Thursday , October 24 2024

Editor

कन्नौज: विरासत दर्ज कराने के बदले तहसीलदार पर लगाया एक लाख रुपये लेने का आरोप

प्रज्ञेश प्रकाश भट्ट

कन्नौज। कानपुर देहात के मैथा तहसील में तहसीलदार रहे राम शंकर ने विरासत दर्ज कराने के लिए एक लाख रुपये लिए थे तभी उनका ट्रांसफर कन्नौज हो गया। महिला का काम न होने पर आज महिला ने जिलाधिकारी से मिलकर तहसीलदार रामशंकर की शिकायत की और उन पर एक लाख रुपये लेने का आरोप लगाया।
महिला गीता देवी ने आज जिलाधिकारी से मिलकर कहा कि वह कानपुर देहात के ककरमऊ बागपुर की रहने वाली है। उसके पिता की मौत के बाद पुश्तैनी जमीन पर विरासत दर्ज कराने के लिए उसने तत्कालीन मैथा में तैनात रहे तहसीलदार रामशंकर ने रिपोर्ट लगाने के एवज में इससे एक लाख रुपये लिए थे लेकिन उनका ट्रांसफर कन्नौज हो गया और उन्होंने रिपोर्ट नहीं लगाई।
उसने कई बार तहसीलदार से शिकायत भी की लेकिन उन्होंने कोई ध्यान नहीं दिया। आज जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र से मिलकर उसने सारी घटना बताई और न्याय की फरियाद की।

दहेज हत्या के आरोप में पुलिस ने सास को किया गिरफ्तार

 

प्रज्ञेश प्रकाश भट्ट

कन्नौज। सदर कोतवाली क्षेत्र के तेरामल्लू गाँव मे नव विवाहित की हत्या के मामले में नामजद सास को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
सदर कोतवाली क्षेत्र के तेरामल्लू गाँव मे नव विवाहित की हत्या के मामले 17 जुलाई को एक नव विवाहित द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या किये जाने के मामले में मायके पक्ष ने चार लोगों के खिलाफ अतिरिक्त दहेज न देने पर हत्या का आरोप लगाया था जिसमे सास राजेश्वरी पत्नी हरपाल निवासी तेरामल्लू को आज पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

कन्नौज: कैंसर की बीमारी से तंग आकर पीड़ित युवक ने की आत्महत्या

 

प्रज्ञेश प्रकाश भट्ट

कन्नौज। कोतवाली क्षेत्र के हैवतपुर कटरा गाँव मे एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घर वालो ने बिना बताए अंतिम संस्कार भी कर दिया। जानकारी मिली है कि युवक कैंसर से पीड़ित था तथा मानसिक रूप से परेशान था।
गाँव के लोग बताते हैं कि कैंसर की बीमारी से तंग आकर ही युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। गांव के लोगो का यह भी कहना है कि पुलिस के झंझट से बचने के लिए ही उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया गया।

 मथुरा बैंच प्रैस पावर लिफ्टिंग में इकरा बानो ने जीता गोल्ड*

मथुरा से अजय ठाकुर

मथुरा की आयरन किंगडम फिटनेस जिम में आयोजित हुई मंडल स्तरीय प्रतियोगिता में गोवर्धन के गाँव नीमगाँव की अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी इकरा बानो ने 57 किग्रा भार में गोल्ड मेडल जीतकर एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।
विदित हो कि इकरा जापान में भी जाकर भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं,उन्होंने इस जीत का श्रेय अपने माता-पिता और कोच अस्मा अल्वी खान को दियाहै। इस मौके पर गोवर्धन क्षेत्र के प्रमुख समाजसेवी चौ.प्रीतम सिंह ब्लॉक प्रमुख विपिन सिंह व प्रधान डॉ देवेंद्र सिंह ने इकरा बानो को बधाई देते हुए कहा कि इकरा बहुत मेहनती हैं और मैंने उनकी मेहनत को बहुत करीब से देखा है और इसमें कोई शक नहीं वे क्षेत्र का नाम विश्व पटल पर भी करेंगी।इस दैरान पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन आगरा के अध्यक्ष डॉ. गिरीश दिवाकर,उपाध्यक्ष खुश्बू रानी,सचिव प्रदीप शर्मा,सदस्य हेमन्त और इकरा के कोच अश्मा खान मौजूद रहे।

