Thursday , October 24 2024

Editor

औरैया, अमृत महोत्सव में बांटे गये योजनाओं के प्रमाणपत्र

ए के सिंह संवाददाता

आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के मौके पर मनाये जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव के तहत शुक्रवार को विकासखंड सहार में प्रधानमंत्री आवास योजना मुख्यमंत्री आवास योजना एवं अन्य योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। साथ ही गर्भवती महिलाओं की गोद भराई एवं शिशुओं के अन्नप्रासन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गर्भवती महिलाओं को पोषण पोटली वितरित की गयी। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी मनीष कुमार सिंह व एडीओ पंचायत मोजूद रहे।

इटावा जसवंत नगर के युवक ने चौबिया क्षेत्र में फांसी लगाकर की आत्महत्या

सुबोध पाठक

जसवंतनगर/इटावा। क्षेत्र के शाहजहांपुर गांव निवासी एक 35 वर्षीय युवक ने चौबिया थाना क्षेत्र के बीना गांव में पेट्रोल पंप के निकट नीम के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
जानकारी के अनुसार 35 वर्षीय श्री निवास पुत्र गुरुप्रसाद जो शाहजहांपुर गांव का निवासी था अपनी ससुराल चौबिया थाना क्षेत्र के नगला बने में पत्नी से मिलने गया था उसकी पत्नी 8 महीने से अपने मायके में रह रही है। ग्रामीणों के अनुसार पति पत्नी का आपस में विवाद चल रहा था। श्रीनिवास अपनी ससुराल से कुछ दूर बीना स्थित एक पेट्रोल पंप के पीछे नीम के पेड़ पर फांसी पर लटका हुआ मिला। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस और परिजन घटनास्थल पहुंचे। थानाध्यक्ष चौबिया मुकेश कुमार सोलंकी व कर्री चौकी इंचार्ज रावेन्द्र सिंह यादव मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

बाढ़ पीड़ितों की सेवा में जुटे सपा कार्यकर्ता

इटावा- समाजबादी पार्टी के कार्यकर्ता लगातार तीसरे दिन भी लगातार बाढ़ग्रस्त इलाको में जाकर बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री बांट रहे है आज तीसरे दिन जिला पंचायत अध्यक्ष अंसल यादव ने अपने साथियों के साथ अंदावा ,दिलीपनगर,चिन्डोली ,इक्नोरकी मड़या,भुजावली ,मुचयी बहादुरपुर आदि में बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत सामग्री वितरण की इस मौके पर सदस्य जिला पंचायत जय प्रकाश दोहरे,सचिन यादव, पूर्व जिला अद्यक्ष राजीव यादव, कमलेश कठेरिया, राघवेंद्र गौतम, बीरु भदौरिया, उमेश यादव डुल्ले, मैजूद रहे

सुल्तानपुर में*सड़क हादसे में दो लोगों की हुई दर्दनाक मौत परिवार में मचा कोहराम

घनश्याम वर्मा
गोसाईगंज थाना क्षेत्र के नेवादा गांव निवासी दीपचंद्र उम्र 24 वर्ष पुत्र गया प्रसाद कल देर 7.30 शाम अपनी मारुति कार से किसी सांस्कृतिक प्रोग्राम में जा रहे थे और जैसे सुल्तानपुर अमहट चौराहे के 4 किलोमीटर आगे अकारी पुर के समीप पहुंचे ही थे कि सामने खड़ी ट्रक में इनकी मारुति कार अनियंत्रित होकर जा घुसी जिससे दीपचंद्र कि तुरंत घटनास्थल पर ही मौत हो गई और मारुति पर सवार एक लड़की जिसकी उम्र लगभग 28 वर्ष थी वह भी घटनास्थल पर मृत्यु हो गई जिसकी पहचान हमजा बाद गांव निवासी की बताई जा रहीहै
घटना के बाद ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई इसकी सूचना मृतक के घर वालों को दी गई वहीं दूसरी तरफ स्थानीय थाना के लोग पहुंचकर उनके शव को पंचनामा कर पीएम के लिए भिजवा दिया खबर लिखे जाने तक शव का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया था और दोनों परिवार में रो रो कर बुरा हाल है जिसके उपरांत इस घटना को सुनते हुए क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी वहीं पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुटी गई है

इटावा में घर के अंदर सांप निकलने से मचा हड़कंप

इटावा नगर क्षेत्र मे गंगा विहार कॉलोनी में स्थित घर में सांप निकलने से हड़कंप मच गया।सांप की खबर पाकर लोगों का जमावड़ा लगने लगा घर के मुखिया कौशलेन्द्र सिंह ने वन विभाग को सूचित किया वन क्षेत्राधिकारी बसरेहर शिवप्रसाद ने जीव जंतुओं पर काम कर रही संस्था सोसाइटी फॉर कंजर्वेशन ऑफ नेचर (स्कान) सचिव एवं वन्य जीव विशेषज्ञ संजीव चौहान को दूरभाष पर सूचना दी। वन दरोगा अजीतपाल सिह को साथ लेकर मौके पर पहुंचें की कड़ी मशक्कत के बाद सांप को सुरक्षित पकड़ा जा सका।

चौहान ने बताया कि यह रैट स्नेक है। सांप अपने भोजन (चूहों कीड़े छिपकली) आदि की तलाश में घरों में आ जाते हैं प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग इटावा अतुल कान्त शुक्ला के निर्देशन पर उसके प्राकृतिकवास में सकुशल छोड़ दिया गया।

