Thursday , October 24 2024

Editor

औरैया के बेला में संदिग्ध परिस्थितियों में ससुराल से लापता हुई विवाहिता

बेला (औरैया)
थाना बेला क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कोराई से 2 दिन पूर्व संदिग्ध परिस्थितियों में एक विवाहिता लापता हो गई, जानकारी पाकर मायके पक्ष के लोगों ने थाने पहुंचकर विवाहिता की गुमशुदगी दर्ज कराई।।
थाना बेला में दर्ज कराई गुमशुदगी की रपट में ग्राम बिरई पुरवा पोस्ट नादेमऊ जनपद कन्नौज निवासी अहिवरन सिंह पुत्र मिडई लाल ने बताया कि उन्होंने अपनी पुत्री खुशबू उम्र करीब 23 वर्ष का विगत 7 मई 2018 को ग्राम कोराई थाना बेला निवासी मंजेश पुत्र लाखन सिंह के साथ विवाह किया था, बेटी खुशबू विगत 16 अगस्त 2021 से ससुराल से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई, लापता विवाहिता खुशबू के पिता अहिवरन सिंह ने बताया कि इस संबंध में ससुराली जनों ने उन्हें कोई सूचना नहीं दी, अन्य सूत्रों से मिली जानकारी पाकर वह कोराई गए और ससुराली जनों से पूछा तो उन्होंने कोई ठोस जवाब नहीं दिया, इस पर उन्होंने थाने जाकर बेटी की गुमशुदगी दर्ज कराई, इस संबंध में थानाध्यक्ष पप्पू सिंह ने बताया कि लापता विवाहिता के पिता की तहरीर के आधार पर थाने में गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है उन्होंने लापता विवाहिता की खोजबीन कराने का आश्वासन देते हुए जनपद व पास पड़ोस के थानों में सूचना भिजवाई है।।

इटावा एसएसपी ने त्योहारों के मद्देनजर बकेवर क्षेत्र में किया पैदल मार्च

तरून तिवारी

बकेवर इटावा।
मोहर्रम व रक्षाबंधन त्यौहार के मद्देनज़र थाना बकेवर पुलिस ने कस्बा बकेवर लखना महेवा व क्षेत्र में वरिष्ठ उपनिरीक्षक के नेतृत्व में सभी चौकियों व थाना पुलिस के साथ पैदल कस्बा के बाजार व गली मुहल्लों का फ्लैग मार्च किया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा बृजेश सिंह के निर्देशन में बकेवर थाना पुलिस ने वरिष्ठ उपनिरीक्षक मुं कामिल के नेतृत्व में कस्बा लखना बाईपास तिराहे से कालिका मुहाल,गंज मुहाल,सर्राफा बाजार होते हुए पुराना नहर पुल तक पैदल फ्लैग मार्च करते हुए मोहर्रम व रक्षाबंधन का त्यौहार शान्तिपूर्ण ढंग से सौहार्द के साथ मनाने की अपील की।
इस फ्लैग मार्च में मुख्य रुप से कार्यवाहक लखना चौकी प्रभारी संजीव कुमार,उपनिरीक्षक नितिन चौधरी,देवीचरण शाहू,मनीष कुमार के अलाबा थाना बकेवर, पुलिस चौकी लखना,बराउख,महेवा,अहेरीपुर,बिजौली का पुलिस फार्स साथ रहा।

 

मैनपुरी पिता ने पढने की नसीहत दी तो पुत्र ने घर छोडा

 

