को मिट्टी से निकाला। दीवार की चपेट में आने से नफीशा बेगम , साहिरा बेगम (35) पत्नी हुसियार अली और काजल पुत्री इसरार अली घायल हो गईं। परिजन घायलों को लेकर अस्पताल आए। इमरजेंसी में तैनात डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद तीनों को भर्ती कर लिया।

फिरोजाबाद एक्सप्रेस वे- अलग-अलग हादसे में एक की मौत, चार घायल

नरेंद्र वर्मा

शिकोहाबाद। बिहार से दिल्ली जा रही स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें कार सवार एक वृद्ध की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं नसीरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अनियंत्रित होकर पलटी अन्य कार में दो लोग घायल हो गए। यह कानपुर से गाजियाबाद जा रहे थे। हादसे के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। परिजन पोस्टमार्टम के लिए शव को लेकर बिहार के लिए रवाना हो गए।

गिरजानंदन (63) पुत्र बालेश्वर शर्मा अपनी कार से जहानांबाद बिहार से दिल्ली जा रहे थे। उनके साथ उनका बेटा रजनीकांत कुमार (40) और बेटी रीतू कुमारी (20) भी थे। गाड़ी को बेटा रजनीकांत चला रहे थे। सभी लोग बिहार से दिल्ली की ओर बढ़ रहे थे। इसी दौरान मटसेना थाना क्षेत्र अंतर्गत 46 किलो मीटर के समीप अचानक कार अनियंत्रित हो गई और डिबाइडर से टकरा कर पलट गई। जिससे कार में सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की जानकारी होते ही थाना प्रभारी अंजीश कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और घायलों को एंबुलेंस से आगरा एसएन मेडिकल कॉलेज भेजा। जहां इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर ने गिरजानंदन को मृत घोषित कर दिया और घायल बेटा और बेटी को भर्ती कर लिया। हादसे की जानकारी होते ही परिजन आगरा पहुंचे और पोस्टमार्टम के बाद शव को बिहार ले गये।

दूसरी घटना नसीरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत 56 किलो मीटर के समीप हुआ। यहां कानपुर से गाजियाबाद जा रही एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें दो लोग घायल हो गए। घायलों में जुवैद (25) पुत्र जाहिद और श्याम गोपाल (40) पुत्र प्रकाश चंद्र निवासी यूपीसीआईडीसी कॉलोनी गाजियाबाद शामिल हैं। इमरजेंसी में प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।

फिरोजाबाद ब्रह्मकुमारी बहनों ने जेल अधीक्षक को सौंपी राखियां

नरेंद्र वर्मा

फिरोजाबाद प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की संचालिका सरिता दीदी के सानिध्य में जिला कारागार में निरुद्ध बंदियों के लिए 500 राखियां जेल अधीक्षक ए0 के0 राय को दी ।
सरिता दीदी ने कॅरोना के चलते इस बार बहने जेल में नही कैदियों को राखी नही बांध पा रही हैं ।लेकिन हमारे कैदी भइयों को कलाई सुनी न रहे इस उद्देश्य से राखी भेजी हैं
कारागार अधीक्षक ए0 के0 राय ने कैदियों की विचारधारा व दृष्टिकोण को सशक्त एवं सकारात्मक बनाने के लिए ब्रह्माकुमारी बहनों को विशेष रूप से आमंत्रित किया था। खुशी बहन ने जिला जेल के अधीक्षक सहित स्टाफ को भी राखी बांधी।
स्टेशन इंचार्ज , स्टेशन निरक्षक आर के त्रिपाठी , उप स्टेशन निरक्षक धमेंद्र कुमार, स्टेशन स्टाफ , बस स्टैंड स्टाफ तथा पोस्ट आफिस स्टॉफ को भी बहनो ने राखी बंधी ।
साथ मे नूतन बहन , निर्मला बहन , दिनेश उपाध्याय , निखिल भाई उपथित थे।

 फिरोजाबाद रक्षाबंधन त्यौहार पर जरूरतमंद परिवारों को बांटी खाद्य राशन सामग्री !

