Thursday , October 24 2024

Editor

रामलीला कमेटी के नवनियुक्त गौतम खंडेलवाल को कार्यभार सौंपते तत्कालीन अध्यक्ष नृत्य गोपाल शर्मा व अन्य

मथुरा से अजय ठाकुर

गोवर्धन। रामलीला कमेटी गोवर्धन के पदाधिकारियों की एक बैठक गोविंदम पैलेस में आयोजित की गई। बैठक में सर्वसम्मति से गौतम खंडेलवाल को रामलीला कमेटी गोवर्धन के अध्यक्ष पद पर चयन किया गया।
कमेटी के तत्कालीन अध्यक्ष नृत्य गोपाल शर्मा द्वारा कार्यभार नवनिर्वाचित अध्यक्ष गौतम खंडेलवाल को सौंप दिया। दिलीप कौशिक, घनश्याम अग्रवाल बांचे लाला, रामधन शर्मा, कान्हा शर्मा, मनीष शर्मा, लक्ष्मण मुखिया, गिरधर प्रसाद शर्मा, जितेंद्र पुरोहित,बबलू सोनी, रामेश्वर लवानिया, विष्णु अग्रवाल,विष्णु लवानिया, सत्य प्रकाश, राजकुमार शर्मा, आदि उपस्थित थे।

अवैध तमंचा व एक जिंदा कारतूस सहित पुलिश ने एक को दबोचा

मथुरा से अजय ठाकुर

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मथुरा के द्वारा चलाये जा रहे चैकिग अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक थाना नौहझील मय पुलिस टीम के साथ चैकिग के दौरान एक अवैध तमंचा 12 बोर मय एक जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ पवन पुत्र चन्द्रपाल सिंह निवासी ग्राम शंकरगढी थाना नौहझील मथुरा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया वही गिरफ्तार करने वाली टीम मे मौजूद रहे प्रभारी निरीक्षक सधुवन राम गौतम थाना नौहझील मथुरा ,उ0नि0 श्री अरूण कुमार चौकी प्रभारी कौलाहार थाना नौहझील ।
आरक्षी 654 देवेन्द्र कुमार
आरक्षी 644 राजकुमार
आऱक्षी 1572 विमलेश कुमार

सौंख में लगा मतदाता पंजीकरण शिविर

सौंख। कस्बा के प्राथमिक विद्यालय द्वितीय में शासन के आदेश पर नवीन मतदाता पंजीकरण शिविर लगाया गया। जिसमें लोगों ने मतदाता सूची में मतदाता पंजीकरण के फार्म भरें। शुभारंभ चेयरमैन भरत सिंह कुंतल ने किया। सुपरवाइजर अंकित अग्रवाल ने बताया कि बीएनओ द्वारा घर-घर पहुंच कर वोट बढ़ाने का कार्य किया जायेगा। इस मौके पर बीएलओ संगीता, अंशू अग्रवाल, आरती, मछलेश, रेखा, राधा देवी आदि मौजूद रहे।

थाना गोवर्धन पुलिस को मिली बड़ी सफलता, चोरी की बाइक समेत 2 अभियुक्त गिरफ्तार

मथुरा से अजय ठाकुर

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा के निर्देशन के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी गोवर्धऩ के पर्यवेक्षण और थाना प्रभारी गोवर्धन के नेतृत्व में थाना गोवर्धन पुलिस चेकिंग के दौरान डीग अड्डा गोवर्धन से 02 मोटर साईकिल चोर मय 01 अदद चोरी की मोटरसाइकिल बजाज प्लेटिना फर्जी नम्बर प्लेट के साथ गिरफ्तार किया । मोटरसाईकिल चोरी के सम्बंध मे थाना हाजा पर मु0अ0स0 425/21 धारा 379 भदवि पंजीकृत था. अभियुक्त गणो के विरूध्द कानूनी कार्यवाही करते हुए जेल भेजा जा रहा है.

