Thursday , October 24 2024

Editor

इटावा भरथना प्रोविजन स्टोर की दुकान के शटर का ताला नही टूटने से चोरी करने आए बदमाश बेरंग वापस हुए।

 

अरुण दुबे भरथना
कस्बा क्षेत्र अंतर्गत भरथना-बकेबर मार्ग पर स्थित मोहल्ला राजागंज में मुख्य मार्ग किनारे स्थित प्रोविजन स्टोर की दुकान के शटर का अज्ञात बदमाशों ने बृहस्पतिवार की रात को ताला तोड़ने का प्रयास किया,शटर के एक छोर का कुंडा तोड़ दिया मगर दूसरे छोर का ताला नही टूटने से दुकान में रखा माल की चोरी नही होने से दुकानदार ने राहत की सांस ली।

शुक्रवार को दुकान पहुचे दुकानदार विकास गुप्ता पुत्र शिव गोविंद निवासी मोहल्ला गणेश राइस मिल कस्बा भरथना ने बताया कि बृहस्पतिवार की शाम को वह हर रोज की तरह दुकान के शटर में ताला लगाकर घर गया था,दूसरे दिन शुक्रवार को दुकान खोलने आने पर शटर के एक हिस्से का कुंडा टूटा देखकर अवाक रह गया,घटना में दुकान में रखा सभी सामान सुरक्षित है।अज्ञात चोरों के खिलाफ दुकान में चोरी करने के प्रयास की जानकारी देते हुए पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया है।

 

 

 

 

 

इटावा भरथना के ज्योति एकैडमी में में रोपे गए तीन सौ पोधे पहुंचे

अरुण दुबे

भरथना

संत निरंकरी मिशन द्वारा पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम के तहत जयोत्री एकेडमी परिसर में दिनांक 21 अगस्त दिन शनिवार पूर्वाह्न 8 बजे विभिन्न प्रजाति के तीन सौ छाया-फलदार पौधे लगाए जाएंगे।

यह जानकारी भरथना शाखा के मुखी गौरव पाण्डेय व सेवादल संचालक गिरधारी लाल द्वारा संयुक्त रूप से दी।

इटावा के भरथना में चोरों ने ताले तोड़कर जेवरात सहित नकदी चुराई

अरुन दुवे

भरथना

सूने घर की छत के रास्ते घुसे बदमाश कमरो के ताले तोड़कर जेवरात सहित  ताले तोड़कर जेवरात सहित पांच हजार रुपये की नगदी चोरी कर फरार हुए।

कस्बा क्षेत्र अंतर्गत मोहल्ला टीला खुशालपुर में बृहस्पतिवार की रात को मोहल्ला की महेन्द्रवती पुत्र स्व0 मुन्नालाल के सूने घर की छत के रास्ते अंदर दाखिल हुए अज्ञात बदमाशो ने कमरो के दरवाजों के ताले तोड़ दिए और बोरी में रखे कपड़ो में लिपटी पांच हजार की नगदी सहित सोने के टॉप्स,चांदी की तोड़िया व करधनी चोरी कर चंपत हो गए।

ग्रहस्वामनी महेन्द्रवती की विवाहिता पुत्री कविता ने बताया कि वह मां के साथ रहकर शादी समारोह में पूड़ी बनाकर जीवनयापन करती है,पिछले सप्ताह  आंख का ऑपरेशन कराने को कानपुर गई मां के जाने के बाद वह घर मे अकेली रह रही थी, बृहस्पतिवार की शाम को कुछ तबियत खराब होने से वह घर के  दरवाजे में ताला डालकर पड़ोस में रहने वाली सभासद के घर चली गई और वही सो गई।शुक्रवार की सुबह घर आने पर कमरो के ताले टूटे व  सामान बिखरा पड़ा देखा,घटना में लगभग 50 हजार रुपये का नुकसान हो गया।वही घटना की सूचना पर कस्बा पुलिस द्वारा मौका मुआयना कर जांच पड़ताल की गई।

 

