Thursday , October 24 2024

Editor

फिरोजाबाद जनआधार कल्याण समिति कराये कार्यक्रम

 

नरेन्द
द्वारा गांधी उद्यान के भारत माता पार्क में एक दिवसीय का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न संस्थाओं से आए सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कैंडिल जलाकर देश के अमर वीर शहीदों व क्रांन्तिकारियों को श्रद्धान्जली अर्पित की। नगर निगम फिरोजाबाद के स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा सुपरवाइजर अमजद खान की देखरेख में मिशन – 2025 टीबी मुक्त भारत और मिशन शक्ति की आकर्षक रंगोली सजाई गई।

जनआधार कल्याण समिति द्वारा आयोजित एक दिवसीय कार्यक्रम में मिशन शक्ति के तहत परिवहन विभाग फिरोजाबाद के सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक) हरिओम एवं महिला कल्याण विभाग (नोडल विभाग – मिशन शक्ति अभियान ) से जिला महिला कल्याण अधिकारी फिरोजाबाद अनम अकाशा ने चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 एवं महिला हेल्पलाइन नंबर 181, 1090 के प्रति विस्तार से बताया और नारी सशक्तिकरण के प्रति जागरूक करने के साथ बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ पर समस्त जनमानस को शपथ दिलाई।

इस अवसर पर शासन प्रशासन की मंशा के अनुसार भारत सरकार के लक्ष्य को दृष्टिगत रखते हुए राष्ट्रीय क्षयरोग उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत संस्था द्वारा गोद लिए गये बच्चों में से स्वस्थ हो चुकी खुशी प्रजापति, शालिनी एवं रेशम का उत्साह वर्धन किया साथ ही टीबी सर्वाइवर्स बालिकाओं को उपहार देकर सम्मानित किया और जागरूकता का पौधा लगाते हुए एकजुट होकर “आओ हम सब मिलकर टीबी मुक्त भारत बनाएं का संदेश दिया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक) फिरोजाबाद हरिओम, जिला महिला कल्याण अधिकारी अनम अकाशा, नगर निगम निर्माण विभाग से अजय मिश्रा, प्रजापिता ब्रह्माकुमारी आश्रम रेहना फिरोजाबाद से बी.के. मधू, वरिष्ठ पत्रकार सौराज सिंह, वरिष्ठ समाजसेवी नितेश अग्रवाल, चाइल्ड लाइन डायरेक्टर ज़फर आलम, कोर्डिनेटर मुख्तार आलम एवं दिलीप कुमार शर्मा, सेवापथ जन कल्याण समिति सचिव सीमा गुप्ता, भारतीय सहयोग कल्याण समिति सचिव मूवी शर्मा, भारतीय जनकल्याण सेवार्थ समिति सचिव धर्मेन्द्र जैन (रॉकी), स्वामी विवेकानंद मानव सेवा समिति सचिव दीपक तिरंगा, जनआधार कल्याण समिति सचिव प्रवीन कुमार शर्मा, प्रचार सचिव कश्मीर सिंह, अंकेक्षक विजय कुमार, जनसम्पर्क अधिकारी विवेक शर्मा, ललित पालीवाल, मनीषा कुलश्रेष्ठ, प्रतीक्षा शर्मा, गौरव वर्मा, सौरभ अग्रवाल, अंकित वर्मा सहित प्रिंस जैन, शालिनी सागर, फूलकुमारी, रेशम, खुशी प्रजापति, सतीश चंद्र प्रजापति, चरित जैन, अरुण जैन पिंटू व अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

