Thursday , October 24 2024

Editor

कथा से पूर्व निकली कलश यात्रा

पंकज शाक्य

किशनी/मैनपुरी – नगर के एसएस गार्डन में शुक्रवार से श्री शिव गोरक्ष जाहरवीर कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ हो गया। कथा आरंभ होने से पहले आयोजको ने नगर में कलश यात्रा का आयोजन किया। इस मौके पर भगवान शिव और पार्वती की शोभा यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा का शुभारंभ आचार्य रविनाथ जी महाराज के नेतृव में प्रारम्भ हुआ। कलश यात्रा दोपहर 2 बजे शुरू हुई और नगर भृमण कर कथा सथल पर बापस आ गयी। यात्रा में महिलाएं ने सर पर कलश रखकर चल रही थी। डीजे की धुन पर युवा जमकर थिरके व अबीर गुलाल उड़ाया। आयोजक पूर्व जिला पंचायत सदस्य दिनेश यादव ने बताया कि कथा का हर रोज दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक गुड़गान किया जाएगा।
इस मौके पर कलेश पाल, सतेंद्र हजारीलाल शशिकेश, हरिओम मामा, सुनील, रामवीर यादव लवकुश यादव, विनय यादव, तनिष्का, साक्षी, पूजा, काजल,शीला, गीता आदि मौजूद रहे।

मैनपुरी ब्लॉक को जनपद में टॉप स्थान दिलाना पहली प्राथमिकता-बीडीओ

पंकज
किशनी/मैनपुरी- नवागत बीडीओ रुक्मणी वर्मा ने ब्लॉक का चार्ज लेते अपनी मंशा साफ कर दी है।चार्ज लेने के बाद अधीनस्थों की बैठक में उन्होंने कहा कि प्रत्येक कर्मी को अपना कार्य ईमानदारी से करना पड़ेगा।लपरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नही होगी।
शुक्रवार को ब्लॉक कार्यालय में उन्नाव से स्थान्तरण पर आई नवागत बीडीओ ने चार्ज लेने के बाद अधीनस्थों के जमकर पेच कसे। उन्होंने कहा कि जिले में इस ब्लॉक का टॉप रहना मेरी पहली प्राथमिकता प्रति सप्ताह बैठक होगी। जिसमे समीक्षा की जाएगी। मुझे काम चाहिए तभी टॉप पर आ पाएंगे, लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नही की जाएगी। कर्मचारी प्रयाप्त है केवल कम्प्यूटर आपरेटर की कमी है। जिसके लिए उच्चाधिकारियों को पत्राचार के माध्यम से बताया जाएगा। ब्लॉक क्षेत्र में जिन गौशालाओ में गायों के खाने के लिए भूषा व मद समाप्त हो गया है। उस ग्रामसभा के प्रधान अपने पास से किसी फर्म से खरीद लें। डिमांड भेजी जा रही है आते ही भुगतान कर दिया जाएगा। इस मौके पर अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा अजय पांडेय, एकाउंटेंट रियाज खान, धनवेश यादव, उमेश यादव, ओमप्रकाश, सत्यम सहित सभी कर्मचारी मौजूद रहे।

इटावा जसवंत नगर के महलई गाँव में जंगली जानवरों का आतंक

सुबोध पाठक

किसानों के बाड़े में जंगली जानवरों के हमले में एक बकरी की हुई मौत,एक घायल

जंगली जानवरों से निजात के लिए मदद की आस

जसवंतनगर। महलई गांव में भेड़ियों ने बकरियों पर हमला कर दिया जिससे एक बकरी की मौत हो गई जबकि दूसरा बकरा घायल हुआ जिसे पशु चिकित्सालय लाया गया।
बताया जा रहा है कि बीती रात सुधाकर शाक्य पुत्र स्व. रामदास शाक्य के बाड़े में बंधी बकरी पर भेड़िया ने हमला कर दिया जिससे बकरी की मौके पर ही मौत हो गई। रात को गांव के अंदर दो भेड़िए देखे गए हैं। दूसरी ओर सुखवीर शाक्य के बकरे पर हमला कर देने से बकरा चोटिल हो गया जिसे इलाज के लिये ब्लॉक स्थित पशु चिकित्सालय लाया गया था जहाँ इलाज किया गया। भेड़ियों के आतंक से गांव के लोग दहशत में हैं और प्रशासन से समस्या निजात की मांग की गई है।

