Thursday , October 24 2024

Editor

इटावा के जसवंतनगर में संयुक्त किसान सभा का हुआ आयोजन

सुबोध पाठक

जसवंतनगर/इटावा। किसान सेवा सहकारी समिति के तत्वावधान मे कृभको द्वारा आयेजित संयुक्त किसान सभा कार्यक्रम में किसानो को जानकारी दी गई तथा उन्हें बृक्षो का वितरण तथा जैविक लिक्विड खाद्य का भी वितरण निशुल्क किया गया।
मुख्य अतिथि एडीओ पंचायत बीरेन्द्र कुमार ने काम्पोस्ट खाद के सम्बंध मे जानकारी देते हुये बताया कि इससे मिटटी की बनाबट मे सुधार होता है तथा मिटटी मे नमी का प्रतिशत भी बेहतर होता है , मिटटी का तापमान भी पर्याप्त नमी और बायु संचरण की बजय से सामान्य बना रहता है उन्होने बताया कि काम्पोस्ट को सभी प्रकार की फसलो मे उपयोग किया जा सकता है काम्पोस्ट को खुले मे भडांरित नही करना चाहिए तथा लंबे समय तक सीधे धूप में रखने से पौधो के पोषक तत्व कम हो जाते हैं। इसके अच्छे परिणामो के लिए इसे खेत मे डालने के तुंरत बाद मिटटी मे अच्छी तरह से मिलाना चाहिए। उन्होने एक दर्जन से ज्यादा किसानो को पीपल, अमरूद, नीम के पौथे वितरित किये तथा दो किसानो को जैविक लिक्विड खाद का भी वितरण निशुल्क किया।
इस दौरान एडीओ कॉपरेटिप आलोक कुमार, एडीओ पीपी कृष्ण मुरारी यादव, संस्था सचिव प्रियंका यादव, कृभको के क्षेत्राधिकारी नरेन्द्र कुमार, कृभको केन्द्र प्रभारी अमित यादव किसान सेवा सहकारी समिति के विनोद कुमार, रामचन्द्र तिवारी रमेश चन्द्र, इन्द्रबीर तथा प्रवंध निदेशक प्रबेन्द्र कुमार मौजूद रहे।

इटावा के जसवंतनगर में प्रेमी से शादी करने से रोका तो महिला पहुंची थाने

सुबोध पाठक

जसवंतनगर/इटावा। प्रेमी से शादी करने में बाधक बने गांव के लोगों के खिलाफ युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराई है।
क्षेत्रीय गांव की एक युवती का कहना है कि वह सीधी सादी गरीब महिला है तथा घर पर रहकर अपना जीवन निर्वाह करती है विपक्षी शातिर किस्म के गुण्डा बदमाश व्यक्ति हैं इनका गाँव में गुन्डई व भारी आतंक है। 15 जून को विपक्षीगण ने उसके प्रेमी शैलेन्द्र की मारपीट करके घर से भगा दिया तथा धमकी दी कि साले गाँव मे आओगे तो जान से मार देंगे तथा तू उस लड़की से क्यों बात करता है। इस घटना को लेकर पुलिस को शिकायत की थी किंतु मुल्जिमान पकड़े नहीं गये बल्कि उल्टा सीधा कहते हैं तथा माँ बहिन की भद्दी -2 गालियाँ देते हैं।
युवती चाहती है कि उसे इज्जत से रहने दिया जाये तथा वह अपनी शादी शैलेन्द्र नाम के लड़के से करना चाहती है जबकि विपक्षीगण ने मारपीट करके शैलेन्द्र को घर से भगा दिया है। युवती की शैलेन्द्र से 8 साल से बातचीत हो रही है। युवती ने सेवाराम पुत्र तोताराम, देवेन्द्र पुत्र सेवाराम, पंकज पुत्र देवेन्द्र, नेमी चन्द पुत्र नामालूम के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

