Wednesday , October 23 2024

Editor

अतिरिक्त दहेज को लेकर महिला का उत्पीड़न

भरथना अरुण दुबे

ससुरालीजनों के खिलाफ उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए विवाहिता ने पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया।

कस्बा के मोहल्ला महावीर नगर की पूजा देवी ने पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया है कि नामजद ससुरालीजन अतिरिक्त दहेज में बाइक व डबल बेड की मांग को आये दिन मारपीट करते है,अतिरिक्त दहेज की पूर्ति नही कर पाने से नामजद ने मारपीट कर घर से निकाल दिया जिससे वह मायके काठमऊ में रह रही है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

भरथना मारपीट मे घायल

कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गगौरा गांव के रमेश चंद्र ने गांव के ही विमल कुमार,राजवीर सिंह,धर्मेंद्र व प्रह्लाद सिंह पर गाली गलौज कर मारपीट करने का आरोप लगाया है,पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर एनसीआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

भरना खुर्द में जिला पँचायत सद्स्यों ब्लॉक प्रमुखों का ग्रामीणों ने किया बैंड बाजों से स्वागत समारोह

मथुरा से अजय ठाकुर

जिला पंचायत के बार्ड नम्बर 17 के गांव भरना खुर्द में आज चुनावों में विजयी हुए जिला पंचायत सदस्यों ब्लॉक प्रमुखों व ग्राम प्रधानों का गांव की जनता ने बैंड बाज़ों की धुनों पर जोरदार स्वागत किया , पूर्व प्रधान गया प्रसाद जी के यहां सर्व प्रथम सभा का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता भाजपा जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती मधु शर्मा जी ने की वही बार्ड 17 से जिला पंचायत सदस्य महादेब शर्मा 33 से सत्यपाल चौधरी 4 बार्ड से प्रवीन ठाकुर 14 बार्ड से संजय सिंह 16 से सोनपाल फरह ब्लॉक प्रमुख अनिल सिंह तरकर का मोहनश्याम प्रधान महादेब दीनदयाल आदि ने स्वाफ़ा बांध कर स्वागत किया , उसके बाद बैंड बाजों के साथ सभी सदस्यों ने गांव की परिक्रमा लगाई जहां ग्रामीणों ने जगह जगह फूल मालाओं से व दुप्पटा पहना कर स्वागत किया। बैंड की धुनों पर ग्रामीड महिलाएं अपने आप को नही रोक पायीं ओर वो भी जमकर नाचने लगीं ।स्वागत समारोह में भाजपा के किसान नेता भगवत पांडेय जी मदन प्रधान मलसराय उधोग पति महावीर शर्मा जी मुकेश शर्मा पलसों उमा शंकर तिवारी रसपाल उमराया हरीराम प्रधान रनवारी दलवीर दरोगा जी कन्हया लाल बाँके शर्मा हिन्दू मुकेश पांडेय जी विधायक आदि का गांव वालों ने स्वागत किया । मंच को सम्भोदित करते हुऐ भाजपा की जिला पंचायत अध्यक्ष मधु शर्मा ने ग्रामीणों को आस्वाशन दिया की जल्द से जल्द छाता सुगर मिल को तैयार कर उसे चलावाया जाएगा , स्वागत करने वालों में होती लम्बरदार सुखदेव नेता हरिओम मुकेश सीता शंकर डाक्टर मोहन लाल उद्धव आदि ग्रामीड मौजूद रहे ।

पुण्यतिथि पर अहिल्याबाई के त्याग बलिदान को धनगर समाज ने किया याद

नरेंद्र शाक्य
फिरोजाबाद लोकमाता अहिल्या बाई होल्कर की 226 वी पुण्यतिथि ऑल इंडिया धनगर के कार्यकर्ताओं ने बड़ी ही धूमधाम ओर हर्ष उल्लास से मनाई