इटावा अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की नवीन कार्यकारिणी घोषित

 

इटावा-अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम के अंतर्गत नवीन कार्यकारिणी की घोषणा की गई जिसमें युवा जिला अध्यक्ष राहुल पवार को बनाया गया। उपलक्ष में हमारे क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारी प्रदेश महामंत्री सर्वेश चौहान प्रदेश उपाध्यक्ष चित्रा परिहार मंडल अध्यक्ष क्षेत्रपाल सिंह तोमर मंडल अध्यक्ष महिला मंडल सुशीला रावत जिला अध्यक्ष शिव कुमार चौहान सुनील चौहान धनंजय राजावत आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।

कन्नौज: माफियाओ के आतंक का योगी सरकार में अंत- राधा मोहन सिंह

 

प्रज्ञेश प्रकाश भट्ट

कन्नौज। 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी भाजपा ने आज सपा के गढ़ में अपने संगठन को धार देने के लिए प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह को कन्नौज भेजा। आज उन्होंने एक गेस्ट हाउस में बूथ स्तर पर करीब तीन घंटे तक बैठक की और कहा कि प्रदेश में जब से योगी सरकार आयी है। माफियाओ का आतंक खत्म हुआ है।
उत्तर प्रदेश में सर्वश्रेष्ठ कार्य हुये हैं और विकास कार्य को गति मिली है। प्रदेश प्रभारी ने बूथ सत्यापन अभियान की समीक्षा की और कार्यकर्ताओ को चुनावी रणनीति बताकर उन्हें जीत का मंत्र दिया।
मानपुर स्थित एक गेस्ट हाउस में हुई बैठक में तीन घंटे तक सांसद, विधायक, पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को उन्होंने रणनीति समझाई। उन्होंने यह भी कहा कि 2022 में एक बार फिर योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी। बैठक में शक्ति केंद्र संयोजक, प्रभारी व इससे ऊपर के कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद रहे। बैठक में सांसद सुब्रत पाठक, जिलाध्यक्ष नरेंद्र राजपूत, विधानसभा प्रभारी भूदेव राजपूत आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

कन्नौज: महिला सहायता केंद्र का एसपी ने किया लोकार्पण

 

प्रज्ञेश प्रकाश भट्ट

कन्नौज। पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने मंगलवार देर शाम राजकीय मेडिकल कॉलेज के सामने बनवाये गये महिला सहायता केंद्र व यातायात बूथ का फीता काटकर लोकार्पण किया। इस मौके पर एसपी श्री वर्मा ने कहा कि महिला सहायता केंद्र में महिलाओ को सहायता मिले इसके लिए महिला अधिकारियों की तैनाती की जाएगी ताकि किसी महिला को दिक्कत न हो और उसकी समस्या का निस्तारण हो। इस दौरान नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन विनोद कुमार गुप्ता, उमर्दा के ब्लॉक प्रमुख अजय वर्मा ने पुलिस अधीक्षक का स्वागत किया और उन्हें बांके बिहारी की मूर्ति भेंट की। इस मौके पर काफी लोग मौजूद रहे।