इटावा के जसवंतनगर में टीचर्स क्लब ने किया वृक्षारोपण

सुबोध पाठक

जसवंतनगर/इटावा। टीचर्स क्लब ने मलाजनी के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में वृक्षारोपण कर रेड रिबन बांधते हुए वृक्षों की सुरक्षा का संकल्प लिया। वृक्षों के महत्व से स्थानीय लोगों को जागरूक भी किया गया।
टीचर्सक्लब के अध्यक्ष शशि भूषण यादव व महामंत्री अवनींद्र सिंह जादौन ने कहा कि वृक्षों द्वारा छोड़ी गई ऑक्सीजन का ही सांस लेने में उपयोग किया जाता है। प्रधानाध्यापक विशुन सिंह कुशवाहा ने गांव के लोगों को पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया और कहा कि हमें अपने जीवन में पौधे अवश्य लगाने चाहिए।
प्रधान लक्ष्मी नारायण शाक्य ने कहा कि पौधों का प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से बहुत बड़ा योगदान है उनसे ऑक्सीजन ही नहीं मिलती वल्कि पेड़ पौधे हमारे पर्यावरण को सुंदर बनाने का कार्य भी करते हैं। पौधों से प्रकृति का संतुलन बनता है इसलिए हम सभी को इनकी सुरक्षा करनी चाहिए।
इस अवसर पर अध्यापिका राबिया बेगम, शमा परवीन, बिंदुवती, नीरज बाबू, पंकज कुमार, बैकुंठी देवी, रीना देवी, अशोक कुमार, राजन श्री, पुष्पा देवी आदि लोग मौजूद रहे।

इटावा के जसवंतनगर में बसपा की बैठक हुई संपन्न

सुवोध पाठक

जसवंतनगर/इटावा। क्षेत्र के ग्राम नगला खुमान मे बहुजन समाज पार्टी की एक वैठक विधान सभा अध्यक्ष की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई जिसमे सेक्टर प्रभारी तथा संगठन के कार्यो के समीक्षा की गई बैठक मे अधिक से अधिक ब्राहणों को पार्टी से जोडने के लिए निर्देशित किया गया।
मुख्य जोनल को ऑर्डिनेटर विनोद जाटव ने कहा कि भाजपा सरकार मे सबसे ज्यादा ब्राहणों का उत्पीड़न हो रहा है बसपा सरकार में सभी का सम्मान था परन्तु वह अव उपेक्षित हो गये हैं आए दिन हत्यायें हो रही हैं यदि बसपा सरकार बनी तो सभी मामलो मे जांच कराई जायेगी और दंड दिया जायेगा। उन्होने कहा कि बकेबर मे आगामी 21 अगस्त को बसपा द्वारा ब्राहमण सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है जिसमे मुख्य अतिथि बसपा राष्ट्रीय महासचिव/राज्य सभा सांसद सतीश मिश्र होगें। उन्होने सभी सेक्टर प्रभारियो तथा बूथ कमेटियो के अध्यक्षो को निर्देश दिया कि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या मे ब्राहमणो को लेकर बहां पहुॅचे।
इस दौरान विद्या प्रकाश निगम को बसपा नगर अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया। इस अवसर बसपा जिलाध्यक्ष शीलू दोहरे, जिला उपाध्यक्ष मनोज उपाध्याय, जोन इंचार्ज सोनू उर्फ रबीन्द्र जाटव, जिला कोषाध्यक्ष संजीव कुशवाह, जिला संगठन मंत्री अमर सिंह राजपूत, दयाराम जाटव, शिवनाथ जाटव, ऋषि मिश्रा आदि उपस्थिति रहे।

