Thursday , October 24 2024

Editor

इटावा लायंस क्लब भरथना राधे राधे ने पंचवटी मे ध्वजारोहण एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम कराया

 

राजेश यादव पत्रकार

स्वतंत्रता दिवस पर लायंस क्लब भरथना राधे-राधे द्वारा पंचवटी पर ध्वजारोहण एवं वृक्षारोपण का कार्यक्रम मुख्य अतिथि लॉयन डॉक्टर अमित दीक्षित जी की उपस्थिति में संपन्न किया गया।इस अवसर पर बच्चों को भी पुरस्कृत किया गया । इस कार्यक्रम में लायंस क्लब भरथना राधे-राधे के संरक्षक लॉयन श्री श्रीभगवान पोरवाल जी लॉयन प्रदीप चंद्र पांडे जी लॉयन सुबोध दीक्षित जी अध्यक्ष लॉयन जूली वर्मा जी सचिव लॉयन नवीन पोरवाल जी कोषाध्यक्ष लॉयन शरद दीक्षित जी लॉयन भानु वर्मा जी लॉयन गोविंद शारदा जी लॉयन कुलदीप त्रिपाठी जी लॉयन सुशांत उपाध्याय की उपस्थिति रही।
लायंस क्लब भरथना राधे-राधे द्वारा आज 75 में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रगान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस अवसर शौर्या पोरवाल, युवराज पोरवाल, मोना दीक्षित, क्रती दीक्षित, अभिप्राय उपाध्याय, नव्या दीक्षित, अर्सलान आदि लगभग एक दर्जन बच्चों ने प्रतिभाग किया। क्लब द्वारा बच्चों को उत्साह वर्धन स्वरूप पुरस्कार वितरण भी किया गया

औरैया, कुएं में गिरे युवक को पुलिस ने रेसक्यू कर बचाया

 

ए, के, सिंह संवाददाता

औरैया,पुलिस अधीक्षक  अपर्णा गौतम के कुशल निर्देशन व अग्निशमन अधिकारी  प्रतीक श्रीवास्तव के निकट पर्यवेक्षण मै फायर सर्विश् टीम औरैया व कोतवाली औरैया पुलिस ने सयुक्तरूप से अथक प्रयास करते हुए सफल रेस्क्यू ऑप्रेशंन करते हुए कुएं मे गिरे 25 वर्षीय युवक को सकुशल बाहर निकालने मे सफलता प्राप्त की l

वी ओ: -;औरैया में आज करीब 3 बजे औरैया पुलिस को सूचना प्राप्त हुई ग्राम भड़ारीपुर कोतवाली औरैया मे एक युवक कुएं मे गिर गया है इस सूचना पर तत्काल फायर सर्विश टीम औरैया व चौकी प्रभारी इंडियन प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचकर देखा तो एक युवक कुएं मे गिरा है पुलिस टीम द्वारा कुये मे लालटेन डालकर गैस् की मौजूदगी को चेक किया जिससे जानकारी हुई कि कुएं में गैस् मौजूद है जिस पर टीम द्वारा फायर टेंडर व फायर वाटर द्वारा ग्राम वाशियो कि मदत से कुएं मे पानी का छिड़काओ कर मौजूद गैस को समाप्त किया गया फायर मैन अतुल कुमार द्वारा अपनी जान की परवाह न करते हुए कुवे मे उतरकर अथक परिश्रम करते हुए टीम के सहयोग से युवक तेजेन्द्र पाठक उम्र 25 वर्ष पुत्र गिरीश पाठक निवासी भंडरीपुर थाना कोतवाली औरैया को सकुशल बाहर निकाला । पुलिस के द्वारा किये गये इस सहारनीय कार्य की आम- जनमानस द्वारा भूरि- भूरि प्रशंसा की गई ।

इटावा में सड़क दुर्घटना के कारण राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत

 

