Thursday , October 24 2024

Editor

अनुसूचित जाति जनजाति आयोग के सदस्य बनाए जाने पर के के राज का हुआ स्वागत

जसवंतनगर/इटावा। अनुसूचित जाति जनजाति आयोग के सदस्य बनाए जाने पर पूर्व विधायक के के राज का यहां नगर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।
श्री राज ने यहां लुधपुरा मोहल्ले में आयोजित कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कहा कि अनुसूचित जाति जनजाति संबंधित सभी प्राप्त समस्याओं का संभव निस्तारण कराया जाएगा। उन्होंने कई लोगों की समस्याओं को भी सुना और मदद का आश्वासन दिया। इस दौरान भाजपा नेता मुकेश यादव ने सरकार की उज्जवला गैस योजना, पीएम आवास योजना, किसान सम्मान निधि इत्यादि विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम के संयोजक सौरभ शाक्य, उमेश शाक्य, कन्हैया शाक्य, सुरेंद्र संखवार सहित स्थानीय कार्यकर्ताओं ने श्री राज का माल्यार्पण कर स्वागत किया।
इस दौरान भाजपा नेता सुरेश गुप्ता, अजय बिंदु यादव, विवेक शाक्य गुड्डू, लज्जाराम प्रजापति, सत्यप्रकाश, आयुष राज, आशीष अग्निहोत्री, सुरेंद्र शंखवार, बबलू यादव, कन्हैया सैनी इत्यादि लोग प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

औरैया एसओजी प्रभारी सत्येंद्र यादव को सम्मानित करेंगे डीजीपी

इटावा जनपद से स्थानांतरित होकर औरैया जनपद में पहुंचे उपनिरीक्षक एस ओ जी प्रभारी औरैया सत्येन्द्र सिंह यादव को भी डीजीपी मुकुल गोयल ने प्लेटिनम से सम्मानित का एलान किया। इटावा क्राइम ब्रान्च में रहने के चलते उत्कृष्ट कार्यों के करने पर मिला सम्मान

किराने की दुकानों से ठगी करने वाले अंतर्जनपदीय गैंग के 4 सदस्यों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

इटावा
किराने की दुकानों से ठगी करने वाले अंतर्जनपदीय गैंग के 4 सदस्यों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

इनके कब्जे से 180 किलो सरसों का तेल 15 टीन रिफाइंड ऑयल,तीन चार पहिया वाहन तीन तमंचे और एक चाकू बरामद, एक दर्जन से अधिक जिलो में दे चुके है बारदात को अंजाम,फर्जी सिम से फोन करके दुकानदार को झांसे में लेकर सामान लेकर भाग निकलते थे शातिर

जनपद के सैफई थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच टीम को बड़ी कामयावी मिली है पुलिस ने किराने और परचून की दुकानो से फ्राड कर सामान लेकर भागने वाले अंतर्जनपदीय गैंग के 4 सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है इन शातिरों का गैंग प्रदेश के 15-16 जिलों में सक्रिय होकर बड़े ही नये तरीके से बारदात को अंजाम देकर फरार हो जाया करता था इस गैंग के लोग फर्जी आई दीसे सिम लेकर दुकानदार कैफों करके भण्डारा या अन्यबड़े कार्यक्रम के लिए तेल घी डालडा औऱ रिफाइंड की बड़ी मात्रा में मांग करते थे दुकानदार भी बड़ा ग्राहक समझकर हा कह देता था फिर ये शातिर अपने चार पहिया वाहन लेकर सामान पैक करबाकर गाडियो मे रखवा लेते थे और आखिर में कुछ और सामान मंगवाने के नाम पर दुकानदार को झांसा देकर वहां से गाड़िया लेकर फरार हो जाते थे पुलिस के अनुसार इन शातिरों के गैंगने प्रदेश के पन्द्रह से सोलह जिलो में घटनाओ को अंजाम दिया है इनके अन्य भागे हुए साथियों को भी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है फिलहाल ये पहला ऐसा गैंग हैजो बिल्कुल नहे तरीके से दुकानो से लूट की बारदात को अंजाम देता था पुलिस टीम को एस एस पी ने 25 हजार रुपये का ईनाम दिया है

युवाओ ने वृद्धो को भोजन करा कर लिया आशीष।

प्रज्ञेश प्रकाश भट्ट

कन्नौज। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व बेला पर स्वतंत्रता दिवस पर मनाये गये
बुजुर्ग मित्रों के बीच आज पुन वृद्धाश्रम में युवाओं ने सौमित्र मिश्र माणिक्य के नेतृत्व में पहुँचकर उन सभी का स्नेह रूपी आशीष प्राप्त किया। अपने बुजुर्ग मित्रों का अपने युवा साथियों के साथ मिलकर भोजन के साथ गर्मागर्म सेवइयो से मूह मीठा कराया ।
इस अवसर पर सुमित शाह, मंगलम पान्डेय, शिवान्शु यादव, सहज, अनुपम वाजपेयी आदि लोग शामिल रहे।

