Thursday , October 24 2024

Editor

इटावा ब्राह्मण समाज महासभा महिला ने लखना मे मनाया तीज महोत्सव

तरुन तिवारी बकेवर

बकेवर इटावा ।
ब्राह्मण समाज महासभा महिला प्रकोष्ठ इटावा की जिला अध्यक्ष अर्चना त्रिपाठी के नेतृत्व में लखना स्थित राधा कृष्ण मंदिर पर हरियाली तीज का विशेष महिला संगीत व भगवान शिव पार्वती पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें कई महिलाओं ने महिला संगीत में प्रतिभाग किया तथा भगवान शिव पार्वतीऔर भगवान राधा कृष्ण की पूजा अर्चना की । जिलाध्यक्ष अर्चना त्रिपाठी ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि श्रावण मास पूरी तरह भगवान शिव और पार्वती को समर्पित है आज के दिन पुराणो के मतानुसार हरियाली तीज के दिन ही भगवान शिव और पार्वती जी का मिलन हुआ था हरियाली तीज व्रत रखने से स्त्रियों को सोभाग्य धन पुत्र की प्राप्ति होती है प्रदेश उपाध्यक्ष अनीता शर्मा ने भी आज के दिन को बहुत ही महत्वपूर्ण बताया उन्होंने भगवान शिव और पार्वती के पूजन को करने से सभी तरह की व्याधियों दूर होतीं हैं। कार्यक्रम में 51 महिलाओं को पूजन श्रृंगार सामग्री का वितरण भी किया गया।कार्यक्रम में पदमा त्रिपाठी ,प्रीति दुबे, अनीता शर्मा ,ममता शर्मा, जया तिवारी, रुचि पांडे ,कल्पना दीक्षित ,गीता चतुर्वेदी ,सुनीता शर्मा ,वंदना शुक्ला, सीमा शुक्ला, नीलम शुक्ला, नीरज दुबे ,गीता त्रिपाठी ,रजनी त्रिपाठी ,नीलम सहित कई महिलाओं ने प्रतिभाग किया।फोटो

इटावा सौतेले बेटे ने पत्नी के साथ मिलकर की पिता की हत्या

गले मे फंदा लगाकर टांग दिया था म्रतक को ,आत्महत्या दिखाने का किया गया था प्रयास

पुलिस ने आरोपी पति पत्नी को गिरफ्तार कर भेज जेल

-बसरेहर थाना क्षेत्र के किल्ली सुल्तानपुर गांब के राजू उर्फ राजवीर ने 8 अगस्त को अपने घर मे फांसी लगाकर जान देदी इस सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुँची और म्रतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया लेकिन पोस्टमार्टम में मामला हत्या का निकला पुलिस ने पूरी गम्भीरता के साथ मामले की पड़ताल की तो पूरा मामला खुल गया ,म्रतक राजू पर काफी कर्ज हो गया था जिसकी बजह से वो अपनी जमीन बेचने छह रहा था लेकिन उसका सौतेला बेटा संजीव जो रिस्ते में उसका भतीजा भी लगता था जमीन बेचने को लेकर दोनों के बीच बिबाद हो गया और इसी को लेकर संजीव ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर राजू उर्फ़ राजवीर को फांसी का फंदा लगाकर फंदे से टांग दिया और आत्म हत्या करने की बात पुलिस को बताई लेकिन पुलिस ने मामले की सही पड़ताल करते हुए आज इस हत्या में शामिल म्रतक के सौतेले बेटे संजीव और उसकी पत्नी सुरभि को गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा करते हुए दोनों को जेल भेज दिया

गोवर्धन से परिक्रमा लगा कर वापसी अपने गांव जा रहे यात्रियों का सॉन्ग मैं पलटा ऑटो घायल अस्पताल में भर्ती