दुष्कर्मी को आजीवन कारावास की सजा

पंकज शाक्य

मैनपुरी। थाना बेवर क्षेत्र में तीन साल पहले एक बालिका से दुष्कर्म करने वाले को स्पेशल जज पॉक्सो एक्ट पूनम ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। उस पर 26 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है।
थाना बेवर क्षेत्र के एक गांव निवासी एक बालिका 21 सितंबर 2018 की रात को अपनी छोटी बहन और छोटे भाई के साथ घर में सो रही थी। तभी गांव निवासी सौरभ कुमार कठेरिया उसके घर में घुस गया। उसने बालिका के साथ दुष्कर्म किया। उसके शोर मचाने पर छोटे भाई और बहन के जाग गए। लोगों को आते देख आरोपी भाग गया। बालिका की मां ने सौरभ कठेरिया के खिलाफ दुष्कर्म करने की रिपोर्ट दर्ज कराई।

पुलिस ने बालिका का मेडिकल कराने के बाद जांच करके सौरभ के खिलाफ चार्जशीट कोर्ट में भेज दी। मुकदमे की सुनवाई स्पेशल जज पॉक्सो एक्ट पूनम की कोर्ट में हुई। अभियोजन पक्ष की ओर से वादी, विवेचक, चिकित्सक, किशोरी सहित गवाहों ने दुष्कर्मी केे खिलाफ कोर्ट में गवाही दी। एडीजीसी मुकुल रायजादा और अनूप यादव ने आरोपी को कड़ी सजा देने की दलील दी। स्पेशल जज ने गवाही के आधार पर सौरभ कठेरिया को बालिका के साथ घर में घुसकर दुष्कर्म करने में आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। उस पर 26 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है।
जेल में रहकर लड़ा पूरा मुकदमा
सौरभ को पुलिस ने पकड़कर जेल भेज दिया था। उसकी किसी भी अदालत से जमानत मंजूर नहीं हुई। उसको पूरा मुकदमा जेल में रहकर ही लड़ना पड़ा। बृहस्पतिवार को निर्णय सुनने के लिए उसको जेल से ही अदालत में लाया गया।
पीड़िता को मिलेंगे 15 हजार रुपये
दुष्कर्मी सौरभ पर 26 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। एडीजीसी मुकुल रायजादा ने बताया स्पेशल जज ने आदेश में लिखा है कि जुर्माने की धनराशि में से 15 हजार रुपये बालिका को प्रतिकर के दिए जाएंगे।

सांसद राम शंकर कठेरिया ने बाढ़ पीड़ित क्षेत्रों का किया दौरा

इटावा:
पूर्व केंद्रीय मंत्री सांसद प्रो रामशंकर कठेरिया ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया। सांसद प्रो कठेरिया ने बाढ़ प्रभावित भरेह, हरौली, ललूपुरा, कुवरपूरा इलाको का दौरा कर बाढ़ प्रभावितो से मुलाकात की। प्रो रामशंकर कठेरिया ने बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना और उन्हें सरकार से हर सम्भव मदद दिलाने का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि सरकार बाढ़ पीड़ितों के साथ है उन्हें हर तरह की सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। चाहे किसी का मकान गिरा हो या फसल डूबी हो हर किसी को मदद दिलाई जाएगी। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष सुबोध तिवारी, सांसद के मीडिया प्रभारी अमित तिवारी मानू समेत कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