सुबोध पाठक

जसवंतनगर। हाईवे पर अज्ञात वाहन की टक्कर से राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत हो गई सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मोर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।
मलाजनी चौराहे के निकट दोपहर 12 बजे करीब एक मोर अचानक किसी अज्ञात वाहन से टकरा गया। नगला भिखन गांव निवासी कुलदीप कुमार शाक्य ने मोर को मरणासन्न अवस्था देखा तो वन विभाग को सूचना दी। क्षेत्रीय वन अधिकारी शिवप्रसाद के निर्देशन में मौके पर पहुंचे जसवंतनगर फॉरेस्ट सेक्शन ऑफिसर अजीत पाल सिंह सिकरवार, वन दरोगा श्रीनिवास पांडे, ज्ञानेश कुमार, वन कर्मी दिनेश कुमार आदि ने मोर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।

इटावा महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या,पति ने शव को किया गायब हुआ फरार

इटावा

सुबोध पाठक

जसवन्तनगर/इटावा।वैदपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम रजमऊ में 38 वर्षीय महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या,पति ने शव को जलाकर हुआ फरार।
जिसकी सूचना ग्रामीणों के माध्यम से मायके पक्ष को मिली मायके पक्ष ने गांव पहुंच कर थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंचने से पहले ही महिला के परिवारी जनों ने शव को छिपाने के उद्देश्य से सुबह ही सिरसा नदी के पास केरोसिन डालकर जला दिया। और मृतका के पति सहित अन्य परिवारीजन घर छोड़कर भाग गए।

बताया गया कि ग्राम रजमऊ निवासी संतोष कुमार की पत्नी मंगला देवी उम्र 38 वर्ष की रात के समय फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। परिवारी जनों ने सुबह जानकारी होने के बाद शव को छिपाने के उद्देश्य गांव से 500 मीटर दूरी पर सिरसा नदी में केरोसिन डालकर जला दिया था ग्रामीणों द्वारा सूचना मायके पक्ष को मिली जिस पर मृतका के भाई जिला जालौन के थाना कोठून के गांव देवनपुरवा निवासी आनंद प्रकाश ने गांव में पहुंचकर पुलिस को सूचना दी जिस पर मौके पर क्षेत्राधिकारी साधुराम,थाना प्रभारी संजय कुमार दुबे पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव खोजने की कोशिश करने लगे लगभग 6 घंटे बीत जाने के बाद शव जलाया उस ठिकाने का पता चल सका।

ग्रामीणों ने बताया कि 15 दिन पहले मृतका के पति ने भैस बेचकर ऑटो खरीदा था जिसको लेकर पति-पत्नी में आपस में विवाद होना शुरू हो गया था जिसको लेकर उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका के एक पुत्र 14 वर्ष तथा दो पुत्री एक 10 वर्ष की तथा दूसरी 8 वर्ष की है।

भूलपुर किसान इंटर कॉलेज के स्वाधीनता दिवस समारोह

भूलपुर किसान इंटर कॉलेज के स्वाधीनता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप सुभाष त्रिपाठी ने ध्वजारोहण किया।

किसानों के बीच किसान इंटर कॉलेज की स्थापना अमेरिका में जा बसे चौधरी राम दास ने की।उन्होंने अपनी60 बीघा जमीन भी दान में दे दी।

अपने संबोधन में उन्होंने स्व राम दास चौधरी के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि समाज को इससे प्रेणना लेनी चाहिए।इस मौके पर अमरीका से ऊषा त्रिपाठी भी पधारी ।अंत में अध्यक्ष स्मृति दुबे ने धन्यवाद दिया।उन्होंने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भी भेंट किया।

इटावा के भरथना में किसान यूनियन लोक शक्ति ने स्वतंत्रता दिवस मनाया

अरुण दुबे भरथना

नगर के मोहल्ला गिरधारीपुरा में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति इटावा के तत्वाधान में समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि तहसीलदार हरिश्चन्द्र ने  पालिकाध्यक्ष हाकिम सिंह आदि की मौजूदगी में ध्वजारोहण किया।

समारोह में सैनिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष जयबीर सिंह, महिला विंग की जिलाध्यक्ष सरिता यादव, जिलाध्यक्ष संजीव यादव, संरक्षक रणवीर सिंह, अरविंद तोमर, महासचिव अवनीश पाल, अजय यादव, जितेंद्र, प्रदीप, सुरेंद्र, गुरुप्रीत यादव, मोहित यादव आदि मौजूद रहे।

