Thursday , October 24 2024

Editor

इटावा महलई गांव में गोस्वामी तुलसीदास की 524 वीं जयंती का आयोजन

सुवोथ पाठक
मुख्य अतिथि परसूपुरा पशु मेला मालिक राजू पांडे ने कहा कि महाकवि तुलसीदास एक महान हिंदू संत व बड़े ज्ञानी कवि थे। हिंदू चंद्र कैलेंडर के अनुसार तुलसीदास का जन्म श्रावण महीने के शुक्ल पक्ष की ‘सप्तमी’ के दिन हुआ था। महान ग्रंथ श्रीरामचरितमानस के रचयिता गोस्वामी तुलसीदास ने कुल 12 ग्रंथों की रचना की। सबसे अधिक ख्याति उनके द्वारा रचित श्रीरामचरितमानस को मिली ये उन्होंने सरल अवधि भाषा में लिखी। श्रीरामचरितमानस के बाद हनुमान चालीसा उनकी लोकप्रिय रचना है। गोस्वामी तुलसीदास द्वारा रचित ग्रंथों में श्रीरामचरितमानस, कवितावली, जानकीमंगल, विनयपत्रिका, गीतावली, हनुमान चालीसा, बरवै रामायण इत्यादि प्रमुख हैं।
ब्राह्मण सभा के पदाधिकारी बंटी वाजपेई, रोहित चौधरी, भाजपा के जिला मंत्री रजत चौधरी, क्षेत्रीय शोध विभाग प्रमुख अभिषेक मिश्रा, एबीबीपी के विभाग संयोजक मृत्युंजय चौधरी, सनातन एकता मंच के प्रदेश अध्यक्ष ऋषिकांत चतुर्वेदी ने भी तुलसीदास के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला। अरविंद दुबे, दीपक दुबे, मानू दुबे, अभि दुबे, मनु, पिंटू मिश्रा, सोनू, विभु, दिव्यांश, ऋषभ, कवि राहुल दुबे उपस्थित रहे।

कन्नोज अंतिम सोमवार की पूर्व पर माँ गंगा की आरती

प्रज्ञेश प्रकाश भट्ट

कन्नौज। महादेवी घाट पर आज कान्यकुब्ज शिक्षा एवं समाज सेवा समिति के द्वारा सावन के अंतिम सोमवार की पूर्व संध्या पर माँ गंगा की महाआरती का आयोजन किया गया।
इस मौके पर समिति के अध्यक्ष नवाब सिंह यादव ने आये हुये श्रद्धालुओं से गंगा मैया को स्वच्छ रखने की अपील करते हुए कहा कि आज हमारा देश स्वतंत्रता की 75 वी वर्षगांठ मना रहा है। आज माँ गंगा से हम प्रार्थना करते है कि पूरी दुनिया कोरोना जैसी महामारी से शीघ्र ही मुक्त हो। यह समय लोगो को एक दूसरे की सहायता करने का है।
कोरोना जैसी बीमारी के कारण महाआरती में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम नही हो पा रहे है इसके लिये समिति को खेद है। श्री यादव ने कहा कि आरती करते समय माँ गंगा मैया से हम यह प्रार्थना करते हैं कि कोरोना जैसी महामारी से दुनिया को को उबारे ताकि लोग निरोग जी सकें।
इस मौके पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख नीलू यादव, दिलीप गुप्ता, अनुराग मिश्रा, दिवारी लाल कुशवाहा, धर्मेंद्र कुशवाहा, वंश कुमार यादव, आकाश यादव, अमन मेहरोत्रा, वीरपाल यादव, संजय पाठक, संजय दुबे, धर्मेन्द्र कुशवाहा, सोमू दुबे, गौतम कुशवाहा, संजीव मिश्रा, रानू सक्सेना, अन्ना यादव, योगेन्द्र यादव, प्रवीण दुबे, अक्कू भदौरिया सहित सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे।

