Thursday , October 24 2024

Editor

इटावा के जसवंतनगर ने पल्लेदार का सर फोड़ा

 

सुबोध पाठक
जसवंतनगर(इटावा)। अनाज देने से मना करने पर एक महिला ने पल्लेदार का सिर फोड़ दिया। घायल पल्लेदार ने महिला के खिलाफ पुलिस में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है।
अजनौरा गांव निवासी सर्वेश पुत्र माखन सिंह कठेरिया ने बताया कि वह कृषि उत्पादन मंडी समिति में एक आड़तिया के पास पल्लेदारी का काम करता है। वह दोपहर के समय अनाज की तुलाई का काम कर रहा था ,तभी लुधपुरा मोहल्ला की एक महिला जो अक्सर मंडी में पानी पिलाया करती है। वह अनाज मांगने लगी, जब मना किया तो उसने गल्ला भरने वाला लोहे का सूपड़ा सिर में मार दिया ,जिससे उसके सिर में चोट आई है। घायल सर्वेश ने उक्त महिला फूलन देवी के खिलाफ थाने में तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

इटावा जसवंतनगर में दहेज हत्या के आरोपी गिरफ्तार

सुबोध पाठक

जसवंतनगर। धौलपुर खेड़ा गांव में तीन महीने पहले हुई दहेज हत्या के मामले में वांछित चल रहे पिता व उसके दो पुत्रों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक थाना कोतवाली जसवंतनगर में दर्ज दहेज हत्या के मामले में चंद्र मोहन पुत्र मुन्नीलाल, संजय व गोविंद पुत्र चंद्रमोहन यह तीनों लोग वांछित चल रहे थे जिन्हें स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। तीनों को न्यायालय में पेश किया गया है।

औरैया,पीईटी परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा की गई

ए, के, सिंह संवाददाता जनपद औरैया

औरैया 19 अगस्त 2021 – _आगामी 24 अगस्त को प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 2021 की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी ने जिले के सभी केन्द्र संचालकों की बैठक आयोजित की। जिसमें उन्होने परीक्षा को शांतिपूर्ण, निष्पक्षतापूर्वक, सकुशल संपन्न कराये जाने के निर्देश दिये है
गुरुवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा की अध्यक्षता में आगामी 24 अग्रस्त को प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 2021 की तैयारियों को लेकर केन्द्र संचालकों की एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि प्रारंभिक अर्हता परीक्षा पीईटी 2021 दो पालियों में आयोजित की जायेगी, जिसमें सवेरे 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और द्वितीय पाली में शाम 3 बजे से 5 बजे तक परीक्षा संपन्न कराई जायेगी। परीक्षा को शांतिपूर्ण, निष्पक्षतापूर्वक और सकुशल संपन्न कराये जाने के लिए सभी परीक्षा केन्द्र संचालक अपनी अपनी तैयारियों को पूरा कर ले। परीक्षा कार्य के लिए प्रेक्षकों, नोडल अधिकारियों, अपर जिलाधिकारी, सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट, समन्वयी पर्यवेक्षक, सहायक समन्वयी पर्यवेक्षक, केन्द्र अधीक्षक प्रधानाचार्य, सहायक केन्द्र अधीक्षक व परीक्षा सहायकों की तैनाती रहेगी। उन्होने कहा कि यह आयोग की एक महत्वपूर्ण परीक्षा है तथा परीक्षा को निर्धारित प्रक्रियानुसार सकुशल संपन्न कराये जाने के लिए प्रत्येक स्तर पर सतर्कता, सजगता, आत्मानुशासन एवं समय पालन जरूरी रहेगा। उन्होने परीक्षा में लापरवाही बरते जाने पर कार्यवाही करने की भी चेतावनी दी है। इस अवसर पर एडीएम रेखा एस चौहान जिला विद्यालय निरीक्षक सहित स्कूलों के प्रधानाचार्य मौजूद रहे।

भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ के जिलासंयोजक तरुण तिवारी को बनाए जाने पर क्षेत्रीय उपाध्यक्ष शिवमहेश दुबे आदि ने बधाई दी।

भरथना

भरथना नगर के मोहल्ला कल्याण नगर निवासी शिक्षक नेता तरुण तिवारी को भाजपा का जिला संयोजक शिक्षक प्रकोष्ठ बनाया गया है।उनके मनोनयन पर कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष शिव महेश दुबे,कृपा नारायण तिवारी, शिवाकांत चौधरी,प्रशांत मिश्रा, पंकज दीक्षित,राघवेंद्र सिंह, नवनीत गुप्ता, वन्टू गौर,छोटू दुबे,हिमांशु दुबे, मण्डल अध्यक्ष ताखा राहुल राज सिंह, सहित कई नेताओं व कार्यकर्ताओं द्वारा बधाई दी गईlउनके मनोनयन पर पैतृक गांव में भी मिष्ठान वितरित कर खुशी जाहिर की गई।

