Thursday , October 24 2024

Editor

भरथना नगर पालिका में हुई बोर्ड बैठक

भरथना
अरुन दुवे
नगर पालिका परिषद भरथना के कार्यालय में बोर्ड बैठक आहूत की गई, बैठक की अध्यक्षता पालिका अध्यक्ष हाकिम सिंह द्वारा की गईl इस बोर्ड बैठक में नगर की पेयजल सफाई एवं पथ प्रकाश व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण के लिए चर्चा की गई और स्वच्छता एवं पेयजल व पथ प्रकाश व्यवस्था के लिए आवश्यक महत्वपूर्ण प्रस्ताव स्वीकृत हुएl बोर्ड बैठक में 500 एलइडी लाइटें क्रय करने एवं सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए 75 नग कूड़ा गाड़ी आदि क्रय करने का प्रस्ताव स्वीकृत हुआ इसके अतिरिक्त पालिका द्वारा कराए गए सभी विकास कार्यों पर उद्घाटन पट्टिका लगवाए जाने का प्रस्ताव भी स्वीकृत हुआ।पंडित दीनदयाल उपाध्याय योजना के अंतर्गत लगवाई जा रही लाइटों को समुचित स्थान पर लगाए जाने का  प्रस्ताव स्वीकृत हुआ।

इस बोर्ड बैठक में लेखाकार अवधेश कुमार तिवारी द्वारा विगत बोर्ड बैठक की कार्यवाही एवं आय-व्यय को पढ़कर सुनाया गया जिस पर सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान की गईl प्रधान लिपिक अरविंद यादव द्वारा आगामी प्रस्तावित कार्यों का विवरण भी प्रस्तुत कियाl

इस बोर्ड बैठक में सांसद प्रतिनिधि श्रीभगवान पोरवाल उपस्थित रहे। एवं पालिका के सभी सभासद भी उपस्थित रहेl पालिका कर्मी आदित्य प्रताप सिंह भदौरिया, राहुल त्रिपाठी, मोहित यादव,संतोष कुमार यादव, आनंद प्रकाश श्रीवास्तव व साहेब खान आदि उपस्थित रहे।

उन्नाव राजकीय आश्रम पद्धति द्वारा संचालित विद्यालय में प्रवेश प्रारंभ

प्रमोद अवस्थी

जिला समाज कल्याण अधिकारी डा0 नीलम सिंह ने बताया कि समाज कल्याण विभाग उ0प्र0 शासन द्वारा जनपद में संचालित राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय न्योतनी, तहसील हसनगंज, उन्नाव में शैक्षिक सत्र 2021-22 हेतु कक्षा-06 में प्रवेश हेतु कुल 70 स्थान रिक्त हैं, जिसमें कक्षा 06 में प्रवेश प्रक्रिया परीक्षा के आधाार पर मेरिट के माध्यम से किया जायेगा एवं कक्षा 11 में मानविकी एवं विज्ञान संकाय में प्रवेश हेतु 70 स्थान रिक्त हंै, जिसमें प्रवेश कक्षा 10 में प्राप्त अंको की मेरिट के आधार पर होगा। प्रवेश हेतु आवेदन पत्र विद्यालय के कार्यालय से दिनांक 21.08.2021 से किसी भी कार्य दिवस में 28 अगस्त 2021 तक निशुल्क प्राप्त एवं जमा किये जा सकते हैं। अंतिम तिथि के बाद कोई भी आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जायेगा। प्रवेश सम्बन्धी अन्य किसी जानकारी हेतु विद्यालय के मोबाइल नम्बर-9305926023 पर संपर्क कर सकते हैं।

उन्नाव 24 अगस्त को जनपद के चयनित परीक्षा केंद्रों पर होगी पी0ई0टी0 परीक्ष

अफवाह फैलाने वाले असामाजिक तत्वों पर भी रहेगी पैनी नजर:

जिलाधिकारी ने समस्त स्टैटिक मजिस्टेट/सेक्टर मजिस्टेट को दिये सारी व्यवस्थायें दुरूस्त कराये जाने के निर्देश:

24 के गुणांक में ही सुनिश्चित करें परीक्षार्थियों का कक्ष में बैठना:
प्रमोद अवस्थी

जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार की अध्यक्षता में आज विकास भवन सभागार में प्रदेश के समस्त जनपदों में 24 अगस्त 2021 को आयोजित होने वाली प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 2021 को सकुशल व निर्विघ्न ढ़ंग से सम्पन्न कराये जाने के क्रम में जनपद में परीक्षा कराये जाने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों एवं कर्मिंकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। पी0ई0टी0 परीक्षा को लेकर जनपद की तैयारियों के संबंध में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर जिलाधिकारी ने आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा किसी भी परीक्षार्थी को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े, कोई भी परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र में मोबाइल, घड़ी, ए0टी0एम0कार्ड, किसी भी तरह की डिवाइस (विद्युत उपकरण), चेन, अंगूठी, लाॅकेट इत्यादि उपकरण न लेकर जाएं। समस्त क्रेन्द्र व्यवस्थापक परीक्षा केन्द्रों में दीवार घड़ी अवश्य लगवा लें, जिससे की परीक्षार्थियों को समय के बारे में सही जानकारी प्राप्त होती रहे। चूंकि परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में घड़ी आदि उपकरण ले जाना वर्जित रहेगा। सेनिटाईजर की छोटी सीसी अनिवार्य रहेगी। किसी भी प्रकार की औपचारिता बर्दाशत नही की जायेगी। सभी कार्मिक सही तरीके से परीक्षा सम्पन्न कराना सुनिश्चित करे।
जिलाधिकारी ने कहा यह बहुत ही महत्वपूर्ण परीक्षा है, सभी स्टैटिक मजिस्ट्रेट/सेक्टर मजिस्ट्रेट यह सुनिश्चित कर लंे कि परीक्षा की सारी तैयारियां गुणवत्तापूर्वक हों, प्रत्येक कक्ष में 24 के गुणंाक में ही विद्यार्थियों को बैठाला जाए। प्रश्न पत्रों की शील्ड पैक परीक्षा कक्ष में ही सी0सी0टी0वी0 की निगरानी में निर्धारित समय पर खुलवाना सुनिश्चित करेंगे व परीक्षा समाप्त होने के उपरान्त परीक्षा कक्ष में ही शील्ड पैक कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा मा0 शासन के ‘‘मिनट टू मिनट’’ प्रोग्राम का गहनता पूर्वक अध्यन कर ही कार्य करें। समस्त परीक्षा केंद्र प्रभारी इस बात को सुनिश्चित कर लें कि समस्त परीक्षा कक्षों पर अपनी पैनी नजर रखें, परीक्षा को स्वतंत्र निष्पक्ष पारदर्शी सकुशल संपन्न कराए जाने के लिए टीम भावना से सभी लोग कार्य करें। समस्त परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त मात्रा में विद्युत व्यवस्था, पानी व्यवस्था सुचारू रूप से रहनी चाहिए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिलाधिकारी ने सम्बन्धितों को निर्देश दिए असामाजिक तत्वों पर पर भी पैनी नजर बनाए रखें, जनपद में एल0आई0यू0 एस0टी0एफ0 आदि टीम सक्रिय रहकर कार्य करें, जो भी व्यक्ति परीक्षा में किसी और की जगह परीक्षा देने आते हैं ऐसे असामाजिक तत्वों पर धरपकड़ अभियान चलाया जाए और सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जाए।
जिलाधिकारी ने कहा समस्त केन्द्र व्यवस्थापक अपने हस्ताक्षर से परीक्षा में लगाये गये अधिकारियों/कार्मिकों हेतु पहचान पत्र अवश्य जारी करें। परीक्षा में ड्यूटी करने हेतु चयनित समस्त अधिकारी/कार्मिक के पास उनका पहचान पत्र अवश्य होना चाहिये। कोई भी बिना पहचान पत्र के परीक्षा कक्ष में नहीं रहना चाहिये।
सभी स्टैटिक मजिस्ट्रेट आवंटित परीक्षा केंद्र की भौगोलिक स्थिति की जानकारी परीक्षा दिवस से कम से कम 01 दिन पूर्व अवश्य कर लें। और परीक्षा दिवस पर परीक्षा प्रारंभ होने से पूर्व कम से कम 02 घंटा पहले पहुंच जाएं। स्टेटिक मजिस्ट्रेट परीक्षा केंद्र पर स्थानीय प्रशासन व आयोग के प्रतिनिधि के रुप में संपूर्ण अवधि उपस्थित रहकर केंद्र अधीक्षक व परीक्षा संचालन व परीक्षा सुरक्षा संबंधित कार्यदाई संस्था के सहयोग से निर्मित परीक्षा संपन्न कराएंगे। स्टेटिक मजिस्ट्रेट परीक्षा केंद्र के मुख्य प्रवेश द्वार पर यह सुनिश्चित करेंगे कि परीक्षा सुरक्षा संबंधी कार्रवाई संस्था द्वारा विद्यार्थियों की जांच कर अभ्यार्थियों को केंद्र के अंदर भेजा जाए, सभी स्टैटिक मजिस्ट्रेट परीक्षा कक्षों में सी0सी0टी0वी0 लगाए जाने के निरीक्षण कर लंे। परीक्षा केंद्र पर पुरुष एवं महिला शौचालय, पेयजल, कोविड-19 का अनुपालन अभ्यार्थियों के मोबाइल बैग इत्यादि जमा करने की व्यवस्था का निरीक्षण करेंगे। इस महत्वपूर्ण परीक्षा को निर्विरोध संपन्न कराना है। प्रश्न पत्र/उत्तर पुस्तिका इत्यादि परीक्षा सामग्री खुली अवस्था में कक्षा से बाहर न ले जाये जाएं। समस्त स्टैटिक मजिस्ट्रेट परीक्षा सम्बन्धी दस्तावेजों की पैकिंग प्रक्रिया का ध्यान पूर्वक अध्ययन करेंगे एवं तदनुसार परीक्षा केंद्र पर गोपनीय सामग्री की पैकिंग थैली व हस्तांतरण की कार्यवाही संपन्न करेंगे। उन्होंने कहा यह बहुत ही संवेदनशील परीक्षा है इसमें किसी भी स्तर से किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिये। परीक्षा को मा0 आयोग के निर्देशानुसार बहुत ही सकुशल तरीके से सम्पन्न कराये जाने में अपना योगदान दंे।
उक्त कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी दिव्यांशु पटेल, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) राकेश सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जय सिंह, जिला विकास अधिकारी मनीष कुमार समस्त स्टैटिक मजिस्ट्रेट/सेक्टर मजिस्ट्रेट (परीक्षा में लगाये गये समस्त अधिकारी/कार्मिक) सहित समस्त सम्बन्धित उपस्थित रहे।

