Thursday , October 24 2024

Editor

मैनपुरी के किशनी में खेत में घूरा डालने पर हुई मारपीट

पंकज शाक्य
किशनी/मैनपुरी- थानाक्षेत्र के गांव नगला गवे निवासी विनीता पाल पत्नी सरोजपाल ने तहरीर दी कि गुरूवार की सुबह वह अपने खेत में घूरा डाल रहे थे। तभी गांव के सुखबीर पुत्र प्रकाश पाल,प्रकाश पाल पुत्र हजारीलाल तथा रामलली पत्नी प्रकाशपाल ने आकर गालीगलौज शुरू कर दी। मना करने पर उक्त लोगों ने उनके साथ लाठी डण्डों से मारपीट की। उसके सर तथा अन्य जगहों पर चोटें आगई। चीखपुकार सुनकर गांव के लोग आगये और उन्होंने ही उसे बचाया।

निबन्ध प्रतियोगिता में ज्योति ने प्रदेश स्तर पर किया शानदार प्रदर्शन

खण्ड शिक्षा अधिकारी ने विद्यालय पहुंचकर किया सम्मानित

पंकज शाक्य
किशनी/मैनपुरी- कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय कटरा समान की कक्षा 7 की छात्रा द्वारा वैश्विक महामारी कोविड-19 के विषय पर उत्कृष्ट निबंध लिखने पर प्रदेश स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन प्राप्त किया।बाद में छात्रा को विद्यालय में खंड शिक्षाधिकारी व स्टाफ द्वारा सम्मानित किया गया।
गुरुवार को मेरी उड़ान प्रतियोगिता में निबंध विधा में जनपद स्तर पर चयनित होकर प्रदेश स्तर में उत्कृष्ट प्रदर्शन प्राप्त करने वाली छात्रा ज्योति कुमारी पुत्री अशोक कुमार को सम्मानित किया गया। जो कि पूर्व माध्यमिक विद्यालय कटरा सामान्य कक्षा सात की छात्रा है। स्कूल को शिक्षा महानिदेशक द्वारा प्राप्त प्रमाण पत्र को खंड शिक्षा अधिकारी सर्वेश यादव के द्वारा छात्रा को प्रमाण पत्र एवं मैडल प्रदान किया गया। प्रमाण पत्र वितरित करते समय एआरपी टीम के सदस्य विनय कुमार एवं शरद यादव के द्वारा छात्रा से उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु बधाई दी गई एवं उसके मंगल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी गई ।विद्यालय के प्रधानाध्यापक अवधेश कुमार एवं सहायक अध्यापिका कुमारी सारिका दुबे के द्वारा चयनित छात्रा को मिठाई खिलाकर अभिवादन किया गया। इस अवसर पर सभी संकुल शिक्षक मनीष कुमार, प्रदीप कुमार, राजवीर सिंह एवं सुभी चौहान सहित विद्यालय के सभी स्टाफ मौजूद रहे।

मैनपुरी में जैन समाज ने मनाया परोपकार दिवस

चिकित्सा कैंप, तीर्थंकर वाटिका, अहिंसा औषध्यालय, विरागोदय वाचनालय का हुआ उद्धघाटन
पंकज शाक्य