पंकज शाक्य
किशनी/मैनपुरी- समय कितना बदल गया है। आज यदि माता पिता अपने बच्चे को पढाई करने की नसीहत दें तो भी बच्चों को नागवार लगता है और बच्चे अपना घर तक छोडने को तैयार हो जाते है।
क्षेत्र के गांव कैथपुर निवासी मनोजकुमार शर्मा ने तहरीर दी कि उनका पन्द्रह वर्षीय बेटा रोहित 13 अगस्त से गायब है। उनका कहना है कि उन्होंने रोहित को पढाई लिखाई को लेकर डांट दिया था। पिता का डांटना रोहित को इतना नागवार लगा कि उसने घर छोड दिया और बिना बताये कहीं चला गया। रोहित के जाने के बाद परिजनों ने रिश्तेदारों तथा अन्य जगह काफी तलाशा। पर रोहित का पता नहीं चल सका। परेशान परिजनों ने पुलिस से रोहित का पता लगाने गुहार लगाई है।

मैनपुरी ट्रेक्टर की टक्कर से बाइक सवार घायल।

 

पंकज शाक्य
किशनी/मैनपुरी- ग्रामसभा समान के गांव बूडाखेडा निवासी जयपाल पुत्र मोहनलाल यादव ने तहरीर दी कि 16 जुलाई की रात वह अपनी बाइक से भाई ओमपाल के साथ छोटे भाई अजयपाल की शादी में जा रहे थे। सरसई बम्बा पर मंदिर के पास उन्होंने बाइक किनारे खडी कर लघुशंका के लिये खडे होगये। तभी जॉन्डियर ट्रेक्टर पर चालक श्यामबीर पुत्र रघुराई यादव ने ओमपाल के टक्कर मारदी। जिससे वह बुरी तरह से घायल होगया। जबकि श्यामबीर मौके से ट्रेक्टर लेकर भाग गया। तहरीर के बाद पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज कर लिया है।

मथुरा ट्रैक्टर और टैम्पो में भिड़न्त, एक की मौके पर मौत दर्जनभर घायल

 

मथुरा से अजय ठाकुर

गोवर्धन – थाना गोवर्धन क्षेत्र स्थित मथुरा गोवर्धन मार्ग पर गिरिराज वाटिका के समीप परिक्रमा देकर लौट रहे परिक्रमार्थियों से भरा टेंपो ट्रैक्टर ट्रॉली में जाकर टकरा गया, जिसमें 1 युवक की मौत हो गयी और लगभग एक दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों की चीख पुकार सुन ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी, सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को गोवर्धन सीएचसी में भर्ती कराया तथा गंभीर रूप से घायल कुछ लोगो को जिला अस्पताल रेफर किया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आगरा के थाना अछनेरा क्षेत्र के मूगरा गांव निवासी लगभग 14 लोग टेम्पो में सवार होकर गोवर्धन गिरिराज परिक्रमा देकर अपने गांव की ओर लौट रहे थे। टैम्पो मथुरा गोवर्धन मार्ग यमुना बाग के पास के पहुंचा ही था कि सामने की ओर से आ रहे ट्रैक्टर ने टेंपो में टक्कर मार दी, जिसमें करीब दर्जनभर लोग घायल हो गए और वहीं एक युवक की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार मृतक पुष्पेंद्र पुत्र शिवकुमार उम्र करीब 30 वर्ष निवासी मूगरा थाना अछनेरा का रहने वाला बताया गया है। श्रद्धालु परिक्रमा कर वापस अपने घर जा रहे थे पुलिस ने दुर्घटना में मृतक हुए व्यक्ति के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, जबकि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
थाना गोवर्धन प्रभारी निरीक्षक संजीव दुबे ने बताया कि हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया व मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

 मथुरा दण्डवती परिक्रमा लगाने आए किशोर की राधाकुण्ड में सीढ़ी पर से पैर फ़सनल कर डूबने से हुई मौत

 

