Thursday , October 24 2024

Editor

इटावा पुलिस लाइन में साइबर क्राइम जागरूकता कार्यशाला का हुआ आयोजन

 

इटावा

अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन, आगरा के तत्वाधान में आयोजित की गई साइबर क्राइम जागरूकता कार्यशाला में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा डॉक्टर बृजेश कुमार सिंह के निर्देशन में इटावा पुलिस के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा समस्त पुलिस कार्यालय एवं थानों पर कार्यशाला में प्रतिभाग कर साइबर अपराध के कारण एवं उनसे बचाव करने की जानकारी ली गई साथ ही इटावा पुलिस द्वारा इटावा की जनता के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से यह लिंक उपलब्ध कराकर जनता को भी साइबर अपराध से बचने के बारे में कार्यशाला में प्रतिभाग करने का अवसर प्रदान किया गया जिससे कि साइबर अपराधियों द्वारा किए जाने वाले अपराध से लोगों को अधिक से अधिक संख्या में जागरूक कर साइबर फ्रॉड से बचाया जा सके। उक्त साइबर फ्रॉड जागरूकता संबंधित कार्यशाला में इटावा पुलिस एवं इटावा की जनता से लगभग 1940 लोगों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

इटावा चकरनगर क्षेत्र में आयुर्वेद एवं यूनानी विभाग और चंबल फाउंडेशन में लगाया बाढ़ राहत शिविर

इटावा जिला आयुर्वेद एवं यूनानी विभाग और चंबल फाउंडेशन की ओर से चंबल-यमुना में अचानक आई बाढ़ के बाद चिकित्सा शिविर का आयोजन चकरनगर तहसील के बंसरी गांव में किया गया। इस दौरान सैकड़ों बाढ़ पीड़ित ग्रामवासियों को चिकित्सा राहत पहुंचाई गई। ये बाढ़ राहत चिकित्सा शिविर जिला आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी डॉ. कप्तान सिंह और चंबल फाउंडेशन के संस्थापक शाह आलम के निर्देशन में संपन्न हुआ। इस अवसर पर फार्मासिस्ट राम चन्द्र, वार्डबॉय विकास का योगदान सराहनीय रहा। बाढ़ राहत चिकित्सा शिविर का आगामी कैम्प 18 अगस्त को जसवंतनगर के कीरतपुर में होगा।

इटावा ऊसराहार क्षेत्र में युवक का शव मिलने से मचा हड़कंप पुलिस शिनाख्त में जुटी

ऊसराहार

 

ऊसराहार थाना क्षेत्र के  सुतियानी के समीप नंगला खलक की मडैया के समीप पुराह नदी के किनारे एक व्यक्ति का ‌शव ग्रामीणों ने किनारे पर पडा देखा तो थाना पुलिस को सूचना दी थानाध्यक्ष तेजसिंह ने बताया शव मिलने की सूचना मिली है शव किसका है इसकी अभी पहिचान नही हो सकी है

कन्नौज राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर साढ़े सात लाख बच्चो को खिलाई जायेगी औषधि

 

