Thursday , October 24 2024

Editor

ओरैया बेटा व बहू के अत्याचार से दर-दर भटक रही निराश्रित महिला

थाना फफूंद क्षेत्र के ग्राम जगजीवन पुर का मामला

ए के सिह औरैया

थाना फफूंद क्षेत्र के ग्राम जगजीवनपुर निवासी एक निराश्रित महिला अपने बेटा व पुत्रवधू के अत्याचार से आजिज आकर दर-दर भटकने को मजबूर है। मां को घर में रखना तो दूर है , बल्कि उसे घर से निकाल दिया है। जिससे अपनी बेटियों के यहां शरण स्थली बनाए हुए हैं। उसका बेटा एवं पुत्रवधू उसे एवं उसकी बेटियों पर भी चोरी जैसे झूठे केस में फंसाने का कुचक्र रच रहा है। जिसकी जांच होना नितांत आवश्यक है। महिला ने इस आशय के शिकायती प्रार्थना पत्र थाना से लेकर पुलिस अधीक्षक को दिए हैं। पीड़ित महिला ने न्याय दिलाए जाने के लिए गुहार लगाई है।
क्षेत्र के ग्राम जगजीवनपुर निवासी राज कुमारी पत्नी स्वर्गीय राम सिंह का पुत्र राजीव राव व उसकी पत्नी मंजू देवी ने अपनी मां को घर से निकाल दिया है। पीड़ित महिला न्याय के लिए दर-दर भटक रही है। इस बाबत महिला ने थाना फफूंद पुलिस तथा सीओ सहित एसपी से शिकायती प्रार्थना पत्र देते हुए न्याय की गुहार लगाई है। बावजूद इसके महिला की कोई सुनवाई नहीं हो रही है। महिला का लड़का घर पर कब्जा जमाए हुए हैं। बहु व उसके मायके वाले जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। इसके अलावा राज कुमारी की बेटियों रीना देवी पत्नी रमन बाबू निवासी कखावतू कांशीराम कॉलोनी औरैया एवं शालिनी देवी पत्नी रवि कुमार निवासी ककरईया थाना इकदिल जनपद इटावा ने अपने उपरोक्त भाई व भाभी के खिलाफ झूठे केस में फसाई जाने को लेकर शिकायती प्रार्थना पत्र दिए हैं। पीड़ित निराश्रित महिला राज कुमारी ने अपनी जुबानी बताया कि उसकी पति राम सिंह की वर्ष 2011 में मृत्यु हो गई थी। उसके पति के नाम 9 बीघा जमीन थी , जो उसके पति की मृत्यु के बाद उसके नाम आ गई। निराश्रित महिला का कहना है कि वह अपने आविवाहित छोटे पुत्र संजीव राय के साथ रहने लगी। जिसकी पिछले वर्ष 4 मई 2020 को संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई। इसके बाद उसका बड़ा पुत्र राजीव राय व पुत्रवधू मंजू देवी उसके साथ अत्याचार करने लगे। पुत्र व पुत्रबधू के अत्याचार से आजिज आकर वह अपनी पुतलियों के यहां शरण लेने को मजबूर हुई। उसके तीन पुत्रियां हैं। पुत्र एवं पुत्रवधू के व्यवहार से क्षुब्ध होकर उसने अपने हिस्से की खेती अपनी पुत्रियों के नाम कर दी। निराश्रित महिला का कहना है कि उसके पुत्रवधू के पिता , मां एवं भाई निवासीगण ग्राम बहलोलपुर थाना सहायल औरैया भी अपनी बेटी और दामाद का ही पक्ष लेते हैं। उसके पुत्र राजीव राय व पुत्रवधू मंजू देवी ने उसे एवं उसकी पुत्रियों को चोरी जैसे झूठे मुकदमे में फंसा दिया है। जिसकी जांच होना नितांत आवश्यक है। निराश्रित महिला का कहना है कि खेती का मामला न्यायालय में विचाराधीन है। पीड़ित महिला ने मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाने तथा दोषियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई है।

:औरैया फूलमती मंदिर पर 101 तुलसी के पौधों का वितरण किया

 

