Thursday , October 24 2024

Editor

लखनऊ बलिया हाईवे पर गिरा पेड़ कई वाहन क्षतिग्रस्त

घनश्याम वर्मा सुल्तानपुर
लखनऊ बलिया हाईवे रोड पर गोसाईगंज बाजार में स्थित सूखा पीपल का पेड़ काफी पुराना मौजूद था जो कि अचानक मंगलवार 11बजे दिन में अचानक रोड पर गिरने पर इधर उधर से आ रहे वाहनों पर टूटकर गिरा जिससे कई वाहन की चपेट में आने से पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गया और लगभग कुछ लोग के आसपास घायल हो गए जिसको बाजार वासियों की सूचना से पहुंची नजदीक स्थानीयथाने की पुलिस ने सभी घायलों को चिकित्सालय भिजवाया और वहीं दूसरी तरफ जेसीबी मशीन मंगवा कर रास्ते में गिरी हुई पेड़ को हटाने का कार्य शुरू हो गया है बाजार वासियों में काफी आक्रोश व्यस्त है और वन विभाग के खिलाफ भारी लापरवाही का मिसाल पेश कर रहे हैं जोकि जो घटना आज हुई है अगर यह वन विभाग चाहता तो यह पेड़ पहले ही कटवा डालता लेकिन टालमटोल करते हुए आज काफी लंबा हादसा टला और लोग बाल बाल बचे

इटावा नेशनल हाईवे पर कार जानवर से टकराई परिवार बाल-बाल बचा

 

सुबोध पाठक जसवंतनगर

नेशनल हाईवे पर आगरा जा रही नेक्सन कार नील गाय से टकरा गई जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई और नीलगाय की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कार में सवार मैनपुरी का एक परिवार बाल बाल बच गया है हल्की फुल्की चोटे आईं।

दुर्घटना शाम 6 बजे की है जब मैनपुरी शहर के गाड़ीवान मोहल्ला निवासी राजन सिंह चौहान जो टाटा केमिकल्स लखनऊ में नौकरी करते हैं वह अपनी पत्नी अनीता व पुत्री प्रेरणा के साथ लखनऊ से आगरा किसी रिश्तेदार के यहां अपनी नेक्सन कार से जा रहे थे। जैसे ही उनकी कार जमुना बाग के पास पहुंची तभी एक नीलगाय अचानक दौड़ते हुए हाईवे पर उनके सामने आ गई जिससे कार की जोरदार टक्कर हुई। दुघर्टना इतनी भयंकर थी कि नीलगाय काफी ऊंचाई तक उछली और सड़क के किनारे जा गिरी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। कार में सवार लोग सेफ्टी एयर बैग खुलने से बाल बाल बच गए। हालांकि उन्हें हल्की-फुल्की चोटे आई हैं। सूचना पर पहुंचे उपनिरीक्षक सोमवीर समेत पुलिस बल ने उनकी मदद की।

इटावा जसवंत नगर पुलिस ने मारपीट में दो को भेजा जेल

 

सुबोध पाठक

जसवंतनगर। कोतवाली पुलिस ने मारपीट व शांतिभंग के आरोप में 2 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, भेजा कोर्ट

कोतवाली पुलिस उपनिरीक्षक दर्शन सिंह सौलंकी ने बताया है कि मारपीट व शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार अभियुक्तगण सादिक, मोइन निवासी जसवंतनगर जनपद इटावा है। जिसके खिलाफ पुलिस द्वारा धारा 151 सीआरपीसी की कानूनी कार्यवाही की गई हैं। पुलिस ने आरोपियों को माननीय न्यायालय भेजा है।

इटावा जसवंत नगर पुलिस ने वारंटी पकड़ा

सुबोध पाठक

जसवंतनगर। कोतवाली पुलिस ने बांछित बारन्टी एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, भेजा कोर्ट

कोतवाली पुलिस उपनिरीक्षक राजवीर ने बताया है कि थाने में धारा 363, 366 सहित पोक्सो एक्ट में दर्ज मामले का बांछित बारन्टी गिरफ्तार अभियुक्त अजय कुमार निवासी जसवंतनगर जनपद इटावा है। जिसके खिलाफ पुलिस द्वारा कानूनी कार्यवाही करने के बाद आरोपी को माननीय न्यायालय भेजा है।