फिरोजाबाद में ऑल इंडिया धनगर समाज के कार्यकर्ताओं ने श्री मातेश्वरी अहिल्याबाई होल्कर की 226 वीं पुण्य तिथि माता की प्रतिमा पर फूलमाला माल्यार्पण कर हेलो बड़े धूमधाम से मनाई lजिसमे धनगर समाज के प्रबुद्ध लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे तथा समाज के युवा वर्ग शामिल हुए वही लोकमाता अहिल्या बाई के त्याग और बलिदान और कुशल नेतृत्व के बारे में लोगों को जानकारी दी जिससे समाज का युवा वर्ग इस बात को समझ सके कि धनगर समाज क्या है कार्यक्रम में जे पी बघेल दयालु जी बघेल ,फौरन सिंह धनगर,रामबाबू धनगर, एड. ब्रजेश धनगर और धनगर समाज के लोग उपस्थित रहे l

फिरोजावाद पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल सहित युवक पकड़ा

नरेंद्र शाक्य
फिरोजाबाद। थाना मक्खनपुर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है।
थाना मक्खनपुर के उप निरीक्षक घनश्याम सिपाही हरवीर विष्णु कुमार पायनियर पुल के नीचे वाहन चेकिंग कर रहे थे।
उसी दौरान वहां एक बाइक तेज गति से आई। पुलिस ने उसे रुकने का संकेत दिया। पुलिस को देख लो वापस भागने लगा।
पुलिस ने शक के आधार पर घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। पुलिस ने उसके पास से चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है।
पुलिस उसके बारे में अन्य जानकारियां जुटा रही है। उसके साथियों के बारे में भी जानकारी करने का प्रयास कर रही है। उसका कहना है पकड़ा गया अभियुक्त शातिर है।

फिरोजावाद स्वतंत्रता दिवस की परेड को लेकर रिहर्सल किया गया

नरेंद्र शाक्य
फिरोजाबाद। स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित परेड का शुक्रवार को रिहर्सल किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने परेड़ की सलामी ली।
परेड का संचालन पुलिस क्षेत्राधिकारी लाइन हीरा लाल कनौजिया ने किया। एसएसपी ने परेड़ में उपस्थित अधिकारी,कर्मचारियो का टर्न आउट चैक किया। उन्होंने डायल-112 की बाइक एवं चार पहिया गाडियों के रखरखाव के सम्बन्ध में निर्देश दिए। यातायात के समस्त उपकरणों को चैक किया। तत्पश्चात उन्हीने पुलिस लाइन परिसर स्थित रेड़ियो शाखा, क्वार्टर गार्द, व्यायामशाला, भोजनालय, एमटी शाखा आदि का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी नगर, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन फिरोजाबाद, पीआरओ एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे

बकेवर में भैंस चौरो का आतंक जनता परेशान

तरून तिवारी

बकेवर इटावा।
बीती रात्रि ग्राम बिलहटी के मजरा नगला मर्दान में स्थित मन्दिर के पास बंधी दो भाईयों की कीमती भैंसों को अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली। जिन्हें ग्रामीणों ने लवेदी के पास खेतों से चोरों को घेरकर मुक्त कराया। वहीं दूसरी ओर ग्राम नवादा खुर्दकला में नलकूप के पास लेटे युबक को बदमाशों ने असलहों की दम पर दो भैंसों को चोरी करने का प्रयास किया तो उसके चीखने चिल्लाने पर आसपास खेतों पर फसलों की रखबाली कर रहे किसानों ने घेरा तो बहां से भी बदमाश भाग जाने में सफल रहे।
प्रथम घटना लवेदी थाना क्षेत्र के ग्राम विलहटी के मजरा नगला मर्दान में घटी जहां ग्रामीण अजयपाल उर्फ वंटू व चन्द्रपाल सिंह टल्ली पुत्रगण रघुवीर सिंह अपनी 50-50 हजार रुपए कीमत की दो भैसों को गाँव के एक मन्दिर के पास बांधकर अपने घरों में लेटे थे। जब रात को अज्ञात चोरों ने दोनों भैसों को चोरी करके ले जाने लगे। तो कुछ ग्रामीण जाग गये तो उन्होंने इन लोगों के घर पर बताया तो दोनों भाईयों ने जागकर पीछा करके लवेदी के पास घेराबन्दी कर ली। जिस पर चोर भैसों को छोडकर अंधेरे का लाभ उठाकर भाग गये। दोनों भैंसों को बरामद करके घर ले आये।
वहीं दूसरी घटना ग्राम नबादा खुर्दकला निवासी संदीप उर्फ गुड्डन पुत्र दुर्गपाल सिंह के साथ घटी वह अपने घर से दो भैसों कीमत करीब 80-80 हजार रुपए को नलकूप संख्या 21 पर ले जाकर बांध दी। तो यहां भी असलहाधारी बदमाशों ने धावा बोला और दोनों भैसों को खोलकर ले जाने लगे। तो वह चीख पुकार करने लगा तो आसपास खेतों पर फसलों की जंगली जानबरों से रखबाली कर रहे किसानों के दौडकर आने पर बदमाश वहां से भाग जाने में सफल रहे। और दोनों कीमती भैसें चोरी होने से बच गयी।
इन भैसों के चोरी की घटनाओं पर जब थानाध्यक्ष लवेदी सुरेश चन्द्र से बात करनी चाही तो मोबाइल से सम्पर्क नहीं हो सका।

पेड़ पौधे इंसान के लिए उतने ही ज़रूरी हैं जितने हवा और पानी

तरून तिवारी बकेवर

जिला इटावा के थाना क्षेत्र लवेदी ब्लाक महेवा ग्राम पंचायत बिधिपुर ग्राम बसैयाहार के पूर्व प्रधान राम गोविंद तिवारी ने एक श्रेष्ठ पार्किंग बसैयाहार मैं बनाकर वही पार्किंग में जैसे कि चंदन, रुद्राक्ष,नाशपाती,आंवला,नींबू एप्पल बेर जोकि 6 महीने में सभी पर फल देना अभी शुरू हो गए आदि पेड़ पौधे लगाकर ग्राम बसैयाहार का वातावरण अंकुल किया वही राम गोविंद तिवारी ने मीडिया को बताया कि पेड़ पौधे इंसान के लिए उतने ही ज़रूरी हैं जितने हवा और पानी. लेकिन इंसानी बस्तियां इन्हें काटकर ही बसाई जाती हैं.
इंसान इसकी भारी क़ीमत चुका भी रहा है. उसे प्रदूषण के साथ जीना पड़ रहा है. अनगिनत बीमारियां गले पड़ रही हैं. लेकिन अब इंसान को अपनी ग़लती का एहसास हो गया है. नए पेड़ पौधे लगाकर वो अब क़ुदरत का क़र्ज़ उतार रहा है.
साथ ही शहरों का प्रदूषण कम करने का प्रयास भी किया जा रहा है. दिल्ली हो, लंदन हो या पेरिस, दुनिया के तमाम शहरों में हरियाली बढ़ाने पर ज़ोर दिया जा रहा है.
लेकिन सभी पेड़ या पौधे एक समान स्तर पर प्रदूषण ख़त्म नहीं करते. इसके लिए पहले ये जानना ज़रूरी है कि कहां किस स्तर का प्रदूषण है और फिर उसके मुताबिक़ ही वहां पेड़ लगाए जाएं. साथ ही ये समझना भी ज़रूरी है कि पेड़ हवा की गुणवत्ता बेहतर करते हैं, न कि हवा को पूरी तरह साफ़ करते हैं. हवा स्वच्छ बनाने के लिए ज़रूरी है कि कार्बन उत्सर्जन कम से कम किया जाए।