ए, के, सिंह संवाददाता जनपद औरैया

 महिला शाखा तुलसी द्वारा  फूलमती मंदिर, औरैया में समिति की सदस्यों द्वारा जरूरतमंद लोगों, राहगीरों व महिलाओं को 101 तुलसी के पौधों का वितरण किया गया, तुलसी शाखा की अध्यक्ष बबिता ने पौधा वितरण कार्यक्रम में बताया कि तुलसी शाखा का उद्देश्य हर घर में तुलसी का पौधा पहुंचाना हैं, उन्होंने बताया कि जिस घर में तुलसी मैया विराजमान होती हैं, वह घर मंदिर का स्वरूप होता हैं, तुलसी 24 घंटे ऑक्सीजन देती है, तुलसी गुणों की खान है, कार्यक्रम संयोजक लक्ष्मी विश्नोई ने बताया कि तुलसी शाखा की सदस्यों द्वारा लोगों के घरों में जाकर अभी तक 1365 तुलसी के पौधे भेंट किए गए, जबकि घर-घर में तुलसी का पौधा पहुंचाने का अभियान अनवरत जारी रहेगा। पौधा वितरण कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रतिभा सोनी, गुड्डन गुप्ता, ममता बिश्नोई, मीना चड्ढा, मंगला शुक्ला, माया अग्रवाल, रानी देवी, मंजू देवी, संगीता पोरवाल, सीमा गुप्ता, आशा देवी, उर्मिला आदि सदस्या मौजूद रहीं।

गोवर्धन के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर डिजिटल एक्सरे मशीन का विधायक कारिंदा सिंह ने किया शुभारम्भ

 

मथुरा से अजय ठाकुर

गोवर्धन। क्षेत्र की जनता की सुविधा हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गोवर्धन में अपनी विधायक निधि से विधायक ठा. कारिन्दा सिंह ने डिजिटल एक्सरे मशीन उपलब्ध कराई, जिसका फीता काटकर शुभारंभ किया। विधायक जी का साफा बांध कर और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कारिंदा सिंह ने कहा कि अब क्षेत्र की जनता को एक्सरे के लिए इधर-उधर नहीं जाना पड़ेगा, आगे और भी अन्य सुविधाएं जल्द ही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर उपलब्ध कराई जाएंगी, जिससे क्षेत्र के लोगों को कोई भी परेशानी न हो। इस अवसर पर सीएमओ डॉ. रचना गुप्ता, संयुक्त निदेशक डॉ. रविन्द्र गुप्ता, डॉ. बी.एस सिसोदिया, नगर पंचायत अध्यक्ष पं. खेमचंद शर्मा, राधाकुंड मंडल अध्यक्ष श्यामसुंदर उपाध्याय, सियाराम शर्मा, ज्ञानेंद्र सिंह राणा, गोवर्धन मंडल अध्यक्ष ठा. परशुराम सिंह, मोहन लाल शर्मा, हरिओम शर्मा, रामगोपाल, हरवान सिंह जी, राजेंद्र सिंघल जी, आदित्य शर्मा, जुगल पटेल जी, केशव मुखिया आदि मौजूद थे।

सभासद की रिहाई के लिए विधायक ने कहा कि पुलिस निष्पक्ष जांच करें

इटावा नगर पालिका परिषद के सीनियर सभासद श्री दिलीप दुवे को उनके यहां काम करने वाली लडकी ने किसी व्यक्तिगत तनाव के चलते सभासद के घर पर फांसी लगाली । लडकी परिवार बराबर कह रहा कि इस घटना मे सभासद दिलीप दुवे का कोई हाथ नही लेकिन थाना कोतवाली पुलिश शुरु से अनुचित दबाब बना कर सम्मानित सभासद को फंसाने का प्रयास करही थी।
जब सभासद को फंसते देख नगर पालिका परिषद के सभी चालीश सभासद व भाजपा के जनप्रतिनिधि व व्यापार मन्डल , सपा ने मिलकर थाना कोतवाली व्दारा निर्दोष फंसाने के विरोध मे मजबूत आबाज उठाई । सदर विधायक ने गम्भीरता से लेते हुऐ कप्तान पल दबाब बनाया और निष्पक्ष जांच कर सभासद दिलीप दुवे व उनके परिवार को छोडने की बात रखी । आज शाम को सभी केप्रयास से एक निर्दोष परिवार थाना कोतवाली के शिकार होने से बच गया ।एक निर्दोष परिवार के जघन्य हत्याकांड से बरी होने पर सभी का आभार । बरिष्ठ पुलिश अधीक्षक को बधाई जिन्होने शहर के सभ्रान्त लोगों की बात को गम्भीरता से लेते हुऐ न्याय दिया ।एकता मे बडी शक्ति होती है । थाना कोतवाली पुलिश की कार्यवाही का व्यापार मन्डल जिलाअध्यक्ष अनन्त अग्रवाल , अशोक सिह चौहान निन्दा करता है।