मथुरा से अजय ठाकुर

गौरतलब है कि शुक्रवार की सुबह यात्रियों का ऑटो तकिया गांव अशोक के पास सुबह 6:00 बजे ऑटो पलट गया जिसमें बैठी कई सवारियों को चोटें आई जिसमें यतेंद्र पुत्र चंदन सिंह 28 वर्ष निवासी ताल फरहा कुम्हेर राजस्थान गंभीर रूप से घायल हो गया ऑटो को पलटा देख राहगीरों की रोड पर भीड़ जमा हो गई एवं पलटे हुए वोटों के नीचे दबे लोगों को राहगीरों ने निकाला एवं पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची इलाका पुलिस ने एंबुलेंस बुलाकर घायलों को उपचार के लिए मथुरा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां सूचना पर पहुंचे परिजनों ने जानकारी दी कि गांव ताल फरहा कुम्हेर राजस्थान से यतेंद्र अपने दोस्तों के साथ गोवर्धन की परिक्रमा लगाने के लिए आए थे परिक्रमा लगा कर वोटों से बैठ वापसी अपने गांव आ रहे थे तभी रास्ते में ऑटो पलट गया एवं यतेंद्र फोटो के नीचे दब गया जिसकी वजह से गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे पुलिस ने एंबुलेंस से मथुरा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया दी जानकारी

इटावा के ऊसराहार  में फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले पकड़े गए

रिदौली गांव मे फर्जी आधार कार्ड बनाने बाली टीम को पकडकर संचालकों ने पुलिस को सौपा है संचालकों ने आरोप लगाया है कि प्रतिबंध के बाबजूद दूसरे प्रदेश की आईडी से बनाए जा रहे थे फर्जी आधार कार्ड

तीन सौ रूपए लेकर आधार कार्ड बनाने बाली टीम के चार लोगो को जनसेवा केंद्र के संचालकों ने रिदौली गांव मे उस समय घेरकर पकड लिया जब पूरी टीम गांव मे तीन सौ रूपए लेकर आधार कार्ड बना रही थी जनसेवा केंद्र के संचालक अवनीश यादव रमाकांत राजू संजीव सहित कई संचालकों ने बताया इस समय ताखा तहसील मे किसी भी जगह आधार कार्ड नही बन रहे हैं सभी जनसेवा केंद्रों पर नए आधार कार्ड बनाने पर पिछले काफी दिनो से प्रतिबंध लगा है लेकिन इसके बाबजूद पिछले दो दिनो से रिदौली गाव मे आधार कार्ड बनाने की सूचना मिल रही थी मौके पर पकडे लोगो के पास से लैपटाप कैमरा आखो का स्कैनर भी मिला है सभी संचालकों ने मिलकर पूरी टीम को पुलिस को सौप दिया है और उनके विरूद्ध कार्यवाही के लिए तहरीर दे दी है संचालकों ने बताया पूरी टीम गांव में तीन सौ से पांच सौ रूपए लेकर आधार कार्ड बना रही थी इसके लिए जो यूपीआईडी का उपयोग किया जा रहा है वह प्रदेश से बाहर की प्रतीत हो रही है क्योंकि जब नए आधार बनाने पर प्रतिबंध है तो फिर ये टीम कैसे बना रही थी हो सकता है आईडी कौ हैक कर या फिर बाईपास कर फर्जी तरीके से आधार बनाए जा रहे हो और भारत सरकार की महत्वाकांक्षी आधार बनाने की योजना मे सेंध लगाई जा रही हो अब पुलिस पूरे मामले की जांच मे जुटी हुई है थानाध्यक्ष तेजसिंह ने बताया पकडे गए लोगो से जो पूछताछ की जा रही है आधार बनानें की आईडी का पासवर्ड इनके पास नहीं मिला है इन सबके ऊपर कोई तीसरा व्यकित फोन पर ही पासवर्ड डालता था उसे जैसे ही टीम के पकडे जाने की सूचना मिली तो वह फरार हो गया मामले की जांच की जा रही है

