Thursday , October 24 2024

Editor

मथुरा दुकान तोड़ने का आरोप, आरोपियों के खिलाफ थाने में दी तहरीर

मथुरा से अजय ठाकुर

गोवर्धन। कस्बा के प्राचीन निर्मोही अखाड़े के मुख्य द्वार के समीप बनी दुकान को लेकर निर्मोही अखाड़े के महंत और दुकान संचालक के बीच विवाद का न्यायालय में केस विचाराधीन है।
बृहस्पतिवार रात को विवादित दुकान को कुछ लोगों ने तोड़ दिया। शुक्रवार सुबह इसकी जानकारी होने पर दुकान संचालक त्रिलोकीनाथ ने आरोपियों के खिलाफ गोवर्धन थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की। त्रिलोकी नाथ ने बताया कि दुकान को लेकर न्यायालय में केस चल रहा है। केस में न्यायालय के यथास्थिति आदेश के बाद भी दुकान को तोड़ दिया है।निर्मोही अखाड़े की ओर से हनी पाठक ने बताया कि 28 जुलाई को न्यायालय ने निर्मोही अखाड़े के समीप दक्षिण में बने ठाकुर लक्ष्मण जी महाराज वाले हिस्सा को गिराने के आदेश एसडीएम गोवर्धन को दिए थे। इसके बाद प्रशासन ने वहां कार्रवाई की थी।

मथुरा नव प्रतिष्ठान का जिला पंचायत प्रतिनिधि व चेयरमैन प्रतिनिधि ने किया भव्य उद्घाटन

 

मथुरा से अजय ठाकुर

गोवर्धन डीग रोड़ इस्थित मंडी समिति में आज श्री दाऊजी महाराज ट्रेडिंग कंपनी का भव्य उद्घाटन हुआ जिसका की विधि विधान द्वारा पूजा अर्चना के बाद सुभारम्भ किया गया । बतादें की पेलखु निवासी हरदयाल पहलवाल जी के द्वारा आज मंडी समति में कच्ची आढ़त का सुभारम्भ किया जिसके जरिये किसान का गेंहू जो चना धान बाजरा सरसों आदि फसलों की खरीदारी की जाएगी । जिसके तहत किसानों को उनकी फसल का उचित भाव मिल सके । वहीँ फर्म के मालिक मोनू पांडेय व आदित्य पचौरी ने बताया की आज हमारी मंडी समति में दूसरी फर्म का विधिवत उद्घाटन किया गया है जिसके जरिये किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य मिलेगा साथ ही किसान अब अपनी फसल को मथुरा भरतपुर आदि दूरस्थ वाली जगह पर ले जाने को मजबूर नही होंगे उनकी फसल को यहीं पूरे मूल्य पर खरीदा जाएगा । फर्म का उद्घाटन उधोगपति महावीर शर्मा व बाबूलाल महाविद्यालय के प्रबन्धक गोवर्धन नगर पंचायत चेयरमैन प्रतिनिधि नंदकिशोर एडवोकेट ने किया । इस मौके पर गोवर्धन मंडी समति व्यापार मंडल के अध्यक्ष पूरन प्रधान महामंत्री महेश चौधरी नंदकिशोर चौधरी बाँके बिहारी खण्डेलवाल गिरधारी ठाकुर भुवनेश विनोद अग्रवाल भूरा चौधरी दशरथ शर्मा बाँके बिहारी शर्मा गंगाराम शर्मा दलवीर दरोगा भूपेंद्र आदि व्यापारी मौजूद रहे ।

मथुरा राष्ट्रीय अध्यक्ष रविकांत गर्ग ने गौतम खंडेलवाल को नगर अध्यक्ष, सुनील पाठक को बनाया महामंत्री

*व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविकांत गर्ग का स्वागत करते नव नियुक्त पदाधिकारी*

 