नवमनोनीत जिला संयोजक तरुण तिवारी ने कहा कि शिक्षकों के लिए पहले से ही कार्य कर रहे थे अब और मजबूती से शिक्षकों की समस्याओं को शासन प्रशासन के सामने रखेंगे,उन्होंने प्रदेश, क्षेत्रीय,जिला नेतृत्व का आभार प्रकट किया।

खेत पर गई युवती के साथ छेड़छाड़ मुकदमा दर्ज

फरिहा। थाना क्षेत्र में खेत पर गई किशोरी के साथ गांव में दावत खाने आए चार युवकों ने छेड़छाड़ की। घटना कि थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। केश पुरा निवासी 17 वर्षीय किशोरी खेत पर गई थी। वहां पर से चार युवकों ने पकड़ लिया। उसके साथ छेड़छाड़ की। जोड़ी चीखी चिल्लाई तो युवक वहां से भाग गए। मामला 13 अगस्त का बताया गया है। किशोरी ने मामले में रविंद्र राम अवतार योगेंद्र निवासी नगला कांस तथा ओमकार निवासी जलेसर एटा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। चारों युवक गांव में आयोजित किसी कार्यक्रम में दावत खाने आए थे। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।

महिला की फांसी पर लटकने से मौत हत्या का आरोप

फिरोजाबाद। थाना दक्षिण क्षेत्र में फांसी पर लटकने से एक विवाहिता की मौत हो गई। उसकी मौत के बाद ससुरारी जन फरार हो गए।मायके वालों ने हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने मृतका के शव का पोस्टमार्टम कराया।
सुहाग नगर निवासी नेहा यादव पत्नी अतुल यादव की फांसी पर लटकने से मौत हो गई। उसकी मौत के बाद ससुरारी जन घबरा गए।वह फरार हो गए।
नेहा की मौत का पता चलते ही मायके वाले सुहाग नगर पहुंचे। उसका मायका नगला आशा थाना घिरोर जनपद मैनपुरी मैं है। मायके वालों ने अतिरिक्त दहेज के कारण नेहा की हत्या का आरोप लगाया है।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
मायके वालों की माने तो नेहा की शादी 3 वर्ष पूर्व हुई थी। शादी के बाद से ससुराली जन अतिरिक्त दहेज की मांग कर रहे थे। कई बार उसको प्रताड़ित भी किया गया। उत्पीड़न सहते हुए नेहा ने एक पुत्री को भी जन्म दिया उनका आरोप है पति ने अपने परिवारी जनों के सहयोग से नेहा की हत्या की है।

 

जिले में 18 केंद्रों पर दो पालियों में 14266 अभ्यर्थी देंगे पीईटी परीक्षा

प्रज्ञेश प्रकाश भट्ट

कन्नौज। आज जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने पीईटी परीक्षा के संबंध में जानकारी देते हुये बताया कि जनपद कन्नौज में 18 परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में 14266 अभ्यर्थियों की परीक्षा आयोजित की जानी है। उन्होंने बताया कि परीक्षा को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, नकल विहीन एवं विवाद रहित संपन्न कराए जाने हेतु सेक्टर व स्टैटिक मजिस्ट्रेट सहित संबंधित केंद्र व्यवस्थापक को तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि परीक्षा को संपन्न कराए जाने हेतु शासन स्तर पर 4 विभिन्न कार्यदायी संस्थाएं भी नामित की गई है जिसमें प्रश्न पत्र कार्यदायी संस्था, परीक्षा संचालन कार्यदाई संस्था, परीक्षा सुरक्षा कार्यदा, ई संस्था एवं परीक्षा परिणाम कार्यदायी संस्था का चयन किया गया है जिसमें प्रश्न पत्र एवं परीक्षा परिणाम करदाई संस्थाएं गोपनीय रखी गई है।
बैठक में पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा द्वारा परीक्षा को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु सुरक्षा के दृष्टिगत आवश्यक निर्देश दिए एवं महिला अभ्यर्थियों हेतु गेट पर चेकिंग महिला पुलिसकर्मी द्वारा कराए जाने के निर्देश दिए।
तदोपरांत अपर जिलाधिकारी गजेंद्र कुमार द्वारा परीक्षा के सफल सम्पन्न कराने हेतु आयोग से आये निर्देशो के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए सभी नामित अधिकारियों एवं केंद्र व्यवस्थापकों को प्रक्रिया से अवगत कराया। इस दौरान कार्यदायी संस्था द्वारा नामित जिला प्रबंधक डॉ हेमेंद्र सिंह द्वारा भी सभी को परीक्षा संबंधित आवश्यक बातें बतायीं। बैठक के दौरान समस्त केंद्र व्यवस्थापक, समस्त सेक्टर व स्टैटिक मजिस्ट्रेट उपस्थित थे।