मथुरा- शहर कोतवाली की चौकी बाघ बहादुर के पास दिनदहाड़े दो बाइक सवार चार बदमाशों ने हथियारों के बल पर व्यापारी से 1करोड़ 5 लाख रुपए की लूट लूट की घटना को अंजाम देकर हुए फरार

मथुरा से अजय ठाकुर

हथियारों के बल पर दो बाइक चार सवारों ने लूट की घटना को अंजाम देकर मौके से हुए फरार, पुलिस हाथ मलती हुई घटना की जांच में जुटी, दिनदहाड़े हुई करोड़ों की लूट से पुलिस प्रशासन में मचा हड़कंप,

मथुरा -शहर कोतवाली के चौकी बाघ बहादुर स्टेट बैंक के समीप व्यापारी से 1करोड़ 5 लाख रुपए की लूट पुलिस जांच में जुटी गई,
आज सोमवार की सुबह 10:30 बजे गैस गोदाम बुलियन व्यापारी अंकित बंसल पुत्र अजय बंसल सोमवार की सुबह 10:30 बजे अपने घर से स्कूटी से सवार होकर एक करोड़ 5लाख रुपये बैग में रख स्टेट बैंक में जमा करने आ रहे थे, तभी घात लगाए बैठे दो मोटरसाइकिल सवार चार बदमाशो ने अंकित बंसल को घेर लिया ओर हथियारों के बल पर जबरदस्ती रुपयों से भरा बैग लूट कर बदमाश मौके से फरार हो गए,व्यापारी ने बदमाशों का दौड़ कर पीछा भी किया परंतु बदमाश लूट कर भागने में सफल रहे, लूट की सूचना व्यापारी ने तुरंत चौकी बाघ बहादुर में दी, सूचना पर पहुंची पुलिस बल के साथ कोतवाली प्रभारी सूरज प्रकाश शर्मा, एसपी सिटी एमपी सिंह सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए और घटना की जांच में जुट गए,वही पुलिस आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जुट गई,

एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर ने बताया कि अंकित बंसल अपने रिश्तेदार का 1 करोड़ 5 लाख रुपए का कैश लेकर एसबीआई बैंक में जमा कराने के लिए जा आ रहा था, दो बाइक सवार चार बदमाशों ने हथियारों के बल पर बाघ बहादुर चौकी के पास बदमाशों ने व्यापारी के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया है, घटना को अंजाम देकर बदमाश मौके से फरार हो गए हैं, टीमों का गठन कर घटना के खुलासे का प्रयास किया जा रहा है, आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खिलाने जा रहे हैं,

 

 

औरैया रत्न पुरस्कार” व सम्मान निधि से विभूषित हुए आनन्द ० सम्मान निधि को जनहित व जरूरतमंद लोगों को किया समर्पित