इसके अलावा नगर क्षेत्र स्थित कांग्रेस कार्यालय पर पीसीसी सदस्य सुखराम सिंन्धी,ब्लॉक अध्यक्ष यशपाल सिंह,नगर अध्यक्ष श्रीचंद्र गोस्वामी आदि की मौजूदगी में ध्वजारोहण किया गया,इस दौरान रणवीर सिंह यादव पूर्व प्रधान, बुद्धू सिंह पाल,वाहिद भाई,उदयवीर सिंह व रामलली देवी आदि मौजूद रहे।

फ़ोटो

इटावा के भरथना में आन बान शान से फहराया तिरंगा

 

अरुण दुबे

भरथना

आन-वान और शान से तिरंगा फहराया गया,पालिकाध्यक्ष हाकिम सिंह ने राष्ट्र पिता महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर अमर बलिदानियों को नमन किया।समारोह में क्षेत्रीय विधायक सावित्री कठेरिया की भी प्रमुख मौजूदगी रही।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नगर पालिका परिषद के तत्वाधान में आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर आयोजित समारोह में चैयरमेन हाकिम सिंह ने ईओ रामआसरे कमल आदि की मौजूदगी मे मोहल्ला सब्जी मंडी में स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी सहित अन्य महापुरुषों की प्रतिमाओं पर पुष्पहार पहना कर नमन किया,बालूगंज स्थित शहीद पार्क में पं0 चंद्र शेखर आजाद आदि की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए वही मोहल्ला पुराना भरथना में स्थित शहीद स्तंभ पर अमर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।इससे पहले नगर पालिका परिषद के कार्यालय,शहीद पार्क व शहीद स्तंभ पर गरिमामय माहौल में आन-वान और शान से ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय गान का आयोजन किया गया।

समारोह के दौरान सभासद/प्रतिनिधि दलवीर सिंह,गुरुनारायन कठेरिया, हरिओम दुबे,विपिन पोरवाल, रोहित यादव,ब्रजेश यादव,सुशील पोरवाल नानू,राजू शुक्ला,शशांक यादव आदि के अलावा पालिककर्मियो की मौजूदगी रही।संचालन सत्यप्रकाश यादव राजा एड0 ने किया।

इसके अलावा खंड विकास अधिकारी कार्यालय में ब्लॉक प्रमुख विनोद दोहरे,बीडीओ प्रतिमा शर्मा व पूर्व ब्लॉक प्रमुख हरिओम यादव आदि की मौजूदगी में स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया गया,वही एस ए वीं इंटर कॉलेज भरथना में प्रबंधक मृत्युंजय चौधरी की अगुवाई में अध्यक्ष ब्रज मोहन मिश्रा व प्रधानाचार्य शैलेन्द्र कुमार आदि की मौजूदगी में ध्वजारोहण के साथ समारोह मनाया गया।

फ़ोटो

इत्र नगरी में भ्रमण पर निकले बाबा गौरीशंकर

 

प्रज्ञेश प्रकाश भट्ट

कन्नौज। सावन के आखिरी सोमवार को आज कन्नौज के राजा कान्यकुब्जाधिपति बाबा गौरीशंकर नगर भ्रमण पर निकले और सभी नगर वासियो को दर्शन भी दिया और आशीर्वाद भी दिया।
शाम सात बजे कन्नौज के महाराजा की पालकी यात्रा रामजानकी मंदिर बड़ा बाजार से प्रारंभ हुई। फूलों से सजी पालकी में बाबा विराजमान हुये। बाबा भोलेनाथ के भक्त हर हर बम बम जय शिव शंकर का उद्घोष करते हुऐ चल रहे थे। ढोल वादकों ने पूरे रास्ते ढोल बजाकर माहौल को भक्तिमय बनाया। बाबा पर फूलों की वर्षा की जा रही थी। बाबा की पालकी यात्रा रामजानकी मंदिर से उठकर हरदेवगंज, सेठ जी चौराहा, कचहरी टोला, छोटा चौराहा, बक्शी चौराहा, पीतल मंडी होते हुये सिद्धपीठ बाबा गौरीशंकर मंदिर पहुचीं जहां भक्तो ने जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर पवन पांडेय, विशाल शुक्ला, श्याम जी मिश्रा, निखिल शर्मा, अजय वर्मा, सजल गुप्ता अमन, शिवांश त्रिपाठी, अभय मिश्रा, शिवम कश्यप, आनंद मिश्रा, ऋत्विक स्वर्णकार आदि मौजूद रहे।

