Thursday , October 24 2024

Editor

अचानक बिना रजिस्ट्रेशन के ऊसराहर मे चलने लगे हैं कई अस्पताल

अचानक बिना रजिस्ट्रेशन के ऊसराहर मे चलने लगे हैं कई अस्पताल

ऊसराहर जैसे छोटे से कस्बे मे अचानक सिटी हास्पिटल जैसे कई हास्पिटल खोल दिए गए हैं ऊसराहर मे किशनी मार्ग पर बिधूना मार्ग पर भर्थना मार्ग पर तो धड़ल्ले से अस्पताल संचालित हो रहे हैं आक्सीजन देने के नाम पर मरीजो से जमकर उगाही की जा रही है साथ ही गलियो मे नुक्कडो पर जाने कितने डाक्टर अस्पताल चलाने लगे हैं कमीशन का ऐसा खेल चल रहा है कि अल्ट्रासाउंड से लेकर जांचे तक उपलब्ध है अस्पताल के नाम पर बडे बडे बोर्ड लगा रखे हैं जबकि इन्हे चलाने की अनुमति कितने लोगो को मिली है यह तो चिकित्सा विभाग ही बता सकता है इस संबंध में डिप्टी सीएमओ डाक्टर अबधेश यादव ने बताया ऊसराहार में विभाग से मात्र एक अस्पताल को मान्यता मिली हुई है इसकी आढ मे जितने भी अस्पताल संचालित हो रहे हैं सभी पर कार्रवाई की जाएगी

इटावा ऊसराहार अस्पताल की लापरवाही से नवजात की मौत परिजनों में आक्रोश

अनिल गुप्ता

ऊसराहर

अस्पताल में बच्चे के जन्म लेते ही संचालक ने जच्चा-बच्चा की जबरन छुट्टी कर दी जिससे बच्चे की हालत बिगड़ने से उसकी मौत हो गई परिजनों ने अस्पताल पहुंच कर हंगामा काटा तो अस्पताल की संचालिका अस्पताल बंद कर फरार हो गई ।

ऊसराहार कस्बा मे भरथना मार्ग पर जानकी क्लीनिक मे बीती रात ऊसराहार निवासी कृपाल कुमार अपनी पत्नी सीटू को दिखाने गया था कृपाल कुमार ने बताया अस्पताल मे डाक्टर प्रिया ने बताया उनकी पत्नी को प्रसव का समय नजदीक है इसलिए वह तुरंत अस्पताल में भर्ती कर दे जिससे सकुशल बच्चे की डिलेवरी की जा सके कृपाल कुमार ने पैसे उधार लेकर ग्यारह हजार रूपए अस्पताल मे जमा कर  रात दस बजे  अपनी पत्नी सीटू को अस्पताल में भर्ती कर दिया आधे घंटे के अंदर प्रसव हो गया तो तुरंत ही डाक्टर ने जच्चा-बच्चा की अस्पताल से छुट्टी कर दी कृपाल कुमार ने बताया उसने डाक्टर से निवेदन किया कि रात भर उसकी पत्नी और बच्चे को अस्पताल मे भर्ती रहने दे सुबह वह छुट्टी करा लेगा लेकिन डाक्टर ने जबरन छुट्ट कर दी जैसे ही वह अपनी पत्नी को घर लेकर पहुचा तो बच्चे की तबियत खराब होने लगी उसने तुरंत ही डाक्टर को फोन किया लेकिन डाक्टर ने फोन नही उठाया तो वह रात मे ही बच्चे को लेकर इटावा गया लेकिन उसके नौनिहाल ने तब तक दम तोड दिया बच्चे की मौत के बाद परिजनों मे आक्रोश बढ गया और ग्रामीणों के साथ अस्पताल पहुंचे उन्होंने जबरन अस्पताल से छुट्टी किए जाने के कारण डाक्टर पर बच्चे की मौत का आरोप लगाया तो डाक्टर भी परिजनों को हडकाने लगी तब तक मौके पर बढती भीड़ देख डाक्टर अपने साथी के साथ अस्पताल बंद कर मौके से भाग गई कृपाल कुमार ने बताया उसके पहले से एक बेटी थी इस बार बेटे ने जन्म लिया था प्रसव का अभी समय भी नही था लेकिन जबरन डाक्टर ने प्रसव करा दिया और इलाज देने की जगह उसे अस्पताल से भगा दिया कृपाल ने कहा प्रसव होने के दस मिनट में ही उसके जच्चा-बच्चा की यदि अस्पताल से छुट्टी न होती तो उनके बच्चे की मौत नही होती अस्पताल में पहले भी कई बच्चो की मौत हो चुकी है

