Thursday , October 24 2024

Editor

औरैया,संस्थागत प्रसव को बढ़ावा दिया जाए – डीएम

 

ए, के, सिंह संवाददाता

*औरैया 17 अगस्त 2021* – _मंगलवार को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक ककोर मुख्यालय में आयोजित की गई। बैठक में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संचालित कार्यक्रमों की भौतिक एवं वित्तीय समीक्षा की गई, जिसमें जननी सुरक्षा योजना, जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम, मैटरनल डेथ ऑडिट, आर0सी0एच0 पोर्टल, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, नियमित टीकाकरण, होम बेस्ड न्यू वाॅर्न केयर, परिवार कल्याण कार्यक्रम इत्यादि की समीक्षा की गई।
जे0एस0वाई0 की समीक्षा करते हुए जिला स्वास्थ्य समिति ने निर्देश दिए कि संस्थागत प्रसव को बढ़ाया दिया जाए और जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत लाभार्थियों को शत-प्रतिशत एंबुलेंस की सुविधा प्राप्त हो। लाभार्थियों को पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया जाए। मैटरनल डेथ ऑडिट के अंतर्गत जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा समस्त प्रभारी चिकित्सा अधीक्षकों को निर्देश दिए गए कि आशा और ए0एन0एम0 को निर्देशित किया जाए कि अपने क्षेत्र में होने वाले मातृ मृत्यु की ससमय ऑडिट रिपोर्ट उपलब्ध कराएं। नियमित टीकाकरण के अंतर्गत छूटे हुए बच्चों के लिए अतिरिक्त सत्र आयोजित कराकर शत-प्रतिशत पूर्ण प्रति संरक्षित किया जाए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जिन आशाओ द्वारा सही से काम नहीं किया जा रहा है ऐसी लापरवाह आशाओं के खिलाफ कार्रवाई की जाए। जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत कार्यरत समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कार्य में शिथिलता बरतने की स्थिति में कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी गई।

औरैया के पत्रकार व समाज सेवी कार्यकर्ता का हुआ जोरदार सम्मान|

 

ए, के, सिंह संवाददाता जनपद औरैया

 

आज दिनांक 17/08/2021 दिन मंगलवार को श्री राम सहाय एन्टरप्राइजेज कोरोना योद्धा प्रशंसा पत्र कोविड-19 कार्यक्रम स्थान साई धाम गेस्ट हाउस इटावा कानपुर रोड, औरैया उ०प्र० में सम्मान पत्र के रूप में वितरित किया गया| जिसमें समस्त जिला औरैया, जिला इटावा, जिला कानपुर देहात, जिला कानपुर नगर, जिला कन्नौंज, जिला फरुखाबाद समेत कानपुर मंडल व पूरे उत्तर प्रदेश के सैकड़ों प्रिंट मीडिया व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारकार्यक्रम में प्रतिभागी बने| जिसमें कंचौसी कस्बा के लगभग समस्त पत्रकार गण भी कार्यक्रम में उपस्थिति रहे| सभी कार्यक्रम में बैठे सभी पत्रकारों को कोरोना योद्धा प्रशंसा पत्र कोविड-19 के तहत सम्मान पत्र दिये गए| कार्यक्रम निवेदक पत्रकार दामिनी मिश्रा, पत्रकार संजू तिवारी, कार्यक्रम सौजन्य से प्रतिभा महिला क्रांति फाउडेशन औरैया उ०प्र०, प्रायोजक पत्रकार सोमपाल गौतम रहे| कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप आए अपर्णा गौतम एस. पी. औरैया उ०प्र०, सुरेंद्र नाथ यादव सी. ओ. सिटी औरैया उ०प्र०, एडिशनल एस. पी. औरैया उ०प्र० रहे| कार्यक्रम का संचालन कर रहे पत्रकार दिलीप गुप्ता| और मुख्य अतिथियों ने सभी को सम्मान पत्रदेकर सम्मानित किया| इस सम्मान समारोह कार्यक्रम के अवसर पर पत्रकार सतेंद्र सेंगर औरैया,ए, के, सिंह पत्रकार आसू भदौरिया पत्रकार रामगण, सुरेश यादव कंचौसी, प्रफुल्ल शुकला कंचौसी, पत्रकार दीपू पांडे कंचौसी, पत्रकार अभिषेक कुमार कंचौसी, पत्रकार विपिन गुप्ता कंचौसी, पत्रकार सूरज सिंह कंचौसी, आकाश श्रीवास्तव झींझक, पत्रकार प्रतिभा अवस्थी के सैकड़ों प्रिंट मीडिया व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार कार्यकार्यक्रम में प्रतिभागी बने| जिसमें कंचौसी कस्बा के लगभग समस्त पत्रकार गण भी कार्यक्रम में उपस्थिति रहे| सभी कार्यक्रम में बैठे सभी पत्रकारों को कोरोना योद्धा प्रशंसा पत्र कोविड-19 के तहत सम्मान पत्र दिये गए| कार्यक्रम निवेदक पत्रकार दामिनी मिश्रा, पत्रकार संजू तिवारी, कार्यक्रम सौजन्य से प्रतिभा महिला क्रांति फाउडेशन औरैया उ०प्र०, प्रायोजक पत्रकार सोमपाल गौतम रहे| कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप आए अपर्णा गौतम एस. पी. औरैया उ०प्र०, सुरेंद्र नाथ यादव सी. ओ. सिटीऔरैया उ०प्र०, एडिशनल एस. पी. औरैया उ०प्र० रहे| कार्यक्रम का संचालन कर रहे पत्रकार दिलीप गुप्ता|और मुख्य अतिथियों ने सभी को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया| इस सम्मान समारोह कार्यक्रम के अवसर पर पत्रकार सतेंद्र सेंगर औरैया, पत्रकार आसू ,अजय गौतम, रजनीश कुमार, गुरदीप कुमार, भूपेन्द्र कुमार, साजिद खांन, अखिलेश शाक्य, सेलैन्द्र कुमार एकता एटी करप्शन जिला अध्यक्ष, राघवेंद्र सिंह, सत्यम दुवे,भीम आर्मी से चन्दन बाबू भीम आर्मी जिला मुन्ना खाँ, भीम आर्मी मंडल अध्यक्ष ,पंकज राणावत, वीर सिंह , शिवम पाल, धुव पोरवा, अजीत तिवारी,धीरेन्द्र कुमार जाँन, योगेन्द्र प्रताप, सुरेश यादव कंचौसी, प्रफुल्ल शुकला कंचौसी, पत्रकार दीपू पांडे कंचौसी, पत्रकार अभिषेक कुमार कंचौसी, पत्रकार विपिन गुप्ता कंचौसी, पत्रकार सूरज सिंह कंचौसी, आकाश श्रीवास्तव झींझक, पत्रकार प्रतिभा अवस्थी के सैकड़ों प्रिंट मीडिया व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार कार्यक्रम में उपस्थिति रहे|

