Thursday , October 24 2024

Editor

गोवर्धन में मंदिर पर कब्जे का प्रयास, विरोध करने पर सेवायत से मारपीट, वीडियो हुआ वायरल

मथुरा से अजय ठाकुर

गोवर्धन। कस्बा के बड़ा बाजार स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर पर कब्जे को लेकर दबंगो ने सेवायतों से मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। आरोप है कि दबंग किस्म के लोग मंदिर के सेवायतों को डरा धमका कर कब्जा करना चाहते हैं। सेवायतों ने आरोपियों के खिलाफ एसडीएम कार्यालय में शिकायत पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है।

गोवर्धन के बड़ा बाजार स्थित लक्ष्मीनारायण मंदिर के समीप ठा. श्रीराधा कृष्ण मंदिर है। मंदिर में भगवान की राजभोग सेवा पीढ़ी दर पीढ़ी सेवायत मैंडकी राम, उनके बाद गिर्राज व अब विनोद कुमार कौशिक सेवादार नियुक्त चले आ रहे हैं। रविवार को दबंगों ने मंदिर में सेवायतों के साथ मारपीट कर मंदिर पर कब्जे का प्रयास किया। मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में कुछ लोग सेवायत पुजारी से मारपीट कर कमरों में घुस रहे हैं।
सेवायत विनोद कौशिक ने बताया कि कृष्ण कुमार पालीवाल कुछ अराजक तत्वों से मिलकर मंदिर पर कब्जा करना चाहते हैं। रविवार को कृष्ण कुमार पालीवाल अपने साथियों के साथ मंदिर में आये और मारपीट करते हुए मंदिर में जबरन कमरों का ताला तोड़ कर कब्जा करने का प्रयास किया। पुलिस मौके पर पहुंची। इसकी शिकायत एसडीएम से की गई है।
,,,,,,,,

मंदिर में कब्जे को लेकर विवाद की जानकारी मिली है। पुलिस को जांच कर उचित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
राहुल यादव एसडीएम गोवर्धन

ओरैया व्यापारीयो के साथ एसपी ने ली बैठक

एके सिंह औरैया
पुलिस अधीक्षक अपर्णा गौतम ने
जनपद के व्यापारी एवां उद्यमी बन्धुओां की सुरक्ष के सम्बन्ध में
ककोर मे इस बैठक मे व्यापारियों की समस्याएं सुनी गई वह उनसे सुझाव मांगे गए तथा उन्हें सुरक्षा का पूरा भरोसा दिया गया बैठक में मुख्य रूप से पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी तथा शहर के गणमान्य व्यापारी मौजूद रहे

औरैया,नवनियुक्त टीजीटी शिक्षकों को कृषि राज्य मंत्री ने दिए नियुक्ति पत्र

ए, के, सिंह संवाददता

औरैया आज जनपद औरैया में उतर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित 05 टी0जी0टी0 शिक्षकों को माननीय कृषि राज्य मंत्री श्री लाखन सिंह राजपूत जी द्वारा अपने हाथों से एन0आई0सी0 सभागार में सम्मान सहित नियुक्ति वितरित किए। माननीय मंत्री जी ने सभी नवनियुक्त शिक्षकों को आशीर्वाद देते हुये पूरी ईमानदारी कर्तव्यनिष्ठा के साथ शासकीय जीवन शुरू करने का संदेश दिया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्री कमल दोहरे व जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा भी मौजूद रहे।