जय भारत महासंपर्क अभियान के तहत कांग्रेसियो ने किया गाँव गाँव भ्रमण

प्रज्ञेश प्रकाश भट्ट

कन्नौज। जिले में राष्ट्रीय महासचिव व उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी के आह्वान पर आज पूरे जिले में कांग्रेस जनों ने गाँव का रुख किया और ग्राम पंचायत स्तर पर ग्रामीणों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनीं।
गाँव के लोग महंगाई से बहुत त्रस्त हैं। महंगाई के कारण हर ग्रामीण परेशान नजर आया। महिलाएं गैस सिलेंडर की बढ़ती कीमतों से परेशान नजर आयीं। पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों ने भी लोगो को तनावग्रस्त कर रखा है लेकिन सरकार न तो महंगाई रोक पा रही है और लगातार गैस और पेट्रोल के दाम बढ़ रहे हैं इससे लोग खासे नाराज नजर आए।
ग्राम जलालपुर पनवारा, जलालपुर पंचमा, बंधवा, रत्नापुर, अब्दुलपुर में प्रदेश कांग्रेस समिति के सदस्य अविनाश दुबे, राम भरोसे कमल, इमरान खां, एहसानुल हक, फैसल खां, विनोद कुमार, राजेन्द्र आदि ने ग्रामीणों से संपर्क किया व किसानों की समस्याओं से रूबरू हुए और पंचायत लगाकर ग्रामीण क्षेत्र के लोगो की समस्याएं सुनी। कांग्रेसियो ने क्षेत्र के प्रधान व बीडीसी सदस्यों से भी मुलाकात की। ग्रामीणों से मिलकर उन्हें कांग्रेस के कैलेंडर भी बांटे गए।

25 अगस्त तक काली पट्टी बांधकर करेंगे शिक्षण कार्य

 

कन्नौज। माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट की जिला उपाध्यक्ष अंकिता पांडेय ने दो पालियों में कक्षाये संचालित करने को सरकार का गलत निर्णय करार दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार शिक्षकों को डबल शिफ्ट में काम करने के लिए बाध्य कर रही है। उन्होंने कहा विधालय में पहले से ही स्टाफ कम है तो फिर दो पालियों में कैसे शिक्षण होगा। कई शिक्षक दूर से आते हैं।
विद्यालयों को दो पाली में चलाये जाने से शिक्षकों को साढ़े आठ घंटे विधालय में रुकना ही पड़ेगा। उन्होंने कहा कि सरकार समाज मे शिक्षकों के विरुद्ध दुष्प्रचार कर रही है जबकि शिक्षक राष्ट्र निर्माण में अपनी अहम भूमिका अदा करते हैं।
उन्होंने कहा कि शिक्षक अपने दायित्व के प्रति सजग है और सरकार के इस निर्णय का विरोध करने के लिए 25 अगस्त तक काली पट्टी बांधकर शिक्षण कार्य करेंगे।