सुल्तानपुर गोसाईगंज थाना क्षेत्र मे 20 फुट गहरे गड्ढे में मासूम बच्चे की डूबकर हुई मौत

घनश्याम वर्मा

सुल्तानपुर! गोसाईगंज थाना क्षेत्र के इटकौली गांव निवासी वैशाल पुत्र रविंदर उम्र लगभग 14 वर्ष देर शाम से अपने घर से लापता हो गयाथा! जिससे परिवार के लोग शाम से ही विशाल उर्फ वैशाल की तलाश कर रहे थे तभी ग्रामीणोंकी सूचना के अंतर्गत परिवार वाले पुरानी बस्ती की तरफ खोजना शुरू किया तो वहां पर देखा की मानक के विपरीत जीआर कंपनी ने किया था खनन जोकि लगभग गड्ढा 20 फीट के आस पास था उसमें वह मासूम बच्चा गिरा मिला और देखते ही देखते गांव वाले काफी इकट्ठा हो गए इसकी सूचना ग्रामीणों ने अपने नजदीकी स्थानीय थाना की पुलिस को दी तत्काल में पहुंची थाने की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकलवाया जिससे उस बच्चे की मौत हो चुकी थी जिससे पुलिस छानबीन मेंजुट गईहै और उधर परिवार में कोहराम मचा हुआ है l

न्यूज रिपोर्ट घनश्याम वर्मा

औरैया फफूंद से दिव्यांग छात्र लापता

 

ए, के, सिंह संवाददाता जनपद औरैया

औरैया,आज दि०20/8/21 को थाना फफूँद में सूचनाकर्ता श्री अखिलेश कुमार पुत्र रामऔतार निवासी केशमपुर खाम थाना फफूँद जनपद औरैया ने आकर सूचना दी कि उनका पुत्र शिवान उम्र10 वर्ष 8 माह जो दोनो पैरो से दिव्यांग है। जो दि०19/08/21 को अपनी तीन पहिया गाडी से लडैय्यापुर जू० हा० स्कूल पढने गया था, परन्तु स्कूल नही पहुंचा तथा घर भी नही आया विद्यालय मे सम्पर्क किया गया तथा तलाश करने पर पता नही चल सका है। कपडे- सफेद टी शर्ट तथा नीला लोअर पहने है व स्कूल बैग लिये है। सूचना पर थाना फफूँद में मु० अ० सं०297/21 धारा363भा० द० वि० पंजीकृत है। उपरोक्त गुमशुदा के समबन्ध मे कोई । जानकारी प्राप्त हो तो कृपया थानाध्यक्ष फफूँद मो0नं0-9454402889 पर अवगत कराने का कष्ट करे |

औरैया,सद्भावना दिवस-

ए, के, सिंह संवाददाता जनपद औरैया

औरैया, आज दिनांक- 20 अगस्त 2021 को सद्भावना दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक औरैया श्रीमती अपर्णा गौतम के निर्देशानुसार जनपद के समस्त कार्यालयों, थानों व पुलिस लाइन में नियुक्त अधिकारी/कर्मचारीगण को शपथ/प्रतिज्ञा दिलायी गयी कि जाति, सम्प्रदाय, क्षेत्र धर्म अथवा भाषा का भेदभाव किये बिना सभी भारतवासियों की भावात्मक एकता और सद्भावना के लिए कार्य करुगां/करुंगी एवं हम हिंसा का सहारा लिए बिना सभी प्रकार के मतभेद बातचीत और संवैधानिक माध्यमों से सुलझाउंगा/सुलझाउंगी।

मैनपुरी अजीबो गरीब गांव पहुंचे बच्चे ने बताई पुनर्जन्म की दास्तान

 