इटावा मे टावर से बैट्री चोरी करने वाले चोर गिरफ्तार

सुबोध पाठ

जसवंतनगर। बलरई पुलिस ने टावर से बैट्री चोरी करने वाले 02 टावर कर्मियों को चोरी की हुई 15 टावर बैट्री, बैट्री काटने का उपकरण अवैध असलहा एवं चोरी में प्रयुक्त की जाने वाली कार सहित गिरफ्तार किया गया।
विवरण के अनुसार मनोज कुमार पुत्र मान सिंह निवासी पैरार शाहपुर थाना करहल मैनपुरी, टैक्नीशियन इंडस टावर दौदुआ गोपालपुर थाना बलरई द्वारा थाना बलरई पर सप्ताह भर पहले टावर से अज्ञात चोरों द्वारा बैट्री चोरी कर लेने के संबंध में अभियोग पंजीकृत कराया गया था। उक्त चोरी की घटना की गंभीरता को देखते हुए प्रभारी निरीक्षक थाना बलरई द्वारा थाना से टीम गठित कर घटना के संबंध में कार्यवाही शुरू की गई थी। बीती रात्रि को थाना बलरई पुलिस द्वारा की जा रही चेकिंग के दौरान एक कार बलरई की ओर से आती हुई दिखाई दी जिसे टॉर्च की रोशनी दिखाकर रोकने का इशारा किया गया तथा पुलिस टीम द्वारा आवश्यक बल प्रयोग करते हुए चारों तरफ से गाडी को घेरकर रोक लिया गया एवं गाडी में बैठे दो व्यक्तियों की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से अवैध असलहा बरामद किये गये तथा गाडी की तलाशी लेने पर उसमें से 15 बैट्री व अन्य सामान बरामद किया गया। पुलिस टीम द्वारा असलहा के लाइसेंस व बरामद बैट्री के संबंध में प्रपत्र तलब करने पर उक्त व्यक्ति प्रपत्र दिखाने में असमर्थ रहे। पुलिस द्वारा उक्त बरामदगी के संबंध में कडाई से पूछताछ करने पर उन्होने बताया कि इन बैट्रियों को 07/08 अगस्त की रात गोपालपुर गांव की जमीन पर बने हुए एयरटेल टावर से 28 बैट्रियों को चोरी किया था जिनमें से 13 बैट्रियों को उन लोगों ने ग्राइंडर से काटकर कबाडी को बेच दीं तथा शेष 15 बैट्रियों को गुप्त स्थान पर छिपाने के लिए लेकर जा रहे थे।
पुलिस द्वारा की गई जानकारी के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त उक्त टावर लगाने वाली कंपनी के कर्मचारी हैं एवं उनके द्वारा टावर से बैट्रियों को चोरी कर स्वंय को बचाने एवं पुलिस को गुमराह करने के उद्देश्य से चोरी का आरोप टैक्निशियन मनोज पर लगा दिया था। अभियुक्तों से हुई अवैध असलहा बरामदगी के संबंध में थाना बलरई पर मु0अ0सं0 76/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व मु0अ0सं0 77/21 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों से 01 बैट्री/ शैल EXIDE 300, 14 बैट्री/ शैल EXIDE 600, 01 ग्राइंडर (मार्वल कटर) 01 अवैध चाकू, 01 अवैध तमंचा 315 बोर व 02 जिंदा कारतूस, 01 कार टाटा नैक्सन नं0 यूपी 75 एके 4473 बरामद हुए। गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपने नाम पते अमित कुमार शाक्य पुत्र जानकी प्रसाद निवासी दुर्गापुर थाना जसवंतनगर इटावा एवं श्यामवीर राजपूत पुत्र बाबूराम नि0 नगला विशुन थाना बलरई इटावा बताए हैं।
पुलिस टीम में थानाध्यक्ष मुकेश बाबू चौहान, एसआई सनत कुमार, अरूण कुमार, कांस्टेबल अरविंद, शक्ति सचान शामिल थे।

इटावा में युवक से मोबाइल लूटा

 

 

सुबोध पाठक

जसवंतनगर। बीती रात कचौरा बाईपास पर एक युवक को मोबाइल पर बात करते समय लूट लिया गया। लुटेरे उसका 19 हजार रुपए कीमती मोबाइल व 12 हजार रुपए की नकदी लूट ले गए।।
सिद्धार्थपुरी मोहल्ले के शिव प्रकाश पुत्र रामनारायण ने बताया कि वह बीती रात 9:30 बजे के आसपास आधार ढाबे पर खाना खाने गया था तभी उसके मोबाइल पर कोई कॉल आई तो वह बात करते हुए 20 मीटर दूर बाहर सड़क पर आ गया। इसी दौरान नहर पुल की ओर से तहसील की ओर एक बाइक पर सवार तीन युवक आए जिनकी उम्र 18- 20 साल रही होगी तीनों युवक अपने मुंह पर कपड़ा बांधे हुए थे। उन्होंने बाइक रोककर शिव प्रकाश से इटावा का रास्ता पहुंचा और दो बाइक सवार युवकों ने घेर लिया। बाइक पर पीछे बैठने वाले युवक ने शिव प्रकाश की कनपटी पर तमंचा लगा दिया और दूसरे हाथ से पिस्टल निकाल ली। बाइक पर बीच में बैठने वाले युवक ने पेट पर चाकू लगा दिया जिससे शिव प्रकाश डर गया। लुटेरों ने डराते धमकाते हुए ₹19 हजार का वीवो मोबाइल व पर्स में रखे ₹12 हजार छीन लिए और फरार हो गए। सूचना पर शीघ्र पहुंची पुलिस ने रात में ही मौका मुआयना किया। नजदीकी पेट्रोल पंप का सीसीटीवी फुटेज भी देखा गया लेकिन लुटेरों की पहचान नहीं हो सकी है।