केके महाविद्यालय की छवि सुधारने में लगे निर्देशक

इटावा के के महाविद्यालय में नकल पकड़े जाने के बाद महाविद्यालय की खराब हुई छवि को सुधारने के लिये महाविद्यालय प्रबंधन ने विद्याकान्त तिवारी को कॉलेज का निदेशक बनाकर विद्यालय की छवि सुधारने की कोशिश शुरू की है। विद्याकान्त तिवारी ने कहा कि पिछले दिनों जो हुआ समाज मे महाविद्यालय के प्रति गलत संदेश गया और इसको सही करने की जरूरत है। उन्होंने कहा की मेरी भूमिका राज मिस्त्री की है जिसका काम मरम्मत कर चीजो को दुरुस्त करना है। कुछ लोगो द्वारा कॉलेज की छवि इतनी खराब कर दी गई है की सड़क पर निकल कर कॉलेज के बारे में बताने में शर्म लगती है जबकि असलियत में विद्यालय खराब नही है। इसी छवि को सुधारने की जरूरत है। महाविद्यालय प्रबंधन और कर्मचारियों को मिल कर इसमे सुधार करने की जरूरत है। पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव, पूर्व केंद्रीय मंत्री बलराम सिंह यादव समेत विद्यालय से निकल कर गए हज़ारो छात्र आईएएस, पीसीएस, आईआरएस, आईपीएस समेत शिक्षा विभाग में उच्च पदों पर बैठे है। लेकिन आज के छात्र पढ़ने की वजाय नकल पर भरोसा करते है जिसकी बजह से आगे नही जा पाते है। शिक्षण संस्थानों की बाढ़ आ गई है शिक्षा अब पेशा बन गई जिसकी बजह से शिक्षण कार्य प्रभावित हुआ, शिक्षा का स्तर गिरा है। हम विद्यालय से अच्छे छात्र देना चाहते है हम चाहते है 24 कैरट की छात्र निकले और समाज को अच्छी दिशा दे। नकल कराने वाले निजी शिक्षण संस्थानों ने नकल को बढ़ावा देकर शिक्षा का स्तर गिरा दिया है।निजी शिक्षण संस्थानो को समझना होगा कि सिर्फ डिग्री देने से छात्रों का भविष्य नही बनेगा। महाविद्यालय में पिछले दिनों पकड़ी गई नकल के बारे में बताया कि गलत फहमी की बजह से नकल की शंका हुई जबकि कॉलेज में नकल नही की जा रही है। पूर्व प्राचार्य विद्याकान्त तिवारी ने कहा कि हमारे पास विद्वान शिक्षक है पूरा इंफ्रास्ट्रक्चर है पूरे संसाधन है सिर्फ इनमें सुधार करना है। अब शिक्षा प्रणाली बदल रही है अब छात्रों को उसी के अनुसार तैयार करना है। प्रेसवार्ता के दौरान कार्यवाहक प्राचार्य सुचित्रा वर्मा, प्रबंध समिति के मंत्री राकेश वर्मा, प्रवक्ता प्रोफेसर अंकुर वर्मा समेत स्टाफ के कई लोग मौजूद रहे।

लूट का विरोध करने पर महिला शिक्षिका को स्कूटी सवार दो बदमाशों ने मारी गोली।

अलीगढ़
लूट का विरोध करने पर शिक्षकों को स्कूटी सवार दो बदमाशों ने मारी गोली, कार में बैठते वक्त बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम, आरोपी बदमाश हुए घटना के बाद फरार, घायल महिला को परिजनों ने कराया दीनदयाल हॉस्पिटल में भर्ती, मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी, इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे तलाश रही है पुलिस, क्वारसी थाना इलाके के जनकपुरी की घटना।

वीओ:- जानकारी के मुताबिक क्वारसी थाना इलाके के जनकपुरी की रहने वाली इंद्रेश गुप्ता एक स्कूल में शिक्षिका के पद पर तैनात हैं, रोजाना की तरह आज वह स्कूल बच्चों को पढ़ाने के लिए जा रही थी, घर से निकलने के बाद जैसे ही वह कार में बैठने जा रही थी उसी दौरान एक्टिवा सवार दो बदमाश आ गए और शिक्षिका से पर्स लूटने लगे, विरोध करने पर एक्टिवा सवार बदमाशों ने शिक्षिका के ऊपर गोली चला दी, शिक्षिका के शरीर पर कई जगह गोली के छर्रे लगे हैं,, इस दौरान शिक्षिका के ड्राइवर ने बदमाशों का काफी दूर तक पीछा भी किया, आरोपी बदमाश घटना के बाद मौके से फरार हो गए, जानकारी होने पर परिजन पहुंच गए और घायल शिक्षिका को दीनदयाल हॉस्पिटल में भर्ती कराया है, घटना की सूचना पर थाना अध्यक्ष को क्वारसी के अलावा पुलिस के आला अफसर मौके पर पहुंच गए, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है, इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे भी पुलिस तलाश रही है, घटना की जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी ने बताया है पर्स लूटने का विरोध करने पर महिला को स्कूटी सवार बदमाशों ने गोली मारी थी, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है, बहुत जल्द घटना का अनावरण किया जाएगा, उन्होंने कहा है पुलिस इस घटना को चैलेंज के रूप में ले रही है