लगातार बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री पहुंचाने में जुटे टिंकू वर्मा ,रिंकू दोहरे

राजेश यादव पत्रकार, भरथना

भरथना विधान सभा क्षेत्र रनिया खिरिटी, ककरिया ,के अंतर्गत सहित कई गांव में बाढ़ से पीड़ित लोगों को घर घर नाग पंचमी के त्यौहार को देखते हुए उन्होंने 5kg आलू 5kg आटा 1kg,चना 1kg चीनी एक लीटर सरसों का तेल प्याज टमाटर धनिया मिर्ची बैंगन बच्चों के लिए बिस्कुट और जरूरतमंद राहत सामग्री वितरित की। यमुना और चम्बल के बढ़ते जलस्तर की वजह से यमुना व चम्बल के किनारे बसे दर्जनों गांव में तबाही का मंजर देखकर टिंकू वर्मा, सुशील चौधरी, रिंकू दोहरे ,भावुक हो उठे और उसी दिन से लगातार बाढ़ पीड़ितों को अपनी टीम के साथ पहुंचकर प्रभावित क्षेत्रों के जरूरतमंद गरीब परिवारों को राहत सामग्री मुहैया कराई उनकी दरियादिली देखकर पीड़ित गांव के लोग भावुक हो उठे ग्रामीण परिवारों ने उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं दी इसी क्रम में आज रिंकू दोहरे ने यमुना नदी के किनारे बसे कुछ गांव में पीड़ितों की दास्तान सुनी इसके साथ ही उन पीड़ित गांव में राहत सामग्री पहुंचाकर वितरित की। टिंकू वर्मा ने कहा कि यहां बाढ़ से पीड़ित हुए लोगों की स्थिति दयनीय हो चुकी है, लोग बेघर हो चुके हैं । लगातार बाढ़ पीड़ितों की मदद करके ये साबित कर दिया है कि एक बहुत अच्छे समाजसेवी हैं। राहत सामग्री वितरण करने मे सुशील चौधरी, टिंकू वर्मा ,रिंकू दोहरे, अभिषेक ,गोलू ,आंसू ,हिमांशु ,हैप्पी ,राकेश, अमर, अनुज ,अखिलेश, आदि लोग उपस्थित रहे।

इटावा जिला पंचायत अध्यक्ष ने बाढ़ पीड़ितों को बांटी राहत सामग्री

दानिश अली संवाददाता

इटावा जिले के चकरनगर तथा मोदी क्षेत्र के ग्रामीण बाढ़ की विभीषिका से जूझ रहे हैं हालांकि यमुना तथा चंबल का जलस्तर लगातार गिर रहा है लेकिन क्षेत्रवासी भूख और प्यास से रहने को मजबूर है जिला पंचायत अध्यक्ष अंशुल यादव लगातार क्षेत्र की जनता को राहत सामग्री बांट रहे हैं आज उन्होंने चंबल तथा उसी क्षेत्र के बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री बाटी