इन शिक्षकों को दिए गये नियुक्ति पत्र।

1- प्रतिमा देवी
2- दिलीप कुमार
3- प्रियंका पाठक
4- कुमारी पूनम
5- रमेश कुमार

_इस दौरान लखनऊ के लोकभवन में आयोजित मुख्य कार्यक्रम को लाइव देखा गया। जिसमें मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने गुरुवार को माध्यमिक विद्यालयों के लिए लोक सेवा आयोग से चयनित 2846 सहायक अध्यापकों और प्रवक्ताओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए।
लखनऊ के लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी ने अपने संबोधन में कहा कि कई सालों बाद शिक्षकों के चयन की प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से पूरी हुई है। सरकार ने चार साल से शिक्षकों के खाली पदों को भरने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि पिछले चार साल में डेढ़ लाख शिक्षकों की भर्ती हुई है। यह भतियां बिना किसी सिफारिश और भेदभाव के की गई हैं।
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि नियुक्ति पत्र वितरित करने के बाद कहा कि आप सभी को शिक्षा जगत में ऐसे समय में काम करने का मौका मिल रहा है जब देश नई शिक्षा नीति के साथ आगे बढ़ेगा। 2022 से देश नई शिक्षा नीति के साथ आगे बढ़ेगा।
उन्होंने कहा कि शिक्षा केवल किताबी ज्ञान नहीं देगी बल्कि नवाचार, शोध और अनुसंधान का माध्यम बनेगी। नई शिक्षा नीति के रूप में आगे बढ़ना आज की आवश्यकता है।

औरैया,कृषि राज्यमंत्री ने आत्मनिर्भर नारी शक्ति से संवाद कार्यक्रम को देखा

ए, के, सिंह संवाददाता

स्वयं सहायता समूहों को अब 20 लाख रुपये तक का ऋण मिलेगा, पहले 10 लाख थी सीमा – पीएम

कृषि राज्य मंत्री श्री लाखन सिंह राजपूत जी ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के साथ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए  ‘आत्मनिर्भर नारी-शक्ति से संवाद’ कार्यक्रम को एनआईसी सभागार में देखा। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री जी ने दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़े महिला स्व-सहायता समूहों की महिला सदस्यों से बातचीत भी की। बातचीत खत्म होने के बाद उन्होंने अपना संबोधन दिया। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में जिस प्रकार से हमारी बहनों ने स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से देशवासियों की सेवा की वो अभूतपूर्व है। मास्क और सेनेटाइजर बनाना हो, जरूरतमंदों तक खाना पहुंचाना हो, जागरूकता का काम हो, हर प्रकार से आपकी सखी समूहों का योगदान अतुलनीय रहा है

महिलाओं को बैंकिंग सिस्टम से जोड़ा: पीएम

पीएम मोदी ने कहा कि पहले अधिकांश महिलाएं पैसे को रसोई के डिब्बे में रखती थीं लेकिन जब हमारी सरकार आई तो हमने देखा कि देश की करोड़ों बहनें ऐसी थीं जिनके पास बैंक खाता तक नहीं था, जो बैंकिंग सिस्टम से कोसों दूर थीं। इसलिए हमने सबसे पहले जनधन खाते खोलने का बहुत बड़ा अभियान शुरू किया। पीएम मोदी ने कहा कि 42 करोड़ से अधिक जन धन बैंक खाते हैं, जिनमें से 55 फीसदी महिलाओं के पास हैं। इन खातों में हजारों करोड़ हैं। हमने न सिर्फ बैंक खाते खोले, बल्कि कर्ज भी आसान किया।

स्वयं सहायता समूहों को अब 20 लाख रुपये तक का ऋण मिलेगा: पीएम

पीएम ने कहा कि स्वयं सहायता समूहों को और अधिक प्रेरित करने के लिए उन्हें अब 20 लाख रुपये तक का ऋण मिलेगा। पहले इसकी सीमा 10 लाख रुपये तक ही थी।

महिला उद्यमी के लिए 1600 करोड़ की राशि भेजी गई: पीएम

पीएम ने कहा कि फूड प्रोसेसिंग से जुड़े उद्यम हो, महिला किसान उत्पादक संघ हो या फिर दूसरे स्वयं सहायता समूह, बहनों के ऐसे लाखों समूहों के लिए 1,600 करोड़ रुपये से अधिक राशि भेजी गई है। पीएम ने कहा कि आजादी के 75 वर्ष का ये समय नए लक्ष्य तय करने और नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ने का है। सरकार लगातार वो माहौल, वो स्थितियां बना रही है जहां से आप सभी बहनें हमारे गांवों को समृद्धि और संपन्नता से जोड़ सकती हैं।