इटावा शिक्षकों की समस्याओं का समाधान करें डीएम- गौरव गुप्ता

ऊसराहार
अनिल गुप्ता
विकास खंड ताखा के परिषदीय विद्यालयों के मिडडे मील खाते ज्यादातर सरसईनावर के भारतीय स्टेट बैंक शाखा में है, वहीं बच्चों के अभिभावकों के खाते पूर्वांचल बैंक और बैंक आंफ इंडिया की शाखाओं में है इस कारण बैंक एक दूसरे बैंकों की शाखाओं पर जिम्मेदारी डालकर इतिश्री कर लेते हैं इसी समस्या को लेकर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ताखा के अध्यक्ष गौरव गुप्ता ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर शिक्षकों की समस्या का समाधान कराने और बैंक अधिकारियों को इस संबंध में उचित दिशा निर्देश जारी करने की मांग की है जिससे शासन की महत्व पूर्ण योजना का लाभ छात्रों और अभिभावकों को समय से मिल सके चूंकि आगे अभी बेसिक शिक्षा विभाग बच्चों के खाते में ही ड्रेस, जूता मोजा आदि की भी धनराशि खातों में ही भेजने की तैयारी कर रही है ऐसे में बैंकों के बिना सहयोग के योजना का लाभ समय पर नहीं मिल सकेगा।

उन्नाव संतान न होने पर युवती ने जान दी

उन्नाव *संतान न होने पर युवती ने जान दी
प्रमोद अवस्थी

सफीपुर। बायांतालाब में महिला का शव घर में फंदे से लटका मिला। चर्चा है कि शादी के तीन साल बाद तक संतान न होने पर पति व पत्नी के बीच झगड़ा होता था। इससे आहत होकर महिला ने जान दे दी। पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की बात कही है।
किराना व्यवसायी अनिल कुमार की पत्नी लक्ष्मी (25) का शव सुबह घर के बरामदे में साड़ी के सहारे लटका मिला। सुबह नींद खुलने पर अनिल ने पत्नी का शव देख शोर मचाया। पुलिस ने मोहल्लों के लोगों से जानकारी ली। मोहल्ले के राजकुमार ने बताया कि अनिल की शादी को तीन साल हो गए हैं। संतान न होने से उसका लक्ष्मी से अक्सर विवाद होता था। नशे में वह घर आता था और अक्सर पत्नी से विवाद होता था। मंगलवार रात पति-पत्नी के झगड़े की आवाजें भी सुनी गई थी। अनिल के अन्य परिजन मोहल्ला सरांय जमी स्थित पुराने घर में रहते हैं। पति अनिल ने पुलिस को बताया कि तीन वर्ष पूर्व उसकी शादी अचलगंज के सिकंदरपुर कर्ण निवासी लक्ष्मी के साथ हुई थी। परिजनों ने बताया कि अनिल का पहला विवाह छह वर्ष पूर्व हुआ था। एक वर्ष साथ रहने के बाद पहली पत्नी से उसका अलगाव हो गया था। इसके बाद अनिल ने दूसरी शादी लक्ष्मी के साथ की थी।

सीओ बीनू सिंह ने बताया कि पति की सूचना पर शव पोस्मार्टम के लिए भेजा गया है। अभी तक आरोप जैसी कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

कन्नौज: खेल महोत्सव में भाग लेने के लिए तीन बसों से खिलाड़ी गये लखनऊ।

 

प्रज्ञेश प्रकाश भट्ट

कन्नौज। आज अपर जिलाधिकारी गजेंद्र कुमार ने लखनऊ मुख्यालय पर खेल महोत्सव में भाग लेने के लिए खिलाड़ियों से भरी तीन बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
अपर जिलाधिकारी ने बताया कि आज खेल महोत्सव के उपलक्ष्य में जिले से 50 पुरुष खिलाड़ी, 25 महिला खिलाड़ी, 50 युवा मंगल दल के सदस्य तथा तीनों बसों में नामित नोडल अधिकारियों के साथ रवाना किया गया।
उन्होंने बताया कि महिला खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिये एक बस में महिला पुलिस एवं अन्य दो बसों में पुरुष पुलिस की टीम भेजी गई है। इसके अतिरिक्त जिला क्रीड़ा अधिकारी एवं जिला युवा कल्याण अधिकारी को पूर्ण रूप से टीम का उत्तरदायित्व देते हुए समस्त व्यवस्थाएं एवं सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु भेजा गया है।