फर्रुखाबाद पंचायत घर में निर्माण को लेकर हुई हाथापाई,झोंका फायर

 

फर्रुखाबाद संवाद

ग्राम प्रधान के पुत्र द्वारा पंचायत घर में कराये जा रहे निर्माण कार्य को लेकर गांव के कुछ लोगों ने मिस्त्री से हाथापाई कर तंमचा से फायर झोंक दिया और जानमाल की धमकी दी।
विवरण के अनुसार राजेपुर थाना क्षेत्र के गांव दौलतपुर चकई में ग्राम प्रधान का पुत्र जीशान मिस्त्री लगाकर शासन के मंशाअनुरुप पंचायत घर में निर्माण कार्य करा रहा था। तभी गांव के ही लईक उर्फ तौले,नईम पुत्र रहीश खां,अफरीदी व चमन व मेराज पुत्र नवीस,इमरान पुत्र खलील,नसीम पुत्र लल्लू,जानिद पुत्र लल्लू,सलमान पिता का नाम अज्ञात इन लोगों ने हमारे लोगों के साथ मारपीट की और तौले ने तंमचा निकाल फायर झोंक दिया जिससे हम बाल- बाल बच गये। और काम बंद कराकर जान माल की धमकी दी और काम न करने की चेतावनी दी।

इटावा मां से नाराज युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

इटावा- माँ के शादी से इनकार करने पर बी ए में पढ़ने वाली युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, मोहल्ले के ही सभासद के यहां जाकर लगाई फांसी

आर्थिक तंगी के चलते पड़ोस में रहने वाले कटरा साहब खां के सभासद के यहां काम करने जाती थी युवती, पिछले एक साल से युवती का रिश्ता मैनपुरी के भोंगाव में रिश्तेदारी में चल रहा था, आज मां ने किसी बात को लेकर शादी से कर दिया था इंकार, जिसके चलते नाराज़ युवती ने पड़ोसी सभासद के यहां जाकर लगाई फांसी,

मौके पर पहुँची कोतवाली पुलिस जांच में जुटी शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,

उन्नाव पुलिस अधीक्षक ने उद्योग बंधुओ के साथ की बैठक

प्रमोद अवस्थी

आज दिनाँक 17/08/2021 को पुलिस लाइन सभागार में पुलिस अधीक्षक उन्नाव द्वारा उद्योग बन्धुओं के साथ मीटिंग की गई।मीटिंग के दौरान उद्योग बन्धुओं से अपने प्रतिष्ठानों की सुरक्षा हेतु पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी कैमरे लगवाने की अपील की गई।समस्याओं एवं सुझावों आदि पर विस्तृत परिचर्चा के उपरांत संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

इटावा के भरथना में लकड़ी के खोखे का पटरा तोड़कर चोर ढाई हजार रुपये का सामान चोरी

भरथना

अरुन दुबे

 

कस्बा क्षेत्र अंतर्गत रेलवे फाटक के नजदीक मोहल्ला मोतीगंज में लकड़ी के खोखे में प्रॉविजन स्टोर की दुकान का सोमवार की रात अज्ञात बदमाशो ने एक पटरा तोड़कर दिया और चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए।