खिलौनों के क्षेत्र में आदिवासी महिलाओं का विशेष योगदान

पीएम मोदी ने कहा कि भारत में बने खिलौनों को भी सरकार बहुत प्रोत्साहित कर रही है, इसके लिए हर संभव मदद भी दे रही है। विशेष रूप से हमारे आदिवासी क्षेत्रों की बहनें तो पारंपरिक रूप से इससे जुड़ी हैं। इसमें भी स्वयं सहायता समूह के लिए बहुत संभावनाएं हैं।

सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्ति के लिए सेल्फ हेल्प ग्रुप्स की दोहरी भूमिका 

पीएम ने कहा कि आज देश को सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त करने का अभी अभियान चल रहा है। इसमें सेल्फ हेल्प ग्रुप्स की दोहरी भूमिका है। आपको सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर जागरूकता भी बढ़ानी है और इसके विकल्प के लिए भी काम करना है।

पिछले 6-7 सालों में स्वयं सहायता समूहों में तीन गुना बहनों की भागीदारी सुनिश्चित  

पीएम ने कहा कि आज देशभर में लगभग 70 लाख स्वयं सहायता समूह हैं, जिनसे लगभग 8 करोड़ बहनें जुड़ी है। पिछले 6-7 सालों के दौरान स्वयं सहायता समूहों में  तीन गुना बहनों की भागीदारी सुनिश्चित हुई है।

बदलते हुए भारत में बहनों-बेटियों के पास आगे बढ़ने के अवसर बढ़ रहे हैं
,, पीएम ने कहा कि आज बदलते हुए भारत में देश की बहनों-बेटियों के पास भी आगे बढ़ने के अवसर बढ़ रहे हैं। घर, शौचालय, बिजली, पानी, जैसी सुविधाओं से सभी बहनों को जोड़ा जा रहा है। बहनों-बेटियों की शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, टीकाकरण और दूसरी जरूरतों पर भी सरकार पूरी संवेदनशीलता से काम कर रही है।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, परियोजना निदेशक हरेंद्र सिंह, जिला विकास अधिकारी और बीडीओ औरैया मौजूद रहे।

बीजेपी मंत्री उदय भान सिंह पहुंचे गोवर्धन किए श्री गिरिराज महाराज के दर्शन

मथुरा से अजय ठाकुर

गोवर्धन – भारतीय जनता पार्टी के मंत्री उदय भान सिंह गुरुवार की सुबह श्री धाम गोवर्धन पहुंचे जहां उन्होंने दानघाटी मन्दिर पहुँचकर श्री गिरिराज जी का दुग्ध अभिषेक कर पूजा अर्चना की। पत्रकारों से मुखातिब होते हुए बताया कि श्री गिरिराज जी ब्रज क्षेत्र के आराध्य देव हैं और यहाँ आकर मनुष्य को आत्मबल की प्राप्ति होती है। श्री गिरिराज जी ने मुझे वह सब दिया है जो मैंने ह्रदय से यहाँ मांगा है। उन्होंने कहा कि ईश्वर ने मुझे जिस कार्य के लिए मनुष्य शरीर दिया है मैं पूरी कर्तव्यनिष्ठा से अपने कर्तव्यों का दायित्व निभा सकूँ और देश की सेवा कर सकूँ। जो दायित्व मुझे देश के प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुखिया योगी जी ने सौपा है उसपर मैं सौ फीसदी खरा उतरूँ और पूरी ईमानदारी से देश की सच्ची सेवा करता रहूं श्री गिरिराज जी महाराज से यही मेरी कामना है इस मौके पर एसडीएम कोसी भाई सुरेंद्र यादव जी नगर पंचायत सीईओ आलोक कुमार जी तहसील अध्यक्ष गणेश पहलवान वरिष्ठ जिला मंत्री ठाकुर फतेह सिंह महामंत्री गौरव कौशिक गिरधारी लाल कौशिक हीरालाल कौशिक अशोक कुमार कौशिक कई मंदिर सेवा अधिकारी आदि लोग मौजूद रहे।