कन्नोज तुलसी जयंती समारोह में मानस मर्मज्ञ हुये सम्मानित

 

प्रज्ञेश प्रकाश भट्ट

कन्नौज।
तुलसी उपवन में आयोजित तुलसी जयंती समारोह में मुख्य अतिथि पी सी श्रीवास्तव ने कहा कि तुलसीदास महाकवि व महान संत ही नही थे वरन सम्पूर्ण भारतीय संस्कृति के प्रतीक थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता ओम प्रकाश शुक्ल अज्ञात ने की।
मानस आचार्य रजनीश अग्निहोत्री, समाजसेवी प्रवीण पांडे, कहानीकार ब्रजेश कुमार बेबाक को सम्मानित किया गया। दो पुस्तको का लोकार्पण भी हुआ। कार्यक्रम में प्रातः संगीतमय सुंदरकांड का आयोजन किया गया। छात्र हर्ष अवस्थी, अमन कुशवाहा ने राम स्तुति प्रस्तुत की।
मुख्य वक्ता आचार्य कौशल किशोर त्रिपाठी व सुंदरकांड के रसिक गायक अजय मिश्र व कन्हैयालाल स्कूल के छात्रों को सम्मानित किया गया।
डॉ जीवन शुक्ल, अविनाश चंद्र दुबे, डॉ मदन तिवारी, आचार्य ओमप्रकाश तिवारी, एनसी टंडन, राकेश दुबे, जगपाल सिंह, हर स्वरूप वर्मा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। संचालन मनोज कुमार शुक्ला ने किया।

कन्नोज सांसद ने किया ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ

 

प्रज्ञेश प्रकाश भट्ट

कन्नौज। जिला अस्पताल परिसर में जिले के प्रथम ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ फीता काटकर सांसद सुब्रत पाठक ने किया। उन्होंने ऑक्सीजन प्लांट संचालित करने से पूर्व विद्वान आचार्यो द्वारा स्वस्ति वाचन के बीच ऑक्सीजन प्लांट की पूजा की। इस प्लांट से 100 बेड को आसानी से ऑक्सीजन की सपलाई दी जा सकेगी।
ऑक्सीजन प्लांट के शुभारंभ के बाद सांसद ने जिला अस्पताल के मैटरनिटी विंग में उपस्थित प्रसूताओं को जननी सुरक्षा योजनान्तर्गत फल वितरण भी किया। इसके उपरांत सांसद द्वारा ब्लड डोनेशन कैंप मैं भी प्रतिभाग किया। जहां ब्लड डोनेशन कैंप मैं विभिन्न व्यक्तियों द्वारा ब्लड डोनेट किया गया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी गजेंद्र कुमार द्वारा भी एक यूनिट ब्लड डोनेट किया गया।
कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी आर0एन0सिंह, डिप्टी कलेक्टर सुश्री गरिमा सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ शक्ति बसु, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी राममोहन तिवारी व भाजपा जिलाध्यक्ष भी मौजूद रहे।

इटावा मे*कोरोना गाइडलाइन की खुलकर उड़ाई जा रही धज्जियां*

 