इटावा में उद्योग व्यापार मंडल धूमधाम से मनाएगा स्वतंत्रता दिवस

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस को बडी धूमधामसे मनायेगा ।स्वतंत्रता दिवस पर हम सभी व्यापार मन्डल के पादाधिकारी व व्यापारी उन अमर शहीदों को याद करेगा जिन्होंने अपना बलिदान देकर हम सबको स्वतंत्रता से रहने बोलने व जीने का हक दिलाया ।
व्यापार मन्डल के जिलाध्यक्ष अनन्त अग्रवाल ने बताया कि दिनांक 15 अगस्त को ठीक सुवह 10 बजे व्यापार मन्डल के संरक्षक भाई मनीष जैन जी के संयोजन मे न्यूहिन्द टाकीज सावितगंज रोड पर झंडा रोहण किया जायेगा । सभी पदाधिकारीगण व सम्मानित व्यापारीगण समय से झंडा रोहण कार्यक्रम मे पहुंचे ।
निवेदक – अनन्त अग्रवाल , मनीष जैन , सदाशिव श्रीवास्तव , श्री भगवान पोरवाल ,गुरूभेज सिह भेजा , सुनील जैन , अशोक सिह चौहान, रविशंकर अग्रवाल , मनुराज राठौर , नीरज दुल्हानी , नीरज जैन , प्रत्यूष वर्मा, अर्पित गुप्ता , शिव शरण गुप्ता , सनी राठौर , पुष्पेन्द्र गुप्ता ,डा0 महेश कुशवाह , यदुवीर सिह यादव ,संन्तोष सोनी , शिवनन्दन सिह भदौरिया , गोविन्द दुवे ,प्रिस अग्रवाल , सुनील तिवारी एडवोकेट ,राजीव वर्मा ऊर्फ कल्लू सर्राफ , राजेन्द्र सिह वर्मा , डा0 आशीष दीक्षित , इरशाद अली टिंकू , राम मनोहर दीक्षित , राम कुमार दुवे , कमल जैन , जय प्रकाश जैन , अजय मिश्रा , मनीष गुप्ता ,शिवाकांत दुवे , शिवेन्द्र मिश्रा , विजय नरायन सिंघल , , वाचाश्पति दुवे , अर्पित पोरवाल , विनोद पोरवाल , ज्ञानेन्द्र अवस्थी एड0, बटैश्वरी दयाल प्रजापति ,उमेश भदौरिया ,अरविन्द यादव, जयवीर सिह यादव , मधू अग्रवाल , लक्ष्मी वर्मा,अंचल अग्रवाल , पूजा पोरवाल , रजनी सिह , लकी जोहरी , विवेक गुप्ता , राम कुमार गुप्ता , यूनुस अंसारी , बबलू त्रिपाठी , राजीव शुक्ला , बंटी पोरवाल , अनिल कौशल , मोहित वर्मा , नरेश राठौर , मुकेश गुप्ता ,आदि पदाधिकारियो ने कार्यक्रम के लिये सादर आमंत्रित किया ।

ओरैया पचनद के किनारे गाँव में लगा बाढ़ राहत चिकित्सा शिविर, दवाईयां बांटी गईं

ए के सिह संवाददाता

औरैया पांच नदियों के संगम के किनारे बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित जुहीखा गांव में क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी, इटावा डॉ. कप्तान सिंह के निर्देशन में और चंबल फाउंडेशन के संस्थापक शाह आलम के सहयोग से बाढ़ राहत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान बाढ़ से पीड़ित गाँव के लोगों को दवाईयां वितरित की गईं. इसके साथ ही बाढ़ के दूषित पानी से होने वाली बीमारियों से कैसे बचें, इसके तरीके भी ग्रामीणों को चिकित्सकों द्वारा बताये गए.

क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी विभाग और चम्बल फाउंडेशन द्वारा बाढ़ पीड़ित इलाके में ये चौथा चिकित्सा शिविर है. इससे पहले इटावा जनपद में तीन शिविर लगाकर पीड़ितों पर मरहम लगाया गया था।

आयुष आपके द्वार के तहत लगे इस शिविर में क्षेत्रीय आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी डॉ. कप्तान सिंह ने बताया कि बाढ़ की विभीषिका के बाद संक्रामक रोग उत्पन्न न हो, हमें इसके लिए लगातार प्रयास करना होगा। जितना संभव हो सके पानी को उबाल कर प्रयोग करें। नीम की पत्ती डाल कर उबला हुआ पानी साफ सफाई में प्रयोग करें।

डॉ. आलोक गुर्जर ने बताया कि गन्दे पानी से डायरिया की बीमारी बढ़ सकती है, इसके लिए लगातार तरल पदार्थ लेते रहें और नमक चीनी के घोल के साथ पानी की भरपूर मात्रा पीयें।

डॉ. मानवी ने बताया कि इस गांव में महिलाओं को त्वचा रोग की समस्या सबसे ज्यादा है. इसके लिए महिलाएं साफ-सफाई का ध्यान रखें। अपने और अपने बच्चों के कपड़े तेज़ कड़ी धूप में सुखा कर ही इस्तेमाल करें। डॉ. कमल कुमार कुशवाहा ने बताया कि ज्यादा पानी में रहने से लगभग 70 प्रतिशत लोगों के पैरों में गलन और फोड़े फुंसियाँ हो रही हैं. इससे बचने के लिए पैरों को ज्यादा से ज्यादा सूखा रखें। नदी या बाढ़ के पानी से आने के बाद तुरंत पैरों को साफ पानी से ज़रूर धुलें।