 

नरेंद्र वर्मा

कोमल फाउंडेशन द्वारा एवं एमसीकेएस फूड फॉर द हंगर फाउंडेशन दिल्ली एवं सेन्टर फ़ॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च के सहयोग से राशन वितरण कार्यक्रम के अंतर्गत रक्षाबंधन त्यौहार पर 250 जरूरतमंद परिवारों को राशन सामग्री (आटा,दाल,चावल,मसाले,सरसों का तेल,चीनी,बिस्किट,साबुन,मास्क) का वितरण शनिदेव धाम,जलेसर रोड़,फिरोजाबाद पर किया गया !
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला कारागार फिरोजाबाद के जेल अधीक्षक अनिल कुमार राय रहे !
जेल अधीक्षक अनिल कुमार राय ने कहा कि जरूरतमंद लोगों की मदद करना बहुत ही सराहनीय एवं पुण्य का कार्य है इस कार्य हेतु संस्था के सभी पदाधिकारी प्रशंसा के पात्र हैं तथा रक्षाबंधन के त्यौहार पर जरूरतमंद परिवारों को खाद्य राशन सामग्री वितरण कर बहुत ही अच्छा कार्य किया गया है !
कोमल फाउंडेशन के अध्यक्ष अश्वनी कुमार राजौरिया ने कहा कि हमारा प्रयास है कि कोई भी जरूरतमंद परिवार इस कोरोना काल में भूखे पेट ना रहे तथा रक्षाबंधन त्यौहार इन परिवारों के घरों में हंसी खुशी के साथ मनाया जाए इसी सोच के साथ कोमल फाउंडेशन ने एमसीकेएस फूड फॉर द हंगर फाउंडेशन दिल्ली एवं सेन्टर फ़ॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च के सहयोग से फ़िरोज़ाबाद के ग्राम सेवला,शीतल खां रोड़,नगला बरी,न्यू रामगढ़,पीपल नगर,एलान नगर तथा जनपद मथुरा के भीम नगर निकट धौली प्याऊ रोड व अन्य गाँव और मौहल्लों के 250 जरूरतमंद परिवारों को राशन सामग्री का वितरण किया है तथा कोमल फाउंडेशन इस कोरोना काल मे निरंतर जरूरतमंद परिवारों की मदद कर रहा है !
इस दौरान कोमल फाउंडेशन के संरक्षक बलवीर सिंह राजौरिया,अरविंद गोस्वामी पुजारी जी,सलीम धम्मू,जीशान भाई,योगेंद्र प्रजापति,इंडियन गाँधी,रामगोपाल बघेल,गौरव,रामवीर,ममता देवी, तारावती,संजीव कुमार, जयप्रकाश आदि उपस्थित रहे !

फिरोजाबाद महिला की हत्या कर पंखे पर लटकाया शव, दुष्कर्म की आशंका

नरेंद्र वर्मा

फिरोजाबाद थाना एका के गांव मधीपुर मे बीती रात घर में रह रही अकेली महिला की बेरहमी से हत्या कर शाम को फांसी से लटकाया सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर आई है
रेनू (28) पत्नी लोकेश उर्फ लोकेंद्र । महिला का पति गुजरात में नौकरी करता है। महिला के दो पुत्रों में से एक अपनी ननिहाल में रह रहा है जबकि दूसरा पुत्र शुक्रवार को अपने बाबा के यहां सोने चला गया। सुबह पुत्र ने घर पर आकर देखा तो महिला रेनू का शव पंखे पर लटका हुआ था। उसके पुत्र ने चीखते चिल्लाते हुए सभी को घटना के बारे में बताया तो गांव में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की मौके पर भीड़ लग गई। वहीं सूचना मिलने पर थाना एका से पुलिस फोर्स पहुंचने के साथ ही मायके पक्ष के लोग भी मौके पर पहुंच गए। बेरहमी से हुई हत्या के बारे में जानकारी मिलने पर एसपी देहात डा. अखिलेश नारायण सिंह, सीओ देवेंद्र सिंह ने मय पुलिस फोर्स के घटनास्थल का निरीक्षण किया। फोरे‌ंसिक टीम ने भी साक्ष्य एकत्रित किए। ग्रामीणों ने बताया कि महिला का पति गुजरात में नौकरी करता है। रात्रि में महिला अपने घर में अकेली थी। तभी किसी ने बेरहमी के साथ उसकी हत्या कर शव को फांसी के फंदे पर लटका दिया है। ग्रामीणों ने दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका वयक्त की है। लोगों में चर्चा है कि आरोपी ने बलात्कार करने के बाद शव को फांसी पर लटकाया पुलिस ने बताया शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट सकेगा तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