तरुन तिवारी
नगर बकेवर की सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में कर्मचारियों द्वारा कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं तस्वीर में देखिए की बैंक का कर्मचारी बिना मास्क के बैठा हुआ नजर आया।सबसे अधिक कोरोना गाइडलाइन की अनदेखी बैंकों की शाखाओं में हो रही है। यूं तो सभी बैंक की शाखाओं में कोरोना गाइडलाइन की अनदेखी हो रही है, लेकिन सबसे अधिक विस्फोटक स्थिति सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शाखाओं में देखने को मिल रही है।कोविड-19 से बचाव के लिए प्रभावी प्रतिबन्धों की पूरी तरह से अनदेखी की। बिना मास्क के और एक दूसरे से सटकर लाइन में लगे लोगों ने बैंक प्रशासन की अपील को पूरी तरह से नजरअंदाज किया। बैंक प्रशासन भी लाचार नजर आयासभी बैंकों को कोरोना गाइडलाइन के पालन का आदेश दिया गया है। वही सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया बकेवर के शाखा प्रबंधक बिना मास्क के नजर आए जब इस विषय में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया बकेवर की शाखा प्रबंधक से मीडिया ने बात करनी चाही तो वह मीडिया से ना बात करते हुए नजर आए वही शाखा प्रबंधक एक पत्रकार से नाराज होकर बोले कि मैं जैसे चाहूंगा उसी तरह बैंक में आकर ड्यूटी करूंगा आप लोगों को क्या करना है वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेशों की सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया बकेवर में जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं वही आखिरकार अब देखना यह होगा की उच्च अधिकारी सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया बकेवर के शाखा प्रबंधक व कर्मचारी गणों पर आगे क्या कार्रवाई करते हैं या ऐसे ही कोविड-19 की धज्जियां उड़ाते रहेंगे वही आप सभी लोगों को यह भी बता दें कि कोविड-19 की तीसरी लहर आ चुकी है

पूर्व ब्लाक प्रमुख शिवनारायण वर्मा ने जयसिहपुर 15 अगस्त के दिन क्षेत्र के लोगों से किया जनसंपर्क

 

 

घनश्याम वर्मा

पूर्व ब्लाक प्रमुख करौंदीकला एवं सांसद विकास कार्य समिति सदस्य शिवनारायण वर्माने विधानसभा 189 सदर जयसिंहपुर क्षेत्र के बेलहारी गांव में रामजीत पाल के यहां भेंट मुलाकात की और स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी उसके पश्चात जिम्मेदारी की कमान संभालते हुए प्रतीक मिश्रा पत्रकार ने मिश्रौली चौराहे पर भोला मिश्र की दुकान पर क्षेत्र के लोगों से मुलाकात कराएं और स्वतंत्रता दिवस की लोगों को शुभकामनाएं दी और फिर कालीसहाय वर्मा, घनश्याम वर्मा के गांव रामचंद्रपुर घर पर जाकर भेंटवार्ता की उसके पश्चात बाबा बरखण्डी दास आश्रम पर जाकर लोगों से मुलाकात की इसी क्रम में और इस प्रकार दिन भर जयसिहपुर क्षेत्र में भेंटवार्ता का कार्यक्रम लगातार चलता रहा बातचीत के दौरान शिव नारायण वर्मा ने बताया कि आगामी 2022 का चुनाव भाजपा पार्टी जयसिहपुर से उम्मीदवार बनाती है तो लोगों की सेवा में सदैव समर्पित रहूंगा और क्षेत्र के विकास और युवाओं के लिए सदैव तत्पर रहूंगा पार्टी और क्षेत्र के लोग जो भी जिम्मेदारी देंगे उसको पूरी तरह निभानें का प्रयास रहेगा||

फिरोजाबाद जमुना में डूबने से बालकों की हुई मौत परिजनों में मचा कोहराम

 

नरेंद्र वर्मा
फिरोजाबाद थाना बसई मोहम्मदपुर पर सूफी साहब स्थित जमुना में नहाने गए दो बालक तेज बहाव के कारण जमुना में डूब गए सूचना मिलते ही इलाका पुलिस के अलावा बालकों के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए इधर सूचना मिलते ही सोमवार की प्रात है नगर विधायक मौके पर पहुंच गए
थाना दक्षिण के मोहल्ला मालवीय नगर निवासी 15 वर्षीय अभिषेक पुत्र सुनील अपने साथी 15 वर्षीय रोहित पुत्र प्रेमपाल के अलावा अपने अन्य दोस्तों के साथ जमुना पार नहाने के लिए गए थे रविवार की दोपहर नहाते समय उनका पैर फिसल गया और जमुना में डूब गए गए उनके आने साथियों ने देखा तो वह चीखने चिल्लाने लगे सीखने की आवाज सुन लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई इधर सूचना मिलते ही पुलिस और बालको के परिजन भी मौके पर पहुंच गए पुलिस ने गोताखोरों की मदद से अभिषेक को मृत अवस्था में निकाल लिया जबकि रोहित का कोई पता नहीं चल सका सूचना मिलते ही नगर विधायक मनीष असीजा भी मौके पर पहुंच गए जिन्होंने आला अधिकारियों से बात कर 15वीं वाहिनी पीएसी के अलावा स्ट्रीमर भी मगवा लिया पीएसी के जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद सोमवार की दोपहर को रोहित का सब बरामद कर लिया सबो को देख परिजनों में कोहराम मच गया दोनों की सब आगरा सीमा में मिलने के कारण पोस्टमार्टम के लिए आगरा ले गए