इस गांव में विशेष तौर पर सभी बच्चे और महिलाएं मौसमी बुखार से पीड़ित मिले हैं. ये बुखार बाढ़ के पानी में नहाने से फैला है। जुकाम होने पर कोविड की जांच भी कराएं. साथ ही आयुर्वेदिक दवा अमृतारिष्ट का सेवन करें। कमर दर्द, जोड़ दर्द के लिए नियमित योग करने की सलाह दी। राम संजीवन और शेषा ने दवा वितरण का कार्य किया। रजिस्ट्रेशन काउंटर पर बैठे मधुकर ने बताया कि कुल 174 मरीजो का रजिस्ट्रेशन हुआ। इस आयोजन में वीरेंद्र सिंह सेंगर, मास्टर विनोद सिंह गौतम, सोनू निषाद का सहयोग सराहनीय रहा।

औरैया,अध्यक्षा ने कराई गर्भवती महिलाओं की गोद भराई कुपोषित बच्चों को पोषण पोटली

ए, के, सिंह संवाददाता

अध्यक्षा ने शिशु जन्म की महिलाओं को दी पोषण किट, आरटीपीसीआर लैब का किया निरीक्षण

अध्यक्षा ने कोतवाली पहुंच कर महिला हेल्प डेस्क का किया निरीक्षण

गर्भावस्था के दौरान महिलाओं को रखना चाहिए अपने पोषण का पूरा ध्यान – अध्यक्ष

औरैया _शुक्रवार महिला एवं बाल विकास संयुक्त समिति विधानसभा उत्तर प्रदेश की अध्यक्ष सरिता भदौरिया व समिति की सदस्या निर्मला संखवार द्वारा आंगनवाड़ी केंद्र वैसुंधरा में गर्भवती महिलाओं की गोद भराई तथा कुपोषित बच्चों को पोषण पोटली दी गई एवं नियमित रूप से हरी सब्जियों एवं विटामिन युक्त आहार का सेवन करने हेतु प्रेरित किया गया। इस दौरान भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री सौरभ भूषण शर्मा मौजूद रहे।
इस दौरान गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों की देखभाल को लेकर कई जानकारियां भी दी गई। गोद भराई का मुख्य उद्देश्य गर्भावस्था के दिनों में बेहतर पोषण की जरूरत के बारे में गर्भवती महिलाओं को अवगत कराना है। माता एवं गर्भस्थ शिशु के बेहतर स्वास्थ्य एवं प्रसव के दौरान होने वाली संभावित जटिलताओं में कमी लाने के लिए गर्भवती के साथ परिवार के लोगों को भी अच्छे पोषण पर ध्यान देना चाहिए। बेहतर पोषण एक स्वस्थ बच्चे के जन्म में सहायक होने के साथ गर्भवती महिलाओं में मातृ-शिशु मृत्यु दर में कमी भी लाता है।
मौके पर गर्भवतियों से अपील करते हुए अध्यक्षा ने कहा कि गर्भावस्था में महिला को कैल्शियम का ध्यान रखना चाहिए और समय-समय पर चिकित्सकों से जांच कराती रहनी चाहिए। इस दौरान महिलाओं को अपने दैनिक जीवन में स्वस्थ रहने के लिए पर्याप्त मात्रा में पोषण की जरूरत होती है। पोषण की कमी होने से महिलाओं में खून की कमी हो जाती है और वह कुपोषण का शिकार हो सकती है।
इसके बाद उन्होंने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। वहां उन्होंने शिशु जन्म की महिलाओं को पोषण किट वितरित की और उनका हालचाल पूछा। इसके बाद उन्होंने गर्भवती महिलाओं के प्रसव रजिस्टर को चेक किया। चेकिंग के दौरान रजिस्टर में महिलाओं के जाने का समय अंकित ना होने पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सख्त निर्देश दिए कि सभी अभिलेखों को निरीक्षण करें और जो खामियां हैं उसे सही किया जाए। साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने नवनिर्मित आरटी पीसीआर लैब का भी निरीक्षण किया। उन्होंने ऑक्सीजन प्लांट के बारे में जानकारी ली जिस पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के द्वारा बताया गया अभिलेख का कार्य पूरा किया जा चुका है ऑक्सीजन प्लांट के निर्माण का जल्द कार्रवाई प्रारंभ कर दी जायेगी। इस दौरान जिलाधिकारी ने सीएमओ को निर्देश दिये गये कि अध्यक्षा द्वारा दिए गये निर्देशों को शत प्रतिशत पालन किया जाये।
इसके बाद अध्यक्षा द्वारा कोतवाली पहुंचकर वहां बनी महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक अर्पणा गौतम ने बताया घरेलू विवाद के 171 मामले का आपसी सुलहनामा कराया गया है जिस पर सभापति ने पुलिस अधीक्षक समेत सभी पुलिस कर्मियों को इस सराहनीय कार्य के लिए बधाई दी।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, परियोजना निदेशक हरेंद्र सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी व अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