इटावा त्योहार पर रविवार बंदी समाप्त होने पर व्यापारियों में खुशी की लहर

इटावा उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की मेहनत रंग लाई व्यापार मंडल ने त्योहार पर रविवार बंदी समाप्त होने पर व्यापार मंडल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त किया त्योहार पर बाजार खुलने से व्यापारियों में खुशी का लहर एक बार फिर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने व्यापारियों के हित में कार्य किया उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की मांग को स्वीकार करने के लिए जिला अध्यक्ष संतोष सिंह चैहान ने प्रदेश सरकार को धन्यवाद ज्ञापित किया
उन्होंने कहा कि जब से प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या कम हुई है तब से उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल अपनी मांग प्रदेश सरकार के समक्ष करता रहा है जिसका परिणाम रहा कि आज सरकार ने उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की मांग को स्वीकार कर लिया
सरकार का धन्यवाद करने वालों में प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ एके शर्मा प्रदेश संयुक्त मंत्री शिव कुमार सिंह चैहान प्रदेश मंत्री विशाल गुप्ता जिला उपाध्यक्ष बी के वर्मा जिला कोषाध्यक्ष नरेश चंद्र यादव जिला उपाध्यक्ष सुमन यादव व गोरखनाथ वर्मा जिला महामंत्री शैलेश जैन व सुनीत चैहान जिला मीडिया प्रभारी ओम रतन कश्यप युवा जिलाध्यक्ष लतीफ खान मंसूरी जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र यादव भल्लू सभासद युवा जिला महामंत्री रिंकू यादव महिला जिलाध्यक्ष गुड्डी वाजपेई महामंत्री निधि पांडे ममता दुबे नगर अध्यक्ष आलोक दिक्षित नगर उपाध्यक्ष अमित तिवारी गगन त्रिपाठी देवेंद्र सिंह चैहान आकाशदीप जैन, रजत जैन, युवा नगर अध्यक्ष अजय गुप्ता,अध्यक्ष नवीन मंडी विनोद यादव,कोषाध्यक्ष राधाकृष्ण यादव,अध्यक्ष जसवन्तनगर सुभाष गुप्ता,महामंत्री विनोद कुमार जैन,भरथना से अध्यक्ष(किराना) आशीष पोरवाल,एवं सुनील पोरवाल,उदी अध्यक्ष राम कुमार शुक्ला,हरदोई अध्यक्ष ब्रजेश कुमार गुप्ता,कुम्हावार से डॉ काले खां अध्यक्ष, सैफई अध्यक्ष अवनीन्द्र कुमार दुबे,महेवा अध्यक्ष अनिल कुमार भदौरिया, महामंत्री शांति स्वरूप राजपूत,कोषाध्यक्ष गगन पोरवाल,महेवा युवा इकाई से अध्यक्ष पीयूष दुबे,महामंत्री दीपक गुप्ता,कोषाध्यक्ष अतुल कुमार शास्त्री,आदि प्रमुख रुप से शामिल हें।

मथुरा सजग प्रहरी के रूप में जवान संभाल रहे हैं मथुरा रिफाइनरी की सुरक्षा का दायित्व

*आईजी सुधांशु कुमार ने मथुरा रिफाइनरी एवं यूनिटों की सुरक्षा व्यवस्थाओं को परखा*

*आईजी को संतोषजनक मिली मथुरा रिफाइनरी की सुरक्षा व्यवस्थाएं*

*आईजी सीआईएसएफ ने मथुरा रिफाइनरी की कड़ी सुरक्षा के दिए

मथुरा से अजय ठाकुर

मथुरा। गुरूवार के दिन सीआईएसएफ हैडक्वाटर नार्थ सेक्टर से आए आईजी सुधांशु कुमार आईपीएस ने मथुरा रिफाइनरी की विभिन्न यूनिटों का औचक निरीक्षण किया एवं मथुरा रिफाइनरी की सुरक्षा व्यवस्थाओं को भी परखा। कान्हा की नगरी में समय-समय पर पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने वाली सीआईएसएफ यूनिट आईओसी मथुरा आईजी सीआईएसएफ सुधांशु कुमार आईपीएस ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश दिया। आईजी सुधांशु कुमार बिहार कैडर के 1996 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। जो कि देश के चुनिंदा आईपीएस अधिकारियों में से एक हैं। बताते चलें कि आईपीएस सुधांशु कुमार ने बिहार पुलिस में रहते हुए देश के अंदर नक्सल गतिविधि और देश विरोधी गतिविधियों के खिलाफ बेहतर काम कर नक्सलियों का खात्मा किया है एवं आईपीएस सुधांशु कुमार को भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा सम्मानित कर पुरस्कृत भी किया गया है। फिलहाल तेज तर्रार आईपीएस सुधांशु कुमार आईजी सीआईएसएफ के पद पर कार्यरत हैं। जो कि देश की अर्थ व्यवस्था को मजबूत करने वाली नवरत्न कम्पनियों सहित बड़े उद्योगों के साथ-साथ परमाणु संस्थापनाओं, बंदरगाहों, हवाई अड्डों, सरकारी एवं गैर सरकारी गोपनीय कार्यों, मेट्रो स्टेशन आदि को बेहतर सुरक्षा व्यवस्था प्रदान करने वाले अर्धसैनिक बल में आईजी सीआईएसएफ की भूमिका का बखूबी निर्वहन कर रहे हैं।