मथुरा से अजय ठाकुर

राधाकुण्ड – बुधवार को राधाकुण्ड में स्नान करने गए 13 वर्षीय किशोर आर्यन राठौर पुत्र राहुल राठौर की डूबकर मौत हो गई। मृतक किशोर अपने चाचा सूरज राठौर के साथ श्री गिरिराज जी की दण्डवती परिक्रमा करने नोएडा से आया था तथा दण्डवती परिक्रमा में उनकी सेवा कर रहा था।
जैसे ही किशोर के डूबने की खबर राधाकुण्ड में फैली तो हड़कम्प मच गया। स्थानीय गोताखोर विष्णु ने लगभग 20 मिनट की मशक्कत के बाद किशोर को बाहर निकाला और गोवर्धन स्वास्थ्य केन्द्र ले गए जहाँ डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना अध्यक्ष संजीव कुमार दुबे ने बताया पंचनामा भरकर किशोर का शव परिजनों को सौंप दिया है।

मैनपुरी का नाम बदलने को लेकर किसान यूनियन ने उठाये सवाल

पंकज शाक्य

किशनी/मैनपुरी- जिलापंचायत की बैठक में जनपद का नाम मैनपुरी के स्थान पर मयननगर रखने का प्रस्ताव शासन को भेजने पर बिरोध के स्वर उठने लगे है। लोगों का मानना है कि आखिर इस नाम में कमी क्या थी।
लोगों का मानना है कि जनपद की पहिचान मयन रिऋ के नाम से जानी गई है। इसलिये इसका नाम पहले मयनपुरी बाद में मैनपुरी पड गया। दो दिन पूर्व जिला पंचायत की बैठक में जनपद का नाम मैनपुरी के स्थान पर मयननगर करने का प्रस्ताव शासन को भेजने पर राजनीतिक दलों के अलाबा किसान संगठन ने भी प्रश्न उठाये है। भा0कि0यू0(किसान) के जिलाध्यक्ष अनुरूद्ध दुबे ने कहा कि जिला पंचायत की बैठक में किसानों की बढती जा रही समस्याओं पर ध्यान दिया गया होता तो उसकी तारीफ हो सकती थी। पर सिर्फ जनपद का नाम बदल देने से क्या हाशिल होगा। उन्होंने कहा कि नर्क का नाम स्वर्ग रख देने से क्या स्वर्ग की सारी व्यवस्थायें नर्क में उपलब्ध हो सकेंगीं। जनपद की माइनरें सूखी पडीं है। धान की फसल बिना पानी के सूख रही है। यूरिया की कालाबाजारी की जा रही है। 266.50 पैसे की दर से बिकने बाली यूरिया की बोरी 280 से 300 तथा उससे ज्यादा की बेची जा रही है।सरकारी खरीद केन्द्रों पर किसान की बजाय बिचौलियों का गेहूं खरीदा गया।डीजल की कीमतें आसमान छू रहीं है। उस पर टैक्स कम करने का प्रस्ताव क्यों नहीं भेजा गया। गैस की कीमतों ने ग्रहणियों का बजट बिगाड कर रख दिया उस पर भी कुछ करते तो यूनियन तारीफ जरूर करती। मैनपुरी में कोई बडी इन्डस्ट्री नहीं है। यह कृषिप्रधान क्षेत्र है। यहां ज्यादातर लोगों का व्यवसाय खेती ही है। तथा किसानों का ही सबसे ज्यादा शोषण किया जाता है। जिला पंचायत को एक प्रस्ताव किसानों के हित में भी भेजना चाहिये था। जनपद का नाम बदलने का यह प्रस्ताव अनावश्यक तथा सस्ती लोकप्रियता हाशिल करने की एक कवायद मात्र है।

मथुरा दो दिन पूर्व मानसी गंगा में डूबा साधु का शव उतराता मिला

 

मथुरा से अजय ठाकुर

गोवर्धन। मानसी गंगा में दो दिन पूर्व डूबे एक अज्ञात साधु का शव बुधबार की सुबह पानी में उतराता मिला। सूचना के बाद मौके पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पानी से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साधु की शिनाख्त नहीं हुई है।