फिरोजाबाद 11 रक्त दाताओं ने किया रक्तदान

नरेंद्र वर्मा

फिरोजाबाद 75 वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर वूमेन वेलफेयर क्लब फिरोजाबाद द्वारा “स्वैच्छिक रक्तदान शिविर” का आयोजन जिला अस्पताल ब्लड बैंक फ़िरो . में किया गया। इस रक्तदान शिविर में कुल 11 रक्तदाताओं द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान किया | रक्तदान शिविर का उद्घाटन मुख्यअतिथि
इस अवसर पर वूमेन वेलफेयर क्लब की अध्यक्षा श्रीमती रश्मी गुप्ता ने कहा कि कोरोना वायरस के कारण उत्पन्न विषम परिस्थितियों में जनपद में जरूरतमंदों के लिए रक्त का अभाव हो गया है यह रक्तदान शिविर संजीवनी देने का कार्य करेगा, एक रक्तदाता चार लोगों की जान बचाता है।। इस दौरान शिविर के विशेष सहयोगी *अमित गुप्ता अध्यक्ष एस. ए. ब्लड डोनेशन क्लब संयोजक यूथ / रक्तदान समिति इंडियन रेड कॉस सोसाइटी फिरोजाबाद ने कहा कि इस रक्तदान शिविर का मुख्य उद्देश्य असहाय व्यक्तियों/थैलेसीमिया मरीज/एड्स के मरीजों/जररूतमंदों असहाय, बेसहारा , सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों , एनीमिया , डायलिसिस , कैंसर मरीजों को निःस्वार्थ सेवा भावना से निःशुल्क रक्त उपलब्ध कराना है ताकि रक्त के अभाव में किसी की जान ना जाने पाए।आपका एक रक्तदान किसी के जीवन के लिए वरदान हो सकता है*।
क्लब की सचिव मोहिनी अग्रवाल व कोषाध्यक्ष श्रीमती रीना शर्मा , नानू उपाध्याय ने कहा कि हम सब ये संकल्प लें कि जररूतमंद बीमार, दुर्घटना में घायल या जरूरतमंद किसी भी व्यक्ति को आवश्यकता पड़ने पर जरूर रक्तदान करेंगे एवं दूसरों को प्रेरित भी करेंगे। इस रक्तदान शिविर में गौरी गर्ग, अर्नव गुप्ता द्वारा प्रथम बार रक्तदान किया गया। रक्तदान वालों में प्रमुख रूप से रश्मी गुप्ता, रीना शर्मा, उर्वशी , रेखा उपाध्याय, ईशा, तुषार, मोहिनी, विशाखा, प्रीती , नीतू तिवारी आदि इस अवसर सचिव मोहिनी अग्रवाल, नानू उपाध्याय, कोषाध्यक्ष श्रीमती रीना शर्मा, जिला ब्लड बैंक प्रभारी डॉ गरिमा सिंह, डॉ राजीव पचौरी, रीतेश आर्य प्रमुख से उपस्थित रहे।।