इटावा कोतवाल ने सुंदरकांड पाठ के बाद किया गृह प्रवेश

इटावा ll

भय से समाज में प्रीत स्थापित करने के लिए दंड की व्यवस्था की गयी है, दुष्टों का स्वभाव विनय से नहीं जाता है, तीन दिन तक भगवान राम द्वारा समुद्र पर रामसेतु बनाने के लिए की गयी विनय भी व्यर्थ साबित हुईं कोतवाली इटावा में नवनिर्मित थाना प्रभारी आवास के शुभारंभ पर सुंदर कांड पाठ हवन पूजन के साथ हुआ इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने फीता काटकर भवन का शुभारंभ किया।
कोतवाली इटावा में जनसहयोग से निर्मित थाना प्रभारी के आवास का शुभारंभ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा बृजेश कुमार सिंह ने फीता काटकर किया इस मौके पर उन्होंने कहा कि पुलिस की छवि बदल रही है साथ ही थाना कोतवाली का नक्शा भी बदल रहा है जनता के सहयोग से पुराने भवनों की जीर्ण शीर्ण अवस्था को नया स्वरूप दिया जा रहा है वहीं अपराधियों के विरूद्ध भी पुलिस को हाइटेक व्यवस्था से जोड़ा जा रहा है जिससे लगातार अपराध का ग्राफ कमजोर होता जा रहा है वहीं नवनिर्मित आवास के शुभारंभ अवसर पर कालका माता सुंदर कांड सेवा समिति ऊसराहार के सदस्यों द्वारा संगीतमय सुंदर कांड पाठ का आयोजन किया गया जिसमें रामजी तिवारी ने कहा कि धर्म की स्थापना के लिए दंड विधान को सुंदर कांड प्रमाणित करता है दुष्ट के साथ दुष्टता और सज्जनों के साथ सज्जनता का व्यवहार ही धर्म है इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ओमवीर सिंह कोतवाल इंस्पेक्टर जितेन्द्र प्रताप सिंह राजकिशोर गुप्ता गौरव गुप्ता अनिल गुप्ता व्यापार मंडल अध्यक्ष ऊसराहार अनिल कौशल शशांक मिश्रा योगेन्द्र यादव सीटू यादव जितेन्द्र तिवारी थानाध्यक्ष ऊसराहार तेज सिंह आदि लोग शामिल रहे।

इटावा समाजवादी पार्टी के पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी आनन्द यादव उर्फ टंटी ने बाढ़ पीड़ित गांव 5 दिन के लिए लिया गोद

इटावा।उदी मोड़ के क्षेत्र में पड़ने वाला गांव बसवारा समाजवादी पार्टी के पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी एवं के के डिग्री कॉलेज के पूर्व अध्यक्ष आनंद यादव उर्फ टंटी ने पांच दिन के लिये लिया गोद।

समाजवादी नेता आनंद यादव उर्फ टंटी ने कहा कि इटावा के उदी क्षेत्र में पड़ने वाले कई गांवों में जमुना नदी और चम्बल नदी का जलस्तर बढ़ जाने से उदी मोड़ के बढ़पुरा क्षेत्र के कई गांवों का बहुत भारी नुकशान हुआ ।जलस्तर बढ़ जाने से गांव के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता गांव के लोगो की मदद में लगे हुए ।आनंद यादव ने कहा कि जब तक जलस्तर नीचे नही हो जाता तब तक बसवारा गांव के लिए भोजन ,पानी का इंतजाम करवा दिया गया है।पूर्व जिलाध्यक्ष राजीव यादव एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य अंजू यादव जिला पंचायत सदस्य,सपा नेता विनय यादव, दौलत सिंह बघेल जिला पंचायत सदस्य ,सपा नेता अजय यादव उर्फ जय महाराज,सुशील यादव उर्फ बबलू , जबर सिंह राजपूत पूर्व जिलापंचायत सदस्य,किसान यादव सिकंदरपुर मोहम्मद आमीन , भूपेंद्र सिंह बघेल बी डी सी ,एवं मुकेश यादव उर्फ छोटे बी डी सी , मड़ैया उमेश राजपूत उर्फ दुल्ले ,देवेंद्र मास्टर ,नीरज यादव प्रधान ,विपिन यादव ,अजय भदौरिया , ,आदि
समाजवादी पार्टी के पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी आंनद यादव उर्फ टंटी यादव ने अंत मे कहा कि समाजवादी पार्टी का हर एक कार्यकर्ता बाढ़ पीड़ित लोंगो की मदद करने के लिए तत्पर तैयार है और आगे भी जो भी मदद हम सब लोंगों से बनेगी उसे हम पूरा करेंगें।

औरैया महिला के ऊपर चलती ट्रेन में एसिड डाला

ए,के ,सिंह संवाददाता

औरैया,महिला के ऊपर एसिड अटैक का मामला सामने आया है।महिला ने गावँ के ही तीन लोगों पर तेजाब फेकने का आरोप लगाया है।
महिला के साथ घटना जब घटी जब महिला अपनी ससुराल से अपने मायके फफूँद थाना क्षेत्र के दशहरा इंटरसिटी ट्रेन से आ रही थी अभी अछल्दा के पास गांव के ही तीन लोग ट्रेन में चढ़ आए और महिला के साथ बदसलूकी करते हुए उसके ऊपर तेजाब डाल दिया उसके बाद आरोपी ट्रेन से उतर गए महिला जलन की वजह से परेशान हो गई वही महिला ने आरोपियों की पहचान कर ली है आरोपियों का विवाद महिला के भाई से हुआ था जिसने महिला का भाई जेल भेजा गया था महिला अपने भाई की पैरवी कर रही थी जिसको लेकर विपक्षी गणों ने घटना को अंजाम दिया।