ए, के, सिंह संवाददाता
जनपद औरैया

आज दिनांक 15 अगस्त 2021 दिन रविवार को प्रातः 10 बजे जिला प्रशासन औरैया द्वारा दिबियापुर स्थित नारायणी मंडपम गेस्ट हाउस में आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर विभिन्न क्षेत्रों के अंतर्गत औरैया जनपद में वास्तविक रूप से जनहित की सेवाओं में तन्मयता से समर्पित लोगों को चयनित कर “औरैया रत्न” पुरस्कार व सम्मान निधि प्रदान कर सम्मानित किया गया। अपनी शाखा के सदस्यों के साथ पूरी निष्ठा व लगन से समाज सेवा के क्षेत्र में जनहित के कार्य करने वाले एक विचित्र पहल सेवा समिति के संस्थापक आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट को मा. सुनील कुमार वर्मा जिलाधिकारी महोदय औरैया द्वारा ₹ 50,000/- सम्मान निधि एवं स्मृति चिन्ह तथा प्रशस्ति पत्र के साथ सम्मानित किया गया। समिति के संस्थापक ने अपने उद्बोधन में बताया कि यह विचित्र पहल परिवार की टीम के प्रत्येक सदस्य की मेहनत का इनाम है। समिति को “औरैया रत्न” सम्मान प्राप्त होने पर संगठन के सभी सदस्यों का हौसला बढ़ा है, समिति के संस्थापक आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट ने सामाजिक क्षेत्रों में काम करने वाले लोगों को सम्मानित करने की अनोखी पहल प्रारंभ करने हेतु मा. जिलाधिकारी महोदय औरैया का हृदय से आभार व्यक्त किया है,*एक विचित्र पहल सेवा समिति के संस्थापक “औरैया रत्न” आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट ने बताया कि जिला प्रशासन, औरैया द्वारा जो सम्मान निधि ₹ 50000 से प्राप्त हुई है, समूची धनराशि जनहित व जरूरतमंद लोगों को समर्पित की जाएगी, जिसके अंतर्गत बाढ़ पीड़ित क्षेत्रों के समीपवर्ती गांवों के पीड़ितों को ₹ 25000/- की बाढ़ राहत सामग्री जिसमें आटा, चावल, आलू, तेल, नमक मसाला, माचिस, मोमबत्ती, ब्रेड, बिस्कुट आदि से युक्त राहत पैकेट तैयार कर वितरित किये जाएंगे, जबकि सम्मान निधि की शेष धनराशि ₹ 25000/- शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाली सर्व समाज की आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की जरूरतमंद अविवाहित बालिकाओं के विवाह में समिति द्वारा सहयोग प्रदान किया जाएगा।* औरैया रत्न सम्मान समारोह में प्रमुख रूप से महिला शाखा तुलसी की अध्यक्ष बबिता निशी, अर्पित, कपिल गुप्ता, कुलदीप सोनी एडवोकेट, आनन्द गुप्ता (डाबर), आदित्य पोरवाल, दीपक सोनी, आदित्य लक्षकार मौजूद रहे।

75 वें स्वतंत्रता दिवस अमृत महोत्सव के पावन पर्व पर व्यापार मंडल कार्यालय पर ध्वजारोहण कार्यक्रम हुआ

मथुरा से अजय ठाकुर

कार्यक्रम में सर्वप्रथम आदरणीय श्री हरि ओम जी एवं व्यापार मंडल के जिला महामंत्री संजू लालाजी ने दीप प्रज्वलित कर श्री गिरराज महाराज के चित्र पर माल्यार्पण किया एवं स्वर्गीय श्री दान बिहारी जी मुखिया जीके चित्रपट पर भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष परशुराम सिंह ने माल्यार्पण किया एवं एलडीवी के चेयरमैन श्री चौधरी गोविंद सिंह जी ने भारत माता की तस्वीर पर माल्यार्पण कर कुमकुम का तिलक लगाया।
उसी क्रम में व्यापार मंडल के जिला महामंत्री संजू लालाजी एवं आदरणीय हरिओम जी एवं श्री गोविंदसिंह जी ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया।
सैकड़ों व्यापारियों ने एवं समाजसेवीयो ने मिलकर राष्ट्रीय गान किया भारत माता की जय एवं वंदे मातरम के नारों से पूरा वातावरण गुंजायमान हो गया।
भाजपा के वयोवृद्ध नेता श्री हरिओम शर्मा जी ने कहा यह आजादी हमें क्रांतिकारियों एवं भारत के वीर सपूतों के बलिदानों से मिली है भारत के वीर सपूतों ने भूखा प्यासा रह कर आज ही के दिन देश को आजाद कराया था। जिससे आज हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं।
संजू लालाजी ने कहा सरकार द्वारा व्यापार में आ रही अड़चनों को काफी हद तक दूर करने का प्रयास किया गया है लेकिन अभी मंडी शुल्क एवं जीएसटी एवं खाद्य विभाग पर कई संशोधन होने हैं सरकार की मंशा व्यापारियों के हित में कार्य करने की है।अभी हमें एकजुट होकर जैसे कश्मीर को आजाद कराया इसी तरीके से कई बिल जैसे समान नागरिक संहिता, जनसंख्या नियंत्रण आदि विल लाकर मोदीसरकार सरकार को मजबूती प्रदान करनी है।
कार्यक्रम का संचालन भागवत प्रवक्ता पूर्ण प्रकाश कौशिक जी ने किया।
ध्वजारोहण कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला मंत्री राज कुमार गोयल एवं जिला संगठन मंत्री ठाकुर लक्ष्मण सिंह व्यापार मंडल के कोषाध्यक्ष गिरधारी सेठी जी गौतम हिंदुस्तानी जी पंकज सिंह रमाकांत चौहान लक्ष्मीकांत जी जगदीश भोला गोकुलिया जी नमो संघ के अध्यक्ष सुनील पाठक जी गिरी गोवर्धन सेवा समिति के अध्यक्ष बिहारी चकाचक जी हरिओम वर्मा जी सुदीप भट्ट जी अशोक पाठक जी गोपी श सोनी अमन जैन खेमचंद सविता जी ठाकुर श्यामल सिंह जी नगर पंचायत सभासद ठाकुर राकेश मसाले वाले पप्पू लालाजी रामबाबू ठाकुर साहबजी टीटू भाई गज्जू अग्रवाल संजय शर्मा शुभम मित्तल बीनू विष्णु गुप्ता अमन जैन राकेश लाला जी तन्मय संजय कनेरा काना ठाकुर लखन सविता चीकू नंदू मनोज जैन खड़क सिंह आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे

कन्नोज पेड़ से लटका मिला जिला जेल में बंद कैदी का शव

प्रज्ञेश प्रकाश भट्ट।

कन्नौज। एक विचाराधीन बंदी का शव जिला जेल अनौगी के अंदर संदिग्ध हालत में पेड़ से लटकता मिला जिससे जेल में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुच परिजनों ने कैदी की हत्या कर शव लटकाने का आरोप लगाया।
घटना की जानकारी होते ही जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र, पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुँच कर जानकारी ली।
जानकारी के अनुसार गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के गड़रियनपुरवा निवासी शिवरतन उर्फ जोगराज 35 वर्ष पुत्र संग्राम सिंह एक माह पहले पास्को एक्ट के मामले में जेल में बंद हुआ था।
जेल में बने कृषि फॉर्म के पास रविवार की दोपहर नीम के पेड़ में उसका शव लटकता हुआ मिला। कैदी को फांसी पर लटकता देख जेल में हड़कंप की स्थिति हो गई पुलिस कर्मियों ने तत्काल वहां पहुँच कर कैदी को नीचे उतारा। जिला जेल अनौगी के डॉक्टर श्री कृष्ण ने डॉक्टरी परीक्षण करने के बाद बंदी को मृत घोषित कर दिया। जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र व एसपी प्रशांत वर्मा मौके पर पहुँचे और जेल अधिकारियों से घटना की जानकारी ली। मृतक की पत्नी ममता व उसकी माँ कुसुमा ने हत्या कर शव को पेड़ से लटकाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव कोपोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है।
उपजिलाधिकारी सदर गौरव शुक्ला ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। गाँव मे तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है।