स्वतंत्रता सेनानी के परिजन सम्मानित

प्रज्ञेश प्रकाश भट्ट
तिर्वा, कन्नौज। आजादी की 75 वी वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर जिलाध्यक्ष दिनेश पालीवाल ने क्रांति चौराहे के पास आजादी की लड़ाई में सेनानियों के केंद्र रहा तमोली मंदिर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिजनों को सम्मानित किया।
जिलाध्यक्ष दिनेश पालीवाल एवं महिला जिलाध्यक्ष रीना सिंह ने परिजनों को गमछा व माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया। इस मौके पर श्री पालीवाल ने कहा कि आज हम देश मे जो आजादी का जश्न मना रहे हैं वो इन्ही स्वतंत्रता सेनानियों की वजह से ही संभव है। उन्होंने कहा कि आजादी की लड़ाई में हजारों लोगों ने अपनी जवानी कुर्बान कर दी तब जाकर हमें आजादी मिली।
महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष रीना सिंह ने कहा कि आजादी की लड़ाई में महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया था। आज हम सब उन शहीदों को याद करते हैं जिन्होंने आजादी में योगदान दिया। इस मौके पर श्याम सुंदर, नीरज कुमार पांडेय, विमल गुप्ता, महेश पांडेय, लियाकत अली, गौरव शुक्ला प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

कन्नौज: लक्ष्य के साथ सदाचारी मार्ग का अनुसरण करें- प्रशांत आनंद महाराज

प्रज्ञेश प्रकाश भट्ट

कन्नौज। रामकथा का रसपान कराते हुये प्रशांतानंद महाराज कहा कि व्यक्ति के जीवन में जो क्षण बीत जाता है, वह कभी वापस लौट कर नहीं आता है। मानव जीवन का प्रत्येक क्षण मूल्यवान है। व्यक्ति को हर कदम पर प्रत्येक क्षण को सदाचारी कार्यों में लगाना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक क्षण का सदुपयोग करने के लिए हमेशा तैयार रहें। इसके लिए जीवन में लक्ष्य केंद्रित होना भी बेहद जरूरी है। लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए व्यक्ति को सदाचारी मार्ग का ही अनुसरण करना चाहिए। कथा को सुनने के बाद उसका मनन भी करना चाहिए।
मंशेश्वरनाथ मंदिर प्रांगण में चल रही राम कथा में भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष आनंद गुप्ता भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ पहुचे। व्यास गद्दी परम पूज्य प्रशांत आनंद जी महाराज को माला व शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया एवं कथा का श्रवण किया। साथ में नगर महामंत्री संजीव चौहान, उपाध्यक्ष उत्तम गुप्ता, अंकित दुबे मंत्री, आशीष वर्मा, उमाशंकर बाथम, अंकित शर्मा, अंशु पाल, शशांक मिश्रा मीडिया प्रभारी, रूपेश दुबे, चंद्रहास शाक्य आदि लोग उपस्थित रहे।

प्रेमिका ने प्रेमी से तंग आकर लगाई थी फांसी

प्रज्ञेश प्रकाश भट्ट

कन्नौज। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश विशम्भर प्रसाद ने प्रेमिका को प्रताड़ित कर आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोपी प्रेमी को पांच साल का सश्रम कारावास की सजा सुनाई है और 15000 रुपये का जुर्माना भी लगाया है। जुर्माना न अदा करने पर छह माह अतिरिक्त सजा काटनी होगी।
पूरा मामला यह है कि 15 नवंबर 2019 को सदर कोतवाली क्षेत्र के मुबारकपुर टीला में नाले से 21 वर्षीय युवती का शव पड़ा मिला था। जांच में शव की पहचान उन्नाव जिले के बारासवार थाना के मलेपुर गांव के रूप में हुई थी।
मृतका के पिता ने सदर कोतवाली में सादिकापुर गाँव निवासी राहुल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी और रिपोर्ट में कहा था कि उसकी रिश्तेदारी मीरपुर गांव में है जिसके कारण राहुल पुत्री के संपर्क में आया। दोनो के बीच प्रेम प्रसंग के कारण चार माह पहले राहुल पुत्री को अपने साथ कन्नौज ले आया था। 14 नवंबर 2019 को राहुल ने फ़ोन कर पुत्री को ले जाने के लिए कहा था। 15 नवंबर को पुत्री का शव मुबारकपुर टीला के नाले से मिला था।
आरोप यह था कि राहुल की प्रताड़ना से तंग आकर पुत्री ने फांसी लगा ली थी। पुत्री को फंदे से नीचे उतारा गया था तो वह जिंदा थी लेकिन राहुल ने हत्या कर शव को नाले में फेंक दिया। इस मामले में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश विशम्भर प्रसाद ने आरोप सिद्ध होने पर प्रेमी को पांच साल की सश्रम सजा सुनाई और 15000 रुपये का जुर्माना भी लगाया।