सब्जी दुकानदार को चार लोगों ने मारापीटा,पीड़ित दुकानदार ने एनसीआर दर्ज कराई

अरुण दुबे

भरथना

सब्जी दुकानदार को चार लोगों ने मारापीटा,पीड़ित दुकानदार ने एनसीआर दर्ज कराई।

कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत हवेली भोजपुर(गंसरा) के टीटू पुत्र अहिवरन सिंह ने गांव के ही शिवा,राहुल,प्रमोद व रामप्रकाश पर आरोप लगाया है कि शुक्रवार को जब वह दुकान पर बैठा था,उसी दौरान नामजद आकर सब्जी खरीदी,जब रुपए मांगे तो आरोपियों ने गाली गलौज करते हुए मारपीट कर दी,जिससे चोटे आई हैं। पुलिस ने  घायल को उपचार के लिए अस्पताल  भेजकर आरोपियों के खिलाफ एनसीआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

इटावा के भरथना में अवैध शराब के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार

अरुण दुबे

भरथना

पुलिस ने एक व्यक्ति को 20 देशी शराब के पौआ सहित गिरफ्तार किया।

उपनिरीक्षक नागेंद्र सिंह के अनुसार कि जनपद औरैया के थाना विधूना के भैसलोट गांव के रोहित कुमार को शुक्रवार की रात करीब साढ़े आठ बजे मोहल्ला सती मंदिर से गिरफ्तार किया गया,पकड़े गए व्यक्ति के पास से 20 देशी शराब के पौआ बरामद होने पर उंसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।

जयोत्री एकेडमी भरथना में महिला सशक्तिकरण एवं पर्यावरण को शुद्ध बनाने के लिये हुआ वृक्षारोपड़ का आयोजन

भरथना

अरुण दुबे

जयोत्री एकेडमी भरथना में महिला सशक्तिकरण एवं पर्यावरण को शुद्ध बनाने के लिये हुआ वृक्षारोपड़ का आयोज

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एसपी ग्रामीण ओमवीर सिंह, विशिष्ट अतिथि उपजिलाधिकारी भरथना हेम सिंह, सीओ भरथना विजय सिंह, एसओ भरथना बचन सिंह सिरोही, एसआई  नागेद्र सिंह, एसएसआई दीपक कुमार मौजूद रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एसपी ग्रामीण ओमवीर सिंह ने विद्यालय के संस्थापक एवं नगर पालिका भरथना के पूर्व चैयरमैन मनोज पोरवाल, नगरपालिका भरथना की पूर्व चैयरमैन नीता पोरवाल, विद्यालय के डायरेक्टर नितिन पोरवाल, विद्यालय के प्रधानाचार्य योगेद्र मिश्रा एवं बचपन एचओडी शीला मिश्रा आदि के साथ माँ सरस्वती एवं स्व0 जय गोपाल व गायत्री देवी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर प्रारंभ किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि महिला सशक्तिकरण के तहत महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, नारी सम्मान, स्वालंबन एवं महिला सशक्तिकरण हेतु अपना विशेष योगदान देकर इस अभियान को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाये।

कार्यक्रम के दौरान एसपी ग्रामीण ओमवीर सिंह आदि अतिथिगणों ने  बालिकाओं को कराटे का निशुल्क प्रशिक्षण देने वाली इटावा की डॉ रेनू गुप्ता, योग शिक्षिका शिल्पा गुप्ता,भरथना की रेखा जैन,कुसुमा देवी सहित महिला पुलिसकर्मियों को प्रतीक चिन्ह व उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया।

विद्यालय के संस्थापक मनोज पोरवाल ने मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथिगणों का माल्यार्पण कर विद्यालय की ओर से शॉल व स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत सत्कार किया।