मेनपुरी जिलाधिकारी ने किया ईशन नदी का पुनरुद्धार

नवीन पांडेय

कुसमरा/मैनपुरी के आध्यात्मिक इतिहास के साथ शौर्य गाथा को स्वयं में समेटकर बहने वाली जिले की पहचान ईशन नदी के पुनरुद्धार को जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह किसी भागीरथ से कम नहीं।
ईशन की जलधारा के लिए उनके द्वारा किए गए प्रयासों ने मैनपुरी वासियों को उनकी जिम्मेदारी का एहसास दिलाया। जो अलख जगाई थी वो फलीभूत हुई। आज स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ पर नदी और नीर के प्रति सम्पूर्ण समर्पण दिखाया।इसी श्रखंला में उपजिलाधिकारी किशनी अनूप कुमार ने कुसमरा के कूड़ी स्थित ईशन नदी में अखंड दीप दान किया एक साथ दर्जनों हाथों ने ईसन नदी के नीर में दीप प्रवाहित किए इस मोके पर तहसीलदार किशनी आनंद सिंह , प्रभारी निरीक्षक बेगराम कश्यप , कानूनगो मयंक गोयल , कुसमरा चेयरमैन संजय गुप्ता , अधिशासी अधिकारी रबीन्द्र प्रताप सिंह , शिव कुमार अवस्थी आदि दर्जनों लोगों ने दीपदान में हिस्सा लिया

औरैया डीएम सुनील कुमार वर्मा की बड़ी लापरवाही राष्ट्रीय ध्वज उल्टा फहराया

औरैया

15 अगस्त पर उल्टा फहराया राष्ट्रीय ध्वज।

उल्टा राष्ट्रीय ध्वज फहराने का वीडियो डीएम सुनील कुमार वर्मा के फोटोग्राफर ने जिला सूचना विभाग, औरैया ग्रुप में किया शेयर।

वीडियो शेयर होने के बाद आनन-फानन में ग्रुप से डिलीट किया गया वीडियो।

केसरिया रंग की जगह आसमान की तरफ था हरा रंग।

ध्वजारोहण के समय नही दिया कोई ध्यान।

उल्टे ध्वजारोहण का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल।

पान कुमार इंटरनेशनल स्कूल में प्रबंधक कैलाश यादव ने फहराया ध्वज

इटावा

पान कुंवर इंटरनेशनल स्कूल इटावा में आज स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से मनाया गया ।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय श्री शिवपाल सिंह यादव राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रसपा एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार ने ध्वजारोहण कर सभी शहीदों के चित्र पर माल्यार्पण किया। उनके साथ पूर्व विधायक श्री रघुराज सिंह शाक्य केके यादव आशीष पटेल सहित अन्य नेता भी उपस्थित रहे। इससे पूर्व प्रबंधक कैलाश चंद्र यादव एवं पान कुंवर स्कूल के सभी शिक्षकों ने राष्ट्रगान गाकर एवं नारे लगाकर राष्ट्र के प्रति अपनी भावनाएं व्यक्त की ।इस अवसर पर बोलते हुए माननीय शिवपाल जी ने उपस्थित सभी जनों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी एवं कहा कि यह देश किसानों और जवानों का देश है और किसानों और जवानों के ही हालात आज ठीक नहीं है। अंत में प्रबंधक कैलाश यादव ने सभी का आभार व्यक्त किया ।इस कार्यक्रम में विद्यालय के स्टाफ के साथ श्री सुरेश यादव रिटायर्ड असिस्टेंट कमांडेंट, श्री अभय यादव एवं श्री विनोद यादव सहित कई लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का कुशल संचालन अखिलेश भदौरिया ने किया एवं कार्यक्रम को सफल बनाने में मनीष यादव ,गौरव यादव, गौरव वर्मा सनी यादव एवं खुशी टंडन का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर उभरते हुए युवा कवि वैभव यादव भी उपस्थित रहे।

युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

जसवंतनगर/इटावा। क्षेत्र के ईश्वरपुरा गांव में एक 35 वर्षीय शादीशुदा युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
बताया गया है कि संजीव पुत्र प्रीतम सिंह का पत्नी से विवाद हुआ था वह बीते दिवस ही मायके चली गई तो संजीव ने क्षुब्ध होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बीती रात 10 बजे करीब उसका शव कमरे में फांसी पर लटकता हुआ पाया गया। मृतक की जेब से एक लिखा हुआ कागज वरामद हुआ है। पुलिस ने शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।