*भारतीय उद्योग व्यापार मंडल में गोवर्धन की नई टीम गठित

मथुरा से अजय ठाकुर

गोवर्धन। भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश व्यापारी कल्याण बोर्ड के चेयरमैन रविकांत गर्ग ने गौतम खंडेलवाल को गोवर्धन नगर अध्यक्ष, सुनील पाठक को महामंत्री मनोनीत किया। अब व्यापारियों ने दलालों से मुक्ति मिलने की उम्मीद जताई है।
शुक्रवार को भारतीय उद्योग व्यापार मंडल गोवर्धन नगर इकाई में पदाधिकारियों के गठन करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष रविकांत गर्ग ने बताया कि गौतम खंडेलवाल को गोवर्धन नगर अध्यक्ष व सुनील पाठक को महामंत्री नियुक्त किया है। देश में व्यापारियों का उत्तपीड़न नहीं होने दिया जाएगा। देश भर में व्यापार मंडल के पदाधिकारियों का विस्तार किया जा रहा है।
नगर अध्यक्ष गौतम खंडेलवाल ने कहा कि गोवर्धन में किसी भी व्यापारी का उत्पीड़न सहन नहीं किया जाएगा। व्यापारी की आड़ में दलाली करने वाले लोगों को बक्सा नहीं जाएगा। भाजपा नेता ओम प्रकाश शर्मा, हरिओम शर्मा ने राष्ट्रीय अध्यक्ष का आभार व्यक्त करते हुए गिरीराजजी का प्रसादी दुपट्टा ओढ़ाकर स्वागत किया। जिला महामंत्री अजय गोयल, सुमित लंबरदार, संजय शर्मा, विष्णु भगवान, केशव मुखिया, राजकुमार मामा, लक्ष्मण ठाकुर, लक्ष्मीकांत खंडेलवाल उपस्थित थे।

इटावा के जसवन्तनगर में यमुना नदी में पानी के तेज बहाव से प्राचीन शिवलिंग स्थल टूटा

 

सुबोध पाठक

जसवंतनगर। यमुना नदी में पानी के तेज बहाव से प्राचीन शिवलिंग स्थल टूटगया जिसे लोग अशुभ संकेत मान रहे हैं।
बलरई क्षेत्र में ब्रह्माणी मंदिर के पीछे यमुना नदी किनारे राजघाट स्थित प्राचीन शिवलिंग चबूतरा पानी की तेज बहाव के कारण बीती रात टूट गया जिससे शिव भक्तों को मानो अघात लग गया हो क्योंकि क्षेत्रीय ग्रामीण यहां आकर पूजा अर्चना करते रहे हैं। इस बार यमुना नदी की धाराएं इतनी तेज हो गईं कि शिवलिंग का चबूतरा नीचे से खोखला हो गया जिससे एक तरफ का हिस्सा टूट कर नष्ट हो गया। जिम्मेदारों की लापरवाही से प्राचीन आस्था का प्रतीक शिवलिंग चबूतरा धीरे धीरे नष्ट हो कर यमुना नदी में समा जाने की कगार पर है।
स्थानीय शिव भक्तों का कहना है कि समय रहते जिम्मदारों ने इसकी देखरेख नही की तो प्राचीन शिवलिंग का अस्तित्व समाप्त हो जाएगा। जिम्मदारों को चाहिए कि उक्त शिवलिंग चबूतरे का सौंदर्यीकरण करा कर इस प्राचीन धरोहर को बचा लिया जाए।

 इटावा के जसवंतनगर में रक्षाबंधन पर उमड़ी भीड़,बाजार में हर तरफ जाम।

 