मथुरा रिफाइनरी एवं सभी यूनिटों की सुरक्षा व्यवस्था को परखने के लिए मथुरा पहुंचे आईजी सीआईएसएफ सुधांशु कुमार आईपीएस ने मीडिया से बातचीत में बताया कि कान्हा की नगरी मथुरा में आधुनिक मंदिर के नाम से विश्व-विख्यात मथुरा रिफाइनरी की सुरक्षा का दायित्व संभालते हुए केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) यूनिट आईओसी को 46वां वर्ष चल रहा है। सीआईएसएफ यूनिट आईओसी मथुरा के जवान सजग प्रहरी के रूप में मथुरा रिफाइनरी की सुरक्षा के दायित्व का निर्वहन बखूबी कर रहे हैं। साथ ही आईजी सीआईएसएफ द्वारा मथुरा रिफाइनरी की सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए संतोषजनक पाए जाने पर सीआईएसएफ यूनिट आईओसी मथुरा के उप कमाण्डेंट अभिषेक कुमार साहू को कड़ी सुरक्षा के निर्देश दिए हैं। वहीं सम्भावित कोरोना महामारी की तीसरी लहर के दृष्टिगत संबंधित अधिकारियों को भी दिशा निर्देश दिए गए हैं। मथुरा रिफाइनरी निरीक्षण करने आए आईजी सीआईएसएफ सुधांशु कुमार आईपीएस ने मथुरा रिफाइनरी की सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए मथुरा रिफाइनरी के कार्यकारी निदेशक आशिस कुमार माइति के साथ मथुरा रिफाइनरी की सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर चर्चाएं भी की।

मथुरा लूट के आरोप में तीन लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अजय ठाकुर

गोवर्धन। थाना पुलिस ने सौंख अड्डा से वाहन चेकिंग के दौरान लूट के मुकदमा में वांछित तीन युवकों को गिरफ्तार कर चालान किया। उनके कब्जे से एक मोबाइल व 750 रुपये पुलिस ने बरामद किए।

शुक्रवार को पुलिस सौंख अड्डा पर वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी कि उसी समय वेदांत, गौरव व रोहित को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पूछताछ में आरोपियों ने लूट की तीन वारदात कबूल की। थानाध्यक्ष संजीव कुमार दुबे ने बताया कि 1 जुलाई को डीग अड्डा के समीप रामबाबू के हाथ से मोबाइल फोन छीना था, 9 जुलाई को नवल सिंह से मोटरसाईकल गिराकर अवैध हथियारों के बल पर 25000 रूपये लूटे थे, जिनमे से 750 रुपये बरामद किए गए हैं। 18 अगस्त को बिजेंद्र कुमार शर्मा मोबाइल छीनकर भागे थे। मोबाईल बरामद कर लिया है। आरोपियों का चालान कर दिया है।

पौधा रोपड़ से संभव है ब्रज वसुंधरा का वास्तविक श्रृंगार: मुकेश शर्मा

 

