Thursday , October 24 2024

Editor

बाबा बेदाग, अफसर भी फिलहाल निर्दोष…सारा गुनाह आयोजक, सेवादार और निजी सुरक्षा कर्मियों पर

अलीगढ़: मंगलवार को हाथरस के सिंकदराराऊ क्षेत्र के गांव फुलरई मुगलगढ़ी में नारायण साकार हरि महाराज उर्फ भोले बाबा के सत्संग में मची भगदड़ में हुई 121 लोगों की मौत के लिए फिलहाल बाबा के सेवादार, निजी सुरक्षा कर्मी और आयोजकों को जिम्मेदार ठहराया गया है। चाहे आयोजन की अनुमति देने वाले एसडीएम की रिपोर्ट हो या फिर सिंकदराराऊ थाने में दर्ज मुकदमा। इन दोनों ही रिपोर्ट में भगदड़ के लिए इन्हें ही जिम्मेदार माना जा रहा है।

वहीं, आयोजकों को इसके लिए दोषी माना गया है कि उन्होंने पूर्व के सत्संगों में जुटने वाली भीड़ की स्थिति को छिपाते हुए केवल 80000 की भीड़ इकट्ठा होने की अनुमति मांगी थी। फिलहाल शासन स्तर से अफसरों को भी क्लीन चिट दे दी गई है। अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि जब प्रशासन को पता था कि अस्सी हजार की भीड़ जुटेगी तो उस तरह से इंतजाम क्यों नहीं हुए। इन सवालों का जवाब अभी तक कोई नहीं दे पाया है।

अभी किसी अफसर की भी जिम्मेदारी तय नहीं
इस पूरे मामले में अभी तक किसी अधिकारी की जिम्मेदारी तय नहीं हुई है। आज मुख्यमंत्री के साथ हाथरस पहुंचे मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह और डीजीपी प्रशांत कुमार ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। भगदड़ में घायल लोगों से भी बात की। अफसरों से भी जानकारी ली लेकिन बाद में इन अफसरों ने जिम्मेदार केवल आयोजकों और बाबा के सेवादारों को ही ठहराया। इन दोनों अधिकारियों के रुख से हाथरस के अफसरों ने भी चैन की सांस ली। वहीं, अलीगढ़ की कमिश्नर चैत्रा वी ने बताया कि प्रकरण में जांच की जा रही है। कई बिंदुओं पर गहनता से परीक्षण किया जा रहा है। बुधवार की देर शाम तक शासन को रिपोर्ट भेज दी जाएगी। वहां से जो आदेश होगा, उसका पालन किया जाएगा।

बाबा का नाम मुकदमे में क्यों नहीं… अफसरों के सामने गूंजते रहे सवाल
सत्संग में भगदड़ मचने से हुई लोगों की मौत के मामले में दर्ज रिपोर्ट में बाबा का नाम क्यों नहीं है, यह सवाल भी मुख्यमंत्री और पुलिस अफसरों के सामने खूब गूंजे। पत्रकार अफसरों से बार-बार सवाल पूछते रहे कि क्या बाबा का नाम भी मुकदमे में शामिल किया जा रहा है। लेकिन इस पर किसी का कोई जवाब नहीं आया। बस अधिकारी बार-बार यही कहते रहे कि जांच की जाएगी, जिसकी भी जिम्मेदारी होगी, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जिन्होंने आयोजन की अनुमति ली थी, उनके खिलाफ मुकदमा होता है। उसके बाद दायरा बढ़ता है। अन्य जो भी लोग जिम्मेदार होंगे, वह जांच के दायरे में आएंगे। यहां अफसरों के सामने पत्रकारों ने यह भी कहा कि बाबा इतना बड़ी घटना होने के बाद भी नहीं आए। उन्हें रुककर लोगों की मदद करानी चाहिए थी। घायलों का हाल जानना चाहिए था।

कम से कम 600 से 700 पुलिस कर्मी लगाए जाने चाहिए थे : पूर्व डीजीपी
पूर्व डीजीपी अरविंद कुमार जैन का कहना है कि इतने बड़े आयोजन के लिए सुरक्षा व्यवस्था तगड़ी होनी चाहिए थी। कम से कम 600 से 700 पुलिस कर्मी लगाए जाते। पीएसी की कंपनी होती। वहीं बाबा को अपनी एंबुलेंस और डाक्टर तैनात करने चाहिए थे। जिस तरह की घटना हुई है, उसके हिसाब से बाबा पर भी कार्रवाई होनी चाहिए। क्योंकि बाबा इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी मौके से चले जाते हैं। उन्हें तो यहां रुककर लोगों की मदद करनी चाहिए थी।

जगन्नाथ मंदिर के पास हैं ये लोकप्रिय स्थल, पुरी रथ यात्रा के लिए जाएं तो करें सैर

7 जुलाई को विश्व विख्यात जगन्नाथ रथ यात्रा की शुरुआत हो रही है। भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा को लेकर पुरी में भव्य आयोजन होता है। भारत के चार धामों में से एक जगन्नाथ मंदिर उड़ीसा के पुरी में स्थित है। आषाढ़ माह में शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि से रथ यात्रा का आयोजन होता है। इस दौरान भगवान विष्णु के अवतार प्रभु श्री कृष्ण जो कि पुरी में भगवान जगन्नाथ नाम से पुकारे जाते हैं, वह मंदिर से बाहर घूमने के लिए निकलते हैं। उनके साथ भाई बलराम और बहन सुभद्रा भी होती हैं।

देश विदेश से लोग यात्रा में शामिल होते हैं। ऐसे में जगन्नाथ रथ यात्रा के लिए पुरी जाएं तो आसपास के पर्यटन स्थलों को भी घूम सकते हैं। उड़ीसा में कई प्रसिद्ध मंदिर तो हैं ही साथ ही सुंदर बीच और झील भी है।

चिल्का झील

पुरी से लगभग 55 किमी दूर चिल्का लेक स्थित है जो कि खारे पानी की सबसे बड़ी झील है। यह स्थान छोटे द्वीपों से घिरा है। यहां आने वाले पर्यटकों के लिए चिल्का लेक आकर्षण का केंद्र है। लेक में बोटिंग के दौरान पर्यटक कई तरह के पक्षियों को देख पाते हैं। यहां डॉल्फिन की विभिन्न प्रजातियों को भी देखा जा सकता है। इसके अलावा चिल्का लेक में नौका विहार के दौरान समुद्र और झील का संगम भी देखने को मिलता है।

पुरी बीच

पुरी समुद्र किनारे बसा है। जगन्नाथ रथ यात्रा के अलावा आप शाम के वक्त पुरी बीच पर घूमने के लिए जा सकते हैं। पुरी बीच बंगाल की खाड़ी के तट पर स्थित गोल्डन बीच के नाम से मशहूर है। सुबह की सैर के दौरान सूर्योदय और लहरों के बीच का शानदार दृश्य का आनंद उठा सकते हैं। वहीं यहां कयाकिंग, सर्फिंग, जेट स्कीइंग और बोटिंग जैसी एक्टिविटी कर सकते हैं।

रघुराज आर्टिस्ट विलेज

पुरी के पास ही रघुराजपुर भार्गवी नदी है, जिसके दक्षिणी तट पर एक हिंदू तीर्थ शहर बसा है। यहां भगवान जगन्नाथ के सिंहासन के नीचे इस्तेमाल की जाने वाली पारंपरिक सजावट देखने को मिलती है, जिसे पटास कहा जाता है। रघुराज विलेज गुरु केलुचरण महापात्र की जन्मस्थली भी है।

बिरला मंदिर

पुरी में ही एक मशहूर देवी मंदिर है। बिरला मंदिर के नाम से लोकप्रिय इस मंदिर को शक्तिपीठ के रूप में माना जाता है। मंदिर का निर्माण बलुआ पत्थरों से हुआ है , जो कि रोहिणी कुंड नाम के तालाब के पास स्थित है। यहां 16 दिनों तक भव्य दुर्गा पूजा उत्सव का आयोजन होता है।

घर पर आसान विधि से बनाएं अमचूर पाउडर, स्टोर करने का सही तरीका भी जान लें

एक समय था जब दादी-नानी रसोई में इस्तेमाल होने वाले मसालों को घर पर ही तैयार करती थीं, लेकिन आज के समय में सब कुछ बाजार में मिल जाता है। इसी वजह से महिलाएं घर पर मसाले नहीं पीसतीं और बाजार से ही सब खरीदती हैं। भले ही बाजार में आपको रेडीमेड मसाले मिल जाते हैं लेकिन आजकल इन मसालों में मिलावट पाई जाती है, जो शरीर के लिए काफी नुकसानदायक है। ऐसे में हम आपको घर पर ही अमचूर पाउडर बनाना सिखाते हैं।

दरअसल, अमचूर पाउडर कच्चे आम से बनता है। इसी के चलते इस मौसम में आप इसे तैयार कर सकते हैं, क्योंकि आजकल बाजार में कच्चे आम बेहद कम दामों में मिलते हैं तो अगर आपको बाजार में मिलने वाले मिलावटी मसालों पर भरोसा नहीं है तो घर पर ही आसान विधि से अमचूर पाउडर तैयार करें। हम आपको अमचूर पाउडर सही से स्टोर करने का तरीका भी बताएंगे, ताकि ये खराब न हो।

अमचूर पाउडर बनाने का सामान

कच्चे आम ( इसकी मात्रा का चुनाव अपने हिसाब से करें )

विधि

अमचूर पाउडर बनाने से पहले सबसे पहले कच्चे और हरे आम चुनें। यह सुनिश्चित करें कि आम पके हुए न हों क्योंकि हमें खट्टे आम चाहिए। अगर आम हल्का सा भी सॉफ्ट लग रहा हो तो उसे साइड हटा दें। अब कच्चे-कच्चे आमों को अच्छी तरह धोकर उनका छिलका हटा लें। इसके बाद छिले हुए आमों को पतले स्लाइस में काट लें।

अगर आम के टुकड़े पतले होंगे तो ये जल्दी सूखेंगे। आम के टुकड़े करके इसे एक बड़ी ट्रे या प्लेट में फैला दें। ध्यान रखें कि ये एक-दूसरे के ऊपर न डालें। अब इस ट्रे को धूप में रखें और स्लाइस को पूरी तरह से सूखने दें। इसे कम से कम तीन से चार दिन तेज धूप में रखना है। बीच-बीच में आम के टुकड़ों को पलटते रहें।

जब आम के स्लाइस पूरी तरह से सूख जाएं और कुरकुरे हो जाएं, तो उन्हें मिक्सर ग्राइंडर में पीस लें। पीसने के बाद इस पाउडर को छलनी से छान लें ताकि बड़े टुकड़े निकल जाएं। यदि कोई बड़े टुकड़े बचे हों तो उन्हें दोबारा पीस लें। अब आपका अमचूर पाउडर तैयार है, जिसे आप विभिन्न व्यंजनों में इस्तेमाल कर सकती हैं।

 

ऐसे करें स्टोर

इसे स्टोर करने के लिए हमेशा एक एयरटाइट कंटेनर का इस्तेमाल करें। इससे पाउडर में नमी नहीं जाएगी और यह लंबे समय तक ताज़ा रहेगा। इसके साथ ही इस पाउडर के कंटेनर को किसी ठंडी और सूखी जगह पर रखें। नमी और गर्मी से बचाने के लिए इसे रसोई के कैबिनेट में स्टोर करें।

कंटेनर को सीधे धूप से दूर रखें। धूप से पाउडर का रंग और स्वाद प्रभावित हो सकता है। यदि आपने ज्यादा मात्रा में अमचूर पाउडर बनाया है, तो इसे रोजाना इस्तेमाल के लिए एक अलग छोटे डिब्बे में रखें। बाकी को पैक करके अलग रख सकते हैं।

200 करोड़ का घर और सबसे महंगी कारें, जानिए जस्टिन बीबर की कमाई और कुल संपत्ति

मशहूर सिंगर जस्टिन बीबर दुनियाभर में अपने संगीत और आवाज के कारण लोकप्रिय हैं। वह विश्व के सबसे सफल गायकों में शुमार हैं। इस कनेडियाई पाॅप गायक और गीतकार ने महज 30 साल की उम्र में दुनियाभर में जो मुकाम हासिल किया है, वहां तक पहुंचना हर किसी की बस की बात नहीं है। भारत में अंग्रेजी गाने का चलन जस्टिन बीबर के ‘बेबी’ गाने से बढ़ा। उन लोगों की जुबान पर भी ये गाना रहा, जिन्हें अंग्रेजी नहीं आती है।

जस्टिन बीबर गायकी कि दुनिया के राजकुमार जैसे हैं, जिनकी जीवनशैली बहुत ही विलासितापूर्ण है। 200 करोड़ के बंगले में पूरी शानो शौकत से रहने वाले जस्टिन बीबर के पास एक, दो नहीं बल्कि कई आलीशान बंगले हैं। उनका कार कलेक्शन, घड़ियां का शानदार कलेक्शन देख हर कोई हैरान रह जाए और यही सवाल करें कि आखिर उनकी कमाई कितनी है। जस्टिन बीबर की इतनी लग्जरी लाइफस्टाइल का कारण है उनकी नेटवर्थ, जो कि अरबो में हैं। आइए जानते हैं कि गायिकी से जस्टिन बीबर कितनी कमाई कर लेते हैं और सालाना उनकी क्या आय है।

जस्टिन बीबर की हवेली

अक्सर सोशल मीडिया पर पत्नी संग घर की तस्वीरें शेयर करने वाले जस्टिन बीबर बेहद आलीशान हवेली में रहते हैं। कैलिफोर्निया के बेवर्ली हिल्स पर स्थित जस्टिन के बंगले की कीमत 200 करोड़ रुपये बताई जाती है। इस हवेली को उन्होंने हैली बीबर से शादी के 18 महीनों बाद खरीदा था। 2.5 एकड़ में बने इस बंगले में 7 बेडरूम, 10 बाथरूम, जिम, थिएटर सब कुछ मौजूद है। घर के बाहर एक बड़ा सा स्विमिंग पूल और टेनिस कोर्ट भी बना है।

इसके अलावा जस्टिन बीबर का लाॅस एंजिल्स के हाॅलीवुड में आलीशान मेंशन है, जिसके लिए वह 24 लाख रुपये प्रतिमाह का रेंट देते हैं। इस मेंशन में नाइट क्लब, बार, मूवी थिएटर बना है। यहां जस्टिन पार्टी करते हैं और मेहमानों के ठहरने के लिए 10 कमरे भी हैं। कनाडा में भी उनका एक घर है।

जस्टिन बीबर की घड़ियों का कलेक्शन

कनेडाई सिंगर को लग्जरी घड़ियों का शौक है। उनके वॉच कलेक्शन में ऑडेमार्स पिगुएट रॉयल ओक जंबो वाॅच है, जिसकी कीमत 82 लाख रुपये है। इसके अलावा रोलेक्स कॉस्मोग्राफ डेटोना, रोलेक्स डे-डेट, रोलेक्स डे-डेट 2, ढाई करोड़ की पटेक फिलिप नाॅटिलस शामिल है। उनकी घड़ियों में वाइट गोल्ड और डायमंड जड़े हैं।

जस्टिन बीबर का कार कलेक्शन

जस्टिन बीबर के पास दुनिया की सबसे महंगी कारों का शानदार कलेक्शन है। जस्टिन के कार कलेक्शन में 11 करोड़ की बुगाटी वेरॉन ग्रैंड स्पोर्ट, 5 करोड़ की लेम्बोर्गिनी एवेंटाडोर एस, 7 करोड़ की रोल्स रॉयस रेथ, लगभग 3 करोड़ की मर्सिडीज बेंज, ऑडी और फरारी एफ 430 है।

जस्टिन के पास 30 लाख की बिल्लियां

जस्टिन बीबर को बिल्लियों का काफी शौक है। उनके पास दो बिल्लियां हैं, जिसको उन्होंने 2018 में 35 लाख रुपये में खरीदा था।

जस्टिन बीबर की आय

इतनी लग्जरी लाइफस्टाइल जीने वाले जस्टिन की कमाई का मुख्य जरिया काॅन्सर्ट है। वह वर्ल्ड टूर करते हैं और लाइव कॉन्सर्ट से पैसे कमाते हैं। फोर्ब्स के मुताबिक, पहले वर्ल्ड टूर से जस्टिन बीबर ने 400 करोड़ रुपये कमाए थे। दूसरे वर्ल्ड टूर से 582 करोड़ की कमाई की थी। 2016-17 के वर्ल्ड टूर से जस्टिन ने 2 हजार करोड़ रुपये की कमाई की थी। पाॅप सिंगर के ऊपर बनी डाॅक्यूमेंट ने 600 करोड़ का बिजनेस किया, जिससे उनकी कमाई बढ़ी।

जस्टिन बीबर की कुल संपत्ति

20 वर्ष की आयु में ग्रैमी अवार्ड जीतने वाले जस्टिन बीबर 4 हजार करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं। वह काॅन्सर्ट और गानों से लगभग 500 करोड़ रुपये सालाना कमा लेते हैं।

भारत की सबसे हिंसक फिल्म ‘किल’ का हुआ प्रीमियर, नजर आए कई सितारे

भारत की सबसे ज्यादा हिंसक फिल्म कही जा रही ‘किल’ जल्द ही बडे पर्दे पर रिलीज होने वाली है। यह एक एक्शन एंटरटेनर फिल्म है, जिसकी कहानी नई दिल्ली की एक्सप्रेस ट्रेन पर आधारित, यह फिल्म भारतीय सेना के कमांडो अमृत और वीरेश के बारे में है, जो अमृत की प्रेमिका तूलिका को बचाने के मिशन पर हैं। खून खराबे से भरी इस फिल्म के प्रीमियर में कई सितारे नजर आए।

भारत की सबसे हिंसक फिल्म की रिलीज डेट पांच जुलाई रखी गई है। हालांकि, इससे पहले फिल्म का खास प्रीमियर रखा गया। इस प्रीमियर में कई बड़ी हस्तियां नजर आईं। फिल्म में काम कर रहे कलाकारों के अलावा भी कई मशहूर चेहरे इस प्रीमियर में नजर आए। मशहूर निर्माता रमेश तौरानी अपने बेटे के साथ, तो मौनी रॉय अपने पति के साथ नजर आईं।

फिल्म में कमांडो के किरदार में नजर आए लक्ष्य भी अपने परिवार के साथ इस प्रीमियर में पहुंचे थे। उनके अलावा अभिनेता गुलशन देवैया भी नजर आए। गुलशन देवैया हाल में ही डिज्नी प्लस हॉटस्टार के शो बैड कॉप में मशहूर निर्देशक अनुराग कश्यप के साथ नजर आए हैं।

लक्ष्य के अलावा फिल्म में नजर आ रहे अभिनेता राघव जुयाल भी अपने परिवार के साथ इस प्रीमियर में पहुंचे। उनके अलावा इश्क विश्क रिबाउंड फिल्म के अभिनेता रोहित सराफ भी अपने परिवार के साथ पहुंचे थे।इनके अलावा इब्राहिम अली खान,आनंद एल राय, साकिब सलीम,गुनीत मोंगा, सान्या मल्होत्रा, सनी हिंदुजा, अभय वर्मा, कुणाल खेमू, करिश्मा तन्ना, अंगद बेदी, नेहा धूपिया, कृतिका कामरा और आदि कलाकार भी नजर आए।

कभी इंडस्ट्री में लॉबिंग का शिकार हुए थे विवेक ओबेरॉय, बड़े खुलासे से किया सबको हैरान

विवेक ओबेरॉय को ‘मस्ती’, ‘साथिया’, ‘ओमकारा’ और ‘शूटआउट एट लोखंडवाला’ जैसी फिल्मों में देखा जा चुका है। इसी बीच अभिनेता ने बड़ा खुलासा कर हर किसी को हैरान कर दिया है। विवेक ने साफ किया है कि वह एक वक्त पर फिल्म इंडस्ट्री की लॉबी का शिकार हो गए थे। अभिनेता अपने बयान की वजह से जबरदस्त सुर्खियां बटोर रहे हैं।

विवेक ओबेरॉय ने हालिया इंटरव्यू में कहा, ‘एक वक्त मेरी लाइफ में ऐसा था मेरी फिल्म हिट होती थी और मेरी परफॉर्मेंस को सराहना मिलती थी। लेकिन कुछ वक्त के बाद अच्छे रोल मिलना कम हो गए। जब आप लॉबिंग का शिकार हो जाते हैं तो आपके पास सिर्फ दो ही रास्ते बचते हैं। या तो आप निराश हो जाए या फिर इसे चुनौती की तरह लें और अपनी किस्मत खुल लिखें। मैंने दूसरे रास्ते को चुना। अपना रास्ता खुद बनाते हुए कई बिजनेस खोले।’

जानकारी हो कि विवेक ओबेरॉय का सलमान खान से सार्वजनिक तौर पर विवाद हो गया था और विवेक ने सलमान पर धमकी देने का आरोप लगाया था। उन्होंने 2003 में इस मामले पर चर्चा करने के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी बुलाई थी। तब विवेक ने कहा कि सलमान की वजह से उनके करियर को झटका लगा और उन्हें काम मिलना बंद हो गया।

उस समय अपने एक इंटरव्यू में कैटरीना कैफ ने यह भी कहा था कि वह विवेक के साथ काम नहीं करेंगी। जब विवेक से इस बारे में पूछा गया, तो उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा, ‘वह वास्तव में मेरे साथ काम नहीं करना चाहती हैं। यह महिला का विशेषाधिकार है। व्यक्तिगत रूप से, मैं अपने काम को उस सूक्ष्म तरीके से नहीं देखता। मैं किसी भी ऐसे व्यक्ति के साथ काम करूंगा जिसकी स्क्रिप्ट के लिए मुझे आवश्यकता होगी। मैं कभी भी अपने व्यक्तिगत पूर्वाग्रहों को अपने निर्णय पर हावी नहीं होने दूंगा… वैसे भी मैं नकारात्मकता पर ध्यान केंद्रित नहीं करना चाहता।’

वर्कफ्रंट की बात करें तो विवेक ओबेरॉय को लंबे वक्त के ब्रेक के बाद रोहित शेट्टी की वेब सीरीज ‘द पुलिस फोर्स’ में देखा गया। इस सीरीज में विवेक का स्क्रीन टाइम काफी कम था। बावजूद इसके भी वह दर्शकों का दिल जीतने में सफल रहे। सीरीज में अभिनेत्री श्वेता तिवारी ने विवेक की पत्नी का किरदार निभाया था।

प्रशंसक के ठगी के दावे पर आई सिद्धार्थ मल्होत्रा की प्रतिक्रिया, पोस्ट कर किया सचेत

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपनी एक प्रशंसक के दावे पर प्रतिक्रिया दी है। जानकारी हो कि सिद्धार्थ की एक प्रशंसक ने अभिनेता के नाम पर 50 लाख रुपये की ठगी का आरोप लगाया है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए अभिनेता ने प्रशंसकों से सचेत रहने का आग्रह किया है। बताते चलें कि फैन को ठगने के लिए ठगों ने अभिनेता की पत्नी कियारा आडवाणी के नाम का सहारा लिया था।

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने प्रशंसक के जरिए ठगी का दावा किए जाने के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा की है। अभिनेता ने खुलासा किया कि वह ऐसी किसी भी तरह की धोखाधड़ी वाली गतिविधियों का समर्थन नहीं करते हैं। साथ ही उन्होंने बाकी प्रशंसकों को भी इस तरह की धोखाधड़ी से सचेत रहने का आग्रह किया। सिद्धार्थ ने पोस्ट में लिखा, ‘यह बात मेरे संज्ञान में लाई गई कि कुछ फ्रॉड एक्टिविटी और स्कैम सोशल मीडिया पर मेरे नाम से चल रहे हैं जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि ये लोग मेरी फैमिली से नाता रखते हैं या फिर मेरे समर्थक हैं।’

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने आगे लिखा, ‘इस नाम पर वो लोगों से पैसा भी मांग रहे हैं। मैं आपको बताना चाहता हूं कि ना तो मैं, ना ही मेरे परिवार का कोई सदस्य और ना ही मेरा कोई समर्थक सोशल मीडिया पर इस तरह की गतिविधि में लिप्त है। अगर आपके संपर्क में कोई भी ऐसा फर्जीवाड़ा आता है तो उसके लिए शिकायत करें और किसी भी तरह की झूठी इंफॉर्मेशन को फैलने ना दें। मेरे प्रशंसक ही मेरी सबसे बड़ी ताकत हैं। आपका भरोसा और आपकी सुरक्षा मेरे लिए सर्वोपरि है। बिग लव एंड हग।’

जानकारी हो कि सिद्धार्थ की मीनू नाम की एक प्रशंसक ने सोशल मीडिया पर बड़े दावे से हर किसी को हैरान कर दिया। मीनू ने बताया कि उन्हें झूठी कहानियां सुनाई गईं। उन्हें बताया गया कि कियारा की वजह से सिद्धार्थ की जान को खतरा है। उन्हें कहा गया कि अभिनेता और उनके परिवार को धमकी देकर उनकी शादी कराई गई है। इसके अलावा इंडस्ट्री के अन्य रसूखदारों की मदद से अभिनेता का शारीरिक और आर्थिक शोषण किया गया। मीनू ने आगे बताया है कि उनसे ये भी कहा गया कि कियारा ने सिद्धार्थ पर काला जादू किया है।

मीनू ने आगे लिखा कि उन्हें अभिनेता को बचाने के लिए कहा गया, जिसके लिए उन्हें अभिनेता के नकली पीआर टीम से भी मिलवाया गया। उन्होंने दावा किया है कि अभिनेता से बात करने के लिए उन्होंने हर सप्ताह पैसे भेजे हैं। वह अभिनेता को मौत या यातना से बचाना चाहती थीं, जिसके लिए उन्होंने 50 लाख रुपये का नुकसान कर लिया। इसे लेकर मीनू ने कई ट्वीट साझा किए हैं, जिसमें उन्होंने इस कथित ठगी का जिक्र किया है।

आज का राशिफल: 04 जुलाई 2024

मेष राशि: 
आज का दिन आपके लिए खुशियों भरा रहने वाला है। आप अपने लंबे समय से रुके हुए काम के पूरा होने से प्रसन्न रहेंगे। परिवार के सदस्य से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आपकी संतान आपसे यदि किसी काम को लेकर सलाह ले, तो आप उन्हें जो सलाह देंगे वह उसके विपरीत चल सकती है। वैवाहिक जीवन में प्रेम बना रहेगा। आप अपनी बुद्धिमत्ता से काफी कुछ पा सकते हैं। आपको परिवार के किसी सदस्य के स्वास्थ्य की चिंता सता सकती हैं।
वृष राशिः 
आज का दिन आपके लिए धन संपत्ति बढ़ाने वाला रहेगा। यदि भाई या बहन को लेकर कोई समस्या चल रही थी, तो वह भी दूर होगी। आपको बिजनेस में मन मुताबिक लाभ मिलने से आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा। आपको किसी पुरानी गलती से सबक लेना होगा। आपको संतान से किसी किए हुए वादे को पूरा करना होगा। माता-पिता आपको यदि किसी काम को लेकर कोई सलाह दें, तो आप उस पर अमल अवश्य करें।
मिथुन राशि : 
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। नौकरी में कार्यरत लोगों को बहुत ही सूझबूझ से आगे बढ़ना होगा। प्रमोशन मिलने की भी संभावना बनती दिख रही है। विद्यार्थी किसी खेल प्रतियोगिता में भाग लेंगे, जिसमें उन्हें जीत अवश्य मिलेगी। आप अपनी सुख सुविधाओं की चीजों पर अच्छा खासा धन खर्च करेंगे। नौकरी पेशा जातक यदि नौकरी में बदलाव के लिए सोच रहे थे, तो वह कहीं अप्लाई कर सकते हैं। आप किसी को काम के समय से पूरा न होने के कारण परेशान रहेंगे।
कर्क राशि:
आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। आपको यदि किसी बात को लेकर तनाव चल रहा था, तो वह भी दूर होगा। आप अपने आसपास रह रहे लोगों से सावधान रहे, नहीं तो वह आपको कोई गलत सलाह दे सकते हैं। अविवाहित जातकों के जीवन में किसी नए साथी की दस्तक हो सकती है। आप अपने रुके हुए कामों को लेकर योजना बनाकर आगे बढ़ेंगे, तभी वह पूरे हो सकेंगे।
सिंह राशि: 
आज का दिन आपके लिए किसी बड़े निवेश के लिए बहुत ही सोच विचार कर करने के लिए रहेगा। आपको किसी निवेश से नुकसान होने की संभावना है। आपके बढ़ते खर्चों को लेकर आप योजना बनाकर आगे बढ़े, तो आपके लिए अच्छा रहेगा। आप लेनदेन के मामले में अपनी आंख व कान खुले रखे, नहीं तो आपकी समस्याएं बढ़ सकती हैं। विद्यार्थियों को पढ़ाई लिखाई में आ रही समस्याओं को दूर करना होगा।
कन्या राशि: 
आज आप बहुत ही सूझ बूझ से र्काय करें। आप अपनी जिम्मेदारियों के प्रति सचेत रहें। परिवार में किसी सदस्य के साथ आप किसी बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं। आप दिल से लोगों का भला सोचेंगे, लेकिन लोगों इसे आपका स्वार्थ समझ सकते हैं। आपको अपने पिताजी की कोई बात बुरी लग सकती है। कार्यक्षेत्र में आप अपने काम को लेकर हर संभव प्रयास करेंगे। आपको किसी की सुनी सुनाई बातों पर भरोसा करने से बचें। आप आपकी बुद्धि व विवेक से काफी कुछ पा सकते हैं।
तुला राशिः 
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आपके मन मे स्थायित्व की भावना को बल मिलेगा। प्रेम व सहयोग की भावना आपके मन में बनी रहेगी। आपको अपने साथी की छोटी-छोटी गलतियों को नजरंदाज करना होगा, नहीं तो वह समस्या बन सकती हैं। परिवार में यदि रिश्तो में कुछ अनबन चल रही है, तो आपको उसे दूर करने का प्रयास करें। आपका किसी नई संपत्ति को खरीदने का सपना पूरा होगा। आपके घर किसी अतिथि का आगमन होने से माहौल खुशनुमा रहेगा, लेकिन आप अपने खर्चों को सीमित रखें।
वृश्चिक राशिः 
आज का दिन राजनीति में कार्यरत लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। आपको किसी बड़े पद की प्राप्ति होगी। बिजनेस की योजनाओं में भी आप चार चांद लगाएंगे, जिनको आप गति देंगे। आपकी नेतृत्व क्षमता बढ़ाने से आप प्रसन्न रहेंगे। वैवाहिक जीवन में चल रही समस्या से आपको छुटकारा मिलेगा। आप अपने पिताजी से किसी काम को लेकर बातचीत कर सकते हैं। परिवार में यदि आपने किसी सदस्य को कोई सलाह उसे बहुत ही सोच विचार कर दें। जीवनसाथी से आपकी किसी बात को लेकर कहा सुनी हो सकती है।
धनु राशिः 
आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। आपका कोई पुराना मित्र लंबे समय बाद आपसे मिलने आ सकता है। घूमने फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी। आपको अपने पिताजी की कोई बात बुरी लग सकती है। आपको बिजनेस में छोटे-मोटे काम पर भी पूरा ध्यान देना होगा। जो जातक अपने धन के निवेश को लेकर योजना बना रहे हैं, उन्हें अपने भाई व बहनों से बातचीत करके आगे बढ़ाना बेहतर रहेगा। आपको कार्य क्षेत्र में किसी काम के लिए पुरस्कृत किया जा सकता है।
मकर राशिः 
आज आपके मन मे प्रेम व सहयोग की भावना बनी रहेगी। आपको अपने दोस्तों को सहकर्मियों पर पूरा विश्वास बनाए रखना होगा। आपको यदि कोई जिम्मेदारी मिले, तो आप उसे समय रहते पूरा करें। कार्यक्षेत्र में आप टीमवर्क के जरिए किसी काम को आसानी से पूरा कर पाएंगे। विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई लिखाई में आ रही समस्याओ को दूर करने के लिए अपने सीनियर से बातचीत करनी होगी। यदि आपने किसी से कुछ कर्ज लिया था, तो वह भी आपसे वापस मांग सकते हैं।
कुंभ राशिः 
आज का दिन आपके लिए मान सम्मान में वृद्धि लेकर आने वाला है। आपको अपने काम में कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा, जिनसे आपको घबराने की बिल्कुल आवश्यकता नहीं है। भाग्य का साथ मिलने से आपके सभी काम आसानी से पूरे होंगे। आप अपनी संतान से किसी जरूरी काम को लेकर बातचीत कर सकते हैं। आपके विरोधी आपको नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेंगे, जिन्हें आप अपनी चतुर बुद्धि से आसानी से मात दे सकेंगे। वरिष्ठ सदस्य आपके काम में आपका पूरा साथ देंगे।
मीन राशिः 
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आप प्रत्येक काम तो करने के लिए उत्साह से आगे बढ़ेंगे। व्यवसाय में लंबे समय से कुछ समस्याएं चली आ रही थी, तो वह भी दूर होती दिख रही है। आपको अपने गृहस्थ जीवन के तालमेल बैठा कर चलना होगा, नहीं तो साथी आपसे किसी बात को लेकर नाराज हो सकते हैं। आप अपने लंबे समय से रुके हुए कामों को निपटाने की पूरी कोशिश करेंगे। आप जल्दबाजी में कोई निर्णय न लें, नहीं तो बाद में आपको पछतावा होगा।

सत्संग में आगरा की 16 महिलाओं की भी गई जान, करीब पांच हजार लोग गए थे प्रवचन सुनने

यूपी के हाथरस के सिकंदराराऊस्थित गांव फुलरई मुगलगढ़ी में मंगलवार को साकार हरि के सत्संग में हुई भगदड़ में आगरा की 15 महिलाओं और एक पुरुष की भी मौत हुई है। इनमें एत्मादपुर की पांच महिलाएं व एक युवती, ताजगंज के तीन लोग, जबकि न्यू आगरा, सदर, जगनेर, खंदौली, मलपुरा, जगदीशपुरा, किरावली की एक-एक महिलाएं शामिल हैं। इनमें एक ही मृतका का शव लाया जा सका था। बाकी के शव देर रात लाने के लिए परिजन हाथरस पुलिस के संपर्क में थे।

 

साकार हरि के सत्संग में आगरा शहर से लेकर देहात तक से पांच हजार से अधिक लोग गए थे। हादसे की जानकारी पर परिजन हाथरस के लिए चले गए। घायलों के साथ ही शव भी लाने लगे। वहीं पुलिस प्रशासन भी अलर्ट हो गया। एसएन मेडिकल कालेज इमरजेंसी में डॉक्टरों की टीम को लगाया गया। पुलिस को भी अलर्ट किया गया।

इनकी हो गई मौत

  • गांव खासपुर (न्यू आगरा) निवासी ममता (41) पत्नी घनश्याम।
  • गोबर चौकी स्थित सिद्धार्थ नगर निवासी शीला पत्नी मदन मोहन।
  • सदर स्थित नंदपुरा निवासी मुन्नी देवी पत्नी प्रताप बाबू।
  • एत्मादपुर के कोठी मोहल्ला निवासी संगीता (35) पत्नी धर्मवीर।
  • एत्मादपुर के कोठी मोहल्ला निवासी गीता (50) पत्नी रामशंकर व उनकी भांजी।
  • रहनकलां निवासी निहाल देवी (55) पत्नी मोहर सिंह।
  • एत्मादपुर के नगला नथौली की गुड्डी देवी (45) पत्नी जालिम सिंह।
  • गांव सिकतरा, एत्मादपुर निवासी कविता (40) पत्नी दिनेश।
  • जगनेर के गांव चंदसौरा निवासी शीला देवी (60) पत्नी मलखान सिंह।
  • खंदौली के गांव उस्मानपुर निवासी मीरा (42) पत्नी रामवीर सिंह।
  • सिरौली, मलपुरा निवासी राधा देवी पत्नी मुरारीलाल।
  • जगदीशपुरा निवासी बैजयंती पत्नी जगदीश।
  • किरावली निवासी रामबेटी पत्नी पिलुआराम।
  • ताजगंज निवासी रामजीदयाल।
  • ताजगंज निवासी सविता।

ये हुए घायल
जगनेर के गांव चंदसौरा निवासी गायत्री (35) पत्नी राजू, सरोज (30) पत्नी सुशील, आशीष (15) पुत्र सुशील घायल हुए हैं।

ये हैं लापता
नगला नथौली की गुड़िया देवी पत्नी मेहताब सिंह।
टेढ़ी बगिया, रामबाग पर लगाया फोर्स

हाथरस से घायलों को एंबुलेंस से आगरा लाया जा रहा था। इसकी जानकारी पर पुलिस आयुक्त जे रविन्दर गौड ने थाना पुलिस को निर्देशित किया। टेढ़ी बगिया और रामबाग पर यातायात पुलिस की ड्यूटी लगाई गई। एंबुलेंस के आने पर किसी तरह की परेशानी न हो, इसके बारे में निर्देशित किया गया।

फैक्ट्री में धमाके से दहल गया इलाका, लगी भीषण आग, एक घायल; पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियां

आजमगढ़ के गंभीरपुर थाना क्षेत्र के बिंद्रा बाजार स्थित सम्राट इंडस्ट्रीज आलमारी की फैक्ट्री में बुधवार की सुबह लगभग 8 बजे तेज धमाके के साथ आग लग गई। इस घटना में फैक्ट्री मालिक संजय गुप्ता (32) घायल हो गए। धमाका इतना तेज था कि अगल-बगल के लोग सहम गए। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। बिंद्रा बाजार में नहर के पास सम्राट इंडस्ट्रीज आलमारी की फैक्ट्री है। जिसमें काफी संख्या में लोग काम करते हैं।

बुधवार की सुबह फैक्ट्री में अचानक धमाका हुआ और आग लग गई। यह संयोग ही था कि फैक्ट्री में संचालक के अलावा और कोई नहीं था। इस घटना में फैक्ट्री संचालक संजय गुप्ता घायल हो गए। वहीं धमाके की आवाज इतनी तेज थी अगल-बगल के लोग भी सहम गए। सब लोग घरों से बाहर निकल आए।

कारण का जब पता लगा तो सब लोग आग बुझाने में जुट गए। घटना की जानकारी होते ही थानाध्यक्ष गंभीरपुर बसंत लाल भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। जिले के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और जांच में जुट गए।

जिला अग्निशमन अधिकारी विवेक शर्मा ने कहा कि अब यह जांच का विषय है कि धमाका कैसे हुआ। जांच करने पर ही इसके कारण को स्पष्ट किया जा सकता है। बिंद्रा बाजार में कई फैक्ट्रियां चल रही हैं अब किसके पास क्या स्थिति है। इसके लिए टीम गठित करके जांच की जाएगी।