महिला ने बताया हमारे ऊपर तेजाब डाला गया है महिला ने बताया हम अपने घर भाई के लिए आती जाती हैं जिसको लेकर गांव के ही पूरन सिंह नीरज कुमार सर्वेश कुमार 3 लोगों ने मेरे ऊपर पीछे से तेजाब डाल दिया जिससे महिला बताया मेरे भाई को झूठा फंसाया गया है वह जेल में है झूठ फंसा दिया है इन लोगों के कोई आंख वगैरह नहीं फूटी हुई थी जिसके हम कार्रवाई के लिए आती जाती हैं मेरा भाई एक महीना पहले जेल भेज दिया गया था छोटा भाई जो गांव में डीलर है डीलर होने की वजह से इन लोगों को जलन हुआ करती थी इसको गल्ला नहीं बाटने देगे इसको लेकर डीलर नहीं रहने देंगे इस बात को लेकर यह लोग हमारे घर वालो को परेशान किया करते थे तुम यहां आना जाना बंद कर दो जब महिला के ऊपर तेजाब डाला गया तो महिला का कहना है उसमें अछल्दा में स्टेशन पर से वहीं पर वह लोग गाड़ी में चढ़े हुए थे महिला ने पूछा अछल्दा ना उतरकर पाता उतर जाएंगे तब तक वह लोग बहस करने लगे मेरे साथ अभद्रता भी करने लगे उन लोगों ने मेरे धक्का मारा मेरे ऊपर तेजाब डाल दिया तो हम पागल से हो गए मेरे जलन पड़ने लगी मैंने पुलिस को फोन किया तो दरोगा जी ने फोन नहीं उठाया पाता चौकी में पहले भी महिला ने शिकायत की थी कि यह लोग मुझे परेशान करते हैं इस बात को लेकर पाता चौकी पर कंप्लेंट की थी बराबर धमकी दिया करते थे हमारे पिताजी हम लोगों को डर की वजह से निकलने नहीं देते थे महिला ने आरोप लगाया अगर पुलिस से न्याय मिलता तो आज मेरा भाई बेगुनाह जेल नहीं जाता और हम भी यहां पर नहीं होते

वही पूरे मामले को पुलिस अधीक्षक ने गंभीरता से लेकर तत्काल महिला को उपचार के लिए महिला जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

पुलिस अधीक्षक ने घटना की जानकरी देते हुए बताया।
थाना क्षेत्र फफूंद के ग्राम दशहरा की एक महिला आज प्रातः 10:00 बजे इंटरसिटी इटावा अपने ससुराल से वापस आ रही थी जब वह ट्रेन में यात्रा कर रही थी उस दौरान गांव दशहरा की रहने वाले सर्वेश उनके साथ ही ट्रेन में पाकर महिला के साथ महिला द्वारा बताया गया ज्वलनशील पदार्थ फेंक कर ट्रेन से उतर कर चले गए महिला जब अपनी सीट पर बैठी तो जलन महसूस हुई तो उनको यह ज्ञात हुआ जो पदार्थ है उससे उसे बर्निंग हो गई महिला का जो भाई है उनका और सर्वेश का पहली विवाद हुआ था जिसमें 326 आईपीसी के अंतर्गत महिला के भाई जेल भेजा गया था महिला के द्वारा यह सूचना दी गई थी ट्रेन के अंदर उसके साथ इस तरीके से घटना की गई तत्काल उसने कार्रवाई करते हुए महिला को प्राथमिक उपचार के लिए एक महिला कांस्टेबल ,एस आई के साथ अस्पताल भेजा गया अस्पताल में उनकी हालत स्थिर है और वहां पर उपचार किया जा रहा है महिला के परिवारी जनों द्वारा जो तहरीर दी गई है थाना फफूंद में अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है जो आरोपी हैं उनकी गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है

औरैया मुहर्रम व रक्षाबंधन पर्व को लेकर थाना परिसर में हुई पीस कमेटी की बैठक

ए. के. सिह

एंकर – औरैया के फफूंद में गुरुवार को थाना परिसर में आगामी मुहर्रम व रक्षाबंधन पर्व को लेकर पीस कमेटी की बैठक की गई जिसमें उपस्थित लोगों से आगामी त्यौहारों को कोरोना की गाइडलाइंस का पालन करते हुए शान्ति व सद्भावना के साथ मनाने की अपील की गई।
बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी श्रवण कुमार तिवारी ने की तथा संचालन कर रहे वरिष्ठ समाजसेवी बेंचेलाल कोरी ने उपस्थित लोगों के सामने अपने विचार रखते हुए कहा कि आगामी रक्षाबंधन पर्व पर महिलाओं की भीड़ के दौरान उनकी सुरक्षा के लिए महिला पुलिस की तैनाती तथा ककोर रोड पर स्थित महिला चिकित्सालय के समीप पुलिस चौकी की स्थापना की मांग की वहीं पूर्व प्रधानाचार्य कुदरत उल्लाह खान ने उपस्थित लोगों के बीच आगामी त्यौहारों को कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए शांतिपूर्ण माहौल में मनाने की अपील की गयी। मीटिंग में तजियेदारों में जान मुहम्मद, शाहिद, मुन्ना खाँ, प्रवन्धक इज़हार अहमद,समाज सेवी मुस्लिम खान,सलीम अहमद खान मेव करीम अंसारी,मुन्ना सिद्दीकी, जीत कुमारी दुबे, कंचन श्रीवास्तव, बेंचेलाल कोरी,सहित नगर के समाजसेवी व सम्भ्रान्त लोग उपस्थित रहे। वहीं थानाध्यक्ष श्रवण कुमार तिवारी ने मीटिंग में आये हुए सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।

मैनपुरी के किशनी में सड़क दुर्घटना में युवक की मौत

पंकज शाक्य
किशनी/मैनपुरी- थाना क्षेत्र के ग्राम खिरिया भाग्यनगर में बुधवार की शाम दौड़ लगाने गए युबक को अज्ञात वाहन ने सीधी टक्कर मार दी। जिससे बो गंम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसे परिजन उपचार को सैफई ले जा रहे थे कि रास्ते मे युवक की मौत हो गयी। जानकारी पर युबक के परिवार में कोहराम मच गया। मृतक युवक के चचेरे भाई ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टर्माटम को भेजा है।
क्षेत्र के ग्राम ग्राम खिरिया निवासी विनय अवस्थी पुत्र रमाकान्त अवस्थी ने तहरीर देकर बताया कि बुधवार शाम 7 बजे उसका 22 बर्षीय चचेरा भाई प्रबल अवस्थी पुत्र शुशील कुमार बरुआनद्दी रोड की तरफ दौड़ लगाने गया था। इसी बीच उनको सूचना मिली कि कोई अज्ञात वाहन प्रबल को टक्कर मारकर भाग गया है। जब मोके पर जाकर देखा तो प्रबल गंभीर हालात में सड़क पर पड़ा था। उपचार के लिए सैफई अस्पताल ले जा रहे थे कि रास्ते मे उसने दम तोड दिया। जानकारी पर युवक के घर मे कोहराम मच गया। इधर पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया है।

खेत पर अबैध निर्माण कराने पर एसडीएम से की शिकायत

पंकज शाक्य
किशनी/मैनपुरी- सुरेश सिंह पुत्र रामरतन निवासी नगला रमई ने एसडीएम अनूपकुमार को प्रार्थनापत्र दिया है कि उनकी मां जलदेवी पत्नी पत्नी स्व0 रामरतन के नाम गांव में जमीन है। उक्त जमीन पर उनके विपक्षीगण सूरजसिंह,संतोष,मनोज,सत्यप्रकाश पुत्रगण कृपाशंकर उनकी जमीन पर अबैध निर्माण करा रहे हैं। उक्त प्रकरण के बारे में उन्होंने 26 जून को भी एक प्रार्थनापत्र एसडीएम को दिया था। तत्कालीन एसडीएम ने हल्का लेखपाल को प्रकरण को सुलझाने का निर्देश भी दिया था । पर लेखपाल ने कोई ध्यान नहीं दिया। उन्होंने एसडीएम से बिपक्षीगणों को अबैध निर्माण करने से रोकने की मांग की है।