विपक्षी दलों की जमीन खिसक गई अब किसानों को कर रहे हैं भ्रमित– एसपी सिंह बघेल

नरेंद्र वर्मा
फिरोजाबाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्रीय मंत्रिमण्डल में उत्तर प्रदेश से शामिल किये गये केन्द्रीय मंत्रियों द्वारा जनता का आशीर्वाद लेने के लिए पूरे उत्तर प्रदेश में 16 अगस्त से जन आशीर्वाद यात्राएं प्रारम्भ की गई।इसी के तहत आज 18 अगस्त को केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्रालय के राज्य मंत्री . प्रो. एस. पी. सिंह बघेल पार्टी ने जनप्रतिनिधिओं व वरिष्ठ नेताओं के साथ रथ पर सवार होकर जनपद की सीमा कठफोरी से सुबह 11 बजे अपनी जन आशीर्वाद यात्रा प्रारंभ की । जन आर्शीवाद यात्रा के दौरान जगह भारी संख्या में जनसमूह उमड़ पड़ा। जन आर्शीवाद यात्रा के दौरान केंद्रीय मंत्री प्रो . एस. पी. सिंह बघेल का पार्टी के कार्यकर्ताओं व क्षेत्रीय जनता द्वारा भव्य स्वागत किया गया। जन आर्शीवाद यात्रा ने जनपद फिरोजाबाद के विभिन्न क्षेत्रों में 92 किलोमीटर भ्रमण किया । जन आर्शीवाद यात्रा जगह जगह गर्मजोशी नारों के भव्य स्वागत क्षेत्रीय जनता व सामाजिक संस्थाओं व कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया।। जन आर्शीवाद कठफोरी से प्रारंभ होकर जनपद के विभिन्न गॉवों और नगरों से होती हुई शाम को 7 बजे टूंडला के रॉयल गार्डन स्टेशन रोड पर जनसभा के रूप परिवर्तित हो गई।। जन आर्शीवाद यात्रा के दौरान केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्रालय राज्य मंत्री प्रो. एस. पी. सिंह बघेल ने अरॉव चौराहे पर टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया साथ ही ब्राह्मण धर्मशाला शिकोहाबाद पर लाभार्थियों को राशन वितरण में भाग लिया ।जन आर्शीवाद यात्रा के दौरान केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्रालय राज्य मंत्री प्रो. एस. पी. बघेल ने कहा कि 2014 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि वे जनसेवक/प्रधानसेवक के रूप में जनता की सेवा करेंगे। प्रधानमंत्री ने सबका साथ-सबका विकास और सबका विश्वास के आधार पर समाज के सभी वर्गो गांव, गरीब, किसान के विकास के लिए कार्य किया। पूरे विश्व में भारत को एक सशक्त राष्ट्र के रूप में स्थापित करने का कार्य किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व में भी उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार गावं, गरीब, किसान, नौजवान, महिलाओं सहित समाज के सभी वर्गो के लिए लोककल्याण के संकल्प के साथ कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि सारे कार्य जनता के आशीर्वाद से ही पूरे हो सकते है। इसलिए हम जनता का आशीर्वाद लेने आये है। मोदी के कुशल नेतृत्व वाली केंद्र सरकार व उत्तर प्रदेश में योगी की सरकार ने लगातार जनता के हित के लिए ऐसे काम किये है जैसे लोगों को बिजली, शौचालय, आवास, उज्जवला गैस, किसान सम्मान निधि सहित अनगिनत ऐसे कार्य गांव, गरीब के कल्याण और उनके उत्थान के लिए किया है। भाजपा सरकार ने पं0 दीनदयाल उपाध्याय, डा0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी व डा0 भीम राव अम्बेडकर सहित सभी मनीषियों के मिशन को पूरा कर रही है। उन्होंने कहा कि जन-जन तक केन्द्र व राज्य की भाजपा सरकार द्वारा लागू की गई योजनाओं का लाभ मिला है आगे भी हम जनता की सेवा और राष्ट्र निर्माण के लिए कार्य करते रहे इसके लिए हम जनता से आशीर्वाद ले आये है।