करहल/मैनपुरी- कस्बा करहल के पुराना थाना रोड स्थित श्री दिगंबर जैन पार्श्वनाथ जिनालय में 45 दिवसीय महा अर्चना विधान चल रहा है। मध्य प्रदेश शासन के राजकीय अतिथि मेडिटेशन गुरु विहसन्त सागर के 38 वें अवतरण दिवस के अवसर पर जैन समाज ने परोपकार दिवस के रूप में मनाया। बारह अगस्त को बारह प्रकार के भव्य उद्घाटन किए गए। विरागोदय वाचनालय, अहिंसा औषधालय, विहसन्त सभागार, तीर्थंकर वाटिका, विहसन्त भवन, मेडिकल कैम्प, वस्त्र वितरण, भोजन वितरण, वर्तमान चौबीसी, फल वितरण, त्रयवेदी जीर्णोद्धार व पर्यावरण संरक्षण के लिए 38 प्रकार के पौधे रोपण किए गए। मुख्य अतिथि के रूप में एमएलसी अरविंद प्रताप यादव ने शिरकत की। मेडिकल कैंप आयोजन किया गया जिसमें पांच हजार से अधिक मरीजो का निःशुल्क इलाज पारस हॉस्पिटल के अनुभवी डॉ० अरिंजय जैन व डॉ० अमित जैन व उनकी टीम ने किया। इस अवसर पर राहुल अहिंसा,आलोक अहिंसा,संजय जैन दिल्ली, नवनीत रपरिया, हिमांशु जैन, मनीष जैन, भद्र कुमार जैन, निशांत जैन, विनय मुजवार, अबधेश जैन कल्लू, अवनीश जैन रपरिया, आदेश जैन हवेली, सुशील जैन लल्लन, जितेंद्र जैन, राजेश मुजवार, सुबोध रपरिया, मनोज रावत, सुशील जैन चिंटू, अमित जैन शास्त्री, आलोक बकेबरिया, हर्ष रपरिया, ऋषभ जैन व अन्य लोग मौजूद रहे।

मैनपुरी दबंगों ने दिव्यांगों की जमीन पर कब्जा करने की नियत से डाला कूड़ा कचरा मामले की एसडीएम से शिकायत, राजस्व टीम पहुंची गांव

पंकज शाक्य

बिछवा/मैनपुरी- थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक दिव्यांग की जमीन पर गांव के लोग कब्जा करने की नियत से कूड़ा करकट डाल कर कब्जा करना चाहते है। इस मामले का उसने विरोध किया। तो उसके साथ गाली गलौज कर मारपीट कर दी। उसके बाद उसने उपजिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर मामले की नाप तौल कराई। मौकै पर राजस्व टीम ने पहुंचकर मामले की नापतोल कर उसकी जमीन को चिन्हित कर दिया। साथी ही मुड़ी लगाने की कार्यवाही संपन्न करा दी गई।
गांव मरहरी निवासी जयप्रकाश पुत्र अमीर सिंह दिव्यांग ने उपजिलाधिकारी कुरावली को शिकायती प्रार्थना पत्र देते हुए गुहार लगाई। कि उसने गांव में सड़क के किनारे जमीन का बैनामा कराया था। गांव के दबंग लोग राजेंद्र ,देवेंद्र, गोविंद, कौशलेंद्र, विक्रम, डीपी आदि लोग सड़क की तरफ पूरा कब्जा करने की नियत से कूड़ा करकट डालने लगे। जब उसने विरोध किया कि सड़क की तरफ सभी का अधिकार है। तो उसे गाली गलौज कर मारपीट कर भगा दिया और उसकी जमीन पर कूड़ा करके डाल दिया। मामले की शिकायत उपजिलाधिकारी से की गई। उन्होंने मौके पर राजस्व विभाग की टीम को भेजकर नापतोल कराई। साथ ही पुलिस की मदद से मुड्डी लगाने की कार्यवाही संपन्न करा दी गई।

जुआ खेल रहे 7 जुआरी दन्नाहार मैनपुरी पुलिस की गिरफ्त में

पंकज शाक्य
दन्नाहार/मैनपुरी – बुधवार की शाम को थाना दन्नाहार पुलिस ऑपरेशन शिकंजा के तहत क्षेत्र में शांति व्यवथा बनाए रखने के लिए गस्त पर थी। तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम मगरिया के पास मूंगफली की फैक्ट्री की दीवाल के पास जुंआ खेला जा रहा है। जिसपर उपनिरीक्षक सत्यभान सिंह मय पुलिस फोर्स के साथ मौके के लिए रवाना हो गए। जहां जाकर देखा सात लोग जीत हार की बाजी लगाकर जुंआ खेल रहे थे। जिसके बाद पुलिस ने आवश्यक बाल प्रयोग कर सभी सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए लोगों की जब तलासी ली गई। तो उनके कब्जे से तास के 52 पत्ते और 4230 रुपए बरामद हुए। पकड़े गए युवकों ने पूंछतांछ में अपने नाम राजाबाबू पुत्र अजयपाल सिंह, सुरेंद्र पुत्र सुनहरीलाल, विवेक कुमार पुत्र शिवराम, श्रीचंद्र पुत्र धनीराम, सुरेंद्र पुत्र रामखिलाडी, ब्रजेश पुत्र अनिल कुमार, सूरज पुत्र उदयवीर सिंह निवासीगण ग्राम नगला मगरिया थाना दन्नाहार जनपद मैनपुरी बताया। पकड़े गए सभी लोगों को आवश्यक लिखापढ़ी के बाद न्यायालय भेज दिया गया।