उसने थाने मे जानकी क्लीनिक की डाक्टर प्रिया के विरूद्ध तहरीर दी है साथ ही डिप्टी सीएमओ को सूचना देकर कार्रवाई की मांग की कहा अस्पताल क्या रजिस्टर्ड है या फर्जी चल रहा है इसकी जांच की जाए

इस संबंध में डिप्टी सीएमओ डाक्टर अबधेश यादव ने बताया उन्हे सूचना मिली है अस्पताल कैसे संचालित हो रहा है इसकी जांच कर शख्त कारवाई की गयी।

उसराहार पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर डोली को किया गिरफ्तार

अनिल गुप्ता

इटावा ऊसराहार का टाप टेन हिस्ट्रीशीटर डौली यादव पुलिस ने उस समय दबोच लिया जब वह नशीले पाउडर की सप्लाई करने जा रहा था पुलिस ने 140 ग्राम अल्फाजोलिम पाउडर बरामद किया है

ऊसराहार पुलिस ने शनिवार को उस समय बडी सफलता पाई जब इटावा के टाप टेन अपराधियों मे शामिल डौली को मुखबिर की सटीक सूचना पर दबोच लिया थानाध्यक्ष तेजसिंह ने बताया गश्त के दौरान नगरिया यादवान से समथर बंबा मार्ग पर हिस्ट्रीशीटर के द्वारा नशीला पाउडर सप्लाई करने की सूचना मिली तो नगरिया यादवान के समीप पुलिस फोर्स ने हरिनारायण उर्फ डौली यादव निवासी दौलतपुर को दबोच लिया तलाशी लेने पर उसके पास से 141 ग्राम अल्फाजोलिम नशीला पाउडर बरामद किया गया उन्होंने बताया डौली पर दो दर्जन से अधिक संगीन मामले कई जनपदो मे दर्ज है इटावा मे भी वह कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है थानाध्यक्ष ने बताया डौली ऊसराहर थाने से ही एनडीपीएस की धारा मे दर्ज मुकदमे में पहले से वारंटी अभियुक्त भी है बताया जाता है डौली काफी शातिर है वह लूट के कई मामलो मे पहले ही प्रकाश में आ चुका है

भरथना शांति पब्लिक स्कूल में हुई मेहंदी सजाओ प्रतियोगिता

 