इटावा सांसद रामशंकर कठेरिया ने चौपाल लगाकर बाढ़ पीड़ितों की सुनी समस्या

इटावा- बाढ़ग्रस्त इलाको में ग्रामीणों के पास पहुँचे इटावा सांसद रामशंकर कठेरिया ने चौपाल लगाकर ग्रामीणों से हुए नुकसान के बारे में जानकारी ली वही चम्बल इलाके में चकरनगर को दो भागों में जोड़ने वाली मुख्य पुलिया जो कि बाढ़ से छतिग्रस्त हो गई थी मोके पर जाकर पुलिया के निर्माण को देखा, मीडिया से बात करते हुए सांसद ने कहां सराकर की तरफ से बाढ़ से हुए नुकसान का आकलन कराया जा रहा है अधिकारियों को हर संभव मदद के आदेश दिए गए है, ग्रामीण इलाकों में बीमारी न फैले इसके लिए हर गाँव मे डॉक्टर के इंतजाम किए गये है और स्थानीय बाढ़ पीड़ितों की जो भी मूलभूत जरूरते होगी
उन तक पहुँचाई जाएँगी

इटावा में वकील की ट्रेन से कटकर मौत

एडबोकेट राजेन्द्र प्रताप सिंह की ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत 46 वर्षीय एडबोकेट राजेन्द्र प्रताप सिंह स्टेशन के पास रेलवे लाइन के नजदीक टहलने गए थे जी आर पी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

मैनपुरी के दन्नाहार मे जांच करने गई पुलिस टीम पर हमला

पंकज शाक्य

दन्नाहार/मैनपुरी- थाना क्षेत्र के गांव टिंडौली में जांच करने गई पुलिस टीम पर गांव के ही कुछ लोगों ने हमला कर दिया। हमले की सूचना पर गांव में अतिरिक पुलिस बल के पहुंचते ही हमलावर भागने लगे। जिस पर पुलिस ने घेराबंदी कर पांच को दबोच लिया और एक भागने में सफल हो गया। बताया गया है कि भागा हुआ आरोपी पीएसी में जवान है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना पर तैनात उपनिरीक्षक ने दिनांक 12 अगस्त को थाना पर तहरीर देते हुए बताया कि वह हेड कांस्टेबल प्रहलाद सिंह और कांस्टेबल कृष्णकांत के साथ गांव टिंडौली निवासी राजवीर सिंह पुत्र अतरसिंह द्वारा आईजीआरएस पर की गई शिकायत संख्या 20014821003721 की जांच करने गए थे। तभी जांच के दौरान गांव निवासी गिरीश पुत्र विहारीलाल, आदित्य उर्फ रेशू पुत्र गिरीश, अजीत पुत्र अशोक, कृष्णकांत उर्फ चेतन पुत्र विनोद, शिवकांत उर्फ भोला पुत्र विनोद और कमलकांत उर्फ वेतन पुत्र विनोद आए और गाली गलौज करने लगे। हम पुलिस वालों ने काफी समझाया लेकिन नही माने और उग्र होकर पुलिसटीम पर हमला कर दिया। वहीं hamal के दौरान सरकारी कार्य में बाधा डाला। गांव के कुछ लोगों ने आकर बचाया और फोन कर अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया। वहीं अतिरिक्त पुलिस बल के पहुंचते ही हमलावर भागने लगे। जिन्हें घेराबंदी कर पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं एक आरोपी भागने में कामयाब हो गया।
थाना प्रभारी सुरेश चंद्र शर्मा ने बताया कि भागा हुआ आरोपी कृष्णकांत उर्फ चेतन पीएसी में कांस्टेबल के पद पर तैनात है। जिसके बारे में आवश्यक जानकारी जुटाई जा रही है। उसे जल्द ही गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।

इटावा के जसवंतनगर में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

सुबोध पाठक

जसवंतनगर। क्षेत्र के रायनगर गांव में 25 वर्षीय शादीशुदा युवक ने फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली।
बैदपुरा थाना क्षेत्र के गांव रायनगर निवासी 25 वर्षीय संजीव उर्फ महातिया पुत्र राकेश कुमार यादव खेती किसानी का काम करता था। बीते दिवस वह अपनी भैंस परसूपुरा मेले में 40 हजार रुपए की बेच कर आया था जिसमें दो हजार रूपए निकाल कर वाकी रूपए घर वालों को दे दिए थे। सुबह उसकी मां ने संजीव को फांसी के फंदे पर लटकता हुआ देखा तो घर में चीख-पुकार मच गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
बताया गया है कि संजीव काफी समय से तनावग्रस्त था और कभी कभी शराब का नशा कर लेता था। इस कारण उसने पहले भी आत्महत्या की कोशिश की थी। मृतक अपने पीछे पत्नी व चार वर्षीय बेटे सहित परिजनों को रोता बिलखता छोड़ गया है।

इटावा के जसवंतनगर में हाईवे पर महिला का शव मिलने से मचा हड़कंप

सुबोध पाठक

जसवंतनगर/इटावा। हाईवे किनारे 50 वर्षीय अज्ञात महिला का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया समाचार लिखे जाने तक शब की शिनाख्त नहीं हो सकी है।
आधी रात के करीब पुलिस को सूचना मिली कि मलाजनी क्षेत्र में इटावा की ओर एक होटल के निकट हाईवे किनारे अज्ञात महिला का शव पड़ा हुआ है। सूचना पर पहुंचे उप निरीक्षक श्री कृष्ण ने बताया मृतका ने बैंगनी कलर की सलवार व हरे रंग की पट्टी वाला गुलाबी सूट पहन रखा है। सिर और हाथ में चोट के निशान हैं। प्रथम दृष्टया लग रहा है कि उक्त महिला दिमाग से विक्षिप्त है और सड़क पार करने के दौरान किसी तेज गति के वाहन की टक्कर से उसकी मौत हुई है। शव को पंचनामा भरकर 72 घंटे के लिए पोस्टमार्टम हाउस में शिनाख्त के लिए रखवा दिया गया है।