फिरोजाबाद व्यापार मंडल के कार्यालय का हुआ उद्घाटन

  1. नरेंद्र वर्मा

फिरोजाबाद उत्तर प्रदेश व्यापार मण्डल की स्थापना के 7 साल पूरे होने एवम नव निर्मित भव्य प्रदेश कार्यालय का उदघाटन समारोह बड़ी धूम धाम से प्रदेश कार्यालय भवन बापूगली में सम्प तहन्न हुआ,कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व कैविनेट मंत्री उत्तर प्रदेश मा, श्री जयवीर सिंह एवम विशिष्ट अतिथि श्री सोनी शिवहरे चेयरमैन सिरसागंज रहे,।कार्यक्रम में जनपद फ़िरोज़ाबाद के सभी नगरों के व्यपारियो के साथ साथ आगरा,मथुरा,एटा, कासगंज,कानपुर वाराणसी,सुल्तानपुर,प्रतापगढ़, हाथरस,मैनपुरी आदि जनपदों के व्यापारियों ने भाग लिया।
मुख्य अतिथि के कार्यालय उदघाटन के बाद प्रांगण हाल में आयोजित बैठक में विभिन्न जनपदों से आये वरिस्ठ पदाधिकारियो ने वर्तमान समय मे प्रशासन द्वारा व्यपारियो की घोर उपेक्षा और विभागीय अधिकारियों द्वारा विना किसी ठोस कारण के मनमाने ढंग से किये जा रहे छापे,खुले आम घूसखोरी की शिकस्यत प्रान्तीय नेतृत्व से करते हुए कहा कि अधिकांश जिलों के जिलाधिकारी व्यापारियो के ब
फोन अटेंड नही करते और हमेशा विभागीय मीटिंगों में व्यस्त होने का वहाना वनाते है,जिससे प्रदेश के व्यापारियो में सरकार।के प्रति आक्रोश है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों के व्यपारियो के प्रति बेरुखा व्यवहार से शासन की नीतियों उपेक्षा का शिकार बनी हुई है।
प्रदेश के व्यपारियो द्वारा बैठक में उठाई समस्याओ पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रदेश अध्यक्ष वी,एस गुप्ता ने कहा कि उनकी शिकायते वहुत हद तक सही है। उन्होंने कहा कि जिले के बड़े अधिकारी विभागीय वैठको में व्यस्तता की वात कह कर व्यपारियो की उपेक्षा करते है,और अधिकांशतः उन्हें कोई महत्व नही देते। अधिकांशतः जनप्रतिनिधियों को अपने विकास कार्य का प्रचार प्रसार करने,जनता दरबार लगा कर भीड़ इकठ्ठी करने में ज्यादा विस्वास करते है, जो जनतंत्र और योगी सरकार की मनसा के विपरीत है। उन्होनें मंच से घोषणा करते हुए सदन को आस्वस्थ किया कि किसी भी कीमत पर कोई उत्पीड़न बर्दाश्त नही किया जैवेगा। नवनिर्मित प्रदेश कार्यालय को सभी आधुनिक संसाधनों से पूर्ण किया जैवेगा जिससे व्यापारी शिकायतों को शीघ्र निपटाया जा सके।
मुख्य अतिथि ठाकर जयवीर सिंह ने अपने उद्धबोधन में कहा कि देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ कहे जाने वाले व्यपारियो मात्र वोटर नही है,ये संम्पूर्ण प्रदेश के राजस्व का लगभग 60% भाग इसी असंगठित क्षेत्र से आता है,इस वर्ग की जो भी समस्याएं है,उन्हें वह अपने स्तर से शासन तक पहुचाएंगे और अधिकारियों द्वारा जो उपेक्षा का भाव है उसे शीघ्र वार्ता कर दूर करेगे। उन्होंने संगठन की प्रशंसा करते कुए पदेश अध्यक्ष के साहस और ईमानदार छवि की प्रशंसा की।
सिरसागंज चेयरमैन सोनी जी ने व्यापारियो का समर्थन करते हुए कहा कि में भी व्यापारी हूँ ,में अब संगठन की प्रशंसा करते हुए कहा कि एक व्यापारी होने के नाते में अपनी सेवाएं इस संगठन को दिल से दूंगा, उन्होंने उत्तर प्रदेश व्यापार मण्डल संगठन की कार्यशैली को प्रमाणित और व्यापारियो के लिए लाभकारी वताते हुए पूरे सहयोग का आश्वासन दिया।
वैठक को वाराणसी,कानपुर, आगरा सुल्तानपुर जैसे सभी जनपदों के जिलाध्यक्ष ने संबोधित किया।
वैठक में आगरा से विवेक अग्रवाल, निसारुद्दीन कुरेसी,अजय आनन्द,गौरव गुप्ता,कानपुर जिलाध्यक्ष आनन्द गुप्ता,एटा के विजय गुप्ता,वाराणसी से मंडलाध्यक्ष सुनील गुप्ता, जसराना से दीपक गुप्ता, शिकोहाबाद से विजय गुप्ता,पवन गुप्ता,टूण्डला से मुन्नालाल अग्रवाल के साथ फ़िरोज़ाबाद ने जिलाध्यक्ष विनोद माहेष्वरी, महानगर अध्यक्ष विजय टाइगर, मनोज हैडरवादी, मीडिया प्रभारी राहुल कुमार, प्रशान्त माहेष्वरी, प्रदेश प्रभारी संजय गुप्ता, रवि गुप्त,वी, के, चौहान,सोमदत्त गुप्ता,महामंत्री रीतेश अगवाल आदि नेताओ के साथ 200 व्यपारियो ने भाग लिया।.संचालन नगर अध्यक्ष विजय टाइगर ,अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष वी,एस गुप्ता ने की।