अरुण दुबे

भरथना । शान्ती पब्लिक स्कूल नगरिया सरावा में रक्षा बंधन पर्व के उपलक्ष्य में राखी मेकिग एवं मेहंदी लगाओ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें विद्यालय के छात्र एवं छात्राओं ने उत्साहित होकर भाग लिया एवं कार्यक्रम को सफ़ल बनाया । विद्यार्थियों ने कागज, विभिन्न प्रकार के धागे, स्टोन, एयरबड्स, कॉटन, चार्ट पेपर, बीज, दालें, चावल व अन्य सामान का इस्तेमाल कर स्कूल में ही सुंदर राखी तैयार की। बच्चों ने स्वतंत्रा दिवस के उपलक्ष्य में भी तीन रंगों से सजी राखियां भी तैयार की। तीन रंगों की राखी बनाते हुए बच्चों ने देशभक्ति की झलक भी दिखाई। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ हरि नारायण चतुर्वेदी ने बताया कि बहन व भाई की भावनाओं के प्रेम का पर्व रक्षाबंधन 22 अगस्त को है इस त्यौहार का आनंद तब आता है जब बहनें अपने भाईयों के लिए खुद राखी तैयार करती है। उनके स्कूल में पढ़ने वाले लड़के व लड़कियों ने स्कूल में राखियां तैयार की है, यही राखियां इस बार भाईयों की कलाई पर सजाएंगी। चेयर पर्सन डॉ मृदुला कठेरिया ने अपने संदेश में कहा है कि राखी त्यौहार ही नहीं बल्कि अपनी बहनों व भाईयों की याद करने का भी एक भावुक दिवस है। राखी इलेक्ट्रॉनिक हो, डिजाइनर या डाक द्वारा भेजे गए चार धागे, मुख्य बात रक्षा बंधन के पीछे छिपे बहनों के परस्पर विश्वास, दायित्व, कर्तव्य, निष्ठा और छिपे स्नेह की है। जिसको किसी भी तरह से कम करना मुश्किल होता है।
इसी क्रम में मेंहदी लगाओ प्रतियोगिता मे प्रतिभागी छात्रों ने मनमोहक एव आकर्षक मेंहदी डिज़ाइन बनाकर मेंहदी प्रतियोगिता मे अपना हुनर दिखाया। मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन शालिनी शर्मा एव रिया सोनी ने किया। इस प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान खुशी , द्वितीय स्थान आकांक्षा , तृतीय स्थान शिवानी ने प्राप्त किया। राखी मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन दीक्षा त्रिवेदी एवं अर्चना तिवारी ने किया इस प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान हार्दिक और शिवानी , द्वितीय स्थान हषृ और देवराज , तृतीय स्थान दीक्षा और आंशिक ने प्राप्त किया।
इस पर अवसर अरुण तिवारी, मनीष पोरवाल, नीरज यादव, शिव प्रताप, प्रीति चतुर्वेदी, विजय कुमार, योगेन्द्र शाक्य, मंजू वर्मा एवं समस्त स्टाफ का सहयोग रहा।

इटावा मिशन शक्ति के अंतर्गत महिलाओं को किया गया सम्मानित

सुबोध पाठक

उत्तर प्रदेश श्री योगी आदित्यनाथ  द्वारा मिशन शक्ति के तृतीय चरण नारी सुरक्षा, नारी सशस्तीकरण,नारी स्वालम्बन का शुभारंभ लखनऊ से किया गया । जिसका सजीव प्रसारण विकास भवन इटावा में किया गया। इस मौके पर माननीय विधायका सरिता भदौरिया, जिला अधिकारी महोदय श्रीमति श्रुति सिहं एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा डा0 श्री बृजेश कुमार सिहं उपस्थित रहे । इस मौके पर मिशन शक्ति के अन्तर्गत चलाए गए कार्यक्रमों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली महिलाओ/बालिकाओ एवं महिला पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

पान कुमार इंटरनेशनल स्कूल में मना रक्षाबंधन का त्यौहार

भाई और बहन के प्रेम के प्रतीक रक्षाबंधन के त्यौहार की पूर्व संध्या पर पान कुंवर इंटरनेशनल स्कूल में छात्राओं ने मेहंदी रचाओ प्रतियोगिता में उत्साह पूर्वक प्रतिभाग कर अपनी कला का प्रदर्शन किया । इस अवसर पर प्रबंधक कैलाश चंद यादव ने सभी प्रतिभागियों को कहा की पढ़ाई के साथ-साथ पाठ्य सहगामी क्रियाओं में भी प्रतिभाग करना चाहिए तथा छात्र जीवन में अपने व्यक्तित्व के विकास हेतु खेलकूद,अन्य क्रियाकलाप तथा पढ़ाई सभी में निपुण होना अति आवश्यक है ।उन्होंने प्रतिभाग करने वाली छात्राओं का उत्साहवर्धन किया और उन्हें बधाई दी ।साथ ही सभी को रक्षाबंधन के पर्व की शुभकामनाएं दी और सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की ।इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। इस प्रतियोगिता में निशि एवं शिखा कुशवाहा प्रथम, रौनक तिवारी एवं रिचा राजपूत द्वितीय तथा कनक समिति तृतीय एवं दिव्यांशी और अनमोल को सांत्वना पुरस्कार मिला l