सीएमओ डॉ विनोद कुमार ने दी जानकारी

प्रज्ञेश प्रकाश भट्ट

कन्नौज। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ विनोद कुमार ने बताया कि जनपद में 20 अगस्त से 29 अगस्त तक राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया जाएगा जिसमे 724764 बच्चों को औषधि खिलाई जाएगी। प्रशिक्षित आशा व आंगनवाड़ी घर घर जाकर अपने सामने कीड़े की दवाई 01 से 19 वर्ष के बच्चों को खिलाएंगी। उन्होंने बताया कि बच्चों में अमूमन क्रमि संक्रमण होने से उनके शारीरिक एवं बौद्धिक विकास में बाधा उत्पन्न होती है।
डॉ कुमार द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के आयोजन हेतु 6 लाख 96 हज़ार 925 गोलियां सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर निर्धारित बच्चों की संख्या के अनुरूप दी जा चुकी हैं एवं ब्लॉक स्तर पर संबंधित अधीक्षकों द्वारा आशा एवं आंगनवाडी कार्यकत्री को एनडीडी का प्रशिक्षण दे दिया गया है।
माइक्रो प्लान के अनुसार आशा एवं आंगनवाड़ी प्रत्येक घर जाकर अपने सामने एल्बेंडाजोल की गोली खिलाएंगे एवं संबंधित घर को मार्क कर टैली शीट भी भरेंगी। उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी के माध्यम से बच्चों को प्रेरित कर इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु अपना अपना पूर्ण योगदान दिए जाने हेतु आग्रह पर किया।
इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राम मोहन तिवारी, जिला पंचायत राज अधिकारी सहित संबंधित चिकित्सक व अधिकारी उपस्थित थे।

कन्नौज पानी की समस्या दूर करने के लिए योगी सेना ने दिया ईओ को ज्ञापन

 

प्रज्ञेश प्रकाश भट्ट

कन्नौज। योगी सेना के प्रदेश मंत्री पवन पाण्डे व जिलाध्यक्ष गोपाल पांडेय ने आज नगर पालिका की अधिशाषी अधिकारी नीलम चौधरी को नगर में पानी की समस्या से अवगत कराया और उन्हें एक ज्ञापन सौंपा जिसमे कहा गया है कि दो महीने से बुधवारी से लेकर बड़ा बाजार, अनंदीदास, सिपाही ठाकुर, नखासा, मो होली, चौहट्टा, फर्श रोड, ग्वाल मैदान में पानी की सप्पलायी न आने से लोग काफी परेशान हैं। पानी घरों में नहीं पहुँच रहा है।
योगी सेना ने भीषण गर्मी में पानी की हो रही किल्लत को दूर करने के लिए तत्काल कदम उठाने की मांग की है। योगी सेना ने चेतावनी भी दी है कि पानी की समस्या का शीघ्र निदान न किया गया तो आंदोलन किया जायेगा। ज्ञापन पर गगन मिश्रा, शिवम, अंकित, संजय शुक्ला, आकाश गुप्ता, दिलीप, अमित सैनी, दीदार सिंह आदि ने हस्ताक्षर किए।

कन्नौज पुलिस चैकिंग के दौरान तमंचा  मोटरसाइकिल हुई बरामद

 

पुलिस ने किया दो को गिरफ्तार

प्रज्ञेश प्रकाश भट्ट

तिर्वा, कन्नौज। कोतवाली पुलिस ने वाहन चैकिंग के दौरान काले रंग की एक बजाज मोटरसाइकिल के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से एक तमंचा व कारतूस भी बरामद हुआ है।
पुलिस ने गिरफ्तार किये गये शिवम कुमार जाटव पुत्र आशाराम निवासी विदईपुरवा तिर्वा एवं अब्दुल्लाह पुत्र मोहम्मद साहूब अंसारी निवासी तकिया बहादुर कन्नौज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।

कन्नौज जिला प्रशासन द्वारा तोड़े गये अटल चौक पर दीप जलाकर श्रद्धांजलि

 

प्रज्ञेश प्रकाश भट्ट

कन्नौज। भारत रत्न व भारत की राजनीति के भीष्म पितामह अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर घाघ नगर गैस एजेंसी के समीप जिला प्रशासन द्वारा विध्वंस किये गए अटल चौक के मलबे पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमे दीप जलाकर श्रद्धांजलि दी गई। अटल जी के चित्र पर सभी ने पुष्पांजलि अर्पित की।
निर्माणाधीन अटल चौक को जिला प्रशासन द्वारा विध्वंस कर दिया गया था। पूर्व भाजपा नगर महामंत्री राम कृष्ण दीक्षित ने कहा कि अटल जी हम सबके थे लेकिन जिले की पूरी भाजपा अटल चौक के विध्वंस पर मौन रही। प्रदेश सहमंत्री एबीवीपी विक्रांत अग्निहोत्री ने कहा कि अटल जी के आदर्श युवाओ को सदैव प्रेरणा देते रहेंगे।
अटल चौक के विध्वंस को लेकर लोगो मे एक टीस भी नजर आई। श्रद्धांजलि सभा मे प्रथम गुप्ता, हर्ष गुप्ता, शिवम मिश्रा, अमन गुप्ता, हर्ष तिवारी, मुदित मिश्रा, अविजित अवस्थी, रजत द्विवेदी, नंदन पाठक आदि लोग मौजूद रहे।