औरैया,यू0पी0 डिफेंस कॉरीडोर, संभावनाएं और भविष्य

ए, के, सिंह संवाददाता

औरैया – उत्तर प्रदेश भारत का चौथा बड़ा राज्य है और देश के अन्दर तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था है। 2011 की जनगणना के अनुसार उत्तर प्रदेश की आबादी लगभग 19.95 करोड़ है। उत्तर प्रदेश श्रमबल की दृष्टि से देश में प्रथम स्थान पर है।उत्तर प्रदेश डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरीडोर एक बहुआंकाक्षी परियोजना है, जो भारतीय रक्षा क्षेत्र को मजबूत करने के साथ-साथ विदेशी निर्भरता में भी कमी करेगी। 11 अगस्त, 2018 को अलीगढ़ में आयोजित एक बैठक के दौरान इस क्षेत्र में करीब 3700 करोड़ रूपये निवेश की घोषणा की गई थी। उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस वे इण्डस्ट्रियल डेवलपमेन्ट अथॉरिटी इस परियोजना के लिए नोडल एजेंसी का काम करेगी। यह परियोजना मुख्यतः 6 नोड में संचालित की जाएगी, जिनमें लखनऊ, कानुपर, झांसी, आगरा, अलीगढ़, चित्रकूट शामिल है। यह परियोजना उत्तर प्रदेश के मध्य पूर्व और पश्चिम क्षेत्र में विस्तारित है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा इस परियोजना से सम्बन्धित सेन्टर ऑफ एक्सीलेंस विस्तारित करने के लिए आई0आई0टी0 कानपुर और आई0आई0टी0 बी0एच0यू0 को मान्यता दी गई है। इस परियोजना के लिए निवेश आकर्षित करने के उद्देश्य से सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश डिफंेस एण्ड एयरोस्पेस यूनिट एण्ड एम्प्लायमेण्ट प्रमोशन पॉलिसी (पहला संशोधन) 2019 प्रकाशित किया गया है। सरकार द्वारा डिफेंस कॉरिडोर के लिए इण्डस्ट्रियल प्लॉट एलॉटमेण्ट के लिए गाइडलाईन जारी की गई है। उत्तर प्रदेश डिफेंस कॉरिडोर परियोजना के विभिन्न नोड्स के लिए यूपीडा और अन्य कम्पनियों के बीच लगभग 32 एम0ओ0यू0 पर साइन किए जा चुके हैं। चिन्हित समस्याओं के समाधान के लिए यूपीडा और इण्डियन नेवी के बीच 13 अगस्त, 2020 को एम0ओ0यू0 पर साइन किए जा चुके हैं। डिफेंस कॉरिडोर के 6 नोड्स में से अलीगढ़ नोड के लिए निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। इस हेतु सड़क निर्माण किया जा रहा है साथ ही बिजलीघर भी स्थापित किया जा रहा है। पहले चरण में फैक्ट्रियों में अगले कुछ वर्षों मंे उत्पादन शुरू होने की सम्भावना है। अलीगढ़ नोड 4 चरणों मंे विकसित किया जायेगा। अलीगढ़ कॉरिडोर खासा महत्व रखता है। क्योंकि यह नोड एनसीआर के करीब होने से ज्यादा क्षमतावान साबित होगा। साथ ही अलीगढ़ नोड अन्तर्राष्ट्रीय जेवर एयरपोर्ट से 46 किमी, अलीगढ़ जक्शन से 15 किमी और धनीपुर एयरपोर्ट से 16 किमी की दूरी पर है। निवेशकों द्वारा अलीगढ़ नोड में रूचि दर्शाने का एक बड़ा कारण अच्छी परिवहन सेवा होना है।
डिफेंस इण्डस्ट्रियल कॉरिडोर भारतीय रक्षा क्षेत्र को मजबूती प्रदान करेगा। यह परियोजना वैश्विक परिदृश्य में देश का मान बढ़ाएगी। इससे भारत का रक्षा आयात कम होगा जिससे पूंजी के बहिर्गमन पर अंकुश लगेगा साथ ही रक्षा उपकरणों के निर्यात की भी संभावनाएं बनेगी। इस कॉरिडोर से उत्तर प्रदेश रक्षा उपकरणों के हब के रूप में विकसित होगा। इस परियोजना से स्थानीय निवासियांे को रोजगार प्राप्त होगा जिससे लोगों की आय में वृद्धि होगी साथ ही अनुषंगी रोजगार भी सृजित होंगे। अगर इस परियोजना पर समग्रता से विचार किया जाए तो यह प्रदेश में रोजगार सृजन को बढ़ावा देने के साथ-साथ उत्तर प्रदेश को रक्षा हब बनाने में महत्वपूर्ण साबित होगी।