मैनपुरी मे पुलिस मुठभेड़ में बकरिया चोर, बकरियों सहित गिरफ्तार

पुलिस इन बकरिया चोरों की थी तलास, जो क्षेत्र में दे रहे थे चोरी की घटनाओं को अंजाम

पंकज शाक्य
कुरावली/मैनपुरी – थाना पुलिस को इस बकरी चोर गैंग की तलास थी। जो आए दिन कहीं ना कहीं चोरी की घटनाओं को अंजाम देने में सफल हो जात थे। आखिर में बुधवार – गुरुवार की रात्रि में पुलिस और चोरों के बीच मुठभेड़ हो ही गई और चोर पुलिस के शिकंजे में फस गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 10 अगस्त को थाना क्षेत्र के ग्राम हीरापुर निवासी रामशंकर पुत्र सौदान सिंह ने थाना पर तहरीर देते हुए बताया कि एक सफेद सफारी गाड़ी संख्या यूपी 17 ई 0008 में सवार चार अज्ञात चोरों ने मेरी बकरियों की रस्सी चाकू से काट कर बकरियों को गाड़ी में डाल ले गए। जिसपर थाना पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया। जिसके बाद उपनिरीक्षक लक्ष्मी नारायण को इसकी जांच में लगा दिया।
दूसरा मामला थाना क्षेत्र के ग्राम जींगन चंदाई निवासी उदयवीर सिंह पुत्र रामनाथ ने थाना पर तहरीर देते हुए बताया कि दिनांक 17 जुलाई 2021 की रात्रि करीब ढाई बजे सफारी गाड़ी संख्या यूपी 17ई 0008 में सवार चार नाम व पता अज्ञात चोरों ने मेरे छप्पर में बंधी आठ बकरियों की चाकू से रस्सी काटकर गाड़ी में डाल ली। जब मैंने विरोध किया तो चारों ने गाली गलौज करते हुए जान मारने की धमकी देते हुए चले गए। अचानक बुधवार – गुरुवार की रात्रि को मुखबिर की सूचना पर घिरोर रोड कालाखेत रोड पर रात्रि करीब 3.20 बजे मुठभेड़ के दौरान पांच युवकों को गिरफ्तार कर लिया। जब पुलिस को पकड़े गए युवकों ने अपने नाम गुड्डू पुत्र गफ्फार निवासी बागऊ थाना गुन्नौर जिला संभल, सद्दाम पुत्र फुलवा निवासी रीछपुरा थाना कुरावली जिला मैनपुरी, नाजिम पुत्र इस्लाम निवासी नूरारी मस्जिद के पास टेढ़ी बगिया थाना एत्माददौला जिला आगरा, दुर्विजय सिंह पुत्र कृपाल सिंह निवासी लखुरपुरा थाना कुरावली जिला मैनपुरी, अरमान पुत्र बाबू खां निवासी रीछपुरा थाना कुरावली जिला मैनपुरी बताया। पुलिस द्वारा ली गई तो उनके कब्जे से 04 बकरिया जिनकी कीमत करीब 49000, एक सफेद सफारी, बकरियों की बिक्री के 5510 रुपए बरामद हुए। जिन्हें आवश्यक लिखापढ़ी के बाद मा. न्यायालय भेज दिया गया। इस दौरान थाना प्रभारी ओमहरी वाजपेई, वरिष्ठ उपनिरीक्षक सुखबीर सिंह, उपनिरीक्षक लक्ष्मी नारायण, कांस्टेबल मोहन कुमार, अवधेश कुमार, गौरव कुमार, सरदार सिंह मौजूद रहे।