जन आशीर्वाद यात्रा के माध्यम से जनता का आशीर्वाद ले रहे है। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में राज्य की भाजपा सरकार ने आमजन के हितों को ध्यान में रखते हुए अनगिनत कार्य किये है। जिनका सीधा लाभ गांव, गरीब, किसान, नौजवान, महिलाओं, शोषित, पीड़ित, वंचित सहित समाज के सभी वर्गों को मिला है।।फ्री में गेहूं चावल लेने वाले, प्रधानमंत्री आवास योजना के ढाई लाख रुपए, होम लोन योजना में सिर्फ 6% ब्याज में कर्ज, शौचालय के 12000,सम्मान निधी से साल के 6 हजार रुपए लेकर, कोसने वाले सपा बसपा और कांग्रेस व अन्य तमाम विपक्षी दलों को सोचना चाहिए कि वो आजतक जनता के हितों के कोई कार्य नही कर सके आज मोदी और योगी कर रहे हैं।।पिछली सरकारों में वसूली गैंग सक्रिय था। नियुक्ति, ट्रांसफर, पोस्टिंग कहीं भी पारदर्शिता नहीं थी। प्रदेश के कुछ परिवार व खानदान ऐसे थे जिनकी आजीविका का माध्यम ही वसूली थी।
आज उन्हें रोककर द्वारा हर भर्ती प्रक्रिया को शुचितापूर्ण तरीके से संपन्न किया जा रहा है भाजपा सरकार द्वारा।आज यूपी में कानून का राज है।
माफियाराज और आतंकवाद, जो कभी बेकाबू हो रहे थे, उन पर अब कानून का शिकंजा है।
बहनों-बेटियों की सुरक्षा को लेकर माँ-बाप हमेशा जिस तरह डर और आशंकाओं में जीते थे, वो स्थिति भी बदली है।यूपी में सरकार आज भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद से नहीं विकासवाद से चल रही है।
इसीलिए आज यूपी में जनता की योजनाओं का लाभ सीधा जनता को मिल रहा है।
इसीलिए आज यूपी में नए-नए उद्योगों का निवेश हो रहा है, रोजगार के अवसर बढ़ रहे हैं।तीनों कृषि कानून बिल पूरी तरह किसानों के हित में है । कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल, जिनकी राजनीतिक जमीन चली गई है, वह किसानों को भ्रमित कर रहे हैं । किसान यह बात अब समझ चुके हैं और उनके बरगलाने में नहीं आएंगे ।मोदी सरकार व योगी सरकार नागरिकों की सुरक्षा व स्वास्थ्य के प्रति हमेशा से संवेनदशील रही है।
कोरोना से लड़ाई में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर से बेहतर किया है।कुछ नेता आजकल ट्विटर पर दिखते हैं, कुछ लोग प्रेस कांफ्रेंस पर दिखते हैं, कुछ प्रेस रिलीज पर ही अपना चेहरा दिखाते हैं।
कोरोना काल में सभी राजनीतिक पार्टियां क्वारंटीन हो गई हैं। लेकिन भाजपा के कार्यकर्ता अपनी जान को जोखिम में डालकर लोगों की सेवा में लगे हैं। जनता के सहयोग व आर्शीवाद से 21वीं सदी में भारत के सपनों और आकांक्षाओं को पूरा करने से कोई भी बाधा रोक नहीं सकती।स्वयं सहायता समूह और दीन दयाल अंत्योदय योजना आज ग्रामीण भारत में एक नई क्रांति ला रही है। इस क्रांति की मशाल महिला सेल्फ हेल्प समूहों ने संभाल रखी है।
पिछले 6-7 सालों के दौरान इन समूहों में तीन गुना से अधिक बढ़ोतरी हुई है और तीन गुना अधिक बहनों की भागीदारी सुनिश्चित हुई है।
अपने जिले, गांव और घर के पास ही नौजवानों को रोजगार एवं नौकरी मिले, यह पिछली सरकारों की मंशा नहीं थी। नौजवान प्रदेश से पलायन कर रहा था।