मथुरा विधानसभा चुनावों में जाट मतदाता को देवी सिंह करेगें प्रभावित

मथुरा से अजय ठाकुर

सौंख। बसपा ने आगामी विधानसभा चुनावों में जाट मतदाताओं को साधने के लिए चैधरी देवी सिंह कुंतल को आगरा-अलीगढ़ मंडल का संयोजक बनाया है। देवी सिंह पूर्व में पार्टी कई जिम्मेदार पदों पर रहे चुके है। इससे खुटैलपट्टी क्षेत्र में खुशी की लहर है।
बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के निर्देश पर प्रवक्ता धर्मवीर चौधरी व मेरठ मंडल के संयोजक विजय सिंह ने खुटैलपट््टी क्षेत्र के देवीसिंह कुंतल को आगरा व अलीगढ़ मंडल का संयोजक मनोनीत किया गया है। इससे खुटैलपट्टी क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है। जानकारी के अनुसार देवी सिंह कुंतल पूर्व में पार्टी के मंडल जोन इंचार्ज, जिला प्रभारी मथुरा आदि पदो पर कई वर्ष तक रहे है। चौ. देवी सिंह कुंतल ने बताया कि मंडल के प्रत्येक गांव-गांव पहुंच बसपा संगठन से लोगों को जोड़ने का काम किया जायेगा। और संगठन को मजबूत किया जायेगा। प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों में बसपा की सरकार बनेगी। इस मौके पर पूर्व प्रधान मनीष, पूरनसिंह चैधरी, देवेश बघेल, महेश, पूर्व प्रधान गंगा प्रसाद, विवेक चैधरी, नरेंद्र कुंतल, चंद्रपाल कुंतल, तेजवीर सिंह आदि फूलमालाओं से स्वागत किया।

फर्रुखाबाद कांशीराम शहरी आवास योजना मे डी एम ने लाभार्थियों को बांटे आवास आवटंन पत्र

शहर क्षेत्र के तहत कांशीराम शहरी आवास योजना मे शासन के निर्देशानुसार कांशीराम शहरी आवास योजना के अन्तर्गत नगर पालिका कायमगंज के 56 गरीब/जरूरतमंदों को आवास मिले है आवास पाकर लाभार्थियों चेहरे खिले उठे ।

*जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में मा0 ​कांशीराम जी शहरी आवास योजना के अन्तर्गत* कायमगंज में निर्मित 96 आवास में से सामान्य वर्ग के 12, अनुसूचित जाति के 18 पात्र लाभार्थियों को आवंटन प्रमाण पत्र वितरित किए।
अन्य पिछड़ा वर्ग के पात्र 57 लाभार्थियों में से 26 लाभार्थियों को पारदर्शी रूप से लाटरी कराकर आवास आवंटन प्रक्रिया पूर्ण की गई। तथा अवशेष 40आवासों का आवंटन द्वितीय चरण में किया जाएगा।

.

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष  अखिलेश यादव के निर्देशन पर मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष  अनीश राजा  राघव दत्त मिश्रा को गाजियाबाद का “हर बूथ-पर यूथ” अभियान के अंतर्गत संगठन विस्तार एवं समीक्षा कार्यक्रम का प्रभारी बनाया इस पर उन्होंने  राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव  व मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष  अनीश राजा  का बहुत-बहुत आभार| व्यक्त किया