जन आशीर्वाद यात्रा पर गोवर्धन आये केंद्रीय राज्य मंत्री ने किए गिरिराजजी दर्शन

 

 

मथुरा से अजय ठाकु र

गोवर्धन। केंद्रीय राज्य मंत्री सहकारिता नॉर्थ ईस्ट डवलपमेंट बीएल वर्मा जन आशीर्वाद यात्रा पर गोवर्धन पहुंचे। उन्होंने दानघाटी मंदिर में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ गिरिराज जी की पूजा अर्चना की। इसके उपरांत राधाकुंड मार्ग स्थित दिल्ली सेवा सदन में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। कॉपरेटिव बैंक के चेयरमैन तेजवीर सिंह, मथुरा महानगर अध्यक्ष विनोद अग्रवाल, मेयर आर्य दीनबंधु , मंडल अध्यक्ष श्याम सुंदर उपाध्याय ने केंद्रीय राज्यमंत्री को गिरिराजजी की छवि भेंट एवं पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया।
पत्रकारों से मुखातिब होते हुए राज्यमंत्री बीएल वर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर जन आशीर्वाद यात्रा निकाल कर जनता से सम्पर्क एवं आशीर्वाद लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के नोएडा से चलकर वृंदावन तक जनता जो प्यार और सम्मान दिया है। उसे विपक्ष पचा नहीं पायेगा। उत्तर प्रदेश 2022 के विधान सभा चुनाव में जनता विपक्षी दलों को आइना दिखाएगी। गठबंधन पर बोलते हुए श्रीवर्मा ने कहा कि सौ में साठ हमारा, बाकी में बंटवारा होगा। राम मंदिर निर्माण पर विपक्ष पर हमलावर होते हुए कहा कि विपक्षियों को अब राम जी दिखाई दे रहे है।
राम मंदिर के लिए पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की भक्ति को भुलाया नहीं जा सकता है। विपक्ष ने 60 सालों तक देश को लूटने का काम किया है। लोग किसानों पर राजनीति कर रहे हैं। वही लोग भूल गए जब जिन्होंने किसानों पर लाठियां चलवाई थीं। उत्तर प्रदेश कॉपरेटिव बैंक के चेयरमैन तेजवीर सिंह, महानगर अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं को आगामी विधान सभा चुनाव की तैयारियों में जुटने को कहा।
महामंत्री प्रदीप गोस्वामी, राजू यादव, मंडल अध्यक्ष श्याम सुंदर उपाध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह राणा, राजवीर सिंह चौधरी, हेमंत शर्मा, राजेन्द्र सिंघल, शेर सिंह फौजी, कपिल, विपिन चौधरी, मोहन लाल शर्मा, चन्द्रविनोद कौशिक, विनय कौशिक, विष्णुकांत गोस्वामी, प्रकाश गौड़, सत्तो, चेयरमैन टिंटू आदि उपस्थित थे।

इटावा में महिलाओं ने सावन के आखिरी सोमवार पर राहगीरों की सलामती के लिए सड़क की पूजा की

 

सावन महीने के आखिरी सोमवार को बसरेहर ब्लाक के खिड़ीसर ग्राम पंचायत के रामनगर गांव की ग्रामीण महिलाओं ने रोड व चलते रास्ते की पूजा आरती की ,महिलाओ ने बताया कि आज सावन का आखिरी सोमवार है और हम सब इस रास्ते और सडक की पूजा इसलिए कर रहे है कि जो लोग लोग भी अपने वाहन से या पैदल सुबह से शाम तक सड़को पर आते जाए है भगवान भोलेनाथ उन्हें लंबी उम्र दे और वो सुरक्षित अपने घर और अपने परिवारों तक पहुँचे कोई भी व्यक्ति सड़क हासे का शिकार न हो हम सब भगवान शिव का ध्यान रखकर प्रभु से बंदना करते है कि सभी वाहन चालकों को सुरक्षित घर तक पहुंचने की दुआ के साथ इस पावन पर्व की विदाई करे।