उत्तर प्रदेश की जनता चाहती है बदलाव -अखिलेश यादव

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव रक्षाबन्धन के मौके पर पहुँचे सैफकार्यकर्ताओ से जी मुलाकात मीडिया से बात करते हुए कहा कि
उत्तर प्रदेश की जनता बदलाव चाहती है नौजवानों ने किसानों ने बेरोजगारों ने मन बना लिया है भाजपा का उत्तर प्रदेश से सफाया हो जाएगा दिल्ली में जो बैठक हुई वो लोकसभा चुनाव की थी लेकिन उससे पहले देश का सबसे बड़ा चुनाव उत्तर प्रदेश का होने जा रहा है और जनता ने विकास को बोट देने का मन बनाया है यूपी की सरकार ने एक भी बिजली उत्पादन का संयंत्र स्थापित नही किया बल्कि बिजली के दाम और बढ़ा दिए है बिकरु कांड को भले ही क्लीन चिट दे दी गई लेकिन लोगो के दिलो में जो सच्चाई है उसे कैसे लिकालोगे भारतीय जनता पार्टी घबराई हुई है और जो नाराज लोग है उनसे सौदा कर रही है छोटे दलों को साथ लेंगे जो बी जे पी को हराना चाहते है वो साथ होंगे स कल्प पत्र में किसानों की आय दोगुनी करने की बात पहले लिखी है कितनी आय बढ़ गई आप अगरआप बी जे पी के के खिलाफ़ कुछ लिख देते हो तो आप जेल चले जाओगे बी जे पी को ये आजादी मिली है कि वो कुछ भी लिख सकते है बंगाल और बिहार में जो हुआ था उसको हर दल ने देखा था और सबने सबक लिया है बिधान सभा चुनाव की रणनीति सपा की है लेमिन हम बता देंगे तो आप प्रचार कर दोगे पुलिस अगर सबसे ज्यादा अपमानित हुई है तोवो बी जे पी की सरकार में हुई है और इटावा में आप सबने देखा है आज जेल में गोली चल गई है महिलाये बहने सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश मेअसुरक्षित है पूरे देश सबसे ज्यादा घटनाये उत्तर प्रदेश मे हो रही है लोकप्रिय प्रत्याशी जनता के बीच होंगे और आप पत्रकार भी चाहते हो किये सरकार हटे

बाइट-अखिलेश यादव(सपा प्रमुख)

राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु जागरूकता बैठक की

इटावा।

उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार एवं जनपद न्यायाधीश /अध्यक्ष महोदय श्री उमेश चंद शर्मा के आदेशानुसार दिनांक 11 सितम्बर 2021 को जनपद न्यायालय प्रांगण में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों के निस्तारण के उद्देश्य से सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण इटावा श्री जसवीर सिंह यादव द्वारा समस्त पराविधिक स्वयं सेवकों की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें श्री यादव द्वारा समस्त पराविधिक स्वयंसेवकों को आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत का आम जनमानस के बीच अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करने तथा लोक अदालत के महत्व को समझाने हेतु प्रोत्साहित किया गया।

उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व में लगाई गई राष्ट्रीय लोक अदालत में सचिव श्री जसवीर सिंह के विशेष जागरूकता प्रयासों से इटावा में अब तक के रिकार्ड वादों का आपसी सुलह समझौतों से निपटारा हुआ था।