मंगलवार की सुबह दुकान पर पहुँचे दिव्यांग दुकानदार करन निवासी मोहल्ला बाजपेई नगर कस्बा भरथना ने बताया कि अज्ञात बदमाशों ने खोखे का पटरा तोड़कर गोलक से ढाई हजार रुपये व सिगरेट की सात डिब्बी चोरी कर फरार हो गए,घटना की सूचना पुलिस को दी है।

फ़ोटो

इटावा से भरथना में कार की चपेट में आने से रिटायर्ड होमगार्ड सहित 3 लोग घायल।

भरथना

कार की चपेट में आने से मोपेड सवार रिटायर्ड होमगार्ड सहित 3 लोग चोटिल हो गए

कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत भरथना-ऊसराहार मार्ग पर स्थित भोली गांव के नजदीक मंगलवार की दोपहर करीब 12 बजे नगला अजीत निवासी साधू 62 अपनी मोपेड से अपने गांव की ओर जा रहा था,गांव के नजदीक ही मुख्य मार्ग पर पीछे से आ रही कार की चपेट में आने से टकराकर घायल हो गया,टक्कर से असंतुलित हुई मोपेड से चपेट में आने से मार्ग किनारे बबूल के पेड़ से बैठे भोली गांव के आरिफ अली 50 वर्ष व मुन्नूलाल 40 भी चोटिल हो गए, प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सड़क हादसे में घायल साधू व मुन्नूलाल को मौके पर पहुची एम्बुलेंस से उपचार को भेजा गया,घटनाआरिफ हल्की चोट के कारण घर चला गया।वही कार सवार लोगो द्वारा घटना स्थल पर रुककर घायलों को उपचार के लिए भेजा गया।

फ़ोटो

इटावा के भरथना मे सरकारी कार्य मे बाधा डालने पर पुलिस ने दो महिलाओं सहित तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया।

भरथना

अरून दुबे

 

वरिष्ठ उपनिरीक्षक दीपक कुमार ने कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला सबल के महावीर फौजी व उनकी पत्नी रामा देवी, पुत्रबधू रुपाली यादव के खिलाफ मामला दर्ज किया है कि आरोपी महावीर के पिता रघुनाथ के नाम सिंगल बैरल 12 बोर की बंदूक का लाइसेंस है,रघुनाथ की वर्ष 2014 में मौत होने के बाद शस्त्र जमा नही किये जाने और ना ही लाइसेंस का नवीनीकरण  नही कराए जाने पर जब सोमवार की रात करीब 10 बजे जब बंदूक की जांच पड़ताल को  पुलिस टीम के आरोपी के घर पहुची तब नामजद आरोपियों ने पुलिस टीम के साथ अभद्रता की गई,आरोपियों के खिलाफ धारा 332,353 व 182 के तहत मामला दर्ज किया गया।

वही एसएसआई दीपक कुमार ने आगे बताया कि  घर से बंदूक बरामद होने पर महावीर के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत भी मामला दर्ज किया गया है।

इटावा के भरथना में सर्वेश यादव बने सपा के विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष

भरथना

अरून दुबे

समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष गोपाल यादव की संस्तुति पर लोहिया वाहिनी जिलाध्यक्ष रविशंकर यादव ने मल्होसी प्रधान प्रतिनिधि नगला मुलु के सर्वेश यादव को भरथना विधान सभा क्षेत्र का अध्यक्ष मनोनीत किया।साथ ही पार्टी की नीतियों व कार्यक्रमो को जन जन तक पहुचाने की अपेक्षा जताई।

उनके मनोनयन पर जिला सचिव दलवीर सिंह सहित कई पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने बधाई दी।

 

इटावा के भरथना में निजी खर्चे पर जेसीबी मशीन से माइनर की हुई सिल्ट सफाई

 

भरथना

अरून दुबे

क्षेत्र के भैसाई,मकारा आदि गाँव के अरुण यादव बबलू पूर्व प्रधान, हरि,विनोद यादव,प्रेम सिंह, तेज सिंह,प्रमोद कुमार,राकेश कुमार आदि ने बताया कि बहारपुर नहर से निकले ऊमरसेन्डा माइनर जोकि जारपुरा की ओर जाता है, की बीते कई वर्षों से सिल्ट सफाई नही होने से आसपास के कई गांव भैसाई,मकारा,रमायन,थरी, दडियन,जारपुरा आदि के किसान खेत में पानी नही पहुचने से परेशान थे,कई बार संबंधित विभाग के अधिकारियों से गुहार लगाई।इसके बाबजूद माइनर की सिल्ट सफाई का कार्य नही होने पर आसपास के कई किसानों के साथ मिलकर आपस में चंदा करके जेसीबी मशीन मंगाकर माइनर की लगभग 2 किलोमीटर रमायन गांव तक सिल्ट सफाई का कार्य किया जा रहा है,मौजूद लोगों के मुताबिक माइनर से सिल्ट सफाई होने से सैकड़ो बीघा खेत की सिंचाई करने में किसानों को सुविधा व सहूलियत मिलेगी।

फ़ोटो