उन्नाव पुलिस मुठभेड़ में 05 गोकश गिरफ्तार, चार थानों सहित स्वॉट टीम ने की संयुक्त कार्यवाही

प्रमोद अवस्थी

पुलिस अधीक्षक उन्नाव के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक उन्नाव व क्षेत्राधिकारी हसनगंज के कुशल पर्यवेक्षण में गो-तस्करों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में चार थानों की पुलिस व स्वॉट टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही में 05 गोकशों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया।
आज दिनांक 19.08.2021 समय करीब 03.00 बजे रात्रि में प्रभारी निरीक्षक अजगैन को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त होने पर जरिये दूरभाष प्रभारी स्वॉट टीम व थाना औरास, थाना हसनगंज तथा थाना सोहरामऊ के प्रभारी निरीक्षक को पर्याप्त पुलिस बल के साथ मौके पर आने हेतु बताया गया। सम्पूर्ण पुलिस बल की दो टीमें बनाकर मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान, दरियापुर के थोड़े आगे भौली मोड़ के निकट जंगल का घेराव किया। मुखबिर द्वारा इशारे से माँस काट रहे लोगों की तरफ इंगित किया जिन्हे पुलिस की दोनो पार्टियों द्वार घेरकर आत्मसमर्पण कर देने हेतु चेतावनी दी गई जिसके जवाब में दूसरी तरफ से जान से मारने की नीयत से पुलिस के ऊपर अंधाधुन्ध फायरिंग की गई जिसमें हे0का0 खैरुल बसर व का0 राधेश्याम घायल हो गए। पुलिस द्वारा आत्मसुरक्षार्थ की गई जवाबी फायरिंग में तीन बदमाश घायल हो गए जिनसे कुल 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया तथा कुल 06 बदमाश मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। पकड़े गए बदमाशों से असलहा, औजार तथा अन्य सामान बरामद किये गये। कड़ाई से की गई पूछताछ मे अभियुक्तों द्वारा 11 दिन पूर्व औरास क्षेत्र में तथा 16.08.2021 को थाना अजगैन क्षेत्रांतर्गत गोकशी की घटनाओं का कारित किया जाना स्वीकार किया गया।

उन्नाव  टोक्यो ओलम्पिक में विजयी प्रतिभागियों के सम्मान समारोह हेतु हरी झण्डी दिखाकर रवाना

उन्नाव  टोक्यो ओलम्पिक में विजयी प्रतिभागियों के सम्मान समारोह हेतु हरी झण्डी दिखाकर रवान

प्रमोद अवस्थी

उन्नाव  मुख्यमंत्री की मंशा के अनरूप जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार के कुशल निर्देशन में युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग एवं खेल विभाग द्वारा मुख्यमंत्री के नेतृत्व में टोक्यो ओलम्पिक में विजयी प्रतिभागियों के सम्मान समारोह में जनपद के युवा प्रतिभागियों की सहभागिता हेतु आज जनपद उन्नाव के नोडल अधिकारी राकेश कुमार अपर जिलाधिकारी द्वारा लखनऊ बाईपास स्थित पं0दीनदयाल उपाध्याय स्पोर्ट्स स्टेडियम से 125 प्रतिभागियों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
अपर जिलाधिकारी ने बताया कि इस कार्यक्रम में जनपद युवक/महिला मंगल दल, सदस्यों जिसमें 50 प्रतिभागी ( 25 पुरूष एवं 25 महिला) एवं 75 खिलाड़ियों (50 युवक एवं 25 महिला) इकाना स्टेडियम लखनऊ में प्रतिभाग करेगें। इस कार्यक्रम हेतु प्रतिभागियों को शासन द्वारा ट्रैक सूट एवं जिला प्रशासन द्वारा जलपान एवं भोजन आदि की व्यवस्था के साथ विशेष सुरक्षा व्यवस्था में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में सम्मिलित होने हेतु भेजा गया।
इस अवसर पर जनपद के जिला युवा कल्याण एवं प्रा0वि0द0अधिकारी अनिल कुमार तिवारी, जिलाक्रीड़ाधिकारी अनीता कनौजिया, अखिलेश सिंह चैहान, पायल कुमारी क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रा0वि0द0अधिकारी, डा0आर0डी0पाल उपक्रीड़ाधिकारी एवं खाद्य एवं रसद विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।