औरैया,14 व्यक्तियों को दिया जायेगा औरैया रत्न पुरस्कार

ए, के, सिंह संवाददाता

औरैया 14 अगस्त 2021 – जिलाधिकारी की अनोखी पहल के तहत रविवार को देश के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नारायणी मंडपम दिबियापुर में औरैया का नाम रोशन करने वाले 14 व्यक्तियों को औरैया रत्न पुरस्कार दिया जायेगा । जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि जनपद के लोगों को बेहतर से बेहतर कार्य करने हेतु प्रोत्साहित करने के लिये औरैया डिस्ट्रिक्ट एग्जिबिशन एंड फेयर ट्रस्ट द्वारा औरैया रत्न देने का फैसला किया गया। इसके लिए औरैया के निवासियों से 6 कैटिगरी में आवेदन मांगे गए थे जिस पर 70 आवेदन आये थे और उसमें से 14 लोगों के आवेदनों को गठित समिति के द्वारा स्वीकार किया गया। साथ ही बताया कि जनपद औरैया के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने हेतु औरैया रत्न पुरस्कार वितरण समारोह आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के शुभ अवसर पर प्रदान किए जाएंगे। इसके लिए सभी इंतजाम कर लिए गए हैं।

ये होंगे मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि

जिला अधिकारी ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर जय कुमार सिंह जैकी कारागार मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार एवं विशिष्ट अतिथि के तौर पर गीता शाक्य राज्यसभा सांसद, सुब्रत पाठक लोकसभा सांसद, रामशंकर कठेरिया लोकसभा सांसद, कमल दोहरे जिला पंचायत अध्यक्ष, लाखन सिंह राजपूत कृषि राज्य मंत्री, विनय कुमार शाक्य विधायक बिधूना, श्रीराम मिश्रा जिला अध्यक्ष भाजपा को आमंत्रित किया गया है।

इन व्यक्तियों को दिया जाएगा औरैया रत्न पुरस्कार

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में डॉ शिशिर पुरी व डॉ विशाल अग्निहोत्री।

कला संस्कृति एवं साहित्य के क्षेत्र में अजय शुक्ल व मुनीष त्रिपाठी।

प्रशासनिक /सरकारी सेवा के क्षेत्र में रमेश यादव, पवन कुमार व रावेन्द्र सिंह।

ग्रामीण /औद्योगिक विकास के क्षेत्र में राघव मिश्र, श्रीधर उर्फ मखलू पाण्डेय व हरनारायण त्रिपाठी।

शिक्षा के क्षेत्र में मनीष कुमार व रश्मि।

समाज सेवा के क्षेत्र में राजवर्धन शुक्ल व आनंद नाथ गुप्ता

मंडी समति गोवर्धन में व्यापारियों ने किया ध्वजारोहण

मथुरा से अजय ठाकुर

मोनू पांडेय नंदकिशोर चौधरी मुन्ना प्रधान महेश चौधरी मदन शर्मा बाँके बिहारी खण्डेलवाल ठाकुर श्याम सिंह वंशी ठाकुर हरिश्चंद गिरधारी ठाकुर पूरन सिंह

नीमगांव में ग्राम पंचायत की जमीन पर हो रहे अवैध कब्जे को शासन की टीम ने हटवाया

मथुरा से अजय ठाकुर

गोवर्धन के गांव नीमगांव में विगत काफी वर्षों से दबंगो द्वारा किये गए अतिक्रमण का आज तहसील से पहुची प्रशाशन की टीम ने पुलिस बल की मौजूदगी में हटवाया गया , वही वर्तमान ग्राम प्रधान जुगल पटेल ने बताया कि काफी वर्षों से इस जगह पर गांव के ही कुछ लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा था , जिसकी शिकायत कई बार तहसील में की गई थी उसी को संज्ञान में रखते हुए आज मौके पर पहुंची प्रशासन की टीम ने जेसीबी मशीन द्वारा पुलिस बल की मौजूदगी में आज यहां से ये कब्जा हटवाया गया है करीब 33 एयर जमीन से ये कब्जा हटा है जिसमे राज्य सरकार द्वारा बनवाये जा रहे सुलभ शौचालय का निर्माण कार्य कराया जाएगा जिससे कि गांव वालों को उसका लाभ मिल सके ।