इटावा जनप्रतिनिधियों से कहने के बाद भी नहीं बन रही सड़क ग्रामीण परेशान

तरून तिवारी वकेवर

बकेवर/इटावा।
तहसील मुख्यालय चकरनगर की बसैया हार गांव में मुख्य सड़क से लगभग 600 मीटर पड़ी कच्ची सड़क जोकि सड़क बन जाने के बाद करीब 10 किलोमीटर का चक्कर भी बच जाएगा और यह रास्ता सीधे तहसील चकरनगर का मुख्य संपर्क मार्ग है जिसके लिए पूर्व प्रधान राम गोविंद तिवारी ने कई बार डीएम एसडीएम और विधायक सांसद को कई बार ज्ञापन दिया लेकिन सभी लोग अपनी आंखों पर गंधारी पट्टी बांधे बैठे हैं इससे लोगों में रोष गहराता जा रहा है। इलाके की बसैया हर गांव के मुख्य सड़क सिद्धपुरा तक जाने के लिए बीते कुछ वर्ष पूर्व सड़क का निर्माण कराया गया था वही 600 मीटर जो रास्ता बसैयाहार के लिए आती है उसको नहीं बनाया गया इसीलिए गांव वालों में काफी रोष देखने को मिल रहा है। ग्राम प्रधान सहित संबंधित अधिकारियों और तहसील दिवस सहित जिला अधिकारी को ज्ञापन देने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं कराया गया इससे हम लोग परेशानी झेलने के लिए विवश है।कहां कि यदि समय रहते समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वही रमन कांत तिवारी बड़े तिवारी हेतराम श्यामू तिवारी मोनू तिवारी दिलीप तिवारी मित्र उमेश तिवारी श्रीचंद राशन डीलर ने कहा कि गांव की बदहाली देखकर हम लोग सड़क पर उतरने के लिए विवश होंगे।

बाढ़ के पश्चात इटावा के बिलहटी प्रधान ने कराई साफ सफाई

तरून तिवारी

बकेवर इटावा।
यमुना नदी का जलस्तर कम होने के बाद लवेदी क्षेत्र के ग्राम बिलहटी के मजरा मुचाई में ग्राम प्रधान द्वारा ब्लीचिंग पाउडर गलियों की साफ सफाई कराने के पश्चात डलबाने का काम किया गया।
ग्राम प्रधान विलहटी मुरारीसिंह द्वारा बाढ ग्रस्त गाँव मुचाई में सडांध आने के बाद सफाईकर्मियों के द्वारा गलियों की साफ सफाई कराई गयी। इसके बाद गली में ब्लीचिंग पाउडर डलबाया जा रहा है। वहीं बिजली की आपूर्ति भी सुचारु रुप से मुचाई व बसैया कछार में प्रारंभ करा दी गयी है।
वहीं इसी तरह टकरुपुर के मजरा कछपुरा व लखनपुरा में बाढ से पीड़ित ग्रामीणों की जिन्दगी अपने ढर्रे पर बापस नहीं लौट पाई। लोगों के खेतों में बोई गयी सब्जियां भी सडक गयी। और इसके अलाबा लोगों को दैनिक मजदूरी पर भी नहीं जा पा रहे हैं। वहीं ग्राम प्रधान आशाराम उर्फ विकास द्वारा ब्लीचिंग का छिडकाव व लाल दबा को कुंओं व हैडपम्पों में डलबाई गयी है। अभी ग्रामीण अपने ढर्रे पर नहीं लौट पा रहे हैं। इसी तरह ग्राम पंचायत नन्दगवां में भी करीब आठ लोगों के मकानों में दरारें आने से लोगों ने दूसरे के मकानों में शरण लेकर जीवन यापन करने का काम कर रहे हैं। अब गाँव में भरा यमुना का पानी कम होने से प्रधान मनोज यादव द्वारा साफ सफाई गलियों की कराई जा रही है। दवा का छिडकाव भी किया जा रहा है। लेकिन इसके बावजूद गलियों में निकलने से सडांध की महक लोगों को परेशानी में डाले हुए है।