घटना का संक्षिप्त विवरण –

दिनांक 14.08.2021 को उ0नि0 मनोज कुमार मय हमराही वास्ते देखरेख शान्ति व्यवस्था व तलाश वांछित के डीग अड्डा पर चेकिंग कर रहे थे तो एक मोटरसाइकिल बजाज प्लेटिना डीग की तरफ से आई, जिस पर दो व्यक्ति सवार थे, जो पुलिस को देखकर भागने लगे. पुलिस ने उचित बल का प्रयोग कर पकड़ लिया. दौराने पूछताछ पता चला कि मोटरसाइकिल चोरी की है और फर्जी नंबर प्लेट लगी है, जिसके सम्बंध मे थाना हाजा पर वादी श्री रामू सिंह पुत्र अमरसिंह नि0 मलसराय द्वारा दिनांक 05.07.2021 को मु0अ0स0 425/21 धारा 379 भादवि पंजीकृत करवाया था.

गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण

1. अशोक पुत्र रनवीर नि0 बछगांव थाना मगोर्रा जनपद मथुरा ।

2. राहुल पुत्र नवाब नि0 बछगांव थाना मगोर्रा जनपद मथुरा

आपराधिक इतिहास अभियुक्त अशोक

1. मु0अ0सं0 425/21 धारा 379/411/420 भादवि थाना गोवर्धन मथुरा

2. मु0अ0स0 316/20 धारा 379 भादवि थाना मगोर्रा मथुरा

3. मु0अ0स0 317/20 धारा 379 भादवि थाना मगोर्रा मथुरा

4. मु0अ0स0 319/20 धारा 41 सीआरपीसी थाना मगोर्रा मथुरा

आपराधिक इतिहास अभियुक्त राहुल

1. मु0अ0सं0 425/21 धारा 379/ 411/420 भादवि थाना गोवर्धन मथुरा

बरामदगी –

1- एक मोटरसाईकिल प्लेटिना बजाज रंग काला UP85AS2548 चैसिस न० MD2A18AZ3FPL34269

अधि0/ कर्म0 गणो के नाम-

1. प्रभारी निरीक्षक श्री संजीव कुमार दुबे थाना गोवर्धन, मथुरा

2. उ0नि0 श्री मनोज कुमार थाना गोवर्धन, मथुरा ।

3. का0 2957 लोकेश थाना गोवर्धन, मथुरा

4. का0 762 अवनीश थाना गोवर्धन, मथुरा

75वाँ स्वतंत्रता दिवस पर डिवाइन लाइट पब्लिक इण्टर कॉलेज में ध्वाजारोहण किया गया

आज देश अपना 75वाँ स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। इस अवसर पर डिवाइन लाइट पब्लिक इण्टर कॉलेज के प्रांगण में स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर प्रबन्धक श्री रामनरेश यादव और प्रधानाचार्य श्री मनोज एम॰ एस॰ ने ध्वाजारोहण किया। और देश के स्वतंत्रता सेनानी महात्मा गाँधी, भगत सिंह, चन्द्रशेखर आजाद समेत सैकड़ो बलिदानों की याद दिलाई। इस अवसर पर श्री श्रवण कुमार मिश्रा, श्री जयवीर सिंह चौहान, ब्रजेन्द शर्मा, राघवेन्द्र यादव, राहुल तिवारी, सचिन जैन, अनिल जादौन, अशोक मिश्रा, सोनाली बाजपेई, संध्या शिकरवार, दीक्षा भदौरिया, दीपाली सेंगर, वैदेही आदि ने अपने विचार रखे।

प्रबन्धक व प्रधानाचार्य ने सभी अध्यापक/अध्यापिकाओं को सम्बोधित करते हुये कहा की हम सब को अपने छात्र/छात्राओं को अपने वीर स्वतंत्रता सेनानीयों के बलिदान से प्रेरित करना है। और उनको भविष्य के भारत का निर्माण करने के लायक बनाना है। हम सभी को अपने कर्तव्य के प्रति दृढ़ रहना है।
जय हिन्द जय भारत