इटावा जसवंतनगर में युवक का शव मिलने से मचा हड़कंप

 

सुबोध पाठक

जसवंतनगर। जगसौरा गांव के एक 45 वर्षीय युवक का शव रोड किनारे पड़ा हुआ पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार सुबह तड़के 6 बजे के आसपास जगसौरा गांव से पूठन सकरौली की ओर जाने वाली रोड पर गांव के ही धर्मेंद्र नागर पुत्र रघुवीर नागर का शव देख सनसनी फैल गई। धर्मेंद्र बैंड बजाने का काम करता था और शादीशुदा व्यक्ति था। टहलने निकले राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी तो एसएसपी डॉ बृजेश कुमार सिंह, सीओ राजीव प्रताप सिंह, इंस्पेक्टर अमरपाल सिंह भारी पुलिस बल समेत मौके पर पहुंचे। कुछ देर बाद फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड भी पहुंच गया। पुलिस के अनुसार मृतक के चेहरे व सिर पर चोट के निशान पाए गए हैं। अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि मृतक किसी वाहन से टकरा टकराया या फिर उसकी मारपीट की गई है यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही स्पष्ट हो सकेगा। उपनिरीक्षक सत्य प्रकाश ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।
फोटो:-मौके पर निरीक्षण करते एसएसपी डॉ ब्रजेश कुमार सिंह और क्षेत्राधिकारी राजीव प्रताप सिंह

इटावा राइस मिल का 500 बोरी चावल ट्रक ड्राइवर ने बेचा

 

सुबोध पाठक

जसवंतनगर। राइस मिल द्वारा भेजा गया 500 बोरी चावल ट्रक वाले ने बेच लिया। थाने में दर्ज हुई रिपोर्ट में ट्रांसपोर्टरों को भी नामजद किया गया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
राईस मिल दीपक एग्रो इण्डस्ट्रीज कैस्त में स्थित है। जिसमें धान से चावल का उत्पादन किया जाता है। मिल मालिक ने 11 जुलाई को भगवती लेक्टो वेजीटेरियन एक्सपोर्ट प्रा.लि. फिरोजपुर पंजाब के लिये 500 बोरी यानी 250 क्विंटल चावल श्री ओम फ्रन्ट कैरियर कानपुर रोड इटावा नामक ट्रांसपोर्ट जिसके मालिक राजेश कुमार पुत्र बृजनन्दन लाल पाण्डेय के ट्रक संख्या यूपी 94 टी- 7776 के माध्यम से भेजा था जिसकी बिलटी न. 326 एवं ड्राईवर इरफान पुत्र शाहिद खान निवासी मुहल्ला 7/106 बदनपुर आशिंक थाना व शहर कोतवाली जिला औरैया जो माल को लेकर गया था किन्तु जब उक्त माल अभी तक गन्तव्य स्थान पर नहीं पहुंचा तब मिल मालिक ने खोजबीन की और कई बार इरफान के मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क किया तो वह बराबर बंद आ रहा है। यह भी ज्ञात हुआ कि उक्त ट्रक का मालिक स्वयं ड्राईवर इरफान ही है। यह उपरोक्त विवरण से स्पष्ट है कि मिल के द्वारा ट्रान्पोर्टर को सौंपा गया चावल कीमत 1165463 रू एवं एडवांस भाडा 22500 कुल मिलाकर 1187963 रुपए उक्त इरफान एवं ट्रान्सपोर्टर राजेश पाण्डेय व प्रेमशंकर शर्मा पुत्र रामशंकर शर्मा निवासी औरैया द्वारा ठगकर अमानत में खयानत कर माल को किसी अन्य स्थान पर है हडप लिया गया है। जिसमे अन्य लोग शामिल रहे होंगे। गन्तव्य स्थान तक सुरक्षित माल पहुँचाने की समस्त जिम्मेदारी ट्रान्सपोर्ट की होती है और उसकी भरपाई ट्रान्सपोर्ट करता है। मिल मालिक दीपक गुप्ता ने थाना कोतवाली जसवंतनगर में 3नामजद व एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ आइपीसी की धारा406के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई है पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