इस मौके पर विद्यालय के डायरेक्टर नितिन पोरवाल, प्रधानाचार्य योगेंद्र मिश्र ने वरिष्ठ अध्यापक रामबरन सिंह यादव, गोविंद शाक्य, सुमित यादव, जितेंद्र भारती, हिमांशु यादव, श्यामप्रकाश बर्मा, प्रदीप भदौरिया, संजीव तिवारी, शोभित अग्रवाल, अमित तिवारी, अनुराग सिंह, ऋग्वेंद्र कश्यप आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व चैयरमेन नीता पोरवाल व संचालन शिक्षक योगेद्र यादव ने किया।

पर्यावरण को शुद्ध बनाने के लिये वृक्षारोपड़

संत निरंकारी मिशन द्वारा भरथना के तत्वाधान में शनिवार को जयोत्री एकेडमी विद्यालय के संस्थापक व नगरपालिका भरथना के पूर्व चैयरमैन मनोज पोरवाल, डायरेक्टर नितिन पोरवाल व प्रधानाचार्य योगेंद्र नाथ मिश्रा की मौजूदगी में आयोजित पौधारोपड़ का कार्यक्रम के दौरान 300 फल, छायादार, औषधि, सजावट वाले पौधों का रोपड़ किया गया। 300 पौधा की आगामी तीन वर्ष तक पानी, खाद, मिट्टी, रखरखाव आदि देखरेख संत निरंकारी मिशन के पदाधिकारी भरथना शाखा के मुखिया गौरव पांडेय, सेवादल संचालक, गिरधारीलाल लखवानी की देखरेख में की जायेगी।

विद्यालय के संस्थापक ने कहा कि पेड़ पौधों से हमें शुद्ध आक्सीजन, फल, फूल, औषधि, ईंधन प्राप्त होता है। पर्यावरण को शुद्ध बनाने के लिये वृक्षारोपड़ किया जैसे- आम, अमरूद, पीपल, पपीता, गुलाब, नीम, तुलसी, जामुन, आवंला आदि अनेक फल व छायादार प्रजातियो के बारे में बताया। 300 फलों को छायादार पौधों का रोपड़ किया गया। संत निरंकारी महिला सेवा दल सदस्य डिम्पल लखवानी, रानी, उमा लखवानी, तृप्ति, भारती, वृद्धि, माधुरी, कीर्ति व संत निरंकारी पुरुष सेवा दल सदस्य गौरव, रामवीर, आशीष, साहिल, विकाश, रोहित, करन आदि का विशेष योगदान रहा।

इटावा भरथना में पति-पत्नी की हुई तू-तू मैं-मैं पहुंचे थाने

 

अरुण दुबे
कस्बा क्षेत्र अंतर्गत इटावा-बिधूना बस स्टैंड चौराहा पर शनिवार की सुबह करीब 9 बजे एक दंपत्ति में जमकर तूतू-मैं मैं के बाद हाथापाई होने लगी,जिसे देखकर आसपास लोगो की भीड़ जुट गई,इस दौरान आसपास मौजूद कई लोगो ने आपस में भिड़े पति-पत्नी को समझाने का प्रयास किया मगर दंपत्ति का गुस्सा शांत नही हुआ और आपस में झगड़ते रहे। इस बीच हंगामा होने की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुची और झगड़ा कर रहे महिला-पुरुष को थाने ले गई।

कोतवाली में मौजूद पति ने बताया पिछली साल सितंबर माह में कोर्ट मैरिज की थी,शादी के बाद से पत्नी का व्यवहार संतोषजनक नही था,आए दिन वाद विवाद होने से मन मुटाव बढ़ता गया,जिसका जिला परिवार न्यायालय में मामला विचाराधीन है।

शनिवार को सुबह 9 बजे जब मैं इटावा जाने के लिए बस में चढ़ा तभी पीछे से पत्नी,उसकी मां,बहिन आ गई और गाली गलौज करनी लगी,जिससे मैं इटावा बस स्टेंड पर बस से उतरने लगा इस दौरान भी उन लोगो ने मेरे साथ हाथापाई करते हुए मारपीट कर दी। इससे पहले भी पत्नी झूठे आरोप लगाते हुए पुलिस से मेरे खिलाफ शिकायत कर चुकी है।पुलिस ने बताया कि घटना में चोटिल महिला को उपचार के लिए सीएचसी भेजा गया।