औरैया, 23 को लगेगी मत्स्य पालन हेतु तालाब के पट्टे की बोली

ए, के, सिंह संवाददाता

उप जिलाधिकारी सदर औरैया ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि तहसील औरैया के अंतर्गत ग्राम पंचायतों में रिक्त पड़े तालाबों एवं मनरेगा व अन्य योजना में बनाए गए तालाबों को मत्स्य पालन हेतु 10 वर्षीय पट्टा / आवंटन शासनादेश के अनुसार 2 हेक्टेयर से बड़े तालाब मत्स्य जीवी सहकारी समितियों को व 2 हेक्टेयर से कम वाले तालाब मछुआ समुदाय के व्यक्ति को, मछुआ समुदाय के व्यक्ति द्वारा ना लेने पर अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति के पात्र व्यक्तियों को शिविर के माध्यम से होगा। शिविर का आयोजन तहसील औरैया के सभाकक्ष में 23 अगस्त को सुबह 11 बजे किया जाएगा। एक ही तालाब के इच्छुक पात्र व्यक्ति एक से अधिक होने पर उनके मध्य बोली द्वारा अधिक बोली लगाने वाले व्यक्ति को पट्टा किया जाएगा।

गोवर्धन में जिओ मार्ट डिजिटल शोरूम का भव्य उद्घाटन

मथुरा से अजय ठाकुर

मोबाइल मार्केट में प्रतिद्वंदी कंपनियों को कड़ी टक्कर देने के बाद अब जिओ कंपनी ने इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों के क्षेत्र में भी अपने कदम बढ़ाना शुरू कर दिया है। मोबाइल बाजार के बाद अब कंपनी ने टीवी फ्रिज एसी किचन का सामान आदि उत्पादों के मार्केट में भी ग्राहकों तक अपनी पकड़ बनाने के लिए जिओ मार्ट डिजिटल नाम से नई स्कीम लॉन्च की है गोवर्धन में इसके पहले भव्य शोरूम का उद्घाटन हाथी दरवाजा स्थित जिओ सेंटर पर किया गया जिसमें मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष पंडित खेम चंद शर्मा ने फीता काटकर जिओ मार्ट डिजिटल शोरूम का उद्घाटन किया । जिओ कंपनी के गोवर्धन क्षेत्र के मैनेजर विनायक शर्मा ने बताया कि कंपनी इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों के बाजार में भी अपनी पकड़ बनाने के उद्देश्य बहुत ही अच्छे डिस्काउंट पर टीवी एसी फ्रिज घरेलू उपकरण किचन का सामान आदि ग्राहकों के लिए मुहैया कराने जा रही है जिससे बाजार में प्रतिस्पर्धा भी बढ़ेगी और ग्राहकों को अच्छे सामान उचित दामों पर प्राप्त हो सकेंगे । इस अवसर पर संजू लालाजी दिलीप शर्मा राकेश शर्मा ध्रुव बोहरे नंदकिशोर तिवारी दीपक तिवारी भगवत सैनी आशिम बडोला विक्रम सिंह ठाकुर अंकुर बंसल विश्व मोहन संजय दास अजय तिवारी विनायक शर्मा चंद्र प्रकाश आदि मौजूद रहे