पंकज शाक्य
औंछा/मैनपुरी- थाना औंछा क्षेत्र के ग्राम नगला सलेही निवासी प्रमोद कुमार श्रीवास्तव के पुत्र रोहित कुमार 13 वर्ष की उम्र में गाँव के पास कानपुर ब्रांच की नहर में नहाते वक्त डूब गया था। प्रमोद कुमार के दो बच्चे थे जिसमें रोहित की मृत्यु के बाद प्रमोद की पत्नी ऊषा देवी का उसकी छोटी बेटी कोमल ही उसके जीने का सहारा थी। रोहित प्रमोद का इकलौता पुत्र था जो कक्षा 8 में गाँव मे पूर्व माध्यमिक विद्यालय नगला सलेही में पढ़ता था। वह अपने माता-पिता के साथ-साथ अपने शिक्षकों का आज्ञाकारी छात्र था। रोहित की मौत 4/5/2013 को हुई थी। उसकी मौत के 8 वर्ष बाद पास के गाँव नगला अमरसिंह निवासी रामनरेश शंखवार का पुत्र चन्द्रवीर उर्फ छोटू दिनांक 19 अगस्त 2021 को नगला सलेही प्रमोद कुमार के घर आया और अपने माता-पिता व बहन से मिलकर पूर्व जन्म की बाते बताने लगा। छोटू ने जो पुनर्जन्म की बात कही वो सभी सत्य थी। पुनर्जन्म की बात को सुनकर गाँव के लोग एकत्रित हो गये और पुनर्जन्म से सम्बन्धित बाते पूछने लगे। इसी दौरान पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुभाषचन्द्र यादव मोहल्ला क्लास लेकर आ रहे थे। जो भीड़ देखकर प्रमोद के घर पर रुके। तो लड़के ने उनके पैर छूकर उनका नाम लिया। तो यह सुन वह दंग रह गए। लड़के गाँव वाले स्कूल ले गये वहाँ शिक्षकों ने कौन से कक्ष में वह पढ़ता था। तो उसने बता दिया जिससे लड़के द्धारा पुनर्जन्म की बात क्षेत्र में फैल गयी जो चर्चा का विषय बनी हुई है।लड़के के वर्तमान के पिता रामनरेश शंखवार ने बताया कि उसका पुत्र बचपन से ही पुनर्जन्म की बाते करता था और नगला सलेही आने की जिद्द करता था। मगर कहीं उनका बच्चा उनके हाथ से निकल कर पहले जन्म के माता-पिता की तरफ न चला जाये। इस लिए वह नहीं लाये लेकिन बच्चे के बार-बार कहने पर उन्हें मजबूर होना पड़ा और वह उसे लेकर उसके पिछले जन्म के माता पिता से मिलाने आया हूँ।

आगरा बदमाशों से भिड़े कोबरा कर्मियों की लूटी राइफल

 

शरद शर्मा

शहर में अमेजन कंपनी के शोरूम का शटर काटते बदमाशों का गुरुवार तड़के पुलिस से सामना हो गया। पुलिस और बदमाशों के बीच हुई गुत्थमगुत्था के दौरान कार से भागते बदमाश एक सिपाही से इंसास राइफल व बीस कारतूस की मैगजीन लूट कर भाग निकले।

घटना से पुलिस मकहमे में हड़कंप मच गया। पूरे जिले में नाकेबंदी कर दी गई। चेकिंग की भनक लगते ही बदमाश होंडा सीआरवी कार को सिकंदरपुरवैश्य थाना इलाके में छोड़ कर भाग गये। पुलिस की पांच टीमें बदमाशों की तलाश व इंसास राफइल की बरामदगी के लिए जुटी हैं। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है।