इटावा बाढ़ पीड़ितों के लिए जसवंत नगर के प्रधानों ने बढ़ाए हाथ

 

सुबोध पाठक

जसवंतनगर : यमुना, चम्बल क्वारी की बाढ़ से त्रस्त जिले के चकरनगर क्षेत्र के बाढ़ पीढ़ियों की मदद के लिये जसवंतनगर क्षेत्र के ग्राम प्रधानों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने हाथ बढ़ाये है।
इन्होंने विभीषिका झेल रहे पीडि़तों को खाद्यान्न भरा लोडर भेजा है। विभिन्न वर्गों और समाजसेवी संस्थाओं द्वारा वहां हालांकि राहत कार्य चलाया जा रहा है। मगर बाढ़ का पानी उतरने के बावजूद चकरनगर इलाके में लोगों की दुश्वारियों और परेशानियों में जल्द राहत मिलना दुष्कर है।
इसी वजह जसवंतनगर ब्लाक क्षेत्र के कुछ पंचायतों के प्रधान संयुक्त रूप से वहां के बाढ़ पीड़ितों को खाद्यान्नों के पैकेट वितरित करने के लिए लोडर वाहन में लादकर रवाना हुए हैं। प्रधान सर्वेश कुमार व मनोज कुमार के नेतृत्व में यह सामग्री वहां बाढ़ पीड़ितों को उपलब्ध कराई जाएगी।
प्रधान मनीष जाटव व बबलू यादव ने बताया है कि चकरनगर क्षेत्र में चंबल, यमुना व क्वारी नदियों के उफनने से बाढ़ की त्रासदी में करीब आधा सैकड़ा गांवों का जनजीवन प्रभावित है। बाढ़ से पीडितों को राहत सामग्री के रूप में आटा, चावल, दाल, आलू, साबुन, बिस्किट आदि वितरण को ले जा रहे है। सामाजिक कार्यकर्ता संदीप, नरेंद्र, ग्राम प्रधान सुबोध, धीरेन्द्र, राजकमल यादव ने इस मे सहयोग किया है और लोडर संग गए हैं।

इटावा जसवंतनगर ब्लॉक में हुआ किसान गोष्ठी सम्मेलन

 

सुवोध पाठक

जसवंतनगर। कृषि विभाग की आत्मा योजनांतर्गत विकासखंड स्तरीय किसान गोष्ठी का आयोजन ब्लॉक सभागार में किया गया जिसमें विशेषज्ञों ने किसानों को तमाम जानकारियां दीं और जैविक कृषि के लिए प्रेरित किया।
जिला समन्वयक प्रकाश नारायण त्रिपाठी ने खड़ी हुई फसली खाद, गोबर की खाद, हरी खाद के प्रयोग करने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि किसान मौसमी वनस्पति को नष्ट ना कर खेत में मिला दें। कृषि वैज्ञानिक हरि शंकर दीक्षित ने खरीफ फसलों मक्का ज्वार बाजरा इत्यादि के अच्छे प्रदर्शन की जानकारी दी। उन्होंने बीज शोधन हेतु भी प्रेरित किया। उन्होंने कीट रोगों की पहचान, बचाव व कृषि रसायनों की जानकारी भी दी। उन्होंने कंपोस्ट बनाने की विधि विस्तृत रूप में बताई। कृषकों के प्रश्नों का समाधान भी किया गया। प्रगतिशील किसान ब्रजराज सिंह ने पॉली हाउस के संबंध में जानकारी दी साथ ही जैविक खाद द्वारा अपनी फसलों की पैदावार बढ़ाने अनुरोध किया।
कार्यक्रम के दौरान एडीओ एग्रीकल्चर अशोक कुमार शर्मा, आदेश कुमार, प्रमोद कुमार, राघवेंद्र कुमार, संजीव कुमार, नीतेश कुमार, कपिल कुमार, पंकज बाबू इत्यादि कृषि विभाग कर्मी मौजूद रहे।

इटावा गांव मे खडंजा बनाने को लेकर प्रधान के भाई और ग्रामीणों मे हुआ विवाद प्रधान समर्थको ने ग्रामीणों को महिलाओं समेत पीट