आज ‘मिशन रोजगार’ के तहत रोजगार देकर प्रदेश से युवाओं का पलायन रोका गया।उत्तर प्रदेश में पिछले सवा 4 वर्षों में 4.5 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी प्राप्त हुई है।

पिछले 15-20 वर्षों के उ.प्र. शासन में किसी भी सरकार के कार्यकाल में इतनी नियुक्तियों के आंकड़े नहीं मिलेंगे।आने वाले 25 साल में देश की कृषि को समृद्ध करने में छोटे किसानों की बहुत बड़ी भूमिका रहने वाली है। इसलिए, देश की कृषि नीतियों में इन्हें सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व वाली सरकार देश के 9.75 करोड़ से अधिक किसानों के बैंक खातों में ‘पीएम किसान सम्मान निधि’ की अगली किस्त ₹19,500 करोड़ जारी किये है
किसानों को आर्थिक संबल प्रदान करती इस योजना से उ.प्र. के करोड़ों अन्नदाता भी लाभान्वित हो रहे हैं। *कठफोरी पर जन आर्शीवाद यात्रा का जिला अध्यक्ष मानवेन्द्र प्रताप सिंह और महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार के नेतृत्व भव्य स्वागत किया गया*। *जिला भाजपा कार्यालय पर जिला प्रवक्ता / मीडिया अमित गुप्ता के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया*। इस दौरान प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष मानवेन्द्र प्रताप सिंह, सांसद डॉ चंद्र सेन जादौन,विधायक प्रेम पाल सिंह घनगर,महापौर श्रीमती नूतन राठौर , महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार, कन्हैया लाल गुप्ता अविनाश सिंह भोले, चैयरमैन सोनी शिवहरे, राजीव गुप्ता, श्रीमती शशिकला यादव, स्वेता पोरवाल, जिला सोशल मीडिया प्रभारी गोपाल कृष्ण सिंह, मंडल अध्यक्ष केशव गुप्ता, अवधेश पाठक, डॉ रामकैलाश यादव, अरविंद पचौरी देवेश भारद्वाज , अंकित तिवारी, आकाश शर्मा, शैलेन्द्र सिंह, संजीव यादव, डॉ राकेश गौतम, सतेंद्र भारद्वाज, भीकम कुशवाह, रामसेवक वैध , दीपक राठौर, दुष्यंत जादौन , योगेश प्रताप सिंह बघेल,आर डी चौहान जसराना चेयरमैन अवनीश गुप्ता, विशाल गुप्ता, अशोक बघेल व हजारों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं सहित जनसमूह उपस्थित थे आदि

 फिरोजाबाद केंद्रीय मंत्री बनने के बाद जनपद आगमन पर एसपी सिंह बघेल का जोशीला स्वागत

नरेंद्र वर्मा
फिरोजाबाद आगमन पर भारतीय जनता पार्टी की जन आशीर्वाद यात्रा का कठफोरी गांव पर वरिष्ठ भाजपा नेता योगेश प्रताप सिंह बघेल के नेतृत्व में जोरदार स्वागत किया है इस अवसर पर पूर्व मंत्री स्वर्गीय सुंदर सिंह बघेल जी के प्रतिष्ठान पार्थ पैलेस आयोजित विशाल जनसभा में जन आशीर्वाद यात्रा के नायक केंद्रीय कानून एवं न्याय राज्यमंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल का क्षेत्रीय जनता ने फूल मालाओं से शानदार स्वागत किया स्वागत सभा के संयोजक योगेश प्रताप सिंह बघेल ने केंद्रीय राज्य मंत्री बघेल का 51 किलो की माला साफा एवं चांदी का मुकुट पहनाकर स्वागत किया इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल ने कहा केंद्र में मोदी जी एवं प्रदेश में योगी आदित्यनाथ जी सरकार जनता के कल्याण के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन कर रही है यह सरकार गांव गरीब और किसान के लिए झुग्गी झोपड़ी के इंसान के लिए बेरोजगार नौजवान के लिए दलितों के उत्थान के लिए और महिलाओं के सम्मान के लिए काम कर रही है श्री बघेल ने महिलाओं के लिए उज्ज्वला योजना बालिकाओं के लिए सुकन्या योजना गरीबों के लिए आवास योजना एवं प्रधान मंत्री खाद्य सुरक्षा योजना प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा बीमा योजना अटल पेंशन योजना श्रमयोगी कल्याण योजना किसान सम्मान निधि व्यापारी सम्मान निधि आज का विस्तार पूर्वक वर्णन करते हुए कहा हम सब को इन योजनाओं को गांव गरीब तक पहुंचाना है लोगों को जानकारी देनी है ताकि वे इन योजनाओं का लाभ ले सकें श्री बघेल ने कहा मोदी जी और योगी जी की सरकार गुंडागर्दी पर अंकुश लगा है अब खेत जमीन और फसल पर कोई गुंडा माफिया कब्जा नहीं कर सकता गुंडे और माफिया या तो जेल के अंदर हैं या जिले से बाहर हैं या फिर ऊपर पहुंचा दिए गए हैं उन्होंने कहा 2022 में किसी प्रकार की चूक मत कर जाना वरना अफगानिस्तान स्थिति सब देख रहे हैं क्या हो रहा है हमें हमारे जीवन की सुरक्षा की गारंटी बच्चों की पढ़ाई दवाई की व्यवस्था केवल मोदी और योगी सरकार में संभव है इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष मानवेंद्र प्रताप सिंह लोधी महापौर नूतन राठौर मैनपुरी से लोकसभा प्रत्याशी इंजीनियर प्रेम सिंह साहब मंडल अध्यक्ष विकास तोमर चेयरमैन सिरसागंज सोनी शिवहरे चेयरमैन जसराना अवनीश गुप्ता और ब्लॉक महावीर बघेल संजीव यादव दयाराम बघेल प्रधान के पी सिंह बघेल उमाशंकर मिश्रा अशोक गर्ग राम नरेश कटारा राधेश्याम यादव प्रमुख रूप से उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन पूर्व जिला महामंत्री भगवानदास शंखवार ने किया कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम एलमपुर के प्रधान दयाराम बघेल ने की।