सोमवार को गेरुआ कपडे पहने एक साधुवेशधारी मानसी गंगा के घाट से गहरे पानी में कूद गया। काफी देर तक वह बाहर नहीं निकला तो वहां मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से साधु को गहरे पानी में काफी तलाशा लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। बुधवार को साधुवेशधारी का शव पानी में फूलकर उतराता मिला। पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शव की शिनाख्त नहीं हुई है।
थानाध्यक्ष संजीव कुमार दुबे ने बताया कि दो पूर्व साधु के पानी में डूबने की सूचना पर तलाश की गई थी, लेकिन उसका बुधवार को शव पानी में उतराता मिला है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, शिनाख्त नहीं हुई है।

औरैया,योजनाओं के लंबित आवेदनों का शीघ्र करें निस्तारण – डीएम

 

ए, के, सिंह संवाददाता जनपद औरैया

 

औरैया  को डीएलआरसी बैंकर्स (जिला स्तरीय समीक्षा समिति) की बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक का आयोजन अग्रणी जिला प्रबंधक ने किया गया।
जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने समस्त बैंकों की विस्तृत समीक्षा की। बैठक में ऋण जमा अनुपात में वृद्धि पीएमईजीपी, पीएम स्वानिधि योजना, एनआरएलएम, ओडीओपी व अन्य सरकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी द्वारा जिला अग्रणी प्रबंधक को निर्देशित किया गया कि सभी बैंको की मानीटरिंग करते रहे। उन्होंने सभी बैंकों के जिला समन्वयकों को निर्देशित किया कि बैठक में स्वयं अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें। जिलाधिकारी द्वारा समस्त बैंकों को निर्देशित किया गया कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के लंबित आवेदनों का अतिशीघ्र निस्तारण किया जाए। प्रत्येक ग्राहक को संतुष्ट करें यदि उसकी कोई समस्या या शिकायत हो तो उसका निस्तारण कराया जाये। स्वयं उपस्थित रहकर जनता की शिकायतों को सुनें। किसी भी व्यक्ति को बेवजह परेशान न किया जाये साथ ही कहा कि स्वयं सहायता समूहों पर विशेष ध्यान दें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह व समस्त बैंको के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

औरैया,राजनीतिक दल 21 अगस्त तक उपलब्ध करायें आपत्ति

 

ए, के, सिंह संवाददाता जनपद औरैया

औरैया _बुधवार को मुख्यालय ककोर में आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के दृष्टिगत मतदेय स्थल सम्भाजन के संबंध में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जनपद के समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के अध्यक्षों/ मंत्रियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार तैयार किए गए सम्भाजन प्रस्ताव को राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को उपलब्ध कराते हुए अवगत कराया गया कि वह प्रस्तावों का परीक्षण कर लें तथा कोई आपत्ति हो तो उसे 21 अगस्त 2021 तक लिखित रूप से उपलब्ध कराएं तथा आगामी पुनरीक्षण 2022 की दृष्टिगत समस्त मतदेय स्थलों पर बी०एल०ए० की नियुक्ति करते हुए उसकी सूची भी प्राप्त कराएं। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी रेखा एस चौहान , उप जिलाधिकारी अजीतमल विजेता, उपजिलाधिकारी बिधूना राशिद अली खान, नायब तहसीलदार औरैया पवन कुमार, इंडियन नेशनल कांग्रेस अध्यक्ष शिववीर दुबे, भारतीय जनता पार्टी सह संयोजक रजत दीक्षित, विधानसभा संयोजक विनोद पांडे, भारतीय जनता पार्टी जिला महामंत्री मैथिली राजपूत, समाजवादी पार्टी कार्यालय प्रभारी रविंद्र राठौर, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी राजेंद्र सिंह, प्रधान सहायक निर्वाचन अंजनी कुमार द्विवेदी, वरिष्ठ सहायक निर्वाचन विकास वर्मा, कनिष्ठ सहायक निर्वाचन बृजेंद्र वर्मा आदि मौजूद रहे।