पूर्व दस्यु सुंदरी फूलन देवी की बहन ने कहा – निषाद पार्टी के लोग दलाल

सपा को समर्थन -खून की आखिरी बूंद तक सपा साथ रहेंगे

इटावा- पूर्व दस्यु सुंदरी और सपा से सांसद रही फूलन देवी की बड़ी बहिन ने बात करते हुए कहाँ कि” फूलन के खून की एक एक बूंद को व्यर्थ नही जाने दिया जाएगा उसके सपनो को पूरा किया जाएगा और जो लोग फूलन की मूर्तियां बनवाकर और उसके नाम से हमारे निषाद समाज के वोट को हासिल करने का काम कर रहे है उनके मंसूबे पूरे नही होंगे, वी आई पी पार्टी के मुकेश साहनी और निषाद पार्टी के संजय निषाद को दलाल और बहरूपिया बताया कहाँ यह लोग बी जे पी के साथ मिलकर समाज को छलने का काम कर रहे है इसलियेअपने समाज के लोगो से अपील की कि इनके बहकावे में न आये और 22 में केवल अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने का काम करे, फूलन की बड़ी बहिन रुक्मणि देवी ने कहां कि वह और उनकी बहिन सपा में थी और वो खुद मरते दम तक सपा में रहकर काम करेगी

इटावा के भरथना में युवक की छत से गिरकर मौत

अरुण दुबे भरथना
रिश्तेदारी में गए व्यक्ति की छत से गिरकर उपचार के दौरान मौत हुई,भाई की सूचना पर पुलिस ने पंचनामा भर कार्यवाई की

उपनिरीक्षक रामबली सिंह के अनुसार कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गधालोट के गोरेलाल की पीजीआई में उपचार के दौरान मौत हो गई, मृतक के भाई ने बताया कि गोरेलाल बुधवार को गांव से जसवंत नगर के धरवार गांव निवासी भांजी के घर गया था,जहाँ वह खाना खाकर छत पर लेटा था,लघुशंका करने जाने के दौरान छत से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार के लिए पीजीआई सैफई लाया गया जहां उसकी बृहस्पतिवार को मौत हो गई।

इटावा के भरथना में वाईक की डिग्गी से एक लाख रुपये चुरा रहे युवक को पुलिस ने जेल भेजा

अरुण दुबे भरथना

प्रभारी निरीक्षक बी एस सिरोही के अनुसार बुधवार को स्टेशन रोड पर खड़ी बाइक की डिग्गी से एक लाख रुपये निकाल कर भाग रहे शुभम निवासी कड़ियां थाना गोरा जिला राजगढ़ मध्य प्रदेश को राहगीरों ने मय रुपयों के पकड़ कर पुलिस को सौपा गया था,जिसे बृहस्पतिवार को जेल भेजा गया है।

इटावा के भरथना मे धारिया से प्रहार कर महिला को घायल किया

अरुण दुबे भरथना
क्षेत्र अंतर्गत अहकारपुर (मुडेना मल्होसी) की राजबेटी पत्नी रामदास ने एसडीएम हेम सिंह को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया है कि गांव के ही दस नामजद लोगो पर आरोप लगाया है कि विपक्षीगणो द्वारा घर के सामने पानी नही निकलने देने आने-जाने व जानवर बांधने में परेशानी होती है।बुधवार की शाम विपक्षीगणो ने जानवर बांधने को लगे खूंटे जबरन उखाड़ दिए और बाद में घर मे घुसकर गाली गलौज करते हुए पति के साथ मारपीट करने लगे,पति को बचाने पर विपक्षीगणो ने धारिया से प्रहार कर दिया,जिससे हाथ मे चोटें आ गई। पीड़िता का आरोप है कि विपक्षीगणो द्वारा बांध लगाए जाने से घर के सामने पानी भरा रहता है,ना निकालने देते है और ना ही मिट्टी डालने देते है।

इटावा के भरथना रेलवे स्टेशन पर नॉर्थ ईस्ट ट्रेन में चैन पुलिंग

अरुण दुबे भरथना

भरथना रेलवे स्टेशन पर बृहस्पतिवार को शाम करीब 4:54 बजे कानपुर से इटावा की तरफ जा रही नार्थ ईस्ट स्पेशल ट्रेन चैन पुलिंग होने से रुक गई, जिसे सात मिनट बाद शाम करीब 5:01 गंतव्य की ओर रवाना किया गया।ट्रैन रुकने के दौरान जीआरपी पुलिसकर्मी मुस्तैद रहे