मथुरा का बेटा उड़ाएगा बेंगलुरु बरेली फ्लाइट

अजय ठाकुर
शनिवार से शुरू हो रही बेंगलुरु बरेली फ्लाइट के पायलट है मथुरा के आकाश, भाई से मिली आकाश को पारित करने की प्रेरणा–

इंडिगो एयरलाइंस की बेंगलुरु से बरेली की सेवा 14 अगस्त को शुरू होने जा रही है बरेली बेंगलुरु के बीच शुरू होने जा रही इस सेवा की पहली उड़ान संख्या 6E6521 मथुरा के पायलट आकाश सोलंकी ऑपरेट करेंगे आकाश एयर बस A320 विवान को बैंगलोर से सुबह 8:40 बजे टेकऑफ कर 11:30 बजे बरेली लैंड करेंगे।

आकाश मथुरा के ग्राम पोलुआ के निवासी हैं जो राया सादाबाद मार्ग पर स्थित है।आकाश ने बरेली से अपनी पढ़ाई की है।आकाश को अपने बड़े भाई से प्रेरणा मिली जो दुबई की एमिरेट्स एयरलाइन के एयरबस A380 विमान के पायलट है।आकाश के पिता चंद्रभान सिंह रेलवे से रिटायर हैं।

मैनपुरी किसान पंचायत में जुटे सैकडों की संख्या में लोग

पंकज शाक्य
किशनी/मैनपुरी- भा0कि0यू0 (किसान) के वैनर तले किसानों की एक विशाल पंचायत तहसील क्षेत्र के गांव आनन्दपुर में सम्पन्न होगई। इस पंचायत में किसानों ने कई निर्णय लिये।
शुक्रवार को गांव आनन्दपुर में भारतीय किसान यूनियन (किसान) की बडी किसान पंचायत का आयोजन जिला उपाध्यक्ष अतुल पाठक की अगुआई में किया गया। पंचायत के प्रारम्भ में सभी बुर्जुगों तथा बाहर से आये पदाधिकारियों का शॉल उडा कर तथा फूलमालाओं से सम्मान किया गया। बैठक में बोलते हुये जिलाध्यक्ष अनुरूद्ध दुबे ने कहा कि भृष्टाचार के इस दौर में ईमानदारी ढूंढने से भी नहीं मिल रही है। हर सरकारी कर्मचारी बिना रिश्वत लिये काम नहीं करता है। उन्होंने कहा कि सरकारी खरीद केन्द्रों पर किसानों का गेहूं नहीं खरीदा गया। किसान केन्द्र के बाहर लावारिस हालात में पडा तडफता रहा। जबकि सचिव माल काटते रहे। उन्होंने एसडीएम, डीएम दोनों अधिकारियों को ज्ञापन दिये तथा धरना भी दिया, पर अफसोस कोई कार्यवाही नहीं हुई। इससे स्पष्ट हो रहा है कि भृष्टाचार की जडें कितनी गहरी है। आगे दुबे ने कहा में अभी हिम्मत हिम्मत नही हारा हूं। जल्दी ही वह फिर से धरना शुरू करने बाले है। उन्होंने किसानों का समर्थन भी मांगा। किसानों ने भी हाथ उठा कर उनका समर्थन किया। राष्ट्रीय महासचिव शीलेश दुबे ने भी कहा कि गेहूं खरीद में धांधली तथा प्रधानमंत्री आवासों में हुई रिश्वतखोरी की जांच प्रशासन को करनी ही पडेगी। यदि डीएम स्तर से मांग पूरी नहीं हुई तो सीएम स्तर तथा प्रधानमंत्री के हस्तक्षेप के बाद जांच तो करनी ही पडेगी। जिलाध्यक्ष कन्नौज राजा शुक्ला ने कहा कि जिस दिन उन्हैं इशारा किया जायेगा जनपद कन्नौज के किसान भी मैनपुरी के किसानों के साथ खडे हांगे।महिला मोर्चा की जिला प्रभारी ममता यादव ने जनपद की महिलाओं से आहवान किया कि वह भी बडी संख्या में संगठन में होकर किसान हित में कार्य करें। आज की महिला सिर्फ चूल्हे पर रोटी बनाना ही नहीं जानती है। वल्कि युद्धक विमानों को हवा में उडा कर दुश्मनों के दांत खट्टे करना भी जानती है।
भा0कि0यू0 (किसान) की अगली बैठकें गांव हीरापुर, अहमलपुर, सकरा, चतुरीपुर, कुडरा आदि गांवों में प्रस्तावित है। जल्दी ही वहां बैठक कर लोगों को संगठन की जिम्मेदारियां दीं जायेंगीं। इस बैठक का आयोजन बिमल अवस्थी ने किया था। बैठक का संचालन मण्डल अध्यक्ष शिवाकान्त दुबे, तथा अध्यक्षता कन्नौज के जिला संरक्षक दिनेश प्रकाश मिश्रा ने की। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष रनवीर यादव, महासचिव सुभाष यादव, जिला प्रभारी महिला मोर्चा ममता यादव, राघेवन्द्र चौहान, सोनू यादव, अभिषेक दुबे, बीटू यादव, रंजीत यादव, रतनेश अवस्थी, रामकिशन अवस्थी, सतीश अवस्थी आदि थे।