औरैया,भाग्य नगर में मनाया गया आजादी का अमृत महोत्सव

ए, के, सिंह संवाददाता

औरैया आजादी के 75वे वर्षगाँठ के अवसर पर केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम आजादी के अम्रत महोत्सव के अंतर्गत युवा कल्याण विभाग द्वारा शुक्रवार को विकास खंड भाग्यनगर के आमपुर ग्राम पंचायत के मजरा गुलाब पूरा के इंग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय के परिसर में रंगारग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ रोहित कुमार अध्यक्ष युवक मंगल दल आमपुर द्वारा अतिथियों को माल्यापर्ण करके किया गया तथा आजादी के अम्रत महोत्सव कार्यक्रम में प्रधान आमपुर दिनेश कुमार नायक राष्ट्रीय स्वयंसेवक सघ के जिला सर संघ चालक रणवीर सिंह तथा विभाग मार्ग प्रमुख सुभाष शुक्ला प्राथमिक विद्यालय गुलाब पुर की प्रधानाध्यापक रश्मि जिला युवा कल्याण अधिकारी अभिताभ कुमार व क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी भाग्यनगर मो0 नफीस अहमद के साथ साथ बढ़ी संख्या में ग्रामीण बुजुर्ग महिलाओं बच्चे युवक मंगल दल व पीआरडी जवान उपस्थित थे। कार्यक्रम में समस्त वक्ताओं द्वारा आजादी की व उसके लिए क्रांति करियो द्वारा किये संघषों को भाब पूर्वक तरीके से बताया गया समारोहों में उपस्थित रश्मि द्वारा महिला शासक्ति करण व बालिका शिक्षा को आजादी के लिए अनिवार्य तत्व बताया गया तो राष्ट्रीय स्वयंसेवक सघ जिला सर संघ चालक द्वारा आजादी के साथ साथ संस्कार व संस्कृति की आवश्यकता पर प्रकाश डाला संस्करण विहीन युवा पीढ़ी आज की आजादी को खोती जा रही है। उनका कहना था कि संस्कार व संस्कृति को संरक्षण करके ही हम अपनी आजादी को संरक्षित रख सकते है। इस अवसर पर जिला युवा कल्याण अधिकारी व क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी ने विकास खंड भाग्यनगर के युवाओं को विभागीय योजनाओं से ग्रामीण जनता को अवगत कराते हुए प्रधान ग्राम पंचायत आमपुर से सहयोग मांगा। समारोह के अंत मे प्रधान जी द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित समस्त अतिथियो व अधिकारियों व कर्मचारियों युवक मंगल दल व पीआरडी तथा समस्त ग्रामवासियो का आभार व्यक्त किया तथा आजादी के तत्व को संरक्षित रखने में बहुमूल्य योगदान हेतु अपना सहयोग जारी रखने का वादा किया गया। समारोह में प्रमुख से ब्लॉक कमाण्डर हरिओम, रोहित दुबे, विनय कुमार, देवकी नंदन, जय नरायन, अंजनी कुमार, अखिलेश वर्षा चौहान सहित लगभग एक सैकड़ा लोग शामिल हुए।