औरैया में नाजायज शराब के साथ युवक गिरफ्तार

एके सिंह औरैया
थाना अजीतमल उनि विनोद कुमार मय हमराही थाना अजीतमल पुलिस द्वारा भ्रमण के दौरान अभि0 शिवरतन पुत्र शिवराम दोहरे निवासी दुर्वा थाना अजीतमल जनपद औरैया को गिरफ्तार किया गया। जिसके विरूद्ध मु0अ0सं0 361/21 धारा 60 EX ACT का अभियोग पंजीकृत किया गया । अभियुक्त के कब्जे से 25 क्वार्टर देसी शराब बरामद होना ।

औरैया के अजीतमल से पास्को एक्ट का वांछित गिरफ्तार

एके सिंह औरैया

थाना अजीतमल के उनि शशिधर त्रिपाठी मय हमराही थाना अजीतमल पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्त मुकेश कुमार पुत्र विशंभर सिंह निवासी नवीन नगर अटसू थाना अजीतमल जिला औरैया को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेजा गया। जिसके विरूद्ध मु0अ0सं0 305/21 धारा 363 366 376 आईपीसी व 3/4 पास्को एक्ट थाना अजीतमल में पंजीकृत था

औरैया में बाल संरक्षण गोष्ठी संपन्न

एके सिंह

पुलिस कार्यालय ककोर पर पुलिस अधीक्षक अपर्णा गौतम द्वारा बालकों की देखरेख व उनके संरक्षण के संबंध में मीटिंग ली जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक औरेया श्शिष्यपाल तथा सभी थानों से आये विवेचक महिला आरक्षी तथा राजेश सैनी मंडलीय तकनीकी सूचना यूनिसेफ कानपुर मंडल कानपुर, गिरीश अवस्थी जिला बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) औरैया, अध्यक्ष सदस्य बाल कल्याण समिति औरैया, सदस्य किशोर बोर्ड औरैया, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, जिला बाल संरक्षण इकाई औरैया, केंद्र प्रशासक वन स्टॉप सेंटर औरैया, महिला कल्याण अधिकारी, महिला शक्ति केंद्र औरेया, प्रभारी निरीक्षक जीआरपी दिबियापुर आदि लोग मौजूद रहे । पुलिस अधीक्षक द्वारा उपस्थित अधिकारी/कर्मगणों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

इटावा के मानसिक मंदिर स्कूल रीतौर में

सुवोध पाठक
इटावा। मानसिक मंदित स्कूल रीतौर इकदिल में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें मानसिक विकृत बच्चों से वार्तालाप कर उनकी दैनिक दिनचर्या एवं समस्याओं के बारे में पूछताछ की गई और उनको उनके विधिक अधिकारों के संबंध में जानकारी दी गई।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव जसवीर सिंह यादव की अध्यक्षता में आयोजित उक्त शिविर में बच्चों तथा स्टाफ को कोरोना महामारी से बचाव के संबंध में लापरवाही न बरतने बदलते मौसम में और अधिक सतर्कता बरतने मास्क सेनेटाइजर के अनिवार्य प्रयोग व सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के भी निर्देश दिये गए। वर्तमान में स्कूल में 19 बच्चे आवासित हैं। निर्धारित आयु सीमा के बच्चों का वैक्सीनेशन नहीं कराया गया है जिस पर जल्द ही निर्धारित आयु सीमा के बच्चों को वैक्सीनेशन कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया।
विद्यालय स्टाफ द्वारा बताया गया कि बच्चों को मोमबत्ती व अगरबत्ती बनाना सिखाया जाता है परन्तु निरीक्षण के समय कोई भी शिक्षक उपस्थित नहीं पाया गया। डिस्पेंसरी में रखी हुई दवायें एक्सपायर हो चुकी हैं तथा कमरों में प्रकाश एवं हवा की समुचित व्यवस्था नहीं पायी गयी। इसके अतिरिक्त साफ – सफाई की व्यवस्था समुचित पायी गयी।
उक्त शिविर में ओमप्रकाश, अनीता दुबे, जितेन्द्र कुमार, रजनी एवं अवधेश कुमार सहित काफी संख्या में मानसिक विकृत बच्चे तथा अन्य लोग उपस्थित रहे।