इनको मिली संगठन की जिम्मेदारी

शुक्रवार को आनन्दपुर में हुई भा0कि0यू0 (किसान) की बैठक में कई लोगों को अमह जिम्मेदारियां सौंपी गई। जिलाध्यक्ष अनुरूद्ध दुबे ने रतनेश अवस्थी को तहसील सचिव, सतीश अवस्थी को तहसील मंत्री, रोहित अवस्थी को तहसील उपाध्यक्ष युवा, रंजीत यादव को तहसील सचिव मनोनीत किया। सभी पदाधिकारियों ने अपने पद के अनुरूप किसानों के हित में कार्य करने की शपथ भी ली। अनुरूद्ध दुबे ने पत्रकारों से बात करते हुये बताया कि स्वतन्त्रता दिवस के दिन संगठन के पदाधिकारीगण तथा क्षेत्र के किसान बिधूना चौराहे के पास स्थित जिला कार्यालय पर झंडारोहण का कार्यक्रम करेंगे।

ग्राम कछपुरा महोली बुद्ध कथा में पहुँचे पूर्व सांसद तेजप्रताप यादव

पंकज शाक्य
किशनी/मैनपुरी – यूपी में विधानसभा चुनाव से पूर्व भाजपा लोंगो को आपस मे लड़ने का काम करवा सकती है। भाजपा से सभी सचेत रहे आने बाले विधान सभा चुनाव में जनता भाजपा को बुरी तरह हराकर अखिलेश यादव के नेतृव में फिर से कमान देगी। सपा की सरकार बनते ही पूरे जिले का विशेष कार्य जो रुका पड़ा है, जिसे तेजी से कराया जायेगा। उक्त विचार पूर्व सांसद तेजप्रताप यादव ने ग्राम कछपुरा महोली में चल रही बुद्ध कथा में भाग लेकर लोंगो को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि योगी सरकार हिन्दू और मुसलमान को आपस मे लड़ाकर बांट देती है। जब कहीं लाभ की बात आती है। तब हम दलित और पिछड़े बना दिये जाते है। सपा सरकार में संकिसा में बहुत विकास कार्य हुआ। बुद्ध भगवान का प्रचार प्रसार आज पूरी दुनिया मे हो रहा है। सभी को तथागत गौतम बुद्ध भगवान की जीवनशैली के बारे में जानकारी करके उनके आचरण पर चलना चाहिए। आगामी विधानसभा चुनाव में सपा प्रदेश में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है। जिले में भाजपा का सफाया होगा क्यो की यहां पर भाजपा ने कोई नया कार्य नही कराया। आज भी जिले में किसान पानी के लिए परेशान है। बिजली कट रही है, सड़के गड्डो से पटी पड़ी है और भाजपाई अपना विकास करने में लगे है। इससे पूर्व सांसद ने भगवान बुद्ध की प्रतिमा पर माला पहनाकर ब फीता काटकर कथा का शुभारंभ किया। इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य विपिनराज यादव ग्राम प्रधान बलराज यादव ब आयोजको ने पूर्व सांसद का 51 किलो की माला पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर इंजी रामपाल यादव, जगराम यादव, सपा नगर अध्यक्ष डैनी यादव, नरेंद्र यादव, हरेंद्र यादव, नरेंद्र, संगम, रामबाबू सविता, बृजेन्द्र यादव, आलोक यादव, जगदीश यादव लालता प्रसाद शर्मा, धर्मेन्द्र यादव बाबा अभिलाख यादव संतराम यादब मनोज यादव, मुकेश यादव, मुकुल यादव, सिंपी यादव, लालू यादव, विनोद यादव,ओमवीर शाक्य, जबर सिंह शाक्य, छबीले यादव, श्रीचन्द्र दिवाकर आदि मोजूद रहे।