अधिवक्ता शरद मिश्र बनाये गये भाजपा जिला मीडिया प्रभारी

प्रज्ञेश प्रकाश भट्ट

कन्नौज। वरिष्ठ अधिवक्ता शरद मिश्रा को भाजपा का जिला मीडिया प्रभारी बनाया गया है। शरद भाजपा में काफी दिनों से सक्रिय हैं और अभी हाल ही में सम्पन्न हुए जिला पंचायत चुनाव में उन्होने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।
मीडिया प्रभारी बनाये जाने पर भाजपा के रंजीत कश्यप, श्याम जी मिश्रा, विशाल शुक्ला, अभय मिश्रा, नीतीश तिवारी, छोटू यादव, निरंजन त्रिवेदी, शिवम मिश्रा आदि ने खुशी का इजहार किया है।

विवाहित पुत्री के लापता होने पर पिता ने गुमसुदगी दर्ज कराई

भरथना

कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गंगौरा के अजय कुमार पुत्र मेवाराम ने गुमसुदगी दर्ज कराई है कि विवाहित पुत्री दीपशिखा उर्फ रिंकी पत्नी रजनीश निवासी नगला हरचंदी भरथना अपनी ससुराल से कुछ दिन पहले रक्षाबंधन का त्यौहार मनाने आई थी,बृहस्पतिवार को सुबह करीब 4 बजे घर अचानक गायब हो गई,संभावित स्थानों पर खोजबीन के बाद भी उसका पता नही चल सका।वह अपने साथ सोने की एक जंजीर, एक जोड़ी झाले,एक कंठी,एक मंगलसूत्र, आठ अंगूठी, चार चूड़ी, हाफ करधनी के अलावा अपनी मां सुनीला देवी की सोने की दो अंगूठी,एक जोड़ी झुमकी,एक जोड़ी कुंडल व 47 हजार रुपए नगद सहित पढ़ाई के कागजात व एक मोबाइल ले गई।पिता ने बताया कि पिछले जुलाई में पुत्री का विवाह किया था।

पहले समौसे में मिलाकर नसीला पदार्थ खिलाया, फिर दुष्कर्म की घटना को दे डाला अंजाम

बेवर/मैनपुरी-   जनपद मैनपुरी के एक थाना क्षेत्र में बालिका के साथ दुष्कर्म की जानकारी होते ही परिजनों के होश फाख्ता हो गए। बदहवास पीड़िता को तुरंत परिजन अस्पताल ले गए, जहां से उसे जिला महिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के  जिला मैनपुरी में एक बालिका के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। जिले के बेवर कस्बे के एक मोहल्ला निवासी बालिका के साथ बाइक सवार युवक ने नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म कर दिया। वह अपनी छोटी बहन के साथ शौच के लिए खेत पर गई थी। परिजनों ने बालिका को जिला महिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने आरोपी बाइक सवार की तलाश शुरू कर दी है।

दरअसल कस्बा बेवर स्थिति एक मोहल्ला निवासी आठ वर्षीय बालिका बुधवार सुबह अपनी पांच वर्षीय बहन के साथ खेत की ओर शौच के लिए गई थी। कुछ देर बाद बच्चियां रोते हुए घर आईं। इस दौरान आठ वर्षीय बच्ची ने बताया कि एक बाइक सवार ने उसे पकड़ लिया और उसके साथ गलत काम किया और छोटी बहन को कुछ नशीला पदार्थ खिलाया। बालिका के साथ दुष्कर्म की जानकारी होते ही परिजनों के होश फाख्ता हो गए। बदहवास पीड़िता को तुरंत परिजन अस्पताल ले गए, जहां से उसे जिला महिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने बताए गए स्थान पर काफी देर तक तलाशी अभियान चलाया। आसपास के लोगों से बाइक सवार के बारे में पूछताछ की। हालांकि देरशाम तक आरोपी बाइक सवार का कोई सुराग नहीं लग सका। बालिका के साथ दुष्कर्म के आरोपी की पहचान को लेकर प्रभारी निरीक्षक विजय गौतम टीम के साथ जांच में जुटे हैं। पुलिस ने आसपास स्थानों पर लगे कुछ सीसीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी कब्जे में लिए हैं। दुष्कर्म के मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।