इटावा जिला जेल में डिप्टी जेलर पर कातिलाना हमले से हड़कंप

इटावा जिला कारागार में तैनात डिप्टी जेलर एसएच जाफरी पर शनिवार तड़के बदमाशों ने ताबड़तोड़ कई राउंड फायरिंग की। गोलियां चलने पर उन्होंने अपने घर में घुसकर जान बचाई। हमला उस समय किया गया जब डिप्टी जेलर अपने आवास से गश्त के लिए जेल जा रहे थे।

एसएच जाफरी अपनी सुबह की शिफ्ट की गश्त करने के लिए शनिवार सुबह करीब 3.30 बजे अपने आवास से जेल के लिए निकले थे। जेल बैरिकों से महज सौ मीटर की दूरी पर स्थित घर व जेल के बीच तीन चार लोग उनको खड़े दिखाई दिये, इस पर उन्होंने टोका। उनके टोकते ही बदमाशों ने गालियां देते हुए फायरिंग शुरू कर दी। अचानक हुई फायरिंग की घटना से जाफरी भागकर अपने आवास में घुस गए। उनके अंदर घुसने के बाद भी बदमाशों ने पीछा किया और दरवाजा खुलवाने का भी प्रयास किया। दरवाजा नहीं खोला तो बदमाशों ने दरवाजे पर कई गोलियां चलाईं। डिप्टी जेलर ने घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों के साथ ही पुलिस को दी। कुछ ही देर में सीओ सिटी राकेश वशिष्ठ भारी पुलिस बल के साथ पहुंच गए लेकिन तब तक बदमाश भाग चुके थे। जेल अधीक्षक राज किशोर सिंह के अनुसार डिप्टी जेलर पर हमला जेल में बंद रहे किसी बदमाश ने ही किया होगा, इसकी छानबीन की जा रही है।

दो साल पहले भी हमला

डिप्टी जेलर एसएच जाफरी पर शनिवार को हुआ जानलेवा हमला पहला नहीं है। करीब दो साल पहले भी उनके आवास में एक बदमाश ने घुसकर हमला किया था। तब वह साहस दिखाते हुए बदमाश से भिड़ गए थे, लेकिन बदमाश फायरिंग करते हुए भाग निकला था।

औरैया, समूह सखी व ब्लॉक मैनेजर की सांठगाठ से सात लाख का किया गबन

औरैया

ए,के ,सिंह संवाददाता

-समूह के सदस्य अनशन पर बैठने को मजबू

औरैया- औरैया जनपद के विकासखंड अछल्दा क्षेत्र के ग्राम पंचायत नगरिया में अजिविका मिशन के अंतर्गत झांसी की रानी महिला ग्राम संगठन मे 2016 से 10 पदाधिकारी संगठित होकर समूह चला रहे हैं। जिसमें10 महिलाये समूह की सदस्य हैं। जबकि प्रत्येक सदस्य 40 से 50 रुपये हर महा जमा करते हैं। धीरे धीरे 10समूहो का गठन बनाकर महिलाओं के द्वारा आगे बढ़ाया गया था।‌जबकि कुछ रुपए सदस्यों को दिया गया ‌। महिलाओं की सदस्यों ने बताया है कि संगठन से लगभग ₹700000 लाख रुपए समूह सखी व ब्लॉक मैनेजर की सांठगाठ से रुपए निकाल लिए गए है जिससे समूह की महिलाओं में विकासखंड अछल्दा क्षेत्र के नगरिया में चर्चा का विषय बना हुआ है जिसमें समूह की महिलाओं मैं रोष व्याप्त है आखिरकार 700000,लाख बगैर प्रस्ताव के निकाल लिया गया है।यह कैसे सम्भव हुआ ब्लॉक के अधिकारी सहित कई जगह शिकायती पत्र भी दिए गए लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गई। समूह सखी और ब्लॉक मैनेजर पर रुपए गमन करने का आरोप लगाया है। समूह सखी व ब्लॉक मैनेजर पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की और रुपए
वापस करवाये जाने की अधिकारियों से मांग की है।