सडक पर घूरा डालने से रोकने के लिये एसडीएम से गुहार

पंकज शाक्य
किशनी/मैनपुरी- ग्रामसभा बसैत के गांव नगला केवल निवासी श्याममोहन पुत्र रामगोपाल ने एसडीएम अनूपकुमार को प्रार्थनापत्र देकर बताया कि उनके गांव में मुख्य सउक पर गांव के कई लोग गोबर और घूरा डालते है। इस कारण जहां गंदगी फैल रही है। वहीं कई बार बाइक सवार भी फिसल कर गिर जाते है। वह स्वयं भी दो बार फिसल कर गिर चुके है जिससे उन्हैं चोटें आई थीं। कई लोग रास्ते में अपनी मवेशियों को भी बांधते हैं। उन्होंने मैन रोड पर मबेशी बांधने से रोकने तथा सडक पर घूरा फैंकने से रोकने की मांग की है।

मैनपुरी प्रसपा के नवनियुक्त पदाधिकारियों को दिया नियुक्त पत्र

पंकज शाक्य
किशनी/मैनपुरी- शुक्रवार को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया नगर कमेटी की समीक्षा बैठक प्रसपा कार्यालय निकट तहसील गेट के सामने प्रसपा नगर अध्यक्ष उमाकांत यादव की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में प्रसपा जिलाध्यक्ष वोट सिंह यादव ने भाग लिया। बैठक में नवनियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र दिया गया तथा संगठन की मजबूती पर बल एवं अपना बूथ सबसे मजबूत करने पर बल दिया गया। जिसके बाद पार्टी की नीतियों को जन-जन पहुंचाने का निर्णय लिया गया। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष किशनी राजवीर सिंह यादव, नगर अध्यक्ष कुसमरा गुरमुखी यादव, वरिष्ठ प्रसपा नेता जितेंद्र यादव, जिलाध्यक्ष छात्र सभा राहुल यादव, जिला महासचिव प्रसपा रवि कठेरिया, जिला उपाध्यक्ष छात्र सभा अनुज यादव, प्रदेश सचिव लोहिया वाहिन जिला महासचिव छात्र सभा नितेश यादव नगर अध्यक्ष किशनी छात्र सभा विजय, अनुत्री, रविंद्र साथ मुकेश यादव, इरशाद अली, जावेद अली, आवेदन सुनील यादव, धर्मेंद्र यादव, अखिलेश, कमल, कन्हैया लाल जाटव, सचिन यादव, सत्यप्रकाश जाटव, मोनू यादव, वेदराम यादव, मोहन प्रजापति, रामानंद कश्यप, सौरव राठौर, बृजेश यादव, गौरव यादव, आशीष यादव सहित सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता साथी मौजूद रहे। संचालन नगर महासचिव इरशाद अली ने किया।