जय भारत महा संपर्क अभियान के तहत न्याय पंचायत स्तर पर कांग्रेस ने चलाया अभियान

अनिल गुप्ता

इटावा

स्वतंत्रता दिवस की 75 वी वर्षगांठ के अवसर पर न्याय पंचायत स्तर पर उस में शामिल एक ग्राम सभा पर जय भारत महा संपर्क अभियान ग्राम सभा कुरखा में पूर्व जिलाध्यक्ष उदय भान सिंह यादव के नेतृत्व में चलाया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत कांग्रेसजन द्वारा ग्रामों में तीन दिवसीय प्रवास कर घर घर परिचय के साथ किसी घर में स्नेह भोज करने के साथ ही ग्रामीणों से संवाद किया और उन्हें कांग्रेस की नीतियों से अवगत कराया और शाम को फेसबुक पर लाइव होकर ग्रामीणों से चौपाल चर्चा की तत्पश्चात गांव में ही रात्रि भोज के साथ ही रात्रि विश्राम किया। प्रात प्रभात फेरी निकाल कर स्वतंत्रता का संदेश दिया उसके बाद देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती मनाने के साथ सम्मान समारोह का भी आयोजन किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि उ0 प्र 0 कांग्रेस कमेटी के सचिव, जिला प्रभारी विजय मिश्रा ने बताया की कांग्रेस पार्टी द्वारा आदरणीय प्रियंका गांधी जी के नेतृत्व में स्वतंत्रता दिवस की 75 वी वर्षगांठ धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया है इसी कड़ी में 19 अगस्त से 21 अगस्त 2021 तक पार्टी के नेता और कार्यकर्ता प्रत्येक न्याय पंचायत की किसी एक ग्राम सभा में 75 घंटे यानी 3 दिन का प्रवास करेंगे न्याय पंचायत में रहकर कार्यक्रम में सम्मिलित होने हेतु आने वाले कांग्रेस पार्टी के नेता कार्यकर्ता ग्रामीणों से संवाद स्थापित कर कहा कि देश और प्रदेश की अर्थव्यवस्था का इंजन ग्रामीण भारत और माध्यम वर्ग पर निर्भर है ग्रामीण अर्थव्यवस्था और माध्यम वर्ग को मजबूत किए बिना देश की अर्थव्यवस्था मजबूत नही की जा सकती है ऐसे ही कुछ संकल्प है जो आपको तो मजबूत करेंगे ही और साथ में आपकी जिंदगी में भी परिवर्तन लायेंगे आपके लिए कांग्रेस पार्टी ने कुछ ऐसे संकल्प लिए है जो है किसानों का कर्जा माफ, बिजली बिल हाफ, छुट्टा जानवरो से निजात आइए हम सब मिलकर उत्तर प्रदेश में परिवर्तन का संकल्प लें। इन संकल्प को पूरा करने के लिए हमसे जुड़े और 6262624812 पर मिस्ड काल करें।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व जिलाध्यक्ष उदय भान सिंह यादव, ब्लॉक अध्यक्ष संदीप यादव लालू, न्याय पंचायत अध्यक्ष संजीव कुमार,निर्भय शुक्ला, राम प्रकाश यादव, योगेंद्र सिंह, प्रशांत कुमार ,मो0 शमी,पंकज गुप्ता, हिमांशु यादव ,प्रमोद यादव, अवतार सिंह, जहान सिंह,लाल सिंह, शिवराज सिंह, शोकिनसिंह, मलखान सिंह,विपिन शुक्ला, प्रदीप यादव पप्पन पाल, असित यादव, सोनू, समोद, सर्वेश कठेरियाआदि लोग उपस्थित थे

इटावा लवेदी पुलिस ने 2 लोगों को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया

तरून तिवारी

बकेवर इटावा।
लवेदी थाना पुलिस ने गुरुवार की दोपहर दो लोगों को अलग अलग स्थानों से अबैध शराब के 35 क्वार्टरों के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा।
इस सम्बंध में थानाध्यक्ष सुरेश चन्द्र ने बताया कि उपनिरीक्षक अजय कुमार ने बिझावली गाँव के पास से 17 क्वार्टर के साथ संजू पुत्र रामकिशुन निवासी बिझावली को गिरफ्तार किया।
इसी तरह उपनिरीक्षक जगपाल सिंह ने ग्राम बहादुरपुर से उदयभान सिंह पुत्र कुंवरसिंह निवासी बिझावली को 18 क्वार्टर के साथ गिरफ्तार कर आवकारी अधिनियम के तहत दोनों को जेल भेजा।