मथुरा से अजय ठाकुर

मथुरा जनपद के बाटी ग्राम स्थित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार को शिक्षा कायाकल्प न्यास के द्वारा आयोजित वृहद वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत खुशहाली फाउण्डेशन एवं अक्षय पात्र फाउण्डेशन, वृन्दावन के संयुक्त तत्वावधान में फलदार एवं छायादार पौधों का वितरण विद्यार्थियों एवं निकटवर्ती गाँवों के किसानों को किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय के प्रधानाचार्य मुकेश शर्मा ने छात्रों एवं किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि वृक्षों ने मानव के साथ आदिकाल से अपनी मित्रता निभायी है। उन्होंने कहा कि वृक्ष से हमें आॅक्सीजन जैसी बहुमूल्य वस्तु के साथ, फल, फूल लकड़ी आदि प्राप्त होती है। यदि ब्रज वसुंधरा का वास्तविक श्रृंगार करना है तो जन जन को पौधा रोपण अभियान के लिए आगे आना पडे़गा।
वहीं खुशहाली फाउण्डेशन के नितेश पाल ने कहा कि हम गत 4 वर्षों से अक्षय पात्र फाउण्डेशन के साथ मिलकर ब्रज के विभिन्न ब्लाॅक, गाँव एवं विद्यालयों में पौधा रोपण का पुनीत कार्य किया है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में निकटवर्ती गाँवों के 300 किसानों एवं 200 छात्रों को जामुन, आंवला, बेल एवं नीम के पौधे प्रदान किये गए। इस कार्यक्रम में वितरित फलदार पौधों से किसानों को आपनी आय बढ़ाने का अवसर प्राप्त होगा।
अक्षय पात्र फाउण्डेशन के कार्यक्रम संयोजक जितेन्द्र शर्मा ने कहा कि बच्चे आने वाले भारत का भविष्य है। पौधा रोपण अभियान से जुड़कर इनमें प्रकृती संरक्षण की भावना का विकास हो कार्यक्रम का यही वास्तविक उद्देश्य है। कार्यक्रम के विषय में अवगत कराते हुुए उन्होंने कहा कि इस पौधा वितरण कार्यक्रम में 300 किसानों एवं 200 छात्रों को कुल 1500 फलदार एवं छायादार पौधों का वितरण किया गया है।
इस कार्यक्रम में बाटी ग्राम के पूर्व प्रधान मदन सिंह, अध्यापक विवेक सिंह एवं भगत सिंह सहित अन्य गण मान्य लोग उपस्थित रहे।

इटावा सभासद की बच्ची को पढ़ाने आने वाले टीचर ने की नौकरानी की हत्या

एसएसपी डॉ बृजेश कुमार ने बताया  की टीचर का मृतक लक्ष्मी से प्रेम प्रसंग चल रहा था  प्रेमिका लक्ष्मी टीचर सूरज पर शादी या भाग चलने का दवाव बना रही थी

शादी की बात पर सूरज और लक्ष्मी में विवाद के बाद सूरज ने  लक्ष्मी की  हत्या कर दी

सभासद और उनके पति और भाई की घटना में संलिप्तता की जांच की जा रही है

आज सुबह है टीचर सूरज के परिजनों ने एसएसपी आवास के बाहर गिरफ्तारी का विरोध किया था किया था

इटावा प्रभात फेरी निकालकर राजीव गांधी को किया याद

आज पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न स्व. राजीव गांधी जी की जयंती एवं जय भारत महासंपर्क अभियान के अंतर्गत शहर के करमगंज, कटरा साहब खाँ, एवं कटरा शमशेर खान वाँर्डों में मुख्य अतिथि जिला प्रभारी  विजय मिश्रा के सानिध्य में प्रभात फेरी निकालकर पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी  के चित्र पर पुष्प अर्पित किए गए इसके पश्चात सम्मानित पूर्व सैनिक, शिक्षामित्र, सफाईकर्मी तथा आशाबहू को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रदेश सचिव जिला प्रभारी विजय मिश्रा ने कहा कि राजीव  द्वारा किए गए कार्य एवं सूचना तकनीक में दिए गए उनके योगदान से आज देश विकास के नए मानकों को छू रहा है और इस देश का युवा सदा उनका ऋणी रहेगा। जिला अध्यक्ष मलखान सिंह यादव ने कहा कि राजीव  विकास और शांति दोनों के प्रबल समर्थक थे और उन्होंने विश्व शांति के लिए देश की सेनाओं को अन्य देशों में भेज कर कांग्रेस की असली विचारधारा जो अहिंसा पर टिकी है उसे मजबूत बनाने का कार्य किया। शहर अध्यक्ष पल्लव दुबे ने कहा कि राजीव  ने पंचायती राज युवा वोटर एवं औद्योगिक क्रांति लाने में विशेष योगदान दिया जिस कारण देश का लोकतंत्र तथा अर्थ तंत्र मजबूत हुआ और युवाओं को लोकतंत्र में प्रतिभा निखारने के अवसर प्राप्त हुए। इस अवसर पर एन.एस.यू.आई. राष्ट्रीय सचिव प्रशान्त तिवारी, वाचस्पति द्विवेदी, संजय तिवारी,हंशमुखी शंखवार, मयंक तिवारी, अरुण यादव, कमलेश वर्मा,सरवर अली, यासीन राईन, अवनीश वर्मा, आनन्द वर्मा, आसिफ जादरान, वाँर्ड अध्यक्ष रौनक खान, अमन दुबे, बन्टू प्रजापति, सहित बडी संख्या में वाँर्डों के लोग उपस्थित रहे।