सुबोध पाठक

जसवंतनगर।रक्षाबंधन के चलते नगर के बाजारों में भारी भीड़ उमड़ पड़ी, सड़कें जाम हो गई। बस स्टैंड चौराहे से लेकर नदी पुल तक सड़क पर वाहनों का काफी दवाब रहा। दिनभर वाहनों की आवाजाही बरकरार रही।
त्यौहार को लेकर लोग सोशल डिस्टेसिंग का पालन करना भी भूल गए। कई जगह जाम भी लग गया। बाजार में भीड़ होने के कारण शारीरिक दूरी के नियम की भी सही ढंग से पालना नहीं हो पाई। जाम लगने से सैकड़ों लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। सुबह से लेकर शाम तक रुकरूक कर घंटे से भी ज्‍यादा समय तक इस सदर बाजार की सड़कों पर जाम लगा रहा।
रक्षाबंधन पर्व के कारण लोगों की आवाजाही ज्‍यादा रही। वहीं नगर में यातायात को दुरुस्त करने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा कोई व्यवस्था नही रखी गई। बाजार में छोटे वाहनों के कारण भारी संख्या में लोग जाम में फंस गए। जाम में फंसे लोगों ने व्यवस्था को कोसते हुए कहा कि यदि प्रशासन द्वारा व्यवस्था की गयी होती तो जाम की नौबत न आती और लोगों को समस्या न होती।

फोटो- बाजारों में उमड़ी भीड़

इटावा सैफई पुलिस ने अंतर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह के दो सदस्यों को चार मोटरसाइकिल तमंचा सहित पकड़ा

 

सुबोध पाठक

जसवंतनगर/इटावा। अन्तर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह के दो सदस्यों को चोरी की 04 मोटरसाइकलि व एक अवैध तमंचा और चाकू सहित गिरफ्तार किया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार एसपी ग्रामीण व सीओ सैफई के नेतृत्व में थाना सैफई पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत संदिग्ध व्यक्तियों वाहनों की चेकिंग की जा रही थी तभी बीती रात थाना सैफई पुलिस द्वारा रकुइया नहर पुल पर संदिग्ध हालत में दो व्यक्ति फर्जी नंबर प्लेट लगी दो मोटर साइकिलों से टिमरूआ की तरफ से आते दिखे जिनके पास अवैध असलाह होने की जानकारी भी मुखबिर से मिली थी पुलिस टीम ने सेमरा क्रॉसिंग की ओर से दो मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्तियों को रोकने का इशारा किया तो वे भागने लगे तभी उन्हें घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। उनकी निशानदेही पर स्टेशन के पास खंडहर से 02 अन्य मोटरसाइकिलों को बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बरामद हीरो एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल को थाना सौरिख जनपद कन्नौज से वर्ष 2020 में चोरी की गयी थी। जिसके संबंध में थाना सौरिख पर मु0अ0स0 268/20 धारा 379 भादवि अभियोग पंजीकृत है।
गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपने नाम पते रंजीत यादव पुत्र रामवीर सिहं निवासी ग्राम मिण्डा पुरवा थाना ठठिया जनपद कन्नौज एवं हिमान्शू यादव पुत्र रामलखन निवासी ग्राम मिण्डा पुरवा थाना ठठिया जनपद कन्नौज बताए हैं। गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों से 02 स्प्लैण्डर प्लस मोटरसाइकिल, 01 एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल, 01 टीवीएस स्टार सिंटी मोटरसाइकिल, 01 अवैध तमंचा 315 बोर, 02 अवैध जिंदा कारतूस 315 बोर, 01 अवैध चाकू बरामद किए।
पुलिस टीम में सैफई थानाध्यक्ष मोहम्मद हामिद सिद्दीकी, उप निरीक्षक राजेश कुमार, धर्मेंद्र कुमार, कांस्टेबल सोनवीर सिंह, ऋषि कुमार, अंकित कुमार, विजय कुशवाहा, ज्ञानेंद्र सिंह शामिल रहे।

