Thursday , October 24 2024

Editor

सीआईएसएफ जवानों ने मनाया 75 वां स्वतंत्रता दिवस*

 

मथुरा से अजय ठाकुर

मथुरा। रविवार के दिन 75 वां स्वतंत्रता दिवस सीआईएसएफ इकाई आईओसी मथुरा द्वारा धूमधाम से मनाया गया। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के उप कमांडेंट अभिषेक कुमार साहू के नेतृत्व में रविवार की सुबह इकाई के क्वार्टर गार्ड में ध्वजारोहण किया गया एवं रिफाइनरी नगर स्थित सहस्राब्दी स्टेडियम में मथुरा रिफाइनरी के कार्यकारी निदेशक आशिष कुमार माइति ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर सीआईएसएफ के जवानों ने हैरतअंगेज प्रदर्शन किया एवं टाउनशिप के दिल्ली पब्लिक स्कूल व केंद्रीय विद्यालय के बच्चों ने स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुतियाँ दीं। इस मौके पर सीआईएसएफ यूनिट आईओसी मथुरा के समस्त बल सदस्य एवं मथुरा रिफाइनरी के कर्मचारी व अधिकारीगण मुख्य रूप से मौजूद रहे।

75 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सीआईएसएफ इकाई आईओसी मथुरा के द्वारा सीआईएसफ के सेवानिवृत्त एएसआई मधुरेश चतुर्वेदी को उनकी बहादुरी के लिए सीआईएसएफ यूनिट आईओसी मथुरा के उप कमांडेंट अभिषेक कुमार साहू द्वारा उपहार देकर उन्हें सम्मानित किया एवं उनका हौसला अफजाई भी किया। आपको बता दें कि विगत दिनों 25 जून 2021 को सुबह 6:00 बजे कोतवाली क्षेत्र के छत्ता बाजार में इन्होंने दो बदमाशों का निहत्थे बहादुरी से मुकाबला किया और चेन लूट के प्रयास को विफल कर दिया। जिसमें उन्हें दो गोलियां भी लगी थी। इकाई के उप कमांडेंट अभिषेक कुमार साहू ने उनकी बहादुरी की सराहना की तथा परिवार को भविष्य में हर तरह की संभव मदद का आश्वासन भी दिया। इस मौके पर इकाई के सहायक कमांडेंट हरेंद्र कुमार, निरीक्षक गिरीश कुमार, निरीक्षक शैलेंद्र सिंह बिष्ट तथा अन्य बल सदस्यों ने परिवार को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी।

*गोवर्धन के गांव कोन्हई में राधाकृष्ण पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस*

मथुरा से अजय ठाकुर

गोवर्धन के गांव कोन्हई के राधाकृष्ण पब्लिक स्कूल में 75वां स्वतंत्रता दिवस बड़ी धाम से बनाया गया। विद्यालय के प्रबंधक ठाकुर प्रहलाद सिंह द्वारा झंडारोहण किया गया जिसके बाद विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा राष्ट्रगान गाया गया तत्पश्चात मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई । छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति पर दर्शकों ने जमकर तालियां बजाई और बच्चों के द्वारा प्रस्तुत किए गए कार्यक्रमों को कराना दी गयी। इस अवसर पर प्रबंधक ठा. प्रहलाद सिंह, प्रधानाध्यापक सामालिया सिंह,
निर्देशक सुभाष ठाकुर, नौरतन
प्रधान, श्रीमती सरोज देवी ठाकुर,
पोहप सिंह (युवा नेता),
अनु उपाध्याय, विष्णु शर्मा, लक्ष्मी, सीमा, प्रीती आदि उपस्थित रहे।

फिरोजाबाद सेवा निवृत्ति पर दी गई शिक्षकों को विदाई

नरेंद्र वर्माशि

कोहाबाद। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज केशवपुरम शिकोहाबाद के प्रधानाचार्य और उप प्रधानाचार्य के सेवानिवृत्त होने के उपरांत विद्यालय परिवार ने दोनों शिक्षकों का विदाई समारोह आयोजित किया।

नारायण सिंह वर्मा प्रधानाचार्य एवं सुरेश सिंह चौहान उप प्रधानाचार्य की विदाई समारोह के अवसर पर विद्यालय के छात्र, आचार्य, अभिभावक एवं विद्यालय प्रबंध समिति के बंधुओं द्वारा पुष्पगुच्छ, पदक ,अंग वस्त्र व माल्यार्पण कर सम्मानित शिक्षकों के भावभीनी विदाई दी गई ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रबंधक गिरन्द सिंह ने की। अतिथियों का परिचय एवं आभार प्रदर्शन वर्तमान प्रधानाचार्य प्रेम किशोर शर्मा ने किया। कार्यक्रम का संचालन संजीव कुमार आचार्य ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के उपप्रबंधक एवं राष्ट्र स्तरीय कवि सतीश समर्थ ने कविता पाठ द्वारा सभी को भावविभोर किया।
विद्यालय के छात्र हर्ष प्रकाश ने विदाई गीत प्रस्तुत कर सभी की आंखों को नम कर दिया। पूर्व प्रधानाचार्य नारायण सिंह वर्मा ,सुरेश सिंह चौहान ,सतीश यादव कोषाध्यक्ष, ललित कुमार नगर प्रचारक, राजीव कुमार तिवारी, संजीव कुमार ,महेंद्र शर्मा, ताराचंद्र, माता प्रसाद आचार्य ने अपने विचार व्यक्त किए।
विदाई समारोह में हाई स्कूल एवं इंटर के विद्यालय में स्थान प्राप्त एवं अखिल भारतीय निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त छात्रों को सम्मानित किया गया। जिसमें द्वादश के हिमांशु प्रताप सिंह ने 85.5 आदित्य यादव ने 84.8 एवं दीपांशु प्रताप सिंह व आर्यन प्रताप ने 82.8% अंक प्राप्त कर विद्यालय में क्रमशः प्रथम द्वतीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इसी क्रम में कक्षा दशम की बहन सुदीक्षा ने 91.66 बहन शैलजा यादव ने 91.33 तथा सत्यम यादव ने 91.16 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय में क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाकर विद्यालय का नाम रोशन किया। अखिल भारतीय निबंध प्रतियोगिता में ऋषि राज कक्षा अष्टम बालवर्ग ने तथा हर्ष प्रकाश कक्षा दशम किशोर वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त कर सराहनीय सफलता प्राप्त की उक्त मेधावी छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। समारोह में विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रेम किशोर शर्मा समस्त आचार्य गिरन्द सिंह प्रबंधक, सतीश समर्थ उप प्रबंधक ,नरेंद्र चंदेल वरिष्ठ सदस्य ,सतीश यादव कोषाध्यक्ष ,रविंद्र पाल सिंह पूर्व प्रधानाचार्य (पीआरटी) राजीव तिवारी, महेंद्र शर्मा ,बहन वैष्णवी, आर.वी. पाण्डेय,ललित कुमार नगर प्रचारक ,श्री चंद्र ,रामकुमार ,जयप्रकाश ,ईश्वरी प्रसाद ,मुकेश कुलश्रेष्ठ ,रामगोपाल, संतोष दुबे,आदित्य नारायण शर्मा, नरेन्द्र सिंह यादव, संतोष दीक्षित, अवधेश कुमार शर्मा, हरिशचंद्र, विजय प्रकाश, विपिन तिवारी, सत्यप्रकाश भारद्वाज,अनुपम कुलश्रेष्ठ, अंकुर दीक्षित, किशन पाल के अतिरिक्त अभिभावक एवं पूर्व छात्र उपस्थित रहे।

फिरोजाबाद करोड़ों की चोरी के मामले में दो भाई गिरफ्तार

नरेंद्र वर्मा

फिरोजाबाद। पुलिस ने थाना उत्तर क्षेत्र मैं हुई करोड़ों रुपए की चोरी के मामले में दो भाइयों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर जमीन में गड़ा सारा सामान बरामद कर लिया। पुलिस को उनके पास से तमंचे भी मिले है।
जलेसर रोड श्मशान घाट के सामने से 5 अगस्त को चोरों ने अरुण कुमार शर्मा के मकान से लॉकर में रखे करोड़ों रुपए के सोने चांदी के आभूषण व नकदी चोरी कर ली थी।
करोड़ों रुपए की चोरी से पुलिस विभाग के होश उड़ गए। एसएसपी अशोक कुमार ने 4 टीमें बना कर चोरों को पकड़ कर घटना का खुलासा करने के निर्देश दिए थे।
थाना उत्तर रामगढ़ तलाश तलाश पुलिस की टीम चोरों के बारे में जानकारी करने में जुट गई। क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली गई। पुलिस को फुटेज में एक व्यक्ति संदिग्ध दिखाई दिया। पुलिस ने सोमवार को संतोष कुमार व रामनाथ पुत्र ओम प्रकाश बघेल को शनि देव मंदिर के पीछे खाली प्लॉट से गिरफ्तार किया। वह नगला राधे पचवान थाना नारखी के रहने वाले हैं।
पुलिस ने थाने लाकर उनसे पूछताछ की। पूछताछ के दौरान उन्होंने चोरी का इकबाल कर लिया। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर चोरी गया जेवर तथा नगदी बरामद कर ली।

*जमीन में गाड़ कर रखा था चोरी का सामान*
फ़िरोज़ाबाद। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर अभियुक्तों के मकान पर दबिश दी। पुलिस ने वहां जानवर बांधने वाले स्थान पर खुदाई कर चोरी का सारा सामान बरामद कर लिया। बरामद आभूषणों की कीमत दो करोड़ 72 लाख बताई गई है।

*चोरों के पास है यह सामान मिला*
फ़िरोज़ाबाद। पुलिस ने चोरों की निशानदेही पर 79 चूड़ी, 80 चैन 23 चेन पेंडल सहित 23 हार 126 अंगूठी जनानी व मर्दानी 53 टॉप्स 31 झुमकी 105 कुंडल 7 नग बंदे 14 नथ दो करधनी 10 मांग टीका चार ब्रेसलेट 10 लॉकेट एक हथफूल तीन मंगलसूत्र ताबीज 11 नग टूटे-फूटे सामान के बरामद हुए। इसके अलावा चांदी की एक करधनी 4:00 बजे आठ पायल दो खंडवा तथा 2 सिक्के मिले। उनके पास से ₹165000 नगद भी मिला।
इसके अलावा अभियुक्तों के पास से दूध पहुंचा 315 बोर चार कारतूस एक लोहे की सब्बल बरामद हुई।
*इनसेट*
*चोरों को पकड़ने में इन्होंने अहम भूमिका निभाई*
फ़िरोज़ाबाद। अभियुक्तों को पकड़ने में प्रभारी निरीक्षक उत्तर अनूप कुमार थाना अध्यक्ष रामगढ़ हरविंद्र मिश्रा सर्विलेंस प्रभारी विक्रांत तोमर उप निरीक्षक जय सिंह उप निरीक्षक अरुण कुमार त्यागी उप निरीक्षक आनंद सिंह उप निरीक्षक आशीष कुमार उप निरीक्षक महेंद्र सिंह उप निरीक्षक सचिन कुमार महिला उप निरीक्षक अल्बीना खान हेड कांस्टेबल नेत्रपाल सिंह कांस्टेबल आलोक कुमार सत्यदेव विनोद कुमार गौरव रावत मोहन श्याम शुभम पटेल विनीत कुमार आशीष शुक्ला तथा अनिल कुमार ने अहम भूमिका निभाई।

फ़िरोज़ाबाद। एसएसपी अशोक कुमार ने बताया दुकानदार अरुण शर्मा कपड़े की दुकान के साथ-साथ जेवर गिरवी रखने का भी काम करते है। उनकी दोपहर को आंख लग गई थी। उसी दौरान संतोष अंदर चला गया और वारदात को अंजाम दे दिया। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में इसकी शक्ल आ गई थी। बाद में उसने एक एटीएम से पैसा भी ट्रांसफर किया था। वही एक समस्या उत्पन्न हुई अभियुक्त के जिस फोन को पुलिस प्रेस कर रही थी वह फोन चोरी हो गया। फोन चोर बिहार की तरफ निकल गया।पुलिस टीम को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। पुलिस उसके पीछे सहसवान पूर्णिया सिलीगुड़ी घूमती रही। पुलिस टीम को ₹20000 इनाम दिया गया है।

फिरोजाबाद पुलिस ने हत्यारोपी गिरफ्तार किया

 नरेंद्र वर्म

पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त रिवाल्वर भी बरामद की*
फिरोजाबाद। थाना सिरसागंज क्षेत्र में कुत्ता काटने के विवाद में वृद्ध की हत्या के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसके पास से पुलिस ने एक देसी रिवाल्वर बरामद की है।
मुखबिर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक प्रविंदर कुमार, वरिष्ठ उप निरीक्षक मोहम्मद खालिद उपनिरीक्षक जावेद हेड कांस्टेबल दिनेश कुमार कांस्टेबल राजेश तथा कौशलेंद्र ने आमोर नहर पुल के समीप से अजय प्रताप उर्फ दीपा उर्फ दीपू पुत्र करतार सिंह को गिरफ्तार किया है। वह तिलियानी का रहने वाला है। पुलिस को देख उसने भागने का प्रयास किया था। पुलिसकर्मियों ने घेराबंदी कर उसे पकडा।
3 दिन पूर्व इसने अपने साथियों के साथ कुत्ता काटने के विवाद में रामकुमार की गोली मारकर हत्या कर दी थी। मामले में 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।
पुलिस ने उसके पास से एक रिवाल्वर 32 बोर तथा चार कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस की माने तो इसी रिवाल्वर से राम कुमेश की हत्या की गई थी।

इटावा अपने पति का मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए दर-दर भटक रही है पीड़ित महिला

तरुन तिवारी
बकेवर इटावा:
जिला इटावा के नगर बकेवर की एक महिला अपने पति का मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए अधिकारियों के पास दर-दर भटक रही है जिसकी सुनवाई कोई भी उच्च अधिकारी न करता हुआ नजर आ रहा है वही पीड़ित महिला ने मीडिया से बात करते हुए अपना नाम उषा देवी पत्नी स्वर्गीय राकेश कुमार बताया महिला ने अपना निवास स्थान कांशी राम आवास कॉलोनी भरथना रोड बकेवर बताया वही पीड़ित महिला ने यह बताया की कांशी राम आवास कॉलोनी मिलने से पहले लखना रोड पर झोपड़ी डालकर रह रहे थे तभी अचानक हमारे पति की मृत्यु हो गई तब से लेकर अब तक नगर पंचायत बकेवर के अधिशासी अधिकारी के पास पीड़ित महिला भटकती रही लेकिन अधिशासी अधिकारी ने पीड़ित महिला के पति का मृत्यु प्रमाण पत्र अभी तक बनाकर नहीं दिया गया वही मीडिया को सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली कुछ ऐसी महिलाएं हैं जिनके पति जीवित हैं लेकिन उनको उनके पति का मृत्यु प्रमाण पत्र बनाकर नगर पंचायत बकेवर के द्वारा दिए गए हैं वही महिला ने यह भी बताया कि नगर पंचायत बकेवर के अधिशासी अधिकारी को जो भी रुपए देकर मृत्यु प्रमाण पत्र या कोई अन्य कराना चाहे तो करा सकता है लेकिन पीड़ित महिला ने नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी व उच्च अधिकारियों को रिश्वत देने से मना किया जिसकी वजह से पीड़ित महिला के पति का मृत्यु प्रमाण पत्र बनाकर अभी तक नहीं दिया गया है वही जब पीड़ित महिला उप जिलाधिकारी भरथना हेम सिंह से बात की तो पीड़ित महिला से उप जिलाधिकारी भरथना हेम सिंह पीड़ित महिला से कहा कि मैं इसमें कुछ नहीं कर सकता हूं नगर पंचायत बकेवर का अधिशासी अधिकारी अपने मन का मालिक है वही उप जिलाधिकारी भरथना ने भी महिला से अभद्र भाषा का प्रयोग करके तहसील भरथना से भगा दिया वही अब देखना यह होगा कि खबर चलने के बाद उच्च अधिकारी इस पर क्या कार्यवाही करेंगे//

इटावा में स्वच्छ पेयजल योजना की पाइप लाइन टूटी

 

अनिल गुप्ता

ऊसराहार

स्वच्छ पेयजल योजना की पाइप लाइन के जगह जगह फूट जाने से कस्बा ऊसराहार में हो रहा है जलभराव, ऐसा तब है जब पानी के कनेक्शन घरों में वितरित नहीं किए गए हैं वहीं पाइप लाइन को जमीन में दबाने के लिए की गई आरसीसी के उखड़ने से सड़कों पर हो रहे हैं गढ्ढे ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से करोड़ों की लागत से तैयार परियोजना की जांच कराने की मांग की है।
कस्बा ऊसराहार में स्वच्छ पेयजल योजना के तहत करोड़ों रुपये की लागत से पानी की टंकी का निर्माण कराया गया है कस्बा को आपूर्ति देने के लिए मोहरी और भरतपुर खुर्द से आपूर्ति दी जा रही है आपूर्ति के लिए कार्यदाई संस्था ने पाइपलाइन विछाई हुईं हैं लेकिन यह पाइपलाइन इतनी घटिया स्तर की रही है कि जगह जगह से यह फट गयी है ऐसा तब है जब अभी पानी की आपूर्ति के कनेक्शन भी सही तरह से नहीं वितरित किए गए हैं जगह जगह पाइपलाइन फूटने से जलभराव हो रहा है वहीं जिन मकानों के सामने से पाइपलाइन फूटी है वहां जलभराव से लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रहीं हैं यहीं नहीं सड़क को खोद कर पाइपलाइन विछाने के बाद सड़क को सही कराने के लिए कई गयी आरसीसी भी बेहद घटिया स्तर की होने से लोहिया पथ जगह जगह उखड़ने लगा है इस सम्बन्ध में उपजिलाधिकारी ताखा सत्यप्रकाश मिश्रा ने बताया कि समस्या को लेकर संबंधित विभाग से जबाव तलब किया जाएगा।

व्यापार मंडल अध्यक्ष अनिल कौशल का कहना है कि पाइपलाइन जगह जगह फट चुकीं है इससे जलभराव हो रहा है करोड़ों रुपये की योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ गयी है इसकी जांच कराने की आवश्यकता है।

रवि का कहना है कि आधी अधूरे तरीके से काम किया गया है जिससे लोगों को सहूलियत की जगह परेशानी उठानी पड़ रही है घटिया सामग्री के प्रयोग के कारण जलभराव हो रहा है।

व्यापार मंडल जिला उपाध्यक्ष राजीव गुप्ता का कहना है कि दो दो पानी की टंकियों से आपूर्ति दी जा रही है ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल फिर भी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है इसकी शिकायत वह जिलाधिकारी से करेंगे।

इटावा  लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर भाई बहन के साथ के साथ हुई लूट

 

ऊसराहार

भाई बहिन के साथ आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे की सर्विस रोड पर हुईं लूट के मामले में थाना ऊसराहार पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज, लुटेरे अभी तक पुलिस की गिरफ्त से फरार वहीं घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल रक्षाबंधन के त्योहार को लेकर पुलिस की कानून व्यवस्था सवालों के घेरे में।
थाना ऊसराहार क्षेत्र में सोमवार की दोपहर औरैया के गांव चकबदनपुर सनी यादव और उसकी बहिन सोनम के साथ आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे की सर्विस रोड पर भरतिया पुलिस चौकी से थोड़ी ही दूरी पर अपाचे बाइक सवार लुटेरों ने लूट कर ली थी इस मामले में पीड़ित सनी की तहरीर पर थाना ऊसराहार में मुकदमा दर्ज किया गया है जिसमें पीड़ित ने अज्ञात लुटेरों पर आठ अंगूठी मटरमाला और 20 हजार रुपये और मोबाइल लूटने का आरोप लगाया है वहीं मामले में अभी तक पुलिस के हाथ खाली है लुटेरे अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर ही हैं वहीं रक्षाबंधन त्योहार को लेकर कड़ी चौकसी के दावे पर भी सवाल उठने शुरू हो गये हैं घटना को लेकर लोगों में दहशत कायम है इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष ऊसराहार तेज सिंह का कहना है मुकदमा दर्ज कर लिया गया है लुटेरों की तलाश की जा रही है।

ऊसराहार

अभी कुछ दिन पहले ही थाना ऊसराहार क्षेत्र की सीमा पाल अड्डा के पास सौरिख थाना क्षेत्र में लुटेरों ने कुडंरी निवासी युवक को गोली मारकर लूट लिया था इस मामले में भी लुटेरे ऊसराहार से ही पीछे लगकर गये थे जहां दम्पति दवा लेने के लिए थाना ऊसराहार क्षेत्र के गांव रम्पुरा आए हुए थे ऊसराहार सीमा से कुछ कदम निकलते ही लुटेरों ने दम्पति में से पति को गोली मारकर लूट लिया था

औरैया,सेल्फी लेने के चक्कर में गई एक युवक की जान* दोस्तों के साथ तालाब पर नहाने गए युवक की डूबकर हुई

 

दोस्त बनाते रहे वीडियो लेकिन युवक नही आया बाहर

ए, के, सिंह संवाददाता जनपद औरैया

फफूंद (औरैया)
कस्बा के ककोर मार्ग पर स्थित चौबे के तालाब पर अपने दोस्तों के साथ मे नहाने गये युवक की तालाब में डूब कर मृत्यु हो गई। दोस्तो के चिल्लाने पर पास में बकरी चरा रहे चरवाहों ने तालाब में डुबकी लगाकर उसे खोजा जब तक उसकी मृत्यु हो गई थी।

थाना क्षेत्र के गांव बिलन्दपुर निवासी अजय कुमार का 19 वर्षीय पुत्र बादल बाबू ने इसी वर्ष इंटर की परीक्षा पास की थी। सोमवार को अपने साथ मे पढ़ने वाले तीन छात्रों को लेकर कस्बा के ककोर मार्ग पर स्थित चौबे के तालाब नहाने गया। तालाब के बाहर कपड़े उतार कर बादल बाबू तालाब में छलांग लगाने लगा वहां मौजूद उसके अन्य मित्र वीडियो बना रहे थे। तालाब में वह कूदा लेकिन दस मिनट तक बाहर नही आया जिसके बाद मे वहां मौजूद उसके तीन मित्र चिल्लाने लगें। चीख पुकार की आवाज सुनकर पास में बकरी चरा रहे चरवाहे पहुंच गये और उन्होंने तालाब में कूद करके उसकी खोज बीन शुरू की जिसके बाद चरवाह ने तालाब के अंदर देखा बादल का सर मिट्टी में धसा हुआ था। निकालने की कोशिश की लेकिन नही निकाल पाए देखते ही देखते वहां पर भीड़ एकत्रित हो गई। किसी ने पुलिस को सूचना दे दी सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस ने चरवाहों की मदद से शव को बाहर निकाल कर के एम्बुलेंस से शव को दिबियापुर अस्पताल में भेज दिया। जहाँ पर स्वजन भी पहुँच गये जिनका रो रोकर के बुरा हाल था। मृतक के तीन भाई व एक बहन है।

फर्रुखाबाद थानाध्यक्ष नवाबगंज को झाड़ियों में मिला एटा से अपह्रत युवक

 

नवाबगंज(फर्रुखाबाद)
बीती रात गश्त पर निकले थाना अध्यक्ष ने अपहृत हुए युवक को मोहम्मदाबाद रोड की झाडिय़ों से बरामद किया।
जानकारी के अनुसार नवाबगंज थाना क्षेत्र के मोहम्मदाबाद रोड पर बीती रात थाना अध्यक्ष अंकुश राघव अपने हमराहिओं के साथ गश्त पर निकले थे, तभी रात लगभग 10.30 बजे के करीब कस्बा सिरौली से आगे नगला गेरुआ के सामने बने डिग्री कॉलेज के समीप झाडिय़ों में एक युवक पड़ा दिखाई दिया। थानाध्यक्ष के मुताबिक उसकी आंखों पर पट्टी बंधी हुई थी और युवक झडिय़ों में पड़ा था। यह नजारा देखकर थानाध्यक्ष अंकुश राघव सतर्कता बरतते हुए युवक के पास पहुंचे और युवक को देखा तो वह युवक अपने हाथ पर चलाने लगा। युवक के मुंह पर पट्टी बंधी हुई थी तथा हाथ भी बंधे हुए थे। यह देखकर थानाध्यक्ष ने अपने हमराही से युवक की का मुंह तथा हाथों की पट्टियां खुलवायीं और युवक को अपनी गाड़ी में बैठा लिया। घायलावस्था में युवक सहमा हुआ था। जिसको तत्काल थानाध्यक्ष थाने पर लेकर आए और युवक से जानकारी की। अपहृत हुए युवक ने अपना नाम जितेंद्र उर्फ बी.पी. सिंह पुत्र हरी सिंह निवासी जनपद एटा के थाना अलीगंज के ग्राम टपुआ का निवासी बताया। उसने थाना पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि बीती ०२ अगस्त को उसका अपहरण किया गया था। जिसको आज रात में अज्ञात बदमाशों ने नवाबगंज थाना क्षेत्र में लाकर झाडिय़ों में बांधकर डाल दिया। अपहरण की बात सुनकर थानाध्यक्ष हैरान रह गये। उन्होंने घटना की सूचना वायरलेस के जरिए जनपद एटा के थाना अलीगंज पुलिस फोर्स को दी। जानकारी पाकर अलीगंज पुलिस के दरोगा संजय कुमार तथा दरोगा देवेंद्र सिंह रात में ही भारी पुलिस बल लेकर नवाबगंज थाने आ गए। अलीगंज पुलिस ने नवाबगंज थाना अध्यक्ष अंकुश राघव को बताया कि उनके थाने पर मुकदमा अपराध संख्या 258 /2021 धारा 147, 148, 323, 504, 365 आई.पी.सी. में मुकदमा दर्ज है। जिसके चलते युवक की तलाश की जा रही थी। अपहृत हुए युवक को थानाध्यक्ष अंकुश राघव रात में लगभग 3,३0 बजे अलीगंज पुलिस के सुपुर्द कर दिया। अलीगंज की पुलिस ने बताया कि थाने ले जाकर मामले की जांच कराकर आगे की कार्रवाई को आगे बढ़ाया जाएगा।