फिरोजावाद मुठभेड़ के दौरान थाना रामगढ़ पुलिस ने बीस हजार के इनामियाँ सहित दो बदमाशों को किया गिरफ्तार*

नरेंद्र वर्मा

एक ने अपने ही ससुर की हत्या को दी थी सुपारी, वारदात को अंजाम देने को बढ़ रहे थे कदम, पुलिस ने नाकाम किये मंसूबे

फिरोजाबाद-मंगलवार देर रात थाना रामगढ के चनोरा पुल के समीप उस समय गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज गया ,जब इनमिया शूटर बदमाश गिरोह ओर पुलिस के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। मुठभेड़ के दौरान सुपारी किलर चरण सिंह के पैर में गोली लगने से घायल हुआ है ,जबकि इसका साथी योगेश को पुलिस गिरफ्तार कर लिया है। घायल को आनन फानन में सरकारी ट्रॉमा सेंटर लेकर आए
ट्रॉमा सेंटर में एसएसपी अशोक कुमार, एसपी सिटी मुकेश चंद्र मिश्रा, सीओ सिटी हरिमोहन सिंह संग थाना रामगढ पुलिस फोर्स भी पहुँच गया। यहां एसएसपी अशोक कुमार ने बताया कि
20 हज़ार के इनामियाँ बदमाश चरण सिंह पुत्र पातीराम निवासी बाग थाना सहपउ जनपद हाथरस अपने ही साथी योगेश के ससुर की तीन लाख रुपया सुपारी लेकर हत्या को अंजाम देने जा रहे थे दोनो, इसी दौरान सर्विलांस टीम व थाना रामगढ पुलिस से बदमाशों की मुठभेड़ हो गयी। मुठभेड़ के दौरान चरण सिंह के पैर में गोली लगने से घायल हुआ है दूसरे साथी योगेश को भागते समय धर दबोच लिया है
पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से दो देशी तमंचा चार जिंदा कारतूस, दो खोखा कारतूस, एक काली पल्सर बाइक भी बरामद की गई है, इस तरह से पुलिस ने जाबांजी से एक हत्या होने से बचा ली औऱ अपराधियो को भी गिरफ्तार कर लिया। योगेश सरौली एटा का रहने वाला बताया गया है वही अपने ससुर की हत्या करने को सुपारी दे रहा था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक इन पर सात आपराधिक मामले दर्ज है