इटावा के बकेवर में त्योहार आते ही राखी की दुकाने सजी

मनोज पांडे

बकेवर इटावा ।
बकेवर लखना के रक्षाबंधन के त्यौहार नजदीक आते ही बाजारों में राखियों की दुकानें सजने लगी है बहनों द्वारा अपने भाइयों की रक्षा के लिए कलाइयों राखी बांधने के लिए राखियों की खरीददारी शुरू कर दी है ।रक्षाबंधन का भाई बहन का पवित्र त्यौहार है इस त्यौहार पर बहन भाई की कलाई में राखी बांधकर उनके उज्जवल भविष्य के इनके साथ लंबी उम्र रक्षा हेतु बहन कामना करती है। जिससे आपस में भाई बहन के कार्यक्रम की स्पष्ट झलक दिखाई देती है ।भाई बहन का यह अटूट संबंध हमेशा बना रहे ।इसी लिए यह रक्षाबंधन का त्यौहार बड़े हर्ष और उल्लास के साथ वातावरण में मनाया जा रहा है लेकिन आज बदलते परिवेश में त्योहारों की क्रेज कम होती जा रही है ।क्योंकि समाज में आपस में प्रेम व्यवहार लगातार कम हो रहा है इसलिए त्योहारों पर रोनक कम होती जा रही है ।समाज के लोग तीज त्योहारों पर अब आपस मिलना जुलना भी मुनाविस नहीं समझ रहे हैं इसलिए आज समाज में भाई-बहन के अटूट रिश्ते को मजबूत बनाने की जरूरत है।फोटो

इटावा के बकेवर लखना में आर ओ प्लांट द्वारा मानक विहीन पानी की सप्लाई से निवासी परेशान

मनोज पांडे

बकेवर इटावा।
नगर बकेवर लखना में स्वच्छ पानी सप्लाई करने के नाम पर जनता के साथ धोखा किया जा रहा है। यह आरो प्लांट का पानी जो पूर्ण रूप से शुद्ध एवं स्वच्छ ना होने के साथ मानक विहीन पानी की सप्लाई पानी के प्लांट मालकों द्वारा खुलेआम की जा रही है ।वहीं पानी पीकर क्षेत्र के लोग विभिन्न प्राण घातक बीमारियों के शिकार हो रहे हैं ।लेकिन वहीं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी बेखबर हैं।
जानकारी के अनुसार कस्बा बकेवर में अंबेडकर पार्क के पीछे तथा हाईवे किनारे के साथ-साथ अन्य दो पानी के प्लांट भी मानक विहीन चलाए जा रहे हैं। यह पानी प्लांट मालिकों ने पानी के केंटरों की सही से सफाई भी नहीं करते हैं आरो का पानी बेचने के नाम पर समर का घटिया किस्म का पानी ठंडा करके जनता को सप्लाई की जा रही है। जिसका सेवन करने से लोगों का स्वास्थ्य खराब होने के साथ पेट संबंधित तरह-तरह की बीमारियों की चपेट में आकर परेशान नजर आ रहे हैं लेकिन वही अभी तक आरो प्लांट के मालकों के प्लांट की कभी सही तरीके से जांच नहीं की गई और न ही किसी प्रकार का सैंपल लिया गया स्वास्थ्य विभाग इटावा के अधिकारी अनजान बने हुए हैं ।वहीं क्षेत्रीय जनता ने बताया कि पानी की जांच के नाम पर केवल खानापूर्ति की जाती है और फिर वहां मोटी रकम लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी सरकार के आदेशों की खुलेआम धज्जियां उड़ाते देखे जा रहे हैं। जबकि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सख्त आदेश दिए कि किसी भी प्रकार की मिलावट करने वालों को सख्ती से निपटने के साथ कड़ी कार्रवाई की जाए। वहीं क्षेत्र की जनता ने जिला अधिकारी इटावा से मानक विहीन पानी के आरो प्लांट चलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है मांग करने वालों में अनूप तिवारी अरविंद पांडे राजीव पाठक राजन शर्मा कमलेश शर्मा विनोद शर्मा भारत सिंह संतोष कुमार रवि गुप्ता संजय कुमार राजू आदि हैं।

रक्षाबंधन पर पूरी तरह से अनलॉक हो जाएगा उत्तर प्रदेश,-CM योगी न

 

 

● योगी सरकार ने रविवार की प्रदेशव्यापी साप्ताहिक बंदी की व्यवस्था को समाप्त करने का फैसला लेते हुए रक्षाबंधन के दिन से प्रदेश अब पूरी तरह से अनलॉक कर दिया गया है।
● प्रदेश में कोविड की बेहतर होती स्थिति के मद्देनजर यह फैसला किया गया है।

*लखनऊ*
उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना संक्रमण के घटते मामलों के मद्देनजर पूरी तरह से अनलॉक करने का फैसला किया है। रविवार की प्रदेशव्यापी साप्ताहिक बंदी की व्यवस्था को समाप्त करने का फैसला लेते हुए रक्षाबंधन के दिन से प्रदेश अब पूरी तरह से अनलॉक कर दिया गया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस संबंध में निर्देश जारी करते हुए कहा, उत्तर प्रदेश में कोविड की बेहतर होती स्थिति के दृष्टिगत रविवार की प्रदेशव्यापी साप्ताहिक बंदी की व्यवस्था को समाप्त किया जा सकता है। अब से सभी शहरों, बाजारों, उद्योगों, कारखानों में कोविड काल से पहले प्रभावी रही साप्ताहिक बंदी की तिथि पर अवकाश लागू किया जाए।’ उन्होंने इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करने का आदेश दिया।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हर साल की तरह इस साल भी रक्षाबंधन के मौके पर राज्य की महिलाओं को फ्री बस सेवा का उपहार दिया है। सीएम ने राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों में निःशुल्क यात्रा सुविधा प्रदान करने का निर्देश दिया है। आदेश के मुताबिक 21 अगस्त की रात 12 बजे से 22 अगस्त की रात 12 बजे तक परिवहन निगम की बसों पर महिलाओं के लिए निःशुल्क यात्रा की सुविधा प्रदान की जा रही है।

भाजपा की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं

 

नवीन पांडे

कुसमरा : भाजपा की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है। प्रत्येक गरीब व असहाय व्यक्ति को प्रधानमंत्री आवास व शौचालय उपलब्ध कराए जा रहे हैं। कोरोना वायरस के दौरान गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों को निश्शुल्क गेहूं, चावल व चना दिए जा रहे हैं। शुक्रवार को यह बात नगर में अपने स्वागत समारोह के दौरान शिकोहाबाद विधानसभा के नवनियुक्त प्रभारी अनुराग पाण्डेय ने कही। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों में अपराधियों के हौसले बुलंद थे और वे बेखौफ होकर हत्या अपहरण व लूट की घटनाओं को अंजाम देकर आजाद घूमते रहते थे। राजनीतिक संरक्षण के चलते पुलिस भी उन्हें पकड़ने की हिम्मत नहीं जुटा पाती थी, लेकिन भाजपा शासनकाल में पुलिस किसी भी अपराधी को नहीं बख्श रही है। गुंडे, माफिया या तो सलाखों के पीछे या फिर मुठभेड़ में ढेर हो रहे हैं। नगर में भाजपा नेता आलोक अग्निहोत्री के आवास पर भाजपाइयों द्वारा उन्हें फूल-माला व चाँदी का मुकुट पहनाकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर पूर्व जिलामहामंत्री रमाशंकर तिवारी, विनोद चतुर्वेदी, रामभान तोमर, शिवप्रकाश शुक्ला, शिवपाल सिंह वैस, ऋषभ कौशल, पिंटू कुशवाह, अनुराग चौहान, अनुज तिवारी, अनुज यादव, राजन चौहान सहित दर्जनों भाजपाई उपस्थित रहे।