 

अनिल गुप्ता

ऊसराहार

गांव मे खडंजा बनाने को लेकर प्रधान के भाई और ग्रामीणों मे हुआ विवाद प्रधान समर्थको ने ग्रामीणों को महिलाओं समेत पी दिया दोनो पक्षों मे चार लोग घायल हो गए ग्रामीणों ने प्रधान पर बोट न देने के कारण मारपीट का आरोप लगाया है

थाना क्षेत्र के भरतिया गांव में मंगलवार को ग्राम प्रधान के भाई अमित कुमार खडंजा बनाने के लिए खुद प्रधान बनकर नापतौल कराने पहुंच गए तो गांव के ही कुलदीप राठौर ने नाप का विरोध किया उसने कहा प्रधान मौके पर नही है भाई नाप करा रहा है जो पक्षपात पूर्ण काम रहा है इसी बात को लेकर दोनो पक्षों मे विवाद बढ गया सूचना पर प्रधान समर्थक मौके पर पहुच गए जिसके बाद जमकर मारपीट की गई जिसमे ग्रामीण कुलदीप राठौर एंव उसके पिता बारेलाल व माता घायल हो गई जबकि दूसरे पक्ष से प्रधान के भाई को भी चोटे आई बाद में दोनो पक्ष थाने पहुचे तो ग्राम प्रधान नरेंद्र जाटव ने थाने में प्रार्थना पत्र देकर कुलदीप व उसके पिता एंव अन्य परिजनों परजातिसूचक गालियां देकर मारपीट का आरोप लगाया है वही कुलदीप ने बताया उन्होंने पंचायत चुनाव मे ग्राम प्रधान का समर्थन नही किया था इसलिए प्रधान उनसे रंजिश मानता है इसी को लेकर प्रधान का भाई जबरन उनके घर के पास पक्षपातपूर्ण नाप तौल कराने लगा जब उससे कहा आप तो प्रधान है नही तो फिर नापतौल क्यो कर रहे इसी बात पर प्रधान के भाई ने समर्थको के साथ मारपीट कर दी जिसमे उसे व उसके पिता बारेलाल व माता रीजेश्वरी सहित  को  चोटे आई है इस संबध मे थानाध्यक्ष तेजसिंह ने बताया दोनो पक्षों मे मारपीट हुई है घटना का कारण क्या है इसकी जांच की जा रही है

भारतीय किसान संगठन के जिलाध्यक्ष नरेन्द्र गुप्ता नियुक्त, स्वागत समारोह में बोले किसान अन्नदाता शोषण पर उठाऐंगे आवाज

 

अनिल गुप्ता

ऊसराहार

किसान अन्नदाता है, किसानों का शोषण करने वालों के खिलाफ जमीनी स्तर से लड़ाई छेड़ी जाएगी, विद्युत आपूर्ति सही कराने को लेकर ऊर्जा मंत्री से मिलकर कराएंगे समस्या का समाधान यह बात भारतीय किसान संगठन के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष ने स्वागत समारोह में कही।
कस्बा ऊसराहार निवासी नरेन्द्र गुप्ता को भारतीय किसान संगठन का जिलाध्यक्ष घोषित किए जाने को लेकर समर्थक किसानों ने स्वागत किया इस मौके पर किसानों को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष नरेन्द्र गुप्ता ने बताया कि संगठन के विस्तार को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेन्द्र यादव का कार्यक्रम जनपद में आयोजित किया जाएगा वहीं किसानों को परेशान करने वाले अधिकारी और कर्मचारियों के विरूद्ध भारतीय किसान संगठन धरना प्रदर्शन करेंगे जिन क्षेत्रों में वारिश को लेकर समस्या रह रही हैं वहां की विद्युत आपूर्ति को सही कराने को लेकर ऊर्जा मंत्री को संबोधित मांगपत्र सोंपा जाएगा इससे पहले नवनियुक्त जिलाध्यक्ष का समर्थक किसानों ने जोरदार स्वागत किया इस मौके पर विवेक गुप्ता, शाहिद हुसैन, संदीप पाल, राम सेवक, विष्णु देव, संदीप यादव, उदयवीर शाक्य बहादुर पाल विपिन गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे ।