Wednesday , October 23 2024

Editor

ओरैया संदिग्ध परिस्थिति में महिला की मौत शव को जलाया

ए, के, सिंह संवाददाता जनपद औरैया

औरैया पुलिस को मिली फोन से सूचना एक राहुल नाम के व्यक्ति ने एरवाकटरा पुलिस को सूचना दी कि मेरी बहन की हत्या करके शव को जलाया जा रहा है।पुलिस राहुल के फोन से मिली सूचना के आधार पर नगला अतबल में जाकर पूरी खोज बीन की तो पता चला गांव के बाहर अमरूद के बाग के पास एक महिला का शव जलाया गया है।पुलिस ने तत्काल पूरी घटना से अपने उच्चाधिकारियों को पूरी घटना की जानकारी दी ।वही पुलिस के अधिकारियों द्वारा फोरेंसिक टीम एव पुलिस के द्वारा बाग के पास से महिला के जले हुए कुछ बॉडी पार्ट्स एव घटना स्थल पर ब्लड के स्पॉट मिले जिसको फोरेंसिक टीम द्वारा साक्ष्य एकत्रित किए और इस पूरी घटना की तह तक जाने में जुट गए ।राहुल के अनुसार उसकी बहन पूनम की हत्या की क्या बजह हो सकती है।वही एक युवक ऋषि यादव भी गायब होने की जानकारी पुलिस को ऋषि के पिता द्वारा दी गई है।जिससे पुलिस की खोजबीन और बढ़ गई कही ऋषि का कोई इस घटना से लेना देना तो नही है।या फिर ऋषि के साथ कोई अप्रिय घटना तो नही हो गई पुलिस ऋषि की तलाश में जुट गई ऋषि के भाई के अनुसार पहले ऋषि का फोन बजता रहा लेकिन अब स्वीच ऑफ हो गया। जानकारी के मुताविक
पूनम ने शादी नगला अतबल के रोहित यादव ने कोर्ट मैरिज की थी।

औरैया,,एरवाकटरा थाना क्षेत्र के ग्राम नगला अतवल में आज गायब हुए ऋषि यादव पुत्र कलट्टर सिंह यादव की खोज में पहुंचे थानाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह को जानकारी प्राप्त हुई की देर रात्रि एक विवाहिता की गोली मारकर हत्या कर दी गई । फिर सुबह उसके शव को जलाया गया ।इस पूरी घटना की जानकारी थानाध्यक्ष द्वारा तत्काल घटना की सूचना उच्चाधिकारियों को दी गयी सूचना पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी मुकेश प्रताप सिंह ।ने पूरी घटना की जानकारी एरवाकटरा इंस्पेक्टर सुधीर सिंह से ली ।मुकेश प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतिका पूनम के भाई राहुल के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई थी .।कि उसकी बहिन की हत्या कर उसके ससुरालीजनों के द्वारा उसे जलाया जा रहा है। जिससे पुलिस नगला अतबल में मौके पर पहुंचकर फॉरेंसिक टीम के द्वारा जांच कराई गई ।एव साक्ष्य एकत्रित किए वही जिस जगह की घटना है।उस जगह ब्लड एवं जली हुई डेड बॉडी की कुछ जरूरी साक्ष्य एकत्रित किये गए है।वही पुलिस द्वारा महिला के ससुरालीजनों एव परिवार के लोगो को पुलिस पूछताछ के लिए थाना एरवाकटरा ले आई।महिला मृतिका पूनम का पति रोहित यादव उर्फ गोलू पुत्र दुलीचन्द्र निवासी नगला अतवल मौके से फरार हो गया है। जिसे पुलिस बहुत जल्द अपनी गिरफ्त में लेकर पूछताछ करके मामले का खुलासा कर सकती है।

वही ग्रामीणों एव कुछ लोगों ने दबी जुवां से बताया कि बीती देर रात्रि हम लोगों ने गोली चलने की तीन आवाजे सुनी थी। परंतु उस ओर किसी भी प्रकार का ध्यान नही दिया सुबह जानकारी प्राप्त हुई कि नगला अतवल निवासी रोहित यादव उर्फ गोलू की पत्नी पूनम का शव गांव के बाहर अमरूद के बाग के पास रामऔतार यादव के खेत मे पड़ा है ।वही यह खबर गांव में आग की तरह फैल गई ।वही मृतिका के शव को अमरूद के बाग के पास शव जला दिया गया ।इस सब घटना के समय पति गोलू यादव मौजूद नही था।

वही एक युवक संदिग्ध परिस्तिथियों में गायब है।

जहाँ एक तरफ थाना पुलिस मृतिका पूनम की हत्या कर जलाने की तह तक जाने में जुटी थी।तभी जानकारी मिली । ग्राम सबलपुर के ऋषि यादव पुत्र कलट्टर सिंह यादव के परिजनों ने लापता होने की सूचना एरवाकटरा थाना पुलिस को दी।ऋषि यादव गायब युवक के भाई सुनील ने मौजूद सुनील यादव ने बताया कि में और मेरा भाई ऋषि यादव साथ लेटे थे परंतु मेरा भाई ऋषि पास में ही खेत मे पानी लगाए हुए था जिससे में सो रहा था तथा मेरा भाई ऋषि जाग रहा था। सुबह उठकर देखा तो मेरा भाई नही मिला तो मैंने अपने पिता कलट्टर सिंह को फोन किया।पूरी जानकारी दी पिता कलक्टर सिंह ने बताया कि वह दौड़ लगाने गया होगा। मेरे द्वारा अपने बाइक से भाई को ढूढने निकला था। तभी देखा मृतिका पूनम का शव पास के खेत मे पड़ा था। कारण हम सभी उसी में व्यस्त हो गए परन्तु जब दस बजे तक मेरा भाई नही आया तो मेरे पूरे परिवार को चिंता हुई उसको बार -2 फोन भी करने पर जब उसने फोन नही उठाया तो मैंने अपनी सभी रिश्तेदारियों में जानकारी की परन्तु मेरे छोटे भाई का कही पता नही चला जिससे मेरे पिता जी के द्वारा इस पूरी घटना भाई के लापता होने जानकारी दी । अभी तक मेरे भाई का पता नही चला है।

 

पुलिस क्षेत्राधिकारी मुकेश प्रताप सिंह ने पूरी घटना की जानकारी देते हुए बताया,
एरवाकटरा थाना क्षेत्र के नगला अतबल में मृतका के भाई के द्वारा सूचना दी गई कुछ लोग मेरी बहन की हत्या करके उसे जला रहे हैं इस सूचना पर पर तत्काल पुलिस वहां पर पहुंची पूरी डेड बॉडी जल चुकी थी और फॉरेंसिक टीम के द्वारा कुछ बॉडी के पार्ट्स उठाए गए जिससे डीएनए का टेस्ट कराया जा सके और वहां कुछ ब्लड के निशान पाए गए हैं गांव के कुछ लोगों को मौके से लिया गया है पूछताछ के लिए कौन-कौन लोग इसमें शामिल है क्या रूपरेखा बनाई गई थी तहरीर प्राप्त नहीं हुई है और तहरीर प्राप्त होने पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी तब तक पूछताछ और इस मामले में तह तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है और जल्दी घटना का खुलासा किया जाएगा वही पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया एक युवक है ऋषि यादव मौके से गायब है इसके पिता ने शिकायत की है हो सकता है हत्या में इसका कोई ना कोई इंवॉल्व नेशन हो इसका पता लगाया जा रहा है इसका पूरा पता लगाने के बाद कुछ कहा जा सकता है

बार एसोसिएशन चुनाव आज , तैयारियां पूरी

 

सुलतानपुर ।बार एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी के गठन के लिए डेढ़ महीने की उठापटक के बाद मंगलवार को दीवानी परिसर में वोट डाले जाएंगे। 8 पदों पर 36 प्रत्याशियों का चुनावी भाग्य मंगलवार को तय होगा जिसमें 1715 अधिवक्ता मतदान कर सकेंगे। बार अध्यक्ष नागेंद्र सिंह ने बताया कि मतदान के लिए 6 बूथ बनाए गए हैं जिन पर सुबह 10 से शाम 4 बजे तक मतदान होगा। जिसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मतगणना बुधवार को होगी। चुनावी प्रत्याशियो का चुनाव प्रचार प्रसार अभियान देर रात तक जारी है । अधिवक्ता संघ ने चुनाव पर अपनी सभी तैयारिया पूरी कर ली है । दीवानी संघ भवन मे मंगलवार को वोट डाला जायेगा । फर्जी मतदान से बचने के लिए सभी अधिवक्ताओ को सी ओ पी लाना अनिवार्य कर दिया गया है ।

औरैया 75वाँ स्वतंत्रता पर पूर्व माद्यमिक विद्यालय तिलकपुरऔरैया में ध्वाजारोहण किया गया

 

ए, के, सिंह संवाददाता जनपद औरैया

औरैया,आज देश अपना 75वाँ स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। इस अवसर पर पूर्व माध्यमिक विद्यालय तिलकपुर औरैया के प्रांगण में स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर प्रबन्धक सर्वेश मिश्रा मेम कृति गर्ग और पुष्पेंद्र ने ध्वाजारोहण किया। और देश के स्वतंत्रता सेनानी महात्मा गाँधी, भगत सिंह, चन्द्रशेखर आजाद समेत सैकड़ो बलिदानों की याद दिलाई। इस अवसर रजनी और नैना ने अपना कृत्य दिखाया जिससे प्रधान भानू यादव ने काफी सराहनी दी हेड मास्टर सर्वेश मिश्रा मैम कृति गर्ग पुष्पेंद्र आदि ग्रामीण लोगों ने अपने विचार रखे।
प्रधानाचार्य ने सभी अध्यापक/अध्यापिकाओं को सम्बोधित करते हुये कहा की हम सब को अपने छात्र/छात्राओं को अपने वीर स्वतंत्रता सेनानीयों के बलिदान से प्रेरित करना है। और उनको भविष्य के भारत का निर्माण करने के लायक बनाना है। हम सभी को अपने कर्तव्य के प्रति दृढ़ रहना है।
जय हिन्द जय भारत

इटावा के उसराहार कालिका माता मंदिर पर मनाई गई तुलसीदास जयंती

 

अनिल गुप्ता

ऊसराहार

भारतीय संस्कृति की अस्मिता के अग्रदूत गोस्वामी तुलसीदास हैं, भक्तों की माला के सुमेरु बनकर सीताराम के माध्यम से विश्व को दिशा देने वाले महानायक की गाथा ही रामचरित मानस बनकर कालजयी रचना बनकर उभरी है।
कस्बा ऊसराहार में कालिका माता मंदिर पर गोस्वामी तुलसीदास जी की जयंती श्रावण शुक्ल सप्तमी को धूमधाम से मनाया गया है इस मौके पर गोस्वामी तुलसीदास जी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए मानस मर्मज्ञ आशीष मिश्र ने कहा जब मुगलों के काल में सनातन संस्कृति को छिन्न भिन्न करने का कुत्सित प्रयास किया गया था और संतो के वेष में कालनेमि सरीखे लोगों से संस्कृति पथभ्रष्ट हो रही थी ऐसे में महानायक बनकर गोस्वामी तुलसीदास ने एक नयी दिशा तय कर के भारतीय संस्कृति के पुनर्निर्माण का काम किया था, रामकथा के मर्मज्ञ ने कहा कि गोस्वामी तुलसीदास को महान संत नाभादास ने भक्तमाल ग्रंथ का सुमेरु बनाया है इस अवसर पर समिति के सदस्य गौरव गुप्ता ने निशुल्क रुप से रामचरित मानस जरुरत मंद श्रद्धालुओं को वितरित की इससे पूर्व गोस्वामी तुलसीदास के चित्र पर माल्यार्पण कर पूजन किया गया इस मौके पर अजय दुबे छोटे, शशांक मिश्रा, लाल जी राठौर, स्वतंत्र दुबे , अर्पित, दिलीप गुप्ता रजनीश मिश्र आदि लोग मौजूद रहे।

इटावा ऊसराहार के हजारी देव मंदिर पर उमड़ी भक्तों की भीड़

 

अनिल गुप्ता संवाददाता

इटावा

ऊसराहार
श्रावण मास के अंतिम सोमवार को सरसईनावर के हजारी महादेव मंदिर पर भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी, सुबह होते ही भोले भक्तों के आगमन का सिलसिला रात तक चलता रहा।
सरसईनावर के हजारी महादेव मंदिर पर सोमवार को सौरिख कुसमरा किशनी ऐरवा कटरा ऊसराहार सहित अन्य क्षेत्रों से भक्तों ने भगवान शिव का जलाभिषेक किया इस दौरान भक्तों की भारी भीड़ के कारण लोगों को घंटों इंतजार के बाद दर्शन मिल सके वहीं भीड़ को देखते हुए हुईं अव्यवस्था के कारण सैंकड़ों की संख्या में श्रद्धालु विना दर्शन के ही वापस चले गए वहीं मंदिर परिसर के आसपास के भी जाम की स्थिति के कारण श्रद्धालुओं को परेशानी उठानी पड़ी व्यवस्थापक के तौर पर पंचम सिंह यादव मंदिर के महंत सियाराम दास थानाध्यक्ष ऊसराहार तेज सिंह सहित अन्य थाना क्षेत्र का फोर्स मौजूद रहा

थाना गोवर्धन पुलिस व एसओजी टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही कर लूट और चोरी की घटनाओ का किया सफल अनावरण

 

 

मथुरा से अजय ठाकुर

 

गोवर्धन – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा के निर्देशो के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी गोवर्धऩ के पर्यवेक्षण और थाना प्रभारी गोवर्धन के नेतृत्व में थाना गोवर्धन पुलिस टीम व एसओजी टीम मथुरा द्वारा दिनांक 14.08.2021 को चैकिंग के दौरान नीमगांव बाईपास गोवर्धन से 05 अभियुक्त मय 05 अवैध तमंचे,13 जिंदा कारतूस,01अदद लूट मे प्रयोग की गई मोटर साईकिल प्लसर, लूटे गए 02 मोबाइल ,01 अदद चोरी की स्कूटी जुपिटर, लूटे गए 2800 रूपये मय 03 अदद आधार कार्ड के गिरफ्तार किया । बरामद बस्तुओं व नगदी के सम्बंध मे विधिक धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त गणो के विरूध्द कानूनी कार्यवाही करते हुए जेल भेजा दिया गया।

घटना का विवरण देते हुए बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर ने बताया कि पिछले दिनों हुई चोरी की घटनाओं को उजागर करने के लिए गोवर्धन पुलिस व एसओजी टीम को संयुक्त रूप से लगाया गया था। दोनों टीमों द्वारा मय प्राइवेट वाहन के नीमगांव तिराहे पर चैकिंग कर रहे थे चैकिंग के दौरान 5 अभियुक्तों कृष्ण उर्फ काला, अनुज, सुप्रीत उर्फ शूटर, ओमप्रकाश उर्फ ओमी, देवेन्द्र उर्फ छोटू को पकड़ लिया। पूछताछ में बताया कि दिनांक 23.07..2021 को एक स्कूटी जुपिटर, जतीपुरा राधाहरी सिंह आश्रम से 20 हजार रु0 व एक मोबाइल चोरी किया था । दिनांक 05.08.2021 को एक वैगनार की लूट की थी जिसमें एक मोबाइल व 11 हजार रुपये मिले थे कार को सडक किनारे छोडकर भाग गये थे । दिनांक 03.08.2021 को सकरवा रोड गोवर्धन रोड पर एक मोबाइल व 600 रु0 व आधार कार्ड छीना था । एंव दिनांक 15.05.2021 को एक मोबाइल , एक मोटरसाईकिल हीरो स्पलेन्डर छीनी थी। उक्त अभियोगों से सम्बन्धित चोरी/लूटी गयी सम्पत्ति बरामद हुई है। और अभियुक्तगणो से गहनता से पूछताछ करने पर अन्य घटनाओ के बारे में अहम जानकारी प्राप्त हुई है। पकड़े गए सभी अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास है और पहले से ही कई धाराओं में वांछित थे।

गोवर्धन थाना प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार दुबे एवं प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार त्यागी एसओजी प्रभारी मथुरा के नेतृत्व में मय व0उ0नि0 रविन्द्र बाबू, उ0नि0 धीरज कुमार एसओजी, उ0नि0 सोनू कुमार प्रभारी सर्विलांस सैल, उ0नि0 चन्द्रवीर सिंह, उ0नि0 विदित कुमार, है0का0 दिलीप पोनिया, का0 दिनेश भाटी, का0 नितीश कुमार, का0 सौरभ कुमार द्वारा पिछले दिनों हुई चोरी की घटनाओं का संयुक्त रूप से सूझबूझ दिखाते हुए सफल अनावरण किया।

हिंदुस्तान डिफेंस अकैडमी में स्वतंत्रता दिवस के पर्व पर झंडारोहण

भरथना नगर में स्थित हिंदुस्तान डिफेंस अकैडमी में स्वतंत्रता दिवस का पर्व झंडारोहण के साथ बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया कार्यक्रम को प्रमुख रूप से जिला पंचायत सदस्य डॉ पुष्कर यादव एवं नगर पालिका अध्यक्ष हाकिम सिंह ने संबोधन के पश्चात बच्चों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया इस अवसर पर सभासद व रिटायर सैनिकों को सम्मानित किया गया समारोह का सफल संचालन एकेडमी के डायरेक्टर दिलीप यादव ने किया वह सभी का आभार व्यक्त किया

हिंदुस्तान डिफेंस एकैडमी में भरथना चेयरमैन ने किया ध्वजारोहण

राजेश यादव

इटावा

भरथना नगर में स्थित हिंदुस्तान डिफेंस अकैडमी में स्वतंत्रता दिवस का पर्व झंडारोहण के साथ बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया कार्यक्रम को प्रमुख रूप से जिला पंचायत सदस्य डॉ पुष्कर यादव एवं नगर पालिका अध्यक्ष हाकिम सिंह ने संबोधन के पश्चात बच्चों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया इस अवसर पर सभासद व रिटायर सैनिकों को सम्मानित किया गया समारोह का सफल संचालन एकेडमी के डायरेक्टर दिलीप यादव ने किया वह सभी का आभार व्यक्त किया

स्वतंत्रता दिवस पर लायंस क्लब भरथना राधे-राधे द्वारा पंचवटी पर ध्वजारोहण एवं वृक्षारोपण

राजेश यादव

स्वतंत्रता दिवस पर लायंस क्लब भरथना राधे-राधे द्वारा पंचवटी पर ध्वजारोहण एवं वृक्षारोपण का कार्यक्रम मुख्य अतिथि लॉयन डॉक्टर अमित दीक्षित जी की उपस्थिति में संपन्न किया गया।इस अवसर पर बच्चों को भी पुरस्कृत किया गया । इस कार्यक्रम में लायंस क्लब भरथना राधे-राधे के संरक्षक लॉयन श्री श्रीभगवान पोरवाल जी लॉयन प्रदीप चंद्र पांडे जी लॉयन सुबोध दीक्षित जी अध्यक्ष लॉयन जूली वर्मा जी सचिव लॉयन नवीन पोरवाल जी कोषाध्यक्ष लॉयन शरद दीक्षित जी लॉयन भानु वर्मा जी लॉयन गोविंद शारदा जी लॉयन कुलदीप त्रिपाठी जी लॉयन सुशांत उपाध्याय की उपस्थिति रही।
लायंस क्लब भरथना राधे-राधे द्वारा आज 75 में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रगान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस अवसर शौर्या पोरवाल, युवराज पोरवाल, मोना दीक्षित, क्रती दीक्षित, अभिप्राय उपाध्याय, नव्या दीक्षित, अर्सलान आदि लगभग एक दर्जन बच्चों ने प्रतिभाग किया। क्लब द्वारा बच्चों को उत्साह वर्धन स्वरूप पुरस्कार वितरण भी किया गया

कन्नौज ट्रेन में बेहोशी की हालत में आरपीएफ को मिला संदिग्ध व्यक्ति

ट्रेन में बेहोशी की हालत में आरपीएफ को मिला संदिग्ध व्यक्त

प्रज्ञेश प्रकाश भट्ट

कन्नौज। कासगंज से कानपुर की ओर जा रही ट्रेन में एक व्यक्ति बेहोशी की हालत में मिला। बेहोश मिले व्यक्ति को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।मृतक की पहचान फर्रुखाबाद निवासी शिवकुमार सिंह के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार कन्नौज रेलवे स्टेशन पर सोमवार की देर शाम एक अधेड़ व्यक्ति ट्रेन में बेहोशी की हालत में मिला। आरपीएफ के द्वारा उसे कन्नौज रेलवे स्टेशन से जिला अस्पताल लाया गया जहां उसको डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मृतक का नाम शिव कुमार सिंह निवासी दवहा गांव फर्रुखाबाद हैं